Home Blog Page 570

शाहरुख खान की टीम के नाम है IPL के 5 धांसू रिकॉर्ड, नंबर 1 को कोई नहीं तोड़ सकेगा !

0

आईपीएल 2021 का फाइनल मैच CSK और KKR (कोलकाता नाइट राइडर्स) के मध्य आज खेला जायगा.

KKR (कोलकाता नाइट राइडर्स) तीसरी बार फाइनल मैच खेलने उतरेगी. आईपीएल का पहला खिताब कोलकाता ने अपने नाम किया था. शाहरुख खान की टीम KKR का प्रदर्शन आईपीएल के इस सीजन में मिला-जुला रहा है. आईपीएल के अब तक 13 संस्करण खेले जा चुके हैं. आईपीएल के अब तक खेले गये 13 संस्करणों में खिलाड़ियों और टीमों के द्वारा कई कीर्तिमान स्थापित किये गये हैं. आज के इस लेख में हम आपको आईपीएल के कुछ ऐसे रिकार्ड्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आईपीएल की टीम KKR (कोलकाता नाइट राइडर्स) के नाम हैं. आइये जानते हैं इनके बारे में-

1- KKR (कोलकाता नाइट राइडर्स) आईपीएल में लक्ष्य का पीछा करते हुए 50 मैच जीतने वाली पहली टीम है. KKR (कोलकाता नाइट राइडर्स) ने इस रिकॉर्ड को IPL-11 में राजस्थान के वि,रुद्ध मैच जीतकर अपने नाम किया.

KKR'S Varun & Warrier Test Positive, RCB Match Postponed: BCCI2- आईपीएल में सबसे ज्यादा बार 4 या इससे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड KKR (कोलकाता नाइट राइडर्स) के दिग्गज गेंदबाज सुनील नारायण के नाम है. (कोलकाता नाइट राइडर्स) के सुनील नारायण ने अब तक 110 मैचों में 7 बार 4 विकेट लेने का कारनामा किया है.

3- आईपीएल में लगातार सर्वाधिक मैचों में विजय हासिल करने का रिकॉर्ड KKR (कोलकाता नाइट राइडर्स) के नाम है. KKR (कोलकाता नाइट राइडर्स) ने 2014-15 में लगातार 10 मुकाबलों में विपक्षी टीम को मात दी.

4- आईपीएल एक संस्करण में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड भी KKR (कोलकाता नाइट राइडर्स) के नाम है. KKR (कोलकाता नाइट राइडर्स) ने आईपीएल के 2014 के संस्करण में लगातार 9 मुकाबलों में जीत दर्ज की थी.

5- आईपीएल में सबसे पहला शतक लगाने का रिकॉर्ड KKR (कोलकाता नाइट राइडर्स) के ब्रेंडन मैकुलम के नाम हैं. KKR (कोलकाता नाइट राइडर्स) के बल्लेबाज ब्रेडन मैकुलम ने आईपीएल के पहले सीजन (2008) के पहले ही मैच में शतक (158*) बनाया था. मैकुलम का यह रिकॉर्ड 13 वर्ष से अटूट है.

शाहरूख खान को मिल सकती है बड़ी खुशी, इन 5 वजह से KKR का तीसरी बार चैंम्पियन बनना तय

0

आईपीएल 2021 का आखिरी और निर्णायक मुकाबला आज कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जायेगा. चेन्नई की टीम अब तक 3 बार खिताब जीत चुकी है वहीं केकेआर की टीम दो बार चैंम्पियन बनी है.

शुक्रवार को होने वाले फाइनल मैच में सीएसके की टीम केकेआर के मुकाबले ज्यादा ताकतवर मानी जा रही है. लेकिन इन पांच वजह से केकेआ की टीम तीसरी बार आईपीएल का खिलाब अपने नाम कर चुकी है.

1- केकेआर की टीम का फाइनल में प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. वह आईपीएल की ऐसी इकलौती टीम है जो फाइनल में 2 बार पहुंची है और दोनो बार चैंम्पियन रही है.

2- केकेआर की टीम ने 2012 में चेन्नई को फाइनल में हराया था. केकेआर को इसका फायदा मानसिक रूप से मिलेगा.

3- केकेआर की गेंदबाजी सीएसके के मुकाबले ज्यादा बेहतर दिख रही है. केकेआर ने पिछले दो मैचों में विपक्षी टीम को 150 से कम के स्कोर पर रोका है.

4- वेंकटेश अय्यर शानदार फॉर्म में है. शुभमन गिल का प्रदर्शन भी शानदार रहा है. इसके अलावा राणा और त्रिपाठी टीम के लिए उपयोगी हो सकते हैं.

5- केकेआर यदि पहले गेंदबाजी करती है तो उसकी जीत की उम्मीदें ज्याद हो जायेगी. टीम ने अपने अधिकतर मैच पहले दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए जीते हैं. इसके अलावा टीम ने 2012 में सीएसके और 2014 में पंजाब को दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए हराया था.

5 क्रिकेटर्स जिन को करीब से छू कर निकल गई मौत, जान गंवाने से बच चुके हैं बाल-बाल

0

विश्वकप क्रिकेट में कई ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिनका अपने जीवन में भयानक हादसे के चलते मौत से आमना सामना हुआ है. अगर इन खिलाड़ियों की किस्मत तो शायद ये आज हमारे बीच ने होते. आज हम कुछ ऐसे ही क्रिकेटर्स और उनसे जुड़े भयानक हादसों के बारे में बात कर रहे हैं.

मोहम्मद शमी
टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी साल 2018 में एक ऐसे ही भयानक हादसे से गुज़रे थे. उस वक्त शमी देहरादून से नई दिल्ली आते हुए एक कार एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे. इस हादसे में शमी की दाईं आंख के ऊपर सिर पर चोट आई थी, जिस पर कुछ टांके लगाए गए थे.

करुण नायर
करूण नायर टेस्ट में तिहरा शतक बनाने वाले सहवाग के बाद दूसरे भारतीय हैं. करुण साल 2016 में एक दुर्घटना का शिकार हुए थे. वह केरल में अपने रिश्तेदारों के साथ पम्पा नदी पार एक नांव में अरनमुला मंदिर जा रहे थे, तभी नाव दुर्घटनाग्रस्त हो गई और करुण को कुछ दूरी तक तैरकर जाना पड़ा. हालांकि आसपास के गांव वालों ने उन्हें बचा लिया. उस दुर्घटना में करुण नायर ने अपने कई रिश्तेदारों को खोया था.

ब्रूस फ्रंच
इंग्लैंड के फ्रेंच ने अपने इंटरनेशनल करियर में 16 टेस्ट और 13 वनडे खेले थे. 1987-88 में पाकिस्तान के दौरे पर अभ्यास करते समय ब्रूस को भीड़ के एक दर्शक ने जब गेंद वापस करने के लिए फेंकी तो वह गेंद खिलाड़ी के सिर पर लग गई और उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया. जहां पहुंचकर वह दरवाजे पर ही थे कि तभी उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया. इसके बाद भी सब ठीक नहीं हुआ, जब ब्रूच हॉस्पिटल में थे तब डॉक्टर के कमरे में उनके सिर पर लाइट गिर पड़ी, क्योंकि वह कुर्सी से उठने की कोशिश कर रहे थे.

ओशाने थॉमस
कैरोबियाई गेंदबाज ओशाने थॉमस का फरवरी 2020 में जमैका में बड़ा एक्सीडेंट हुआ था. इस दुर्घटना में थॉमस की कार पूरी तरह से पलट गई थी और उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया था. उस वक्त डॉक्टरों ने ओशाने थॉमस को घर पर ही आराम करने की सलाह दी थी, लेकिन थॉमस ने जल्दी रिकवरी की और क्रिकेट के मैदान पर वापसी की.

निकोलस पूरन
वेस्टइंडीज धाकड़ क्रिकेटर निकोलन पूरन को साल 2015 में एक भीषण दूर्घटना के वजह से कई महीने व्हील चेयर पर गुजारने पड़े थे. निकोलस एक्सीडेंट का शिकार होने के बाद चल भी नहीं पा रहे थे. निकोलस पूरन को त्रिनिदाद में सड़क दुर्घटना में चोट लगी. फिर उन्हें जल्दी से अस्पताल में भर्ती कराया गया और उन्हें दो पैरों की सर्जरी से गुजरना पड़ा.

फ़ाइनल से पहले वेंकटेश अय्यर पर हुई इनाम-पैसों की बारिश, तोड़ा कमाई का रिकॉर्ड, शाकिब भी हुए मालामाल

0

फ़ाइनल से पहले वेंकटेश अय्यर पर हुई पैसों व इनामों की बारिश, तोड़ा कमाई का रिकॉर्ड, शाकिब भी हुए मालामाल (Venkatesh Iyer)
आईपीएम का फाइनल मैच CSK और KKR के मध्य खेला जाएगा.

KKR की टीम ने क्वालीफायर 2 में दिल्ली की टीम को शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई. आपको बता दें KKR तीसरी बार आईपीएल के फ़ाइनल में पहुंचने में सफल रही है. मैच समाप्ति के बाद केकेआर के खिलाड़ियों का मैच सेरेमनी में दबदबा रहा. आइये जानते हैं मैच के बाद किस खिलाड़ी कौन से अवार्ड से नवाजा गया-

केकेआर के सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ से सम्मानित किया गया. (Venkatesh Iyer) ने महज 42 गेंद पर 55 रन की तेज पारी खेली.

क्षेत्ररक्षण के दौरान मैच में बेहतरीन कैच लपकने के लिए केकेआर के शाकिब अल हसन को ‘परफेक्ट कैच ऑफ द मैच’ से सम्मानित किया गया. शाकिब अल हसन को एक लाख रूपये का चेक सौंपा गया. ‘सफारी सुपर स्ट्राइकर ऑफ द मैच” दिल्ली कैपिटल्स के विस्फोटक बल्लेबाज शिमरन हेटमायर बने.

Kaun hai Venkatesh Iyer: Kolkata Knight Riders opener Venkatesh Iyer scores  half century in IPL 2021 second qualifier against Delhi Capitals, Venkatesh  Iyer KKR vs DC, Kolkata Knight Riders in IPL 2021दिल्ली के इस बल्लेबाज ने महज 10 गेंद पर 170 की स्ट्राइक रेट से 2 छक्के की मदद से 17 रन की पारी खेली. हेटमायर को इनाम के तौर पर एक लाख का चेक दिया गया. ‘ड्रीम इलेवन गेम चेंजर ऑफ द मैच’ का अवार्ड भी केकेआर के सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) के नाम रहा.

इस अवार्ड के तौर पर वेंकटेश (Venkatesh Iyer) को एक लाख रूपये का चेक सौंपा गया. ‘पावर प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार केकेआर के सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर को दिया गया. उन्होंने (Venkatesh Iyer) पावर प्ले में ताबड़तोड़ पारी खेली.

वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने टीम को 6 ओवर में 51 रन तक पहुंचाया. अय्यर (Venkatesh Iyer) को इनाम के तौर पर 1 लाख रूपये का चेक दिया गया. ‘क्रैक इट सिक्स’ का अवार्ड भी केकेआर के सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) को ही मिला.

वेंकटेश (Venkatesh Iyer) अपनी 55 रन की पारी के दौरान 3 गगनचुंबी छक्के लगाए. अय्यर (Venkatesh Iyer) को इस अवार्ड के लिए 1 लाख रूपये का चेक दिया गया. ‘मोस्ट वैल्युएबल ऐसेट ऑफ द मैच’का खिताब भी केकेआर के सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) को हासिल हुआ.

वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) को 1 लाख रूपये का चेक दिया गया. अय्यर (Venkatesh Iyer) ने मैच में कुल 5 इनाम जीते जो एक रिकॉर्ड है.

जाते-जाते आवेश खान के नाम दर्ज हो गया महारिकॉर्ड, टूटा 14 साल का मिथक, पठान-जहीर को पछाड़ा

0

आवेश खान ऐसा करने वाले दिल्ली कैपिटल के पहले गेंदबाज बन गए हैं.

बुद्धवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 3 विकेट से शिकस्त के बाद दिल्ली कैपिटल का आईपीएल खिताब जीतने का सपना चकनाचूर हो गया. इससे पहले 2020 के सीजन में दिल्ली की टीम ने फाइनल में जाकर मैच गंवाया था.

दिल्ली की टीम भले ही आईपीएल से बाहर हो गई लेकिन टीम के तेज़ गेंदबाज आवेश खान ने एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया. आवेश खान ने केकेआर के खिलाफ 4 ओवर की गेंदबाजी में 22 रन देकर 1 विकेट लिया. जिसके बाद इस सीजन में उनके विकट की संख्या 23 से बढ़कर 24 हो गई.

आवेश ने 16 मैचों में 24 विकेट लिए हैं. वह इस सीजन में हर्षल पटेल (32 विकेट) के बाद दूसरे सबसे बड़े विकेटटेकर गेंदबाज रहे हैं. आवेश खान दिल्ली कैपिटल (पूर्व में दिल्ली डेयरडेविल्स) के 14 साल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं.

उन्होने उमेश यादव (19 विकेट), इरफान पठान (13 विकेट) और जहीर खान (11 विकेट) को पीछे छोड़ दिया. यह पहला मौका है जब दिल्ली कैपिटल के किसी भारतीय गेंदबाज ने एक सीजन में 20 से अधिक विकेट लिए हैं.

दिल्ली कैपिटल की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने रिकॉर्ड रबाडा के नाम है. उन्होने 2020 में 17 मैचों में 30 विकेट लिए थे.

जानिए कौन है वेंकटेश अय्यर, जिसने बदली शाहरुख खान की टीम की किस्मत, पिता हैं बड़े अधिकारी

0

अय्यर ने आईपीएल के इस सीजन में कमाल की बल्ल्लेबजी की है.

कोलकाता टीम के लिए धुरी बन गये अय्यर ने दिल्ली के खिलाफ अर्द्धशतक जड़कर टीम को फ़ाइनल में पहुँचाने में अहम् भूमिका निभाई. वेंकटेश अय्यर को उनकी आक्रामक बल्लेबाजी के कारण उन्हें भारत की विश्व कप टीम में भी जगह दी गयी है. युवा बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने इस सीजन में खेले 9 मैचों में 40.00 की शानदार औसत से 320 रन बनाए.

इस दौरान उन्होंने तीन अर्धशतकीय पारी खेलीहैं. वहीं केकेआर इन 9 में से 7 मुकाबले में जीत दर्ज की है. दिल्ली के खिलाफ क्वालीफायर 2 में जहां बल्लेबाज जूझते हुए दिखाई दे रहे थे, वहीं उस मैदान पर वेंकटेश अय्यर ने 41 गेंदों पर 4 चौकों और तीन गगनचुंबी छक्कों की मदद से 55 रन की अर्धशतकीय पारी खेल डाली.

ऑलराउंडर (All-rounder Venkatesh Iyer) वेंकटेश अय्यर की उम्र अभी केवल 26 साल है और वे मध्यप्रदेश के इंदौर के रहने वाले हैं. वेंकटेश अय्यर ने अभी सिर्फ 38 घरेलू टी20 के मुकाबले खेले हैं. इस दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 21 विकेट भी चटकाए हैं.

IPL 2021: वेंकटेश अय्यर की बैटिंग का सौरव गांगुली कनेक्शन, दादा के कारण यूं  बदली युवा बल्लेबाज की जिंदगी | IPL 2021: Sourav Ganguly indirectly played  huge role in my life, saysवेंकटेश ने बल्लेबाजी करते हुए इस दौरान 36 की औसत से 724 रन बनाए हैं. जिसमें 2 अर्धशतक भी शामिल है. इसके अलावा सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि उनका स्ट्राइक रेट 138 का है, जो टी20 के लिहाज से बेहद अच्छा माना जाता है.

इसके अलावा उन्होंने 10 फर्स्ट क्लास मैच भी खेलें हैं, जिसमें 545 रन, 7 विकेट और 24 लिस्ट मैच में 849 रन और 10 विकेट हासिल किये हैं. 25 दिसंबर 1994 को जन्मे अय्यर के पिता का नाम राजशेखरन अय्यर है.

अय्यर को 2018 में बेंगलुरु में अपने भारत मुख्यालय में “बिग फोर” अकाउंटिंग फर्म डेलॉइट के साथ नौकरी मिली. हालांकि अय्यर ने इस प्रस्ताव को छोड़ दिया, जिसका उन्हें अंततः पछतावा नहीं होगा. क्योंकि उन्होंने जल्द ही अपना उसी साल दिसंबर में मध्य प्रदेश के लिए रणजी ट्रॉफी की शुरुआत की.

तालिबान राज में नमाज़ अदा करके UAE पहुंची अफगान टीम, वर्ल्डकप में इस दिन होगा भारत से मैच

0

तालिबान राज में नमाज़ अदा करके UAE रवाना हुई अफगान टीम, वर्ल्डकप में इस टीम से होगा पहला मैच.

अफगानिस्तान में सत्ता पलट के बाद वहां क्रिकेट के भविष्य को लेकर कई सवाल उठ रहे थे. बुद्धवार को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम टी20 विश्वकप में हिस्सा लेने के लिए यूएई के लिए रवाना हो गई. तालिबान के सत्ता में आने के बाद अफगान टीम पहली बार किसी टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी.

अगले हफ्ते से शुरू हो रहे टी20 विश्वकप के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट टीम यूएई-ओमान के लिए रवाना हो गई है. अफगानिस्तान क्रिकेट बॉर्ड (ACB) ने अपने ट्वीटर हैंडल पर तस्वीरें शेयर कर इसकी जानकारी दी है. इन तस्वीरों में सभी अफगानी खिला़ड़ी नमाज अदा करते हुए नजर आ रहे हैं.

अफगानिस्तान की टीम यूएई पहुंचकर 18 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका और 20 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वार्मअप मैच खेलेगी. टीम वर्ल्डकप में अपने सफर की शुरूआत ग्रुप B 1 टीम के साथ करेगी. वहीं 29 अक्टूबर को उसका मुकाबला पड़ोसी देश पाकिस्तान के साथ होना है. 3 नवम्बर को भारत के खिलाफ मैच होगा.

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान पद से राशिद खान के इस्तीफे के बाद टीम की कमान मोहम्मद नबी को दी गई है. बॉर्ड ने अंतिम 15 में ज्यादातर पुराने खिलाड़ियों को ही तरजीह दी है.

जानिए कितनी सम्पत्ति के मलिक है मेवाती शाहबाज अहमद, बहन है डॉक्टर व पिता है SDM…..

0

आगमी टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए टीम इंडिया ने अपने स्क्वाड में अंतिम क्षणों में कई बड़े बदलाव किये हैं.

भारतीय चयनकर्ताओं ने टी 20 विश्व कप टीम में अक्षर पटेल को मुख्य टीम से हटाकर स्टैंडबाई खिलाड़ियों में शामिल कर दिया, वहीं उनकी जगह हरफनमौला खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर को टीम में मौका मिला.

वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज अहमद को भी बतौर नेट गेंदबाज टीम इंडिया में शामिल किया गया है. शाहबाद अहमद ने आईपीएल में बेहतरीन स्पिन गेंदबाजी की है. शाहबाज ने आईपीएल के इस सीजन में 11 मैचों में 7 विकेट लिये और इस दौरान शाहबाज का इकॉनमी रेट सिर्फ 6.57 रहा.

IPL 2021 RCB players Shahbaz ahmed and Harshal Patel performance: IPL 2021:  शाहबाज और हर्षल पटेल-2 मैच में विराट को मिले दो छिपे वीरमेवात के शाहबाज अहमद ने आईपीएल में RCB को कई मैचों में जीत दिलाई. आपको बता दें शाहबाज हरियाणा के मेवात जिले के सिकरावा गांव के रहने वाले हैं. शाहबाज अहमद के पिता अहमद जान हरियाणा में SDM के रीडर हैं.

शाहबाज के पिता अहमद जान बताते हैं कि जॉब और बच्चों की पढ़ाई के लिए गांव छोड़कर वे हथीन में रहने लगे थे. वे चाहते थे कि शाहबाज इंजीनियर बने, लेकिन बेटे को क्रिकेट का शौक था और शाहबाज ने क्रिकेट में ही करियर बनाने का फैसला किया.

शाहबाज की छोटी बहन फरहीन एक डॉक्टर हैं और फरीदाबाद के सरकारी अस्पताल बादशाह खान में फिलहाल ट्रेनिंग कर रही हैं. शाहबाज के पिता चाहते थे कि शाहबाज भी इंजीनियर बने.

इंजीनियरिंग में एडमिशन लेने के बाद शाहबाज क्रिकेट खेलने के लिए क्लास बंक कर दिया करते थे. म इंडिया में बतौर नेट गेंदबाज चुने गये शाहबाज अहमद की नेट वर्थ stardomnetworth.com के अनुसार $ 5 Million (Rs 36.44 Cr Approx) ३६.44 करोड़ रूपये है.

वेल्डर से बना क्रिकेटर, एक मैच खेलकर बदली किस्मत, अब टीम इंडिया में मिली जगह, जानें कौन हैं लुकमान

0

क्रिकेट छोड़ कभी वेल्डिंग का काम करने लगे थे लुकमान.

अगले हफ्ते से यूएई में खेले जाने वाले टी20 विश्वकप के लिए दिल्ली कैपिटल के तेज गेंदबाज लुकमान मरीवाला को नेट बॉलर के रूप में भारतीय टीम के साथ जोड़ा गया है. वह आईपीएल के बाद यूएई में ही रूकेंगे और टीम के साथ बायो-बबल फॉलो करेंगे.

बड़ौदरा को तेज़ गेंदबाज लुकमान इकबाल मरीवाला को दिल्ली कैपिटल ने इस सीजन के लिए 20 लाख के बेस प्राइज में अपनी टीम में शामिल किया था. उन्हे पूरे सीजन में केवल एक मैच खेलने का मौका मिला. इस दौरान उन्होने 4 ओवर में 32 रन देकर 1 विकेट लिया.

सटीक यार्कर फेंकने में माहिर लुकमान किसी समय क्रिकेट छोड़कर फ्रैब्रिकेशन का काम करने लगे थे. मूल रूप से भरूच के रहने वाले लुकमान 2005 में 14 साल की उम्र में क्रिकेट खेलने वडोदरा आए थे. लेकिन मौका नहीं मिलने पर यह परिवार की मदद के लिए फैब्रिकेशन का काम करने लगे.Lukman Meriwala Gets Trolled For Failing To Save A Boundaryकुछ दिन बाद लुकमान को उनके माता-पिता और चाचा के क्रिकेट के लिए प्रेरित किया. जिसके बाद उन्होने पीछे मुड़कर नहीं देखा. रणजी में शानदार प्रदर्शन करने वाले लुकमान ने सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया था. जिसके बाद इसी साल दिल्ली कैपिटल ने उन्हे 20 लाख के बेस प्राइज पर टीम में शामिल किया था.

लुकमान मरीवाला अबतक 17 फर्स्ट क्लास मैचों में 59 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. वहीं, लिस्ट-ए क्रिकेट के 31 मुकाबलों में उन्होंने 39 विकेट चटकाए हैं.

मेवाती क्रिकेटर शाहबाज अहमद की बदली किस्मत, वर्ल्डकप के लिए टीम इंडिया में मिली जगह

0

टीम में 11 नये खिलाड़ियों को जोड़ा गया है.

टी20 विश्वकप के लिए भारतीय टीम की फाइनल स्कावड घोषित कर दी गई है. टीम के साथ आरसीबी के शाहबाज अहमद और हर्षल पटेल को जोड़ा गया है. इसके अलावा टीम में अक्षर पटेल के स्थान पर शार्दुल ठाकुर को जगह दी गई है.

आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले हर्षल पटेल और उनके टीममेट शाहबाज अहमद को नेट गेंदबाज के रूप में टीम से जोड़ा गया है. हर्षल पटेल ने 15 मैचों में 32 विकेट लिए थे. वहीं हरियाणा के मेवात से ताल्लुक रखने वाले शाहबाज के नाम 11 मैचों में 54 रन और 7 विकेट रहे. शाहबाज की इकॉनमी बेहद शानदार रही.

शाहबाज, हर्षल के अलावा दिल्ली कैपिटल के आवेश खान, लुकमान मारीवाला, वेंकटेश अय्यर, उमरान मलिक, करण शर्मा और कृष्णप्पा गौतम को भी टीम के साथ यूएई में रूकने के लिए कहा गया है. यह टीम के साथ बायो-बबल को फॉलो करेंगे.

भारतीय क्रिकेट टीम में  शार्दुल ठाकुर को जोड़ा गया है. इसके अलावा श्रैयस अय्यर, दीपक चाहर और अक्षर पटेल को स्टैंडबाय के तौर पर रखा गया है.

भारतीय टीम- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह , भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी.