Home Blog Page 530

युसूफ पठान-इरफान पठान की क्रिकेट में वापसी, कैफ भी जुड़ेंगे टीम से, युवराज-सहवाग बरसाएंगे छक्के

0

बहुत ही जल्द प्रशंसक अपने फेवरेट खिलाड़ियों को मैदान में खेलते हुए देखेंगे. सन्यास ले चुके क्रिकेटर पुराने अंदाज में मैदान में दिखाई देने वाले हैं. ‘लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी)’ का आयोजन जल्द ही होने जा रहा है. जिसमे संन्यास ले चुके खिलाड़ियों की टोलियां खेलते हुए दिखाई देने वाली है.

आपको बता दें लीजेंड्स क्रिकेट लीग के लिए हाल ही में अपनी भारतीय टीम की घोषणा की है. कुछ अफवाहों पर विराम लगाते हुए एसआरटी स्पोर्ट्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड’ ने शनिवार को स्पष्ट किया कि महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर आगामी ‘लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी)’ का हिस्सा नहीं हैं.

एलएलसी में तीन टीमें हिस्सा लेंगी जो 20 जनवरी से शुरु होने वाली लीग में एक दूसरे का सामना करेंगी. भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व युवराज सिंह, वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह, इरफान पठान और यूसुफ पठान के साथ अन्य खिलाड़ी करेंगे. भारत की टीम का नाम ‘द इंडिया महाराजा’ होगा.

लीजेंड्स लीग क्रिकेट लीग की दो अन्य टीमें शेष विश्व और एशिया एकादश (एशिया लायन्स) की है. इसके अलावा भारतीय टीम से मोहम्मद कैफ और स्टुअर्ट बिन्नी भी जुड़ने वाले हैं. वहीं एशिया लायन्स में पाकिस्तान, श्रीलंका और अफगानिस्तान के खिलाड़ी मौजूद रहेंगे.

सीनियर क्रिकेटर्स फिर लौटेंगे मैदान पर, आईपीएल के मुकाबले इस धमाकेदार  टूर्नामेंट का आगाज - Entertainment News: Amar Ujalaएशिया लायन्स कितीम में शोएब अख्तर, शाहिद अफरीदी, सनत जयसूर्या, मुथैया मुरलीधरन, चामिंडा वास, रोमेश कालूवितर्णा, तिलकरत्ने दिलशान, अजहर महमूद, उपुल थरंगा, मिस्बाह-उल-हक, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, मोहम्मद यूसुफ, उमर गुल और असगर अफगान जैसे खिलाड़ी दिखाई देंगे.

जानिए कितनी संपत्ति के मालिक है उस्मान ख्वाजा, दौलत व शोहरत के बावजूद जीते हैं साधारण जिंदगी

0

पाकिस्तान मूल के उस्मान ख्वाजा ने एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ने का कारनामा किया. 35 साल के उस्मान ख्वाजा ने ढाई साल बाद टीम में वापसी का जश्न बैक टू बैक्स शतक जड़कर मनाया.

उस्मान ख्वाजा सिडनी टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 137 रन बनाए, जबकि दूसरी पारी में 101 रन बनाकर अविजित रहे. 35 साल के उस्मान ख्वाजा के शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के सामने चौथी पारी में जीत के लिए 388 रनों का एक बड़ा लक्ष्य रखा है.

वापसी कर रहे उस्मान ख्वाजा ने दूसरी पारी में 138 गेंदों में 10 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए 101 रनों की आक्रामक पारी खेली. उस्मान ने कैमरन ग्रीन के साथ मिलकर 179 रनों की साझेदारी निभाई.

इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के लिए एक ही टेस्ट में दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले उस्मान ख्वाजा एशेज टेस्ट में छठे बल्लेबाज बन गए हैं. haqexpress.com के अनुसार ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा की नेट वर्थ 2 मिलियन डॉलर है.

(Usman Tariq Khawaja is an Australian cricketer has an estimated Net Worth of $2 Million in 2022) उस्मान ख्वाजा का पूरा नाम उस्मान तारीक ख्वाजा है. उस्मान के दो भाई हैं और इनके पिता का नाम तारीक ख्वाजा और माता का नाम फोजिया ख्वाजा है.

उस्मान ने की क्रिश्चियन से शादी आपको बता दें उस्मान ख्वाजा की पत्नी रेचल मेक्केलन (Rachel McCellan) ने 21 जुलाई 2020 को उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) की बेटी आयशा राहिल ख्वाजा (Aisha Rahil Khawaja) को जन्म दिया था.

कीवी बल्लेबाज का बड़ा धमाका 22 गेदों पर बनाया शतक, 11 छक्के जड़े, टी20 में आया रनों का सैलाब

0

टी20 क्रिकेट में रनों की बरसात होना आम बात है. 200 से ज्यादा रन भी बनते रहते हैं, लेकिन कभी कभार ही ऐसा होता है कि 228 जैसा बड़ा लक्ष्य कोई टीम हासिल कर ले. वो भी जब सिर्फ 43 रन पर ही आधी टीम पवेलियन लौट जाए. न्यूजीलैंड में खेले जा रहे सुपर स्मैश टी20 टूर्नामेंट में शनिवार 8 जनवरी को कुछ ऐसा ही हुआ, लेकिन फिर माइकल ब्रेसवेल के बल्ले की मार ने इस लक्ष्य को भी छोटा साबित कर दिया.

सुपर स्मैश में शनिवार को वेलिंग्टन फायरबर्ड्स और सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के बीच मुकाबला खेला गया. सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट ने पहले बल्लेबाजी की और जमकर तोड़-फोड़ मचाई. टीम के लिए जॉश क्लार्कसन ने सिर्फ 38 गेंदों में 7 चौके और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 76 रन कूट दिए. टीम ने 4 विकेट खोकर 227 रन बनाए.

इतना बड़ा लक्ष्य हासिल करने के लिए वेलिंग्टन को धुआंधार शुरुआत चाहिए थी, लेकिन हुआ इसका उल्टा. वेलिंग्टन ने सिर्फ 43 रन तक ही अपने 5 विकेट गंवा दिए. ऐसे में कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने टीम को संभालने की जिम्मेदारी उठाई और हमलावर रूप अख्तियार कर लिया.

वेलिंग्टन की पारी की चौथी ही गेंद पर क्रीज में आने वाले ब्रेसवेल अंत तक टिके रहे. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने सिर्फ 65 गेंदों पर नाबाद 141 रन धुन दिए. सेंट्रल के गेंदबाजों की जमकर पिटाई करते हुए माइकल ने 11 चौके और 11 छक्के उड़ाए और आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर टीम को 2 विकेट से यादगार जीत दिलाई.

स्टार खिलाड़ी का से’क्स टेप और चैट हुईं वायरल, मॉडल संग होटल में बनाये शारीरिक संबंध, प्राइवेट फोटो हुए वायरल

0

मशहूर फुटबॉल खिलाड़ी एंटोनियो ब्राउन (Antonio Brown) आजकल खबरों में छाए हुए हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि यह खिलाड़ी अपने खेल नहीं बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में है. दरअसल एंटोनियो ने एवा लुइस (Ava Louise) नाम की एक फेमस मॉडल को अपने होटल रूम में बुलाया.

अब उनके से’क्स चैट जमकर वायरल हो रही हैं. आपको बता दें कि मॉडल एवा लुइस ने अपनी और एंटोनियो के बीच हुई सारी बातचीत को सार्वजनिक कर दिया है. स्‍टार मॉडल एवा ने बताया कि वो साल 2018 में पहली बार एवा से मिली थीं. दोनों के मध्य बातचीत का सिलसिला इंस्‍टाग्राम से शुरु हुआ था.

अब हाल ही में नए साल से पहले एंटोनियो ब्राउन (Antonio Brown) ने एवा को अपने होटल में आने के लिए कहा था. एवा ने बताया कि पहले उन्होंने होटल में घुसने से मना किया लेकिन बाद में करीब 11 बजे वो होटल में आने के लिए एग्री हो गईं थी.

US: स्‍टार खिलाड़ी ने देर रात में मॉडल को होटल में बुलाया, लीक हुआ सेक्स और  स्कैंडल का चैट - Antonio Brown Invite Only Fans Star Model Ava Louise in  Hotel NFLआपको बता दें हैरानी की बात तो ये रही कि जिस होटल में एंटोनियो ब्राउन (Antonio Brown) के कहने पर एवा आईं वो नेशनल फुटबॉल लीग (NFL League) का बायो-बबल था. बायो-बबल के बावजूद भी एवा होटल में घुस गईं. एक नामी एडल्‍ट साइट की इंफ्लुंशर एवा ने डेली मेल को बताया कि इस दौरान दोनों ने शा’री’रिक सं’बंध भी बनाए.

इस दौरान एंटोनियो ब्राउन (Antonio Brown) इन प्राइवेट पलों को फोन में रिकॉर्ड करना चाहते थे. नए साल से ठीक एक दिन पहले ही इन दोनों की चैट भी अब सामने आ चुकी हैं. इसके अलावा डेली मेल पर इन दोनों के प्राइवेट सं’बंधों की फोटोज भी वायरल हो रही हैं.

उस्मान ख्वाजा ने तोड़ा 74 साल पुराना रिकॉर्ड, दोनो पारीयों में शतक लगाकर रचा इतिहास, रोहित-ब्रैडमैन के क्लब में शामिल

0

करीब ढाई साल बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी कर रहे उस्मान ख्वाजा ने सिडनी टेस्ट में इतिहास रच दिया. उन्होने पहली पारी में जहां 137 रनों की पारी खेली थी वही ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में शतक बनाते हुए नाबाद 101 रन बनाए. क्रिकेट इतिहास में यह 87वां मौका है जब किसी बल्लेबाज ने दोनो पारीयों में शतक बनाया है. वहीं ख्वाजा ऐसा करने वाले विश्व के 70वें बल्लेबाज बन गए हैं.

ख्वाजा ऑस्ट्रेलिया के लिए एशेज टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले छठे बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले वारेन बार्डस्ले (1909),आर्थर मॉरिस (1947), स्टीव वॉ (1997), मैथ्यू हेडन (2002), और स्टीव स्मिथ (2019) जैसे दिग्गज बल्लेबाजों में ही यह कारनामा किया है.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में एक टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले ख्वाजा तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले स्टीव स्मिथ ने 2019 में बर्मिंघम में और रोहित शर्मा ने विशाखापत्तनम में खेले गए टेस्ट मैच की दोनो पारियों में शतक जड़े थे.

एशेज सीरीज के इतिहास में 25 साल बाद ऐसा हुआ है जब नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए किसी खिलाड़ी ने दोनों पारियों में शतक जड़ा है. इससे पहले इंग्लैंड के डेनिस कॉम्पटन ने साल 1947 में और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव वॉ ने 1997 में यह कारनामा किया था.

ख्वाजा 74 साल में दूसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज है, जिन्होंने 35 या उससे ज्यादा की उम्र में दोनों पारियों में शतक जड़े हैं. उनसे पहले महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन ने 1948 में यह कारनामा किया था.

जानिए कौन हैं डीन एल्गर, जिन्होंने तोड़ा करोड़ों भारतीयों का दिल, बेखौफ़ होकर प्रिंसिपल को दे डाली थी धमकी

0

अफ्रीका की टीम ने डीन एल्गर की सूझबुझ भरी पारी के दम पर टीम इंडिया को शिकस्त दी. टीम इंडिया से अकेले लोहा केते हुए कप्तान एल्गर ने नाबाद 96 रन की पारी खेली. एल्गर ने विजयी शॉट् खेलकर करोड़ों भारतीयों का दिल तोड़ दिया.

कप्तान डीन एल्गर बचपन से ही निडर और बेख़ौफ़ प्रवृत्ति के रहे हैं. अफ़्रीकी टीम के जीत के बाद इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में डीन एल्गर के पिता ने बताया कि कैसे उनका बेटा बचपन से बेखौफ था और क्रिकेटर बनने का जुनून था.

34 वर्षीय डीन एल्गर ने बचपन में ही यह तय कर लिया था कि वह खेल की दुनिया में अपना नाम बनाएंगे. प्राइमरी स्कूल में पढ़ते हुए ही उन्होंने अपने पिता से यह कहा था कि वह खेल में ही करियर बनाना चाहते थे. एक दिन एल्गर के प्रिंसिपल ने उनसे पढ़ाई पर ध्यान देने को कहा तब एल्गर ने प्रिंसिपल पर भड़कते हुए कहा था कि वह बस क्रिकेट खेलेगा.

Imageएल्गर का क्रिकेट के प्रति यही जूनून ही उन्हें यहां तक लेकर आया. 1987 को जन्मे डीन एल्गर के पिता ने बताया कि जब वह पांच साल के थे तो घर के पीछे अपने छह साल के बड़े भाई के साथ क्रिकेट खेला करते थे.

इतनी कम उम्र में भी तेज गेंदों का सामना करते हुए वह बिलकुल भी डर नही डरते थे. उन्होंने पिता से कहा कि चाहे जो हो जाए वह आउट नहीं होंगे. जोहानिसबर्ग टेस्ट में टीम इंडिया के खिलाफ एल्गर ने ऐसा ही किया.

उस्मान ख्वाजा से शादी के लिए रेचल बनी मुसलमान, इस्लामी रीति-रिवाज से हुआ निकाह, विवादों में रही शादी

0

इंग्लैंड के खिलाफ सिडनी में खेले जा रहे एशेज़ सीरीज़ के चौथे टेस्ट में 137 रन और नाबाद 101 रन की धमाकेदार पारी खेलने के बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ उस्मान ख्वाजा के साथ-साथ उनकी सुंदर वाइफ रेचल (Rachel McLellan) भी मिडिया में सुर्खियों में आ गई हैं.

ढाई साल बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम में वापसी करने वाले उस्मान ख्वाजा ने टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जड़कर कई रिकॉर्ड अपने नाम किये. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा के शतक पूरा करने पर उनकी वाइफ रेचल ने बेटी के साथ स्टैंड में जश्न मनाया.

जिसका विडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है. आपको बता दें पाकिस्तान मूल के ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर उस्मान ख्वाजा और रेचल की शादी साल 2018 में हुई थी. क्रिकेटर उस्मान ख्वाजा और रेचल की एक बेटी भी है. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और उनकी वाइफ रेचल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है.

ख्वाजा और रेचल दोनों अक्सर अपनी तस्वीरें भी फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. दोनों की शादी भी काफी सुर्खियों में रही थी. दरअसल, रेचल को उस्मान ख्वाजा के साथ शादी करने के लिए अपना धर्म बदलना पड़ा था. सुंदर रेचल ने इस्लाम धर्म अपनाकर ख्वाजा के साथ शादी की थी.

Usman Khawaja, Rachel McLellan: उस्मान ख्वाजा से उम्र में छोटी हैं वाइफ  रेचल, शादी के लिए अपनाया था इस्लाम - Cricket AajTakरेचल के धर्म बदलने पर उस समय काफी विवाद हुआ था. रेचल ने ख्वाजा के साथ 2016 में सगाई की थी और फिर शादी से पहले इस्लाम अपनाया था. कैथेलिक क्रिश्चियन रेचल और उस्मान ख्वाजा दोनों की शादी इस्लामी रीति रिवाज़ से हुई थी.

उस्मान ख्वाजा ने ठोका लगातार दूसरा शतक, 25 छक्के-चौके जड़ बनाए 238 रन, लगाई रिकार्ड्स की झड़ी

0

ऑस्ट्रेलिया (Australia) और इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के बीच जारी चौथे टेस्ट मुकाबले में ख्वाजा ने दूसरा शतक जड़ा. पहली पारी में 137 रन बनाने वाले उस्मान ने दूसरी पारी में 101 रन की नाबाद पारी खेली.

उस्मान ने अपनी इस पारी एक दौरान 10 चौक और 2 छक्के जड़े. दरअसल मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया सिडनी टेस्ट (Sydney Test) में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 416 रन बनाने में कामयाब रही. वहीं मेहमान टीम इंग्लैंड पहली पारी में 294 रनों पर सिमट गई.

Imageबल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए दूसरी पारी में मार्कस हैरिस (27), डेविड वॉर्नर (03), मार्नस लाबुशेन (29) और स्टीव स्मिथ ने 23 रन का योगदान दिया. उस्मान ख्वाजा ने कैमरून ग्रीन के साथ मिलकर 150 से अधिक रन की साझेदारी निभाई. कैमरून ग्रीन ने उम्सन का साथ देते हुए 74 रन की पारी खेली.

इंग्लैंड की तरफ से दूसरी पारी में लीच ने ४ विकेट और मार्क वुड ने 2 विकेट हासिल किये. आपको बता दें उस्मान ख्वाजा भारत के रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जमाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं.

रोहित ने 2019 में ऐसा ही कमाल का प्रदर्शन किया था. ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा दुनिया के 70वें बल्लेबाज हैं, जिसने टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाया है. आपको बता दें कुल मिलाकर यह 87वां मौका है जब किसी बल्लेबाज ने टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाया है.

पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर के नाम 3 बार दोनों पारियों में शतक लगाने का विश्व रिकॉर्ड है. पूर्व क्रिकेटर गावस्कर के अलावा ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग और डेविड वार्नर भी 3-3 ऐसा कर चुके हैं.

सबसे कम उम्र में शादी करने वाले टॉप 5 भारतीय क्रिकेटर, न० 1 की उम्र थी महज 21 साल

0

भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने अपने हुनर का परचम पूरी दुनिया में लहराया है. टीम इंडिया के खिलाड़ी अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्ख़ियों में रहते हैं. टीम इंडिया के कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने कम उम्र में ही शादी जैसे पवित्र बंधन में बंधने का निर्णय लिया. आज के इस लेख में हम आपको टीम इंडिया के कुछ ऐसे ही खिलाडियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो बेहद कम उम्र में ही शादी के बंधन में बंध गये. आइये जानते हैं इनके बारे में-

1- कपिल देव
भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर में से एक कपिल देव की कप्तानी में टीम इंडिया को पहली बार 1983 का वर्ल्ड कप जीतने का सौभाग्य मिला था। कपिल टीम इंडिया के लिए गेंद और बल्ले दोनों से बेहतर प्रदर्शन करते थे, जिस वजह से उनका नाम हमेशा लिया जाता है। कपिल देव ने जब शादी की थी, उस समय उनकी आयु मात्र 21 वर्ष थी।

2- सचिन तेंदुलकर
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बारे में अधिक जानकारी देने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि उन्हें हर क्रिकेट प्रेमी अच्छी तरह जानते हैं। सचिन तेंदुलकर ने साल 1995 में अंजलि मेहता से शादी की थी, इस समय उनकी आयु मात्र 22 वर्ष थी।

3- सौरव गांगुली
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली टीम इंडिया के लिए शानदार बल्लेबाजी करते थे। उस दौरान उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने कई महत्वपूर्ण सीरीज अपने नाम किया था। बता दें कि सौरव गांगुली ने बचपन की दोस्त डोना रॉय से शादी से जब शादी की थी, उस समय उनकी आयु मात्र 24 वर्ष थी।

4- वीरेंद्र सहवाग
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग का भी नाम इस सूची में मौजूद है। क्योंकि उन्होंने साल 2004 में जब आरती अहलावत से शादी की थी, उस दौरान सहवाग की आयु सिर्फ 25 साल थी। वीरेन्द्र सहवाग अपने क्रिकेट करियर में हमेशा शानदार बल्लेबाजी की है और भारतीय टीम के लिए हमेशा महत्वपूर्ण पारियां खेलने की कोशिश की है।

5- जसप्रीत बुमराह

kaun hai jasprit bumrah ki wife: कौन हैं क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह की वाइफ  टीवी प्रेजेंटर संजना गणेशन? - Navbharat Timesभारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का भी नाम इस सूची में मौजूद है, क्योंकि उन्होंने पिछले साल स्पोर्ट्स एंकर संजना गणेशन से शादी की है। जब बुमराह ने शादी की थी, उस दौरान उनकी आयु मात्र 27 साल थी।

महेंद्र सिंह धोनी ने पाक गेंदबाज को तोहफे में दी अपनी बेहद खास चीज, खिलाड़ी की खुशी का नहीं रहा ठिकाना

0

महेंद्र सिंह धोनी भारत ही नहीं बल्कि विश्व के लीजेंड क्रिकेटर में गिन जाते हैं. उनके नेतृत्व में टीम इंडिया दो बार विश्वकप चैंम्पियन बन चुकी है. धोनी विश्व के ऐसे इकलौते कप्तान है जिन्होने तीनों आईसीसी ट्रॉफी जीती हैं.

धोनी उन क्रिकेटरों में शुमार हैं जिनका सम्मान विपक्षी टीमें भी करती हैं और दूसरी टीमों के खिलाड़ी उनसे मिलने के अरमान पालते हैं. ऐसे में जब धोनी से कोई गिफ्ट मिल जाए तो फिर उस खिलाड़ी की खुशी का ठिकाना नहीं रहता. ऐसा ही हुआ पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज हारिस राउफ के साथ. धोनी ने राउफ को अपनी चेन्नई सुपर किंग्स की एक जर्सी तोहफे में दी है और इसे पाकर राउफ बेहद खुश हैं.

राउफ ने ट्विटर पर सरेआम अपनी खुशी की इजहार किया है और उस जर्सी की तस्वीर पोस्ट की है जो धोनी ने उन्हें दी है. धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की अपनी सात नंबर की जर्सी राउफ को तोहफे में दी है. धोनी ने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को चार बार आईपीएल का खिताब दिलाया है.

राउफ ने ट्विटर पर इस जर्सी की तस्वीर पोस्ट करते हुए धोनी को शुक्रिया भी कहा है. उन्होंने लिखा, “लीजेंड और कैप्टन कूल धोनी ने मुझे ये खूबसूरत तोहफा देकर सम्मानित किया. है. सात नंबर अभी भी अपने बेहतरीन व्यवहार से लोगों का दिल जीत रहे हैं. रसेल को समर्थन के लिए शु्क्रिया.”

राउफ इस समय ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग में खेल रहे हैं. वह इस लीग में मेलबर्न स्टार्स की तरफ से खेल रहे हैं. इस टीम के लिए इस सीजन में राउफ ने अभी तक दो मैच खेले हैं और तीन विकेट निकाले हैं. दो जनवरी 2022 को पर्थ स्क्रोचर्स के खिलाफ खेले गए मैच में राउफ ने 40 रन देकर दो विकेट लिए थे. इसके बाद तीन जनवरी को उन्होंने मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ 26 रन देकर एक विकेट लिया था.