Home Blog Page 55

49 छक्के-चौके, अग्रेजों ने निकाला बांग्लादेश का नागिन डांस, टूटा 52 साल का रिकॉर्ड, रूट-बेयरस्टो का धमाल

0

वर्ल्ड कप 2023 का सातवां मुकाबला इंग्लैंड और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच धर्मशाला (Himachal Pradesh Cricket Association Stadium, Dharamsala) में खेला जा रहा है। मुकाबले में बांग्लादेश के विरुद्ध इंग्लिश बल्लेबाज डेविड मलान (Dawid Malan) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने वनडे करियर का छठवां शतक ठोका| इसके अलावा मलान ने वर्ल्ड कप इतिहास का पहला शतक पूरा कर लिया है।

England vs Bangladesh, 7th Match

मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट खोकर 364 रन का स्कोर खड़ा किया। इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 140 रन डेविड मलान ने बनाए। वहीं, जो रूट ने 68 गेंद पर 82 और जॉनी बेयरस्टो ने 59 गेंद पर 52 रन का योगदान दिया। बांग्लादेश के लिए तेज गेंदबाज महेदी हसन ने चार, शोरिफुल इस्लाम ने तीन और शाकिब-तस्किन ने एक-एक विकेट हासिल किया।

Imageडेविड मलान ने रचा इतिहास

मैच (England vs Bangladesh, 7th Match) में शतकीय पारी के साथ ही इंग्लिश बल्लेबाज डेविड मलान के नाम एक खास रिकॉर्ड भी जुड़ गया है। डेविड मलान वनडे फॉर्मेट में सबसे कम पारियों में छह शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। डेविड मलान से पहले ये रिकॉर्ड पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक के नाम था। पाक बल्लेबाज इमाम उल हक़ ने 27 पारियों में छह वनडे शतक लगाए हैं। वहीं मलान ने महज 23 पारियों में 6 शतक जड़कर यह उपलब्धि अपने नाम की।

वहीं बाबर आजम को वनडे फॉर्मेट में छह शतक तक पहुंचने के लिए 32 पारियों का सामना करना पड़ा था। बाबर आजम के अलावा उपुल थरंगा ने 29 और अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हाशिम अमला ने 34 पारियों में इस आंकड़े को पार किया।

66666..डेविड मलान ने ठोका हाहाकारी शतक, तोड़ा बाबर-कोहली व रोहित का रिकॉर्ड, बने दुनिया के 1 बल्लेबाज

0

वर्ल्ड कप 2023 का सातवां मुकाबला इंग्लैंड और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच धर्मशाला (Himachal Pradesh Cricket Association Stadium, Dharamsala) में खेला जा रहा है। मुकाबले में बांग्लादेश के विरुद्ध इंग्लिश बल्लेबाज डेविड मलान (Dawid Malan) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने वनडे करियर का छठवां शतक ठोका| इसके अलावा मलान ने वर्ल्ड कप इतिहास का पहला शतक पूरा कर लिया है।

England vs Bangladesh, 7th Match

मैच (England vs Bangladesh, 7th Match) में शतकीय पारी के साथ ही इंग्लिश बल्लेबाज डेविड मलान के नाम एक खास रिकॉर्ड भी जुड़ गया है। डेविड मलान वनडे फॉर्मेट में सबसे कम पारियों में छह शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

डेविड मलान से पहले ये रिकॉर्ड पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक के नाम था। पाक बल्लेबाज इमाम उल हक़ ने 27 पारियों में छह वनडे शतक लगाए हैं। वहीं मलान ने महज 23 पारियों में 6 शतक जड़कर यह उपलब्धि अपने नाम की।

वहीं बाबर आजम को वनडे फॉर्मेट में छह शतक तक पहुंचने के लिए 32 पारियों का सामना करना पड़ा था। बाबर आजम के अलावा उपुल थरंगा ने 29 और अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हाशिम अमला ने 34 पारियों में इस आंकड़े को पार किया।

वनडे में सबसे तेज छह शतक लगाने वाले बल्लेबाजों कि सूची:

डेविड मलान – इंग्लैंड – 23 पारी
इमाम उल हक – पाकिस्तान – 27 पारी
उपुल थरंगा – श्रीलंका – 29 पारी
बाबर आजम – पाकिस्तान – 32 पारी
हाशिम अमला – दक्षिण अफ्रीका – 34 पारी

अफ़्रीकी बल्लेबाज ने मचाया बवंडर, 25 गेंद पर ठोका शतक, 23 छक्के-400 के स्ट्राइक से रन बना मचाई तबाही, VIDEO

0

साउथ अफ्रीकी मूल के बल्लेबाज ल्यूस डु प्लॉय (Leus du Plooy) ने क्रिकेट जगत में एक नया इतिहास रच दिया है. अफ़्रीकी मूल के धाकड़ बल्लेबाज ल्यूस डु प्लॉय ने T10 यूरोपियन क्रिकेट चैंपियनशिप में 25 गेंदों में शतक ठोककर इतिहास रच दिया. दरअसल, T10 यूरोपियन क्रिकेट चैंपियनशिप टूर्नामेंट में हंगरी की ओर से खेलते हुए डु प्लॉय ने तुर्की के खिलाफ मैच के दौरान ये विश्व रिकॉर्ड कायम किया.

T10 यूरोपियन क्रिकेट चैंपियनशिप के एक मैच में डु प्लॉय ने 25 गेंद पर सबसे तेज शतक लगाया. वहीं मैच में कुल 40 गेंदों में ल्यूस डु प्लॉय (Leus du Plooy) ने 163 रन की नाबाद पारी खेली. ल्यूस डु प्लॉय (Leus du Plooy) ने अपनी पारी में 23 छ्क्के और 4 चौके लगाने में सफलता अर्जित की.

ल्यूस डु प्लॉय (Leus du Plooy) की पारी के दम पर हंगरी ने पहले खेलते हुए 10 ओवर में 1 विकेट पर 220 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. जिसके बाद तुर्की की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 10 ओवर्स के खेल में 7 विकेट पर केवल 89 रन ही बना सकी. तुर्की के विरुद्ध ल्यूस डु प्लॉय (Leus du Plooy) ने 407.50 की स्ट्राइक से रन बनाकर गेंदबाजों की खूब धुनाई की है.

बता दें कि इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. ल्यूस डु प्लॉय (Leus du Plooy) के द्वारा बनाया गया यह स्कोर टी10 क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर भी है. यही नहीं टी10 क्रिकेट में ल्यूस डु प्लॉय (Leus du Plooy) के द्वारा लगाया गया शतक सबसे तेज शतक भी है.

आपको बता दें ल्यूस डु प्लॉय (Leus du Plooy) का जन्म साउथ अफ्रीका के गौतेंग, प्रिटोरिया में हंगेरियन माता-पिता के घर हुआ था. ल्यूस डु प्लॉय (Leus du Plooy) के पास हंगरी का पासपोर्ट है, जिससे ल्यूस डु प्लॉय (Leus du Plooy) टी10 में हंगरी का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला. डु प्लॉय ने रेनबो नेशन में अपना करियर शुरू किया और 2014 में फ्री स्टेट के लिए पहली बार टी20 मैच में खेलते हुए नजर आए. ल्यूस डु प्लॉय (Leus du Plooy)ने प्रथम श्रेणी और सीमित ओवरों के स्तर पर अपना दबदबा कायम रखा है.

48 साल का सुखा खत्म, 27 साल बाद वर्ल्डकप में हुई टक्कर, नीदरलैंड दोहराया भारत का इतिहास, रनों को तरसे बल्लेबाज

0

न्यूजीलैंड और नेदरलैंड्स के बीच सोमवार को वर्ल्‍ड कप का छठा मुकाबला खेला गया. दोनों के मध्य वर्ल्‍ड कप के इतिहास में 27 साल बाद टक्कर देखने को मिली. इससे पहले 1996 के वर्ल्‍ड कप में दोनों टीमें टकाराई थी. मैच में कई शानदार पल आये. वहीं कई रिकॉर्ड भी टूटे.

मैच का हाल-

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) के छठे मैच (New Zealand vs Netherlands, 6th Match) में न्यूजीलैंड ने नीदरलैंड्स को हैदराबाद में 99 रनों से हराकर लगातार दूसरी बड़ी जीत दर्ज की. मैच (New Zealand vs Netherlands, 6th Match) में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 322/7 का स्कोर खड़ा किया.

जिसके जवाब में नीदरलैंड्स की टीम 46.3 ओवर में 223 रन बनाकर ढेर हो गई. न्यूजीलैंड की तरफ से New Zealand vs Netherlands, 6th Match में मिचेल सैंटनर (17 गेंद 36* एवं 5/59) और रचिन रविंद्र (51 एवं 1/46) ने बढ़िया ऑलराउंड प्रदर्शन किया.

टूटे कई रिकॉर्ड:

मैच में 2019 वर्ल्ड कप की उप विजेता न्यूजीलैंड जैसी टीम के खिलाफ नीदरलैंड ने बड़ी उपलब्धि हासिल की. नीदरलैंड के गेंदबाजों ने मैच के शुरुआती 3 ओवर मेडल फेंके. 1975 वर्ल्ड कप के बाद पहली बार ऐसा हुआ जब किसी मैच में शुरुआती 3 ओवर मेडन रहे. इससे पहले ये कारनामा 1975 में खेले गए पहले वर्ल्ड कप में हुआ था और भारत ने किया था.

Left-arm spinners with five-fors in World Cups
5/31 – Yuvraj Singh (IND) vs IRE, Bengaluru, 2011
5/29 – Shakib Al Hasan (BAN) vs AFG, Southampton, 2019
5/59 – Mitchell Santner (NZ) vs NED, Hyderabad, 2023

इंडिया-पाकिस्तान को लगा झटका, दो जीत से पॉइंट टेबल में न्यूजीलैंड का धमाल, सेमीफाइनल के लिए भरी हुंकार

0

ICC Cricket World Cup 2023: हैदराबाद (Rajiv Gandhi International Stadium, Hyderabad) में खेले गये वर्ल्डकप के छठे मैच में नीदरलैंड (Netherlands) को 99 रनों से हराकर न्यूजीलैंड (New Zealand) ने वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की। मैच (New Zealand vs Netherlands, 6th Match) में नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स से पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण पाने के बाद न्यूजीलैंड ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 322 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में नीदरलैंड की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 46.3 ओवर में महज 223 के स्कोर पर सिमट गयी ।

मिचेल सैन्टनर के आगे नीदरलैंड ने टेके घुटने

मैच (New Zealand vs Netherlands, 6th Match) में न्यूजीलैंड की तरफ से बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सैन्टनर ने सबसे अधिक 5 विकेट हासिल किये। वनडे क्रिकेट में बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सैन्टनर का ये दूसरा पंजा है। कीवी स्पिनर सैन्टनर ने 10 ओवर में 59 रन खर्च करते हुए 5 विकेट अपनी झोली में डाले। तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने भी घातक गेंदबाजी की और 3 विकेट अपने नाम किए। एक विकेट हरफनमौला खिलाड़ी रचीन रवींद्र को मिला।

एकरमैन को छोड़ फ्लॉप फ्लॉप रही नीदरलैंड की बैटिंग

न्यूजीलैंड के 323 रनों के लक्ष्य को हासिल करते हुए नीदरलैंड की पूरी टीम 46.3 ओवर में 223 रन बनाकर पवेलियन लौट गयी। नीदरलैंड लो तरफ से कॉलिन एकरमैन ने तीसरा वनडे अर्धशतक जमाते हुए 73 बॉल में सबसे अधिक 69 रन बनाये। वहीं कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने टीम की तरफ से 30 रनों की पारी खेली। सातवें क्रम के बल्लेबाज सिब्रांड एंजेलब्रेक्ट ने 29 रनों का योगदान दिया।

न्यूजीलैंड की पारी रही बेमिसाल

पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड के 322 रनों के स्कोर में तीन कीवी खिलाड़ियों ने अर्धशतक लगाए। सलामी बल्लेबाज विल यंग ने 80 बॉल पर 70 रन की शानदार पारी खेली। पिछले मैच के हीरो रचिन रवींद्र के बल्ले से 51 गेंदों में 51 रन की पारी निकली। कीवी टीम के कप्तान टॉम लैथम फिफ्टी जड़ने वाले तीसरे बैटर रहे। Latham ने 46 गेंद का सामना करते हुए 53 रन का योगदान दिया।

सैन्टनर बने मैन ऑफ़ द मैच

Image5 विकेट झटकने वाले सैन्टनर ने आखिर में तेजी से 36 रनों की नाबाद पारी खेली। इस ऑलराउंडर प्रदर्शन के बाद उनको प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। नीदरलैंड की तरफ से आर्यन दत्त, पॉल वीन मीकरन और रॉयलोफ वेंडर मर्वे को 2-2 विकेट मिले। पाकिस्तान के विरुद्ध 4 विकेट लेने वाले बास डी लीडे को एक विकेट प्राप्त हुआ।

पॉइंट टेबल में न्यूजीलैंड बनी नंबर 1

Imageपॉइंट टेबल में कीवी टीम पहले पायदान पर आ गयी है और 2 मैचों में 2 जीत के बाद कीवी टीम के 4 अंक हो गए हैं। दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका है, जिनके 2 अंक और 2.04 का नेट रन है। इसके बाद पाकिस्तान और बांग्लादेश क्रमशः तीसरे और चौथे नंबर पर है।

आखिरी साँस तक लड़ा नीदरलैंड, न्यूजीलैंड ने जीता दूसरा मैच, सैन्टनर-रविन्द्र ने मचाया धमाल, देखें पॉइंट टेबल

0

ICC Cricket World Cup 2023: हैदराबाद (Rajiv Gandhi International Stadium, Hyderabad) में खेले गये वर्ल्डकप के छठे मैच में नीदरलैंड (Netherlands) को 99 रनों से हराकर न्यूजीलैंड (New Zealand) ने वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की। मैच (New Zealand vs Netherlands, 6th Match) में नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स से पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण पाने के बाद न्यूजीलैंड ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 322 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में नीदरलैंड की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 46.3 ओवर में महज 223 के स्कोर पर सिमट गयी ।

मिचेल सैन्टनर के आगे नीदरलैंड ने टेके घुटने

मैच (New Zealand vs Netherlands, 6th Match) में न्यूजीलैंड की तरफ से बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सैन्टनर ने सबसे अधिक 5 विकेट हासिल किये। वनडे क्रिकेट में बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सैन्टनर का ये दूसरा पंजा है। कीवी स्पिनर सैन्टनर ने 10 ओवर में 59 रन खर्च करते हुए 5 विकेट अपनी झोली में डाले। तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने भी घातक गेंदबाजी की और 3 विकेट अपने नाम किए। एक विकेट हरफनमौला खिलाड़ी रचीन रवींद्र को मिला।

एकरमैन को छोड़ फ्लॉप फ्लॉप रही नीदरलैंड की बैटिंग

न्यूजीलैंड के 323 रनों के लक्ष्य को हासिल करते हुए नीदरलैंड की पूरी टीम 46.3 ओवर में 223 रन बनाकर पवेलियन लौट गयी। नीदरलैंड लो तरफ से कॉलिन एकरमैन ने तीसरा वनडे अर्धशतक जमाते हुए 73 बॉल में सबसे अधिक 69 रन बनाये। वहीं कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने टीम की तरफ से 30 रनों की पारी खेली। सातवें क्रम के बल्लेबाज सिब्रांड एंजेलब्रेक्ट ने 29 रनों का योगदान दिया।

न्यूजीलैंड की पारी रही बेमिसाल

Imageपहले खेलते हुए न्यूजीलैंड के 322 रनों के स्कोर में तीन कीवी खिलाड़ियों ने अर्धशतक लगाए। सलामी बल्लेबाज विल यंग ने 80 बॉल पर 70 रन की शानदार पारी खेली। पिछले मैच के हीरो रचिन रवींद्र के बल्ले से 51 गेंदों में 51 रन की पारी निकली। कीवी टीम के कप्तान टॉम लैथम फिफ्टी जड़ने वाले तीसरे बैटर रहे। Latham ने 46 गेंद का सामना करते हुए 53 रन का योगदान दिया।

सैन्टनर बने मैन ऑफ़ द मैच

5 विकेट झटकने वाले सैन्टनर ने आखिर में तेजी से 36 रनों की नाबाद पारी खेली। इस ऑलराउंडर प्रदर्शन के बाद उनको प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। नीदरलैंड की तरफ से आर्यन दत्त, पॉल वीन मीकरन और रॉयलोफ वेंडर मर्वे को 2-2 विकेट मिले। पाकिस्तान के विरुद्ध 4 विकेट लेने वाले बास डी लीडे को एक विकेट प्राप्त हुआ।

VIDEO:जीत के बाद राहुल नहीं कोहली का हुआ ग्रैंड वेलकम, द्रविड़ ने दिया कीमती तोहफा, जश्न में डूबे रोहित

0

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए वर्ल्ड कप के पांचवें मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से रौंदकर जीत के साथ अपने अभियान का आगाज किया. टीम इंडिया की इस जीत के हीरो विराट कोहली और केएल राहुल रहे. दोनों ने मिलकर विपरीत स्थिति में शतकीय साझेदारी निभाई. दरअसल, 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ दो रन पर भारत के तीन विकेट चटका दिए. उस वक़्त लग रहा था कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदाबजों के सामने टीम इंडिया आसानी से घुटने टेक देगी.

हालांकि कोहली और राहुल ने शानदार बल्लेबाजी से मैच का पासा पलट दिया. कोहली ने जीवनदान का फायदा उठाते हुए ऐतिहासिक पारी खेल डाली. कोहली ने 116 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 85 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं केएल राहुल ने एक बेहद ही उत्कृष्ट पारी खेलते हुए 97 रनों पर नाबाद लौटे. राहुल ने अपनी पारी में 8 चौके और 2 छक्के जड़े. इसके अलावा हार्दिक पांड्या 11 रन पर नाबाद रहे.

एक समय ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट निकालकर टीम इंडिया कि बत्ती गुल कर दी थी. हालाँकि दूसरे छोर पर खड़े विराट कोहली (Virat Kohli) कहां हार मानने वाले थे. रनमशीन कोहली ने ने 85 रनों की शानदार पारी खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया की झोली से मैच निकालकर भारत के कदमों में डाल दिया. जीत के बाद कोहली के इस समर्पण, आत्मविश्वास और जुझारुपन के लिए ड्रेसिंग रुप में खास अवार्ड से सम्मानित किया गया.

मैच में राहुल और विराट कोहली (Virat Kohli) ने प्रत्येक क्षेत्र में अपना शत प्रतिशत दिया. खासतौर से कोहली ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. विराट कोहली (Virat Kohli) ने फील्डिंग के दौरान स्लीप में मार्श का बुमराह कि गेंद पर एक शानदार कैच पकड़ा. फिल्डिंग के दौरा सिल्ली मिड पॉइंट और बाउड्री पर विराट कोहली (Virat Kohli) ने काफी रन बचाए. इसके अलावा विराट कोहली (Virat Kohli) ने बैटिंग के दौरान विपरीत परिस्थितियों में 85 रनों की अमूल्य, यादगार मैच विनिंग पारी खेली.

विराट कोहली (Virat Kohli) को उनकी इस स्पेशल पारी के लिए सम्मानित किया गया. विराट कोहली (Virat Kohli) को ड्रेसिंग रूम में राहुल द्रविड़ (मुख्य कोच) विक्रम सिंह राठौड़ (बल्लेबाजी कोच), पारस म्हाम्ब्रे (गेंदबाजी कोच), टी दिलीप (क्रिकेट फील्डिंग कोच) की उपस्थिति में बेस्ट फिल्डर के रुप में मेडल देकर सम्मानित किया गया.

इस दौरान सभी खिलाड़ियों ने विराट कोहली (Virat Kohli) के सम्मान में तालिया बजाकर उनकी हौसला अफजाई की. कप्तान रोहित शर्मा भी मेडल सेशन के दौरान काफी खुश नजर आए. वहीं कोहली मेडल हासिल करते हुए मस्ती करते हुए नजर दिखाई दिए. अपने साथियों, सीनियर्स और जूनियर्स के साथ विराट कोहली (Virat Kohli) ने इन लम्हों को काफी एंजॉय भी किया. बता दें कि यह वीडियो खुद बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया पर फैंस के बीच साझा किया है.

भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच में रितिका सजदेह ने लुटी महफ़िल, अश्विन की पत्नी व बेटी ने लगाये चार चाँद, देखें तस्वीरें

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए वर्ल्ड कप के पांचवें मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से रौंदकर जीत के साथ अपने अभियान का आगाज किया. टीम इंडिया की इस जीत के हीरो विराट कोहली और केएल राहुल रहे. दोनों ने मिलकर विपरीत स्थिति में शतकीय साझेदारी निभाई. दरअसल, 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ दो रन पर भारत के तीन विकेट चटका दिए. उस वक़्त लग रहा था कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदाबजों के सामने टीम इंडिया आसानी से घुटने टेक देगी.

हालांकि कोहली और राहुल ने शानदार बल्लेबाजी से मैच का पासा पलट दिया. कोहली ने जीवनदान का फायदा उठाते हुए ऐतिहासिक पारी खेल डाली. कोहली ने 116 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 85 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं केएल राहुल ने एक बेहद ही उत्कृष्ट पारी खेलते हुए 97 रनों पर नाबाद लौटे. राहुल ने अपनी पारी में 8 चौके और 2 छक्के जड़े. इसके अलावा हार्दिक पांड्या 11 रन पर नाबाद रहे.

मैच में रोहित शर्मा शर्मा फ्लॉप रहे लेकिन उनकी वाइफ रितिका सजदेह चेन्नई में महफ़िल लुटने में कामयाब रही. वे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा विश्व कप 2023 का मैच देखने पहुंची. रोहित शर्मा की वाइफ रितिका सजदेह टीम इंडिया और अपने पति रोहित को सपोर्ट करने चेन्नई पहुंची हैं. विश्व कप 2023 के पांचवें मुकाबले के दौरान रितिका को एमए चिदंबरम स्टेडियम में टीम इंडिया को खूब चीयर करते हुए देखा गया.

रितिका इसे पहले भी कई मौकों पर टीम इंडिया को सपोर्ट करने स्टेडियम पहुंच चुकी हैं. चेन्नई में आयोजित किये गये भारत-ऑस्ट्रेलिया का मैच में रितिका के साथ-साथ रविचंद्रन अश्विन की फैमली भी स्टेडियम पहुंची है. अश्विन कि बेटी और पत्नी भी चीयर करते हुए नजर आये.

रोहित के आउट होने पर शॉक हुई रितिका

मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के मैच में रोहित शर्मा शून्य के स्कोर पर आउट हो गए. रोहित के आउट होते ही पूरे स्टेडियम में मातम पसर गया. भारतीय पारी के दूसरे ओवर में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जोश हेजलवुड गेंदबाजी के लिए आए. जोस हेजलवुड ने अपने इस ओवर की तीसरी गेंद पर कप्तान रोहित शर्मा को LBW आउट कर पवेलियन कि राह दिखाई. रितिका सहदेह ने अपने पति के आउट होने पर बेहद मायूसी से भरा रिएक्शन दिया.

हार्दिक पांड्या का घमंड पड़ा राहुल पर भारी, टूटा शतक पूरा करने का सपना, छक्का जड़कर भी खुद से हुए नाराज

0

ICC Cricket World Cup 2023: चेन्नई (MA Chidambaram Stadium, Chennai) में खेले गये आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के पांचवें मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) को 6 विकेट से शिकस्त दी| जीत के साथ ही टीम इंडिया ने वर्ल्डकप में जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की। मुकाबले (India vs Australia, 5th Match) में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 49.3 ओवर में सिर्फ 199 रन बनाकर पवेलियन लौट गई|

टीम इंडिया की वापसी और जीत

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए खराब शुरुआत के बाद भारतीय टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए 42वें ओवर में चार विकेट खोकर टार्गेट अर्जित कर लिया। मैच में टीम इंडिया की तरफ से केएल राहुल ने सबसे अधिक 97 रनों की जबरदस्त नाबाद पारी खेली| लोकेश राहुल को उनकी मैच विनिंग पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया| वहीं विराट कोहली ने 85 रनों की शानदार पारी खेली|

शतक से चूके के एल राहुल

भारतीय पारी के दौरान राहुल ने चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 115 गेंद में नाबाद 97 रन का योगदान दिया। विकेटकीपर बल्लेबाज राहुल को उम्दा पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया है| आखिरी लम्हों में राहुल अपने शतक के करीबी थे| हालांकि हार्दिक पांड्या के छक्के और खुद के लगाये गये छक्के की वजह से शतक पूर्ण नहीं कर सके|

शतक न जड़ने पर हताश हुए राहुल

राहुल ने खुद भी कहा कि मुझे समझ में आया कि अगर मैं एक चौका और एक छक्का लगाने में कामयाब हो जाता हूं तो यह पूरा हो सकता है| हालांकि आखिरी गेंद कुछ ज्यादा ही अच्छे से बल्ले पर आ गई और वो छक्के में तब्दील हो गयी| वहीं फैंस हार्दिक के छक्के जड़ने की वजह से उनकी आलोचना कर रहे हैं| आपको क्या लगता ?

राहुल-कोहली ने रचा इतिहास, चकनाचूर हुआ 27 साल का रिकॉर्ड, टूटा सचिन के सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड

0

ICC Cricket World Cup 2023: चेन्नई (MA Chidambaram Stadium, Chennai) में खेले गये आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के पांचवें मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) को 6 विकेट से शिकस्त दी| जीत के साथ ही टीम इंडिया ने वर्ल्डकप में जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की। मुकाबले (India vs Australia, 5th Match) में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 49.3 ओवर में सिर्फ 199 रन बनाकर पवेलियन लौट गई|

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए खराब शुरुआत के बाद भारतीय टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए 42वें ओवर में चार विकेट खोकर टार्गेट अर्जित कर लिया। मैच में टीम इंडिया की तरफ से केएल राहुल ने सबसे अधिक 97 रनों की जबरदस्त नाबाद पारी खेली| लोकेश राहुल को उनकी मैच विनिंग पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया| वहीं विराट कोहली ने 85 रनों की शानदार पारी खेली|

केएल राहुल और कोहली दोनों ने चौथे विकेट के लिए 165 रनों की बेहतरीन साझेदारी कर टीम इंडिया को विजयी बनाया| इसके साथ ही केएल राहुल और कोहली ने इतिहास भी रच दिया। इसी के साथ दोनों ने 27 साल पुराने एक रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया।

दरअसल भारत के लिए वनडे वर्ल्ड कप में चौथे विकेट या उससे नीचे किसी विकेट की यह दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। केएल राहुल और कोहली की जोड़ी ने 1996 वर्ल्ड कप में विनोद कांबली और नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा की गई साझेदारी को रिकॉर्ड को तोड़ा।

ODI वर्ल्ड कप में भारत के लिए चौथे विकेट या उससे नीचे की बेस्ट पार्टनरशिप

196 नाबाद- एमएस धोनी, सुरेश रैना vs जिम्बाब्वे, 2015
165- विराट कोहली, केएल राहुल vs ऑस्ट्रेलिया, 2023*
142- विनोद कांबली , नवजोत सिंह सिद्धू vs जिम्बाब्वे, 1996
141- अजय जडेजा, आरआर सिंह vs ऑस्ट्रेलिया, 1999

इसके अलावा कोहली आईसीसी के सफ़ेद गेंद वाले टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गये हैं|

ICC के वाइट बॉल टूर्नामेंट में भारत के लिए सर्वाधिक रन:-

विराट कोहली- 2731
सचिन तेंदुलकर – 2719
रोहित शर्मा- 2422
युवराज सिंह – 1707
सौरव गांगुली – 1671