Home Blog Page 572

पाकिस्तान की सलामी जोड़ी ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन!, दुनियाभर में है बेजोड़, आंकड़े चौंकाने वाले

0

विश्वकप में टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय है बाबर-रिजवान की जोड़ी.

इसी महीने 17 अक्टूबर से यूएई में टी20 विश्वकप का आयोजन होने जा रहा है. भारतीय टीम अपने सफर का आगाज़ 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच से करेगी. इस मैच फैंस को बेसब्री से इंतजार है. विश्वकप में वैसे तो टीम इंडिया हर पाकिस्तान पर भारी पड़ी है लेकिन इस बार पाक की सलामी जोड़ी टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा सकती है.

इस साल टी20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म और विकेटकीपर मोहम्मद रिज़वान की जोड़ी ने खूब धमाल मचाया है. दोनों बल्लेबाजों 57 की औसत से 736 की साझेदारी कर चुकी है. इन्होने ये रन टी20 इंटरनेशनल में बनाए हैं.

दोनी ही बल्लेबाज इस साल इंटरनेशनल टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में टॉप पर बने हुए हैं. रिजवान ने 17 मैचों में 94.00 की औसत से 752 रन बनाए हैं. वहीं बाबर आज़म ने 532 रन बनाए हैं.

बाबर ने हांलही में कोहली को पछाड़कर टी20 में सबसे ज्यादा 6 शतक लगाने के मामले में रोहित शर्मा की बराबरी की है. 2021 में भारतीय टीम ने अभी तक कुल 8 T20 मुकाबले खेले हैं जबकि पाकिस्तान की टीम ने 17 T20 मुकाबले खेले हैं. 2021 में भारत की तरफ से T20 में सबसे ज्यादा रन विराट कोहली (231 रन) ने ही बनाए हैं

टीम इंडिया की तरफ से खेल चुकी हैं ये 4 मुस्लिम महिला क्रिकेटर, न० 2 से कांपते थे बल्लेबाज

0

भारत की महिला और पुरुष टीम ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में औसत प्रदर्शन किया है.

भारत की महिला टीम ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया की टीम को मात देकर उसका अजेय विजयी रथ रोका था. टीम इंडिया की तरफ से अब तक राज्यों व समुदायों की महिला क्रिकेटर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुकी हैं. आज हम आपको इस पोस्ट में भारत की उन मुस्लिम महिला क्रिकेटरों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए खेल चुकी है- आइए जानते हैं इनके बारे में-

1- फौज़िया खलील (Fowzieh Khalili)
फौज़िया खलील (Fowzieh Khalili) का जन्म 1958 में मद्रास में हुआ था। जिन्होंने 1976 में वेस्टइंडीज के विरुद्ध बतौर विकेटकीपर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था. वो (Fowzieh Khalili) भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाली पहली मुस्लिम महिला थी. उन्होंने (Fowzieh Khalili) टीम इंडिया के लिए आठ टेस्ट और 13 वनडे मैच खेले.

टी20 में लगातार पांच हार के क्रम को तोड़ने उतरेगी भारतीय महिला टीम.. - डाइनामाइट न्यूज़2- नौशीन अल खादिर
नौशीन अल खादिर भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए सर्वाधिक वनडे मैच खेलने वाली मुस्लिम महिला क्रिकेटर है. उनका जन्म 1981 को कर्नाटक में हुआ था, जिन्होंने साल 2003 में टीम इंडिया में डेब्यू किया था. उन्होंने वनडे क्रिकेट में 100 विकेट हासिल किए. नौशीन ने टीम इंडिया की तरफ से 78 वनडे मैच खेले थे.

3- गौहर सुल्ताना
गौहर सुल्ताना मुस्लिम धर्म से ताल्लुक रखती है, जो कि टीम इंडिया के लिए खेल चुकी है. गौहर सुल्ताना की गिनती लेफ्ट आर्म आउटडॉक्स स्पिनर में होती है. इनका जन्म हैदराबाद में हुआ था और उन्होंने साल 2008 में पाकिस्तान के विरुद्ध अपना डेब्यू मुकाबला खेला था.

4- नुज़हत परवीन
नुज़हत परवीन ने साल 2017 में मई के महीने में आयरलैंड के विरुद्ध अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था. आपको बता दें यह भी मुस्लिम धर्म से ताल्लुक रखते हैं.

टीम इंडिया का अगला कोच बन सकता है ये दिग्गज, 1999 में ऑस्ट्रेलिया को जिताया था वर्ल्डकप

0

टीम इंडिया का अगला कोच बन सकता है ये दिग्गज, 1999 में ऑस्ट्रेलिया को जिताया था वर्ल्डकप.

टी20 विश्वकप के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के वर्तमान कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल पूरा हो जायेगा. ऐसे में टीम इंडिया के नए कोच के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने तलाश शुरू कर दी है.

टीम इंडिया का नया कोच बनने के लिए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर टॉम मूडी काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं. वह चौथी बार भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. 56 वर्षीय मूडी फिलहाल सनराइजर्स हैदराबाद के निदेशक के रूप में काम कर रहे हैं.

फॉक्सस्पोर्ट्स.कॉम.एयू की रिपोट्स के मुताबिक पूर्व विश्वकप विजेता टॉम मूडी की निगाह भारतीय टीम के कोच के पद पर टिकीं हैं. वह इससे पहले 2017 व 2019 सहित कुल तीन बार इस पद के लिए आवेदन कर चुके हैं.

टॉम मूडी 2013 से 2019 तक सनराईजर्स हैदराबाद के कोच रहे हैं. इस बीच फ्रेंचाइजी ने 2016 में अपना एकमात्र खिताब भी जीता. मूडी ने इस सीजन में हैदराबाद टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका देने का सराहनीय फैसला लिया था. जिससे टीम को उमरान मलिक जैसा धुरंधर गेंदबाज मिला.

मूडी इससे पहले श्रीलंका क्रिकेट टीम के कोच भी रह चुके हैं. वह 1987 से 1999 तक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे. वह 1999 विश्वकप विजेता ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा रह चुके हैं. उन्होने टूर्नानेंट में 7 मैचों में 117 की औसत से रन बनाए थे.

VIDEO: धोनी ने मैच के साथ जीता दिल, टूटा दिल छलके आंसू, CSK की जीत पर भावुक हुए फैंस

0

धोनी लम्बे समय बाद फॉर्म में नजर आए.

आईपीएल 2021 में रविवार को खेले गए पहले क्वालीफायर मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल को 4 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही सीएसके ने नौंवी बार फाइनल में प्रवेश किया.

चेन्नई के आमंत्रण पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल ने 20ओवर में 5 विकेट खोकर 172 रन बनाए. इसके जवाब में चेन्नई ने 19.4 ओवर में 6 विकेट खोकर 173 रन बनाकर मैच जीत लिया.

आखिरी ओवर तक चले रोमांचक मैच में एक वक्त ऐसा भी आया जब सीएसके की टीम हार के करीब आ गई थी. लेकिन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 6 गेंदो पर 18 रन की आतिशी पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी.

आखिर ओवर में चेन्नई को जीत के लिए 13 रन की जरूरत थी. लेकिन डीसी के टॉम कुरैन ने पहली ही गेंद पर मोईन अली को आउट कर करके चैन्नई के फैंस को निराश कर दिया. स्टैंड में बैठी एक बच्ची सीएसके का विकेट गिरते ही फूट-फूटकर रोते हुए देखी गई. इस बच्ची के अलावा एक छोटा लड़का भी मोईन अली का विकेट गिरने के बाद रोते हुए नजर आया था.

लेकिन इन आंसूओं के बीच धोनी ने अगली तीन गेंदों पर ही मैच का पासा पलट दिया. और दोनो बच्चों के चेहरे पर खुशी वापस आ गई. धोनी ने ना केवल सीएसके को मैच जिताया बल्कि इस जीत के बाद उन दोनों बच्चों का दिन बना दिया. धोनी उन दोनों बच्चों को मैच के तुरंत बाद विनिंग बॉल देते हुए नजर आए जो उन दोनों बच्च्चों के लिए कभी ना भूल पाने वाला पल था.

जानिए कौन हैं ऋतुराज गायकवाड़, जिसका बल्ला IPL में उगल रहा आग, गर्लफ्रेंड है बला की खूबसूरत

0

चेन्नई की टीम ने पहले क्वालीफायर में दिल्ली को मात देकर फाइनल में जगह बनाई.

चेन्नई की जीत में बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने अहम् भूमिका निभाई. ऋतुराज ने अपने चिर-परिचित अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अर्द्धशतक जड़ा. आईपीएल में ऋतुराज गायकवाड़ आईपीएल के इस सीजन में 15 मैचों में 46 की औसत से 603 रन बनाये हैं.

इस दौरान ऋतुराज का स्ट्राइक रेट 137.35 का जबकि उच्चतम स्कोर नाबाद 101 रन रहा है. आईपीएल में अब तक ऋतुराज 14वें संस्करण में 61 चौके और 30 छक्के जड़ चुके हैं. चेन्नई के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ का जन्म 31 जनवरी 1997 को पुणे, महाराष्ट्र में हुआ था.

Is Ruturaj Gaikwad Dating Actor Sayali Sanjeev? Social Media Interaction  Sparks Rumoursहिटर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ भारत के लिए रणजी ट्रॉफी समेत आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच (ODI) भी खेल चुके हैं. ऋतुराज गायकवाड़ ने रणजी ट्रॉफी में पदार्पण 6 अक्टूबर 2016 को किया था. ऋतुराज गायकवाड़ ने 2018-19 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali trophy) में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया था.

ऋतुराज के पिता का नाम दशरथ गायकवाड Dashrath Gaikwad (रक्षा अनुसंधान विकास अधिकारी) जबकि माता का नाम (Mother Name) सविता गायकवाड़ है. इनकी माता सविता नगरपालिका के स्कूल में पढ़ाती है उसके बाद इनके परिवार में इनकी एक बहन भी है.

ऋतुराज ने मात्र 11 साल की उम्र में पुणे के वेंगसरकर क्रिकेट अकादमी ने ज्वाइन कर ली थी. खबरों की माने तो कुछ वर्षों से उत्कर्षा के साथ ऋतुराज का अफेयर चल रहा है जो कि अभी इनकी गर्लफ्रेंड हैं. आपको बता दें 2017 के विजय हजारे ट्रॉफी में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 110 गेंद पर 132 रन ऋतुराज छा गये थे.

पंत ने रचा इतिहास, तूफानी बल्लेबाजी कर मचाया गदर, तोड़ा 14 साल का महारिकॉर्ड, मोईन भी छाए

0

आईपीएल 2021 का पहला क्वालीफायर मुकाबला दिल्ली कैपिटल और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला गया.

इस मैंच में चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया. सीएसके के आमंत्रण पर बल्लेबाजी के लिए उतरी दिल्ली की टीम ने 20 ओवर में 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 172 रन बनाए.

सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने 34 गेंदो पर 7 चौको और 3 छक्कों की मदद से 60 रनों की आतिशी पारी खेली. हांलकी शिखर धवन (7),श्रेयष अय्यर (1) और अक्षर पटेल (10) के रूप में टीम ने जल्दी-जल्दी तीन विकेट गवां दिए.

इसके बाद बल्लेबाजी के लिए उतरे कप्तान ऋषभ पंत ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई के गेंदबाजों की जमकर खबर ली. उन्होने 35 गेंदो पर 3 चौको और 2 छक्कों की मदद से 51 रनों की ताड़तोड़ पारी खेली.

पंत ने हेटमायर के साथ मिलकर पांचवे विकेट के लिए 50 गेंदो पर 83 रन जोड़े. हेटमेयर ने 24 गेंदो पर 3 चौको और 1 छक्के की मदद से 24 गेदों पर 37 रन बनाए. जिसके दम पर दिल्ली की टीम ने 173 रनों का लक्ष्य चेन्नै के समक्ष रखा.

चेन्नई की तरफ से हेजलवुड ने 2 विकेट लिए. इसके अलावा जडेजा, मोईऩ अली और ब्रावो को एक-एक सफलता मिली. मोईन ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 27 खर्च किए.

टॉस हारने वाले दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने आईपीएल के 14 साल के इतिहास में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वह प्लेऑफ में खेलने वाले आईपीएल के किसी भी टीम के सबसे युवा कप्तान बन गए हैं. पंत अभी 24 साल 6 दिन के हैं और वह आईपीएल इतिहास के सबसे युवा कप्‍तान में भी शुमार हैं.

पंत ने जब इस साल चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के खिलाफ अप्रैल में कप्‍तानी में डेब्‍यू किया था, तब उनकी उम्र 23 साल 6 महीने और 6 दिन थी. वह आईपीएल इतिहास के 5वें सबसे युवा कप्‍तान हैं. इस लिस्‍ट में विराट कोहली उससे ऊपर हैं. विराट कोहली ने 2011 में 22 साल 4 महीने 6 दिन की उम्र में बैंगलोर टीम की कमान संभाली थी.

उमरान तोड़ सकते हैं इरफ़ान पठान-श्रीनाथ का सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड, 25 साल से है अटूट

0

इरफान पठान सबसे तेज गेंद फेंकने वाले दूसरे भारतीय हैं.

आईपीएल 2021 में अपनी तेज रफ्तार गेंद से सनसनी मचाने वाले उमरान पटेल को भारतीय टीम में नेट गेंदबाज रूप में जोड़ा गया है. वह आईपीएल में हैदराबाद की तरफ से भी नेट बॉलर के रूप में कार्य करते थे. लेकिन नटराजन के चोटिल होने के बाद उन्हे टीम में शामिल किया गया था.

उमरान पटेल ने अपने दूसरे मैच में आरसीबी के खिलाफ 153 की रफ्तार से गेंद फेंककर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. वह आईपीएल 2021 में तो सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाज बन ही गए साथ ही वह आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले भारतीय बन गए हैं.

अगर भारतीय गेंदबाजों की बात की जाए तो वह आईपीएल या इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले तीसरे भारतीय बन गए हैं. उनसे आगे ज्वागल श्रीनाथ और इरफान पठान का नम्बर आता है.

कहा जाता है कि जवागल श्रीनाथ ने भारत की तरफ से सबसे तेज गेंद फेंकी थी. कर्नाटक के क्रिकेटर ने शोएब अख्तर के बाद 1999 विश्व कप में 149.6kph की रफ्तार से दूसरे सबसे तेज गेंदबाज डाली थी.

अनौपचारिक रिपोर्टों से यह भी पता चलता है कि 1996 में भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान श्रीनाथ ने 157kph के निशान को पार कर लिया होगा, लेकिन विश्वसनीय स्पीड गन की उपस्थिति सुनिश्चित करती है कि यह संख्या आधिकारिक सूची में नहीं आती है.

इरफ़ान पठान एक ऐसे गेंदबाज हैं जो चोट की वजह से अपने करियर की ज्यादा लम्बा नहीं ले जा सके. लेकिन वह अपने सीमित अवसरों में अपनी छाप छोड़ना नहीं भूले. बाएं हाथ के स्विंग गेंदबाज ने अपनी सटीक गेंदबाजी से काफी बल्लेबाजों को परेशान किया है.

इरफान पठान ने 2007 टी 20 विश्व कप के दौरान 153.7 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी, जो कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के किसी खिलाड़ी के द्वारा फेंकी गयी दूसरी सबसे तेज गेंद है. पठान का यह रिकॉर्ड 14 साल के कोई ब्रेक नहीं कर पाया है.

भारतीय क्रिकेटर्स की भाई-बहनों की ऐसी जोड़ियां, जिसमे एक हुआ सफल तो दूसरा फ्लॉप

0

अब तक भारत की तरफ से क्रिकेट के खेल में भाइयों की कई जोड़ियां खेल चुकी हैं।

इरफान पठान और यूसुफ पठान की जोड़ी को तो बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता हैं। भारत की तरफ से खेलने वाली महिला क्रिकेटरों ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत का नाम रोशन किया हैं। आज की इस पोस्ट में हम आपको भारतीय क्रिकेटर्स की भाई-बहन की कुछ ऐसी जोड़ियों के बारे में बताने वाले हैं। इनमें से एक सफल हुआ जबकि दूसरा फ्लॉप। आइए जानते हैं उनके बारे में

3- स्मृति मंधाना और श्रवण मंधाना

स्मृति मंधाना को तो आप जानते ही होंगे। स्मृति मंधाना ने भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। बता दें कि स्मृति मंधाना ने अपने भाई को देखकर ही क्रिकेट खेलना शुरू किया था। स्मृति मंधाना के भाई ने महाराष्ट्र तरफ से क्रिकेट खेला। लेकिन वह अपनी बहन की तरह क्रिकेट में ज्यादा सफलता हासिल नहीं कर पाए।

2- वाशिंगटन सुंदर और मनीसुंदर शैलजा

वाशिंगटन सुंदर भारत की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम में अपनी एक अलग जगह बना चुके हैं। बता दें कि वाशिंगटन सुंदर की बहन मनीसुंदर शैलजा ने तमिलनाडु की ओर से 4 टी-20 मुकाबले खेलें। वो दाएं हाथ की बल्लेबाज हैं। लेकिन मनीसुंदर शैलजा अपने भाई वाशिंगटन सुंदर की तरह क्रिकेट में सफलता हासिल नहीं कर पाई और फ्लॉप हो गई।

1- पवन नेगी और बबीता रहेगी

आईपीएल-9 के सबसे महंगे क्रिकेटर पवन नेगी की बहन बवीता भी कुछ कम नहीं | Cricketer Pawan Negi's Sister Babita Is A National Level Cricketer For Delhi - Hindi MyKhelपवन नेगी ने दिल्ली की तरफ से खेलते हुए आईपीएल में धमाल मचाया। लेकिन उनकी बहन बबिता का क्रिकेट करियर कुछ खास नहीं रहा। हालांकि पवन नेगी की बहन बबिता वर्तमान में इंडिया रेलवे में बतौर सीनियर क्लर्क काम कर रही है। पवन नेगी आईपीएल में सफल रहे। उन्होंने आईपीएल में 50 मैचों में 27 की औसत से 34 विकेट हासिल किए हैं।

जानिए कितनी सम्पत्ति के मालिक हैं उमरान मलिक, 3 मैच में ही फर्श से आसमान पर पहुंचे

0

SRH के गेंदबाज उमरान मलिक को भारत की विश्व कप टीम में बतौर नेट गेंदबाज शामिल किया गया है.

आईपीएल में सबसे तेज गेंद डालने वाले उमरान ने महज 3 आईपीएल मैचों में पुरे भारत देश को अपना दीवाना बना दिया. कश्मीर के गेंदबाज उमरान मलिक ने आईपीएल-2021 में 153 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर-के सभी को चकित कर दिया था.

आईपीएल में अपनी सटीक और तेज गेंदबाजी से उमरान ने इतिहास रच दिया. उमरान मलिक की आईपीएल में गेंदबाजी देखकर सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने मलिक को जहां विशेष टैलेंट करार दिया तो वहीं रॉयल चेलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि भारत को हमारे तेज गेंदबाजी स्टॉक की क्षमता को अधिकतम करने के लिए उनको तैयार करने की आवश्यकता है.

RCB व भारतीय कप्तान विराट कोहली भी इस बात से खुश हैं कि उमरान मलिक लगातार 150 की रफ्तार से गेंद फेंक रहे हैं. कप्तान कोहली ने इंटरव्यू में कहा था कि एक व्यक्ति को 150 की रफ्तार से गेंदबाजी करते हुए देखकर अच्छा लगा.

नवंबर 1999 को जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में जन्में उमरान मलिक ने जनवरी 2021 में घरेलू क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था. दाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ उमरान मलिक ने जम्मू-कश्मीर के लिए अब तक एक टी20 और एक लिस्ट ए मैच खेला है.

IPL 2021 में इन 3 गेंदबाजो ने फेंकी सबसे फास्ट बॉल21 साल के तेज़ गेंदबाज़ उमरान मलिके हैदराबाद के नेट गेंदबाज के रूप में जुड़े थे. उमरान मलिक ने जम्मू-कश्मीर के लिए अपने डेब्यू टी20 मैच में तीन विकेट हासिल किये थे.

कश्मीर के युवा गेंदबाज उमरान मलिक अभी भी पेशेवर क्रिकेट की दुनिया में नए हैं और इस वजह से उनकी कुल संपत्ति अभी भी अज्ञात है. हालाँकि, 2021 के आईपीएल सीज़न के लिए उनका वेतन 10,00,000 INR है. उमरान मलिक अच्छी खासी सम्पत्ति के मालिक हैं.

3 मैच खेलकर ही बदल गई उमरान मलिक की किस्मत, वर्ल्डकप के लिए टीम इंडिया में मिली जगह

0

उमरान मलिक को नेट बॉलर के रूप में भारतीय टीम में शामिल किया गया है.

आईपीएल 2021 में सबसे तेज़ गेंद फेंकने वाले जम्मू-कश्मीर के पेसर उमरान मलिक को टी20 विश्वकप के लिए भारतीय टीम में नेट बॉलर के रूप में शामिल किया गया है. उमरान को सनराइजर्स हैदराबाद ने टी नटराजन के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया था. उन्हे आईपीएल के बाद यूएई में ही रूकने के लिए कहा गया है.

उमरान ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए गेंदबाजी करते हुए बेहद प्रभावित किया था. उन्होने 150 किमी से अधिक की रफ्तार से गेंदबाजी की थी. आरसीबी के खिलाफ उन्होने 153 किमी की रफ्तार से इस सीजन की सबसे तेज गेंद डालने का रिकॉर्ड बनाया था.

उमरान की रफ्तार को देखकर भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली उनके मुरीद हो गए. यही वजह है कि उन्होने विश्वकप के लिए उमरान को नेट बॉलर के रूप में टीम से जोड़ लिया. उमरान ने आईपीएल में केवल 3 मैच ही खेले हैं.

एसआरएच फ्रेंचाइजी के एक करीबी सूत्र ने पीटीआई को बताया, ‘हां, उमरान यहां रुक रहे हैं, क्योंकि वह नेट गेंदबाज के रूप में भारतीय टीम इंडिया के बायो-बबल में शामिल होंगे.’

भारतीय टीम विश्वकप में अपने सफर का आगाज 24 अक्टूबर से करेगी. उसका पहला मैच प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान से होना है. आज तक किसी भी विश्वकप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत को हरा पाने में नाकाम रही है.