Home Blog Page 569

जानिए कितनी सम्पत्ति के मालिक है कैप्टन कूल धोनी, एक महीने की कमाई है इतने करोड़

0

धोनी की कप्तानी चेन्नई की टीम ने चौथी बार आईपीएल ख़िताब जीता.

धोनी की कप्तानी में चेन्नई की टीम ने कोलकाता की टीम को फाइनल में 27 रन समात देकर चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया. टीम इंडिया को अपनी बुलन्दियों पर पहुँचाने वाले धोनी ने आईपीएल में भी कई कीर्तिमान बतौर कप्तान स्थापित किये हैं.

आपको बता दें भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह का जन्म 7 जुलाई 1981 को बिहार के रांची में हुआ था. झारखंड के एक नए राज्य बनने के बाद अब यह इलाका झारखंड में आ गया है. हालांकि पूर्व कप्तान धोनी का पुश्तैनी गांव उत्तराखंड में है.

काम के सिलसिले में धोनी के पिता पान सिंह को रांची जाना पड़ा था. इसके बाद धोनी का परिवार वहीं बस गया. धोनी के पिता पान सिंह एक कंपनी में जूनियर प्रबंधक के पद पर कार्यरत थे. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 4 जुलाई 2010 में साक्षी धोनी के साथ शादी की. आज धोनी की एक 5 वर्ष की बेटी नाम जीवा धोनी है.

dhoni gifted match ball to fan: ms dhoni gifted cricket ball to emotional  fans: महेंद्र सिंह धोनी ने फैन को मैच की गेंद थमाई - Navbharat Timesभारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर द्वारा सुझाए जाने के बाद साल 2007 में महेंद्र सिंह धोनी को भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी सौंपी गयी थी. चेन्नई के कप्तान धोनी के पास हमर, पोर्श 911, ऑडी, मर्सिडीज़, मित्सुबिसी, पजेरो, रेंज रोवर और कई अन्य ब्रांड की गाड़ियां है.

महेंद सिंह धोनी की सबसे पसंदीदा बाइक कावासाकी निंजा और कनफेडरेट हेलकैट है.धोनी cars24, रेड बस, कोलगेट, गोडैडी, भारत मैट्रिमोनी जैसे कई कंपनियों के ब्रांड एंबेसडर है. विज्ञापन से अब तक महेंद्र सिंह धोनी की कुल आय लगभग 200 करोड़ रुपए की है.

इसके अलावा आईपीएल में वह चेन्नई सुपर किंग्स के तरफ से खेलने के लिए 15 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान धोनी की मासिक आय 4 करोड़ रुपए से भी अधिक है. बात करें उनके कुल संपत्ति की तो वह 785 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं.

हार के बाद भी मालामाल हुई शाहरुख की टीम, अय्यर पर हुई इनाम-पैसों की बारिश, इन्हें भी मिला कुबेर का खजाना

0

चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को फाइनल मुकाबले में 27 रनों से हरा कर आईपीएल 2021 अपने नाम किया.

आपको बता दें चेन्नई सुपर किंग्स की ये आईपीएल की चौथी ट्रॉफी है. फाइनल मैच में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 192 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में 193 रनों का लक्ष्य हासिल करने उतरी केकेआर की टीम 20 ओवर में 165 के स्कोर रन ही बना पाई और मुकाबला 27 रनों से हार गयी.

हालांकि हार के बाद भी KKR और उसके खिलाड़ियों को खूब पैसा मिला. आइये देखें किसे कितनी धनराशी हासिल हुई- उपविजेता टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को इनाम के तौर पर 12 करोड़ 50 लाख रुपए की धनराशी प्रदान की गयी.

फाइनल मैच के दौरान KKR के वेंकटेश अय्यर को Cred Power Player of the season का अवार्ड और 10 लाख का चेक हासिल हुआ. इसके अलावा अय्यर को Cred Power Player of The Match (1 लाख रुपए) का पुरस्कार भी मिला.

अय्यर को फ़ाइनल मैच के दौरान Unacademy Let’s Crack it Sixes award का अवार्ड के तौर पर एक लाख रुपए की धनराशी हासिल हुई.

विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के ड्वेन ब्रावो को फाइनल मैच में Super Striker of the season award मिला और इसके तहत इनको 1 लाख की धनराशी पप्राप्त हुई.

मैन ऑफ द फाइनल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के फाफ डू प्लेसीर हे जिन्होंने 59 गेंदों में 86 रन, 7 चौके और 3 छक्के (चेन्नई सुपर किंग्स) बनाये. ऑरेंज कैप का ख़िताब चेन्नई सुपर किंग्स के ऋतुराज गायकवाड, 16 मैचों में 635 रन (चेन्नई सुपर किंग्स) को मिला.

एमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन का ख़िताब चेन्नई सुपर किंग्स के ऋतुराज गायकवाड़ (चेन्नई सुपर किंग्स) को मिला. चेन्नई सुपर किंग्स के जडेजा को Perfect Catch of The Match का पुरस्कार मिला. फाइनल के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के उथप्पा को Super Striker Of The Match award दिया गया.

चेन्नई सुपर किंग्स के प्लेसिस को फाइनल मैच में Gamechanger of The Match award दिया गया. अर्द्धशतक जड़ने वाले चेन्नई सुपर किंग्स के प्लेसिस को Most Valuable Asset of The Match award मिला.

चेन्नई सुपर किंग्स के दीपक चाहर को Vivo Perfect Catch of the Season का अवार्ड मिला. चेन्नई सुपर किंग्स के ब्रावो को Gamechanger of The Season award का पुरस्कार मिला और उथप्पा को Unacademy Let’s Crack it Sixes award दिया गया. चेन्नई सुपर किंग्स के ब्रावो को Purple Cap during the final मिली और 10 लाख रुपए की धनराशी हासिल हुई.

Orange cap चेन्नई सुपर किंग्स के ऋतुराज को मिली और साथ में 10 लाख का चेक दिया गया. Upstox most Valuable player का अवार्ड चेन्नई सुपर किंग्स के ब्रावो को मिला. धोनी को चैम्पियन ट्रॉफी और 20 लाख रुपए का चेक सौंपा गया.

चेन्नई की जीत पर धोनी ने दिया चौंकाने वाल बयान, कहा- यह ट्रॉफी केकेआर को जीतनी चाहिए थी

0

आईपीएल 2021 की ट्रॉफी चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने नाम कर ली.

चेन्नई ने फाइनल मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रन से हराकर खिताबी जीत हासिल की. सीएसके की जीत के हीरो महेंद्र सिहं धोनी रहे. धोनी बल्ले से भले ही कोई कमाल न कर सके हो लेकिन उनकी सरपस्ती में टीम ने फिर से चैंम्पियन बन गई.

फाइनल में जीत के बाद धोनी ने चौंकाने वाल बयान दिया है. धोनी ने कहा है कि इस ट्रॉफी की असली हकदार केकेआर की टीम थी. उन से जब चेन्नई की टीम की खूबियों पर बोलने का कहा गया तब उन्होने कहा कि चेन्नई से पहले केकेआर की बात करनी चाहिए.

धोनी ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा कि इस सीजन में जिस तरह का प्रदर्शन किया, वह काबिलेतारीफ है. सीजन के पहले हाफ में केकेआर 7 में से सिर्फ 2 मैच जीत सकी थी. ऐसे में दूसरे हाफ में इतने सारे मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाना शानदार प्रदर्शन कहलाएगा. इसके लिए उनके खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ की तारीफ की जानी चाहिए. सही मायने में वे जीत के हकदार थे.

धोनी दुनिया की किसी भी टी20 लीग के ऐसे पहले कप्तान बन गए हैं. जिन्होने 10 बार फाइनल मैच खेला है. इस सीजन में धोनी बल्ले से बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और 16 मैच में 124 रन ही बना सके.

चैम्पियन बनने के बाद धोनी आर्मी पर हुई पैसों की बारिश, कप्तान धोनी हुए मालामाल, ब्रावो ने तोड़ा कमाई का रिकॉर्ड

0

आईपीएल 2021 के खिताबी मुकाबले मे CSK ने जीत दर्ज कर चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया.

KKR के निमंत्रण पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम की शुरुआत शानदार रही. गायकवाड़ और प्लेसिस की जोड़ी ने टीम को सधी हुई शुरुआत दिलाई. ऋतुराज गायकवाड़ ने 27 गेंदों पर 3 चौके और 2 गगनचुंबी छक्का जड़ते हुए 32 रन की पारी खेली. सुनील नरेन ने अपने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर ऋतुराज गायकवाड को मावी के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा.

वहीं तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये रोबिन उथप्पा ने महज 15 गेंदों पर 3 गगनभेदी छक्के जड़ते हुए 31 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. फाफ डू प्लेसिस ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अर्द्धशतक जमाया. प्लेसिस पारी की आखिरी गेंद पर आउट हुए. प्लेसिस ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 59 गेंदों पर 7 चौके और 3 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 86 रन की आतिशी और यादगार पारी खेली.

चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये मोईन अली ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 3 गगनचुंबी छक्के जड़े. मोईन अली ने 2० गेंदों पर 2 चौके और 3 चक्कों की मदद से नाबाद 37 रन की पारी खेली. चेन्नई की टीम ने निर्धारित 20 ओवर के खेल में 3 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाये.

जवाब में KKR की टीम अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सकी और 20 ओवर में 165 रन ही बना सकी. KKR की टीम को फाइनल मैच में CSK के हाथों 27 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा. आईपीएल 20121 का चैम्पियन बनने के बाद चेन्नई के खिलाड़ियों पर खूब धनवर्षा हुई. आइये जानते हैं किस खिलाड़ी को कौनसा पुरस्कार मिला.

ड्वेन ब्रावो को फाइनल मैच में Super Striker of the season award मिला और इसके तहत इनको 1 लाख की धनराशी पप्राप्त हुई. मैन ऑफ द फाइनल मैच में फाफ डू प्लेसीरहे जिन्होंने 59 गेंदों में 86 रन, 7 चौके और 3 छक्के (चेन्नई सुपर किंग्स) बनाये.

ऑरेंज कैप का ख़िताब ऋतुराज गायकवाड, 16 मैचों में 635 रन (चेन्नई सुपर किंग्स) को मिला. एमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन का ख़िताब ऋतुराज गायकवाड़ (चेन्नई सुपर किंग्स) को मिला. चेन्नई के जडेजा को Perfect Catch of The Match का पुरस्कार मिला. फाइनल के दौरान उथप्पा को Super Striker Of The Match award दिया गया.

प्लेसिस को फाइनल मैच में Gamechanger of The Match award दिया गया. अर्द्धशतक जड़ने वाले प्लेसिस को Most Valuable Asset of The Match award मिला. दीपक चाहर को Vivo Perfect Catch of the Season का अवार्ड मिला. ब्रावो को Gamechanger of The Season award का पुरस्कार मिला और उथप्पा को Unacademy Let’s Crack it Sixes award दिया गया.

ब्रावो को Purple Cap during the final मिली और 10 लाख रुपए की धनराशी हासिल हुई. Orange cap ऋतुराज को मिली और साथ में 10 लाख का चेक दिया गया. Upstox most Valuable player का अवार्ड चेन्नई के ब्रावो को मिला. धोनी को चैम्पियन ट्रॉफी और 20 लाख रुपए का चेक सौंपा गया.

चेन्नई चौथी बार बनी चैम्पियन, धोनी-ऋतुराज ने रचा इतिहास, पहली बार IPL में बने ये 10 अद्भुत रिकॉर्ड

0

आईपीएल 2021 के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रन से हराकर चौथी बार खिताब पर अपना कब्जा जमा लिया.

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस आखिरी और निर्णायक मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया. सीएसके ने बल्लबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 192 रन बनाए.

सलामी बल्लेबाज फाफ डुप्लेसिस ने तूफानी बल्लेबाजी करत हुए 59 गेंदो पर 86 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. उन्होने गायकवड़ के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 49 गेंदो पर 61 रन जोड़े.

डुप्लेसिस ने अपनी 86 रन की पारी में 7 चौके और 3 छक्के लगाए. वहीं ऋतुराज ने 3 चौके और 1 छक्की की मदद से 32 रन बनाए. इसके अलावा रोबिन उथप्पा ने 3 छक्के लगाकर 31 रन की ठोके. वहीं मोईन अली 20 गेंदो पर 3 छक्को और 2 चौको की मदद से 37 रन बनाकर नाबाद लौटे.

केकेआर की तरफ से सुनील नारायण ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए वहीं एक विकेट आखिरी ओवर में शिवम मावी को मिला.

इसके जवाब में केकेआर की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 165 रन ही बना सकी. टीम की शुरूआत सधी हुई रही. वेंकटेश अय्यर और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 64 गेंदो पर 91 रन जोड़े. अय्यर ने 32 गेदों पर 5 चौको और 3 छक्कों की मदद से 50 रन और गिल ने 43 गेंदो पर 51 रन बनाए.

इसके अलावा मध्यक्रम का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ छु पाने में नाकाम रहा. टीम ने अगली 35 गेंदो में 34 रन के अंदर अपने 8 विकेट गवां दिए. आखिर में फॉर्ग्यूस ने 18 और मावी ने 20 रन का योगदान दिया.

सीएसके की तरफ से शार्दुल ठाकुर ने 3 विकेट लिए. दो-दो विकेट हेजलवुड और रविंद्र जडेजा को मिले. इसके अलावा एक-एक विकेट ब्रावो और चाहर को मिला.

मैच में बने ये  रिकॉर्ड
1- महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल इतिहास के ऐसे इकलौते कप्तान बन गए हैं. जिन्होने 10 बार फाइनल मैच खेला है.

2- धोनी 40 की उम्र में खिताब जीतने वाले आईपीएल इतिहास के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होने इस मामले में सचिन को पछाड़ दिया.

3- एमएस धोनी 300 टी20 मैच में कप्तान करने वाले विश्व के पहले कप्तान बन गए हैं. इस मामले में दूसरे स्थान पर डेरेन सैमी (208 मैच) हैं.

4 आईपीएल ट्रॉफी, 2 चैंम्पियन लीग ट्रॉफी, 2 एशिया कप, एक टी20 विश्वकप, एक वनडे विश्वकप और एक चैम्पियन ट्रॉफी समेत धोनी कुल 11 बड़े इवेंट जीतने वाले इकलौते कप्तान बन गए हैं.

5- ऋतुराज गायकवड़ के नाम 16 मैचों में 635 रन बनाए. जिसके साथ वही वह आईपीएल के इतिहास में सीएसके की तरफ से एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बन गए हैं.

6- ऋतुराज गायकवड़ चेन्नई सुपरकिंग्स के ऐसे पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं जिसने पर्पल कैप अपने नाम किया है.

7- आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब दो बल्लेबाजों के बीच पर्पल कैप के लिए कांटे की टक्कर रही. फाफ डुप्लेसिस 633 रन बनाकर ऋतुराज (635) से दो रन दूर रह गए.

8- आईपीएल में यह तीसरा मौका है जब पूरे सीजन में किसी टीम के दो बल्लबाजों ने 600 से अधिक का स्कोर किया है. इससे पहले 2013 में आरसीबी के क्रिस गेल (708) व विराट कोहली (634) और 2016 में कोहली (973) व डीविलियर्स (633) ने यह कारनामा किया था.

9- गायकवाड़ सबसे कम उम्र में ऑरेंज कैप जीतने वाले खिलाड़ी बने. उन्होंने यह रिकॉर्ड 24 साल की उम्र में हासिल किया. उनसे पहले ये कीर्तिमान पंजाब किंग्स के पूर्व सलामी बल्लेबाज शॉन मार्श (25 साल) के नाम पर दर्ज था.

10- रवींद्र जडेजा का यह 200वां और फाफ डुप्लेसिस का यह 100वां IPL मैच रहा. वहीं धोनी और मॉर्गन दोनो का यह 347वां टी20 मैच था.

ऋतुराज ने रचा इतिहास, 14 साल में पहली बार बने ये 4 अद्भुत रिकॉर्ड, 59 गेंद खेल डुप्लेसिस ने मचाई तबाही

0

आईपीएल 2021 के फाइनल मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स चेन्नई सुपरकिंग्स की टीमें आमने सामने हुई.

मैच में केकेआर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया. सीएसके ने बल्लबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 192 रन बनाए.

सलामी बल्लेबाज फाफ डुप्लेसिस ने तूफानी बल्लेबाजी करत हुए 59 गेंदो पर 86 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. उन्होने गायकवड़ के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 49 गेंदो पर 61 रन जोड़े.

डुप्लेसिस ने अपनी 86 रन की पारी में 7 चौके और 3 छक्के लगाए. वहीं ऋतुराज ने 3 चौके और 1 छक्की की मदद से 32 रन बनाए. इसके अलावा रोबिन उथप्पा ने 3 छक्के लगाकर 31 रन की ठोके. वहीं मोईन अली 20 गेंदो पर 3 छक्को और 2 चौको की मदद से 37 रन बनाकर नाबाद लौटे.

केकेआर की तरफ से सुनील नारायण ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए वहीं एक विकेट आखिरी ओवर में शिवम मावी को मिला.

ऋतुराज गायकवड़ के नाम 16 मैचों में 635 रन दर्ज हो गए हैं. जिसके साथ वही वह आईपीएल के इतिहास में सीएसके की तरफ से एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बन गए हैं.

ऋतुराज गायकवड़ चेन्नई सुपरकिंग्स के ऐसे पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं जिसने पर्पल कैप अपने नाम किया है.

आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब दो बल्लेबाजों के बीच पर्पल कैप के लिए कांटे की टक्कर रही. फाफ डुप्लेसिस 633 रन बनाकर ऋतुराज (635) से दो रन दूर रह गए.

आईपीएल में यह तीसरा मौका है जब पूरे सीजन में किसी टीम के दो बल्लबाजों ने 600 से अधिक का स्कोर किया है. इससे पहले 2013 में आरसीबी के क्रिस गेल (708) व कोहली (634) और 2016 में कोहली (973) व डीविलियर्स (633) ने यह कारनामा किया था.

VIDEO:फाइनल में मोईन अली ने की छक्कों की बारिश, तोड़ा रोहित-डीविलियर्स का रिकॉर्ड, शाहरुख को दिया झटका

0

आईपीएल 2021 के खिताबी मुकाबले में KKR ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया.

KKR (कोलकाता नाइट राइडर्स ) के निमंत्रण पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम की शुरुआत शानदार रही. गायकवाड़ और प्लेसिस की जोड़ी ने टीम को सधी हुई शुरुआत दिलाई. ऋतुराज गायकवाड़ ने 27 गेंदों पर 3 चौके और 2 गगनचुंबी छक्का जड़ते हुए 32 रन की पारी खेली.

(कोलकाता नाइट राइडर्स ) के सुनील नरेन ने अपने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर ऋतुराज गायकवाड को मावी के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा. वहीं तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये रोबिन उथप्पा ने महज 15 गेंदों पर 3 गगनभेदी छक्के जड़ते हुए 31 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली.

फाफ डू प्लेसिस ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अर्द्धशतक जमाया. प्लेसिस पारी की आखिरी गेंद पर आउट हुए. प्लेसिस ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 59 गेंदों पर 7 चौके और 3 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 86 रन की आतिशी और यादगार पारी खेली.

चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये मोईन अली ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 3 गगनचुंबी छक्के जड़े. मोईन अली ने 2० गेंदों पर 2 चौके और 3 चक्कों की मदद से नाबाद 37 रन की पारी खेली.

चेन्नई की टीम ने निर्धारित 20 ओवर के खेल में 3 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाये. मोईन अली ने आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में पोलार्ड-रसेल और डिविलियर्स (16-16 छक्के) को पीछे छोड़ा.

आईपीएल किस सीजन में ओवर ऑल सबसे ज्यादा बाउंड्री जड़ने के मामले में मोईन (50 चौके-छक्के) ने रोहित (47 चौके-छक्के) को पीछे छोड़ा.

आपको बता दें ऑरेंज कैप (सबसे ज्यादा रन) की लिस्ट में टॉप-2 खिलाड़ी चेन्नई सुपर किंग्स के ही हैं. वहीं ऋतुराज गायकवाड़ ने 635 और फाफ डुप्लेसी ने इस सीजन में 633 रन बनाए हैं.

मोहम्मद अजहरुद्दीन की पहली बीवी नौशीन की तस्वीरें हुई वायरल, तलाक की बड़ी वजह आई सामने !

0

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने क्रिकेट के साथ-साथ विवादों में भी काफी नाम कमाया|

भारतीय टीम के दूसरे सबसे सफल वनडे कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) की पर्सनल लाइफ बड़ी उथल-पुथल भरी रही है। टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) ने दो-दो शादियां कीं और दोनों ही बार उनका डिवोर्स भी हो गया।

अजहर (Mohammad Azharuddin) की पहली शादी साल 1987 में नौशीन खान के साथ हुई थी। नौशीन से मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) के दो बेटे हुए। मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) की नौशीन से ये शादी करीब 9 साल चली।

अजहरुद्दीन की ऑनस्क्रीन 'पत्नी' प्राची देसाई मिली पहली पत्नी नौरीन से तो  क्या है उनकी राय! - PostDekho.Com | पोस्टदेखो.कॉमबॉलीवुड एक्ट्रेस संगीता बिजलानी के अजहर (Mohammad Azharuddin) की जिंदगी में आने के बाद अजहर ने अपनी पहली पत्नी नौशीन को 1996 में डिवोर्स दे दिया। नौरीन से तलाक के बाद अजहर (Mohammad Azharuddin) ने उसी साल संगीता बिजलानी के साथ दूसरी शादी की।

अजहरुद्दीन की ये दूसरी शादी करीब 14 साल चली। साल 2010 में अजहर (Mohammad Azharuddin) ने बिजलानी को भी तलाक दे लिया। बिजलानी से डिवोर्स की वजह स्टार बैडमिंटन प्लेयर ज्वाला गुट्टा के साथ अजहर (Mohammad Azharuddin) के अफेयर की खबरें रहीं। हालांकि बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया।

इसके बाद अजहर (Mohammad Azharuddin) का नाम एक अमेरिकी महिला शैनन मैरी के साथ जुड़ा। साल 2015 में उनकी शादी की खबरें भी आईं, हालांकि बाद में वे गलत साबित हुईं। अजहर (Mohammad Azharuddin) भारत में धोनी के बाद सबसे सफल वनडे कप्तान हैं।

उन्होंने (Mohammad Azharuddin) अपने टेस्ट करियर में 99 मैच खेले वहीं वनडे करियर में 334 मैच खेले। टेस्ट करियर में उन्होंने (Mohammad Azharuddin) 6215 रन बनाए, जबकि वनडे में उनके नाम पर 9378 रन हैं। वनडे में अजहर (Mohammad Azharuddin) के नाम पर 12 विकेट भी दर्ज हैं।

टेस्ट करियर में उनका हाइएस्ट स्कोर 199 रहा। वहीं वनडे में 153* उनका बेस्ट स्कोर है। अजहर (Mohammad Azharuddin) के नाम पर डेब्यू के बाद लगातार तीन मैचों में सेन्चुरी लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है।

27 साल के हुए बाबर आज़म, बॉल बॉय से बने कप्तान, ये 3 भाई भी खेल चुके हैं इंटरनेशनल क्रिकेट

0

बाबर 13 साल की उम्र में पाक टीम से जुड़े थे.

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म 15 अक्टूबर को 27 साल के हो गए हैं. बाबर अभी वनडे रैंकिगं में पहले स्थान और टी20 में दूसरे पायदान पर हैं. उन्होने हांलही में पाकिस्तान नेशनल टी20 कप में अपनी शानदार फॉर्म का जलवा दिखाया. इस टूर्नामेंट में उन्होने शतकीय पारी खेलकर टी20 में सबस ज्यादा शतक के मामले में विराट कोहली (05 शतक) का रिकॉर्ड तोड़ा था.

बाबर आज़म का जन्म 15 अक्टूबर 1994 को पाकिस्तान के लाहौर में हुआ. बाबर को तुलना हमेशा भारतीय कप्तान विराट कोहली से होती रही हैं. हांलकी, उन्होने हांलही में वनडे और टी20 रैंकिंग में कोहली को पछाड़ दिया है. बाबर टेस्ट रैंकिंग में सातवें पायदान पर हैं.

आज़म ने अपने करियर की शुरूआत 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच से की थी. वह 2007 में बॉल बॉय के रूप में काम करते थे. उस वक्त बाबर आज़म महज़ 13 साल के थे. एक मैच के दौरान उन्होने बॉउड्री पर कैच भी लपका था.

बाबर आज़म से पहले उनके तीन चचेरे भाई पाक टीम के लिए क्रिकेट खेल चुके हैं. ये चचेरे भाई कोई और नहीं बल्कि अकमल बंधु हैं. कामरान अकमल, उमर अकमल और अदनान अकमल रिश्ते में बाबर आज़म के चचेरे भाई लगते हैं.कामरान अकमल का चौथा भाई भी पाकिस्तान क्रिकेट टीम में दिखा रहा है जलवा, नाम जानकर हैरान हो जायेगें - DUNIYA TODAY

बाबर आज़म की तुलना भले ही विरोट कोहली से होती हो लेकिन वह खुद एबी डीविलियर्स के फैन रहे हैं. एक इंटव्यूह में बाबर ने बताया जब वह बॉल बॉय के रूप में बांउड्री पर होते थे तो उनकी नजर सिर्फ एबी डीविलिर्यस पर होतीं थीं.

बाबर ने 83 वनडे मैच, 61 टी20 और 35 टेस्‍ट मैचों में पाकिस्‍तान का प्रतिनिधित्‍व किया. बाबर के नाम 3985 वनडे रन, 2204 टी20 रन और 2362 टेस्‍ट रन है. बाबर का वनडे में औसत करीब 57 और टी20 क्रिकेट में करीब 47 का है

टी 20 वर्ल्डकप में आयरलैंड के बल्लेबाज ने जड़े 8 छक्के, तूफानी शतक से चूके, बांग्लादेश को रौंदा

0

बांग्लादेशी टीम को T20 World Cup 2021 के वॉर्मअप मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा.

ऑस्ट्रेलिया को टी20 सीरीज हराने वाली बांग्लादेश की टीम को अबु धाबी में खेले वॉर्मअप मैच में आयरलैंड की टीम के हाथों हार झेलनी पड़ी. वार्मअप मुकाबले में आयरलैंड ने बांग्लादेश को 33 रनों से शिकस्त दी.

मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड की टीम ने 3 विकेट पर 177 रन बनाए. वॉर्मअप मैच में आयरलैंड टीम के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया. सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग ने आयरलैंड को तेज शुरुआत दी और 5 चौकों की मदद से महज 16 गेंदों में 22 रन की पारी खेली.

Imageआयरलैंड के कप्तान एंडी बल्बिरनी ने 25 रनों की अहम पारी खेली. बांग्लादेशी गेंदबाजों की असली परीक्षा गैरेथ डेलानी ने ली. आयरलैंड के इस बल्लेबाज ने 8 छक्के और 3 चौकों की मदद से 50 गेंदों में नाबाद 88 रन बनाए.

दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने छक्के-चौकों से ही 60 रन बना डाले. पहले गेंदबाजी कर रही बांग्लादेश की टीम के गेंदबाजों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. तसकीन अहमद, मेहदी हसन के अलावा अन्य 3 गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाये.

आईपीएल 2021 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले मुस्तिफिजुर रहमान ने 4 ओवर में 40 रन खर्च किये. जवाब में बांग्लादेश की पूरी टीम महज 144 रन पर पवेलियन लौट गई. लक्ष्य का पीछा करते हुए मोहम्मद नईम 3 और कप्तान लिट्टन दास 1 रन बनाकर आउट हुए.

वहीं विकेटकीपर मुश्फिकुर रहीम ने महज 4 रन बनाए. सौम्य सरकार ने अच्छे हाथ दिखाते हुए 37 रनों की पारी खेली. नरुल हसन ने भी 38 रन बनाए. हालांकि आयरिश गेंदबाजों की धारदार गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश की पूरी टीम 144 रनों पर सिमट गई.