Home Blog Page 571

टी 20 वर्ल्डकप में शतक ठोकने वाले 7 धुरंधर, लिस्ट में एक भारतीय जांबाज भी शामिल

0

टी 20 विश्व कप दुबई में जल्द ही शुरू होने वाला है ऐसे में सभी टीमों ने आगामी विश्व कप के लिए अपनी तैयारी पूर्ण कर ली है|

T20 वर्ल्ड कप में अब तक कई खिलाड़ी शतकीय पारी खेल चुके हैं। गौरतलब है कि 2007 से 2016 तक खेले गए क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप के विश्व कप में अब तक 7 खिलाड़ियों के बल्ले से 8 शतक देखने को मिले हैं। आइये जानते हैं टी 20 विश्व कप में शतक ठोकने वाले खिलाड़ियों के बारे में-

1- तमीम इकबाल (Tamim Iqbal), बांग्लादेश
बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल 2016 के टी-20 विश्व कप में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं। तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) ने ओमान के खिलाफ धर्मशाला में 63 बॉल में 10 चौके और 5 छक्के की मदद से 103 नाबाद रन बनाए थे। बता दें कि तमीम इकबाल तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) ने वर्ल्ड कप में 23 टी-20 खेले हैं।

2- अहमद शहजाद (Ahmed Shehzad), पाकिस्तान
विश्व कप 2014 में पाकिस्तान के आक्रामक बल्लेबाज अहमद शहजाद शहजाद (Ahmed Shehzad) ने बांग्लादेश के विरुद्ध 62 गेंदों में 111 रनों का शतक लगाया था। अहमद शहजाद शहजाद (Ahmed Shehzad) ने टूर्नामेंट के 9 मैचों मे 31.2 के औसत और 126 के स्ट्राइक रेट से 250 रन बनाये थे।

3- एलेक्स हेल्स (Alex Hales), इंग्लैंड

England Batsman Alex Hales Banned For 21 Days Before World Cup 2019 - World  Cup से पहले इंग्लैंड के लिए बुरी खबर, टीम के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स पर  लगा बैन -2014 के ही वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के तूफानी सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स एलेक्स हेल्स (Alex Hales) ने शतक जड़ा था। एलेक्स हेल्स (Alex Hales) ने श्रीलंका के साथ खेलते हुए 64 बॉल में 116 रन की शतकीय पारी खेली थी।

4- ब्रेंडन मैकुलम (Brendon McCullum), न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम ब्रेंडन मैकुलम (Brendon McCullum) ने टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज हैं। ब्रेंडन मैकुलम (Brendon McCullum) ने 2012 में बांग्लादेश के विरुद्ध 11 चौके और 7 छक्के की बदौलत महज 58 गेंदों में 123 रन की पारी खेली थी।

5-महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene), श्रीलंका
श्रीलंका के धुरंधर बल्लेबाज महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) ने 2010 में जिम्बॉब्वे के खिलाफ उनके बल्ले से 64 गेंद में 100 रन निकले थे। महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene)टी-20 वर्ल्ड कप में 1000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं।

6- सुरेश रैना (Suresh Raina), भारत
सुरेश रैना सुरेश रैना (Suresh Raina) एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं जो जिन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप में शतक जमाने की उपलब्धि हासिल की है। 2010 विश्व कप में रैना सुरेश रैना (Suresh Raina) ने 60 गेंदों का सामना करते हुए 101 रन की इनिंग खेलों थी।

7- क्रिस गेल
वेस्टइंडीज के गेल ने 2007 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 117 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद 2016 में इंग्लैंड के विरुद्ध मुंबई में गेल ने 48 गेंदों में 100 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

मुनाफ पटेल की पत्नी तसलीमा का हुस्न है कयामत, बॉबी डार्लिंग ने लगाये थे शारीरिक संबंध बनाने के आरोप

0

टीम इडिया के पूर्व तेज गेंदबाज मुनाफ ने भारत के लिए 13 टेस्ट में 35 विकेट लिए।

70 वनडे में उनके नाम 86 विकेट दर्ज हैं। 3 टी20 में उन्होंने 4 विकेट हासिल किये हैं। आईपीएल की बात करें तो मुनाफ ने 63 मैच में 74 विकेट अपने नाम किए। 2011 विश्व कप चैंपियन टीम इंडिया के सदस्य रहे मुनाफ पटेल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।

मुनाफ पटेल ने 2010 में तसलीमा पटेल Taslima Patel से निकाह किया| टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज मुनाफ ने घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन के बल पर टीम इंडिया में एंट्री की थी। उन्हें भारतीय क्रिकेट का शानदार खिलाड़ी कहा जाता था। मुनाफ ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया था।

मुनाफ पटेल ने भारत ए की तरफ से प्रथम श्रेणी डेब्यू न्यूजीलैंड के खिलाफ राजकोट में 2003 में किया था। इसके बाद 2006 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डरबन में मुनाफ पटेल को टेस्ट में खेलने का मौका मिला।

Vivo IPL 2017 M26 - GL v KXIP | SPORTZPICS Photographyमुनाफ को 2011 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ टाई मैच का आखिरी ओवर करने के लिए याद रखा जाता है। एंड्रयू स्ट्रॉस के नेतृत्व वाली इंग्लैंड को 14 रन की दरकार थी।

इंग्लैंड की टीम ने पहली तीन गेंदों पर 9 रन बनाए और जीत की तरफ बढ़ रही थी। अंतिम गेंद पर इंग्लैंड को दो रन की जरूरत थी और मुनाफ ने केवल एक रन देकर मैच टाई करा दिया। अपने करियर के दौरान मुनाफ ने बड़ौदा, गुजरात और महाराष्ट्र के लिए खेला।

आईपीएल में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स, मुंबई इंडियंस और गुजरात लायंस का प्रति,निधित्व किया। मुनाफ पटेल 69 प्रथम श्रेणी 140 लिस्ट ए और 97 टी20 मैच के अनुभव के साथ रिटायर हुए। आपको बता दें 2011 में बॉबी ने क्रिकेटर मुनाफ पटेल पर प्यार में धोखा देने का आरोप लगाया था. उन्होंने यह भी कहा था कि मुनाफ ने उनके साथ शारीरिक संबंध भी बनाए हैं|

आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने वनडे में जड़ा दोहरा शतक, 36 छक्के-चौके लगाकर मचाई तबाही, तोड़ा रोहित का रिकॉर्ड

0

आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने वनडे में जड़ा दोहरा शतक, 36 छक्के-चौके लगाकर मचाई तबाही, टूटा रोहित का रिकॉर्ड.

ऑस्ट्रेलिया के बांए हाथ के बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए एकदिवसीय मैच में दोहरा शतक जड़ दिया. उन्होने यह कारनामा यहां खेले जा रहे वनडे-कप में किया. हेड ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए गेंदबाजों की जमकर खबर ली.

ऑस्ट्रेलिया में आयोजित घेरलू वनडे-कप में साउथ ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने क्वींसलैंड के खिलाफ तूफानी शतक जड़ते हुए 230 रनों की विशाल पारी खेली. उन्होने इस दौरान 127 गेंदो का सामना करते हुए 28 चौके और 8 छक्के लगाए.

हेड ने केवल 114 गेंदो पर पर दोहरा शतक बना डाला. ये लिस्ट ए में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे तेज दोहरा शतक है. उन्होने क्रिस गेल और रोहित शर्मा जैसै बल्लेबाजों को भी पीछे छोड़ दिया. इस पारी के दौरान हेड ने 160 रन केवल चौके-छक्के से बनाए जो कि किसी करिश्मे से कम नहीं था.

हेड की इस तूफानी पारी की चलते उनकी टीम ने निर्धारित 48 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 391 रन बनाए हैं. हेड के अलावा टीम के ओपनर जैक वेदरल्ड ने भी 103 गेंदों में 97 रनों की पारी खेली. बारिश के कारण यह मैच 48-48 ओवर का कर दिया गया था.

ट्रेविस हेड पिछले कुछ समय से ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर चल रहे हैं. उन्होने 42 वनडे मैच खेले हैं. जिसमें 1273 रन बनाए हैं. हेड आईपीएल में आरसीबी की तरफ से खेल चुके हैं.

ट्रेविस हेड का यह लिस्ट ए में दूसरा दोहरा शतक है. इससे पहले उन्होने 2015 में वेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 202 रन की पारी खेली थी. इस मामले में वह इंग्लैंड के अर्ली ब्रायन (268, 203) और रोहित शर्मा (209, 264, 208*) के खास क्लब में शामिल हो गए हैं.

7 मुस्लिम क्रिकेटर जो भारतीय टीम के कप्तान रह चुके हैं, 1 तो डेब्यू मैच में ही कप्तान बना, देखें रिकॉर्ड

0

इंडिया क्रिकेट टीम की शुरुआत 1932 में हुई थी.

इंडिया क्रिकेट टीम ने अपना पहला मुकाबला इंग्लैंड के विरुद्ध खेला था. इस मैच में कई भारतीयों ने अपना डेब्यू किया. इन्हीं में से एक थे मोहम्मद निसार जो टीम इंडिया में खेलने वाले पहले मुस्लिम खिलाड़ी बने थे.

1946 में पटौदी के नवाब को इफ्तिखार को भारतीय क्रिकेट टीम में बतौर कप्तान शामिल किया गया. वह ऐसे पहले मुस्लिम क्रिकेटर थे जिन्हे कप्तानी करने का मौका मिला. तब से अब तक कई मुस्लिम खिलाड़ियों ने टीम इंडिया के लिए कप्तान की है. देखें लिस्ट.

1- इफ्तिखार अली खान पटौदी
पटौदी के नवाब इफ्तिखार अली खान ने डेब्यू ही बतौर कप्तान किया था. वह इंग्लैड के लिए क्रिकेट खेला करते थे. लेकिन 1946 में उन्हे भारतीय क्रिकेट में शामिल किया गया और कप्तान बनाया गया. इफ्तिखार 3 टेस्ट में भारत के कप्तान रहे.

2- गुलाम अहमद
हैदराबाद में जन्मे गुलाम अहमद 1952 से 1958 तक भारतीय टीम का हिस्सा रहे. इस दौरान उन्हे 3 मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी का सौभाग्य मिला. उन्होने अपने करियर में 22 टेस्ट में 68 विकेट लिए.

3- मंसूर अली खान पटौदी
भारत के सबसे सफलम कप्तानों में से एक मंसूर अली खान 961 से 1974 तक टीम इंडिया के कप्तान रहे. टीम को विदेशी धरती पर पर पहली जीत उन्ही के नेतृत्व में मिली थी. टाइगर पटौदी के नाम से मशहूर इस खिलाड़ी ने 40 टेस्ट में भारत क्रिकेट टीम की कप्तानी की.

4- मोहम्मद अज़हरूद्दीन
मोहम्मद अज़हरूद्दी की गिनती भारत के सफलतम कप्तान और बल्लेबाज के रूप में होती है. उन्होने 3 विश्वकप में भारतीय टीम की कप्तान की. अज़हरूद्दीन 1989 से 1999 तक टीम इंडिया के कप्तान रहे. उनके नेतृत्व में टीम इंडिया ने क्रिकेट की ऊंचाईयों को छुआ.

5- सैय्यद किरमानी
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज सैय्यद किरमानी 1983-84 में एक वनडे मैच के लिए भारतीय टीम के कप्तान रहे थे. किरमानी का भारत के सफलम विकेटकीपर में शुमार होता है.

भारत की अंडर-19 टीम में दो मुस्लिम खिलाड़ीयों को कप्तानी करने का सौभाग्य मिला. इसमें मोहम्मद कैफ के नेतृत्व में तो टीम इंडिया विश्वकप विजेता बनी थी.

6. सबा करीम
सबा करीम ने सन 1984 में अंडर-19 टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया की कप्तानी की थी. वह 1997 से 2000 तक टीम इंडिया का हिस्सा रहे. इस दौरान उन्होने 34 वनडे और एक टेस्ट खेला.

7. मोहम्मद कैफ
मोहम्मद कैफ ने सन 1999 से लेकर 2000 तक अंडर-19 वनडे टीम की कप्तानी की और साल 2000 में श्रीलंका में हुए अंडर-19 वर्ल्‍ड कप में उन्होंने पहली बार भारत को खिताब दिलाया था. कैफ 2000 से 2006 तक टीम इंडिया के लिए खेले.

इन क्रिकेटर्स की सास को कोई नहीं मान सकता सास, क्योंकि बुढ़ापे में भी दिखती है एकदम झक्कास

0

क्रिकेट खेलने वाले क्रिकेटर्स अक्सर सोशल मीडिया पर अपने निजी जीवन के कारण अपने प्रशंसकों के बीच सुर्खियों में रहते हैं।

क्रिकेटरों का जीवन भी आम लोगों की तरह ही होता है। क्रिकेट की दुनिया में कई ऐसे क्रिकेटर हैं जो शादीशुदा हैं और अपनी शादीशुदा जिंदगी को बहुत ही खुशियों के साथ बिता रहे हैं। भारतीय टीम के खिलाड़ी न केवल देश में बल्कि कई अन्य देशों में भी प्रसिद्ध हैं। वर्तमान में, ऐसे कई क्रिकेटर हैं जिनकी पत्नी की माता अभी जीवित हैं और वह देखने में बहुत सुंदर हैं। आज के इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही महान क्रिकेटर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी सास (पत्नी की माँ) बहुत ही खूबसूरत और स्टाइलिश हैं. आइये जानें-

1- रोहित शर्मा

Picture of Ritika Sajdeh's Parents and Her Brother – Indian Weddingsरोहित शर्मा की सास टीना सजदेह 50 से अधिक की आयु में भी बेहद ही सुंदर दिखाई देती हैं। रोहित शर्मा ने कई वर्ष पहले टीना की बेटी रितिका से हिन्दू रीति-रिवाज के तहत विवाह किया।

2- विराट कोहली

Anushka Sharma Net Worth | Income, Salary, Property | Biography - One Roof  For Allविराट कोहली ने कुछ साल पहले बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री अनुष्का शर्मा से शादी की। खूबसूरती के मामले में अनुष्का शर्मा की माँ श्रीमती आशिमा शर्मा भी अनुष्का शर्मा से आगे हैं। आशिमा शर्मा अपनी बेटी अनुष्का से कई गुना ज्यादा खूबसूरत हैं। आपको बता दें भारतीय टीम के वर्तमान कप्तान विराट कोहली ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं।

3- महेंद्र सिंह धोनी
इन 4 भारतीय क्रिकेटर्स की सास हैं हूर की परी, नंबर 1 की सास है सबसे सुंदर -  UP Darpan | DailyHuntभारतीय टीम के पूर्व कप्तान धोनी की सास शेली सिंह खूबसूरती के मामले में धोनी की पत्नी और अपनी बेटी साक्षी से कहीं आगे हैं। शेली सिंह खुद को बहुत अच्छी तरह से रखती है। धोनी की सास बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश हैं।

4- जहीर खान

सागरिका घटके का जीवन परिचय Sagarika Ghatge Khan biography and photos –  VISHWKARMAभारतीय टीम के पूर्व बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जहीर खान की सास का नाम उर्मिला घाटगे हैं| उर्मिला घाटगे दिखने में अपनी बेटी सागरिका घाटगे की तरह बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश है।

23 विकेट लेने वाले आवेश खान की बदली किस्मत, वर्ल्डकप के लिए टीम इंडिया में मिली जगह

0

23 विकेट लेने वाले आवेश खान को मिला बड़ा ईनाम, वर्ल्डकप के लिए टीम इंडिया में मिली जगह.

दिल्ली कैपिटल के तेज गेंदबाज आवेश खान ने आईपीएल के इस सीजन में बेहद प्रभावित किया है. उन्होने अब तक 15 मैचों में 23 विकेट हासिल किए हैं. आवेश खान को जल्द ही इस शानदार प्रदर्शन का बड़ा ईनाम मिल सकता है.

आवेश खान को आईपीएल के बाद टी20 विश्वकप के लिए टीम इंडिया के साथ यूएई में ही रूकने के लिए कहा गया है. उन्हे नेट गेंदबाज के रूप में टीम इंडिया के साथ जोड़ा गया है. उम्मीद जताई जा रही है कि उन्हे स्टैंडबाई खिलाड़ी की जगह मिल सकती है.

जम्मू-कश्मीर उमरान मलिक के बाद आवेश खान दूसरे ऐसे गेंदबाज हैं जिन्हे नेट बॉलर के रूप में टीम से जोड़ा गया है. 24 साल के आवेश खान ने आईपीएल के इस सीजन में अपनी शानदार गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है.

आवेश खान सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की सूची में हर्षल पटेल (32 विकेट) के बाद दूसरे स्थान पर हैं. सूत्र ने कहा, ‘आवेश 142 से 145 किमी प्रतिघंटे की औसत रफ्तार से गेंदबाजी करता है. सपाट पिचों से भी अच्छा उछाल हासिल करता है और पिछले कुछ समय से सहयोगी स्टाफ की नजर उस पर है.’ आवेश टेस्ट टीम के साथ स्टैंडबाई के रूप में इंग्लैंड भी गए थे, लेकिन काउंटी की संयुक्त टीम के खिलाफ भारत के अभ्यास मैच के दौरान अंगुली में फ्रेक्चर के कारण उन्हें दौरे के बीच से वापस लौटना पड़ा था.

आवेश खान के अलावा केकेआर के ऑलरांउडर वेंकटेश अय्यर को भी यूएई में रूकने के लिए कहा गया है. अय्यर ने 8 मैच में 38 की औसत से 265 रन बनाए हैं. 2 अर्धशतक लगाया है. स्ट्राइक रेट 123 का है. इसके अलावा वे 3 विकेट भी ले चुके हैं.

क्रिकेटर बाप-बेटे की 6 ऐसी जोड़ी, जिन्होंने दो देशों की तरफ से खेला क्रिकेट, लिस्ट में कई भारतीय

0

क्रिकेट में बाप-बेटे और भाई-भाई की कई जोड़ियां जलवा बिखेर चुकी हैं.

भारत की तरफ से भी भाइयों की कई जोड़ियां अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट साथ खेली हैं. इसके विपरीत क्रिकेट पिता-पुत्र की कुछ ऐसी जोड़ियां हैं जिन्होंने एक देश नही बल्कि दो देशों की तरफ से क्रिकेट खेला है. आज इस लेख में हम आपको बाप और बेटों की उन जोड़ियों के बारें में बताने जा रहे हैं जिन्होंने दो अलग-अलग देशों के लिए क्रिकेट खेला है. आइये जानते हैं इनके बारे में-

1- पिता- रॉन हेडली (वेस्टइंडीज) बेटा- डीन हेडली (इंग्लैंड)
रॉन हेडली ने वेस्ट इंडीज के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला ती वहीं उनके बेटे डीन हेडली ने इंग्लैंड के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला. रॉन हेडली वेस्ट इंडीज के पूर्व बल्लेबाज जॉर्ज हेडली (द ब्लैक ब्रैडमैन) के बेटे हैं. हालाँकि, रॉन हेडली ने 1973 में वेस्टइंडीज के लिए केवल 2 टेस्ट और 1 एकदिवसीय मैच खेले थे, लेकिन उनका घरेलू क्रिकेट में लंबा करियर रहा. बाएं हाथ के बल्लेबाज रॉन हेडली ने 1958 से 1976 तक 162 लिस्ट ए मैचों के साथ 423 प्रथम श्रेणी मैच खेले थे. दूसरी ओर, रॉन के बेटे डीन हेडली ने अंतर्राष्ट्रीय करियर में इंग्लैंड के लिए खेला. हेडली अपने दादा और पिता के विपरीत 1996-99 के दौरान इंग्लैंड के लिए 15 टेस्ट और 13 एकदिवसीय मैच खेले. आपको बता दें 15 टेस्ट में उन्होंने 60 विकेट अर्जित किये.

2- पिता- मोहम्मद जहाँगीर खान (भारत) बेटा – माजिद खान (पाकिस्तान)
मोहम्मद जहाँगीर खान भारत के लिए खेले थे, जबकि उनके बेटे माजिद खान ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया था. जहाँगीर खान का जन्म ब्रिटिश शासन के दौरान भारत के पंजाब (अब जालंधर, भारत) के जुलुंडुर में हुआ था. वह छह फीट लंबे मीडियम पेसर थे और उन्होंने 1932-36 तक भारत के लिए केवल 4 टेस्ट खेले थे. लुधियाना (भारत) में जन्मे उनके बेटे माजिद खान ने 1964-83 के दौरान पाकिस्तान के लिए 63 टेस्ट और 23 एकदिवसीय मैच खेले.

3- पिता- सैयद वज़ीर अली (भारत) बेटा- खालिद वज़ीर (पाकिस्तान)
सैयद वज़ीर अली भारत के लिए क्रिकेट खेले थे जबकि उनके बेटे खालिद वज़ीर पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेला. जहाँगीर खान की तरह, सैयद वज़ीर अली ने भी ब्रिटिश शासन के दौरान भारत के पंजाब (अब जालंधर, भारत) के जुलुंडूर में जन्म लिया था. वजीर अली दाएं हाथ के बल्लेबाज थे जिन्होंने 1932-36 के दौरान भारत के लिए 7 टेस्ट खेले. सैयद वज़ीर अली के बेटे खालिद वज़ीर ने 1954 में पाकिस्तान के लिए केवल 2 मैच खेले.

4- पिता- डॉन प्रिंगल (पूर्वी अफ्रीका) सोन- डेरेक प्रिंगल (इंग्लैंड)

Don Pringle - Alchetron, The Free Social Encyclopediaडॉन प्रिंगल पूर्व अफ्रीकी क्रिकेटर थे जबकि उनके बेटे डेरेक प्रिंगल इंग्लैंड के क्रिकेटर थे. डॉन प्रिंगल ने 1975 में पूर्वी अफ्रीका के लिए केवल 2 एकदिवसीय मैच खेले थे. वहीं उनके बेटे डेरेक प्रिंगल ने 1982-1993 के दौरान इंग्लैंड के लिए 30 टेस्ट और 44 एकदिवसीय मैच खेले.

5- पिता- फ्रैंक हेर्ने (इंग्लैंड/दक्षिण अफ्रीका) बेटा- जॉर्ज अल्फ्रेड लॉरेंस हर्न (दक्षिण अफ्रीका)
फ्रैंक हेर्ने ने इंग्लैंड के लिए केवल 2 टेस्ट मैच (1889 में) खेले थे जबकि उन्होंने अगले 4 टेस्ट मैच दक्षिण अफ्रीका (1892-1896) के लिए भी खेले थे. वहीं दूसरी तरफ उनके बेटे जॉर्ज हेर्न (GAL Hearne) केवल दक्षिण अफ्रीका के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला.

6- पिता- इफ्तिखार अली खान पटौदी (इंग्लैंड/भारत) पुत्र- मंसूर अली खान पटौदी (भारत)
इफ्तिकार अली खान पटौदी ने इंग्लैंड के लिए भी क्रिकेट खेला. इफ्तिखार पटौदी ने इंग्लैंड (1932-34) और भारत (1946 में) के लिए 3 टेस्ट खेले. वहीं दूसरी ओर इफ्तिखार के बेटे सैफ अली खान के पिता मंसूर अली खान पटौदी ने 46 टेस्ट (1961-75) में भारत का प्रतिनिधित्व किया.

आवेश खान ने किया बड़ा खुलासा, खोला लगातार 2 बार धोनी को आउट करने का राज, पंत को दिया क्रेडिट

0

आवेश चेन्नई के खिलाफ क्वालिफायर मुकाबले में वह काफी महंगे साबित हुए थे.

दिल्ली कैपिटल के तेज़ गेंदबाज आवेश खान आईपीएल के इस सीजन में दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होने अपनी सटीक यार्कर गेंद से काफी प्रभावित किया है. हांलकी, चेन्नई के खिलाफ क्वालिफायर मुकाबले में वह काफी महंगे साबित हुए थे. लेकिन इससे पहले वह ऐसे शीर्ष पांच गेंदबाज़ों में से हैं, जिनकी इकॉनमी सात से कम रही.

आवेश खान ने आईपीएल के इस सीजन में महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे धुरंधरों का विकेट लिया है. उन्होने धोनी को दो बार लगातार मैचों में आउट किया था. उन्होने धोनी का विकेट कैसे लिया इसका खुलासा किया है.

आवेश खान ने एक वेबसाइट ईसीपीएन क्रिकइन्फों से बातचीत करते हुए धोनी का विकेट लेने का क्रेडिट ऋषभ का दिया है. आवेश ने कहा है कि कप्तान पंत उन्हे जिस तरह की गेंद फेंकने को कहते हैं वह उसी तरह गेंदबाजी करते हैं.

आवेश ने बताया कि जब माही भाई बल्लेबाज़ी करने आए, तो ऋषभ ने मुझसे मिड ऑन और मिड ऑफ़ रखने को कहा. उसने कहा कि अगर वह (धोनी) आपको सिर के ऊपर से भी मारेंगे, फिर भी कोई दिक़्क़त नहीं है. आप बस ओवरपिच गेंदे ना डाले और अपनी लेंथ को पकड़कर ही गेंदबाज़ी कीजिए. पहले तो मैं पंत से सहमत नहीं था लेकिन फिर मैंने उनकी बात मानी. दूसरी ही गेंद को धोनी ने ऊपर से मारना चाहा और हमें विकेट मिला.

दूसेर मैच में एक बार फिर से ऋषभ से मैंने बात की. उन्होंने मुझसे हार्ड लेंथ पर गेंद डालने को कहा, जहां से शॉट लगाना आसान नहीं होता. मैंने वैसी ही गेंद की और वह बाहरी किनारे का शिकार बने.

आवेश खान ने आईपीएल 2019 में 15 मैचों में 23 विकेट लिए हैं. वह हर्षल पटेल के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. आवेश 2019 विश्वकप में भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड टूर पर गए थे.

हर्षल ने रचा इतिहास, 14 साल में ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने, इन 8 अद्भुत रिकॉर्ड पर जमाया कब्ज़ा

0

आईपीएल 2021 के एलिमिनेटर मुकाबले में केकेआर ने आरसीबी को 4 विकेट से हराकर क्वालिफायर-2 में प्रवेश कर लिया. इस हार के साथ ही आरसीबी का सफर खत्म हो गया.

आरसीबी के प्रमुख गेंदबाज हर्षल पटेल ने इस सीजन में काफी प्रभावित किया. उन्होने 15 मैंचों में 32 विकेट लिए. हर्षल पटेल ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. आइए डालते हैं उनके द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड पर एक नजर.

1- आईपीएल के एक सेशन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में हर्षल पटेल ने ड्वेन ब्रावो की बराबरी कर ली है. ब्रावो ने 2013 में 32 विकेट लेने का कारनामा किया था.

2- 32 विकेट लेने वाले हर्षल पटेल पर्पल कैप की रेस में ऐसे इकलौते खिलाड़ी हैं जिन्होने एक सीजन में 5 विकेट हॉल, हैट्रिक और 30 से ज्यादा रन बनाए हैं.

3- हर्षल पटेल आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय बन गए हैं. उन्होने जसप्रीत बुमराह (27 विकेट) को पीछे छोड़.

4- हर्षल के नाम आईपीएल एक सीजन में डेथ ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय बने. उन्होने 20 विकेट लिए हैं.

5- 2021 के आईपीएल सीजन में हर्षल पटेल ने छह बार 3 विकेट हॉल प्राप्त किया है. उनके बाद इस मामले में दूसरे नम्बर पर दिल्ली कैपिटल के आवेश खान (3बार) हैं.

6- हर्षल पटेल आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले अनकैप्पिड गेंदबाज बन गए हैं. उन्होने 80 विकेट हासिल किए हैं. उनके बाद दूसरे नम्बर पर रजत भाटिया (71 विकेट) और तीसरे पर सिद्धार्थ त्रिवेदी (65 विकेट) हैं.

7- हर्षल पटेल 20वें ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हो गए हैं. इस सीजन में उन्होने 14 विकेट पारी के आखिरी ओवर में लिए हैं. इसके बाद 5 विकेट लेकर बोल्ट दूसरे नम्बर पर हैं.

8- हर्षल पटेल आरसीबी की तरफ से एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. 14 साल के इतिहास में वह आरसीबी के पहले गेंदबाज हैं जिन्होने 25 से ज्यादा विकेट लिए हैं. इससे पहले चहल और विनय कुमार ने 23-23 विकेट लिए थे.

नरेन के तूफान में उड़ी RCB, हैट्रिक लगाकर मचाया कोहराम, हर्षल ने रचा इतिहास, सिराज का धमाल

0

आईपीएल 2021 के एलिमिनेटर मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेजर्स बैंगलोर को 4 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही केकेआर ने क्वालिफायर रांउड में प्रवेश कर लिया है. जहां फाइनल के लिए उसका मुकाबला दिल्ली कैपिटल से होगा.

शारजाह में खेले गए इस मैच में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 138 रन बनाए. जिसके जवाब में केकेआर ने 19.4 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाकर मैच जीत लिया.

केकेआर की जीत की हीरो रहे सुनील नरेन ने शानदार गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी में भी धूम धड़ाका किया. उन्होने आते ही जार्ज क्रिश्चन के ओवर में छक्कों की हैट्रिक लगाकर अपने इरादे जाहिर कर दिए. नरेन ने 15 गेदों पर 26 रन विस्फोटक पारी खेली.

इसके अलावा शुभमन गिल 29, वेंकटेश अय्यर 26 और नितिश राणा ने 23 रन का योगदान दिया. आखिर में शाकिब अल हसन ने 8 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई.

आरसीबी के तरफ से मोहम्मद सिराज ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट लिए. इसके अलावा दो-दो विकेट हर्षल पटेल और युजवेंद्र चहल को मिले.

इससे पहले आरसीबी के कप्तान विराट कोहली और देवदत्त पॉडिक्कल ने पहले विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी की. कोहली ने 33 गेंदो पर 39 औऱ पॉडीक्कल ने 18 गेंदो पर 21 रन बनाए.

हांलकी इसके बाद नरेन और फॉर्ग्यूसन की कातिलाना गेंदबाजी के आगे आरसीबी के बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे. मैक्सवेल 15, डीविलियर्स 11, शाहबाज 13 और क्रिस्टन 9 रन बनाकर आउट हुए.

केकेआऱ के सुनील नरेन ने 4 ओवर में 21 रन देकर 4 विकेट लिए. इसक अलावा लॉकी फॉर्ग्यूस ने 4 ओवर में 30 रन देकर 2 विकेट लिए.

मैच में दो विकेट लेने वाले आरसीबी के गेंदबाज हर्षल पटेल ने एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में ड्वेन ब्रावों की बराबरी कर ली. उन्होने 15 मैचों में 32 विकेट लिए हैं. इससे पहले 2013 में ब्रावों ने 17 मैचों में 32 विकेट लिए थे.