Home Blog Page 544

एक साथ डेब्यू करने वाले क्रिकेटर्स की 5 जोड़ियां, एक हुआ सुपर हिट तो दूसरा हुआ फ्लॉप

0

कहते हैं ना कि सभी को मुकम्मल जहां नहीं मिलता. क्रिकेट जगत में ऐसी कई मिसालें हैं जब दो क्रिकेटर एक साथ डेब्यू तो करते हैं लेकिन उनकी किस्मत एक दूसरे से बिल्कुल अलग होती हैं. आज हम भारतीय क्रिकेटरों की 5 ऐसे जोड़ियों के बारे में बात कर रहे हैं जिन्होने डेब्यू तो एक साथ ही किया था लेकिन उसके बाद किस्मत का खेल कुछ ऐसा रहा कि एक अर्श पर पहुंचा तो दूजा फर्श पर रह गया. आइये जानें-

1- महेंद्र सिंह धोनी और जोगिंदर शर्मा

23 दिसंबर 2004 यही वो दिन था जब टीम इंडिया को धोनी के रूप में एक जबरदस्त खिलाड़ी मिला. इस टीम धोनी ने बांग्लादेश के खिलाफ डेब्यू मैच खेला था. इस मैच जोगिंदर शर्मा ने भी डेब्यू किया था. विकेटकीपर बल्लेबाज धोनी इस मैच में शून्य पर आउट हुए थे तो वहीँ दूसरी तरफ जोगिंदर शर्मा ने इस मुकाबले में 5 रन बनाने के अलावा 1 विकेट लिया था.

जोगिंदर शर्मा धोनी की तरफ सफल नही हो सके.

2- सुरेश रैना और वेणुगोपाल राव

साल 2005 में श्रीलंका के खिलाफ एक वनडे मुकाबले में सुरेश रैना और वेणुगोपल राव ने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शूरूआत एक साथ की थी. रैना तो इस मैच में खाता भी नही खोल सके थे. जबकि वेणुगोपाल राव ने इस मैच में 38 रन की साहसिक पारी खेली थी. बावजूद इसके अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में राव असफल रहे.

3- गौतम गंभीर और आविष्कार साळवी

2007 टी20 विश्वकप और 2011 के विश्वकप में साहसिक पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाने वाले गौतम गंभीर और साल्वी ने दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी. साल्वी ने अपने डेब्यू मैच में 2 विकेट लिए थे. लेकिन साल्वी क्रिकेट में गंभीर जितनी प्रसिद्धी अर्जित नहीं कर सके.

4- रविचंद्रन अश्विन और प्रज्ञान ओझा

ओझा और अश्विन ने एक ही मैच से अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर का आगाज किया. ओझा ने इस मुकाबले में एक विकेट चटकाया था. अश्विन ने 2 विकेट लिए थे. लेकिन प्रज्ञान इसके बाद टीम से बाहर हो गये और अश्विन के जितनी सफलता अर्जित नही कर सके.

5- विराट कोहली और एस बद्रीनाथ

कोहली और बद्रीनाथ ने 2009 में श्रीलंका के विरुद्ध डेब्यू किया.विराट कोहली आज क्रिकेट जगत की ऊँचाइयों को छु रहे हैं. जबकि एस बद्रीनाथ फ्लॉप हो गये.

कप्तान बनकर रोहित ने रचा इतिहास, 13 चौके 12 छक्के जड़कर ठोका दोहरा शतक, गेंदबाजों की उड़ाई धज्जी

0

13 नंबर किसी-किसी के लिए भाग्यशाली साबित ना होता हो लेकिन भारत के धुरंधर ओपनर और अब सीमित ओवरों के क्रिकेट के कप्तान रोहित शर्मा के लिए यह बेहद खास है. दिसंबर के महीने की 13 तारीख तो रोहित और उनके फैंस के लिए यादगार है. आज ही के दिन रोहित ने साल 2017 में अपने करियर में रिकॉर्ड तीसरी बार डबल सेंचुरी जड़ी थी. सबसे खास बात यही है कि रोहित ने बतौर कप्तान यह कमाल की पारी खेली थी.

13 दिसंबर 2017 को मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज का दूसरा वनडे खेला गया था. रोहित शर्मा तब टीम की कप्तानी संभाल रहे थे. वह ओपनिंग करने उतरे और 208 रन बनाकर नाबाद ही पैवेलियन लौटे. रोहित ने 3 बार दोहरे शतक जड़ने का ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी बनाया. उन्होंने 153 गेंदों की अपनी आतिशी पारी में 13 चौके और ताबड़तोड़ 12 छक्के जड़े.

श्रीलंकाई टीम तब भारत दौरे पर आई थी और भारत की कप्तानी रोहित शर्मा संभाल रहे थे. भारत ने उस मैच में विकेट पर 392 रन का विशाल स्कोर बनाया जिसके बाद थिसारा परेरा की कप्तानी वाली मेहमान टीम 8 विकेट खोकर 251 रन ही बना पाई. भारत ने मैच 141 रन के बड़े अंतर से जीता. रोहित ने अपनी पारी में सुरंगा लकमल के एक ही ओवर में 4 छक्के जड़े.

रोहित वनडे इतिहास में 3 बार डबल सेंचुरी लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी भी बने. उन्होंने इससे पहले वनडे इतिहास का सर्वोच्च स्कोर 264 रन भी 13 तारीख को ही बनाया था. रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता में 13 नवंबर 2014 को 264 रन की पारी खेली थी. रोहित ने साल 2013 में भी दोहरा शतक जड़ा और 2 नवंबर 2013 को उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु में 209 रनों की पारी खेली थी. रोहित के अलावा भारत के लिए दिग्गज सचिन तेंडुलकर (200) और वीरेंद्र सहवाग (219) भी दोहरे शतक लगा चुके हैं.

मेरठ के समीर रिजवी ने जड़े ताबड़तोड़ छक्के, अजहरुद्दीन ने उड़ाया गर्दा, वेंकटेश अय्यर ने फिर ठोका शतक

0

विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में रविवार को कुल 38 टीमों के बीच 19 मैच खेले गए. इनमे कई खिलाड़ियों ने अपनी लय को बरकरार रखते हुए लंबी पारियां खेली. दिनेश कार्तिक, के एस भरत और अभिषेक व अय्यर ने अपनी-अपनी टीम की तरफ से शानदार पारियां खेली. आइये जानते हैं कल खेले गये मुकाबलों के बारे में-

बंगाल बनाम मुंबई
बंगाल ने वीजेडी मेथड से मुंबई को 67 रनों से मात दी. बंगाल की टीम ने अनुस्तुप मजूमदार (110) और शाहबाज़ अहमद (106) के शतक की मदद से 318/7 का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में मुंबई की टीम 41 ओवर में 223/8 का स्कोर ही बना सकी.

हैदराबाद बनाम उत्तर प्रदेश
मैच में उत्तर प्रदेश (151/3) ने हैदराबाद (149) को 7 विकेट से शिकस्त दी. यूपी के यश दयाल ने 5 और अंकित राजपूत ने 3 विकेट लिए. वहीं यूपी की तरफ से समीर रिजवी ने 29 गेंदों पर 3 गगनचुंबी छक्के जड़ते हुए 31 रन की पारी खेली. कर्ण शर्मा 44 रन बनाकर जबकि रिंकू एक रन बनाकर नाबाद रहे.

चंडीगढ़ बनाम मध्य प्रदेश

Imageमध्य प्रदेश (331/9) ने चंडीगढ़ (326/8) को करीबी मैच में पांच रनों से शिकस्त दी. एमपी की तरफ से वेंकटेश अय्यर ने 113 गेंदों में 8 चौकों और 10 छक्कों की मदद से 151 रनों की शतकीय पारी खेली.

केरल बनाम छतीसगढ़
केरल की टीम ने मैच में छत्तीसगढ़ की टीम को 5 विकेट से हराया. छतीसगढ़ 189 रन का पीछा करते हुए केरल ने 193/5 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. केरल की तरफ से मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 37 गेंद पर 45 रन की पारी खेली.

6,6,6,6,6 जड़ आंद्रे रसेल ने उड़ाया गर्दा, मैक्सवेल ने खेली धुआंधार पारी, टूटा रोहित व पोलार्ड का महारिकॉर्ड

0

ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग (BBL 2021-22) के 10वें मैच में मेलबर्न स्टार्स ने सिडनी थंडर (THU vs STA) को 6 विकेट से शिकस्त दी. मैच में सिडनी थंडर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 151/5 रन बनाये, जिसके जवाब में मेलबर्न स्टार्स ने 17.1 ओवर में ही चार विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया.

मैच में मेलबर्न स्टार्स की तरफ से आंद्रे रसेल और ग्लेन मैक्सवेल ने ताबड़तोड़ पारियां खेलकर टीम को जीत दिलाई. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सिडनी थंडर की शुरुआत खराब रही और टीम ने 12वें ओवर में तक 65 के स्कोर पर ४ विकेट गंवा दिए.

एलेक्स हेल्स ने 28 रनों की पारी खेली. हेल्स के आउट होने के बाद एलेक्स रॉस ने डेनियल सैम्स (22) के साथ 84 रनों की साझेदारी निभाई और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. रॉस ने 49 गेंदों में 77 रनों की नाबाद धुआंधार पारी खेली. मेलबर्न स्टार्स की तरफ से क़ैस अहमद और ब्रॉडी काउच ने दो-दो विकेट हासिल किये.

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए स्टार्स की शुरुआत खराब रही और टीम ने 24 के स्कोर तक दो विकेट खो दिए. हालांकि इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल (25 गेंद 40) ने मार्कस स्टोइनिस (30 गेंद 31) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी निभाई.

Image83 के स्कोर पर तनवीर सांघा ने स्टोइनिस और मैक्सवेल को पवेलियन की राह दिखाई. इसके बाद आंद्रे रसेल ने मोर्चा संभालते हुए 22 गेंदों में 5 छक्कों की मदद से 43 रनों की आकर्षक पारी खेली.

मैन ऑफ़ द मैच रसेल ने हिल्टन कार्टराइट (12 गेंद 22) के साथ मिलकर टीम को 17 गेंद शेष रहते जीत दिला दी. रसेल ने इस साल टी 20 में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में पोलार्ड को जबकि मैक्सवेल (38 छक्के) ने रोहित शर्मा (37 छक्के) को पीछे छोड़ा.

मुनरों ने ठोका विस्फोटक शतक, ऑस्ट्रेलिया में की छक्कों की बरसात, 14 छक्के-चौके लगाकर मचाई तबाही

0

ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों बिग बैश लीग (बीबीएल) खेली जा रही है. कुछ दिन पहले शुरू ही इस टी20 लीग में कई धमाकेदार पारियां देखने को मिली हैं. लेकिन शनिवार को पर्थ स्कार्चर्स और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच हुई टक्कर में रनों का तूफान आ गया. यह तूफान लाने वाले बल्लेबाज कॉलिन मुनरो थे. सिडने के मैदान पर न्यूजीलैंड का खिलाड़ी शतक ठोककर छा गया. उन्होंने स्ट्राइकर्स के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ते हुए 73 गेंदों में नाबाद 114 रन बनाए. मुनरो ने अपनी पारी में 8 चौके और 6 छक्के जड़े. कीवी बल्लेबाज ने 156.16 के स्ट्राइक रेट से रन जुटाए.

मुनरो ने टीम को दिलाई दमदार शुरुआत
मुनरो ने कैमरून बैनक्रॉफ्ट के साथ मिलकर पर्थ स्कार्चर्स को दमदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने काफी समय तक विपक्षी खेमे को खुश होने का कोई मौका नहीं दिया. मुनरो और बैनक्रॉफ्ट ने पहले विकेट के लिए 132 रन की साझेदारी की. यह पार्टनरशिप 16वें ओवर में बैनक्रॉफ्ट के रन आउट होने के बाद टूटी. उन्होंने 37 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 45 रन की पारी खेली. हालांकि, मुनरो की बेहतरीन लय आखिर तक बरकरार रही. वह कप्तान एश्टन टर्नर (17 गेंदों में 10) के साथ नॉट आउट पवेलियनट लौटे. स्कार्चर्स ने स्ट्राइकर्स के विरुद्ध एक विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए. जवाब में स्ट्राइकर्स की टीम 17.5 ओवर में ढेर हो गई. स्कार्चर्स ने 49 रन से जीत हासिल की.

बता दें कि पर्थ स्कॉचर्स की पुरुष टीम के लिए किसी खिलाड़ी ने यह चौथा शतक लगाया है। कॉलिन मुनरो से पहले क्रेग सिमंस और माइकल क्लिंगर ने स्कॉचर्स की ओर से शतक बनाया. सिमंस ने दो शतक ठोके. सिमंस ने जनवरी 2014 में स्ट्राइकर्स और फिर उसी साल फरवरी में सिक्सर्स टीम के खिलाफ सेंचुरी बनाई. वहीं, क्लिंगर ने दिसंबर 2014 में रेनेगेड्स के सामने शतक जड़ा था. इसके बाद सास्कॉचर्स का कोई खिलाड़ी लंबे अरसे में तिहरे अंक तक नहीं पहुंच सका. शतकीय सूखे को मनुरो ने सात साल बाद खत्म किया.

शाहरुख खान के तूफ़ान में उड़ा बंगाल, तूफानी शतक से चूके दिनेश कार्तिक, कैफ व शाहबाज हुए फ्लॉप

0

विजय हजारे ट्रॉफी 2020-21 में तमिलनाडु की टीम ने शनिवार 11 दिसंबर को बंगाल के खिलाफ 146 रन से बड़ी जीत दर्ज की. बंगाल की इस जीत में टीम के सीनियर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक और उभरते हुए धाकड़ बल्लेबाज शाहरुख खान का जबरदस्त योगदान रहा.

मैच में कार्तिक ने इस घरेलू सीजन में पहली बड़ी पारी खेली. हालांकि विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक शतक से चूक गए. सिर्फ 55 रन पर 3 विकेट खोने वाली तमिलनाडु की टीम को दिनेश कार्तिक ने 87 रनों की शानदार पारी खेलकर उबारा.

दिनेश कार्तिक ने 87 गेंदों की अपनी पारी में 7 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के जड़े. टीम के फिनिशर बल्लेबाज शाहरुख खान ने सिर्फ 12 गेंदों में 3 छक्के और 2 चौके ठोकते हुए 32 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. तमिलनाडु के लिए बाबा इंद्रजीत (बाएं) ने 64 रन (73 गेंद) और जगदीशन कौशिक (दाएं) ने 50 रन (31 गेंद) ने भी अहम योगदान दिया.

Imageइन सभी की पारियों की मदद से तमिलनाडु की टीम ने 50 ओवरों में 8 विकेट पर 295 के स्कोर खड़ा किया. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए बंगाल की टीम 50 ओवर भी नहीं खेल सकी और सिर्फ 149 रनों पर पूरी टीम सिमट गई. बंगाल की तरफ से कैफ अहमद और शाहबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहे.

मेवाती शाहबाज अहमद ने ठोका तूफानी शतक, अरमान जाफर की जादुई पारी, सूर्यकुमार यादव का बड़ा धमाल

0

Vijay Hazare Trophy 2021-22 में चौथे दिन मुंबई का मैच बंगाल से हो रहा है. मैच में बंगाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 318 रन बनाये.

पहले खेलने उतरी बंगाल की तरफ से ओपनिंग करने आये अभिषेक और सुदीप टीम को अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रहे. अभिषेक ने 36 रन जबकि सुदीप ने 5 रन बनाये. ऋत्विक ४ रन बनाकर पवेलियन लौटे. इसके बाद मजुमदार और शाहबाज ने बंगाल की टीम को संभाला और टीम को मजबूत स्कोर की तरफ लेकर गये.

ए मजुमदार ने 122 गेंदों पर 14 चौके जड़ते हुए 110 रन की तूफानी पारी खेली. वहीं मेवात के शाहबाज अहमद ने 97 गेंदों पर 8 चौका और ४ गगनचुंबी छक्के जड़ते हुए 106 रन की शतकीय पारी खेली.

वृतिक ने आखिर में 27 गेंदों पर 3 चौके और एक छक्का जड़ते हुए 33 रन की पारी खेली. मुंबई की तरफ से मोहित ने 63 रन देकर ४ विकेट और प्रशांत व तनुश ने 1-1 विकेट अर्जित किया. समाचार लिखे जाने तक मुंबई ने 28 ओवर में 3 विकेट पर 155 रन बना लिए थे.

सूर्यकुमार यादव का सफर - Mumbai Indiansअरमान जाफर 35 रन बनाकर जबकि शम्स मुलानी 21 रन बनाकर नाबद थे. वहीं सूर्यकुमार यादव ने 34 गेंदों पर 6 चौके और एक छक्का जड़ते हुए 49 रन की पारी खेली.

ऋतुराज गायकवाड़ ने ठोका लगातार तीसरा शतक, हैट्रिक पूरी कर रचा इतिहास, युवराज की तूफानी पारी

0

अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ फॉर्म से गुजर रहे ऋतुराज गायकवाड़ ने विजय हजारे ट्रॉफी में एक और शतकीय पारी खेली. आईपीएल में धमाल मचाने वाले ऋतुराज गायकवाड़ ने विजय हजारे ट्रॉफी में लगातार 3 शतक जड़ दिया.

11 दिसंबर को खेले गए मैच में ऋतुराज गायकवाड़ ने महाराष्ट्र के लिए खेलते हुए केरल के खिलाफ 129 गेंदों में 124 रनों की पारी खेली. आपको बता दें विजय हजारे ट्रॉफी 2021 में ऋतुराज ने पहले मुकाबले में मध्य प्रदेश के खिलाफ 112 गेंदों में 136 रनों की पारी खेलकर महाराष्ट्र को मध्य प्रदेश के खिलाफ 330 रनों का बड़ा लक्ष्य हासिल कराया था.

वहीं दूसरे मुकाबले में छत्तीसगढ़ के खिलाफ ऋतुराज ने 276 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए नाबाद 154 रनों की आतिशी पारी खेली थी. ऋतुराज का बल्ला विजय हजारे ट्रॉफी में रुकने का नाम नहीं ले रहा है.

आज के मैच में भी शतक ठोकने वाले ऋतुराज ने अभी तक तीन पारियों में 37 चौके और 12 छक्के जड़े हैं. वही चंडीगढ़ और छतीसगढ़ के बीच खेले गये मैच में छत्तीसगढ़ की टीम ने पहले खेलते जुए 302 रन बनाये. इनकी तरफ से संजीत ने 106 रन और हरप्रीत ने 113 रन बनाये.

Imageजवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए चंडीगढ़ की टीम 48.2 ओवर में 258 रन ही बना सकी. चंडीगढ़ की तरफ से आखिर में युवराज चौधरी ने 14 गेंदों पर 1 चौका और एक गगनचुंबी छक्का जड़ते हुए 17 रन बनाये.

U19: 25 दिसम्बर को भारत-पाकिस्तान महामुकाबला, एशिया कप का पूरा कार्यक्रम हुआ जारी, यहां होगा प्रसारण

0

भारत और पाकिस्तान क्रिकेट जगत की दो सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्वी टीमें हैं. इन दोनों के बीच होने वाला प्रत्येक मैच रोमांच की चरम सीमा को पार कर जाता है. यूएई में 23 दिसंबर से शुरू होने वाले अंडर19 एशिया कप (U19 Asia Cup) के लिए बीसीसीआई (BCCI) की जूनियर सेलेक्शन कमेटी ने भारतीय टीम का हाल ही में ऐलान कर दिया है.

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के बाद एक बार फिर फैंस को भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच हाई वोल्टेज मैच देखने को मिलेगा. टी20 वर्ल्ड कप में भारत पहली बार पाकिस्तान से हारा था जिसके बाद भारतीय टीम टूर्नामेंट से ही बाहर हो गयी थी.

ऐसे में फैंस बेताबी से इंतजार कर रहे हैं कि भारत की जूनियर टीम सीनियर टीम की हार का बदला ले. UAE में होने वाले इस टूर्नामेंट (U19 Asia Cup) में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल, कुवैत और यूएई की टीमें भाग ले रही हैं. सभी टीमों को दो ग्रुप्स में बांटा गया है.

Imran Khan hails 'brilliant performances' as Pakistan record 1st-ever World  Cup win over India - Sports NewsU19 एशिया कप में भारत 23 दिसंबर को अपने अभियान की शुरुआत करेगा. वहीं पाकिस्तान के खिलाफ उसका सबसे हाई वोल्टेज मैच 25 दिसंबर को खेला जाएगा. आपको बता दें टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला एक जनवरी को खेला जाएगा.

U 19 एशिया कप का का पूरा शेड्यूल
23 दिसंबर– भारत बनाम यूएई
पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान
बांग्लादेश बनाम नेपाल

24 दिसंबर– श्रीलंका बनाम कुवैत
25 दिसंबर– भारत बनाम पाकिस्तान
बांग्लादेश बनाम कुवैत
अफगानिस्तान बनाम यूएई
26 दिसंबर– श्रीलंका बनाम नेपाल

27 दिसंबर– भारत बनाम अफगानिस्तान
पाकिस्तान बनाम यूएई
28 दिसंबर– नेपाल बनाम कुवैत
श्रीलंका बनाम बांग्लादेश
30 दिसंबर– पहला और दूसरा सेमीफाइनल
एक जनवरी– फाइनल

गाबा टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की धमाकेदार जीत, 6 ओवर में कर दिया खेल खत्म, टूटे कई सारे रिकॉर्ड

0

एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की है. इंग्लैंड की ओर से दूसरी पारी में मिले 20 रन के टारगेट को ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. इंग्लैंड दूसरी पारी में 297 रन पर आउट हो गई. वह पहली पारी में 147 रन ही बना सकी थी, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 425 रन बनाए थे. उसे जीतने के लिए दूसरी पारी में 20 रन की जरूरत थी. जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट रहते हासिल कर लिया. एलेक्स कैरी 9 रन बनाकर आउट हो गए. उनका विकेट ओली रॉबिन्सन ने लिया. वहीं, मार्कस हैरी ने नाबाद 9 रन बनाए.

इंग्लैंड ने चौथे दिन 2 विकेट पर 220 रन से आगे खेलना शुरू किया, लेकिन डेविड मलान अपने स्कोर में महज 2 रन जोड़कर पवेलियन लौट गए. उन्होंने 195 गेंदों का सामना कर 82 रन बनाए. उस समय इंग्लैंड का स्कोर 223 था. मलान के जाने के बाद कप्तान जो रूट भी ज्यादा देर नहीं टिक पाए और 229 के टीम स्कोर पर आउट हो गए. रूट अपने कल के स्कोर में 3 रन का ही इजाफा कर पाए. उन्होंने 165 गेंदों का सामना कर 89 रन बनाए. मलान और रूट के जाने के बाद इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया.

उसके बाद एक के बाद एक खिलाड़ी पवेलियन लौटने लगे. हालांकि, विकेट कीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन वे भी 23 रन बनाकर आउट हो गए. तब टीम का स्कोर 7 विकेट पर 268 रन था. जोस बटलर के बाद ओली रॉबिन्सन 8 और मार्क वुड 6 रन बनाकर आउट हुए.

चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली सफलता नाथन लियोन ने दिलाई. उन्होंने मलान को लाबुशेन के हाथों कैच कराकर पवेलियन की राह दिखाई. उन्होंने दूसरी पारी में 34 ओवर में 91 रन देकर 4 विकेट लिए. लियोन ने सारे विकेट चौथे दिन ही लिए. उनके अलावा कैमरून ग्रीन और पैट कमिंस ने 2-2, जबकि, जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क को एक- एक विकेट मिला.

नाथन लियोन 400 विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के तीसरे गेंदबाज
ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 400 विकेट पूरे कर लिए हैं. ऑफ स्पिनर लॉयन ने एशेज सीरीज में यह उपलब्धि अपने नाम की. नाथन लियोन ने इंग्लैंड के डेविड मलान को अपना 400वां शिकार बनाया. लियोन 400 टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के 7वें स्पिनर हैं. अब तक कुल 17 गेंदबाज 400 टेस्ट विकेट ले चुके हैं और नाथन लियोन ऑस्ट्रेलिया के ऐसे तीसरे गेंदबाज हैं.