Home Blog Page 560

दोबारा होगा भारत-पाकिस्तान का मैच?, इस क्रिकेटर ने भरी हुंकार, कहा- 13वीं बार हारेगा पाकिस्तान

0

आईसीसी टी20 विश्वकप में खेले गए मुकाबले में भारत को पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा. सीमित ओवर के किसी भी वर्ल्डकप में यह पहला मौका है जब टीम इंडिया को पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा है. इससे पहले टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 बार वनडे और 5 बार टी20 में शिकस्त दी है.

टीम इंडिया के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि यदि भारत और पाकिस्तान की टीम दोबारा आमने सामने होती हैं तो मैच टीम इंडिया ही जीतेगी. हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए कहा कि हार के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है. लेकिन हमें ये नहीं भूलना चाहिए कि हमने उन्हे 12 बार हराया है. ऐसे में अगर दोनो टीमें दोबारा मिलती हैं तो मैच भारत ही जीतेगा.

उन्होने आगे कहा कि “भारत विश्व कप में पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ हार गया, और भले ही यह टी 20 विश्व कप था, फिर भी ऐसा हुआ. सोशल मीडिया पर इस कदर अफरा-तफरी मची हुई है कि मानो उन्होंने कोई बहुत बड़ा काम कर दिया हो. पाकिस्तान के लिए हो सकता था लेकिन हमने उन्हें विश्व कप में 12 बार हराया है, हमें यह नहीं भूलना चाहिए. अगर भारत और पाकिस्तान फिर मिलते हैं, तो भारत बहुत बेहतर खेलेगा और जीतेगा.”

पहले मैच मिली शिकस्त के बाद टीम इंडिया को आगे का सफर बनाए रखने के लिए रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच में जीतना जरूरी है. ऐसे में हरभजन ने कहा है कि “न्यूजीलैंड के खिलाफ अहम मैच में जीत की जरूरत है. एक बार फिर ट्विटर और सोशल मीडिया पर भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर खूब चर्चा हो रही है. मैच खत्म हो गया है, इसलिए आगे बढ़ें. आगे बढ़ते हुए, हम दिखाएंगे कि भारतीय क्या कर सकते हैं.”

डीकॉक और मॉरिस लेंगे सन्यास?, घुटनों पर बैठने से किया था इंकार, ICC अफ्रीका पर लगा सकता है बैन

0

यूएई में खेले जा रहे आईसीसी टी20 विश्वकप में मंगलवार को साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए मैच से पहले ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ अभियान के समर्थन में खिलाड़ियों को घुटने के बल बैठने का निर्देश दिया था जिसे मानने से इनकार करते हुए क्विंटोन डिकॉक ने मैच नहीं खेला.

इसके बाद साउथ अफ्रीकी टीम दो फाड़ नजर आने लगी है. दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर इस मुद्दे पर बंटे हुए नजर आ रहे हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 विश्व कप के शुरूआती मैच से पहले कुछ खिलाड़ी ‘ घुटने के बल बैठने’ की जगह मुट्ठी उठाकर खड़े थे तो वही कुछ ने अपने हाथ पीछे की ओर पीठ पर रखे थे.

तेज गेंदबाज एनरिच नोर्किया और विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन अपनी पीठ के पीछे हाथ रखकर खड़े थे, यहां तक कि उनके साथियों ने ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ आंदोलन के लिए अपना समर्थन व्यक्त करने के लिए अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल किया. मंगलवार को हालांकि यह दोनों खिलाड़ी टीम के बाकी सदस्यों के साथ ‘घुटने के बल बैठे’ थे.

संन्यास की अटकलें
क्विंटन डीकॉक द्वारा मैच में हिस्सा न लेने के बाद साउथ अफ्रीका मैनेजमेंट उनसे काफी नाराज नजर आ रहा है. माना जा रहा है कि अगर डीकॉक अगले मैचों में इस निर्देश का पालन नहीं करते हैं तो उनका टीम में वापसी करना बेहद मुश्किल हो सकता है. वह संन्यास की घोषणा भी कर सकते हैं.

इसके अलावा दूसरी ओर टीम से बार चल रहे क्रिस मोरिस ने इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ने का फैसला किया है. वह विश्वकप टीम में नहीं चुने जाने से खफा हैं. ऐसे में वह टी20 लीग में खेलते रहेंगे.

20 साल बैन रह चुकी है साउथ अफ्रीकी
साउथ अफ्रीका टीम 1970 में अश्वेतों के साथ भेदभाव को लेकर बैन हो चुकी है. टीम को 1990 में दोबारा क्रिकेट खेलने का मौका मिला था. ऐसे में साउथ अफ्रीकी टीम में फिर से यह जिन्न जागता है तो आईसीसी बैन कर सकती है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले संभावित भारतीय टीम का ऐलान, इन 2 खिलाड़ियों का कटा पत्ता

0

न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के लिए संभावित भारतीय टीम का ऐलान, इन 2 खिलाड़ियों का कटा पत्ता.

आईसीसी टी20 विश्वकप में रविवार 31 अक्टूबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच आर-पार का मुकाबला खेला जाना है. सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए भारत और न्यूजीलैंड दोनो इस मुकाबले में जीत हासिल करना जरूरी है. पहले मैच में दोनो टीमों को पाकिस्तान से शिकस्त का सामना करना पड़ा है.

पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को खेले गए मैच में टीम इंडिया को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. करीब 29 साल बाद विश्वकप में पाकिस्तान से टीम इंडिया की हार के बाद सोशल मीडिया पर काफी आलोचना की गई. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को लेकर नस्लीय टिप्पणी की गई.

भारत को विश्वकप में बने रहने के लिए अगला मुकाबला हर हाल में जीतना होगा. रविवार को होने वाले मैच में भारतीय टीम में 2 बदलाव हो सकते हैं. टीम में ईशान किशन और शार्दुल ठाकुर को वापसी हो सकती है.

तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के स्थान पर शार्दुल ठाकुर को मौका दिया जा सकता है. वहीं हार्दिक पांड्या के स्थान पर ईशान किशन की वापसी संभव हैं. किशन ने वार्मअप मैच में शानदार प्रदर्शन किया था.

संभावित टीम इंडियाः विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, ऋभभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन, रविन्द्र जडेजा, वरूण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर और जसप्रीत बुमराह.

शाहीन अफरीदी ने ICC टी 20 रैंकिंग में मचाया घमासान, शमी को लगा झटका, तबरेज शम्सी की बादशाहत कायम

0

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) के कुछ मैचों के बाद ICC ने टी 20 रैंकिंग जारी की है.

मेंस टी 20 विश्व कप 2021 में दमदार प्रदर्शन करें वाले खिलाड़ियों को रैंकिंग में जबरदस्त फायदा हुआ है. ICC की नवीन रैंकिंग में पाक क्रिकेटर्स को जबरदस्त फायदा हुआ. वही दूसरी तरफ टी 20 विश्व कप 2021 के पहले मैच में खराब प्रदर्शन की वजह से टीम इंडिया(Team India) के खिलाड़ियों को नुकसान हुआ है.

विश्व कप में टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के खिलाड़ अच्छी बल्लेबाजी करने वाले पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को आईसीसी टी-20 रैंकिंग में चौथे पायदान पर आ गये हैं.

आईसीसी ने बुधवार को टी-20 रैंकिंग जारी की है. ICC की नवीनतम टी 20 रैंकिंग में चौथा स्थान अर्जित करने वाले पाक बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान की यह टी-20 करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हैं. मोहम्मद रिजवान ने विश्व कप में टीम इंडिया के खिलाफ नाबाद 79 और न्यूजीलैंड के खिलाफ 33 रन बनाये थे.

वहीं दूसरी तरफ विश्व कप 2021 के अपने पहले मैच में खराब प्रदर्शन की वजह से भारत के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल, शमी, रोहित व कप्तान विराट कोहली को रैंकिंग में नुकसान उठाना पड़ा है.

गेंदबाजी की बात की जाये तो पाक के शाहीन अफरीदी रैंकिंग में 12वें स्थान पर पहुँच गये हैं. भारतीय टीम के गेंदबाज शमी (Mohammad Shami) टी 20 रैंकिंग में 114 से 170वें स्थान पर खिसक गये हैं. दक्षिण अफ्रीका के तबरेज शम्सी (Tabraiz Shamsi) रैंकिंग में पहले पायदान पर काबिज है.

ICC टी 20 रैंकिंग में रिजवान-बाबर ने लगाई लंबी छलांग, रोहित-कोहली को हुआ तगड़ा नुकसान, देखें टॉप 10 लिस्ट

0

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है.

मेंस टी 20 विश्व कप 2021 में दमदार प्रदर्शन का फायदा पाक क्रिकेटर्स को रैंकिंग में मिल रहा है. वही दूसरी तरफ टी 20 विश्व कप 2021 के पहले मैच में खराब प्रदर्शन की वजह से टीम इंडिया(Team India) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) समेत अन्य दूसरे खिलाड़ियों को नुकसान उठाना पड़ा है.

विश्व कप में टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार दो मैचों में शानदार प्रदर्शन करने वाले पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को आईसीसी टी-20 रैंकिंग में जबर्दस्त फायदा हुआ है. आईसीसी ने बुधवार को टी-20 रैंकिंग जारी की है.

ICC की नवीनतम टी 20 रैंकिंग में पाक बल्लेबाज रिजवान बल्लेबाजों के रैंकिंग में तीन स्थान की छलांग लगाते हुए चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. आपको बता दें पाक बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान की यह टी-20 करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हैं.

मोहम्मद रिजवान ने विश्व कप में टीम इंडिया के खिलाफ नाबाद 79 और न्यूजीलैंड के खिलाफ 33 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी. दूसरी तरफ विश्व कप 2021 के अपने पहले मोइच में खराब प्रदर्शन की वजह से भारत के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल और कप्तान विराट कोहली को रैंकिंग में नुकसान उठाना पड़ा है.

Imageमैच में अर्द्धशतक जड़ने वाले कोहली नवीन रैंकिंग में चौथे से पांचवें स्थान पर खिसक गए हैं. वही टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज राहुल आईसीसी मेंस टी20 रैंकिंग में दो पायदान नीचे आठवें स्थान पर आ गए हैं.

टीम इंडिया के हिटमैन रोहित रैंकिंग में 24वें पायदान पर आ गये हैं. आपको बता दें रैंकिंग में इंग्लैंड के डेविड मलान (831) और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (820) अंकों के साथ पहले और दूसरे पायदान पर काबिज है.

41 साल के हुए इरफान पठान, कभी मस्जिद के कमरें रहता था परिवार, आज हैं इतने करोड़ की सम्पित्त के मालिक

0

इनस्विंग गेंद से विपक्षी टीम के छुक्के छुड़ा देने वाले पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज इरफान पठान आज 41 साल के हो गए हैं. 27 अक्टूबर को बड़ौदरा में जन्मे इरफान का नाम भारत के सफलतम ऑलरांउडर में गिना जाता है. वह 2007 विश्वकप के फाइनल मैच में प्लेयर आफ द मैच रहे थे.

इरफान पठान ने अपने करियर में कुल 173 इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिसमे 301 विकेट लेने के साथ साथ 2821 रन भी बनाये हैं. इरफ़ान पठान काफी लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर रहे जिसके चलते अंततः इरफान पठान ने 4 जनवरी 2020 को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा ले लिया.

गौरतलब है कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा 2004 के उभरते खिलाड़ी के रूप में नामित किया था और टेस्ट मैच में पहले ही ओवर में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज रहे. पूर्व भारतीय खिलाड़ी इरफान पठान ने अपने करियर में कुल 120 एकदिवसीय मैच खेले थे.

इरफ़ान एक अच्छे आल राउंडर रहे. इरफान पठान ने 120 मैचों में कुल 1544 रन बनाये. जिनमें 5 शतक शामिल रहे और इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 83 रन रहा. एकदिवसीय मैचों में इरफ़ान पठान ने कुल 173 विकेट लिए जबकि उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 27 रन देकर 5 विकेट रहा.May be an image of 3 peopleइरफान पठान ने अपने करियर में 2 बार पांच विकेट लेने का कारनामा भी किया था. हालाँकि इरफ़ान पठान ने ज्यादा मैच नहीं खेले हैं. टेस्ट क्रिकेट की बात की जाये तो उन्होंने 29 टेस्ट मैचों की 40 पारियों में 1105 रन बनाये और उनका सर्वोच्च स्कोर 102 रन.

इरफ़ान पठान ने अब इशारों में ही बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बचटेस्ट क्रिकेट में यह इरफ़ान का एक मात्र शतक था. टेस्ट क्रिकेट में इरफान पठान का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 59 रन देकर 7 विकेट रहा. टेस्ट मैचों में इरफ़ान पठान ने 7 बार पांच विकेट और 2 बार दस विकेट लेने का कारनामा किया. इरफान पठान की नेट वर्थ 51 करोड़ रुपए है.

इरफान पठान ने 2016 में मिडिल ईस्ट मॉडल सफा बेग़ से शादी की है. इरफान जल्द ही फिल्म कोबरा के जरिए अपने करियर की ऩई पारी शुरू करने जा रहे हैं.

वकार ने कहा- ”रिजवान को हिंदुओं के सामने नमाज अदा करते देखना बेहद खास”, हर्षा भोगले बोले- माफी मांगें…

0

आईसीसी टी20 विश्वकप में पाकिस्तान की अभूतपूर्व जीत में सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान एक नायक के रूप में सामने आए.

उन्होने नाबाद 79 रनों की पारी खेली. रिजवान ने भारत-पाकिस्तान के मैच में दुबई में ड्रिंक के ब्रेक के दौरान नमाज अदा की थी. जिसको लेकर वकार युनुस ने एक बेतुका बयान दिया. जिसको लेकर क्रिकेट विशेषज्ञ और कमेंटेटर हर्षा भोगले ने अपनी नाराजगी जाहिर की है.

भारत की पारी के दौरान मोहम्मद रिजवान द्वारा नमाज अदा करने का एक वीडियो वायरल हुआ तो पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर वकार यूनिस ऐतिहासिक भारत-पाकिस्तान मैच के बारे में अपने ‘सबसे संतोषजनक’ पल को साझा करके नए विवाद को जन्म दे दिया.

एक चैनल के प्रोग्राम में शोएब अख्तर और पाकिस्तानी पत्रकार से बातचीत में वकार यूनिस ने कहा कि मोहम्मद रिजवान मैच के दौरान नमाज अदा करना उनके लिए खास पल था. वकार ने कहा कि कहा, ”रिजवान ने मैच के दौरान हिंदुओं के बीच पढ़ी, नमाज मेरे लिए बेहद खास थी.”

यूनिस की इस टिप्पणी पर कई लोगों ने आपत्ति दर्ज करवाई है. कमेंटेटर हर्षा भोगले भी यूनिस के इस बयान से नाखुश हैं और उन्होंने अपील की है कि यूनिस अपने बयान को लेकर माफी मांगें. उन्होने ट्वीट कर कहा है कि यह खेल भावना के विरूद्ध है.

हर्षा ने एक और ट्वीट करते हुए कहा, ”आप सोचते होंगे कि क्रिकेटर हमारे खेल के एंबेसेडर के तौर पर कुछ ज्यादा ही जिम्मेदार होंगे. मुझे यकीन है कि वकार की तरफ से माफी आएगी. हमें क्रिकेट की दुनिया को जोड़ने की जरूरत है, धर्म से बांटने की नहीं.”

गौरतलब है कि पाकिस्तान ने 29 साल बाद विश्वकप में भारत के खिलाफ जीत दर्ज की है. इस दौरान कोहली की रिजवान और बाबर की गले मिलते तस्वीर ने लोगों का दिल जीत लिया था. इसेक अलावा मेंटर धोनी का पाक खिलाड़ी मलिक, बाबर, शाहनवाज से बात करने वाली फोटो की भी काफी तारीफ हुई.

पाक की जीत से भारत को बड़ा फायदा, सेमीफाइनल का रास्ता हुआ साफ, जाने अंकतालिका का गणित

आईसीसी टी20 विश्वकप (ICC T20 World Cup) में सुपर-12 के ग्रुप-2 में बुद्धवार को खेले गए मैच में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही पाकिस्तान ने सेमीफाइनल के लिए जगह लगभग पक्की कर ली है.

पाक के आमंत्रण पर पहले बल्लेबाजीक उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 134 रन बनाए. जिसके जवाब में पाकिस्तान ने 18.4 ओवर में 5 विकेट शेष रहते हुए मैच जीत लिया.

न्यूजीलैंड की तरफ से कॉनवे ने 24 गेंदो पर 27 रन और कप्तान विलियमसन ने 24 रनों की पारी खेली. पाकिस्तान के तेज हारिस रऊफ ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए.

न्यूजीलैंड के 135 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाए. इसके अलावा शोएब मलिक (26) और आसिफ अली (27) रन बनाकर नाबाद रहे.

पाक की जीत से भारत को फायदा
पाकिस्तान की जीत से भारतीय टीम को एक बड़ा फायदा हुआ है. टीम इंडिया का सेमीफाइनल का रास्ता अब साफ हो गया है. अगर वह रविवार को दुबई में होने वाले मुकाबले में न्यूजीलैंड को हार देती है तो वह ग्रुप की दूसरी बड़ी टीम बन जायेगी.

ग्रुप-2 में पहले स्थान पर 4 अंक के साथ पाकिस्तान है. वहीं दूसरे स्थान पर 2 अंक लेकर अफगानिस्तान की टीम है. हांलकी, भारत को अफगानिस्तान को हल्के में नहीं लेना होगा.

पाकिस्तान ने तोड़ा न्यूजीलैंड का गुरूर, सेमीफाइनल में जगह की ‘पक्की’, 6666 मलिक-आसिफ का धमाल

मैन ऑफ द मैच हारिस रऊफ ने चार विकेट लिए.

आईसीसी टी20 विश्वकप (ICC T20 World Cup) में सुपर-12 के ग्रुप-2 में पाकिस्तान (Pakistan) और न्यूजीलैंड (NewZealand) के बीच मैच खेला गया. इस मैच में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हरा दिया.

पाकिस्तान के तेज आक्रमण के सामने कीवी बल्लेबाज रनों बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए. गु्प्टिल (17) और मिशेल (27) ने पहले विकेट के लिए 32 गेंद पर 35 रन जोड़े. इसके बाद कप्तान विलियमसन ने 62 गेंदो पर 25 रन की पारी खेली.

पांचवे नम्बर पर बल्लेबाजी करने उतरे कॉनवे ने 3 चौकों की मदद से 24 गेंदो पर 27 रन ीक पारी खेली. जिसते चलते न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 134 रन बनाए.

पाकिस्तान की तरफ से हारिस रऊफ ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए. उन्होने छठे ओवर में गुप्टिल को आउट करके पाकिस्तान को पहली सफलता दिलाए. रऊफ ने 4 ओवर में 22 रन खर्च किए.

इसके अलावा शाहीन अफरीदी ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 1 मेडन फेंकते हुए 21 रन देकर 1 विकेट लिया. एक-एक विकेट इमाद वसीम और मोहम्मद हफीज को मिला.

न्यूजीलैंड के 135 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान ने 18.4 ओवर में 5 विकेट पर हासिल कर लिया. सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 34 गेंदो पर 5 चौकों की मदद से 33 रन बनाकर आउट हुए.

दूसरे तरफ कप्तान बाबर आज़म (9), फखर ज़मान (11), मोहम्मद हफीज (11) और इमाद वसीम (11) के रूप में पाकिस्तान ने नियमित अंतराल पर अपने विकेट गवांए. एक समय 14.5 ओवर में 87 रन पर 5 विकेट गवांकर संघर्ष कर रही थी.

इस बीच शोएब मलिक (26) और आसिफ अली (27) की आतिशी पारी के चलते पाक टीम ने 8 गेंद शेष रहते मैच जीत लिया.

इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में लगभग जगह पक्की कर ली है. उसके अगले मुकाबले नामिबिया, अफगानिस्तान और स्कॉटलैंड से होने हैं. वहीं पाकिस्तान की इस जीत से भारत का सेमीफाइनल का रास्ता भी काफी साफ हो गया है. उसे अपने अगले मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराना होगा.

WWWW रऊफ के तूफान में उड़ी कीवी टीम, फिर चला अफरीदी का जादू, टूट गए कई अद्भुत रिकॉर्ड

0

WWWW रऊफ के तूफान में उड़ी कीवी टीम, फिर चला अफरीदी का जादू, टूट गए कई अद्भुत रिकॉर्ड.

आईसीसी टी20 विश्वकप (ICC T20 World Cup) में सुपर-12 के ग्रुप-2 में पाकिस्तान (Pakistan) और न्यूजीलैंड (NewZealand) के बीच मैच खेला गया. इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया.

पाकिस्तान के तेज आक्रमण के सामने कीवी बल्लेबाज रनों बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए. गु्प्टिल (17) और मिशेल (27) ने पहले विकेट के लिए 32 गेंद पर 35 रन जोड़े. इसके बाद कप्तान विलियमसन ने 62 गेंदो पर 25 रन की पारी खेली.

पांचवे नम्बर पर बल्लेबाजी करने उतरे कॉनवे ने 3 चौकों की मदद से 24 गेंदो पर 27 रन ीक पारी खेली. जिसते चलते न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 134 रन बनाए.

पाकिस्तान की तरफ से हारिस रऊफ ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए. उन्होने छठे ओवर में गुप्टिल को आउट करके पाकिस्तान को पहली सफलता दिलाए. रऊफ ने 4 ओवर में 22 रन खर्च किए.

इसके अलावा शाहीन अफरीदी ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 1 मेडन फेंकते हुए 21 रन देकर 1 विकेट लिया. एक-एक विकेट इमाद वसीम और मोहम्मद हफीज को मिला.

22/4 यह हारिस रऊफ के करियर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है. इससे पहले उन्होने न्यूजीलैंड के खिलाफ ही 3 विकेट लिए थे.