Home Blog Page 550

क्लीन स्वीप होने के बावजूद बांग्लादेश बॉर्ड ने पाकिस्तानी टीम को नहीं दी ट्रॉफी, हो गया बवाल

0

पाकिस्‍तान ने बांग्‍लादेश दौरे पर मेजबान टीम को टी20 सीरीज में 3-0 से मात दी. इस बड़ी जीत के बावजूद भी मेहमान टीम को ट्रॉफी नहीं दी गई. बांग्‍लदेश क्रिकेट बोर्ड ने तीसरे टी20 मुकाबले के तुरंत बाद पाकिस्‍तान के कप्‍तान बाबर आजम को ट्रॉफी देने से साफ इनकार कर दिया. नियम के मुताबिक पाकिस्‍तान की टीम सीरीज जीतने के बाद ट्रॉफी प्राप्‍त करने की हकदार है लेकिन फिर भी बीसीबी ने आखिर ट्रॉफी क्‍यों नहीं दी. इसके पीछे की वजह बेहद दिलचस्‍प है.

दरअसल, बांग्‍लादेश क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन पाकिस्‍तान की टीम को खुद अपने हाथों से ट्राफी देना चाहते हैं ल‍ेकिन उन्‍होंने टीम से रू-ब-रू होने के लिए बायो-बबल में अनिवार्य समय नहीं बिताया है. लिहाजा उनके उपलब्‍ध नहीं होने के कारण बांग्‍लादेश क्रिकेट बोर्ड ने विजेता टीम को जीत की ट्रॉफी से ही वंचित कर दिया. सुनने में यह थोड़ा हास्‍यास्‍पद जरूर लगता है लेकिन यह सच है. बीसीसी का कहना है कि अभी दोनों देशों के बीच टेस्‍ट सीरीज होनी बाकी है. टेस्‍ट सीरीज की सेरमनी के दौरान ही पाकिस्‍तान को उनकी जीत की टी20 ट्रॉफी भी दे दी जाएगी.

बीसीबी के प्रवक्‍ता की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया, “फाइनल मैच के बाद पाकिस्‍तान को ट्रॉफी दी जानी थी लेकिन बोर्ड के अध्‍यक्ष की अनुपस्थिति के कारण ऐसा नहीं हुआ. बोर्ड के अध्यक्ष और प्रायोजक कंपनियाँ बायो-बबल का हिस्सा नहीं थी. लिहाजा अवार्ड देने का कार्यक्रम कोविड प्रोटोकॉल्स के चलते नहीं हो पाया. टेस्‍ट सीरीज के नतीजे के बाद ट्रॉफी पाकिस्‍तान को दे दी जाएगी.”

बांग्लादेश में बुरे फंसे पाकिस्तानी क्रिकेटर, बाबर आज़म समेत पूरी टीम पर मुकदमा दर्ज, जानें क्या है मामला

0

पाकिस्तान ने बांग्लादेश के मीरपुर में अपने अभ्यास सत्र के दौरान अपना राष्ट्रीय ध्वज फहराया था. इस घटना को लेकर काफी बड़ा विवाद हो गया था. इस विवाद के छिड़ने के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने अभ्यास के दौरान इंडा फहराने की अनुमति मांगी थी, लेकिन अब इस घटनाक्रम में एक नया मोड़ आ गया है. बताया जा रहा है कि ढाका में पाकिस्तान टीम के खिलाफ मुकदमा दायर किया गया है. पूरी टीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसमें टीम के कप्तान बाबर आजम सहित 21 खिलाड़ियों को नामजद किया गया है.

जहां पाकिस्तान के क्रिकेटरों ने अभ्यास सत्र के दौरान अपना राष्ट्रीय ध्वज फहराया, वहीं, बांग्लादेश के देशवासियों ने इसे देश की स्वतंत्रता के स्वर्ण जयंती समारोह के बीच एक राजनीतिक संदेश के रूप में लिया. हालांकि, अंतरराष्ट्रीय या द्विपक्षीय खेलों के दौरान पारंपरिक रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाते हैं, लेकिन बीसीबी ने 2014 में इस अधिनियम पर प्रतिबंध लगा दिया था. बीसीबी ने विदेशी राष्ट्रों को अपनी धरती पर अपना राष्ट्रीय ध्वज ले जाने के लिए प्रतिबंधित कर दिया था, लेकिन व्यापक आलोचना के कारण उन्हें निर्णय वापस लेना पड़ा था.

इस घटना के बाद एक फैन ने फैसबुक पेज पर लिखा था, ”अलग-अलग देश बांग्लादेश में असंख्य बार आए हैं, कई मैच खेले गए हैं, लेकिन किसी भी देश को अपने राष्ट्रीय ध्वज को अभ्यास के दौरान फहराने की जरूरत नहीं पड़ी है. लेकिन ऐसा क्यों किया… यह क्या दर्शाता है?” हालांकि, जब विवाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जब तूल पकड़ने लगा तो पाकिस्तान के मीडिया मैनेजर इब्राहिम बदिजी ने कहा कि वे लंबे समय से अपना राष्ट्रीय ध्वज फहराने की प्रथा में हैं. इनकी प्रथा सकलैन मुश्ताक के जमाने में शुरू हुई थी और तब से चली आ रही है.

पाकिस्तानी टीम के मीडिया मैनेजर ने स्पोर्टस्टार को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ”यह हमारे लिए कोई नई बात नहीं है. सकलैन मुश्ताक के टीम में शामिल होने के बाद से यह उनके कोचिंग दर्शन का हिस्सा है. उन्हें लगता है कि देश का झंडा खिलाड़ी के लिए प्रेरणा का काम करता है.”
पाकिस्तान इस समय बांग्लादेश में है और दो मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट 26 नवंबर को जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जाएगा.

पाकिस्तान ने टी20 इंटरनेशनल सीरीज में मेजबान टीम की धरती पर ही उनका सफाया कर दिया. टी20 सीरीज में मिली करारी हार के बाद बांग्लादेश टेस्ट क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ने का इच्छुक होगा. पहला टेस्ट 26 नवंबर से शुरू होगा, जबकि दूसरा टेस्ट चार दिसंबर से खेला जाएगा.

अफगान के गुरबाज ने मचाया कोहराम, 11 गेंदो पर ठोका अर्धशतक, कर डाली चौको-छक्कों की बारिश

0

दिल्ली बुल्स ने अबू धाबी टी10 में नॉर्दर्न वॉरियर्स को आठ विकेट से हराकर जीत दर्ज की है। जमैका के रोवमैन पॉवेल ने गुरुवार के खेल में एक और अर्धशतक जड़कर नॉर्दर्न वॉरियर्स को 128 रनों का स्कोर बनाने में मदद की, लेकिन बुल्स के सलामी बल्लेबाज गुरबाज ने मैदान पर आते ही गेंदबाजों पर हमला करना शुरू कर दिया था। इंग्लैंड के क्रिकेटर ल्यूक राइट ने ओपनिंग की और अच्छी शुरूआत की, लेकिन यह 19 वर्षीय गुरबाज था जिसने वॉरियर्स की गेंदबाजी के खिलाफ अपने सभी हिट का प्रदर्शन करके सुर्खियों में छा गया।

सातवें ओवर में ओशेन थॉमस का सामना करते हुए, गुरबाज ने सिर्फ 24 गेंदों पर छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने एक और शानदार छक्के के साथ ओवर का अंत किया, जिससे बुल्स को अंतिम तीन ओवर में केवल 21 रन मिले। हालांकि गुरबाज और शेफर्ड जल्दी आउट हो गए, राइट ने दिल्ली बुल्स को सुरक्षित बचाते हुए गेंदबाज की अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर मैच को खत्म किया।

इससे पहले दिल्ली बुल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। गुरुवार शाम को खेले गए मैच में मोईन अली और केनर लुईस ने शेख जायद स्टेडियम को शतकीय साझेदारी से रोशन कर दिया था। तभी बुल्स के गेंदबाज शेराज अहमद ने अपने ओवर में दोनों की साझेदारी को तोड़कर केनर लुईस को चलता किया।

अली की कंपनी में समित पटेल ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन चौथे ओवर में वो आदिल राशिद की गेंद का शिकार हो गए। अगले ओवर की पहली गेंद पर अली का आउटफील्ड में इयोन मोर्गन ने शानदार कैच लपका।
इस टूर्नामेंट में पंद्रहवीं बार, वॉरियर्स के कप्तान पॉवेल अपनी टीम के साथ बैरल को घूरते हुए क्रीज पर पहुंचे। हालांकि उन्होंने आगे बढ़ने में देर नहीं लगाई और रोमारियो शेफर्ड के ओवर से 17 रन निकाले।

फारूकी ने व्हाइटली को आउट करके 66 रनों की मनोरंजक साझेदारी को समाप्त कर दिया, इससे पहले पॉवेल 56 रन पर आउट हो गए। उमैर अली ने क्रीज पर अपने संक्षिप्त प्रवास के दौरान वॉरियर्स को 128 पर ले जाने के लिए कुछ बड़े हिट लगाए।

संक्षिप्त स्कोर: नॉर्दर्न वॉरियर्स 128/6 (रोवमैन पॉवेल 56, रॉस व्हाइटली 26; शिराज अहमद 2/22), दिल्ली बुल्स से 133/2 (रहमानुल्ला गुरबाज 70, ल्यूक राइट 40 नाबाद; उमैर अली 1/19) आठ विकेट से हार गए।

श्रेयस अय्यर ने डेब्यू टेस्ट में ठोका धमाकेदार शतक, 145 साल में पहली बार बना ये अद्भुत रिकॉर्ड

0

ग्रीन पार्क टेस्ट में श्रेयस अय्यर की सेंचुरी और रवींद्र जडेजा की फिफ्टी की बदौलत टीम इंडिया मजबूत पोजिशन में है। अय्यर ने 13 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 105 रन बनाए। जडेजा ने 6 चौके लगाकर फिफ्टी पूरी की। उन्होंने फिफ्टी के बाद अपने जानेमाने अंदाज में बैट को तलवार की तरह लहराया। वहीं, श्रेयस ने सेंचुरी के बाद हेलमेट चूमा। श्रेयस अय्यर और जडेजा जब क्रीज पर थे, तब भारत का स्कोर 4 विकेट पर 145 रन था। श्रेयस और जडेजा के बीच 226 गेंदों पर 121 रनों की साझेदारी हुई।

श्रेयस की सेंचुरी और उनसे जुड़े इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स

  • टेस्ट डेब्यू में सेंचुरी लगाने वाले श्रेयस 16वें भारतीय बैटर हैं।
  • 13वें ऐसे भारतीय हैं, जिन्होंने पहली पारी में ही ऐसा किया है।
  • घर में डेब्यू सेंचुरी लगाने वाले 10वें बैटर हैं।
  • कानपुर में टेस्ट डेब्यू में सेंचुरी लगाने वाले दूसरे बैट्समैन हैं। इससे पहले 1969 में गुंडप्पा विश्वनाथ ने टेस्ट डेब्यू में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेंचुरी जड़ी थी।

टेस्ट डेब्यू में सेंचुरी लगाने वाले पिछले 3 भारतीय मुंबई से हैं। रोहित शर्मा ने 2013 में ईडन गार्डंस में वेस्टइंडीज के खिलाफ, पृथ्वी शॉ ने 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ राजकोट में सेंचुरी लगाई और अब श्रेयस अय्यर।

अगर टेस्ट डेब्यू के पहले ही दिन अय्यर अपना शतक पूरा कर लेते, तो वे ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय बन जाते। श्रेयस अय्यर पहले दिन 75 रन बनाकर क्रीज पर थे। डेब्यू के पहले ही दिन शतक बनाने वाले भारतीयों में वीरेंद्र सहवाग और पृथ्वी शॉ का नाम है।
ये भी अनोखी बात

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के 145 साल के इतिहास में यह पहला मौका है जब दो विपक्षी खिलाड़ी एक मैच में खेल रहे हैं और दोनों का जन्म एक ही शहर में हुआ हो। श्रेयस अय्यर का जन्म मुंबई में हुआ है और न्यूजीलैंड के लेफ्ट आर्म स्पिनर अजाज पटेल भी मुंबई में ही जन्मे हैं। अगला टेस्ट मुंबई में है।

6 मौके जब महेंद्र सिंह धोनी मैदान पर हो गए काफी ज्यादा गुस्सा, एक बार तो साथी खिलाड़ी को ही सुना दी गाली

0

महेंद्र सिहं धोनी भारतीय क्रिकेट के इतिहास के सबसे सफल कप्तान माने जाते हैं. मैदान पर अपने शांत स्वभाव को पहचाने जाने वाले धोनी को कैप्टन कूल के नाम से भी जाना जाता है। लेकिन भारत को दो वर्ल्ड कप जितवाने वाले एकमात्र कप्तान धोनी भी मैदान पर कई मौकों पर गुस्से में दिख चुके हैं। तो आज हम आपको महेंद्र सिंह धोनी के 5 मैचों के बारे में बताएंगे जिनमें वो गुस्सा हुए है।

आईपीएल 2019 राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ
साल 2019 में आईपीएल के 25वें मैच में चेन्नई का मुकाबला राजस्थान से चल रहा था। जहां धोनी की टीम को जीतने के लिए 155 रन बनाने थे, जिसमें मैच के आखिरी तीन गेंदों में बहुत बड़ा बखेड़ा खड़ा हो गया। जब मिचेल सैंटनर बल्लेबाजी कर रहे थे और बेन स्टोक्स गेंदबाजी कर रहे थे।आखिर तीन गेंदों में जीत के लिए 8 रन बनाने थे। स्टोक्स ने फुलटॉस फेंकी और विकेट के पास खड़े अंपायर उल्हास गांधे ने उसे नोबॉल दे दिया।
IPL 2019: Angry MS Dhoni storms on to the field after another no-ball  controversy - Sports News
लेकिन जब बल्लेबाजों ने रन दौड़ लिया तो गांधे ने अपने फैसला बदल दिया। जडेजा नॉन स्ट्राइकर थे और वो अंपायर से बहस करते हुए दिखाई दिए। लेकिन गांधे व स्क्वॉयर लेग अंपायर ब्रूस ऑक्सेनफोर्ड अपने फैसले से नहीं पलटे। इस दौरान धोनी भी बेंच से उठकर मैदान पर आकर अंपायरों पर चिल्लाते हुए दिखाई दिए। हालांकि फैसला अंपायर का ही माना गया और आखिरी गेंद पर सैंटनर ने छक्का लगाकर टीम में जीत डाल दी।

जब धोनी ने मनीष पांडे को दी गाली
साल 2018 में भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर टी20 मैच खेल रही थी जोकि सेंचुरियन में हो रहा था। मैदान पर धोनी के साथ मनीष पांडे क्रीज पर थे। दोनों ने इस मैच में 80 रन की साझेदारी की। मैच के आखिरी ओवर में पांडेय ने एक रन लेकर एमएस धोनी को स्ट्राइक दी। धोनी अगली गेंद खेलने के लिए तैयार होने लगे थे तो उन्होंने देखा मनीष पांडे कहीं और ही देख रहे थे। जिसकी वजह से धोनी को गुस्सा आ गया और उन्होंने मनीष पांडे को गाली दी और कहा कि उधर बाद में देख लियो पहले इधर देख ले।

हसी को दोबारा खेलने के लिए बुलाने पर गुस्सा हुए धोनी
साल 2012 जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच खेल रही थी। सुरेश रैना की गेंद पर माइकल हसी को धोनी ने स्टंप आउट किया, पहले अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया था। लेकिन कुछ ही समय अंपायर ने अपना फैसला बदलकर उन्हें नाटऑउट करार दिया। धोनी इस बात से अंपायर बिली बॉडेन से गुस्सा हो गए। हालांकि अंपायर ने अपना फैसला नहीं बदला।

दीपक चाहर के नोबॉल से गुस्सा हुए कैप्टन कूल
आईपीएल 2019 में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ सीएसके के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने लगातार दो नोबॉल दी । पंजाब को आखिरी दो ओवरों में 39 रन बनाने थे। चाहर 19वां ओवर डालने आये और उनकी पहली नोबॉल पर बल्लेबाज ने चौका व दूसरी नोबाल पर भी 2 रन बनाए। साथ ही फ्री हिट भी मिला। बिना लीगल बॉल के दीपक ने 8 रन दे दिए थे। धोनी ने फिर उनके पास जाकर उन्हें डांट लगायी।

मुस्ताफिजुर रहमान पर हुए नाराज
2015 में बांग्लादेश के खिलाफ एक वनडे मैच में एमएस धोनी ने तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को धक्का देते हुए भी नजर आ चुके है और रहमान बार-बार धोनी के रनिंग एरिया में आकर खड़े हो रहे थे। इससे पहले भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा भी उन्हें चेतावनी दे चुके थे। हालांकि इस वजह से धोनी की 75 फीसदी मैच फीस कट गयी थी। जबकि मुस्ताफिजुर रहमान पर भी 50 फीसदी जुर्माना लगा दिया गया था।

धोनी को खलील पर आया गुस्सा
साल 2019 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड वनडे में धोनी अपनी कूलनेस खो बैठे और खलील अहमद को सबके सामने डांट लगा दी। दरअसल, खलील अहमद पिच पर खिलाड़ियों को पानी देने आए थे। दिनेश कार्तिक और धौनी जीत से अभी कुछ ही दूर थे। खलील अहमद गलत समय पर गलत जगह थे। धौनी उन पर चिल्लाते हुए उन्हें वापस जाने के लिए कह रहे थे।

एडिलेड में काफी गर्मी थी। ऐसे में धौनी कुछ समय के लिए संघर्ष करते नजर आए। एक बार तो वे थककर मैदान में ही बैठ गए थे और फिजियो को बुलाना पड़ा था। धौनी को डिहाइड्रेशन की समस्‍या हो रही थी। ऐसे में गेंदबाज खलील अहमद ड्रिंक लेकर मैदान पर पहुंचे। बल्‍लेबाजों को ड्रिंक देते समय खलील को इस बात का अहसास ही नहीं हुआ कि वे पिच पर पहुंच गए हैं.

मोईन अली के छक्कों से दहला आबू धाबी, 19 गेदों पर मचाई तबाही, थॉमस ने हैट्रिक जड़ छीनी चेन्नई से जीत

0

टी10 क्रिकेट लीग में बुधवार रात अबु धाबी के मैदान पर नॉर्दर्न वॉरियर्स के खिलाड़ियों ने चेन्नई ब्रेव्स के खिलाफ जमकर धूम मचाई। पहले उनके बल्लेबाजों ने शानदार स्कोर खड़ा किया जिसमें उनके ओपनर्स मोईन अली और केनर लिविस ने जमकर रनों की बारिश की। वहीं उसके बाद उनके गेंदबाजों ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी जिसमें वेस्टइंडीज के ओशाने थॉमस सबसे खास रहे जिन्होंने इस टी-10 लीग सीजन की पहली हैट्रिक ली। नॉर्दर्न वॉरियर्स ने ये मुकाबला 19 रन से जीता।

दस ओवर के इस मैच में चेन्नई ब्रेव्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी नॉर्दर्न वॉरियर्स की तरफ से उसके दोनों ओपनर्स ने आते ही आक्रामक रवैया अपनाया। अजीब बात ये रही कि दोनों ही ओपनर्स एक-एक रन से अपने अर्धशतक से चूक गए और दोनों का स्कोर भी एक जैसा ही रहा।

जहां वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज केनर लिविस ने 19 गेंदों में 49 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। वहीं मोईन अली ने भी 19 गेंदों में 49 रनों की पारी खेलकर सबका दिल जीत लिया। मोईन अली ने अपनी इस पारी में 5 छक्के और 3 चौके जड़े, जबकि केनर लिविस ने 3 छक्के और 6 चौके जड़े। दोनों ही ओपनर मार्क देयाल के एक ही ओवर में आउट हुए। इनके बाद रोवमेन पॉवेल ने 12 गेंदों में 28 रनों की पारी खेली, जिसके दम पर नॉर्दर्न वॉरियर्स ने 4 विकेट गंवाते हुए 10 ओवर में 152 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।

जवाब देने उतरी चेन्नई ब्रेव्स टीम को मोहम्मद शहजाद (5) के रूप में दूसरे ओवर में ही झटका लग गया। इसके बाद श्रीलंका के भानुका राजपक्षे (34) और इंग्लैंड के रवि बोपारा (30) ने कुछ अच्छी पारियां जरूर खेलीं लेकिन बाकी बल्लेबाज उनका साथ देने में नाकाम रहे। टीम के सात खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके। इसमें सबसे अहम योगदान रहा नॉर्दर्न वॉरियर्स के कैरेबियाई गेंदबाज ओशाने थॉमस का, जिन्होंने इस सीजन की पहली हैट्रिक लेते हुए 21 रन देकर 3 विकेट झटके। चेन्नई ब्रेव्स की पूरी टीम 9.5 ओवर में 133 रन पर सिमट गई और मैच 19 रन से गंवा दिया।

IPL 2022 में होगा डबल धमाल, 5 जून को खेला जायेगा फाइनल, 10 टीमों के बीच होंगे 74 मुकाबले

0

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के सीजन-15 का शेड्यूल करीब-करीब फाइनल कर लिया है। बोर्ड ने अभी आधिकारिक तौर पर तारीख नहीं घोषित की है, पर सभी फ्रेंचाइजियों को ये बता दिया गया है कि पहला मुकाबला 2 अप्रैल को खेला जा सकता है। यह भी तय है कि पहला मैच सीजन-14 की विनर चेन्नई सुपर किंग्स खेलेगी।

BCCI पहले ही ऐलान कर चुकी है कि इस बार IPL का पूरा सीजन देश में ही खेला जाएगा। कोरोना की वजह से IPL-14 का दूसरा फेज UAE में खेला गया था।

  • 10 टीमों के साथ बदला हुआ नजर आएगा IPL
  • वेबसाइट क्रिकबज ने बताया कि फाइनल मुकाबला 4 या 5 जून को खेला जा सकता है।
  • IPL में इस बार 8 की जगह 10 टीमें उतरेंगी।
  • 2 नई टीमों के बढ़ने से मैचों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। अब 60 की जगह 74 मैच होंगे।
  • सभी टीमों को पहले की तरह 14-14 मुकाबले ही खेलने होंगे। 7 मुकाबले घर में और 7 मुकाबले घर के बाहर।

अगले सीजन के लिए नीलामी दिसंबर में होगी। अभी तारीखें तय नहीं हैं। लखनऊ और अहमदाबाद के रूप में दो नई टीमें शामिल हो रही हैं। RP संजीव गोयनका ग्रुप ने लखनऊ की टीम को 7,090 करोड़ रुपए में खरीदा है। वहीं CVC कैपिटल ने 5200 करोड़ रुपए में अहमदाबाद की टीम खरीदी है। BCCI को दोनों टीमों से 12 हजार करोड़ की कमाई हुई है, जो उम्मीद से बहुत अधिक है।

BCCI सेक्रेटरी जय शाह पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि अगला सीजन इंडिया में ही खेला जाएगा। चेन्नई के 14वां सीजन जीतने के बाद शाह ने कहा था, “मैं जानता हूं कि आप सभी चेन्नई सुपर किं्गस को चेपक में खेलते देखना चाहते हैं, तो आपको बता दूं कि ये मौका भी अब ज्यादा दूर नहीं है। अगला सीजन इंडिया में होगा और ये ज्यादा रोमांचक होगा। मेगा ऑक्शन आने वाला है, दो नई टीमें जुड़ रही हैं। देखते हैं कि नया कॉम्बिनेशन कैसा होता है।”

डार्क ब्लू जर्सी की जगह टीम इंडिया जल्द नज़र आ सकती है पीली जर्सी में?, वसीम जाफर ने कही ये बात

0

पूर्व भारतीय सलामी बल्‍लेबाज वसीम जाफर ने भारत की 90 के दशक वाली पीली जर्सी को फिर से लाने की मांग की है. इसके पीछे वजह खिताबी जीत है. दरअसल पिछले 2 महीनों में पीली जर्सी वाली टीमों ने टी20 क्रिकेट के बड़े खिताब जीते. पीली जर्सी वाली टीम का कमाल आईपीएल 2021 के फाइनल से शुरू हुआ था, जहां एमएस धोनी की चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को मात देकर चौथी बार खिताब जीता था.

इसके बाद ऑस्‍ट्रेलिया की टीम ने न्‍यूजीलैंड को हराकर मेडन टी20 वर्ल्‍ड कप खिताब जीता. अब इस सप्‍ताह एक और पीली जर्सी वाली टीम तमिलनाडु ने कर्नाटक को हराकर तीसरी बार सैयद मुश्‍ताक अली टी20 टूर्नामेंट जीत लिया.

वसीम जाफर ने सचिन तेंदुलकर की एक तस्‍वीर शेयर की, जिसमें मास्‍टर ब्‍लास्‍टर पीली जर्सी में नजर आ रहे हैं, जो 1990 के दशक की किट थी. जाफर ने लिखा कि पीली जर्सी वाली टीमों को ट्रॉफियां जीतते हुए देखकर इस जर्सी को वापस लाने का समय आ गया है. टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 के लिए टीम इंडिया की नई जर्सी लॉन्‍च की गई थी, मगर विराट कोहली की टीम इंडिया के लिए यह अभियान कुछ खास नहीं रहा और टीम लीग चरण से ही बाहर हो गई.
wasim Jaffer, indian cricket team, sachin tendulkar, chennai super kings, t20 world cup, cricket news

पूर्व भारतीय सलामी बल्‍लेबाज वसीम जाफर ने भारत की 90 के दशक वाली पीली जर्सी को फिर से लाने की मांग की है. इसके पीछे वजह खिताबी जीत है. दरअसल पिछले 2 महीनों में पीली जर्सी वाली टीमों ने टी20 क्रिकेट के बड़े खिताब जीते. पीली जर्सी वाली टीम का कमाल आईपीएल 2021 के फाइनल से शुरू हुआ था, जहां एमएस धोनी की चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को मात देकर चौथी बार खिताब जीता था.

इसके बाद ऑस्‍ट्रेलिया की टीम ने न्‍यूजीलैंड को हराकर मेडन टी20 वर्ल्‍ड कप खिताब जीता. अब इस सप्‍ताह एक और पीली जर्सी वाली टीम तमिलनाडु ने कर्नाटक को हराकर तीसरी बार सैयद मुश्‍ताक अली टी20 टूर्नामेंट जीत लिया.

वसीम जाफर ने सचिन तेंदुलकर की जिस तस्‍वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है, वो 1994 विल्‍स ट्रॉफी की है. इस टूर्नामेंट में भारत के अलावा तत्‍कालीन विश्‍व चैंपियन पाकिस्‍तान, मेजबान श्रीलंका और ऑस्‍ट्रेलिया की टीम भी शामिल थी. इसी टूर्नामेंट में सचिन ने इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट में अपना पहला शतक जड़ा था और वो भी अपनी पसंदीदा विपक्षी टीम ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ.

टी20 रैंकिंग में विराट कोहली को लगा तगड़ा झटका, टॉप 10 से हुई छुट्टी, बाबर की बादशाहत बरकरार

0

टी-20 वर्ल्ड कप और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय ओपनर केएल राहुल और कप्तान रोहित शर्मा को ICC की ताजा टी-20 रैंकिंग में फायदा हुआ है। राहुल एक पायदान ऊपर चढ़ते हुए छठे से 5वें स्थान पर आ गए हैं, जबकि हिटमैन दो स्थान की छलांग लगाकर 15वें से 13वें पायदान पर पहुंच गए हैं। हालांकि पूर्व भारतीय टी-20 कप्तान विराट कोहली टॉप-10 से बाहर हो गए हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में आराम लेने वाले विराट कोहली रैंकिंग में टॉप-10 से बाहर हो गए हैं। इससे पहले कोहली आठवें स्थान पर थे और अब 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं। टी-20 वर्ल्ड कप में कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ फिफ्टी लगाई थी, जबकि बाकी के मैचों में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे।

टी-20 WC और न्यूजीलैंड के खिलाफ राहुल और रोहित ने लगातार बढ़िया प्रदर्शन किया। वर्ल्ड कप में राहुल ने अफगानिस्तान के खिलाफ 69 रन, स्कॉटलैंड के खिलाफ 50 रन और नामीबिया के खिलाफ नाबाद 50 रन बनाए थे, जबकि रांची में NZ के खिलाफ भी उनके बल्ले से 65 रन देखने को मिले थे। हिटमैन की बात करें तो कीवी टीम के खिलाफ वह प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे।

न्यूजीलैंड के अनुभवी सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल की टॉप-10 में वापसी हुई है। उन्होंने भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज में दो अर्धशतक लगाए थे। गुप्टिल रैंकिंग में 10वें नंबर पर है। पाकिस्तान के ओपनर मोहम्मद रिजवान भी एक स्थान के फायदे के साथ चौथे स्थान पर आ गए हैं। वहीं, पाकिस्तान कप्तान बाबर आजम अभी भी पहले, इंग्लैंड के डेविड मलान दूसरे और साउथ अफ्रीका के एडन मार्करम तीसरे स्थान पर बरकरार हैं।

गेंदबाजों की लिस्ट में मिचेल सेंटनर 10 पायदान की बढ़त के साथ 13वें नंबर पर पहुंच गए हैं, जबकि भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार पांच स्थान के फायदे के साथ 19वें नंबर पर पहुंच गए। आर अश्विन 129 स्थान की बढ़त के साथ 92वें स्थान पर और अक्षर पटेल 160 पायदान ऊपर चढ़कर 112वें स्थान पर आ गए हैं।

अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर छाए शाहरूख खान, कहा- धोनी के इस टिप्स की वजह से लगा पाया हिट

0

सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर तमिलनाडु को चैंपियन बनाने वाले शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि वो आखिरी बॉल पर लगाए गए इस छक्के को जीवन भर नहीं भूल पाएंगे।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल मैच में तमिलनाडु ने कर्नाटक को 4 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए कर्नाटक की टीम ने 7 विकेट पर 151 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए तमिलनाडु की टीम ने 6 विकेट पर 153 रन बनाकर मैच जीत लिया। अंतिम गेंद पर शाहरुख खान ने छक्के से टीम को जीत दिलाई। अंतिम गेंद पर तमिलनाडु को जीत के लिए 1 गेंद में 5 रन की जरूरत थी। शाहरुख़ खान ने जबरदस्त तरीके से छक्का जड़ते हुए टीम को चैंपियन बना दिया। शाहरुख खान ने 15 गेंद पर 33 रनों की पारी खेली और इस दौरान तीन छक्के और एक चौका लगाया।

शाहरुख खान के ऐसा करने के पीछे एम एस धोनी का हाथ भी है। इस बात का खुलासा खुद उन्होंने किया है। शाहरुख को आईपीएल के दौरान एमएस धोनी से टिप्स मिली थी उन्होंने इसी टिप्स का फायदा उठाया था।

शाहरुख खान ने धोनी के बारे में बोलते हुए कहा, ‘उन्होंने मुझे फिनिशर के रोल के बारे में साफ समझाया था। धोनी ने मुझसे कहा था जो भी तुम करते हो उस पर पूरा भरोसा रखो। क्योंकि, उस समय तुम अच्छे से हालात को जज कर सकते हो और केवल तुम्हें ही पता है कि लक्ष्य का पीछा करते हुए तुम्हारे दिमाग में क्या चल रहा है।’