Home Blog Page 565

AFG ने वेस्टइंडीज को रौंदा, WWW के साथ नबी ने बरपाया कहर, हजरतुल्ला-शहजाद ने मचाया कोहराम

0

AFG ने वेस्टइंडीज को रौंदा, WWW के साथ नबी ने बरपाया कहर, हजरतुल्ला-शहजाद ने मचाया कोहराम.

हज़रतुल्ला जजई (56), मोहम्मद शहजाद (54) को बाद मोहम्मद नबी (2 रन देकर 3 विकेट) की कातिलाना गेंदबाजी के दम पर अफगामनिस्तान ने वार्मअप मैच में दो बार टी20 चैंम्पियन वेस्टइंडीज को 56 रन से हरा दिया.

अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 189 रन का बड़ा स्कोर बनाया जिसके बाद विंडीज टीम 5 विकेट खोकर 133 रन ही बना पाई.

अफगानिस्तान की तरफ से सलामी बल्लेबाज हजरतुल्ला जजई ने 35 गेदों पर 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 56 रन और मोहम्मद शहजाद ने 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 35 गेंदो पर 54 रनों की आतिशी पारी खेली.

190 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए विंडीज टीम की शुरुआत काफी खराब रही और टीम के 3 विकेट मात्र 27 रन तक गिर गए. लेंडल सिमंस (0) को पारी की दूसरी ही गेंद पर नबी ने नजीबुल्लाह के हाथों कैच कराया. फिर इविन लुईस (3) को पारी के 5वें ओवर की पहली गेंद पर बोल्ड किया.
Image
शिमरोन हेटमायर (2) को अपनी ही गेंद पर लपक लिया. नबी ने शानदार गेंदबाजी की और 4 ओवर में से 2 तो मेडन फेंके जबकि मात्र 2 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए.

ड्यूसेन के तूफान में उड़ी पाकिस्तानी टीम, 14 छक्के-चौके लगाकर ठोका शतक, अंतिम गेंद पर जीता मैच

0

ड्यूसेन के तूफान में उड़ी पाकिस्तानी टीम, 14 छक्के-चौके लगाकर ठोका शतक, अंतिम गेंद पर जीता मैच.

आईसीसी टी20 विश्वकप के वार्मअप मैच में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को अंतिम गेद तक चले रोमांचक मैच में 6 विकेट से हरा दिया. इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए थे. जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने 6 विकेट शेष रहते हुए 190 रन बनाकर मैच जीत लिया.

साउथ अफीका की जीत के हीरो रहे रस्सी वन डर ड्यूसेन ने शानदार शतक जमाया. उन्होने मैच के आखिर ओवर में हसन अली पर 22 रन बनाकर साउथ अफ्रीका को शानदार जीत दिलाई. ड्यूसेन ने 51 गेदों पर 10 चौको और 4 छक्कों की मदद से 101 रन की नाबाद पारी खेली.

इसके अलावा 46 रनों की पारी कप्तान तेम्बा बउमा ने खेली. उन्होने 2 चौके और 2 छक्के लगाए. दोनो बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 102 रन जोड़. जिसने साउथ अफ्रीका की जीत को आसान बना दिया.

पाकिस्तान की तरफ इमाद वसीम ने दो विकेट लिए. उन्होने दोनो सलामी बल्लेबाजों को आउट किया. इसके अलावा दो विकेट शाहीन अफरीदी के खाते में आए.

इससे पहले पाकिस्तान ने फखर जमान, शोएब मलिक और आसिफ अली की तूफानी पारी के दम पर 20 ओवर में 186 रन बनाए थे. जमान ने 28 गेंदो पर 2 चौको और 5 छक्कों की मदद से 51 रन बनाए. वहीं मलिक ने 20 गेंदो पर 28 और आसिफ अली ने 18 गेंदो पर 2 चौके और 2 छक्के लगाकर 32 रन बनाए.

साउथ अफ्रीका की तरफ से 3 विकेट कैगिसो रबाडा को मिले. वहीं एक-एक विकेट केश्व महाराज और एनरिचे नोर्तजे को मिला.

फखर जमाँ ने फिर मचाया कोहराम, 66666 लगाकर ठोका तूफानी अर्धशतक, रोहित-बाबर को पछाड़ा

0

फखर जमाँ ने फिर मचाया कोहराम, 66666 लगाकर ठोका तूफानी अर्धशतक.

आईसीसी टी20 विश्वकप का 15वां वार्मअप मैच पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया. इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी निर्णय लिया. पाकिस्तान ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 186 रन बनाए.

फिर चमके फखर जमाँ
वेस्टइंडीज के खिलाफ वार्मअप मैच में 46 रनों की पारी खेलने वाले फखर जमान ने यहां साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी मोर्चा खोल दिया. उन्होने तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंदो पर नाबाद 52 रनों की पारी खेली. इस पारी में उन्होने 2 चौके और 5 छक्के लगाए.

शोएब मलिक भी चमके
आखिरी समय पर विश्वकप के लिए पाकिस्तान टीम में शामिल किए गये शोएब मलिक ने 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 20 गेंदो पर 28 रन बनाए. इसके अलावा आसिफ अली ने 18 गेंदो पर 2 चौको और 2 छक्कों की मदद से 32 रन ठोक दिए.Image
इससे पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म 15 और विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान 19 रन बनाकर आउट हुए. आखिर में हसन अली ने 6 गेंदो पर 1 छक्का लगाकर 11 रन बटोरे.

साउथ अफ्रीका की तरफ से कैगिसो रबाडा ने 3 विकेट लिए. वहीं एक-एक विकेट केशव महाराज, एनर्चे नोर्त्जे को मिला.

फखर जमान वार्मअप मैच में 96 की औसत से 96रन बना चुके हैं. उन्होने रोहित शर्मा (60) और बाबर आजम (69 रन) को पीछे छोड़ दिया.  फखर जमान ने 2 मैचों में 7 छक्के भी जड़े हैं.

रोहित के तूफान में उड़ा ऑस्ट्रेलिया, 41 गेंदो पर मचाई तबाही, राहुल-सूर्या ने बरसाए छक्के, बना अद्भुत संयोग

वार्मअप मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराया.

आईसीसी टी20 विश्वकप के 14वें वार्मअप मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हरा दिया. मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 152 रन बनाए. जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 17.5 ओवर में 9 विकेट शेष रहते हुए जीत हासिल कर ली.

भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 68 रन जोड़कर जीत की नींव रख दी. राहुल 31 गेंदो पर 2 चौको और 3 छक्कों की मदद से 39 रन बनाकर आउट हुए.

वहीं रोहित शर्मा 41 गेंदो पर 60 रनों की पारी खेलकर रिटायर हर्ट हुए. उन्होने अपनी पारी में 5 चौके और 3 छक्के जड़े. आखिर में सूर्यकुमार (38 रन 27 गेंद 5 चौके 1 छक्का) और हार्दिक पांड्या (14 रन) की बदौतल टीम इंडिया ने 17.5 ओवर में 153 रन बनाकर मैच जीत लिया.

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम ने कप्तान स्टीव स्मिथ (57), मैक्सवेल (37) और स्टोईनिस (41) की पारीयों की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 152 रन बनाए थे.

भारत की तरफ से आर अश्विन को दो विकेट मिले. वहीं एक-एक विकेट दीपक चाहर, भुनेश्वकर कुमार और रविंद्र जडेजा को मिला.

मैच में विराट कोहली भी गेंदबाजी करते नजर आए. उन्होने स्टीव स्मिथ के सामने दो ओवर की गेंदबाजी की. एक अजीब संयोग ये रहा कि आज से ठीक 11 साल पहले 20 अक्टूबर के दिन स्टीव स्मिथ ने विराट कोहली को गेंदबाजी की थी.

IND-AUS: स्टीव स्मिथ-मैक्सवेल ने मचाया ग़दर, स्टोइनिस के तूफ़ान में उड़ा भारत, अश्विन हैट्रिक से चूके

0

ICC Mens T20 World Cup Warm-up Matches, 2021 के तहत भारत का मैच ऑस्ट्रेलिया से हो रहा है.

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने निर्धारित 20 ओवर के खेल में 5 विकेट के नुकसान पर 152 रन का स्कोर खड़ा किया.

ऑस्ट्रेलिया की टीम की तरफ से स्टीव स्मिथ ने सबसे अधिक 57 रन बनाये. स्मिथ के अलावा ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मार्कस स्टोइनिस नाबाद 41 और ग्लेन मैक्सवेल ने 37 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली.

हालांकि मैच में ऑस्ट्रेलिया किस शुरुआत बेहद ही खराब रही और वार्नर 1 रन बनाकर जबकि फिंच 8 रन बनाकर आउट हो गये. तीसरे नंबर ओअर बल्लेबाजी करने आये मार्श को अश्विन ने पहली ही गेंद पर पवेलियन की राह दिखा दी.

इसके बाद स्मिथ ने मैक्सवेल के साथ मिलकर टीम की पारी को मजबूती के साथ आगे बढ़ाया. भारत की तरफ से कोहली सहित 7 गेंदबाजों ने गेंदबाजी की. भारत की तरफ से अश्विन सबसे सफल गेंदबाज रहे.

अश्विन ने दो ओवर में महज आठ रन देकर 2 विकेट हासिल किये. वहीं रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर और भुवनेश्वर कुमार ने एक-एक विकेट हासिल किया.

Imageआपको बता दें इस अभ्यास मैच में विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं. भारत ने पहले वॉर्म मैच में इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया था.

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने जड़े लगातार 8 छक्के, एक ओवर में ठोके 50 रन, बना इतिहास का सबसे भयंकर रिकॉर्ड

0

एक ओवर में 6 छक्के लगाना अब आम बात हो गई है. बीते कुछ सालों में घरेलू या इंटरनेशनल स्तर पर ऐसा कई बार देखने को मिला है जब किसी बल्लेबाज ने एक ओवर में 6 छक्के लगाने का कारनामा किया है.

लेकिन एक ओवर में 8 छक्के ऐसा पहले कभी नहीं सुना होगा. ऑस्ट्रेलिया के एक डोमेस्टिक प्लेयर ने ऐसा ही अद्भुत कारनामा अंजाम दिया है. सोरेंटो डनक्रेग सीनियर क्लब की तरफ से खेलते हुए बल्लेबाज सैम हैरिसन ने एक ओवर में 8 छक्के जड़ दिए.

सैम हैरिसन ने एक ओवर में लगातार 8 छक्के जड़कर 50 रन कूट डाले. उन्होने नाथन बेनेट ने एक ओवर में यह कारनामा किया. इस ओवर में 2 गेदें नोबॉल रही जिसकी वजह से हैरिसन 2 छक्के ज्यादा लगा सके.

मैच के 39वें ओवर के दौरान यह रिकॉर्ड बना. इन कारनामे के बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने 39वें ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया और 40वें ओवर में अपना शतक पूरा किया. जब अंतिम ओवर शुरू हुआ तो वह 80 रन पर था और उसने अंतिम ओवर में 22 रन बनाकर शतक जड़ा.

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब हमने किसी गेंदबाज को 36 रन से ज्यादा खाते देखा है. न्यूजीलैंड में एक फर्स्ट क्लास मैच के दौरान यह घटना हुई थी, जहां बर्ट वेंस ने एक ओवर में आश्चर्यजनक रूप से 77 रन दिए थे। जो अब तक एक ओवर में दिए गए सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड है.

अफ्रीका में फरहान बहरदीन ने की छक्कों की बारिश, आखिरी गेंद पर जीती टीम, टी 20 में उड़े 26 छक्के बने 442 रन

0

CSA Provincial T20 Cup 2021 के तहत दूसरा क्वाटर फाइनल मैच में Knights vs Western Province के बीच खेला गया.

CSA Provincial T20 Cup 2021 के तहत दूसरा क्वाटर फाइनल मैच में Knights की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए Western Province के विरुद्ध 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 223 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.

CSA Provincial T20 Cup 2021 के तहत दूसरा क्वाटर फाइनल मैच में Knights की टीम की तरफ से रेली रोस्को रोसौव ने 112 रन महज 55 गेंदों पर बना दिए. CSA Provincial T20 Cup 2021 के तहत दूसरा क्वाटर फाइनल मैच में रेली रोस्को रोसौव ने अपनी पारी के दौरान 7 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के जड़े.

रेली रोस्को रोसौव के अलावा इनकी तरफ से फरहान बहरदीन ने महज 29 गेंदों पर 04 चौके और 5 छक्के जड़ते हुए 57 रन की आतिशी पारी खेल डाली. नाइट्स की तरफ से संयमन ने 28 गेंदों पर 32 रन का योगदान दिया.

ImageCSA Provincial T20 Cup 2021 के तहत दूसरा क्वाटर फाइनल मैच में Western Province की तरफ से बर्गर ने 1 विकेट, वायने पर्नेल ने एक विकेट और मगिज्मा ने 1 विकेट अर्जित किया.

CSA Provincial T20 Cup 2021 के तहत दूसरा क्वाटर फाइनल मैच में लक्ष्य का पीछा करने उतरी Western Province की टीम ने आखिरी ओवर तक लड़ाई की और 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाये और इस तरह मुकाबला 4 रन से हार गयी.

CSA Provincial T20 Cup 2021 के तहत दूसरा क्वाटर फाइनल मैच में Western Province की तरफ से वायने पर्नेल ने 29 गेंद पर 6 चौके और 6 छक्के जड़ते हुए 80 रन की नाबाद ताबड़तोड़ पारी खेली. इनके अलावा जोनाथन बर्ड ने 32 रन, हमजा ने 19 रन, जोरजी ने 21 रन और मगिज्मा ने 22 रन की पारी खेली.

CSA Provincial T20 Cup 2021 के तहत दूसरा क्वाटर फाइनल मैच में अफ़्रीकी बल्लेबाज रेली रोस्को रोसौव ने टी 20 क्रिकेट 2021 में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने के मामले में बाबर आजम (105 रन) को पीछे छोड़ा

अफ्रीकी बल्लेबाज ने टी 20 में मचाई तबाही, 17 छक्के-चौके जड़ ठोका रिकॉर्ड शतक, तोड़ा बाबर आजम-गेल का रिकॉर्ड

0

CSA Provincial T20 Cup 2021 के तहत दूसरा क्वाटर फाइनल मैच Knights vs Western Province के बीच खेला गया.

इस मैच में Knights की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए Western Province के विरुद्ध 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 223 रन बनाये. Knights की टीम की तरफ से रेली रोस्को रोसौव ने 112 रन महज 55 गेंदों पर ठोक दिए.

रेली रोस्को रोसौव ने अपनी पारी के दौरान 7 चौके और 8 छक्के जड़े. रेली रोस्को रोसौव के अलावा इनकी तरफ से बहरदीने 29 गेंदों पर 04 चौके और 5 छक्के जड़ते हुए 57 रन की आतिशी पारी खेली. संयमन ने 28 गेंदों पर 32 रन का योगदान दिया.

Western Province की तरफ से बर्गर ने 1 विकेट,पर्नेल ने एक विकेट और मगिज्मा ने 1 विकेट हासिल किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी Western Province की टीम ने आखिरी ओवर तक लड़ाई की और 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाये.

Western Province की तरफ से वायने पर्नेल ने 29 गेंद पर 6 चौके और 6 छक्के जड़ते हुए 80 रन की नाबाद ताबड़तोड़ पारी खेली. इनके अलावा जोनाथन बर्ड ने 32 रन, हमजा ने 19 रन, जोरजी ने 21 रन और मगिज्मा ने 22 रन की पारी खेली.

Imageअफ़्रीकी बल्लेबाज रेली रोस्को रोसौव ने टी 20 क्रिकेट 2021 में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने के मामले में बाबर आजम (105 रन) को पीछे छोड़ा.

इस वर्ष टी 20 में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में रेली रोस्को रोसौव ने गेल और मिलर (7-7 छक्के) को पीछे छोड़ा.

शाकिब अल हसन का डबल धमाका, 29 गेंद खेलकर मचाई तबाही, WWW के साथ बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

0

आईसीसी टी20 विश्वकप के छठे मैच में बांग्लादेश ने ओमान को 26 रन से हरा दिया.

इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 153 रन बनाए. जिसके जवाब में ओमान की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 127 रन ही बना सकी.

बांग्लादेश की जीत के हीरो शाकिब अल हसन रहे. उन्होने गेद और बल्ले दोनो से धमाल मचाया. शाकिब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंदो पर 6 चौको की मदद से 42 रनों की आतिशी पारी खेली. इसके बाद उन्होने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट लिए.

शाकिब के अलावा बांग्लादेश की तरफ से सलामी बल्लेबाज मोहम्मद नईम ने 50 गेंदो पर 3 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 64 रनों की आतिशी पारी खेली. उन्होने शाकिब अल हसन के साथ मिलकर चौथे विकेट लिए 80 रन की पार्टशिप की. हांलकी इन दोनो के अलावा बांग्लादेश का कोई और बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना पाया. और आखिर में पूरी टीम 20 ओवर में 153 रन पर सिमट गई.

ओमान की तरफ से फय्याज बट और बिलाल खान ने तीन-तीन विकेट लिए. इसके अलावा कलीमुल्लाह दो-दो विकेट मिले. एक विकेट कप्तान जीशान मसूद को मिला.

154 रनों के लक्ष्य की पीछा करने उतरी ओमान की टीम 20 ओवर में 127 रन ही बना सकी. उसकी तरफ से जितेंद्र सिहं ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए. इसके अलावा कश्यप प्रजापति ने 21 रन और मोहम्मद नदीम ने 14 रन बनाए.
बांग्लादेश की तरफ से शाकिब ने तीन और मुस्तिफिजुर ने चार विकेट हासिल किए. एक-एक विकेट मोहम्मद सैफुद्दीन और मेहदी हसन ने लिया.

शाकिब ने बनाए ये रिकॉर्ड
42 रन की पारी खेलकर शाकिब अल हसन ने टी20 वर्ल्डकप में सबसे ज्याद रन बनाने के मामले में युवराज सिंह को पीछे छोड़ दिया. शाकिब के नाम 27 मैच में 627 रन दर्ज हो गए हैं. वहीं युवराज ने 31 मैच में 593 रन बनाए थे.

इसके अलावा शाकिब ने टी20 विश्वकप में सबसे ज्यादा विकेट के मामले में उमर गुल (35 विकेट) की बराबरी कर ली है. टी20 वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा विकेट (39 विकेट) के नाम हैं.

वहीं शाकिब उल हसन के नाम टी20 में 111 विकेट हो गए हैं. वह टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.

शाकिब ने मचाया गदर, 29 गेंदो खेलकर मचाई तबाही, तोड़ा युवराज का रिकॉर्ड, नईम ने ठोका तूफानी अर्धशतक

शाकिब ने मचाया गदर, 29 गेंदो खेलकर मचाई तबाही, तोड़ा युवराज का रिकॉर्ड, नईम ने ठोका तूफानी अर्धशतक.

टी20 विश्वकप में मंगलवार को ओमान और बांग्लादेश के बीच मैच खेला गया. ग्रुप बी के इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. इस मैच में मोहम्मद नईम और शाकिब अल हसन की दमदार पारीयों के दम पर बांग्लादेश की टीम ने 20 ओवर में 153 रन बनाए.

सलामी बल्लेबाज मोहम्मद नईम ने शाकिब अल हसन के साथ मिलकर चौथे विकेट लिए 80 रन की पार्टशिप की. नईम ने 50 गेंदो पर 3 चौको और 4 छक्कों की मदद से 64 रनों की आतिशी पारी खेली.

वहीं विश्व के नम्बर 1 ऑलरांउडर शाकिब अल हसन ने 29 गेंदो पर 42 रन बनाकर आउट हुए. उन्होने 6 चौके अपनी पारी में जमाए. हांलकी इन दोनो के अलावा बांग्लादेश का कोई और बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना पाया. पूरी टीम ने 20 ओवर में 153 रन पर सिमट गई.

ओमान की तरफ से फय्याज बट और बिलाल खान ने तीन-तीन विकेट लिए. इसके अलावा कलीमुल्लाह दो-दो विकेट मिले. एक विकेट कप्तान जीशान मसूद को मिला.

42 रन की पारी खेलकर शाकिब अल हसन ने टी20 वर्ल्डकप में सबसे ज्याद रन बनाने के मामले में युवराज सिंह को पीछे छोड़ दिया. शाकिब के नाम 27 मैच में 627 रन दर्ज हो गए हैं. वहीं युवराज ने 31 मैच में 593 रन बनाए थे.