Home Blog Page 64

16 छक्के-22 चौके, रैना की टीम ने उमर गुल की टीम को रौंदा, कैलिस व मिलिंद ने 24 गेंद पर कूटे 114 रन, VIDEO

0

US Masters T10 League 2023: अमेरिका में 47 वर्षीय जैक्स कैलिस मैदान पर उतरे और सभी को दिखाया कि क्यों उन्हें बल्ले और गेंद के खेल में अब तक के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक कहा जाता है। यूएस मास्टर टी 10 लीग के चौथे मैच (Texas Chargers vs California Knights, 4th Match) में कैलिस ने गजब की फॉर्म दिखाई और टीम को जीत दिलाई|

दक्षिण अफ़्रीकी ऑलराउंडर ने वर्ष 2014 में खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया। अब वह खेल में वापस आ गए हैं और एक बार फिर दिखाया है कि क्यों उन्हें खेल खेलने वाले सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक माना जाता है। मौजूदा यूएस मास्टर्स टी10 लीग में 47 साल के जैक्स कैलिस ने शानदार खेल दिखाया और 31 गेंदों में 206 के स्ट्राइक रेट से 64 रन बनाए|

Texas Chargers vs California Knights, 4th Match

मैच (Texas Chargers vs California Knights, 4th Match) में पहले बल्लेबाजी करते हुए पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना की कप्तानी वाली कैलिफोर्निया नाइट्स ने मिलिंद कुमार (28 गेंदों में 6 छक्के जड़ 76 रन) और जैक्स कैलिस (64 रन, 31 गेंद) की विस्फोटक पारियों की बदौलत 1 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए टेक्सास चार्जर्स 110 रन ही बना सकी और 48 रनों से मैच हार गई. जहां मिलिंद कुमार को उनके प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया, वहीं 47 वर्षीय जैक्स कैलिस के प्रदर्शन ने सभी का दिल जीत लिया। एरोन फिंच के साथ ओपनिंग करते हुए, मैच की दूसरी ही गेंद पर एरोन फिंच के आउट होने के बाद वह पारी को स्थिर करने की कोशिश में धीमी गति से आगे बढ़े। लेकिन, एक बार जब खेल गहराई में चला गया, तो हमने वास्तव में देखा कि जैक्स कैलिस क्या हैं।

31 गेंदों में 64 रनों की अपनी शानदार पारी के दौरान, कैलिस ने 8 चौके और 3 छक्के लगाए और 206 के स्ट्राइक रेट के साथ अपनी पारी समाप्त की। अपनी पारी के दौरान, उन्होंने कुछ क्लासिक कैलिस शॉट्स भी खेले, जिसमें उनका शानदार कवर ड्राइव भी शामिल था। नीचे उनकी पारी की कुछ झलकियां देखें।

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक्स कैलिस, जो कुछ साल तक आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के लिए खेले थे, इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह खेल के अब तक के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक हैं।

VIDEO: 66666..जैक कैलिस ने 48 की उम्र में 11 गेंद पर कूटे 50 रन, 6 छक्के जड़ भारतीय बैटर ने मचाई तबाही, जीती टीम

0

US Masters T10 League 2023: अमेरिका में 47 वर्षीय जैक्स कैलिस मैदान पर उतरे और सभी को दिखाया कि क्यों उन्हें बल्ले और गेंद के खेल में अब तक के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक कहा जाता है। यूएस मास्टर टी 10 लीग के चौथे मैच (Texas Chargers vs California Knights, 4th Match) में कैलिस ने गजब की फॉर्म दिखाई और टीम को जीत दिलाई|

दक्षिण अफ़्रीकी ऑलराउंडर ने वर्ष 2014 में खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया। अब वह खेल में वापस आ गए हैं और एक बार फिर दिखाया है कि क्यों उन्हें खेल खेलने वाले सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक माना जाता है। मौजूदा यूएस मास्टर्स टी10 लीग में 47 साल के जैक्स कैलिस ने शानदार खेल दिखाया और 31 गेंदों में 206 के स्ट्राइक रेट से 64 रन बनाए|

Texas Chargers vs California Knights, 4th Match

मैच (Texas Chargers vs California Knights, 4th Match) में पहले बल्लेबाजी करते हुए पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना की कप्तानी वाली कैलिफोर्निया नाइट्स ने मिलिंद कुमार (28 गेंदों में 76 रन) और जैक्स कैलिस (64 रन) की विस्फोटक पारियों की बदौलत 1 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए। 31 गेंदों में)|

लक्ष्य का पीछा करते हुए टेक्सास चार्जर्स 110 रन ही बना सकी और 48 रनों से मैच हार गई. जहां मिलिंद कुमार को उनके प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया, वहीं 47 वर्षीय जैक्स कैलिस के प्रदर्शन ने सभी का दिल जीत लिया। एरोन फिंच के साथ ओपनिंग करते हुए, मैच की दूसरी ही गेंद पर एरोन फिंच के आउट होने के बाद वह पारी को स्थिर करने की कोशिश में धीमी गति से आगे बढ़े। लेकिन, एक बार जब खेल गहराई में चला गया, तो हमने वास्तव में देखा कि जैक्स कैलिस क्या हैं।

31 गेंदों में 64 रनों की अपनी शानदार पारी के दौरान, कैलिस ने 8 चौके और 3 छक्के लगाए और 206 के स्ट्राइक रेट के साथ अपनी पारी समाप्त की। अपनी पारी के दौरान, उन्होंने कुछ क्लासिक कैलिस शॉट्स भी खेले, जिसमें उनका शानदार कवर ड्राइव भी शामिल था। नीचे उनकी पारी की कुछ झलकियां देखें।

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक्स कैलिस, जो कुछ साल तक आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के लिए खेले थे, इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह खेल के अब तक के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक हैं।

यूएई का वर्ल्डकप से पहले बड़ा उलटफेर, न्यूजीलैंड को रौंदकर रचा इतिहास, मोहम्मद वसीम-आसिफ खान का धमाल

0

New Zealand tour of United Arab Emirates, 2023: न्यूजीलैंड के टीम फ़िलहाल यूनाइटेड अरब अमीरात के दौरे पर है. शनिवार को यूएई और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे टी-20 मैच में अद्भुत नजारा देखने को मिला. दुबई (Dubai International Cricket Stadium, Dubai) में खेले गये दूसरे टी 20 में यूएई की टीम ने न्यूजीलैंड को करारी शिकस्त देकर इतिहास रच दिया. यूएई ने इतिहास रचते हुए पहली बार न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ मुकाबला जीता. इसके साथ ही न्यूजीलैंड को हराकर ने संयुक्त अरब अमीरात ने दुबई (Dubai International Cricket Stadium, Dubai) में अपनी पहली T20I जीत भी हासिल की.

न्यूजीलैंड की टीम ने मैच (United Arab Emirates vs New Zealand, 2nd T20I) में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 142 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई(United Arab Emirates) की टीम को पहले ही ओवर में झटका लग गया.

टीम के ओपनर बल्लेबाज आर्यंश शर्मा बिना कोई रन बनाये आउट हो गए. कीवी टीम की तरफ से चैपमैन ने सबसे अधिक 63 रन बनाये. इसके बाद यूएई की टीम के बल्लेबाजों ने जबरदस्त पारियां खेलकर इतिहास रच दिया. खराब शुरुआत से उभरते हुए कप्तान मोहम्मद वसीम ने 29 गेंदों में 4 चौके-3 छक्के जड़ते हुए ताबड़तोड़ 55 रन कूट डाले.

वहीं तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये वृत्य अरविंद ने 21 गेंदों में 25 रन की उपयोगी पारी खेली. इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद मैच को आसिफ खान और बासिल हमीद ने मोर्चा संभालते हुए फिनिश करने का कार्य किया. आसिफ खान ने 29 गेंदों में 5 चौके-1 गगनचुंबी छक्का जड़ते हुए नाबाद 48 रन बनाये. वहीं मध्यक्रम के बैटर बासिल हमीद ने 12 रन बनाए.

दोनों बल्लेबाजों की शानदार पारी की मदद से यूएई ने महज 15.4 ओवर में ही मैच (United Arab Emirates vs New Zealand, 2nd T20I) 7 विकेट से अपने नाम कर लिया. यूएई की शानदार बल्लेबाजी के आगे न्यूजीलैंड टीम के धुरंधर गेंदबाज फेल रहे. कप्तान टिम साउदी, मिचेल सेंटनर और काइल जेमिसन एक-एक विकेट ही ले सके. अफजल को शानदार गेंदबाजी (3 विकेट) के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.

जानिए कितनी संपत्ति के मालिक है रिंकू सिंह, माँ ने पड़ोसी से कर्जा लेकर बनाया क्रिकेटर

0

Rinku Singh’s Net Worth: आयरलैंड के विरुद्ध टी 20 सीरीज के पहले मैच में रिंकू सिंह को डेब्यू करने का अवसर मिला. डेब्यू मैच में रिंकू को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला. आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन करने का ईनाम रिंकू को टीम इंडिया में चयन के तौर पर मिला. 12 अक्टूबर 1997 को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में जन्मे रिंकू सिंह पांच भाई-बहनों में तीसरे नंबर पर हैं.

आपको बता दें रिंकू (Rinku Singh) के पिता की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी. रिंकू के पिता गैस सिलेंडर डिलीवरी का काम करते थे. वहीं रिंकू (Rinku Singh) को बचपन से ही क्रिकेट का शौक था. हालांकि रिंकू (Rinku Singh) पिता बिल्कुल नहीं चाहते थे कि उनका बेटा इस खेल में समय बर्बाद करे. इस सब के बीच एक समय ऐसा भी आया रिंकू को क्रिकेट छोड़कर नौकरी करनी पड़ी.

हालांकि रिंकू ज्यादा पढ़-लिख नहीं सके. शुरुआती दौर में इसी कारण उन्हें (Rinku Singh) कोचिंग सेंटर में झाड़ू-पोछा लगाने की नौकरी मिली. शुरुआत में मशक्कत के बाद रिंकू ने पूरा ध्यान क्रिकेट पर केन्द्रित किया. आखिकार साल 2014 में रिंकू की मेहनत रंग लाई. बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू सिंह को उत्तर प्रदेश की ओर से लिस्ट-ए और टी20 क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला.

Imageकभी कर्जा लेकर रिंकू को कानपुर भेजने वाली माँ के सपने को रिंकू ने पूर्ण कर दिखाया. रिंकू को IPL में पंजाब की टीम ने 2017 में 10 लाख रुपये की बेस प्राइस में खरीदा. इसके बाद शाहरुख़ खान की KKR ने 80 लाख रुपये में खरीदा. रिपोर्ट्स मुताबिक, 2023 तक Rinku Singh की Net Worth करीब 5.70 करोड़ रुपये है. उनकी सालाना आय 7 करोड़ रुपए आंकी गई है.

VIDEO:पाक क्रिकेटर्स की टीम ने उड़ाई श्रीसंथ की धज्जियां, 1 ओवर में कूटे इतने रन, अमेरिका में हारी भारतीय टीम

0

US Masters T10 League 2023: अमेरिका में यूएस मास्टर्स टी10 लीग 2023 (US Masters T10 League 2023) खेला जा रहाहै. लीग के शुरुआती दो मैचों के रद्द होने के बाद 18 अगस्त को फ्लोरिडा (Central Broward Regional Park Stadium Turf Ground, Lauderhill, Florida) में न्यूयॉर्क वॉरियर्स और मॉरिसविले यूनिटी की भिड़ंत हुई.

हरभजन सिंह ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी

मैच (New York Warriors vs Morrisville Unity, 3rd Match) में मॉरिसविले की टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. हरभजन सिंह की कप्तानी वाली Morrisville Unity टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया.

रिचर्ड लेवी ने 25 गेंदों में 7 छक्के और 4 चौके की मदद से 66 रन की पारी खेली

न्यूयॉर्क ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 124 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. टीम की तरफ से रिचर्ड लेवी ने बेहतरीन पारी खेली. लेवी ने मैच (New York Warriors vs Morrisville Unity, 3rd Match) में ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए अर्धशतक जमाया. रिचर्ड लेवी ने 25 गेंदों में 7 छक्के और 4 चौके की मदद से 66 रन की पारी खेली. कामरान अकमल ने 24 रन और अफरीदी ने 9 रन बनाये.

श्रीसंथ ने 1 ओवर में 19 रन लुटा दिए

मैच में मॉरिसविले की तरफ से कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए Morrisville Unity की टीम 10 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 118 रन ही बना पाई. टीम की तरफ से गेल ने 12 रन और बिसला ने 11 रन बनाये. इस तरह से आखिरी ओवर में न्यूयॉर्क 6 रन से जीत गई. इस टीम की तरफ से ओबस पिएनार और शेहान जयसूर्या ने बड़ी पारी खेली. पुर्व भारतीय तेज गेंदबाज श्रीसंथ ने 1 ओवर में 19 रन लुटा दिए और एक भी विकेट हासिल नहीं किया.

शेहान जयसूर्या ने 10 गेंदों में 28 रन कूटे

मध्यक्रम के बल्लेबाज पिएनार ने 12 गेंदों में 4 चौके-3 छक्के की मदद से 35 रन की पारी खेली. वहीं शेहान जयसूर्या ने 10 गेंदों में 3 चौके-2 गगनचुंबी छक्के की मदद से 28 रन की आतिशी पारी खेली. न्यूयॉर्क की तरफ से उम्मेद आसिफ ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए. वहीं, धम्मिका प्रसाद को 2 विकेट मिले.

6666666..अफ़्रीकी बल्लेबाज के छक्कों के तूफ़ान में उड़ी हरभजन की टीम, आखिरी गेंद पर गेल की टीम को मिली मात

0

US Masters T10 League 2023: अमेरिका में यूएस मास्टर्स टी10 लीग 2023 (US Masters T10 League 2023) खेला जा रहाहै. लीग के शुरुआती दो मैचों के रद्द होने के बाद 18 अगस्त को फ्लोरिडा (Central Broward Regional Park Stadium Turf Ground, Lauderhill, Florida) में न्यूयॉर्क वॉरियर्स और मॉरिसविले यूनिटी की भिड़ंत हुई.

मैच (New York Warriors vs Morrisville Unity, 3rd Match) में मॉरिसविले की टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. हरभजन सिंह की कप्तानी वाली Morrisville Unity टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया.

न्यूयॉर्क ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 124 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. टीम की तरफ से रिचर्ड लेवी ने बेहतरीन पारी खेली. लेवी ने मैच (New York Warriors vs Morrisville Unity, 3rd Match) में ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए अर्धशतक जमाया. रिचर्ड लेवी ने 25 गेंदों में 7 छक्के और 4 चौके की मदद से 66 रन की पारी खेली. कामरान अकमल ने 24 रन और अफरीदी ने 9 रन बनाये.

मैच में मॉरिसविले की तरफ से कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए Morrisville Unity की टीम 10 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 118 रन ही बना पाई. टीम की तरफ से गेल ने 12 रन और बिसला ने 11 रन बनाये. इस तरह से आखिरी ओवर में न्यूयॉर्क 6 रन से जीत गई. इस टीम की तरफ से ओबस पिएनार और शेहान जयसूर्या ने बड़ी पारी खेली.

मध्यक्रम के बल्लेबाज पिएनार ने 12 गेंदों में 4 चौके-3 छक्के की मदद से 35 रन की पारी खेली. वहीं शेहान जयसूर्या ने 10 गेंदों में 3 चौके-2 गगनचुंबी छक्के की मदद से 28 रन की आतिशी पारी खेली. न्यूयॉर्क की तरफ से उम्मेद आसिफ ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए. वहीं, धम्मिका प्रसाद को 2 विकेट मिले.

VIDEO:CPL के पहले मैच में मोहम्मद आमिर की उड़ी धज्जियां, 24 गेंद पर फिफ्टी से चूके, इमाद वसीम ने बचाई लाज

0

Caribbean Premier League 2023: कैरेबियाई प्रीमियर लीग 2023 (CPL 2023) का गुरुवार देर रात आगाज Daren Sammy National Cricket Stadium, Gros Islet, St Lucia में हुआ। पहले मैच में जमैका तल्लावाह (JT) और सेंट लूसिया किंग्स (SLK) के बीच जोरदार भिड़ंत हुई। ब्रैंडन किंग की नेतृत्व वाली टीम फॉफ डु प्लेसिस की टीम पर भारी पड़ी और जीत दर्ज करने में सफल रही।

Saint Lucia Kings vs Jamaica Tallawahs, 1st Match

लीग के पहले मैच (Saint Lucia Kings vs Jamaica Tallawahs, 1st Match) में पहले बल्लेबाजी करते हुए जमैका तल्लावाह ने 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 187 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए सेंट लूसिया किंग्स, (SLK) 20 ओवर में 176 रन ही बना सकी। जमैका ने सेंट लूसिया को 11 रन से मात देकर CPL 2023 में जीत के साथ शानदार आगाज किया।

ब्रैंडन किंग ने 53 गेंद पर 9 चौके और तीन छक्के जड़ते हुए 83 रन जड़े

सेंट लूसिया किंग्स के कप्तान फॉफ डु प्लेसिस ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरे जमैका के सलामी बल्लेबाज कप्तान ब्रैंडन किंग और किर्क मैकेंजी के बीच पहले विकेट के लिए 44 रन की ओपनिंग साझेदारी हुई। एक छोर पर खड़े ब्रैंडन किंग ने ताबड़तोड़ रन बनाने जारी रखे तो वहीं, दूसरे छोर से टीम के लगातार विकेट गिरते रहे। विंडीज टीम के धाकड़ बल्लेबाज ब्रैंडन किंग ने 53 गेंद पर 9 चौके और तीन छक्के जड़ते हुए 83 रन की तूफानी पारी खेली।

रोस्टन चेज ने तीन व अल्जारी जोसेफ ने झटके दो विकेट

ब्रैंडन किंग के अलावा और किसी के भी बल्ले से रन नहीं निकले। किर्क मैकेंजी 20, शमरह ब्रूक्स 12, अमीर जांगू 0, आर रेफर 16 और इमाद वसीम 19 रन बनाकर पवेलियन लौटे। तीन बल्लेबाज अपना खाता नहीं खोल सकते तो वहीं, एक बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सका। सेंट लूसिया किंग्स की तरफ से रोस्टन चेज ने तीन विकेट और अल्जारी जोसेफ ने दो विकेट चटकाए।

कप्तान फॉफ डु प्लेसिस हुए फ्लॉप

जवाब में 188 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट लूसिया की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम के 25 रन के स्कोर पर कप्तान फॉफ डु प्लेसिस 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं आक्रामक शैली के बल्लेबाज जॉनसन चार्ल्स भी कुछ खास नहीं कर सके। चार्ल्स कुछ शॉट्स खेलने के बाद 24 रन बनाकर आउट हो गये। शॉन विलियम्स ने 26 रन तो रोस्टन चेज ने 53 रन (4 चौके, 3 छक्के) की ताबड़तोड़ पारी खेली। सिकंदर रजा मात्र 4 रन बनाकर इमाद वसीम का शिकार बने।

रोशोन प्राइमस ने 20 गेंद में ताबड़तोड़ 37 रन बनाए

अंत में रोशोन प्राइमस ने कुछ अच्छे शॉट लगाते हुए 20 गेंद में ताबड़तोड़ 37 रन बनाए। हालांकि, प्राइमस भी टीम को जीत तक नहीं ले जा सके। जमैका की तरफ से इमाद वसीम ने सबसे अधिक तीन विकेट चटकाए| वहीं सलमान इरशाद और क्रिस ग्रीन को दो-दो विकेट हासिल हुए।

Mohammad Amir का मैच में हाल
4 ओवर
0 मेडन
47 रन
0 विकेट
0 नोबॉल
4 वाइड
11.80 इकॉनोमी

16 छक्के-28 चौके, ब्रैंडन किंग ने 53 गेंद खेल मचाई तबाही, CPL के पहले मैच में ही चला पाक गेंदबाज का जादू

0

Caribbean Premier League 2023: कैरेबियाई प्रीमियर लीग 2023 (CPL 2023) का गुरुवार देर रात आगाज Daren Sammy National Cricket Stadium, Gros Islet, St Lucia में हुआ। पहले मैच में जमैका तल्लावाह (JT) और सेंट लूसिया किंग्स (SLK) के बीच जोरदार भिड़ंत हुई। ब्रैंडन किंग की नेतृत्व वाली टीम फॉफ डु प्लेसिस की टीम पर भारी पड़ी और जीत दर्ज करने में सफल रही।

Saint Lucia Kings vs Jamaica Tallawahs, 1st Match

लीग के पहले मैच (Saint Lucia Kings vs Jamaica Tallawahs, 1st Match) में पहले बल्लेबाजी करते हुए जमैका तल्लावाह ने 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 187 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए सेंट लूसिया किंग्स, (SLK) 20 ओवर में 176 रन ही बना सकी। जमैका ने सेंट लूसिया को 11 रन से मात देकर CPL 2023 में जीत के साथ शानदार आगाज किया।

सेंट लूसिया किंग्स के कप्तान फॉफ डु प्लेसिस ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरे जमैका के सलामी बल्लेबाज कप्तान ब्रैंडन किंग और किर्क मैकेंजी के बीच पहले विकेट के लिए 44 रन की ओपनिंग साझेदारी हुई। एक छोर पर खड़े ब्रैंडन किंग ने ताबड़तोड़ रन बनाने जारी रखे तो वहीं, दूसरे छोर से टीम के लगातार विकेट गिरते रहे। विंडीज टीम के धाकड़ बल्लेबाज ब्रैंडन किंग ने 53 गेंद पर 9 चौके और तीन छक्के जड़ते हुए 83 रन की तूफानी पारी खेली।

ब्रैंडन किंग के अलावा और किसी के भी बल्ले से रन नहीं निकले। किर्क मैकेंजी 20, शमरह ब्रूक्स 12, अमीर जांगू 0, आर रेफर 16 और इमाद वसीम 19 रन बनाकर पवेलियन लौटे। तीन बल्लेबाज अपना खाता नहीं खोल सकते तो वहीं, एक बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सका। सेंट लूसिया किंग्स की तरफ से रोस्टन चेज ने तीन विकेट और अल्जारी जोसेफ ने दो विकेट चटकाए।

जवाब में 188 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट लूसिया की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम के 25 रन के स्कोर पर कप्तान फॉफ डु प्लेसिस 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं आक्रामक शैली के बल्लेबाज जॉनसन चार्ल्स भी कुछ खास नहीं कर सके। चार्ल्स कुछ शॉट्स खेलने के बाद 24 रन बनाकर आउट हो गये। शॉन विलियम्स ने 26 रन तो रोस्टन चेज ने 53 रन (4 चौके, 3 छक्के) की ताबड़तोड़ पारी खेली। सिकंदर रजा मात्र 4 रन बनाकर इमाद वसीम का शिकार बने।

अंत में रोशोन प्राइमस ने कुछ अच्छे शॉट लगाते हुए 20 गेंद में ताबड़तोड़ 37 रन बनाए। हालांकि, प्राइमस भी टीम को जीत तक नहीं ले जा सके। जमैका की तरफ से इमाद वसीम ने सबसे अधिक तीन विकेट चटकाए| वहीं सलमान इरशाद और क्रिस ग्रीन को दो-दो विकेट हासिल हुए।

चुनाव लड़ चुके हैं ये 10 क्रिकेटर, कोई बना मंत्री तो कोई प्रधानमंत्री, न० 6 का बेटा है बॉलीवुड का किंग

0

टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. हालांकि हरभजन सिंह ने राजनीति के पिच पर अपनी दूसरी पारी शुरू की है. बीते सोमवार को हरभजन ने राज्यसभा के सदस्य के तौर पर शपथ ली.

Harbhajan Singh announces retirement from all forms of competitive cricket: हरभजन ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से किया संन्यास का ऐलानआपको बता दें हरभजन ने संन्यास लेने के बाद आम आदमी पार्टी का दामन थामा है और इसी पार्टी से राज्यसभा पहुंचे हैं. हरभजन सिंह ने अपने ऑफिसियल अकाउंट से एक विडियो शेयर की है. इस वीडियो को पोस्ट करने के साथ ही पूर्व क्रिकेटर हरभजन ने लिखा है, “संविधन, कानून और सदन को बचाने के लिए राज्यसभा के सांसद के तौर पर शपथ ली. मैं अपने देश और पंजाब के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ करूंगा. जय हिंद जय भारत. क्रिकेट जगत के कई धुरंधर राजनीति की पिच पर धमाल मचा चुके हैं. क्रिकेटर्स ने राजनीति में भी तहलका मचाते हुए बड़े-बड़े पद हासिल किये. आइये जाने-

1. गौतम गंभीर

Glamorous magic in Lok Sabha elections, New Faces will be seen in Parliament for the first time, Smriti Irani, Sunny Deol, gautam gambhir, tejaswi surya : Outlook Hindiपूर्व भारतीय क्रिकेटर और विश्व कप विजेता खिलाड़ी गौतम गंभीर ने क्रिकेट से संन्यास के बाद राजनीति में कदम रखा. गौतम गंभीर ने 2019 में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से पूर्वी दिल्ली से सांसद बनने का गौरव हासिल किया.

2. नवजोत सिंह सिद्धू
क्रिकेट हो या राजनीति, बगावत करने का नवजोत सिंह सिद्धू का है पुराना इतिहास - navjot singh sidhu cricket and political career rebellious attitude ntc - AajTakभारत के चर्चित क्रिकेटरों में से एक नवजोत सिंह सिद्धू ने क्रिकेट के साथ-साथ राजनीति में भी अपनी छाप छोड़ी. सिद्धु ने दो बार लोकसभा चुनाव जीता. हालांकि उन्हें इस बार के पंजाब चुनाव में हार का सामना करना पड़ा.

3. मोहम्मद अजहरूद्दीन

Love Story : अजहर की जिंदगी के बने और बिगड़े अफसाने- Love Story of Mohammad Azharuddin – News18 हिंदीभारत के पूर्व कप्तान और स्टार क्रिकेटर मोहम्मद अजहरूद्दीन 2009 में राजनीति में उतरे और कांग्रेस पार्टी का दामन थमा. भारत के सफल कप्तानों में से एक अजहरूद्दीन ने लोकसभा चुनाव लड़ा और मोरादाबाद से सांसद बने.

4. कीर्ति आजाद
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और विश्व कप विजेता खिलाड़ी कीर्ति आजाद भी राजनीति में अपनी छाप छोड़ चुके हैं. वह यहां बीजेपी से जुड़े और दिल्ली के गोल मार्केट विधानसभा से विधायक बने. इसके बाद उन्होंने 2014 में दरभंगा से सांसदी के चुनाव में जीत हासिल की.

5. मनोज तिवारी

Narendra Modi - West Bengal Assembly elections 2021: BJP wipeout to start from Bengal: CM - Telegraph India36 वर्षीय मनोज 2021 में तृणमूल कांग्रेस से जुड़े और हावड़ा के सिबपूर से बंगाल विधानसभा का चुनाव लड़ा. सिबपूर से बंगाल विधानसभा से मनोज ने जीत हासिल की. उन्हें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य का खेल मंत्री बनाया.

6. मंसूर अली खान पटौदी
पूर्व भारतीय कप्तान और महान क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी ने भी राजनीति में अपनी किस्मत आजमाई. हालाँकि उन्हें यहां निराशा हाथ लगी. उन्होंने दो बार कांग्रेस के टिकट पर अलग-अलग जगहों से लोकसभा चुनाव लड़ा लेकिन दोनों बार हार मिली. मंसूर अली खान के बेटे सैफ अली खान अब बॉलीवुड में छाए हुए हैं.

7. मोहम्मद कैफ

मोहम्मद कैफ की वो पारी जो नेटवेस्ट ट्रॉफी फाइनल में दब गई, जिसने टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी दिलाई | TV9 Bharatvarshपूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर मोहम्मद कैफ ने क्रिकेट के मैदान पर अपनी बल्लेबाजी और शानदार फील्डिंग से सभी का दिल जीता. हालाँकि कैफ को राजनीति के मैदान पर निराशा हाथ लगी. कैफ ने कांग्रेस के टिकट पर 2014 में इलाहाबाद के फुलपूर से चुनाव लड़ा और हार गये.

8. इमरान खान

Imran Khan demands dissolution of assemblies; fresh election date March between May 25-29 | NewsTrack English 1पाक क्रिकेटर इमरान खान ने क्रिकेट से अलविदा लेने के बाद राजनीति में कदम रखा. इमरान खान ने राजनीति में भी धमाल मचाते हुए पाक के प्रधानमंत्री बनने का गौरव हासिल किया.

9. एस श्रीसंथ

आईपीएल फिक्सिंग के कारण समय से पहले खत्म होने वाले क्रिकेट करियर के बाद श्रीसंत रियालिटी शो में डांस किया फिर केरल में बीजेपी की टिकट से 2016 में विधानसभा चुनाव लड़ा. हालांकि श्रीसंथ को चुनाव में हार मिली.

10. सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट के बाद राजनीति के क्षेत्र में उतरे. अप्रैल 2012 में उन्होंने राज्य सभा की सदस्यता स्वीकार की और मई में राज्य सभा का सदस्य के रूप में शपथ ली.

बूम-बूम बुमराह ने रचा इतिहास, 327 दिन बाद वापसी कर लगाई रिकार्ड्स की झड़ी, बने दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज

0

Ireland vs India, 1st T20I: भारत और आयरलैंड के बीच शुरू हुई टी20 सीरीज का पहला मुकाबला (Ireland vs India, 1st T20I) शुक्रवार को डबलिन में खेला गया। डबलिन में खेले गए Ireland vs India, 1st T20I में टीम इंडिया ने डक वर्थ लुईस नियम के तहत आयरलैंड के विरुद्ध 2 रनों से इसे जीत लिया। टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने 327 दिनों बाद मैदान में वापसी की। यॉर्कर किंग बुमराह ने मैच (Ireland vs India, 1st T20I) 2 विकेट लेते ही रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी।

मैच (Ireland vs India, 1st T20I) में टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने दोनों विकेट शुरुआती ओवर में ही चटकाए। पारी के पहले ओवर में बुमराह ने पहले एंड्रयू बालबर्नी और बाद में लॉरेन टकर का विकेट हासिल किया। इसी के साथ जसप्रीत बुमराह पॉवरप्ले में टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल टी 20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। बुमराह ने इस मामले में हमवतन अर्शदीप सिंह को पछाड़ दिया है। बुमराह के 23 विकेट हो गए हैं। वहीं अर्शदीप के 21 विकेट हैं। इस लिस्ट में 47 विकेट के साथ भुवनेश्वर कुमार टॉप पर बने हुए हैं।

वहीं जसप्रीत बुमराह का कप्तान के रुप में पहला मैच था। डेब्यू मैच में Jasprit Bumrah (c)ने शानदार गेंदबाजी से आयरलैंड की कमर तोड़ दी और दो महत्वपूर्ण विकेट हासिल किये। Jasprit Bumrah (c) को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। Jasprit Bumrah कप्तान के रुप में अपने पहले मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

इसके अलावा जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के टी20 इंटरनेशनल में अब 72 विकेट हो गए हैं। ऐसे में Jasprit Bumrah ने टी20 में विकेट के सर्वाधिक विकेट मामले में रविचंद्रन अश्विन (65 मैचों में 72 विकेट )की बराबरी कर ली है।