Home Blog Page 63

रैना ने अमेरिका में कटाई टीम इंडिया की नाक, इरफ़ान पठान भी हुए फ्लॉप, गेल-जयसूर्या व एंडरसन का धमाल

0

US Masters T10 League 2023: यूएस मास्टर्स टी10 लीग (US Masters T10 League 2023) में 22 अगस्त 2023 को मंगलवार के दिन तीन मैच खेले गए। लीग के दसवें मैच में मोरिसविले यूनिटी ने कैलिफोर्निया नाइट्स को 7 विकेट से हराया। वहीं 11वें मैच में टेक्सास चार्जर्स ने न्यु जर्सी लेजेंड्स के खिलाफ 8 विकेटों से जीत दर्ज की। 12वें मैच में न्युयॉर्क वारियर्स की टीम ने भी बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की।

Morrisville Unity vs California Knights, 10th Match

फ्लोरिडा (Central Broward Regional Park Stadium Turf Ground, Lauderhill, Florida) में खेले गये मैच में कैलिफोर्निया नाइट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 100 रन का स्कोर खड़ा किया। California Knights की तरफ से आरोन फिंच ने 30 गेंद पर 4 चौके और 5 छक्के की मदद से 63 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।

वहीं कप्तान सुरेश रैना मुकाबले में खाता भी नहीं खोल सके और पहली गेंद पर गोल्डन डक पर पवेलियन लौटे। पठान ने 9 रन बनाये| जवाब में मोरिसिवेल यूनिटी ने इस टार्गेट को 8.5 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। पार्थिव पटेल ने 9 गेंद पर 14 रनों की पारी खेली। कोरी एंडरसन 5 गेंद पर 21 रन 2 चौके दो छक्के जड़ते हुए 420 के स्ट्राइक से नाबाद रन बनाये। गेल ने 16 रन और Obus Pienaar ने 23 रन बनाये|

6666…कोरी एंडरसन के छक्कों से दहली रैना की टीम, 420 के स्ट्राइक से कूटे रन, गेल ने खेली धमाकेदार पारी

0

US Masters T10 League 2023: यूएस मास्टर्स टी10 लीग (US Masters T10 League 2023) में 22 अगस्त 2023 को मंगलवार के दिन तीन मैच खेले गए। लीग के दसवें मैच में मोरिसविले यूनिटी ने कैलिफोर्निया नाइट्स को 7 विकेट से हराया। वहीं 11वें मैच में टेक्सास चार्जर्स ने न्यु जर्सी लेजेंड्स के खिलाफ 8 विकेटों से जीत दर्ज की। 12वें मैच में न्युयॉर्क वारियर्स की टीम ने भी बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की।

Morrisville Unity vs California Knights, 10th Match

फ्लोरिडा (Central Broward Regional Park Stadium Turf Ground, Lauderhill, Florida) में खेले गये मैच में कैलिफोर्निया नाइट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 100 रन का स्कोर खड़ा किया। California Knights की तरफ से आरोन फिंच ने 30 गेंद पर 4 चौके और 5 छक्के की मदद से 63 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।

वहीं कप्तान सुरेश रैना मुकाबले में खाता भी नहीं खोल सके और पहली गेंद पर गोल्डन डक पर पवेलियन लौटे। पठान ने 9 रन बनाये| जवाब में मोरिसिवेल यूनिटी ने इस टार्गेट को 8.5 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। पार्थिव पटेल ने 9 गेंद पर 14 रनों की पारी खेली। कोरी एंडरसन 5 गेंद पर 21 रन 2 चौके दो छक्के जड़ते हुए 420 के स्ट्राइक से नाबाद रन बनाये। गेल ने 16 रन और Obus Pienaar ने 23 रन बनाये|

66666…अंबाती रायडू ने विंडीज में मचाया घमासान, 6 छक्के जड़ लुईस ने रचा इतिहास, शाई हॉप ने ठोकी तूफानी फिफ्टी

0

Caribbean Premier League 2023: कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL 2023) के 8वें मैच (St Kitts and Nevis Patriots vs Guyana Amazon Warriors, 8th Match) में गयाना अमेजन वारियर्स ने सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स को 65 रनों से पराजित किया।

लीग के 8वें मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए गयाना अमेजन वारियर्स (Guyana Amazon Warriors) ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 197 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स (St Kitts and Nevis Patriots) 16.5 ओवर में महज 132 रन बनाकर सिमट गई। गुडाकेश मोती (Gudakesh Motie) को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

St Kitts and Nevis Patriots vs Guyana Amazon Warriors, 8th Match

टूर्नामेंट की 8वें मैच में सेंट किट्स के कप्तान एविन लुईस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी गयाना की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने महज 2 रन के स्कोर पर पहला विकेट गंवा दिया। टीम के सलामी बल्लेबाज चंद्रपॉल हेमराज बिना खाता खोले आउट हो गए।

हालांकि सैम अयूब (Saim Ayub) ने 17 गेंद पर 3 चौके और छक्का जड़ते हुए 31 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। मध्यक्रम में विंडीज बैटर शाई होप ने 32 गेंद पर 04 छक्के जड़ते हुए 54 रन बनाए। रोमारियो शेफर्ड 10 गेंद पर 2 चौके और 02 छक्कों की मदद से 25 रन बनाये। St Kitts and Nevis Patriots की तरफ से ओशेन थॉमस ने 38 रन देकर 3 विकेट लिए।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स की शुरुआत काफी खराब रही। St Kitts and Nevis Patriots की टीम ने 28 रन पर अपने 2 बहुमूल्य विकेट गंवा दिए। St Kitts and Nevis Patriots टीम के कप्तान एविन लुईस और अंबाती रायडू के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया| St Kitts and Nevis Patriots की टीम नियमित अंतराल में अपने विकेट गंवाती रही।

एविन लुईस ने 24 गेंद पर 1 चौके और 6 छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 48 रन बनाए। वहीं पूर्व भारतीय बल्लेबाज अंबाती रायडू ने 24 गेंद पर 2 चौके और दो छक्के जड़ते हुए 32 रनों की पारी खेली। आखिर में St Kitts and Nevis Patriots की टीम 132 रन बनाकर सिमट गई। गुडाकेश मोती ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 29 रन देकर 4 विकेट चटकाए।

VIDEO:अमेरिका में रॉबिन उथप्पा ने खेली धमाकेदार पारी, दिलशान-कामरान अकमल का धमाल, अफरीदी भी चमके

0

US Masters T10 League 2023: यूएस मास्टर्स टी10 लीग ( US Masters T10 League 2023) में सोमवार को हुए पहले मुकाबले (New Jersey Legends vs California Knights, 2nd Match (Rescheduled)) में न्यु जर्सी लेजेंड्स ने कैलिफोर्निया नाइट्स को 6 विकेट से पराजित किया। वहीं एक और मुकाबले में अटलांटा राइडर्स ने न्युयॉर्क वारियर्स को 7 विकेटों से शिकस्त दी।

Atlanta Riders vs New York Warriors, 5th Match (Rescheduled)

वहीं दूसरे मैच Atlanta Riders vs New York Warriors, 5th Match (Rescheduled) में अटलांटा राइडर्स ने पहले खेलते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 97 रन का स्कोर खड़ा किया। Atlanta Riders की तरफ से सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने सिर्फ 9 गेंद पर चार चौके और एक छक्का जड़ते हुए 24 रन बनाए। लेंडल सिमंस ने 11 गेंद पर दो छक्के जड़ते हुए 21 रनों की पारी खेली। वहीं ड्वेन स्मिथ ने भी 26 गेंद पर 4 चौकों की मदद से 34 रन बनाए। New York Warriors की तरफ से पाक गेंदबाज सोहेल खान ने 3 विकेट चटकाए।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए न्युयॉर्क वारियर्स ने 8.3 ओवर में ही 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने 11 गेंद पर 03 चौके और 03 छक्के जड़ते हुए 34 रनों की पारी खेली। वहीं तिलकरत्ने दिलशान ने 14 गेंद पर 5 चौके जड़ते हुए ताबड़तोड़ 28 रन बनाए। शाहिद अफरीदी ने भी 14 गेंद पर नाबाद 02 चौके और छक्का उड़ाते हुए 22 रनों की पारी खेली और टीम की जीत में अहम योगदान दिया।

VIDEO: 66666666..फिंच के तूफ़ान में उड़ी युवी की टीम, पठान ने पलटी बाजी, पॉइंट टेबल में मचा हाहाकार

0

US Masters T10 League 2023: यूएस मास्टर्स टी10 लीग ( US Masters T10 League 2023) में सोमवार को हुए पहले मुकाबले (New Jersey Legends vs California Knights, 2nd Match (Rescheduled)) में न्यु जर्सी लेजेंड्स ने कैलिफोर्निया नाइट्स को 6 विकेट से पराजित किया। वहीं एक और मुकाबले में अटलांटा राइडर्स ने न्युयॉर्क वारियर्स को 7 विकेटों से शिकस्त दी।

New Jersey Legends vs California Knights, 2nd Match (Rescheduled)

रीशेड्यूल्ड किये गये लीग के दूसरे मैच (New Jersey Legends vs California Knights, 2nd Match (Rescheduled)) में कैलिफोर्निया नाइट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 116 रन का स्कोर खड़ा किया। कप्तान आरोन फिंच ने 31 गेंद पर 3 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के जड़ते हुए नाबाद 75 रन बनाए। वहीं मिलिंद कुमार ने 14 गेंद पर चार चौके और एक छक्का जड़ते हुए 27 रनों की पारी खेली।

जवाब में न्यु जर्सी ने लक्ष्य को 9.4 ओवर में ही 4 विकेट खोकर हासिल कर जीत दर्ज की। सलामी बल्लेबाज जेसी रायडर ने 19 गेंद पर 20 रन बनाए। वहीं नमन ओझा ने 11 गेंद पर 02 चौके और दो छक्के जड़ते हुए 25 रनों की पारी खेली। इसके अलावा यूसुफ पठान ने 11 गेंद पर 2 चौके और 4 छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 35 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।

18 छक्के-14 चौके, अमेरिका में फिर गरजा युसूफ पठान का बल्ला, छोटे पठान हुए फ्लॉप, जीती युवराज-गंभीर की टीम

0

US Masters T10 League 2023: यूएस मास्टर्स टी10 लीग ( US Masters T10 League 2023) में सोमवार को हुए पहले मुकाबले (New Jersey Legends vs California Knights, 2nd Match (Rescheduled)) में न्यु जर्सी लेजेंड्स ने कैलिफोर्निया नाइट्स को 6 विकेट से पराजित किया। वहीं एक और मुकाबले में अटलांटा राइडर्स ने न्युयॉर्क वारियर्स को 7 विकेटों से शिकस्त दी।

New Jersey Legends vs California Knights, 2nd Match (Rescheduled)

रीशेड्यूल्ड किये गये लीग के दूसरे मैच (New Jersey Legends vs California Knights, 2nd Match (Rescheduled)) में कैलिफोर्निया नाइट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 116 रन का स्कोर खड़ा किया। कप्तान आरोन फिंच ने 31 गेंद पर 3 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के जड़ते हुए नाबाद 75 रन बनाए। वहीं मिलिंद कुमार ने 14 गेंद पर चार चौके और एक छक्का जड़ते हुए 27 रनों की पारी खेली।

जवाब में न्यु जर्सी ने लक्ष्य को 9.4 ओवर में ही 4 विकेट खोकर हासिल कर जीत दर्ज की। सलामी बल्लेबाज जेसी रायडर ने 19 गेंद पर 20 रन बनाए। वहीं नमन ओझा ने 11 गेंद पर 02 चौके और दो छक्के जड़ते हुए 25 रनों की पारी खेली। इसके अलावा यूसुफ पठान ने 11 गेंद पर 2 चौके और 4 छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 35 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।

गौतम गंभीर की टीम ने तोड़ा शाहिद अफरीदी का घमंड, 28 गेंद पर जीता मैच, 13 गेंद 72 रन…पठान-राइडर का धमाल

0

US Masters T10 League 2023: यूएस मास्टर्स टी10 लीग ( US Masters T10 League 2023) में New Jersey Legends ने New York Warriors को 09 विकेट से पराजित किया| New York Warriors ने पहले खेलते हुए 84 रन दो विकेट खोकर 05 ओवर में बनाये|

फ्लोरिडा (Central Broward Regional Park Stadium Turf Ground, Lauderhill, Florida) में New York Warriors की तरफ से कामरान अकमल ने 12 गेंदों पर 2 चौके और दो छक्के जड़ते हुए नाबाद 27 रन बनाये| रिचर्ड लेवी ने 2 छक्के जड़ते हुए 16 रन बनाये| आखिर में शाहिद अफरीदी ने 12 गेंदों पर 6 चौके और दो छक्के जड़ते हुए नाबाद 37 रन बनाये|

New Jersey Legends vs New York Warriors, 9th Match

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए New Jersey Legends ने 4.4 ओवर में 90 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया| New Jersey Legends की तरफ से जेसी रायडर ने 12 गेंद पर चार छक्के जड़ते हुए 38 रन बनाये| वहीँ युसूफ पठान ने 6 गेंद पर 2 छक्कों की मदद से 16 रन बनाये| आखिर में Christopher Barnwell ने 10 गेंद पर 04 छक्के जड़ते हुए नाबाद 28 रन बनाये|

न्यू जर्सी लेजेंड्स: जेसी राइडर, यूसुफ पठान, गौतम गंभीर (कप्तान), नमन ओझा (विकेटकीपर), क्रिस्टोफर बार्नवेल, एल्बी मोर्कल, बिपुल शर्मा, अभिमन्यु मिथुन, आरपी सिंह, डेंज़ा हयात, लियाम प्लंकेट.

बेंच: क्रेग मैकमिलन, युवराज सिंह, टिम एम्ब्रोस, स्टुअर्ट बिन्नी, राजेश बिश्नोई, मोंटी पनेसर

न्यूयॉर्क वॉरियर्स टीम: कामरान अकमल (विकेटकीपर), रिचर्ड लेवी, तिलकरत्ने दिलशान, शाहिद अफरीदी, मिस्बाह-उल-हक (कप्तान), जोनाथन कार्टर, उम्मेद आसिफ, अब्दुल रज्जाक, सोहेल खान, जेरोम टेलर, धम्मिका प्रसाद.

6666..शाहिद अफरीदी-कामरान अकमल ने की छक्कों की बारिश, युसूफ पठान ने 6 गेंद खेल जबड़े से छीनी जीत

0

US Masters T10 League 2023: यूएस मास्टर्स टी10 लीग ( US Masters T10 League 2023) में New Jersey Legends ने New York Warriors को 09 विकेट से पराजित किया| New York Warriors ने पहले खेलते हुए 84 रन दो विकेट खोकर 05 ओवर में बनाये|

फ्लोरिडा (Central Broward Regional Park Stadium Turf Ground, Lauderhill, Florida) में New York Warriors की तरफ से कामरान अकमल ने 12 गेंदों पर 2 चौके और दो छक्के जड़ते हुए नाबाद 27 रन बनाये| रिचर्ड लेवी ने 2 छक्के जड़ते हुए 16 रन बनाये| आखिर में शाहिद अफरीदी ने 12 गेंदों पर 6 चौके और दो छक्के जड़ते हुए नाबाद 37 रन बनाये|

New Jersey Legends vs New York Warriors, 9th Match

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए New Jersey Legends ने 4.4 ओवर में 90 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया| New Jersey Legends की तरफ से जेसी रायडर ने 12 गेंद पर चार छक्के जड़ते हुए 38 रन बनाये| वहीँ युसूफ पठान ने 6 गेंद पर 2 छक्कों की मदद से 16 रन बनाये| आखिर में Christopher Barnwell ने 10 गेंद पर 04 छक्के जड़ते हुए नाबाद 28 रन बनाये|

न्यू जर्सी लेजेंड्स: जेसी राइडर, यूसुफ पठान, गौतम गंभीर (कप्तान), नमन ओझा (विकेटकीपर), क्रिस्टोफर बार्नवेल, एल्बी मोर्कल, बिपुल शर्मा, अभिमन्यु मिथुन, आरपी सिंह, डेंज़ा हयात, लियाम प्लंकेट.

बेंच: क्रेग मैकमिलन, युवराज सिंह, टिम एम्ब्रोस, स्टुअर्ट बिन्नी, राजेश बिश्नोई, मोंटी पनेसर

न्यूयॉर्क वॉरियर्स टीम: कामरान अकमल (विकेटकीपर), रिचर्ड लेवी, तिलकरत्ने दिलशान, शाहिद अफरीदी, मिस्बाह-उल-हक (कप्तान), जोनाथन कार्टर, उम्मेद आसिफ, अब्दुल रज्जाक, सोहेल खान, जेरोम टेलर, धम्मिका प्रसाद.

VIDEO: श्रीसंथ-हरभजन की कातिलाना गेंदबाजी, पठान की गेंदों ने उगली आग, टीम की हार में विलेन बने गौतम गंभीर

0

US Masters T10 League 2023: अमेरिका में खेली जा रही यूएस मास्टर्स टी10 लीग (US Masters T10) में शनिवार को कई मैच खेले गए। इस दौरान Morrisville Unity vs New Jersey Legends, 6th Match में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कप्तानी वाली न्यू जर्सी ट्राइटन को मोरिसविले यूनिटी से हार का सामना करना पड़ा। न्यू जर्सी की तरफ से यूसुफ पठान ने टीम के लिए बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन किया| हालांकि युसूफ पठान अपनी टीम न्यू जर्सी को जीत नहीं दिला सके।

Morrisville Unity vs New Jersey Legends, 6th Match

लीग के छठे मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गौतम गंभीर की टीम न्यू जर्सी ट्राइटन ने निर्धारित 10 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 95 रन का स्कोर खड़ा किया। ओपनिंग करने आये टीम के कप्तान गौतम गंभीर सिर्फ 3 ही रन बना सके। वहीं दूसरे सलामी बल्लेबाज जेसी रायडर ने 15 गेंद पर 17 रन बनाए।

हालांकि चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करने आये यूसुफ पठान ने विस्फोटक बल्लेबाजी कर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। युसूफ पठान ने 21 गेंद पर 2 चौके और 3 छक्के की मदद से 41 रनों की ताबड़तोड़ नाबाद पारी खेली। श्रीसंथ, हरभजन और N Shah ने एक-एक विकेट चटकाया|

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए मोरिसविले यूनिटी ने टार्गेट को 9.5 ओवर में 4 विकेट खोकर अर्जित कर लिया। टीम के कप्तान ओपनिंग करते हुए पार्थिव पटेल सिर्फ 7 ही रन बना सके| हालांकि टीम के बाकी बल्लेबाजों का परफॉर्मेंस अच्छा रहा। ओबस पियनार ने 17 गेंद पर तीन छक्के जड़ते हुए 33 रन बनाए। क्रिस गेल ने भी 14 गेंद पर 17 रन बनाए। यूसुफ पठान ने गेंदबाजी में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया और 2 विकेट अपने नाम किये| पठान आखिर में टीम को जीत नहीं दिला सके।

6666..युसूफ पठान के बल्ले के तूफ़ान से दहला अमेरिका, गौतम गंभीर ने कटाई नाक, आखिरी ओवर में हारी टीम

0

US Masters T10 League 2023: अमेरिका में खेली जा रही यूएस मास्टर्स टी10 लीग (US Masters T10) में शनिवार को कई मैच खेले गए। इस दौरान Morrisville Unity vs New Jersey Legends, 6th Match में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कप्तानी वाली न्यू जर्सी ट्राइटन को मोरिसविले यूनिटी से हार का सामना करना पड़ा। न्यू जर्सी की तरफ से यूसुफ पठान ने टीम के लिए बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन किया| हालांकि युसूफ पठान अपनी टीम न्यू जर्सी को जीत नहीं दिला सके।

Morrisville Unity vs New Jersey Legends, 6th Match

लीग के छठे मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गौतम गंभीर की टीम न्यू जर्सी ट्राइटन ने निर्धारित 10 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 95 रन का स्कोर खड़ा किया। ओपनिंग करने आये टीम के कप्तान गौतम गंभीर सिर्फ 3 ही रन बना सके। वहीं दूसरे सलामी बल्लेबाज जेसी रायडर ने 15 गेंद पर 17 रन बनाए।

हालांकि चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करने आये यूसुफ पठान ने विस्फोटक बल्लेबाजी कर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। युसूफ पठान ने 21 गेंद पर 2 चौके और 3 छक्के की मदद से 41 रनों की ताबड़तोड़ नाबाद पारी खेली। श्रीसंथ, हरभजन और N Shah ने एक-एक विकेट चटकाया|

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए मोरिसविले यूनिटी ने टार्गेट को 9.5 ओवर में 4 विकेट खोकर अर्जित कर लिया। टीम के कप्तान ओपनिंग करते हुए पार्थिव पटेल सिर्फ 7 ही रन बना सके| हालांकि टीम के बाकी बल्लेबाजों का परफॉर्मेंस अच्छा रहा। ओबस पियनार ने 17 गेंद पर तीन छक्के जड़ते हुए 33 रन बनाए। क्रिस गेल ने भी 14 गेंद पर 17 रन बनाए। यूसुफ पठान ने गेंदबाजी में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया और 2 विकेट अपने नाम किये| पठान आखिर में टीम को जीत नहीं दिला सके।