Home Blog Page 554

बाबर आज़म ने फिर रचा इतिहास, 47 गेंद खेलकर मचाई तबाही, तोड़ा कोहली-गेल का महारिकॉर्ड

आईसीसी टी20 विश्वकप 2021 में रविवार को पाकिस्तान और स्कॉटलैंड की टीमें आमने सामने हुई. शारजहा क्रिकेट ग्रांउड में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 189 रन बनाए.

बाबर-रिजवान की धीमी शुरूआत
पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और कप्तान बाबर आज़म ने धीमी शुरूआत करते हुए पहले विकेट लिए 37 गेंदो पर 35 रन जोड़े. रिजवान 15 रन बनाकर हम्जा की गेंद पर आउट हुए. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए फखर जमां एक बार फिर विफल रहे और 8 रन बनाक आउट हो गए.

बाबर ने जड़ा अर्धशतक
बाबर आज़म ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंदो पर 66 रन की पारी खेली. उन्होने हफीज के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 53 रन जोड़े. हफीज ने 19 गेंदो पर 31 रन बनाए. इस दौरान उन्होने 4 चौके और 1 छक्का लगाया. वहीं बाबर आज़म ने अपनी पारी में 5 चौके और 3 छक्के लगाए.

मलिक की आतिशबाजी
आखिर में शोएब मलिक ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर पाकिस्तान का स्कोर 189 रन पर पहुंचा दिया. मलिक ने 18 गेंदो पर 1 चौके और 6 छक्कों की मदद से 54* रन की पारी खेली. उन्होने पारी के आखिरी ओवर में 3 छक्के और 1 चौका लगाकर 26 रन बटोरे.
स्कॉटलैंड की तरफ से क्रिस ग्रीव्स को सबसे ज्यादा दो विकेट मिले. एक विकेट हम्जा ताहिर ने लिया वहीं एक विकेट शाफियान शरीफ के खाते में गया.

बाबर आज़म ने बनाए ये रिकॉर्ड-
1- बाबर आज़म के नाम टी20 में एक वर्ष कलैंडर में सबसे ज्यादा बार 50+ स्कोर बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. वह 19 बार ये कारनामा कर चुके हैं. उनसे पीछे कोहली (18) और गेल (16) हैं.

2-  बाबर आज़म विराट कोहली (2016) और मैथ्यू हेडन (2007) के बाद ऐसे तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होने वर्ल्डकप में चार अर्धशतक बनाए हैं. .3- बाबर आज़म ने बतौर कप्तान सबसे ज्यादा 15वीं बार 50+ से अधिका का स्कोर बनाया. इस मामले में उन्होने कोहली को पीछे छोड़ दिया.

6 छक्के जड़कर शोएब मलिक ने मचाया कोहराम, ठोका तूफानी अर्धशतक, टूट गए ये 4 अद्भुत रिकॉर्ड

आईसीसी टी20 विश्वकप 2021 का 41वां मैच पाकिस्तान और स्कॉटलैंड के बीच शारजाह के शारजहा क्रिकेट ग्रांउड में खेला गया. इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीत और पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 189 रन स्कोर बॉर्ड पर टांग डाले.

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और बाबर आज़म ने धीमी शुरूआत करते हुए पहले विकेट लिए 37 गेंदो पर 35 रन जोड़े. रिजवान 15 रन बनाकर हम्जा की गेंद पर आउट हुए. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए फखर जमां एक बार फिर विफल रहे और 8 रन बनाकर आउट हो गए.

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंदो पर 66 रन की पारी खेली. उन्होने हफीज के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 53 रन जोड़े. हफीज ने 19 गेंदो पर 31 रन बनाए. इस दौरान उन्होने 4 चौके और 1 छक्का लगाया. वहीं बाबर आज़म ने अपनी पारी में 5 चौके और 3 छक्के लगाए.

आखिर में शोएब मलिक ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर पाकिस्तान का स्कोर 189 रन पर पहुंचा दिया. मलिक ने 18 गेंदो पर 1 चौके और 6 छक्कों की मदद से 54* रन की पारी खेली. उन्होने पारी के आखिरी ओवर में 3 छक्के और 1 चौका लगाकर 26 रन बटोरे. स्कॉटलैंड की तरफ से क्रिस ग्रीव्स को सबसे ज्यादा दो विकेट मिले. एक विकेट हम्जा ताहिर ने लिया वहीं एक विकेट शाफियान शरीफ के खाते में गया.

मैच में बने ये रिकॉर्ड-
1- शोएब मलिक ने पाकिस्तान की तरफ से टी20 में सबसे तेज अर्धशतक बनाया. इससे पहले कामरान अकमल ने 21 गेंदो पर यह कारनामा किया था. 2-  बाबर आज़म कोहली और हेडन के बाद ऐसे तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होने वर्ल्डकप में चार अर्धशतक बनाए हैं.

3- शोएब मलिक मौजूदा टी20 वर्ल्डकप में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले संयुक्त रूप से दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले केएल राहुल ने भी 18 गेंदों पर अर्धशतक बनाया है. 4- बाबर आज़म बतौर कप्तान सबसे ज्यादा 15वीं बार अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाज बने.

विश्वकप से बाहर होने के बाद इन 6 खिलाड़ियों पर गिर सकती है गाज, इस धुरंधर का कप्तान बनना लगभग तय!

0

अफगानिस्तान की हार के साथ ही टीम इंडिया का विश्व कप से बोरिया-बिस्तर बंध गया. हालांकि टीम इंडिया को नामीबिया के खिलाफ अंतिम मैच खेलना है. लेकिन इसमें जीत दर्ज करने का टीम इंडिया को कोई फायदा नहीं होगा.

अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने 124 रन का मामूली स्कोर बनाया. न्यूजीलैंड की टीम ने इस लक्ष्य को दो विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. केन विलियमसन ने नाबाद 40 और डेवोन कॉनवे ने 36 रनों की पारी खेली.

अफगानिस्तान की टीम की हार के बाद टीम इंडिया की twitter पर काफी फजीहत हो रही है. टीम इंडिया को न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. टीम इंडिया की हार के बाद BCCI कई बड़े फैसले ले सकती हैं. विश्वकप से बाहर होने के बाद BCCI कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकती है.

कोहली, शार्दुल, लोकेश राहुल, वरुण चक्रवर्ती, हार्दिक पांड्या और शमी को टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकती है. कुछ प्रशंसक चाहते हैं कि बुमराह को टीम इंडिया की कमान सौंपी जाये.

ऐसे में में BCCI अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा को टी 20 का नया कप्तान नियुक्त कर सकती है. बतौर कप्तान रोहित का प्रदर्शन औसत रहा है. ऐसे में टीम इंडिया कोहली को कप्तानी के दायित्व से मुक्त कर सकती है.

हारा अफ़ग़ानिस्तान रोया भारत, न्यूजीलैंड ने फिर तोड़ा इंडिया का दिल, 9 साल बाद बना शर्मनाक रिकॉर्ड

आईसीसी टी20 विश्वकप में टीम इंडिया का सफ़र खत्म हो गया. हांलकी, टीम इंडिया अपना आखिरी मैच सोमवार को नामिबिया के खिलाफ खेलेगा. लेकिन अफगानिस्तान पर न्यूजीलैंड की जीत ने सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें खत्म कर दी.

अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 124 रन बनाए थे. जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 18.1 ओवर में 8 विकेट शेष रहते हुए मैच अपने नाम कर लगातार दूसरी बार सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया.

न्यूजीलैंड की तरफ से कप्तान केन विलियम्सन ने सबसे ज्यादा 40* रन बनाए. इसके अलावा सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने 28 रन बनाए. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज डेवोन कॉनवे 36 रन बनाकर नाबाद लौटे. अफगानिस्तान की तरफ से मुजीब उर रहमान और राशिद खान को एक-एक विकेट मिला.

इससे पहले अफगानिस्तान की टीम खराब शुरूआत के बाद 124 रन ही बना सकी. नजीबुल्ला ने 48 गेंदो पर 6 चौको और 3 छक्कों की मदद से 73 रनों की पारी खेली. न्यूजीलैंड की तरफ से ट्रेंट बोल्ड ने तीन विकेट लिए. टिम साउदी को दो सफलाए मिली. वहीं मिल्ने, नीशाम और ईश सोढी को एक-एक सफलता मिली.

न्यूजीलैंड पिछले कुछ सालों से भारतीय दिलों को तोड़ता आ रहा था और वही कहानी इस वर्ल्ड कप में भी देखने को मिली. पहले वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में हार फिर आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हार और अब मौजूदा वर्ल्डकप में अफगानिस्तान को हराकर कीवी टीम ने भारतीय टीम को बाहर का रास्ता दिखाया है.

भारतीय टीम टी20 विश्वकप में 9 साल बाद सेमीफाइनल से पहले बाहर हुई है. इससे पहले 2016 में टीम सेमीफाइनल और 2014 में फाइनल में पहुंची थी. 2012 के विश्वकप में टीम इंडिया सुपर-12 में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी.

जानिए कितनी सम्पत्ति के मालिक है मोहम्मद नबी, जीते हैं आलीशान जिन्दगी

0

मोहम्मद नबी ईसाखिल एक अफगान क्रिकेटर हैं जो टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम के वर्तमान कप्तान हैं। नबी एक ऑलराउंडर हैं, जो दाएं हाथ के बल्लेबाज और ऑफ ब्रेक गेंदबाज के रूप में खेलते हैं।

हाल ही में भारत के खिलाफ हार के बाद नबी की कप्तानी पर काफी सवाल उठाये गये| टी 20 वर्ल्ड कप के 33वें मुकाबले में भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को 66 रनों से करारी मात दी थी। भारतीय बल्लेबाजों की ताबड़तोड़ पारी और इसके बाद गेंदबाजी के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम ने बड़े अंतर से ये मुकाबला जीत लिया।

टीम इंडिया से इस हार के बाद अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने कहा, “हम ओस के कारण बाद में बल्लेबाजी करना चाहते थे। विकेट बल्लेबाजी के लिए वास्तव में अच्छा लग रहा था। अंत में इतनी ओस नहीं थी, लेकिन भारत ने इस पिच पर वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की और हमारे गेंदबाजों पर दबाव बनाये रखे।

हालांकि बीच में स्ट्राइक रोटेट अच्छी नहीं रही। हमने शुरुआत में अपने विकेट गंवा दिए और दबाव में आ गए। नबी ने बतौर खिलाड़ी और कप्तान अफगानिस्तान की तरफ से बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है| networthey.com के अनुसार 2021 में नबी की नेटवर्थ 40 मिलियन डॉलर है|

Mohammad Nabi on Twitter: "I would like to sincerely thank Sadath family for the dinner that they have prepared for my team Melbourne Renegade tonight. I am very proud to have such2018 Net Worth: $10m
2019 Net Worth:$20m
2020 Net Worth:$30m
2021 Net Worth:~ $40m

वार्नर के तूफान में उड़ी वेस्टइंडीज, 13 गेंदो पर बना डाले 60 रन, टूटे कई सारे रिकॉर्ड, AUS सेमीफाइनल में

0

ऑस्ट्रेलिया का टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन जारी है. टीम ने शनिवार को एक मुकाबले में वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराया. यह टीम की चौथी जीत है. ऐसे में उसने सेमीफाइनल की ओर कदम बढ़ा दिया है, लेकिन उसे साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के मैच का इंतजार करना होगा. मैच में वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 157 रन बनाए. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य को 16.2 ओवर में दो विकेट पर हासिल कर लिया. यह वेस्टइंडीज की 5 मैचों में चौथी हार है.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी हालांकि ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. कप्तान आरोन फिंच 9 रन बनाकर आउट हुए. 33 रन पर पहला विकेट गिरने के बाद डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ने टीम को जीत के नजदीक तक पहुंचाया. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 124 रन जोड़े. वॉर्नर ने 56 गेंद पर 9 चौके और 4 छक्के लगाए. ग्लेन मैक्सवेल शून्य पर नाबाद रहे.

इससे पहले कप्तान कायरन पोलार्ड की 44 रन की शानदार पारी के बाद आंद्रे रसेल की सात गेंद में 18 रन की नाबाद पारी से वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 157 रन का स्कोर खड़ा किया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड ने चार जबकि मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा और पैट कमिंस ने एक-एक विकेट लिए. इसमें जम्पा काफी किफायती रहे, उन्होंने चार ओवर में सिर्फ 20 रन खर्च किए. डिफेंडिंग चैंपियन वेस्टइंडीज पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है.

ऑस्ट्रेलिया के 5 मैच में 8 अंक हैं. वहीं साउथ अफ्रीका के 4 मैच में 6 अंक है. यदि साउथ अफ्रीका की टीम इंग्लैंड को हरा देती है तो रनरेट से सेमीफाइनल में जाने वाली टीम तय होगी. साउथ अफ्रीका की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है. उसे सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इंग्लैंड को 60 रन के अंतर से हराना होगा. ऐसा नहीं करने पर ऑस्ट्रेलिया की टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. इंग्लैंड के 4 मैच में 8 अंक हैं. लेकिन उनका रनरेट अच्छा है. वह नंबर-1 पर है.

शाहबाज अहमद ने गेंद-बल्ले से मचाया कोहराम, कैफ ने खेली ताबड़तोड़ पारी, सिराज की जादुई गेंदबाजी

0

Syed Mushtaq Ali Trophy 2021-22 में 6 नवम्बर को कई मैच खेले गये. बंगाल और मुंबई के बीच खेले गये मैच में बंगाल की टीम को मुंबई की टीम ने दस रन से मात दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम ने दूबे के 24 रन की मदद से 137 रन बनाये.

जवाब में बंगाल की टीम कैफ अहमद के 31 रन की मदद से 20 ओवर में सिर्फ 121/8 रन ही बाण सकी. शाहबाज अहमद ने मैच में 12 रन और 1 विकेट हासिल किया. वहीं पिछले मैच में शाहबाज ने दो छक्के जड़ते हुए 24 रन और दो विकेट हासिल किये थे.

आपको बता दे इस मैच में बंगाल ने छत्तीसगढ़ को 7 विकेट से हरा दिया था, पहले खेलते हुए छत्तीसगढ़ ने 7 विकेट पर 118 रन बनाए. जवाब में खेलते हुए बंगाल ने 3 विकेट पर 119 रन बनाकर मैच जीत लिया था.

वहीं हैदराबाद की टीम ने आज खेले गये मैच में चंडीगढ़ की टीम को 8 विकेट से मात दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए चंडीगढ़ की टीम ने मनन वोहरा के शतक की मदद से 162 रन बनाये. सिराज ने हैदराबाद की तरफ से किफायती गेंदबाजी करते हुए ४ ओवर में 20 रन देकर 1 विकेट हासिल किया.

Imageजवाब में हैदराबाद की टीम ने 18.४ ओवर में 163 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. हैदराबाद की तरफ से तन्मय ने 34 रन, हनुमा विहारी ने ५७ रन और तिलक ने 61 रन बनाये.

हैट्रिक से चूके उमरान मलिक की गेंदों ने उगली आग, 6 गेंद में 4 विकेट लेकर मचाई तबाही, युसूफ-रसूल का बड़ा धमाका

0

Syed Mushtaq Ali Trophy 2021-22 Round 3 के Elite Group C में जम्मू कश्मीर की टीम का मैच हरियाणा से हुआ. मैच में कश्मीर की टीम ने हरियाण की टीम को शिकस्त दी.

मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी हरियाणा की टीम उमरान और युसूफ की गेंदबाजी के सामने नहीं टिक सकी. हरियाणा की तरफ से रोहित प्रमोद ने 29 रन जबकि हर्षल पटेल ने 20 रन और एच राणा ने 28 रन का योगदान दिया.

इनके अलावा हरियाण का अन्य कोई बल्लेबाज विकेट पर नहीं टिक सका. कश्मीर की तरफ से उमरान मलिक ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए ४ ओवर में 22 रन देकर ४ विकेट हासिल किये. वहीं मुज्तुबा युसूफ ने भी उमरान का साथ देते हुए 4 ओवर में सिर्फ 17 रन देकर 2 विकेट हासिल किये. परवेज रसूल ने भी 18 रन देकर 2 विकेट चटकाए.

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए 17 ओवर में कश्मीर की टीम ने 109/3 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. जम्मू कश्मीर की टीम की तरफ से देव सिंह ने 18 रन, विव्रांत ने 24 रन और शुभम पुंडीर ने 28 रन का योगदान दिया.

परवेज रसूल ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 34 रन की पारी खेली. वही एक अन्य मैच में तमिलनाडु की टीम ने पोंडिचेरी की टीम को शिकस्त दी.

VIDEO: अगर अफगानिस्तान न्यूजीलैंड को नहीं हरा सकी तो क्या करोगे?, जडेजा ने दिया गजब का जवाब

0

भारत और स्कॉटलैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2021 का 37वां मुकाबला खेला गया जिसमें टीम इंडिया ने बड़े ही आसानी से स्कॉटलैंड को 8 विकेट से हरा दिया। टीम इंडिया को मिली इस जीत के हीरो रहे रवींद्र जडेजा जिन्होंने शानदार गेंदबाजी का परिचय देते हुए 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट झटके। पोस्ट मैच प्रजेंटेशन के दौरान जडेजा के साथ मजेदार वाक्या हुआ।

पत्रकार ने रवींद्र जडेजा से सवाल पूछा, ‘जैसे अभी बातें चल रही हैं कि अगर न्यूजीलैंड अफगानिस्तान से हार जाए तब हमारी संभावना बन जाएगी सेमीफाइनल के लिए। लेकिन अगर न्यूजीलैंड हारता नहीं है तो फिर आप क्या करेंगे? इस सवाल को सुनकर पहले तो जडेजा समझ नहीं पाते कि पत्रकार उनसे क्या कहने की कोशिश कर रहा है।

पत्रकार फिर से अपना सवाल रिपीट करता है जिसके जवाब में जडेजा कहते हैं, ‘अगर न्यूजीलैंड को अफगानिस्तान नहीं हरा पाता है तब फिर क्या बैग पैक करके घर जाएंगे और क्या।’ इस जवाब को सुनकर पत्रकार तो हंस पड़ता है लेकिन, जडेजा खुदभी अपनी हंसी नहीं रोक पाते और मुस्कुरा देते हैं।

https://twitter.com/pant_fc/status/1456673887249330180?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1456673887249330180%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.cricketnmore.com%2Fcricket-news%2Fravindra-jadeja-gave-a-funny-answer-about-afghanistan-new-zealand-match-87337

बता दें कि भारत को अगर सेमीफाइनल की रेस में बने रहना है तो उसे अब अन्य टीम पर निर्भर रहना होगा। अगर न्यूजीलैंड की टीम अफगानिस्तान को हराती है तो फिर पाकिस्तान के साथ न्यूजीलैंड दूसरी टीम होगी जो ग्रुप बी से टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी। न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच 7 नवम्बर को टक्कर होनी है।

शमी ने वर्ल्डकप में रचा इतिहास, तोड़ा जहीर खान-इरफान पठान का रिकॉर्ड, बदला 14 साल का इतिहास

0

ICC मेंस T20 World Cup 2021 के सुपर 12 के 37वें मुकाबले में भारत ने स्कॉटलैंड को 8 विकेट से हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की और अंक तालिका में तीसरे स्थान पर जगह बनाई।

दुबई में खेले गए ग्रुप 2 के मैच में पहले खेलते हुए स्कॉटलैंड की टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने 17.4 ओवर में ही सिर्फ 85 रन बनाकर सिमट गयी| जवाब में भारत ने सातवें ओवर में ही दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर जीत हासिल कर जीत दर्ज की।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी स्कॉटलैंड की शुरुआत खराब रही और तीसरे ओवर में 13 के स्कोर पर काइल कोट्ज़र (1) आउट हुए। जॉर्ज मुन्से ने 19 गेंदों में 24 रनों की पारी खेली, लेकिन छठे ओवर में 27 के स्कोर पर वह भी पवेलियन लौट गए। पारी के सातवें ओवर में 28 के स्कोर पर रिची बेरिंग्टन (0) और 29 के स्कोर पर मैथ्यू क्रॉस (0) आउट हुए।

टीम इंडिया की तरफ से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट अर्जित किये। वहीं जसप्रीत बुमराह ने दो और रविचंद्रन अश्विन ने एक विकेट चटकाया।

शमी इसके साथ ही रिकॉर्ड 9वीं बार विश्वकप में एक पारी में 3+ विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गये हैं| इससे पहले ये रिकॉर्ड जहीर खान (8 बार) के नाम था| विश्व कप में भारत की तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के मामले में शमी ने इरफान पठान (3/16, 2007 विश्वकप) को पीछे छोड़ा|