Home Blog Page 54

666666.. हिटमैन रोहित ने ठोका हाहाकारी शतक, ध्वस्त किये 10 रिकॉर्ड, सचिन-सहवाग व कोहली को पछाड़ा

0

India vs Afghanistan, 9th Match:  मैच (India vs Afghanistan, 9th Match) में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवेर्स में आठ विकेट खोकर 272 रन का स्कोर खड़ा किया. गौरतलब है कि अफगानिस्तान का भारत के खिलाफ वनडे क्रिकेट में ये सबसे बड़ा स्कोर है. अफगानिस्तान की तरफ से India vs Afghanistan, 9th Match में सबसे ज्यादा 80 रन का योगदान कप्तान हशमतुल्लाह शहीदी ने दिया.

वहीं, अजमतुल्लाह ओमरजई ने 62 रन की बेहतरीन और आकर्षक पारी खेली. इन दोनों के अलावा कई अन्य अफगानी बल्लेबाजों को अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल सका. 22 रन बनाने वाले इब्राहिम जादरान टीम के तीसरे सबसे बड़े स्कोरर रहे. राशिद और मुजीब ने कुछ आकर्षक शॉट्स खेले.

भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा चार विकेट हासिल किये. वहीं उपकप्तान हार्दिक पांड्या को दो, शार्दुल और कुलदीप को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ. मोहम्मद सिराज इस मैच में सबसे ज्यादा महंगे साबित हुए. मोहम्मद सिराज ने नौ ओवर में कोई विकेट लिए बिना 76 रन लूटा दिए.

मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत धांसू रही. रोहित और इशान की जोड़ी ने पहले विकेट के शतकीय साझेदारी निभाई. कप्तान रोहित शर्मा ने सिर्फ 63 गेंदों में शतक जड़ दिया. कप्तान रोहित शर्मा 84 गेंदों में 131 रन बनाकर आउट हुए. अपनी पारी में उन्होंने 16 चौके और पांच छक्के लगाए. अपनी तबाड़तोड़ पारी से रोहित ने कई कीर्तिमान स्थापित किये-

1- रोहित विश्व कप में सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने सचिन तेंदुलकर को इस रिकॉर्ड में पीछे छोड़ दिया है.
2- रोहित ने विश्व कप में भारत की ओर से सबसे तेज शतक भी जड़ दिया है. इससे पहले कपिल ने 72 गेंदों में विश्व कप में शतक जड़ा था. रोहित ने सिर्फ 63 गेंदों में शतक जड़ दिया.

3- कप्तान रोहित ने वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के लगाने का भी रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. रोहित ने छक्के के मामले में क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया है, उन्होंने वनडे क्रिकेट में 553 छक्के लगाए.

4- वर्ल्ड कप में सबसे तेज एक हजार रन
19 Inngs – Rohit Sharma*
19 Inngs – David Warner
20 Inngs – Sachin Tendulkar

5- पहले ओवर से दसवे ओवर के मध्य अर्द्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज-
Sachin Tendulkar v PAK (2003)
Rohit Sharma v AFG (2023)*

6- वर्ल्ड कप में भारत की तरफ से सबसे तेज फिफ्टी
26b – Sachin Tendulkar vs Ber (2007)
30b – Rohit Sharma vs AFG (2023)*
32b – Sandeep Patil vs Eng (1983)

7- वनडे में पॉवरप्ले के दौरान सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर-
76 – 𝗥𝗼𝗵𝗶𝘁 vs AFG (2023)*
70 – Uthappa vs WI (2007)
60 – Sachin vs PAK (2003)

8- वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक
63b – 𝗥𝗼𝗵𝗶𝘁 𝗦𝗵𝗮𝗿𝗺𝗮 v AFG (2023)*
81b – Virender Sehwag v BER (2007)
83b – Virat Kohli v BAN (2011)

9- एक पारी में 5 से अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड
32 – 𝗥𝗼𝗵𝗶𝘁*
10 – Sehwag

10- रोहित शर्मा ने 7 शतक लगाने के लिए 19 मैच खेले हैं.

Rohit Sharma ने तूफानी शतक ठोक रचा इतिहास, सचिन का रिकॉर्ड तोड़ बने नम्बर 1, गेल को भी पछाड़ा

0

विश्वकप 2023 के नौवें मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शतकीय पारी खेलकर इतिहास रच दिया. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने शतक लगाकर विश्व कप इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. रोहित ने क्रिकेट विश्व कप 2019 में 5 शतक लगाए थे. वह ओवरऑल 6 शतक के साथ सचिन तेंदुलकर की बराबरी पर थे. लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ शतक लगाते ही वह इस लिस्ट में टॉप पर आ गए हैं. बड़ी बात यह है यह रोहित शर्मा की विश्व कप की 19वीं पारी है. सचिन ने 45 पारियों में 6 शतक लगाए थे. देखें रिकॉर्ड-

Rohit Sharma ने बनाए ये रिकॉर्ड

विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक
7 रोहित शर्मा, भारत
6 सचिन तेंदुलकर, भारत
5 कुमार संगाकारा, श्रीलंका
5 रिकी पोंटिंग, ऑस्ट्रेलिया
4 डेविड वॉर्नर, ऑस्ट्रेलिया

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के
554* – रोहित शर्मा, भारत
553 – क्रिस गेल, विंडीज
476 – शाहिद अफरीदी, पाकिस्तान
398 – ब्रेंडन मैकुलम, न्यूजीलैंड
383 – मार्टिन गुप्टिल, न्यूजीलैंड
(अफगानिस्तान के खिलाफ 3 छक्के लगाते ही)

विश्व कप में सबसे तेज 1000 रन
19 पारियां – रोहित शर्मा
19 पारियां – डेविड वार्नर
20 पारियां – सचिन तेंदुलकर
20 पारियां – एबी डीविलियर्स
21 पारियां – विव रिचर्ड्स
21 पारियां – सौरव गांगुली

WWWW…तूफ़ान का दूसरा नाम बुमराह, अफगानिस्तान ने रचा इतिहास, पांड्या व शहीदी का धमाल, टूटे कई रिकॉर्ड

0

India vs Afghanistan, 9th Match: वनडे विश्व कप में भारतीय टीम का दूसरा मैच अफगानिस्तान के साथ खेला जा रहा है. टीम इंडिया जीत की लय बरकरार रखते हुए यह मैच भी अपने नाम करना चाहेगी. वहीं अफगानिस्तान भी जीत के इरादे से मैदान में उतरी है. मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

मैच (India vs Afghanistan, 9th Match) में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवेर्स में आठ विकेट खोकर 272 रन का स्कोर खड़ा किया. गौरतलब है कि अफगानिस्तान का भारत के खिलाफ वनडे क्रिकेट में ये सबसे बड़ा स्कोर है. अफगानिस्तान की तरफ से India vs Afghanistan, 9th Match में सबसे ज्यादा 80 रन का योगदान कप्तान हशमतुल्लाह शहीदी ने दिया.

वहीं, अजमतुल्लाह ओमरजई ने 62 रन की बेहतरीन और आकर्षक पारी खेली. इन दोनों के अलावा कई अन्य अफगानी बल्लेबाजों को अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल सका. 22 रन बनाने वाले इब्राहिम जादरान टीम के तीसरे सबसे बड़े स्कोरर रहे. राशिद और मुजीब ने कुछ आकर्षक शॉट्स खेले.

भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा चार विकेट हासिल किये. वहीं उपकप्तान हार्दिक पांड्या को दो, शार्दुल और कुलदीप को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ. मोहम्मद सिराज इस मैच में सबसे ज्यादा महंगे साबित हुए. मोहम्मद सिराज ने नौ ओवर में कोई विकेट लिए बिना 76 रन लूटा दिए.

Most 50-plus scores for Afghanistan in World Cups

3 – Hashmatullah Shahidi
2 – Najibullah Zadran
2 – Samiullah Shinwari

Highest innings scores for Afghanistan in World Cups

288 vs West Indies, Leeds, 2019
272/8 vs India, Delhi, 2023
247/8 vs England, Manchester, 2019

भारत-अफगानिस्तान के क्रिकेटर्स ने पेश की इंसानियत की मिसाल, 2 हजार लोगों की मौत पर रखा मौन, दान किये पैसे

0

India vs Afghanistan, 9th Match: वनडे विश्व कप में भारतीय टीम का दूसरा मैच अफगानिस्तान के साथ खेला जा रहा है. टीम इंडिया जीत की लय बरकरार रखते हुए यह मैच भी अपने नाम करना चाहेगी. वहीं अफगानिस्तान भी जीत के इरादे से मैदान में उतरी है. मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. मैच से पहले भारत और अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने दो मिनट का मौन रखा.

India vs Afghanistan, 9th Match

आपको बता दें हाल ही में अफगानिस्तान को भूकंप से काफी जान माल की क्षति हुई है. इस प्राकृतिक दुर्घटना में अफगानिस्तान के हजारों लोगों की मौत हो गई. वहीं बड़ी तादाद में लोग जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. वर्ल्डकप मुकाबले से पहले खिलाड़ियों ने भूंकप में जान गंवाने वाले लोगों को याद किया. सभी क्रिकेटर्स ने ने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उनकी याद में कुछ पल के लिए मौन भी रखा.

गौरतलब है कि बुधवार को उत्तर-पश्चिमी अफगानिस्तान में 6.3 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप महसूस किया गया था. यह प्राकृतिक आपदा इतनी शक्तिशाली थी कि इसके झटके 10 किमी (6.21 मील) की गहराई तक महसूस किए गए थे. इस घटना के बाद अफगानिस्तान में जान-माल की काफी हानि हुई. अफगानी क्रिकेटर राशिद खान ने ऐलान किया कि वह वर्ल्ड कप 2023 में मिलने वाली पूरी फीस भूकंप पीड़ितों को दान करेंगे.

5 शतक, 1280 रन, वर्ल्डकप में छठे दिन हुई रनों कि बारिश, बदला सेमीफाइनल का समीकरण, टूटे 52 साल के रिकॉर्ड

0

ICC Cricket World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के आठवें मैच में पाकिस्तान ने हैदराबाद (Rajiv Gandhi International Stadium, Hyderabad) में श्रीलंका को 6 विकेट से पराजित किया| इसके साथ ही पाकिस्तान ने वर्ल्डकप में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। मैच (Pakistan vs Sri Lanka, 8th Match) श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 344/9 का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया|

लंका के द्वारा सेट किये गये टारगेट के जवाब में पाकिस्तान ने 49वें ओवर में 4 विकेट खोकर जीत हासिल की| इसके साथ ही पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप में सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच जीतने का नया रिकॉर्ड भी कायम किया। मुकाबले (Pakistan vs Sri Lanka, 8th Match) में श्रीलंका की तरफ से कुसल मेंडिस ने 77 गेंदों में 122 और सदीरा समरविक्रमा ने 89 गेंदों में 108 रनों की धुआंधार शतकीय पारियां खेली। दूसरी तरफ पाकिस्तान की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिज़वान ने 121 गेंदों में 131 और सलामी बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक ने 103 गेंदों में 113 रनों की जबरदस्त पारियां खेली।

England vs Bangladesh, 7th Match

वहीं कल खील गये एक अन्य मैच में इंग्लैंड ने बांग्लादेश को शिकस्त देकर अपनी पहली जीत दर्ज की| मैच (England vs Bangladesh, 7th Match) में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश को 365 रनों का बड़ा टारगेट दिया था। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 48.2 ओवर में महज 227 रनों पर ऑल आउट हो गई।
दोनों मैच कि बात कि तो कुल मिलाकर दोनों मुकाबलों में 1280 रन बने| वहीं दोनों मैचों में कल 5 बल्लेबाजों ने शतक लागए| पाक कि तरफ से शकील और रिजवान ने शतक जड़ा| वहीं श्रीलंकन बैटर मेंडिस और सदीरा समरविक्रमा ने शतक बनाये| इंग्लैंड कि तरफ से डेविड मलान ने शतकीय प्रहार किया|

जीता पाकिस्तान खुश हुआ भारत, पॉइंट टेबल में लगाई लंबी छलांग, इंग्लैंड-श्रीलंका का फायदा, AUS को तगड़ा नुकसान

0

ICC Cricket World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के आठवें मैच में पाकिस्तान ने हैदराबाद (Rajiv Gandhi International Stadium, Hyderabad) में श्रीलंका को 6 विकेट से पराजित किया| इसके साथ ही पाकिस्तान ने वर्ल्डकप में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। मैच (Pakistan vs Sri Lanka, 8th Match) श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 344/9 का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया|

लंका के द्वारा सेट किये गये टारगेट के जवाब में पाकिस्तान ने 49वें ओवर में 4 विकेट खोकर जीत हासिल की| इसके साथ ही पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप में सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच जीतने का नया रिकॉर्ड भी कायम किया। मुकाबले (Pakistan vs Sri Lanka, 8th Match) में श्रीलंका की तरफ से कुसल मेंडिस ने 77 गेंदों में 122 और सदीरा समरविक्रमा ने 89 गेंदों में 108 रनों की धुआंधार शतकीय पारियां खेली। दूसरी तरफ पाकिस्तान की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिज़वान ने 121 गेंदों में 131 और सलामी बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक ने 103 गेंदों में 113 रनों की जबरदस्त पारियां खेली।

इंग्लैंड और पाकिस्तान दोनों मैचों के नतीजे से प्वाइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। हैदराबाद में श्रीलंका पर ऐतिहासिक जीत के बाद पाकिस्तान 2023 विश्व कप अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। श्रीलंका को रौंदकर पाकिस्तान को 2023 विश्व कप अंक तालिका में दो और अंक हासिल हुए। मेन इन ग्रीन के दो मैचों के बाद दो जीत के साथ चार अंक हो गये हैं। बांग्लादेश के विरुद्ध जीत के बाद इंग्लैंड 10वें स्थान से सीधे 5वें स्थान पर पहुंच गई है। वहीं भारत को बिना मैच खेले ही फायदा हुआ है। पाक कि जीत के बाद टीम इंडिया अब पॉइंट टेबल में चौथे पायदान पर आ गई है। हार के बावजूद श्रीलंका को फायदा हुआ है और वो हैदराबाद में हार के बावजूद श्रीलंका 10वें से आठवें स्थान पर पहुंच गया है।

वर्ल्डकप में पाकिस्तान ने रचा इतिहास, भारत की सरजमी पर तोड़ा 12 साल का विश्व रिकॉर्ड, बनी नंबर 1 टीम

0

ICC Cricket World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के आठवें मैच में पाकिस्तान ने हैदराबाद (Rajiv Gandhi International Stadium, Hyderabad) में श्रीलंका को 6 विकेट से पराजित किया| इसके साथ ही पाकिस्तान ने वर्ल्डकप में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। मैच (Pakistan vs Sri Lanka, 8th Match) श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 344/9 का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया|

लंका के द्वारा सेट किये गये टारगेट के जवाब में पाकिस्तान ने 49वें ओवर में 4 विकेट खोकर जीत हासिल की| इसके साथ ही पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप में सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच जीतने का नया रिकॉर्ड भी कायम किया। मुकाबले (Pakistan vs Sri Lanka, 8th Match) में श्रीलंका की तरफ से कुसल मेंडिस ने 77 गेंदों में 122 और सदीरा समरविक्रमा ने 89 गेंदों में 108 रनों की धुआंधार शतकीय पारियां खेली। दूसरी तरफ पाकिस्तान की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिज़वान ने 121 गेंदों में 131 और सलामी बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक ने 103 गेंदों में 113 रनों की जबरदस्त पारियां खेली।

लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान के 2 विकेट 7.2 ओवर में गिर चुके थे। रिजवान और शफीक दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए 176 रन की साझेदारी हुई। 34वें ओवर में शफीक अपना शतक पूरा करने के बाद आउट हो गए, लेकिन दूसरे छोर पर विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान की पारी को संभाले रखा। इसके बाद 45 वें ओवर में सऊद शकील भी 31 रन बनाकर आउट हो गए| शकील के बाद बल्लेबाजी करने आए इफ्तिखार अहमद ने 10 गेंदों में 4 चौके जड़कर टीम को 49वें ओवर में ही जीत दिला दी।

पाकिस्तान कि टीम ने रचा इतिहास

पाकिस्तान कि टीम श्रीलंका के विरुद्ध जीत के साथ वनडे वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा रन चेज करने वाली दुनिया की नंबर-1 टीम बन गई है। इसके साथ ही वनडे विश्व कप के 13 संस्करणों में 300 से अधिक रनों के मामले में सबसे ज्यादा रन का पीछा करने का रिकॉर्ड आयरलैंड के नाम दर्ज था। आयरलैंड ने इंग्लैंड के विरुद्ध 329 रनों का पीछा किया था।

वर्ल्ड कप में सबसे बड़े रन चेज के रिकॉर्ड 

पाकिस्तान 345/4 श्रीलंका 2023
आयरलैंड 329/7 इंग्लैंड 2011
बांग्लादेश 322/4 स्कॉटलैंड 2015
बांग्लादेश 322/3 वेस्टइंडीज 2019

रिजवान-शफीक के शतकों में उड़ा लंका, पाक ने जीता दूसरा मैच, 689 रन की जंग में इफ्तिखार की तूफानी पारी

0

ICC Cricket World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के आठवें मैच में पाकिस्तान ने हैदराबाद (Rajiv Gandhi International Stadium, Hyderabad) में श्रीलंका को 6 विकेट से पराजित किया| इसके साथ ही पाकिस्तान ने वर्ल्डकप में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। मैच (Pakistan vs Sri Lanka, 8th Match) श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 344/9 का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया|

लंका के द्वारा सेट किये गये टारगेट के जवाब में पाकिस्तान ने 49वें ओवर में 4 विकेट खोकर जीत हासिल की| इसके साथ ही पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप में सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच जीतने का नया रिकॉर्ड भी कायम किया। मुकाबले (Pakistan vs Sri Lanka, 8th Match) में श्रीलंका की तरफ से कुसल मेंडिस ने 77 गेंदों में 122 और सदीरा समरविक्रमा ने 89 गेंदों में 108 रनों की धुआंधार शतकीय पारियां खेली। दूसरी तरफ पाकिस्तान की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिज़वान ने 121 गेंदों में 131 और सलामी बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक ने 103 गेंदों में 113 रनों की जबरदस्त पारियां खेली।

लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान के 2 विकेट 7.2 ओवर में गिर चुके थे। रिजवान और शफीक दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए 176 रन की साझेदारी हुई। 34वें ओवर में शफीक अपना शतक पूरा करने के बाद आउट हो गए, लेकिन दूसरे छोर पर विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान की पारी को संभाले रखा। इसके बाद 45 वें ओवर में सऊद शकील भी 31 रन बनाकर आउट हो गए| शकील के बाद बल्लेबाजी करने आए इफ्तिखार अहमद ने 10 गेंदों में 4 चौके जड़कर टीम को 49वें ओवर में ही जीत दिला दी।

पाक के खिलाफ मेंडिस ने ठोका सबसे तेज शतक, टूटे कई रिकॉर्ड, संगकारा-जयवर्धने को पछाड़ा, बने नंबर 1 बैटर

0

ICC Cricket World Cup 2023: विश्व कप के आठवें मुकाबले में पाकिस्तान की टक्कर श्रीलंका से हो रही है। दोनों टीमों के मध्य यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Stadium, Hyderabad ) में खेला जा रहा हैं। मुकाबले (Pakistan vs Sri Lanka, 8th Match) में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। श्रीलंका ने निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट पर 344 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। लंका ने पहले खेलते हुए पाकिस्तान के समक्ष जीत के लिए 345 रन का विशाल लक्ष्य रखा।

Pakistan vs Sri Lanka, 8th Match

मुकाबले (Pakistan vs Sri Lanka, 8th Match) में श्रीलंका के बल्लेबाजों ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लंकाई टीम ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 344 रन बनाए। श्रीलंका के लिए कुसल मेंडिंस ने सबसे ज्यादा 77 गेंदों पर 14 चौके और 06 छक्के जड़ते जुए 122 रन बनाए। यह वनडे में मेंडिस का तीसरा शतक है।

वहीं मध्यक्रम के बल्लेबाज सदीरा समरविक्रमा ने 89 गेंदों पर 11 चौके और दो छक्के जड़ते हुए 108 रन की पारी खेली। सदीरा समरविक्रमा ने वनडे करियर में अपना पहला शतक जड़ा। इन दोनों के अलावा आखिर में पथुम निसांका ने 51 रन का योगदान दिया।

धनंजय डी सिल्वा ने 25, कप्तान दासुन शनाका ने 12 और दुनिथा वेलालगे ने 10 रन का योगदान दिया। पाकिस्तान के लिए तेज गेंदबाज हसन अली ने सबसे ज्यादा चार विकेट हासिल किये। आखिरी ओवर में हारिस रऊफ को दो सफलता मिली। शाहीन अफरीदी, शादाब खान और मोहम्मद नवाज ने एक-एक विकेट अर्जित हुआ। पाक के सभी गेंदबाजों ने खूब रन लुटाये|

मेंडिस ने रचा इतिहास

पाक के विरुद्ध मैच में मेंडिस ने सिर्फ 65 गेंदों में शतक जड़कर विश्व कप में लंका की ओर से सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए। मेंडिस ने पाक के खिलाफ सबसे तेज वर्ल्डकप शतक जड़ा|
Kusal Mendis scored fastest Hundred against Pakistan in ODI World Cup history.

45 छक्के-चौके, 2 शतक, 155 की स्पीड का लंका ने बनाया मजाक, अफरीदी से लेकर रउफ तक सबकी उड़ी धज्जियां

0

ICC Cricket World Cup 2023: विश्व कप के आठवें मुकाबले में पाकिस्तान की टक्कर श्रीलंका से हो रही है। दोनों टीमों के मध्य यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Stadium, Hyderabad ) में खेला जा रहा हैं। मुकाबले (Pakistan vs Sri Lanka, 8th Match) में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। श्रीलंका ने निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट पर 344 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। लंका ने पहले खेलते हुए पाकिस्तान के समक्ष जीत के लिए 345 रन का विशाल लक्ष्य रखा।

Pakistan vs Sri Lanka, 8th Match

मुकाबले (Pakistan vs Sri Lanka, 8th Match) में श्रीलंका के बल्लेबाजों ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लंकाई टीम ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 344 रन बनाए। श्रीलंका के लिए कुसल मेंडिंस ने सबसे ज्यादा 77 गेंदों पर 14 चौके और 06 छक्के जड़ते जुए 122 रन बनाए। यह वनडे में मेंडिस का तीसरा शतक है।

वहीं मध्यक्रम के बल्लेबाज सदीरा समरविक्रमा ने 89 गेंदों पर 11 चौके और दो छक्के जड़ते हुए 108 रन की पारी खेली। सदीरा समरविक्रमा ने वनडे करियर में अपना पहला शतक जड़ा। इन दोनों के अलावा आखिर में पथुम निसांका ने 51 रन का योगदान दिया।

धनंजय डी सिल्वा ने 25, कप्तान दासुन शनाका ने 12 और दुनिथा वेलालगे ने 10 रन का योगदान दिया। पाकिस्तान के लिए तेज गेंदबाज हसन अली ने सबसे ज्यादा चार विकेट हासिल किये। आखिरी ओवर में हारिस रऊफ को दो सफलता मिली। शाहीन अफरीदी, शादाब खान और मोहम्मद नवाज ने एक-एक विकेट अर्जित हुआ। पाक के सभी गेंदबाजों ने खूब रन लुटाये|