ICC Cricket World Cup 2023: विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने खिताब की प्रबल दावेदार कही जाने वाली गत विजेता इंग्लैंड को नौ विकेट से पराजित किया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium, Ahmedabad) में गुरुवार (पांच अक्तूबर) को न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टूर्नामेंट के पहले मैच (England vs New Zealand, 1st Match) में इंग्लैंड ने खेलते हुए निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट पर 282 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड ने 36.2 ओवर में एक विकेट पर 283 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।
England vs New Zealand, 1st Match
लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम की शुरुआत खराब रही| दूसरे ओवर में ही टीम ने पहला विकेट गँवा दिया| हालांकि न्यूजीलैंड के ओपनर बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे और तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी के लिए उतरे रचिन रवींद्र ने कमाल की बल्लेबाजी की। दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए नाबाद 273 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की।
सलामी बल्लेबाज कॉन्वे ने 121 गेंद पर नाबाद 152 रन बनाए। हरफनमौला खिलाड़ी रचिन ने 96 गेंद पर 123 रन बनाए। कॉन्वे ने अपनी पारी में 19 चौके और तीन गगनचुंबी छक्के लगाए। वहीं, रचिन ने अपनी शतकीय पारी में 11 चौके और पांच छक्के जड़े। दोनों की आक्रामक बल्लेबाजी के सामने इंग्लैंड के गेंदबाज बेबस नजर आए। इंग्लैंड के लिए सिर्फ सैम करन ने एक विकेट लिया। रचिन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के साथ ही कीवी टीम ने विश्व कप 2019 के फाइनल में मिली हार का बदला ले लिया। तब खिताबी मुकाबले में इंग्लैंड ने मैच और सुपर ओवर टाई रहने के बाद बाउंड्री काउंट नियम से मैच को जीत लिया था।
England vs New Zealand, 1st Match
इससे पहले मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने टॉस हारने के बाद न्यूजीलैंड के आमंत्रण पर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट पर 282 रन का स्कोर खड़ा किया। England vs New Zealand, 1st Match में इंग्लैंड की टीम ने न्यूजीलैंड को जीत के लिए 283 रन का लक्ष्य दिया है। मैच में इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने सबसे ज्यादा 77 रन बनाए।
Cameraman never disappoints#ENGvNZ#WorldCup pic.twitter.com/I7rBA6DQFG
— Aarav (@sigma__male_) October 5, 2023
Bavuma gifted his bedsheet to Khali #ENGvNZ #ENGvsNZ pic.twitter.com/BkfHdCVJOT
— meh° (@ImMehulOkk) October 5, 2023
इंग्लैंड के लिए जोस बटलर ने दो छक्के जड़ते हुए 43 रन बनाए। वहीं जॉनी बेयरस्टो ने 33, हैरी ब्रूक ने 25 और लियाम लिविंगस्टोन ने 20 रन का योगदान दिया। आखिर में आदिल रशीद ने नाबाद 15, डेविड मलान और सैम करन ने 14-14, मार्क वुड ने नाबाद 13, मोइन अली और क्रिस वोक्स ने 11-11 रन जोड़े। 52 साल के वनडे इतिहास में इंग्लैंड की पारी के दौरान ऐसा हुआ कि एक पारी में सभी 11 खिलाड़ियों ने दहाई के आंकड़े में रन बनाए हों।