Home Blog Page 559

हारिस रउफ ने फेंकी गोली से भी तेज गेंद, टूटा सबसे तेज गेंद का रिकॉर्ड, देखें शाहीन अफरीदी का स्थान

0

ICC Mens T20 World Cup 2021 का 24वां मैच पाकिस्तान और अफगानिस्तान के मध्य खेला जा रहा है.

मैच में अफगानिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. अफगानिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 147 रन का स्कोर खड़ा किया. अफगानिस्तान की तरफ से नबी ने और गुलब्दीन ने 35-35 रन की पारी खेली.

पाकिस्तान की तरफ से इमाद वसीम ने 2 विकेट हासिल किये. अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में तो उसके तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने कमाल का प्रदर्शन किया. पाक के गेंदबाज हारिस रऊफ ने T20 World Cup 2021 की सबसे तेज गेंद फेंकी.

पाक के युवा गेंदबाज हारिस रऊफ ने मैच में अफगानिस्तान के पांचवें ओवर में 153 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी. जो इस टूर्नामेंट (T20 World Cup 2021) की सबसे तेज गेंद थी. आपको बता दें हारिस रऊफ के साथ-साथ साउथ अफ्रीका के एनरिक नॉर्खिया ने भी 153 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी है.

T20 World Cup 2021 की दूसरी सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड भी रऊफ के नाम है. पाक के युवा गेंदबाज रऊफ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ एक गेंद 152 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से भी फेंकी थी.

ImageT20 World Cup 2021 की तीसरी सबसे तेज गेंद का रिकॉर्ड शाहीन शाह अफरीदी के नाम है. तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने 151 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी.

अंतिम गेंद पर टूटा बांग्लादेश का दिल, विंडीज ने 3 रन से जीता मैच, रसेल-पूरन ने मचाया तहलका

अंतिम गेंद पर टूटा बांग्लादेश का दिल, विंडीज ने 3 रन से जीता मैच, रसेल-पूरन ने मचाया तहलका.

आईसीसी टी20 विश्वकप में अंतिम गेद तक चले रोमांचक मुकाबले में वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को 3 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ वेस्ट इंडीज ने अपनी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद जिंदा रखी है. वेस्ट इंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 142 रन बनाए थे. जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 139 रन ही बना सकी.

अंतिम ओवर में बांग्लादेश की जीत के लिए 13 रन और आखिरी गेंद पर 4 रन की दरकार थी. लेकिन रसेल की सूझ-बूझ भरी गेंदबाजी ने बांग्लादेश की दिल तोड़ दिया. कप्तान महमदुल्ला अंतिम गेंद पर कोई भी रन नहीं बना सके.

बांग्लादेश की तरफ से लिटन दार ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए. इसके अलावा महमदुल्ला 31 रन बनाकर नाबाद रहे. वेस्टइंडीज की तरफ से रामपाल, होल्डर, रसेल, हौसेन और ब्रावो को एक-एक विकेट मिला.

इससे पहले वेस्टइंडीज ने खराब शुरूआत के बाद रोस्टन चेज 39, निकोलस पूरन 40 रनों की आतिशी पारी के दम पर 20 ओवर में 142 रन बनाए थे. पूरन ने तूफानी अंदाज में खेलते हुए 4 छक्कों और 1 चौके की मदद से 22 गेंदो पर 40 रनों की पारी खेली थी.

बांग्लादेश की तरफ से मेहदी हसन, मुस्तिफिजुर और शोरिफुल इस्लाम को दो-दो विकेट मिले.

सिराज की T20 टीम में वापसी, सम्भल के मोहसीन खान को भी मिली जगह, गायकवाड की चमकी किस्मत

0

टीम इंडिया टी 20 विश्वकप खेल रही है.

आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी टीम इंडिया में जगह बनाने में असफल रहे. भारत में जल्द ही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (syed mushtaq ali trophy 2021) खेली जानी है. syed mushtaq ali trophy 2021 के लिए कई राज्यों ने अपनी-अपनी टीमें घोषित कर दी है. आईपीएल में जबरदस्त गेंदबाजी करने वाले मोहम्मद सिराज को हैदराबाद टीम में शामिल किया गया है. आगमी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए हैदराबाद की टीम कुछ इस प्रकार है-

हैदराबाद की टीम

तन्मय अग्रवाल (कप्तान), एन ठाकुर तिलक वर्मा, हनुमा विहारी, के रोहित रायुडू, बी संदीप, मोहम्मद सिराज, हिमालय अग्रवाल, सीवी मिलिंद, राहुल बुद्धि, टी रवि तेजा, एम साई प्रज्ञा रेड्डी (विकेटकीपर), कोल्ला सुमंत (विकेटकीपर) , मोहम्मद अफरीदी, रतन तेजा, तनय त्यागराजन, सैयद मेहदी हसन, अब्दुल इला अल कुरैशी, रक्षण रेड्डी, जी अजय देव गौड़, कार्तिकेय काक, चंदन साहनी, त्रिशंक गुप्ता, अलंकृत अग्रवाल, पी नितेश रेड्डी और एचके सिम्हा।

Imageवहीं उत्तर प्रदेश की टीम में सम्भल के गेंदबाज मोहसीन खान को जगह दी गयी है. उत्तर प्रदेश की टीम की कमान कर्ण शर्मा को सौंपी गयी है. टीम में रैना को जगह नहीं मिली है. वहीं चंडीगढ़ की टीम की कमान मनन वोहरा को सौंपी गयी है. आईपीएल में कमाल की बल्लेबाजी करने वाले ऋतुराज गायकवाड़ को महाराष्ट्र का कप्तान बनाया गया है. चंडीगढ़ व महाराष्ट्र की टीम कुछ इस प्रकार है-

चंडीगढ़ की टी 20 टीम-

मनन वोहरा (कप्तान), शिवम भांबरी, सरुल कंवर, अंकित कौशिक, कुनाल महाजन, गौरव पुरी, गुरिन्द्र सिंह, भागमेंदर लादेर, अर्पित सिंह, अर्जित सिंह, जसकरणदीप सिंह बुट्टर, राहुल शर्मा, जगजीत संधू, श्रेष्ठ निरमोही, परमेश कुमार, युवराज चौधरी, तरनप्रीत सिंह, जसकरनवीर सिंह सोही, गौरव गंभीर, अमृत लुबाना, राजीव नैयर (कोच), संदीप सिंह अरोड़ा (असिस्टेंट कोच), गिरिश भनोट (मैनेजर), सौरभ खंडेलवाल (फिजियो), सागर सूदन (ट्रेनर)।

महाराष्ट्र की टीम-
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), नौशाद शेख (उपकप्तान), केदार जाधव, यश नाहर, अजीम काजी, रंजीत निकम, सत्यजीत बच्छव, तरनजीत सिंह ढिल्लों, मुकेश चौधरी, आशा पालकर, मनोज इंगले, प्रदीप दाधे, शमशुजमा काजी, स्वप्निल फुलपागर, दिव्यांग हिंगानेकर, सुनील यादव, धनराजसिंह परदेशी, स्वप्निल गुगले, पवन शाह, जगदीश जोप|

टी 20 विश्वकप 2021 के ये हैं 5 सबसे बड़े विवाद, नंबर 1 ने पुरे भारत को किया शर्मिंदा

0

टी 20 विश्वकप फिलहाल UAE में खेला जा रहा है.

अभी तक खेले गये मुकाबलों में टॉस जीतने वाली टीम का दबदबा रहा है. टीम इंडिया ने अभी तक विश्वकप में एक मैच खेला है और उसी में टीम को हार का सामना करना पड़ा. भारत की हार के बाद कई विवाद भी खड़े हुए. टी 20 विश्वकप अभी तक कई विवादों की वजह से सुर्ख़ियों में है. आइये जानते हैं टी 20 विश्वकप 2021 के कुछ प्रमुख विवाद-

1- शमी को अपशब्द बोलना
पाकिस्तान से हार के बाद टीम इंडिया के प्रमुख तेज गेंदबाज शमी को सोशल मिडिया पर कुछ नफरती लोगों के द्वारा ग’द्दा’र और इसी तरह के कई अन्य अपशब्द बोले गये. शमी प्रकरण की वजह से भारत को शर्मिंदगी उठानी पड़ी.

2- नस्लवाद के खिलाफ घुटने टेकने के लिए विवाद

मैदान से नस्लवाद का प्रतीकात्मक विरोध करते रहेंगे : पोलार्डब्लैक लाइव्स मैटर को सपोर्ट करने के लिए घुटने पर बैठने के लिए तैयार कई टीम खिलाड़ी तैयार नहीं हुए हैं. आपको बता दें अफ्रीका के मुकाबले में डिकॉक ने घुटने पर बैठकर नस्लवाद का सपोर्ट करने से इनकार कर दिया था और इस वजह से उस मुकाबले में वो मैच में खेलते हुए भी नज़र नहीं आए थे.

3- कोहली का बयान
इंडिया-पाक मैच के दौरान रोहित शर्मा का अच्छा प्रदर्शन न होने पर पाकिस्तानी पत्रकार ने उनके प्रदर्शन को लेकर कोहली से सवाल किया. रोहित के बारे में ऐसा सवाल सुनकर कोहली ने अपना माथा पकड़ लिया और पाकिस्‍तानी पत्रकार पर नाराज हो गए. उन्‍होंने जवाब देते हुए कहा कि ;विवाद चाहिए तो बता दो.

4- बांग्लादेश और श्रीलंकाई खिलाड़ियों का झगड़ा
शारजाह में खेले गये मैच में दौरान लिटन दास का विकेट लेने के बाद श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लाहिरु कुमारा उनके साथ उलझ पड़े. दोनों के बीच जुबानी जंग देखने को मिली और इस दौरान दूसरे खिलाड़ी भी बीच में आ गए. लाहिरु कुमारा ने पहले बांग्लादेशी बल्लेबाज से कुछ कहा. जिसके बाद लिटन दास भड़क गए और दोनों के बीच गाली-गलौज होने लगी. इसके बाद बांग्लादेश के दूसरे बल्लेबाज मोहम्मद नईम ने लाहिरु कुमारा को हाथ से धक्का देकर अलग किया.

5- भारत-पाक मैच के बाद सोशल मिडिया पर भिड़े पूर्व क्रिकटर
टीम इंडिया को पाक के खिलाफ विश्व कप में पहली बार हार का सामना करना पड़ा. हार के बाद भारत के हरभजन और पाक के आमिर के बीच विवाद काफी बढ़ गया.

शमी ने भरी हुंकार आलोचकों के मुंह पर लगेगा ताला, उमरान-बुमराह के साथ मैदान पर दिखाया दमखम, कही ये बात

शमी ने भरी हुंकार आलोचकों के मुंह पर लगेगा ताला, उमरान-बुमराह के साथ मैदान पर दिखाया दमखम, कही ये बात.

आईसीसी टी20 विश्वकप के पहले मैच में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा. उन्होने अपने 3.5 ओवर के स्पैल में 43 रन खर्च किए. जिसके चलते सोशल मीडिया पर उन्हे काफी ट्रोल किया गया. उन्हे लेकर काफी अभद्र टिप्पणी की गई.

अब आलोंचकों को मुंह तोड़ जवाब देने के लिए मोहम्मद शमी मैदान पर काफी पसीना बहा रहे हैं. 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मेगा मुकाबले से पहले मोहम्मद शमी ने अपने सोशल मीडिया अकांउट पर फोटो अपलोड की है. जिसमें वह जसप्रीत बुमराह और युवा गेंदबाज उमरान मलिक के साथ नजर आ रहे हैं. शमी ने लिखा, ‘पीसने के लिए वापस.

वर्ल्डकप में बने रहे के लिए यह मैच भारत और न्यूजीलैंड दोनो के लिए काफी अहम है. ऐसे में दोनो टीमों की बीच दिलचस्प टक्कर देखने को मिलेगी. टीम इंडिया को सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए हर हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी.

भारतीय टीम आजतक फटाफट क्रिकेट के विश्व कप में न्यूजीलैंड को कभी नहीं हरा सकी है. दोनों टीमें टी-20 वर्ल्ड कप में अबतक दो बार भिड़ी हैं और दोनों ही दफा जीत कीवी टीम के हाथ लगी है. ऐसे में विराट कोहली की सेना को दूसरी बार टी-20 चैंपियन कहलाने की उम्मीदों को बरकरार रखने के लिए दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में इतिहास रचना होगा. आईसीसी इवेंट्स में भारत ने न्यूजीलैंड को आखिरी बार साल 2003 में हराया था.

डेविड वार्नर की धमाकेदार वापसी, 42 गेंद खेलकर मचाई तबाही, तोड़ डाला धोनी-अफरीदी का महारिकॉर्ड

वार्नर आईपीएल में अपनी खराब बल्लेबाजी की वजह से टीम से बाहर कर दिए गये थे.

आईसीसी टी20 विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. इसके साथ ही उसने सेमीफाइनल के लिए अपनी दावेदारी लगभग पक्की कर ली है. श्रीलंका की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए थे. जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 17 ओवर में ही 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाजी डेविड वार्नर ने धमाकेदार वापसी करते हुए तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होने 42 गेंदो पर 10 चौकों की मदद से 65 रन बनाए. वार्नर का फॉर्म में आना ऑस्ट्रेलिया के लिए शुभ संकेत हैं.

वार्नर आईपीएल में अपनी खराब बल्लेबाजी की वजह से टीम से बाहर कर दिए गये थे. उन्होने 65 रनों की तूफानी पारी के साथ ही विश्वकप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में शाहिद अफरीदी (34 मैच 546 रन) और महेंद्र सिंह धोनी (33 मैच 529 रन) को पीछे छोड़ दिया. वार्नर के 25 मैच में 552 रन बना चुके हैं.

वार्नर ने कप्तान आरोन फिंच के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 70 रन जोड़कर जीत की आधारशिला रखी. फिंच ने 2 छक्कों और 5 चौकों की मददसे 23 गेंदो पर 37 रन की आतिशी पारी खेली.

तीसरे नम्बर पर बल्लेबाजी करने उतरे मैक्सवेल 5 रन बनाकर हसरंगा की गेंद पर आउट हुए. लेकिन उसके बाद स्टीव स्मिथ (28) और स्टोईनिस (16) की नाबाद पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल कर ली. श्रीलंका की तरफ से हसरंगा ने दो और धानुष सनाका ने एक विकेट लिया.

इससे पहले श्रीलंका ने सलामी बल्लेबाज कुशल परेरा (35), असलंका (35) और बी राजपक्षा (33) की पारीयों के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 154 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया के तरफ से स्टार्क, कमिंस और हेजलवुड को दो-दो सफलाए मिली.

वर्ल्ड कप में फिर मचा बवाल, श्रीलंका के खिलाड़ियों का भी BLM के लिए घुटने टेकने से इंकार

यूएई में खेले जा रहे टी20 विश्वकप में मैच की शुरूआत से पहले खिलाड़ी ब्लैक लाइव्स मैटर मूवमेंट को घुटने टेककर समर्थन का इजहार कर रहे हैं. लेकिन इसके लेकर अब विवाद होने लगा है.

वेस्टइंडीज के विरूद्ध खेले गए मैच में साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक का ब्लैक लाइव्स मैटर मूवमेंट के सपोर्ट में घुटना ना टेकने को लेकर पहले ही बवाल मचा हुआ था कि अब श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने इस आग में घी डालने का काम किया है.

2021 T20 World Cup - Mickey Arthur: Sri Lanka's bowling attack is 'almost  ideal' for T20 World Cup challengeश्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने भी अपने खिलाड़ियों को इस मूवमेंट को समर्थन नहीं देने के लिए कहा है और अब श्रीलंका के खिलाड़ी भी टी-20 वर्ल्ड कप में घुटनों के बल बैठे हुए नज़र नहीं आएंगे. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने ये निर्देश इस साल की शुरुआत में वेस्टइंडीज दौरे से पहले जारी किया था और बोर्ड अब भी अपने फैसले पर कायम है.

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में हम देख रहे हैं कि मैचों से पहले, टीमें ब्लैक लाइव्स मैटर मूवमेंट का समर्थन करने के लिए घुटने टेक रही हैं. हालांकि, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड चाहता है कि उनके खिलाड़ी पहले जारी किए गए निर्देश का पालन करें.

श्रीलंका क्रिकेट के अधिकारी ने डेली मिरर से बात करते हुए इस मामले में कहा, “ये लंबे समय से श्रीलंका की स्थिति रही है कि खिलाड़ी इस मूवमेंट में भाग नहीं लेते हैं और उन्होंने आज तक उस निर्देश का सम्मान किया है. हम उम्मीद करते हैं कि खिलाड़ी वर्ल्ड कप के बाद भी इस सम्मान को जारी रखेंगे.

इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने भी घुटने नहीं टेके थे. हालंकी उन्होने सीने पर हाथ रखकर इस मूवमेंट का सर्मथन किया था.

उस्मान ख्वाजा ने बल्ले से मचाया कोहराम, लगातार दूसरा शतक जड़ रचा इतिहास, 326 रन ठोक बने नंबर 1

0

Sheffield Shield 2021-22 में 6वें मैच में Queensland vs Tasmania मुकाबला खेला जा रहा है.

Queensland vs Tasmania मैच में क्वींसलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी क्वींसलैंड की टीम की शुरुआत कुछ ख़ास नही रही.

Queensland vs Tasmania मैच में क्वींसलैंड की सलामी जोड़ी स्ट्रीट और बर्न्स की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 20 रन जोड़े. हालांकि इसके बाद बल्लेबाजी करने आये लाबुशेने ने शतकीय पारी खेली. लाबुशेन ने 208 गेंद पर 136 रन की जबरदस्त पारी खेली.

वहीं सलामी बल्लेबाज बर्न्स ने 79 रन की पारी खेली. चौथे नम्बर पर बल्लेबाजी करने आये उस्मान ख्वाजा ने 4 छक्के और 11 चौके जड़ते हुए 119 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. वहीं क्वींसलैंड के बल्लेबाज रेशॉ 120 रन बनाकर नाबद रहे.

Queensland vs Tasmania मैच में क्वींसलैंड के बल्लेबाज रेनशॉ ने अपनी पारी के दौरान 12 चौके और 04 छक्के उडाए. कप्तान ख्वाजा ने पहली पारी 136 ओवर के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 487 रन पर घोषित की.

दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक तस्मानिया की टीम ने ४ विकेट खोकर 150 रन बना लिए थे. इस दौरान जोर्डन सिल्क 45 रन बनाकर जबकि वेबस्टर 20 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे.

Imageउस्मान ख्वाजा Sheffield Shield 2021-22 में तीन मैचों की 04 पारियों में 326 रन बना चुके हैं.

जानिए कितनी संपत्ति के मालिक है मोहम्मद रिजवान, मुश्किलों से लड़कर बने पाक के नंबर 1 बल्लेबाज

0

पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (محمد رضوان) ने टी 20 विश्वकप में गजब की फॉर्म दिखाई है.

मोहम्मद रिजवान (محمد رضوان) ने टी 20 विश्व कप में भारत और न्यूजीलैंड के विरुद्ध शानदार पारियां खेली. मोहम्मद रिजवान (محمد رضوان) पिछले कई माह से टी 20 में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.

भारत के खिलाफ बाबर आजम 68 रन पर नाबाद रहे और विकेटकीपर रिजवान (محمد رضوان) ने नाबाद 79 रन बनाए थे. बाबर आजम 68 रन पर नाबाद रहे और विकेटकीपर रिजवान ने नाबाद 79 रन बनाए.

पाक के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (محمد رضوان) पिछली 5 टी20 पारियों में 301 रन बना चुके है. दूसरे नंबर पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली हैं जिनके बल्ले से 301 रन निकले हैं. बता दें मोहम्मद रिजवान (محمد رضوان) ने बहुत कम वक्त में वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी एक अलग पहचान बनाई है.

रिजवान (محمد رضوان) अब बाबर आजम के साथ पाकिस्तान के बड़े मैच विनर खिलाड़ी बनकर उभरे हैं. रिजवान (محمد رضوان) टी 20 क्रिकेट में अब तक 45 मैचों में 51.2 की औसत से 1177 रन बना चुके हैं. पाक क्रिकेटर मोहम्मद रिजवान (محمد رضوان) की नेटवर्थ primesworld.com के अनुसार 28 Crores ($4 million) रुपए है.

Pak vs Eng: Babar Azam, Mohammad Rizwan create records in first T20उन्होंने (محمد رضوان) 2014-2015 कायदे-ए-आज़म ट्रॉफी में सुई नॉर्दर्न गैस पाइपलाइन्स लिमिटेड का प्रतिनिधित्व करते हुए अपनी पहली आश्चर्यजनक उपस्थिति दर्ज की और 301 रन के स्कोर का पीछा करते हुए 224 रन बनाए और टीम को खिताब जीतने में मदद की.

शमी ने कहा था- देश को धोखा देने की बजाय मरना पसंद करूंगा, अब वायरल हुआ ये VIDEO

0

आईसीसी टी20 विश्वकप 2021 में अपने पहले मुकाबले में भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा था. वर्ल्डकप में यह पहला मौका है जब भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है. इस हार से बौखलाए यूजर सोशल मीडिया पर मोहम्मद शमी को ट्रोल करने लगे. कुछ ने तो हद पार करते हुए शमी पर नस्लीय टिप्पणी कर दी थीं.

जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग शमी के समर्थन में आए. और सोशल मीडिया पर उनका एक पुराना विडीयो वायरल किया गया. जिसमें देश को धोखा देने के बजाए मरना पसंद करेंगी की बात कहते नजर आ रहे हैं.

शमी का बयान काफी वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि धोखा देने की बजाय वह देश की खातिर मरना पसंद करेंगे. दरअसल, 2018 में मोहम्मद शमी की निजी जिंदगी में भूचाल आ गया था. उनकी पत्नी हसीन जहां ने इस गेंदबाज पर घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न, मैच फिक्सिंग जैसे गंभीर आरोप लगाए थे.

इसके बाद शमी ने अपनी पत्नी के आरोपों पर सफाई देते हुए कहा था, ‘सबसे बड़ा सवाल मेरे ऊपर उठा है. आज नहीं, अगर अभी भी मेरे मन में यदि देश के लिए धोखा देने का सवाल आता है, तो मैं मरना पसंद करूंगा. मैं भारतीय सेना का सम्मान करता हूं. अगर मैं झूठा साबित हुआ, तो हर सजा भुगतने के लिए तैयार हूं.’

शमी ने आगे कहा था, हसीन और उनके परिवार के लोग कह रहे हैं कि हम बैठकर सब मुद्दों पर बात करेंगे. लेकिन मैं नहीं जानता कि कौन उसे बरगला रहा है. ये जितनी खबरें हमारे पर्सनल लाइफ के बारे में चल रही हैं वह सब पूरी तरह झूठ है. ये हमारे खिलाफ कोई बड़ी साजिश है. मुझे बदनाम करने या मेरा करियर बर्बाद करने की कोशिश की जा रही है.’

मोहम्मद शमी हालिया सालों में सभी प्रारूपों में भारतीय गेंदबाजी की अहम कड़ी रहे हैं. हालांकि , पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मुकाबले में उनका प्रदर्शन खराब रहा और उन्होंने केवल 3.5 ओवरों में 34 रन दिए. वैसे 152 रनों के टारगेट को डिफेंड करते हुए सभी भारतीय गेंदबाज संघर्ष करते हुए दिखाई दिए. और पाकिस्तान ने केवल 17.5 ओवरों में निर्धारित लक्ष्य को हासिल कर लिया.

पाकिस्तान से बड़ी हार का सामना करने के बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ वापसी करना चाहेगी. दोनों टीमों के बीच यह बहुप्रतीक्षित मुकाबला 31 अक्टूबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है.