Home Blog Page 567

बाबर आज़म-फखर जमाँ ने मचाया गदर, 13 छक्के-चौके लगाकर मचाई तबाही, पाक की धमाकेदार जीत

0

बाबर और जमान ने मचाया गदर, 13 छक्के-चौके लगाकर मचाई तबाही, पाक ने दर्ज की धमाकेदार जीत.

यूएई में आयोजित टी20 विश्वकप के वार्मअप मैच में पाकिस्तान ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हरा दिया. वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 130 रन बनाए थे. इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम ने 15.3 ओवर में 7 विकेट शेष रहते हुए मैच जीत लिया.

पाकिस्तान के पेस अटैक के सामने कोई भी कैरोबियाई बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा. टीम के लिए हेयमायर ने सबसे ज्यादा 28 रन बनाए. इसके अलावा पोलार्ड ने 10 गेंदो पर 5 चौको की मदद से 23 रन बनाए.

क्रिस गेल ने धीमी बल्लेबाजी की वह 30 गेंदो पर 20 रन ही बना सके. वहीं सिमंस ने 18 रन बनाए. पाकिस्तान की तरफ से शाहीन अफरीदी, हसन अली और हारिस रउफ ने दो-दो विकेट लिए. इसके अलावा इमाद वसीम को एक विकेट मिला.

जवाब में पाकिस्तान की टीम ने बाबर आज़म (50 रन) और फखर ज़मान (46 रन) की पारी के दम पर 15.3 ओवर में ही मैच अपने नाम कर लिया. बाबर ने 41 गेंदो पर 6 चौको और 1 छक्के की मदद से 50 रन बनाए. इसके अलावा फखर ज़मान ने 24 गेंदो पर 4 चौको और 2 छक्कों की मदद से 46 रन बनाए.

Imageआखिर में शोएब मलिक 11 गेदों पर 14 रन बनाकर नाबाद रहे. वेस्टइंडीज की तरफ से हेडन वाल्श ने 2 विकेट लिए. एक विकेट रवि रामपाल को मिला.

पाकिस्तान की टीम विश्वकप में अपने सफर का आगाज़ 24 अक्टूबर से करेगी. उसका पहला मैच भारतीय टीम से होना है.

वर्ल्डकप: मुजीब-उर-हमान की आंधी में उड़ा अफ्रीका, डेविड मिलर की ताबड़तोड़ पारी, मार्क्रम का बड़ा धमाका

0

ICC Mens T20 World Cup Warm-up Matches, 2021 में अफ्रीका का मैच अफगानिस्तान से हो रहा है.

वार्म अप मैच में अफगानिस्तान ने पहले गेंदबाजी जबकि अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी की. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आये दक्षिण अफ्रीका की टीम की शुरुआत खराब रही और डी कॉक 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गये.

हालांकि इसके बाद बवुमा और मार्क्रम की जोड़ी ने एक शानदार साझेदारी निभाई, तेम्बा बवुमा 31 रन बनाकर आउट हुए. मार्क्रम ने 35 गेंदों पर 2 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के जड़ते हुए 48 रन की पारी खेली. डूसैन ने 17 गेंद पर 21 रन बनाये.

आखिर में डेविड मिलर ने ताबड़तोड़ 10 गेंद पर 20 रन बनाकर टीम के स्कोर को 145 रन पहुँचाया. मिलर 20 रन बनाकर जबकि प्रिटोरियस ४ रन बनाकर नाबाद रहे. अफगानिस्तान की तरफ से मुजीबुर्रहमान ने सबसे कातिलाना गेंदबाजी का पप्रदर्शन किया.

Imageअफगानिस्तान के मुजीबुर्रहमान ने 04 ओवर में 1 मेडन रखते हुए महज 24 रन देते हुए 3 विकेट चटकाए. इनके अलावा मोहम्मद नबी ने 1 विकेट जबकि एक विकेट नवीन उल हक़ ने हासिल किया.

अफगानिस्तान की टीम
मोहम्मद शहजाद, हजरतुल्ला जजाई, उस्मान ग़नी, असगर अफगान, रहमानुल्लाह गुरबाज, नवीन उल हक़, हामिद हसन, करीम जनत, राशिद खान, फ़रीद अहमद, मोहम्मद नबी, गुल्बदीन नाएब, हशमतुल्लाह शाहिदी, मुजीब उर रहमान, नजीबुल्लाह ज़ादरान|

टेम्बा बवुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, ब्योर्न फॉर्टुइन, रीज़ा हेंड्रिक्स,  डेविड मिलर, वियान मुल्डर, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, लुंगी एनगीडी, एनरिक नॉर्टजे, रसी वैन डर डुसेन, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी

भारत-पाक मैच के दिन सानिया मिर्जा ने गायब होने का किया फैसला, कहा- जहरीले माहौल से बचने के…

0

भारत और पाकिस्तान के मध्य हाई बोल्टेज मैच 24 अक्टूबर को खेला जाना है.

इससे पहले ही दोनों देशों के खिलाडियों के मध्य जुबानी जं,ग शुरू हो गयी है. ऐसे में भारत की टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा ने एक चौकाने वाला फैसला लिया है.

शोएब मलिक (Shoaib Malik) की पत्नी सानिया मिर्जी (Sania Mirza) भारत-पाकिस्तान (India Pakistan) मैच के दौरान अक्सर ट्रोल होती रही हैं. सानिया मिर्जा के इस फैसले की युवराज सिंह ने सराहना की है.

टेनिस सनसनी भारत की बेटी और पाकिस्तान की बहू सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने सोशल मीडिया से गायब होने का फैसला किया है. जब-जब भारत पाकिस्तान का मैच होता है, तब-तब सानिया मिर्जा को दोनों देश के दर्शक जमकर ट्रोल करते हैं.

ऐसा इसलिए, क्योंकि सानिया मिर्जा के पति शोएब पाकिस्तान के लिए खेलते हैं जबकि सानिया मिर्जा भारत की हैं. भारत की टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा ने इंस्टाग्राम पर लिखा है, ‘भारत और पाकिस्तान मैच के दिन मैं जहरीले माहौल से बचने के लिए सोशल मीडिया से गायब हो रही हूं. बाय-बाय’|

आपको बता दें सानिया मिर्जा ने पाकिस्तान क्रिकेटर शोएब मलिक के साथ शादी की है. गौरतलब है कि वर्ल्ड कप के लिए पहले पाकिस्तान की जिस टीम की घोषणा की गई थी उस समय शोएब मलिक को टीम में शामिल नहीं किया गया था.

T20 World Cup 2021 venue: T20 World Cup 2021 can be shifted to UAE from  India, claims Pakistan Cricket Board CEO Wasim Khan | Cricket Newsहालांकि बाद में शोएब मलिक को पाकिस्तान की टीम में शामिल किया गया था. आपको बता दें सोहेब मकसूद की जगह शोएब मलिक की वापसी हुई. बल्लेबाज सोहेब पीठ की चोट की वजह से टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं.

बौखलाए पाकिस्तानी फैंस ने अब टीम इंडिया की जर्सी पर उठाए सवाल, कह दी ये घटिया बात

0

बौखलाए पाकिस्तानी फैंस ने अब टीम इंडिया की जर्सी पर उठाए सवाल, कह दी ये घटिया बात.

टी20 विश्वकप का आगाज 17 अक्टूबर यानी रविवार से यूएई-ओमान में हो गया. इस विश्वकप से पहले सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की एक जर्सी की फोटो वायरल हुई थी जिसको लेकर काफी विवाद हुआ था.

दरअसल, पाकिस्तान की इस जर्सी में टी20 विश्वकप के लोगों में भारत की जगह यूएई की नाम लिखा था. जिसको लेकर पीसीबी की काफी आलोचना हुई थी. हांलकी, इस जर्सी की अधिकारिक रूप से कोई पुष्टि नही हुई थी.

इस जर्सी में भारत की जगह यूएई का नाम लिखा था. जबकि यह विश्वकप भारत की मेजबानी में यूएई में खेला जा रहा है. ऐसे में जर्सी पर नाम इंडिया लिखा जाना था. पीसीबी ने इसी भूल को सुधार करते हुए दो दिन पहले नई जर्सी जारी की जिसमें इंडिया लिखा हुआ है.

इसके जारी होने के बाद दिन भर पाकिस्तानी फैंस की सोशल मीडिया पर खिंचाई होती रही. जिसके बाद बौखलाए पाक यूजर्स ने भारत की विश्वकप जर्सी को लेकर घटिया बातें शुरू कर दी. ट्वीटर पर एक यूजर ने भारत की नई जर्सी को पाकिस्तान की पुरानी जर्सी की कॉपी बता दिया.

हांलकी, भारतीय फैंस ने इस यूजर की वाट लगा दी. पाकिस्तान की पुरानी जर्सी में सांउड वेव पैटर्न है.

जबकि भारत की नई जर्सी में दिया गया पैटर्न बिलियन यूजर चियर्स को दर्शाता है.

कप्तान उस्मान ख्वाजा तूफानी दोहरे शतक से चूके, 15 छक्के-चौके जड़ मचाई तबाही, टीम ने बनाया रिकॉर्ड स्कोर

0

Sheffield Shield 2021-22 के तहत South Australia vs Queensland मुकाबला खेला जा रहा है.

मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए Queensland की टीम ने 59.1 ओवर में 10 विकेट खोकर 152 रन बनाये. दिग्गज बल्लेबाजों से सजी Queensland की टीम साउथ ऑस्ट्रेलिया (South Australia) के गेंदबाजों का सामना नहीं कर सकी.

Queensland की तरफ से स्ट्रीट ने 22 रन, बर्न्स ने 48 रन, ख्वाजा ने 13 रन और पिएर्सन ने 16 रन बनाए. साउथ ऑस्ट्रेलिया (South Australia) की तरफ से ब्रेंडन ने 25 रन देकर 3 विकेट, वोराल ने 49 रन देकर ४ विकेट जबकि mcandrew ने 31 रन देकर 2 विकेट हासिल किये

जवाब में साउथ ऑस्ट्रेलिया (South Australia) की टीम ने हंट के 37 रन, ट्रेविस हेड के 55 रन, निएल्सेन ले 71 रन और Mcandrew के 39 रन की मदद से 280 रन बनाये. दूसरी पारी में Queensland के बल्लेबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया.

खासकर कप्तान उस्मान ख्वाजा ने मैराथन पारी खेली. कप्तान उस्मान ख्वाजा ने 294 गेंदों पर 14 चौका और 1 सिक्स जड़ते हुए 174 रन की पारी खेली. रेनशॉ ने 95 गेंदों पर 41 रन जबकि पिर्सन ने 155 गेंदों पर 18 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए 132 रन की पारी खेली.

ImageQueensland ने दूसरी पारी में 139 ओवर में 7 विकेट खोकर 451 रन पर पारी घोषित की. टी ब्रेक तक साउथ ऑस्ट्रेलिया (South Australia)की टीम ने 3 विकेट खोकर १३५ रन बना लिए थे.

जीत के लिए अभी साउथ ऑस्ट्रेलिया (South Australia) की टीम को 189 रन की जरूरत थी. इ दौरान ट्रेविस हेड और एलेक्स कैरी क्रीज पर मौजदू थे.

शाकिब ने रचा इतिहास, ध्वस्त किया टी20 का महारिकॉर्ड, बने दुनिया में सर्वश्रेष्ठ, भारतीय गेंदबाज रह गए कोसों दूर

0

शाकिब अल हसन ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं.

टी20 विश्वकप का दूसरे मैच स्कॉटलैंड और बांग्लादेश के बीच खेला गया. आखिरी ओवर तक चले इस रोमांचक मैच में स्कॉटलैंड ने 6 विकेट से जीत दर्ज की.

Imageस्कॉटलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 140 रन बनाए. जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 134 रन ही बना सकी.

इस मैच में 2 विकेट लेने वाले बांग्लादेश के ऑल राउंडर शाकिब अल हसन ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले खिलाड़ी बन गये हैं, उन्होंने इस मामले में लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़ दिया.

बांग्लादेश के स्‍टार क्रिकेटर शाकिब ने स्‍कॉटलैंड के खिलाफ इस मुकाबले में 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट चटकाये और इससे शाकिब के अब 89 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 108 विकेट हो गए हैं.

श्रीलंका के महान गेंदबाज मलिंगा के नाम टी20 अंतरराष्ट्रीय में 107 विकेट थे.शाकिब एकमात्र क्रिकेटर हैं जिनके नाम इस फॉर्मेट में 100 से ज्यादा विकेट और 1000 से ज्यादा रन हैं.

टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में तीसरे स्थान पर न्यूजीलैंड के 83 मैच में 99 विकेट लिए हैं. अफरीदी ने 98 और राशिद खान ने 51 मैच में 95 विकेट लिए हैं. इस लिस्ट में भारतीय गेंदबाज काफी पीछे हैं. चहल ने 49 मैच में 63 और जसप्रीत बुमराह ने 50 मैच में 59 विकेट हासिल किए हैं.

क्रिकेटर युवराज सिंह हरियाणा में गिरफ्तार, युजवेंद्र चहल के खिलाफ की थी जातिगत टिप्पणी

0

इंस्टाग्राम पर लाइव चैट के दौरान कही थी अपमानजनक बातें.

पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह को अनुसूचित जाति के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में हरियाणा के हांसी में आज हिसार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान उकनसे करीब 3 घंटे पूछताछ की गई. हाईकोर्ट के आदेशों पर युवराज सिंह को औपचारिक जमानत पर छोड़ दिया गया.

युवराज पर आरोप है कि उन्होंने बीते साल रोहित शर्मा से लाइव चैट में क्रिकेटर युजवेंद्र चहल पर अनुसूचित जाति के प्रति अपमानजनक टिप्पणी की थी. जिसके बाद उनका सोशल मीडिया पर काफी विरोध हुआ था. मामले को तूल पकड़ा देख युवराज सिंह से सफाई देते हुए माफी मांगी थी.

इस मामले के बाद उसके खिलाफ दलित अधिकार कार्यकर्ता रजत कलसन ने हांसी थाना शहर में SC-ST एक्ट व आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था. इस मुकदमे को खारिज कराने के लिए युवराज सिंह ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी.

2019 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलिवदा कहने वाले युवराज सिंह ने इस मामले पर कहा था कि मेरी बात को गलत अर्थ में समझा गया, जो निराधार है. हालांकि एक जिम्मेदार भारतीय होने के नाते मैं यह कहना चाहता हूं कि अगर मैंने किसी को गैर-इरादतन किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है, मैं इस पर खेद व्यक्त करता हूं.’ उन्होंने आगे लिखा, ‘भारत और इसके लोगों के लिए मेरा प्यार हमेशा रहेगा.’

(सोर्स-न्यूज 18, एनबीटी)

WWWW मकसूद ने मचाया कहर, जितेंद्र ने 11 गेंदों पर ठोके 52 रन, वर्ल्डकप के पहले मैच में बना इतिहास

0

सातवें आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज़ रविवार से हो गया है.

पहला मुकाबला ओमान और पापुआ न्यू गिनी के बीच खेला गया. इस मैच में ओमान ने पीएनजी को 10 विकेट से हरा दिया. ओमान के आमंत्रण पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पपुआ न्यू गिन्नी ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 129 रन बनाए. इसके जवाब में ओमान ने 13.4 ओवर में सभी विकेट शेष रहते हुए 131 रन बनाकर मैच जीत लिया.

पीएनजी की शुरूआत खराब रही और उसके सलामी बल्लेबाज शून्य के स्कोर पर ही पवेलियन लौट गए. लेकिन इसके बाद टीम कप्तान असद वाला (43 गेंदों में 56 रन )और चार्ल्स अमीनी (26 गेंदों में 37 रन) ने 81 रन की साझेदारी करके टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया.

लेकिन इसके बाद कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया और टीम 129 रनों पर ही रुक गई. ओमान की ओर से टीम के कप्तान जीशान महमूद ने 4 विकेट चटकाए. इसके अलावा बिलाल खान और कलीमुल्लाह को 2-2 विकेट हासिल हुए.

130 के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओमान की टीम ने धमाकेदार शुरुआत की और उनके ओपनर्स ने टीम के लिए मैच को 13.4 ओवरों में ही खत्म कर दिया. अकीब इलयास ने 43 गेंद में 50 रन तो वही जतिंदर सिंह ने 42 गेंदों में 73 रनों की विस्फोटक पारी खेली. जितेंद्र की पारी में 7 चौके तथा 4 गगनचुंबी छक्के मौजूद हैं. जितेंद्र ने चौको छक्कों की मदद से 11 गेंदो पर ही 52 रन ठोक दिए.

इस मैच में ओमान के कप्तान जीशान महमूद को 4 ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट चटकाने के लिए मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला.
ओमान ने 13.4 ओवरों में ही यह लक्ष्य हासिल कर लिया वो भी बिना किसी विकेट खोए. ओमान ने इस मैच में 10 विकेट से जीत हासिल की.

ये सिर्फ तीसरा मौका था जब टी20 विश्व कप में किसी टीम ने 10 विकेट से जीत हासिल की है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका ने यह रिकॉर्ड बनाया है. वहीं विश्वकप के इतिहास में यह पहला मौका है जब पहले मैच में ही किसी टीम ने 10 विकेट से मैच जीता हो.

उमरान मलिक की सबसे तेज गेंद का रिकॉर्ड टूटा, KKR के गेंदबाज ने रचा इतिहास, देखें टॉप 10 लिस्ट

0

आईपीएल के फाइनल में KKR को CSK की टीम के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी.

हालांकि फाइनल मैच में कोलकाता के कई खिलाडियों ने आशा के अनुरूप बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया. आईपीएल 2021 के फाइनल मुकाबले में KKR के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड अपने नाम किया.

लॉकी फर्ग्यूसन ने आईपीएल 2021 में सबसे तेज गेंद फेकने के मामले में हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक को पीछे छोड़ा. बता दें सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने 152.95 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फैंककर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था.

हालांकि लॉकी ने एक बार फिर से तेजतर्रार गेंदबाजी कर यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. आईपीएल के इस सीजन में उमरान मलिक ने महज 3 मुकाबले ही खेले. वहीं KKR के गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने सीजन के दौरान सिर्फ 8 मैचों में हिस्सा लिया जिसमें वह 13 विकेट निकालने में सफल रहे.

फर्ग्युसन की इस दौरान इकोनमी 7.46 तो औसत 17 के आसपास रहा. कोलकाता के गेंदबाज लॉकी का आईपीएल 2021 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/18 रहा. आपको बता दें आईपीएल के सीजन 2021 की टॉप 10 तेज गेंदों में छह पायदान पर लॉकी काबिज रहे-

आईपीएल के सीजन 2021 की सबसे तेज गेंद
153.63 लॉकी फर्ग्यूसन, कोलकाता नाइट राइडर्स
152.95 उमरान मलिक, सनराइजर्स हैदराबाद
152.75 लॉकी फग्र्यूसन, कोलकाता नाइट राइडर्स
152.74 लॉकी फग्र्यूसन, कोलकाता नाइट राइडर्स
152.35 लॉकी फग्र्यूसन, कोलकाता नाइट राइडर्स

शैफाली वर्मा ने मचाया गदर, 50 गेंद खेलकर ऑस्ट्रेलिया में मचाई तबाही, बनी ऐसी पहली क्रिकेटर

0

चौथे मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स ने शेफाली वर्मा के शानदार अर्धशतक की बदौलत होबार्ट हरीकेन्स को 5 विकेट से मात दी.

ऑस्ट्रेलिया में आयोजित घरेलू टी20 टूर्नामेंट वुमैन बिग बैश लीग में भारतीय महिला क्रिकेटर्स का दबदबा देखने को मिला. टीम की सलामी बैटर शैफाली वर्मा ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर सिडनी सिक्सर को जीत दिलाई. इसी मैच में ऋचा घोष ने 46 रनों की पारी खेली.

होबार्ट हरीकेन्स की तरफ से खेलते हुए ऋचा घोष ने 46 गेंदो पर 46 रनों की आतिशी पारी खेली. इस दौरान उन्होने 1 चौका और 3 छक्के लगाए. उनकी पारी के चलते होबार्ट की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 125 रन बनाए.

126 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिडनी सिक्सर्स ने 19.3 ओवर में 5 विकेट खोलकर ये लक्ष्य हासिल कर लिया. सिडनी की जीत में अहम योगदान निभाया भारतीय महिला टीम की ओपनर शेफाली वर्मा ने. शेफाली ने यहां भी पारी की शुरुआत करते हुए ताबड़तोड़ पचासा जड़ा और टीम की जीत की इबादत लिखी.

उन्होने 50 गेंदो पर 6 चौकेो की मदद से 57 रनों की पारी खेली. जिसके चलके सिडनी सिक्सर्स ने यह मुकाबला 19.3 ओवर में 5 विकेट शेष रहते हुए जीत लिया.

57 रनों की पारी खेलने वाली शैफाली को प्लेयर ऑफ द मैच मिला. वह इस सीजन में प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड पाने वाली पहली भारतीय क्रिकेटर भी बन गई हैं.

बिग बैश के इस सीजन में शैफाली के अलावा स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, ऋचा घोष, पूनम यादव जैसी बड़ी महिला क्रिकेटर खेल रही हैं.