Home Blog Page 558

VIDEO : जैम्पा के 1 ही ओवर में हुई छक्कों की बरसात, पिटाई देखकर मोर्गन को भी आने लगा तरस

0

आईसीसी टी20 विश्वकप में शनिवार को खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से करारी शिकस्त देकर सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है. यह विश्वकप में उसकी लगातार तीसरी जीत है.

दुबई में खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 125 रन पर ऑल आउट हो गई थी. जिसके बाद इंग्लैंड की टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए यह लक्ष्य केवल 11.4 ओवर में 8 विकेट शेष रहते हुए प्राप्त कर लिया.

इंग्लैंड की एकतरफा जीत के हीरो रहे जोश बटलर ने 32 गेंदो पर विस्फोटक पारी खेलते हुए नाबाद 71 रन बनाए. उन्होने अपनी पारी में 5 चौके और 5 छक्के जड़े. इसके अलावा जॉनी बेयस्टॉ ने 2 छक्कों की मदद से 16 रन और जेसन रॉय ने 1 चौको और 1 छक्के की मदद से 22 रन बनाए.

View this post on Instagram

A post shared by ICC (@icc)

इंग्लैंड की पारी के 11वें ओवर में बटलर-बेयरस्टो की जोड़ी ने हद ही कर दी और जैम्पा के ओवर में छक्कों की बारिश करते हुए कुल 20 रन लूट लिए. इस ओवर में बटलर ने एक और बेयरस्टो ने 2 लंबे-लंबे छक्के लगाकर इंग्लैंड की एकतरफा जीत को अंज़ाम दिया.

ये बटलर और बेयरस्टो की जोड़ी का ही असर था कि एडम ज़ैम्पा ने अपने तीन ओवरों में 12.30 की इकॉनमी से 37 रन लुटवा दिए. इंग्लैंड की इस बड़ी जीत के साथ उनके नेट रनरेट में भी काफी इज़ाफा हुआ है और अब वो सेमीफाइनल के दरवाजे तक पहुंच चुके हैं.

बटलर के तूफान में उड़ी ऑस्ट्रेलिया, 10 गेदों पर ठोक दिए 50 रन, धमाकेदार जीत से इंग्लैंड सेमीफाइनल में!

0

बटलर के तूफान में उड़ी ऑस्ट्रेलिया, 10 गेदों पर ठोक दिए 50 रन, धमाकेदार जीत से इंग्लैंड सेमीफाइनल में.

आईसीसी टी20 विश्वकप में शनिवार को खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से करारी शिकस्त देकर सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है. यह विश्वकप में उसकी लगातार तीसरी जीत है.

दुबई में खेले गए इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया. उसका यह डीसिजन सही साबित हुआ और ऑस्ट्रेलिया के चार प्रमुख खिलाड़ी 21 रन के अंदर ही पवेलियन लौट गए.

वार्नर 1, स्मिथ 1, मैक्सवेल 6 और स्टोईनिस 0 पर आउट हुए. इसके बाद कप्तान ऑरोन फिंच (44) और विकेटकीपर वेड (18) ने धीमी बल्लेबाजी करते हुए टीम का स्कोर 50 के पार पहुंचाया. आखिर में एस्टन एगर 20, कमिंस 13 और स्टार्क 13 की बदौलात ऑस्ट्रेलियाई 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 125 रन बना सकी.

इंग्लैंड की तरफ से क्रिस जॉर्डन को तीन सफलाएं मिली. वहीं दो-दो विकेट मिल्स और वोक्स को मिले. एक-एक विकेट राशिद और लिविंगस्टोन ने अर्जित की.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने यह मैच 11.4 ओवर में 8 विकेट शेष रहते हुए जीत लिया. सलामी बल्लेबाज जोश बटलर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंदो पर 71 रन की नाबाद पारी खेली. उन्होने अपनी पारी में 5 चौको और 5 छक्कों की मदद से केवल 10 गेदों पर ही 50 रन ठोक डाले.

इसके अलावा जॉनी बेयस्टॉ ने 2 छक्कों की मदद से 16 रन और जेसन रॉय ने 1 चौको और 1 छक्के की मदद से 22 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जम्पा और एगर को एक-एक विकेट मिला.

VIDEO: आखिरकार घुटनों पर बैठे डीकॉक, माफी मांगकर BLM का किया सर्मथन, कहा- मै नस्लवादी नहीं

आईसीसी टी20 विश्वकप 2021 विवादों में है. वजह है ब्लैक लाइव्स मैटर अभियान का समर्थन. प्रत्येक मैच से पहले सभी खिलाड़ियों को घुटनों के बल बैठकर इसके BLM के समर्थन का इजहार करना है.

साउथ अफ्रीका के क्विंटन डीकॉक ने सोमवार को घुटनों के बल बैठने से इंकार करते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच से पहले अपना नाम वापस ले लिया था. जिसके बाद डीकॉक से साउथ अफ्रीका क्रिकेट बॉर्ड काफी नाराज हो गया था. नौबत यहां तक आ गई कि उनके करियर पर ग्रहण नज़र आने लगा था. बॉर्ड बड़े एक्शन की तैयारी में था लेकिन उससे पहले डीकॉक ने अपनी इस हरकत पर माफी मांग ली. और कहा था कि वह नस्लवादी नही हैं.

शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ हुए टी20 मुकाबले में डीकॉक की एक तस्वीर वायरल हुई जिसमें वह घुटनों पर बैठे नजर आ रहे हैं. गौरतलब है कि डीकॉक ने बॉर्ड को अपना माफीनामा देते हुए कहा था कि अगर मेरे घुटने पर बैठने से लोग शिक्षित होते हैं तो इससे बढ़कर खुशी मुझे और नहीं होगी.

डीकॉक ने अपने माफीनामा में लिखा था कि ” मैं अपने टीम मेट और साउथ अफ्रीका क्रिकेट फैंस को सॉरी कहना चाहता हूं. मैं इसे मुद्दा नहीं बनाना चाहता था. मेरे लिए साउथ अफ्रीका और इस देश के लिए क्रिकेट खेलने से बढ़कर कुछ नहीं है. मैं फिर से अपने देश के लिए क्रिकेट खेलना चाहता हूं. वर्ल्ड कप जीतना चाहता हूं. मैं बतौर खिलाड़ी अपनी जिम्मेदारी समझता हूं. ये भी जानता हूं कि रेसिज्म के खिलाफ खड़ा होना क्या होता है. अगर मेरे घुटने पर बैठने से लोग शिक्षित होते हैं तो इससे बढ़कर खुशी मुझे और नहीं होगी.”

श्रीलंका के खिलाफ इस मैच में डीकॉक 12 रन बनाकर आउट हुए. हांलकी, शम्सी की शानदार गेंदबाजी और कप्तान तेम्बा बउमा की अर्धशतकीय पारी के दम पर साउथ अफ्रीका की टीम श्रीलंका के हराने में कामयाब रही.

14 साल बाद हुआ ये करिश्मा, श्रीलंकाई गेंदबाज ने हैट्रिक लेकर रचा इतिहास, मिलर ने छीनी जबड़े से जीत

14 साल हुआ ये करिश्मा, श्रीलंकाई गेंदबाज ने हैट्रिक लेकर रचा इतिहास, मिलर ने छीनी जबड़े से जीत.

आईसीसी टी20 विश्वकप में शनिवार को खेले गए मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को 4 विकेट से हरा दिया. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 142 रन बनाए थे. जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने 19.5 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाकर जीत दर्ज की.

अंत तक उठा पटक वाले इस मैच में साउथ अफ्रीका को आखिरी ओवर में जीत के लिए 15 रनों की दरकार थी. लेकिन मिलर ने कुमारा की दूसरी और तीसरी गेंद पर लगातार छक्के लगाकर इस अंतर को कम कर दिया. मिलर ने नाबाद 13 गेंदो पर 23 और रबाडा ने 7 गेंदो पर 13 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई.

हसरंगा ने लगाई हैट्रिक
लक्ष्य की पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ड्यूसन (16), बउमा (46) और मोर्कम (19) की पारी के दम पर मजबूत स्थिति में नजर आ रही थी. लेकिन श्रीलंका वेनिन्दु हसरंगा ने शानदार हैट्रिक बनाकर मैच को श्रीलंका के पक्ष में मोड़ दिया.

उन्होने मोर्कम को 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट किया. इसके बाद अगले ओवर में उन्होने कप्तान तेम्बा बउमा और प्रोटिरियस को लगातार आउट करके हैट्रिक पूरी की.

टी20 वर्ल्डकप में यह तीसरी हैट्रिक है. वह 2007 के बाद यह दूसरी मौका है जब किसी टेस्ट दर्जा प्राप्त टीम के गेंदबाज ने हैट्रिक बनाई है.
इससे पहले श्रीलंका की टीम 20 ओवर में 142 रन पर सिमट गई थी. सलामी बल्लेबाज पथुम निंसाका ने 58 गेंदो पर 6 चौको और 3 छक्कों की मदद से 72 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी.

साउथ अफ्रीका के तबरेज शम्सी और प्रीटोरिओस ने तीन-तीन सफलाए अर्जित की. वहीं दो विकेट नोर्त्जे को मिले.

तबरेज शम्सी की सुनामी में बही लंका, तोड़ा शाहीन अफरीदी-राशिद का रिकॉर्ड, लगाई विश्व रिकॉर्ड की झड़ी

0

ICC Mens T20 World Cup 2021 का 25वां मैच श्रीलंका और अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है.

मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 142 रन बनाए. श्रीलंका की टीम की तरफ से पथुम निसांका ने सबसे अधिक 72 रनों की पारी खेली. उनके अलावा चरित असलांका ने 21 रन की पारी खेली.

दक्षिण अफ्रीका की तरफ से तबरेज शम्सी और ड्वेन प्रिटोरिय ने तीन-तीन जबकि एनरिक नॉर्किया ने दो विकेट हासिल किये. वही श्रीलंका की तरफ से दो खिलाड़ी रन आउट हुए. तबरेज ने 04 ओवर में महज 17 रन खर्च करते हुए 3 विकेट अर्जित किये. इसके साथ ही तबरेज ने इतिहास रचते हुए कई रिकॉर्ड स्थापित किये. आइये जाने-

1- टी 20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में शाहीन अफरीदी (43 विकेट) को पीछे छोड़ा दिया. तबरेज के बाद टी 20 क्रिकेट 2021 में 45 विकेट हो गये हैं.

2- अंतर्राष्ट्रीय टी 20 क्रिकेट 2021 में शम्सी सर्वाधिक विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गये हैं. टी 20 क्रिकेट 2021 में नरकानी (31 विकेट) को पछाड़कर पहले पायदान पर आ गये है.

3- तबरेज ने मौजूदा टी 20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने के मामले में मोईन अली को पीछे छोड़ा.

Image4- अंतर्राष्ट्रीय टी 20 क्रिकेट में शम्सी ने सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में नरेन और अश्विन (52-52 विकेट) को पीछे छोड़ा.

मोहम्मद शमी को गद्दार कहने वालों पर भड़के विराट कोहली, कहा- धर्म के आधार पर निशाना बनाना दुर्भाग्यपूर्ण

आईसीसी टी20 विश्वकप में पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से करारी हार के बाद टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आलोचकों के निशाने पर आ गए. उन्हे धर्म के आधार पर ट्रोल किया गया. यहां तक कि पाकिस्तानी और गद्दार भी कहा गया.

न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को होने वाले मैच से पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली से प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब मोहम्मद शमी पर ऑनलाइन हमले को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘हमें मैदान पर फोकस करना है, बाहर की चीजों पर हमारा ध्यान नहीं है.’

विराट कोहली ने आगे कहा, ‘कुछ लोग अपनी पहचान छुपाकर ऐसे करते हैं, क्योंकि उन्हें सामने आने की हिम्मत नहीं है. सभी को अपने विचार रखने की आजादी है, लेकिन मजहब को सामने लाना दुर्भाग्यपूर्ण हैं, ये सबसे गिरी हुई हरकत है. धर्म बेहद निजी मामला है.’

विराट कोहली ने भड़कते हुए कहा, ‘हम एक अच्छे मकसद के साथ मैदान पर खेलते हैं, न कि कुछ डरपोक लोगों की वजह से जो सोशल मीडिया पर हैं और उन्हें जरा भी हिम्मत नहीं है कि वो असल में सामने आएं और उस शख्स से नजरें मिलाकर बात कर सकें.’

विराट कोहली ने आगे कहा, ‘मैंने कभी धर्म के आधार पर भेदभाव करने के बारे में नहीं सोचा, ये बेहद पाकीजा चीज है. हमारा भाईचारा और हमारी दोस्ती पर इसका असर नहीं होगा, ये चीजें हमारे अंदर घुसपैठ नहीं कर सकती. हम उनलोगों का इसका श्रेय देते हैं जो हमें समझते हैं.’

पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में मोहम्मद शमी काफी महंगे साबित हुए थे. उन्होने 3.5 ओवर की गेंदबाजी में 44 रन खर्च किए थे. जिसके बाद उन्हे निशाना बनाया गया. हांलकी, इसके बाद कई सेलेब्रेटी मोहम्मद शमी के बचाव में उतरे हैं.

भारत की जीत की दुआ करेगा पाकिस्तान, अफगानिस्तान चाहेगा टीम इंडिया की हार, देखें पॉइंट टेबल समीकरण

0

विश्व कप 2021 के सफर में टीम इंडिया का अगला मुकाबला न्यूजीलैंड की टीम से होना है.

किवी टीम के खिलाफ रविवार को भारत की टीम मैदान में उतरेगी. टीम इंडिया के लिए यह मुकाबला करो या मरो वाला मुकाबला है. आपको बता दें भारतीय टीम 18 साल से न्यूजीलैंड के खिलाफ ICC इवेंट में एक भी मैच नहीं जीत सकी है.

भारत टी-20 वर्ल्ड कप में भी न्यूजीलैंड से दो बार हार चुका है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2007 के टी-20 वर्ल्ड कप से लेकर इस साल हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल तक ICC इवेंट्स के कुल 7 मुकाबले खेले गए हैं. इनमें से 6 में कीवी टीम जीत दर्ज करने में सफल रही है. वहीं, एक मैच बारिश के चलते बेनतीजा रहा था.

टी 20 विश्व कप में अगर भारत न्यूजीलैंड की टीम को शिकस्त दे देती है तो किवी टीम विश्व कप में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली तीसरी टीम बन जाएगी. आपको बता दें फ़िलहाल इस लिस्ट में बांग्लादेश (23 हार) और इंग्लैंड (16 हार) के बाद न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टीम 14-14 मैच हारकर तीसरे पायदान पर हैं.

किवी टीम की हार से पाकिस्तान को इस टेबल में फायदा होगा और वह चौथे पायदान पर खिसक जाएगी. आपको बता दें विश्वकप से पहले न्यूजीलैंड की टीम ने पाक में खेलने से इनकार कर दिया था.

वहीं दर्शक भी चाहते हैं कि टीम इंडिया का मुकाबला एक बार फिर पाकिस्तान की टीम से हो. ऐसे में टीम इंडिया का न्यूजीलैंड के खिलाफ जीतना बेहद जरूरी है. वहीं अगर टीम इंडिया मैच में बड़ी जीत दर्ज कर लेती है तो वह पॉइंट टेबल में अफगानिस्तान की टीम को पछाड़कर दूसरे पायदान पर आ जाएगी.

न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के लिए भारत की संभावित टीम-

ICC World Cup 2019 India Vs New Zealand Semi Final Match Know Stats Of Both Teams in Semi Finalsरोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह.

VIDEO: बेटी संग पाकिस्तान का मैच देखने पहुंचे शाहिद अफरीदी, दामाद की गेंदबाजी देख हुए उड़े होश

0

आईसीसी टी20 विश्वकप के 24वें मैच में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया. अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 147 रन बनाए थे. जिसके जवाब में पाकिस्तान ने 19 ओवर में 5 विकेट शेष रहते हुए मैच जीत लिया.

पाकिस्तान की यह लगातार तीसरी जीत है. टीम सेमीफाइनल में पहुंचने के बेहद करीब है. मैच में शाहिन अफरीदी ने अपनी शानदार गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया. शाहीन के लिए यह मैच एक और वजह से खास बन गया.

दरअसल, मैच में पूर्व पाकिस्तानी कप्तान और ऑलरांउडर शाहिद अफरीदी नजर आए. शाहिद अफरीदी मैच में अपने दामाद शाहीन अफरीदी की गेंदबाजी देख रहे थे. जब शाहीन बॉलिंग कर रहे थे तभी स्क्रीन पर शाहिद अफरीदी दिखाई दिए और इसके बाद कैमरामैन ने कुछ सेकेंड के लिए फोकस लाला पर ही बनाए रखा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

शाहिद अफरीदी ने अपना एक हाथ हिलाकर फैंस का अभिवादन भी स्वीकार किया. इस घटना का वीडियो आईसीसी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वहीं, अगर इस मैच में शाहीन के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अपने कोटे के चार ओवरों में 22 रन देकर 1 विकेट लिया.

पाकिस्तान की लगातार तीसरी जीत
इस मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुलबदीन (35) मोहम्मद नबी (35) और नजीबुल्ला (22) रन की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 147 रन बनाए थे.

पाकिस्तान की तरफ से इमाद वसीन ने दो विकेट हासिल किए. तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, हसन अली और शादाब खान को एक-एक विकेट मिला.

जवाब में पाकिस्तान की टीम ने कप्तान बाबर आज़म (51) फखर जमान (30) और आसिफ अली (25*) की आतिशी पारी के दम 19 ओवर में 5 विकेट शेष रहते हुए मैच जीत लिया.

अफगानिस्तान की तरफ से राशिद खान ने दो विकेट लिए. वहीं एक-एक विकेट मुजीब उर रहमान, मोहम्मद नबी और नवीन उल हक को मिला.

पाकिस्तान को मिला धोनी जैसा धांसू फिनिशर, 7 छक्के जड़कर मचाई तबाही, तोड़ डाले 5 अद्भुत रिकॉर्ड

आईसीसी टी20 विश्वकप के 24वें मैच में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया.

अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 147 रन बनाए थे. जिसके जवाब में पाकिस्तान ने 19 ओवर में 5 विकेट शेष रहते हुए मैच जीत लिया.

पाकिस्तान की जीत के हीरो रहे आसिफ अली ने 19वें ओवर में 4 छक्के लगाकर टीम को जीत दिलाई. आसिफ ने 7 गेंदो पर 25 रन की नाबाद पारी खेली. आसिफ को पाकिस्तान का धोनी माना जा रहा है.

इससे पहले उन्होने ऩ्यूजीलैंड के खिलाफ 12 गेंदो पर 27 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी. इस दौरान उन्होने 1 चौका और 3 छक्के लगाए थे.

आसिफ दो मैचों में बिना आउट हुए 19 गेंदो पर 52 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होने 7 छक्के और 1 चौका लगाया है. वह एक शानदार फिनिशर के रूप में उभरे हैं.

https://twitter.com/MurtazaViews/status/1454155012830113793

आसिफ ने टी-20 इंटरनेशनल में चार छक्कों की मदद से सबसे छोटी पारी खेली है. इस मामले में उन्होंने वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ा. सहवाग ने 2009 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 10 गेंदों में चार छक्कों की मदद से 26 रनों की पारी खेली थी.

आसिफ टी-20 इंटरनेशनल में सबसे कम गेंद खेलकर (जिसमें गेंदबाजी ना की हो) मैन ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने दिनेश कार्तिक का रिकॉर्ड तोड़ा. कार्तिक ने 2018 में बांग्लादेश के खिलाफ 8 गेंदों में नाबाद 29 रन की पारी खेलकर मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता था.

आसिफ ने इस मुकाबले में 357.1 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. यह टी20 वर्ल्डकप में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से बनाए गए रन है. इससे पहले कार्लोस ब्रैथवेट ने 2016  फाइनल में 10 गेंदों में 340 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 34 रनों की पारी खेली थी.

पाकिस्तान की लगातार तीसरी जीत
आसिफ अली के अलावा टीम के कप्तान बाबर आज़म ने 47 गेंद पर 51 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान उन्होने 4 चौके लगाए. उन्होने फखर जमान (30) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 67 रन जोड़े.

अफगानिस्तान की तरफ से राशिद खान ने दो विकेट लिए. वहीं एक-एक विकेट मुजीब उर रहमान, मोहम्मद नबी और नवीन उल हक को मिला.

इससे पहले अफगानिस्तान ने खराब शुरूआत के बाद गुलबदीन (35) मोहम्मद नबी (35) और नजीबुल्ला (22) को पारी के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 147 रन बनाए थे.

पाकिस्तान की तरफ से इमाद वसीन ने दो विकेट हासिल किए. तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, हसन अली और शादाब खान को एक-एक विकेट मिला.

बाबर ने रचा इतिहास, कोहली को पछाड़ बने सर्वश्रेष्ठ, आसिफ ने लगाई छक्कों की झड़ी, पाक की जीत की हैट्रिक

टी20 विश्वकप में पाकिस्तान की लगातार तीसरी जीत.

आईसीसी टी20 विश्वकप के 24वें मैच में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया. अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 147 रन बनाए थे. जिसके जवाब में पाकिस्तान ने 19 ओवर में 5 विकेट शेष रहते हुए मैच जीत लिया.

पाकिस्तान की जीत के हीरो रहे आसिफ अली ने 19वें ओवर में 4 छक्के लगाकर टीम को जीत दिलाई. आसिफ ने 7 गेंदो पर 25 रन की नाबाद पारी खेली. इसके अलावा टीम के कप्तान बाबर आज़म ने 47 गेंद पर 51 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान उन्होने 4 चौके लगाए. उन्होने फखर जमान (30) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 67 रन जोड़े.

अफगानिस्तान की तरफ से राशिद खान ने दो विकेट लिए. वहीं एक-एक विकेट मुजीब उर रहमान, मोहम्मद नबी और नवीन उल हक को मिला.

इससे पहले अफगानिस्तान ने खराब शुरूआत के बाद गुलबदीन (35) मोहम्मद नबी (35) और नजीबुल्ला (22) को पारी के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 147 रन बनाए थे.

पाकिस्तान की तरफ से इमाद वसीन ने दो विकेट हासिल किए. तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, हसन अली और शादाब खान को एक-एक विकेट मिला.

मैच में बने ये रिकॉर्ड
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म इस साल सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. वह 37 मैचों में 15 अर्धशतक बना चुके हैं. इस मामले में उन्होने मोहम्मद रिजवान (14) को पछाड़ दिया.

इसके अलावा वह टी20 में बतौर कप्तान सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होने 26 पारीयों में यह कारनामा किया. इससे पहले यह रिकॉर्ड कोहली (30 पारी) के नाम था.

बाबर आज़म की कप्तानी में पाकिस्तान क्रिकेट ने यूएई में लगातार 14वीं जीत दर्ज की. यूएई में बाबर की कप्तानी में पाक ने एक भी मैज नहीं गवांया है.

आसिफ ने टी-20 इंटरनेशनल में चार छक्कों की मदद से सबसे छोटी पारी खेली है. इस मामले में उन्होंने वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ा. सहवाग ने 2009 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 10 गेंदों में चार छक्कों की मदद से 26 रनों की पारी खेली थी.

आसिफ टी-20 इंटरनेशनल में सबसे कम गेंद खेलकर (जिसमें गेंदबाजी ना की हो) मैन ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने दिनेश कार्तिक का रिकॉर्ड तोड़ा. कार्तिक ने 2018 में बांग्लादेश के खिलाफ 8 गेंदों में नाबाद 29 रन की पारी खेलकर मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता था.

राशिद खान ने 2 विकेट लेकर टी20 में अपने 100 विकेट पूरे किए. वह टी20 में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.