Home Blog Page 549

VIDEO: एजाज़ पटेल ने रचा इतिहास, 10 विकेट लेकर बनाया महारिकॉर्ड, बने दुनिया के ऐसे तीसरे गेंदबाज

0

न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल ने भारत के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम मे खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में पारी इतिहास रच दिया। एजाज ने 47.5 ओवरों में 119 देकर भारत के सभी 10 विकेट हासिल किए। एजाज एक टेस्ट मैच की एक पारी में 10 विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं।

एक पारी में सभी 10 विकेट लेने का कारनामा सबसे पहले इंग्लैंड के स्पिनर जिम लेकर (53/10) ने किया था। लेकर ने साल 1956 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले गए टेस्ट में 53 रन देकर 10 विकेट हासिल किए थे। इसके बाद भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले ने 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में खेले गए टेस्ट 74 रन देकर 10 विकेट अपने खाते में डाले थे।

बता दें एजाज का जन्म 21 अक्टूबर 1988 को मुंबई में हुआ था। जब वे आठ साल के थे तो उनका परिवार न्यूजीलैंड शिफ्ट हो गया था। उन्होंने पहले दिन के खेल के दौरान तीन विकेट और दूसरे दिन छह विकेट चटकाए। पारी में पांच विकेट विकेट पूरे करते हुए वह मैदान को चूमते हुए नजर आए थे।

https://twitter.com/intentmerchants/status/1467038050853146626?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1467038050853146626%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.cricketnmore.com%2Fcricket-news%2Fajaz-patel-third-bowler-in-history-to-claim-10-wickets-in-an-innings-89149

एजाज पटेल की फिरकी में फंसकर भारतीय टीम ने 109.5 ओवर 325 रन ऑलआउट हो गई। बनाए। सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने शानदार पारी खेलते हुए शतक जड़ा। उन्होंने 311 गेंदों का सामना कर 4 छक्के और 17 चौकों की मदद से 150 रन बनाए। वहीं, अक्षर पटेल ने 52 रन की पारी खेलते हुए अर्धशतक लगाया। भारतीय टीम दूसरे दिन 4 विकेट के नुकसान पर 221 रनों से आगे खेलने उतरी थी।

एजाज ने कैसे लिए 10 विकेट
-एजाज पटेल ने पहला विकेट शुभमन गिल का लिया। उनको पहली स्लिप में रॉस टेलर के हाथों कैच आउट कर कीवी टीम को पहली कामयाबी दिलाई।

– 29वें ओवर में एजाज की गेंद को पुजारा समझ ही नहीं पाए और उन्होंने पुजारा को बोल्ड कर भारत को दूसरा झटका दिया।
– पुजारा को आउट करने के बाद एजाज पटेल ने 29वें ओवर की आखिरी गेंद पर ही भारतीय कप्तान विराट कोहली को शून्य पर LBW आउट कर दिया। इस विकेट पर विवाद भी हुआ। रिप्ले में दिखा कि बॉल बैट-पैड पर एक साथ लगी थी।

– कानपुर में यादगार डेब्यू करने वाले श्रेयस अय्यर भी एजाज की गेंद को नहीं समझ पाए। 18 के स्कोर पर वह पटेल की शानदार गेंद पर विकेटकीपर टॉम ब्लंडल को कैच दे बैठे।

– एजाज ने लगातार दो गेंदों पर साहा (27) को LBW और अश्विन (0) को बोल्ड किया। पटेल हैट्रिक लेने से चूक गए, लेकिन साहा को आउट करने के साथ ही उन्होंने पारी में अपने 5 विकेट भी पूरे किए।

– भारत के लिए 150 रनों की पारी खेलने वाले मयंक अग्रवाल का विकेट भी एजाज ने लिया। 150 रन बनाने के बाद एजाज की अगली ही गेंद पर मयंक विकेटकीपर टॉम ब्लंडल को अपना कैच दे बैठे।

– मयंक के विकेट के बाद एजाज ने अक्षर पटेल (52) को LBW आउट किया। अक्षर को अंपायर ने नॉटआउट दिया था, लेकिन न्यूजीलैंड ने रिव्यू लिया और उसमें नजर आया कि गेंद स्टंप की लाइन को हिट कर रही थी। एजाज की ये 8वीं विकेट रही।

– एजाज पटेल ने इसके बाद जयंत यादव (12) और मोहम्मद सिराज (4) को आउट किया। दोनों बड़ा शॉट खेलने गए थे, लेकिन पटेल की गेंद को वो छक्का के लिए नहीं भेज पाए। इसी के साथ एजाज ने अपने 10 विकेट पूरे कर इतिहास रच दिया।

अखबार बेचने वाले 19 साल के क्रिकेटर मोहम्मद वसीम की चमकी किस्मत, ESPL में हुआ सलेक्शन, गंभीर भी हुए मुरीद

0

अगर आपमें हिम्मत और कुछ कर गुजरने का जज्बा है तो मंजिल खुद ब खुद आप तक पहुंच जाती है. दिल्ली के मुहम्मद वसीम के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है. क्रिकेट खेलने का शौक रखने वाले और अखबार बेचकर गुजारा करने वाले वसीम ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि वह क्रिकेट लीग में खेलगा. लेकिन किस्मत ने उसे मौका दिया और उसका सिलेक्शन पूर्वी दिल्ली प्रीमियर लीग (EDPL) में हो गया.

भारतीय पूर्व क्रिकेटर और सांसद गौतम गंभीर ने 19 वर्षीय खिलाड़ी मोहम्मद वसीम की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उसकी तारीफ में लिखा है कि जो अखबार मोहम्मद वसीम बांटा करता था अब उसी में उसकी तस्वीर छपेगी. वहीं मोहम्मद वसीम की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.

मोहम्मद वसीम अपना समय क्रिकेट और पेपर डिलीवरी बॉय के काम के बीच बांटते हैं. मोहम्मद वसीम ने कहा कि, “मैंने कम उम्र में अपने माता-पिता को खो दिया, इसलिए मैंने अपने परिवार की मदद के लिए कुछ अजीब काम किए. मेरा भाई भी काम करता है, लेकिन फिर भी हमारी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है.

वसीम का कहना है कि टूर्नामेंट के लिए चुने जाने से मेरे क्रिकेटिंग करियर को बढ़ावा मिलेगा. अधिकारियों ने भी मदद की है मुझे अपने अभ्यास के लिए क्रिकेट किट और जूते दिए हैं.

बता दें कि पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने मंगलवार को दिल्ली के यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में पूर्वी दिल्ली प्रीमियर लीग (ईडीपीएल) का उद्घाटन किया. क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कच्ची प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से किया गया है. इस टूर्नामेंट के जरिए ऐसी ही एक प्रतिभा मोहम्मद वसीम के रूप में सामने आई है.

एजाज पटेल ने रचा इतिहास, ध्वस्त किया 67 साल का तिलिस्म, 6 विकेट लेकर उड़ाए टीम इंडिया के होश

0

मुम्बई में पैदा हुए न्यूजीलैंड के एजाज पटेल ने वानखेड़े स्टेडियम में करिश्माई गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया को बैकफुट पर धकेल दिया. पहले दिन टीम इंडिया के सभी चार विकेट हासिल करने वाले एजाज पटेल ने दूसरे दिन 71वें ओवर में लगातार दो गेंदो पर साहा और अश्विन को आउट करके एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली.

एजाज पटेल न्यूजीलैंड टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसे पहले स्पिनर बन गए हैं जिन्होने टीम इंडिया के खिलाफ पारी शुरूआती 6 विकेट हासिल किए हैं. इससे पहले नाथन मैकुलम ने 2012 में शुरूआती 4 विकेट लिए थे.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 1955 से लगातर टेस्ट मैच खेले जा रहे हैं. यह पहला मौका है जब किसी गेंदबाज ने भारत के शुरूआती 6 बल्लेबाजों के आउट किया हो.

एजाज पटेल ने 36 ओवर की गेंदबाजी में 90 रन देकर 6 विकेट लिए. उन्होने शुभमन गिल, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा और आर अश्वि को अपना शिकार बनाया. समाचार लिखे जाने तक टीम इंडिया ने 6 विकेट खोकर 86 ओवर में 260 रन बना लिए थे.

प्लेइंग इलेवन की टीम :

भारत: शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन, जयंत यादव, अक्षर पटेल, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज.

न्यूजीलैंड: विल यंग, टॉम लैथम (कप्तान), डेरिल मिशेल, रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, काइल जैमीसन, टिम साउथी, विल सोमरविले, एजाज पटेल.

सरफराज ने मनाया वापसी का जश्न, 10 छक्के-चौके जड़ मचाई तबाही, ईशान किशन-हनुमा ने उड़ाया गर्दा

0

भारत ए और दक्षिण अफ्रीका ए के बीच खेला गया मैच ड्रा पर समाप्त हुआ| भारतीय टीम मैच के अंतिम दिन जीत की तेजी से तरफ बढ़ रही थी लेकिन खराब लाईट के कारण मैच को पहले ही रोक दिया और फिर दोबारा खेल शुरू नहीं हो सका।

मैच के अंतिम दिन भारतीय टीम ने 234 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए खेल रोके जाने से पहले 3 विकेट पर 155 रन बना लिए थे। भारतीय टीम को 27 से ज्यादा ओवरों में मैच में जीत दर्ज के लिए 79 रन चाहिए थे। हालांकि फिर दोबारा खेल शुरू नहीं हुआ और टीम इंडिया को ड्रा से ही संतुष्ट होना पड़ा|

मैच के चौथे दिन दक्षिण अफ़्रीकी टीम की दूसरी पारी को भारतीय गेंदबाजों ने महज 212 रन के स्कोर पर समेट दिया। भारत ए की तरफ से इशान पोरेल, अरजान नागवासवाला और नवदीप सैनी ने क्रमशः 3 और 2-2 विकेट चटकाए।

Why Hanuma Vihari dropped from Team India for Home Test Series against New  Zealand, South Africa Tour| Hanuma Vihari के साथ नहीं हुई नाइंसाफी! सामने  आई टीम इंडिया से ड्रॉप करने कीइससे पहले टीम इंडिया ने अफ्रीका के 297 रन के जवाब में पहली पारी में 276 रन बनाये थे। भारत की तरफ से सरफराज ने 8 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए सबसे अधिक नाबाद 71 रन बनाये।

ईशान किशन ने 49 रन जबकि हनुमा विहारी ने 54 रन बनाए। दूसरी पारी में भी हनुमा विहारी ने शानदार ७२ रन की नाबाद पारी खेली।

दुबई में रसेल ने की छक्कों की बारिश, स्मिथ ने 11 गेंद खेल मचाया बवंडर, मॉर्गन ने खेली धुआंधार पारी

0

दुबई में खेली जा रही Abu Dhabi T10 League में 3 दिसंबर को दो क्वालीफ़ायर और एक एलिमिनेटर मैच खेला गया। कल खेले गये पहले क्वालीफ़ायर में डेक्कन ग्लैडिएटर्स ने दिल्ली बुल्स की टीम को जबकि एलिमिनेटर राउंड में टीम अबू धाबी की टीम ने बांग्ला टाइगर्स की टीम को हराया|

दुबई में टी 10 लीग के तहत पहले क्वालीफ़ायर में डेक्कन ग्लैडिएटर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 139/4 का स्कोर बनाया। आंद्रे रसेल ने 14 गेंदों में ४ छक्के और तीन चौके जड़ते हुए 39 रनों की पारी खेली| वहीं ओडियन स्मिथ ने 11 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए 30 रन बनाये। आखिर में डेविड विसे भी 15 गेंदों में 31 रनों की नाबाद पारी खेली।

दिल्ली बुल्स की टीम की तरफ से डॉमिनिक ड्रेक्स ने तीन विकेट हासिल किये। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली बुल्स की टीम निर्धारित 10 ओवर में 122/5 का स्कोर ही बना सकी। इंग्लैंड के बल्लेबाज इयोन मॉर्गन ने 8 गेंदों में 27 रन और चंद्रपॉल हेमराज ने 8 गेंदों में 24 रनों की पारी खेली।

Imageआंद्रे रसेल ने गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए दो विकेट अर्जित किये। वहीं एलिमिनेटर मैच में बांग्ला टाइगर्स की टीम ने 10 ओवर में 101/4 का स्कोर खड़ा किया। बांग्ला टाइगर्स के हज़रातुल्लाह ज़ज़ाई ने 37 गेंदों में 66 रनों की धुआंधार नाबाद पारी खेली।

लक्ष्य का पीछा करते हुए जवाब में टीम अबू धाबी की टीम ने पॉल स्टर्लिंग (20 गेंद 57) के ताबड़तोड़ अर्धशतक की मदद से 6.5 ओवर में ही तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

उमरान मलिक की एक झटके में बदली किस्मत, रातों-रात बने करोड़पति, SRH ने इतनी बड़ी राशि में किया रिटेन

0

वो कहते हैं ना “भगवान जब देते हैं तो छप्पर फाड़ के देते हैं”. आईपीएल एक ऐसा मंच है जो खिलाड़ियों को एक ही रात में अर्श से फर्श पर पहुंचा देता है. ऐसा ही कुछ इस बार आईपीएल रिटेशन में भी देखने को मिला है. एक ही रात में जम्मू कश्मीर के दो खिलाड़ी की किस्मत बदल गई है. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने केन विलियमसन, उमरान मलिक और अब्दुल समद को रिटेन किया है. हैरानी की बात ये है कि हैदराबाद के सबसे बड़े स्पिनर राशिद खान को ये टीम रोकने में कामयाब नहीं हो पाई.

उमरान मलिक मतलब कश्मीर एक्सप्रेस !
कुछ दिन पहले तक उमरान मलिक के पिताजी एक दुकान में फ्रूट बेचने का काम करते थे. इनका यहां तक पहुंचने का रास्ता मुश्किलों से भरा रहा है. उमरान को बीते सीजन में पहली बार आईपीएल में खेलने का मौका मिला था. उन्होंने अभी तक केवल तीन ही मैच सनराइजर्स हैदाराबाद के लिए खेले हैं. तीन मैचों में इनके नाम केवल 2 विकेट हैं, लेकिन इनकी तेज गेंदबाजी को देखकर हर कोई हैरान रह गया था.

2021 में इनका बेस प्राइस 20 लाख रुपये थे. इस सीजन की 10 सबसे तेज गेंदों में से चार गेंदें उमरान मलिक के नाम हैं. उमरान की सबसे तेज गेंद 152. 95 किमी प्रति घंटा के रफ्तार की थी. आईपीएल में सबसे तेज गेंद इस बार लॉकी फर्ग्यूशन के नाम थी जो कि 153. 63 kmph की थी. 22 साल के इस खिलाड़ी को सनराइजर्स हैदराबाद ने अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में रिटेन किया है. इसका मतलब इनको हर सीजन के लिए 4 करोड़ रुपये मिलने वाले हैं. कोई भी टीम अगर किसी अनकैप्ड खिलाड़ी को रिटेन करती है तो उसे उस खिलाड़ी को कम से कम चार करोड़ रुपये देने ही होंगे.

IPL: जडेजा को मिलेंगे धोनी से ज्यादा पैसे, बन सकते हैं CSK के नए कप्तान, रोहित को कोहली से ज्यादा फीस

0

IPL की 8 टीमों ने 2022 सीजन के लिए रिटेन किए गए अपने खिलाड़ी तय कर लिए हैं। लीग के ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स पर मंगलवार रात सभी टीमों ने अपने-अपने सितारों की घोषणा की। रिटेंशन की इस प्रक्रिया के बाद रोहित शर्मा अब विराट कोहली से ज्यादा महंगे खिलाड़ी हो गए हैं। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स में अब रवींद्र जडेजा को महेंद्र सिंह धोनी से ज्यादा फीस मिलेगी।

मुंबई ने कप्तान रोहित सहित 4 खिलाड़ी रिटेन किए
पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव और किरोन पोलार्ड को रिटेन करने का फैसला किया है। रोहित को पहले खिलाड़ी के तौर पर रिटेन किया गया है। यानी उन्हें 16 करोड़ रुपए का कॉन्ट्रैक्ट मिल रहा है। नंबर-2 चॉइस बुमराह को 12 करोड़ मिलेंगे। सूर्यकुमार यादव को तीसरी पसंद के तौर पर रिटेन किया गया है। उन्हें 8 करोड़ रुपए मिलेंगे। पोलार्ड को 6 करोड़ रुपए मिलेंगे। रोहित शर्मा ने उम्मीद जताई है कि उनकी टीम IPL 2022 में जोरदार खेल दिखाएगी।

RCB ने तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया
विराट कोहली को 15 करोड़ रुपए में रिटेन किया गया है ग्लेन मैक्सवेल को 11 करोड़ रुपए में रिटेन किया गया, मोहम्मद सिराज 7 करोड़ रुपए में तीसरे खिलाड़ी के तौर पर रिटेन हुए पंजाब किंग्स ने दो खिलाड़ियों को रिटेन किया

चेन्नई ने धोनी सहित 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया
आईपीएल 2022 में सीएसके की टीम नए कप्तान के साथ मैदान पर नजर आ सकती है. रविंद्र जडेजा टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि जडेजा टीम के नए कप्तान बन सकते हैं. रवींद्र जडेजा को 16 करोड़ रुपए मिलेंगे, महेंद्र सिंह धोनी को 12 करोड़ रुपए मिलेंगे, मोइन अली को 8 करोड़ रुपए मि्लेंगे, ऋतुराज गायकवाड़ को 6 करोड़ रुपए मिलेंगे

IPL 2022 से पहले मेगा ऑक्शन होना है। इस बार दो नई टीमें भी जुड़ेंगी। हर टीम कुल 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं। चार खिलाड़ियों को रिटेन करने का खर्च 42 करोड़ होगा। ऑक्शन के लिए एक टीम का पर्स 90 करोड़ है। वहीं दो नई टीमें लखनऊ और अहमदाबाद एक से 25 दिसंबर के दौरान तीन-तीन खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ सकती हैं।

IPL 2022: उमरान मलिक की लगी लॉटरी, 20 गुना धनराशि पर हुए रिटेन, समद और सिराज पर भी मेहरबान हुईं टीमें

0

सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले कप्तान केन विलियमसन के साथ अनकैप्ड अब्दुल समद और उमरान मलिक को रिटेन किया है। हैदराबाद ने डेविड वॉर्नर और स्टार स्पिनर को रिटेन नहीं किया है। वॉर्नर की कप्तानी में हैदराबाद आईपीएल 2016 में चैंपियन बनी थी। इसके अलावा फ्रेंचाइजी ने भारतीय गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को भी जाने दिया है।

हैदराबाद ने विलियमसन को 14 करोड़, समद को 4 करोड़ और उमरान मलिक को 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। जिसके बाद ऑक्शन के लिए उसके पास 68 करोड़ रुपये का पर्स बचा है। उमरान 2021 में बेस प्राइज 20 लाख रूपये में टीम में शामिल किए गये थे.

हैदराबाद के सीईओ ने कहा है कि वह राशिद को ऑक्शन में खरीदने की कोशिश करेंगे। वह आईपीएल 2017 से टीम का हिस्सा थे।
बता दें कि उमरान मलिक आईपीएल 2021 में हैदराबाद की टीम के साथ बतौर नेट गेंदबाज थे। लेकिन टी नटराजन के कोविड के चलते बाहर होने के बाद उन्हें टीम में शामिल किया गया। 3 मैच खेलने वाले मलिक ने अपनी तेज गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया और सीजन की सबसे तेज गेंद डाली।

वहीं दूसरी तरफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इन 3 खिलाड़ियों को किया रिटेन
1. विराट कोहली (15 करोड़ रुपये में रिटेन हुए)
2. ग्लेन मैक्सवेल (11 करोड़ रुपये में रिटेन हुए)
3. मोहम्मद सिराज (7 करोड़ रुपये में रिटेन हुए)
अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पास नीलामी के लिए 57 करोड़ रुपये बचे हैं।

श्रेयस अय्यर ने रचा इतिहास, डेब्यू मैच में तोड़ा 90 साल का महारिकॉर्ड, बने ऐसे पहले बल्लेबाज

0

भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर में चल रहे पहले टेस्ट की दूसरी पारी में भी श्रेयस अय्यर भारत के लिए संकटमोचक बनकर उभरे. अय्यर ने दूसरी पारी में भी अपना अर्धशतक लगाया. इसके साथ ही वो डेब्यू टेस्ट की एक पारी में शतक और दूसरी में अर्धशतक जड़ने वाले पहले भारतीय बने. भारतीय टेस्ट क्रिकेट के 90 साल के इतिहास में यह पहला मौका है जब किसी बल्लेबाजन ने डेब्यू टेस्ट में शतक और अर्धशतक दोनो बनाय है.

उनसे पहले, सुनील गावस्कर ने 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतक लगाए थे. वहीं, दिलावर हुसैन भारत के लिए डेब्यू टेस्ट की दोनों पारियों में फिफ्टी जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बने थे. उन्होंने 1934 में इंग्लैंड के खिलाफ यह कारनामा किया था. हालांकि, यह दोनों बल्लेबाज शतक नहीं लगा पाए थे.

श्रेयस अय्यर भी दूसरी पारी में 125 गेंद में 65 रन बनाकर आउट हो गए. उनका विकेट टिम साउदी के खाते में आया. श्रेयस ने अपनी इस पारी में 8 चौके और 1 छक्का लगाया. लेकिन आउट होने से पहले अय्यर ने पहले आर अश्विन के साथ छठे विकेट के लिए 52 और फिर ऋद्धिमान साहा के साथ सातवें विकेट के लिए 64 रन की अहम पार्टनरशिप की. श्रेयस की पारी के बदौलत ही भारत न्यूजीलैंड पर 200 रन से ऊपर की बढ़त हासिल कर पाया.

इससे पहले, श्रेयस अय्यर ने पहली पारी में 105 रन बनाए थे और डेब्यू पर शतक ठोकने वाले 16वें भारतीय बने थे. डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय लाला अमरनाथ हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 1933 में मुंबई टेस्ट में ऐसा किया था.

श्रेयस से पहले डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने का कारनामा मुंबई के ही बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने किया था. पृथ्वी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अक्टूबर 2018 में राजकोट टेस्ट में 134 रन की पारी खेली थी. 2013 में रोहित शर्मा ने भी वेस्टइंडीज के खिलाफ 177 रन बनाए थे. श्रेयस, रोहित और पृथ्वी तीनों ही मुंबई से आते हैं.

श्रेयस अय्यर कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में अपने पहले टेस्ट में शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय. उनसे पहले साल 1969 में गुंडप्पा विश्वनाथ ने ये कारनामा किया था. अय्यर ने भारतीय टीम की तरफ से टी20 और वनडे डेब्यू साल 2017 में ही किया था. हालांकि, उन्हें टेस्ट खेलने का मौका 4 साल बाद मिला. अय्यर टेस्ट खेलने वाले 303वें भारतीय क्रिकेटर हैं.

VIDEO: टी10 लीग में मोईन अली का बड़ा धमाका, 9 छक्के लगाकर मचाया कोहराम, गेंदबाजों के उड़ाए होश

0

टी-10 लीग में नॉर्दर्न वॉरियर्स और टीम अबुधाबी के खिलाफ हुए मुकाबले में एकबार फिर से क्रिकेट फैंस को मैच में छक्कों की बारिश देखने को मिली. नॉर्दर्न वॉरियर्स के ओपनिंग बल्लेबाजों की धमाकेदार शतकीय साझेदारी की बदौलत नॉर्दर्न वॉरियर्स ने टीम अबुधाबी के पहाड़ जैसे स्कोर को भी कुछ गेंदें बाकी रहते हासिल कर लिया.

टीम अबुधाबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने 10 ओवरों में 6 विकेट खोकर 145 रन बनाए जिसमें कोलिन इंग्राम की 25 गेंदों में 61 रनों की आक्रामक पारी शामिल है.

इंग्राम के अलावा टीम अबुधाबी के सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग ने 11 गेंदों में 28 और पहला विकेट जल्दी गिर जाने के बाद बल्लेबाजी के लिए उतरे लियाम लिविंग्स्टन की 11 गेंदों में 27 रनों की पारी भी शामिल है.

टीम अबुधाबी के लिए मध्यक्रम कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाया. इमरान ताहिर और रेयाड एमरिट ने 2-2 विकेट लेकर मध्यक्रम को थोड़ा काबू में रखा लेकिन दूसरे विकेट की तेज साझेदारी के बाद कोलिन इंग्राम की धुंआधार पारी की बदौलत टीम अबुधाबी नॉर्दर्न वॉरियर्स को 146 रनों का लक्ष्य देने में सफल रही. की

नॉर्दर्न वॉरियर्स की ओर से दोनों सलामी बल्लेबाजों (केनार लेविस और मोईन अली) ने ही 146 रनों के स्कोर को 5 गेंदें बाकी रहते हुए हासिल कर लिया. मोईन अली ने 23 गेंदों में 77 रनों की पारी खेली और वहीं केनार लेविस ने 32 गेंदों में 65 रन बनाए.

मोईन अली ने अपनी पारी में 3 चौके और 9 छक्के जड़े. इसके चेन्नई ब्रेव्स के खिलाफ हुए मुकाबले में भी अली और लेविस ने 6 ओवरों 106 रनों की साझेदारी कर नॉर्दर्न वॉरियर्स को जीत दिलाई थी.

नॉर्दर्न वॉरियर्स ने अपने पिछले 3 मुकाबलों में से 2 में जीत दर्ज की, वो अभी अंकतालिका में 5वें नंबर पर हैं. वहीं टीम अबुधाबी 7 में से 5 मैच जीतकर अंकतालिका में टॉप पर है. इस लीग के नॉक आउट मुकाबले 3 दिसंबर को और फाइनल मुकाबला 4 दिसंबर को खेला जाएगा.