Home Blog Page 546

रोहित शर्मा बने टीम इंडिया के नए कप्तान, शमी-बुमराह की टीम में वापसी, उमरान मलिक को मिली मायूसी

0

भारतीय टीम (Indian Team) का दक्षिण अफ्रीका (South Africa) दौरे के लिए टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया गया है. टेस्ट टीम में कोहली को कप्तान जबकि रोहित शर्मा को उपकप्तान बनाया गया है. अजिंक्य रहाणे को उपकप्तान के पद से हटा दिया गया.

दक्षिण अफ्रीका के दौरे के लिए टीम इंडिया में कुल 18 नामों को शामिल किया गया है. इन सब के अलावा टीम के साथ चार खिलाड़ी स्टैंड बाय के रूप में भी शामिल किये गए हैं. भारतीय टेस्ट टीम में मोहम्मद शमी, ऋषभ पन्त और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों की वापसी हुई है.

हनुमा विहारी को अफ्रीका में अच्छा प्रदर्शन करने पर टीम में चुना गया. वहीं कश्मीर के युवा गेंदबाज उमरान मलिक को टीम में जगह नहीं मिली है. आपको बता दें वनडे प्रारूप के लिए भारतीय टीम को रोहित शर्मा के रूप में एक नया कप्तान मिल गया है.

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम इस प्रकार है
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, इशांत शर्मा, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज।

स्टैंड बाय खिलाड़ी: नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, दीपक चाहर, अर्जन नागवासवाला।

पाकिस्तान ने बांग्लादेश को रौंदा, 2-0 से सीरीज जीत रचा इतिहास, भारत को पछाड़ बनी नंबर 1 टीम

0

पाकिस्तान ने ढाका टेस्ट मैच (BAN vs PAK) के पांचवें दिन बांग्लादेश की टीम को 8 रन से मात दी. आपको बता दें बांग्लादेश की टीम फॉलोऑन खेलते हुए अंतिम दिन दूसरी पारी में महज 205 रन के स्कोर पर आउट हो गई.

इससे पहले पहली पारी में भी मेजबान टीम महज 87 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई थी. इस तरह मेहमान टीम पाकिस्तान ने सीरीज में 2-0 से जीत दर्ज हासिल की. आज मैच के अंतिम दिन की शुरुआत में खेलने के लिए मैदान पर आई बांग्लादेश की टीम जल्दी ही 87 रन बनाकर आउट हो गई.

बांग्लादेश की तरफ से शाकिब अल हसन 33 रन बनाकर आउट हुए. पाकिस्तान एक लिए पहली पारी में साजिद खान ने पाकिस्तान के लिए कातिलाना गेंदबाजी करते हुए 42 रन देकर सबसे अधिक 8 विकेट हासिल किये.

दूसरी पारी में शाकिब और लिटन दास टीम को हार से बचाने की कोशिश की. हालांकि ये दोनों इस कोशिश में नाकाम ही रहे. दूसरी पारी में पाकिस्तान की तरफ से साजिद खान ने 4 विकेट, शाहीन अफरीदी और हसन अली ने 2-2 विकेट हासिल किये.

Imageपाकिस्तान की टीम इस साल सर्वाधिक टेस्ट मैच जीतने वाली टीम बन गयी है. पाक और भारत ने इस साल 7-7 मैच जीते हैं. पाक का जीत प्रतिशत भारत से बेहतर है और यही वजह है कि वह लिस्ट में भारत से उपर आ गयी है. पाक ने इस साल 9 में से 7 मैच जबकि भारत ने 13 में से 7 मैच जीते हैं.

टेस्ट रैंकिंग में सिराज व एजाज पटेल ने लगाई लंबी छलांग, अश्विन को हुआ बड़ा फायदा, शमी को तगड़ा नुकसान

0

भारतीय टीम ने हाल ही में न्यूजीलैंड की टीम को टेस्ट सीरीज में शिकस्त दी. भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज के बाद ICC नवीन टेस्ट रैंकिंग (Test Rankings) जारी की है. नवीन रैंकिंग में भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों को जबर्दस्त फायदा हुआ.

आईसीसी की ताजा गेंदबाजी रैंकिंग (Test Bowling Rankings) और ऑलराउंडर रैंकिंग (Test All-Rounder Rankings) में भारत के अश्विन (Ashwin) ने धमाल मचा दिया है. अश्विन जहां टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में 883 प्वाइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर हैं तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस 908 प्वाइ्ंट्स के साथ पहले नंबर पर हैं.

अगर बात करें ऑलराउंडर रैंकिंग की तो यहां भी अश्विन का जलवा बरकरार है. ICC की ऑलराउंडर टेस्ट रैंकिंग में भारत के स्पिन गेंदबाज अश्विन दूसरे नंबर पर हैं.

मुंबई टेस्ट मैच में एक पारी में 10 विकेट और मैच में कुल मिलाकर 14 विकेट लेने वाले एजाज पटेल भी गेंदबाजी रैंकिंग में अपनी रैंक सुधारने में सफल रहे हैं. किवी गेंदबाज एजाज इस समय नवीन रैंकिंग में 23 पायदान की छलांग लगाकर 38वें स्थान पर पहुँच गए हैं.

Imageभारतीय टीम के सिराज भी नवीन टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में 6 स्थान के फायदे के साथ 41वें पायदान पर आ गये हैं. वहीं शमी एक स्थान नीचे खिसककर 19वें पायदान पर आ गये हैं.

एजाज के बाद पाक के साजिद ने रचा इतिहास, 10 विकेट लेकर मचाया कोहराम, बने ऐसे चौथे गेंदबाज

0

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट ढाका में खेला जा रहा है. जहां पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 98.3 ओवर में 4 विकेट खोकर 300 रन बनाए. जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 87 रन पर सिमट गई थी. दूसरी पारी में फॉलोअन खेलने उतरी बांग्लादेश की टीम 200 रन पर 8 विकेट गवां दिए थे.

साजिद खान की घातक गेंदबाजी
पाकिस्तान के ऑफ स्पिनर साजिद खान ने कातिलाना गेंदबाजी करते हुए पहली पारी में 42 रन देकर 8 विकेट लिए. यह टेस्ट में पाकिस्तानी गेंदबाज द्वारा चौथा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इससे पहले अब्दुल कादिर और सरफराज अहमद ने 9 विकेट हासिल किए थे. वहीं यासिर शाह ने 41 रन देकर 8 विकेट हासिल किए थे.

साजिद खान ने बांग्लादेश की दूसरी पारी में 2 विकेट अर्जित किए हैं. वह इस मैच में अब तक 10 विकेट हासिल कर चुके हैं. साजिद खान न्यूजीलैंड के एजाज खान के दूसरे ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होने एक पारी में 8 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं.

शिखर धवन की तरह सेलिब्रेशन
विकेट लेने के बाद साजिद खान का सेलिब्रेशन देखने लायक रहता है. साजिद खान विकेट लेने के बाद टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन के अंदाज में सेलिब्रेट करते हुए नजर आए थे. शिखर धवन जब भी मैदान पर अपनी फील्डिंग के दौरान कोई करिश्मा करते हैं तब अक्सर उन्हें अपनी जांघों पर टैप करते हुए पंजाबी अंदाज में सेलिब्रेट करते हुए देखा गया है.

6,6,6,6,6 जड़ शाहरुख खान ने मचाया बवंडर, 35 गेंद खेल मचाई तबाही, दिनेश कार्तिक की जादुई पारी

0

Vijay Hazare Trophy 2021-22 में Round 1 के Elite Group B में तमिलनाडु का मैच मुंबई से खेला जा रहा है. मैच में मुंबई की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. St Xavier’s College Ground, Thiruvananthapuram में खेले जा रहे इस मैच में तमिलनाडु की शुरुआत औसत रही.

टीम के सलामी बल्लेबाज सुदर्शन और जगदीशन ने पहले विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी निभाई. सुदर्शन ने 24 रन और जगदीशन ने 20 रन का योगदान दिया. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये बाबा अपराजित ने 64 गेंद पर 04 चौके और 1 छक्का जड़ते हुए 45 रन की पारी खेली.

वाशिंगटन सुंदर ने 34 रन जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने 32 रन की पारी खेली. सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आये शाहरुख खान ने अपनी पारी से पूरा मैच ही बदल दिया. शाहरुख खान ने क्रीज पर कदम रखते ही बड़े शॉट्स खेलने शुरू कर दिए.

शाहरुख खान ने 35 गेंद पर ताबड़तोड़ 66 रन ठोक दिए. अपनी पारी के दौरान शाहरुख खान ने 6 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के जड़ते हुए अर्द्धशतक पूरा किया. इन सभी की पारियों की मदद से तमिलनाडु की टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 290 रन बनाये.

IPL 2021 auction - Shahrukh Khan's 'sprint' from big hits to big bucks, via  streets of Chennaiमुंबई की तरफ से धवल कुलकर्णी ने 45 रन देकर 3 विकेट और मोहित व तुषार ने 2-2 विकेट अर्जित किये. एक विकेट शम्स मुलानी को हासिल हुआ.

VIDEO: धोनी को बीच मैदान पर दी गंदी गालियां, इस खिलाड़ी ने जरा सी बात पर पार करी सारी हदें!

0

महेंद्र सिंह धोनी… एक ऐसा नाम जिसने वर्ल्ड क्रिकेट में एक ऐसा मुकाम हासिल किया है जिसके बाद हर क्रिकेट खिलाड़ी, फैन और एक्सपर्ट उन्हें सलाम करता है. धोनी से हर कोई सीखना चाहता है, उनके साथ खेलना चाहता है क्योंकि उनकी हर बात किसी गुरुज्ञान की तरह होती है जिसपर अमल कर अकसर क्रिकेटरों का करियर बदल जाता है. धोनी को उनके कूल अंदाज के लिए जाना जाता है लेकिन इसके बावजूद उन्हें बीच मैच में गालियां सुननी पड़ी हैं. वो भी अपने सीनियर खिलाड़ी से जिसने अपनी हदें पार कर धोनी को ऐसी बातें कही जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया.

आखिर ऐसा क्या हुआ था कि धोनी को बीच मैदान पर उनका ही खिलाड़ी गंदी-गंदी गालियां देने लगा? क्यों धोनी का साथी खिलाड़ी उनपर बौखला गया? धोनी के साथ ये घटना हुई थी साल 2005 में जब उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम ही रखा था. धोनी को गालियां दी थी आशीष नेहरा ने जो उस वक्त काफी सीनियर खिलाड़ी थे.

महेंद्र सिंह धोनी को साल 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ अहमदाबाद वनडे में गालियां पड़ी थी. दरअसल पाकिस्तानी पारी के चौथे ओवर में आशीष नेहरा ने बेहतरीन गेंद फेंकी जिसपर शाहिद अफरीदी का कैच विकेटकीपर धोनी और स्लिप में खड़े राहुल द्रविड़ के बीच गया. दोनों में से कोई खिलाड़ी गेंद नहीं लपक सका जिसके बाद आशीष नेहरा बौखला गए. नेहरा ने पहले धोनी को गंदी गालियां दी और उसके बाद उन्हें कैच नहीं पकड़ने पर फटकार भी लगा दी. नेहरा की हर एक बात स्टंप्स माइक में कैद हो गई. हालांकि धोनी ने एक जूनियर खिलाड़ी के तौर पर नेहरा को कोई जवाब नहीं दिया. इसलिए ये मामला आगे नहीं बढ़ा.

बता दें शाहिद अफरीदी का कैच छूटना टीम इंडिया को महंगा पड़ा. अफरीदी का कैच 10 रन के निजी स्कोर पर छूटा था और उन्होंने 23 गेंदों पर 40 रन बनाए. पाकिस्तान ने 316 रनों का विशाल लक्ष्य आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया. आशीष नेहरा की बात करें तो उन्होंने 9 ओवर में 75 रन लुटाए और उनके खाते में एक भी विकेट नहीं आया. आशीष नेहरा ने इस घटना का जिक्र एक इंटरव्यू में भी किया और उन्होंने कहा कि वो अपने उस बर्ताव के लिए आज भी शर्मिंदा हैं. नेहरा ने कहा कि मैच के बाद धोनी उनसे नाराज नहीं थे लेकिन इस तरह की हरकत नाकाबिले बर्दाश्त है.

शोएब मलिक ने की छक्कों की बारिश, अहमद शहजाद ने खेली धुआंधार पारी, इमरान ताहिर ने ढाया कहर

0

लंका प्रीमियर लीग में 7 दिसम्बर को दो मैच खेले गये. LPL में कल खेले गये गये पहले मैच में जाफना किंग्स ने दाम्बुला जायंट्स को 8 विकेट से जबकि दूसरे मैच में गाले ग्लैडिएटर्स ने कैंडी वॉरियर्स की टीम को 4 विकेट से शिकस्त दी.

दाम्बुला जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट खोकर 110 रन बनाये. टीम के लिए सबसे ज्यादा रन नुवानिदु फर्नान्डो ने बनाए, वह 23 रन बनाकर आउट हुए. जाफना किंग्स की तरफ से तीक्ष्णा और हसरंगा ने जाफना किंग्स के लिए 3-3 विकेट हासिल किये.

लक्ष्य का पीछा करते हुए जाफना किंग्स ने 13वें ओवर में ही 2 विकेट खोकर 114 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. टॉम कोहलर ने नाबाद 45 रन बनाए जबकि शोएब मलिक ने नाबाद 26 रन की पारी खेली. मलिक ने अपनी पारी में 10 गेंदों पर 3 छक्के जड़े. इमरान ने ४ ओवर में सिर्फ 20 रन देकर 2 विकेट लिए.

दूसरे मैच में कैंडी वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 143 रन बनाये. कैंडी की तरफ से अहमद शहजाद ने यो छोर पर खड़े होकर बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और 51 गेंद में 56 रन की पारी खेली.

इमरान ताहिर का जीवन, क्रिकेट करियर | फैमिली, इनकम, नेटवर्कजवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए गाले ने बीसवें ओवर में 6 विकेट पर 147 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. गले की तरफ से मेंडिस ने 16 और गुनातिलका ने 45 रन बनाए जबकि भानुका राजापक्सा और लाहिरू मदुशंका ने 22-22 रन बनाए.

तरन्नुम पठान ने कातिलाना गेंदबाजी से रचा इतिहास, अनुष्का शर्मा ने खेली ताबड़तोड़ पारी, गेंद से भी बरपाया कहर

0

Senior Womens Cricket Challenger Trophy One Day Match (2021-22) का एक मैच में इंडिया बी का मुकाबला इंडिया सी से हुआ. मैच में इंडिया सी ने इंडिया बी को शिक्त दी.

Dr. Gokaraju Laila Ganga Raju ACA Cricket Complex -CP Ground,Mulapadu, Vijayawada में खेले गये मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया सी की टीम ने 48.2 ओवर में 212 रन बनाये. इंडिया सी की टीम की तरफ से प्रिय पुनिया ने 60 रन, धरा ने 20 रन और अनुष्का शर्मा ने 63 रन बनाये.

अनुष्का शर्मा ने 91 गेंदों पर 8 चौके और एक छक्का जड़ते हुए 63 रन बनाये. इंडिया बी की तरफ से चंदु ने 40 रन देकर 5 विकेट, मेघा ने 37 रन देकर 2 विकेट, तृषा ने 2 विकेट और तोमर ने एक विकेट हासिल किया.

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया बी की पूरी टीम 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाये. इंडिया बी की तरफ से हरलीन ने सबसे अधिक 46 रन और मेघा ने 39 रन की पारी खेली.

इंडिया सी की तरफ से तरन्नुम पठान ने कातिलाना गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में सिर्फ 39 रन खर्च करते हुए 04 विकेट हासिल किये. अनुष्का शर्मा ने 9 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट जबकि प्रथ्युशा ने 41 रन देकर 2 विकेट चटकाए. इस तरह से इंडिया सी ने इस मैच को 25 रन से जीत दर्ज की.

BBL में जहीर खान की गेंदों ने उगली आग, राशिद खान की टीम को आखिरी गेंद पर रौंदा, नबी भी चमके

0

बिग बैश लीग (BBL) के तीसरे मैच में मेलबर्न रेनेगेड्स ने आखिरी गेंद पर 2 रन से जीत दर्ज की। मैच में पहले खेलते हुए मेलबर्न की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 153 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में बल्लेबाजी करते हुए एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 151 रन ही बना सकी।

मैच में मेलबर्न रेनेगेड्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। यह निर्णय बिलकुल सही साबित हुआ और सैम हार्पर और मैकेंजी हार्वे की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 65 रन जोड़े। इस बीच हार्पर 33 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद हार्वे ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 46 गेंद में 56 रनों की पारी खेली।

इसके बाद जेम्स सेमौर ने 14 गेंद में 23 रन की पारी खेली लेकिन अन्य बल्लेबाज खास बल्लेबाजी नहीं कर सकेऔर मेलबर्न का स्कोर 9 विकेट पर 153 रन तक पहुँच पाया। एडिलेड के लिए कप्तान पीटर सिडल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए।

उनके अलावा जॉर्ज गार्टन ने 2 विकेट जबकि वॉरैल ने 2 विकेट व राशिद खान ने 1 विकेट हासिल किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए एडिलेड की शुरुआत काफी शानदार रही। मैथ्यू शॉर्ट और जैक वैदरेल्ड ने मिलकर पहले विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी निभाई।

इस बीच शॉर्ट 18 गेंद में 29 रन बनाकरजबकि जैक वैदरेल्ड भी 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे। हैरी निल्सन ने क्रीज पर थोड़ी देर टिककर बल्लेबाजी और 30 गेंद में 30 रन की पारी खेली। इस बीच डेनियल ड्रे ने 20 गेंद में 23 रन बनाए लेकिन टीम के लिए ये रन काम नहीं आए।

Imageदूसरे छोर पर विकेट भी गिर रहे थे और अंत में एडिलेड का स्कोर 8 विकेट पर 151 रन तक पहुँच पाया। जहीर खान ने सबसे ज्यादा खतरनाक गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट हासिल किये और मैन ऑफ़ द मैच ख़िताब अपने नाम किया। नबी ने तेजी से 12 रन बनाए|

पाकिस्तान के साजिद खान ने रचा इतिहास, तोड़ा अफरीदी-अश्विन का बड़ा रिकॉर्ड, बने ऐसे पहले गेंदबाज

0

ऑफ स्पिनर साजिद खान (35 रन पर छह विकेट) के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी से पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन मंगलवार को बांग्लादेश की पहली पारी में 26 ओवर में 76 रन पर सात विकेट चटकाकर जीत की उम्मीदें कायम कर ली है. मैच का शुरूआती तीन दिनों का खेल का अधिकांश हिस्सा बारिश और खराब रोशनी की भेंट चढ़ गया। इस दाौरान महज 63.2 ओवर का खेल संभव हो सका.

पाकिस्तान ने चौथे दिन के दूसरे सत्र में चार विकेट पर 300 बनाकर पारी घोषित कर दी. उस समय लग रहा था कि यह मैच ड्रॉ होगा लेकिन साजिद के छह विकेट के कारण बांग्लादेश पर फॉलोऑन का खतरा मंडराने लगा है. खराब रोशनी के कारण चौथे दिन का खेल में एक घंटे पहले खत्म करना पड़ा. अभी एक दिन का खेल बचा है और बांग्लादेश को फॉलोऑन बचाने के लिए और 25 रन की जरूरत है जबकि टीम पाकिस्तान से पहली पारी के आधार पर 224 रन पीछे है और उसके तीन विकेट बचे हुए है.

स्टंप्स के समय अनुभवी शाकिब अल हसन 23 रन बनाकर खेल रहे थे. उनके साथ तैजुल इस्लाम खाता खोले बगैर क्रीज पर मौजूद थे. इससे पहले पाकिस्तान ने दिन की शुरुआत दो विकेट पर 188 रन से की. बाबर आजम और अजहर अली ने तीसरे विकेट के लिए 123 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. इबादत हुसैन (79 रन पर एक विकेट) ने अजहर को आउट कर उनकी 56 रन की पारी को खत्म किया.

इसके दो ओवर बाद तेज गेंदबाज खालिद अहमद (40 रन पर एक विकेट) ने बाबर को पगबाधा कर अपने टेस्ट करियर का पहला विकेट चटकाया. बाबर ने 126 गेंद की पारी में नौ चौके और एक छक्का लगाया. फवाद आलम (नाबाद 50) मोहम्मद रिजवान (नाबाद 53) ने इसके बाद बांग्लादेश को वापसी करने का कोई और मौका नहीं दिया. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 103 रन की अटूट साझेदारी की. बांग्लादेश के लिए तैजुल सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 73 रन देकर दो विकेट लिये.

पारी घोषित करने के बाद पाकिस्तान के स्पिनरों ने बांग्लादेश पर शिकंजा कस दिया. साजिद और नौमान अली की फिरकी के आगे मेजबान टीम के बल्लेबाज असहज नजर आये. नौमान का हालांकि किस्मत ने साथ नहीं दिया लेकिन उनकी कसी हुई गेंदबाजी का फायदा साजिद को हुआ, जिन्होंने अपने छोर से विकेट चटकाना जारी रखा. बांग्लादेश के लिए शाकिब के अलावा सिर्फ नजमुल हुसैन शंटो (30) ही दोहरे अंक में रन बना सके. दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला का पहला मैच पाकिस्तान ने आठ विकेट से जीता था.

साजिद ने सबको पछाड़ा
पाकिस्तान के साजिद खान इस साल सबसे कम रन देकर 6 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए. उन्होने 6 विकेट केवल 35 रन देकर हासिल किए. इससे पहले अक्षर पटेल ने 38 रन देकर 6 विकेट लेने का कारनामा किया था. पाक के शाहीन अफरीदी ने 51 और भारत के अक्षर पटेल ने 61 रन देकर 6 विकेट लिए हैं.