Home Blog Page 53

बवुमा की कप्तानी में अंडरडॉग अफ्रीका का धमाल, कंगारुओं को 134 रन से रौंदा, रबाडा-केशव महाराज का कहर

0

ICC Cricket World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का 10वां मुकाबला गुरुवार 12 अक्टूबर को लखनऊ (Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium, Lucknow) में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया। मुकाबले (Australia vs South Africa, 10th Match) में पांच बार की चैंपियन कंगारू टीम को लगातार इस टूर्नामेंट में अपनी दूसरी का मुंह देखना पड़ा। वहीं साउथ अफ्रीका की टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट में लगातार अपना दूसरा मुकाबला जीता।

मैच (Australia vs South Africa, 10th Match) में अफ्रीका ने पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवर के खेल में 311 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 40.5 ओवर में महज 177 रनों पर सिमट गई। प्रोटियाज अंडरडॉग ने 134 रनों से यह मुकाबला (Australia vs South Africa, 10th Match) अपने नाम कर लिया।

टॉस हारकर पहले खेलने उतरे दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत काफी अच्छी रही। पहले विकेट के लिए क्विंटन डी कॉक ने कप्तान टेम्बा बवुमा (55 गेंद 35) के साथ 108 रनों की शतकीय सझेदाती निभाई| कप्तान के आउट होने के बाद कॉक ने रसी वैन डर डुसेन (30 गेंद 26) के साथ दूसरे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी निभाई| मध्यक्रम में एडेन मार्करम ने 44 गेंदों में 56 रनों की तेज़ अर्धशतकीय पारी खेली। आखिर में मार्को यानसेन (22 गेंद 26) ने डेविड मिलर (13 गेंद 17) के साथ मिलकर टीम को 49वें ओवर में 300 के पार पहुंचाया|

Imageजवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत काफी खराब रही| 27 के स्कोर पर मिचेल मार्श (7) आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया की टीम नियमित अन्तराल पर विकेट गंवाती रही| मार्नस लैबुशेन (74 गेंद 46) ने मिचेल स्टार्क (51 गेंद 27) के साथ सातवें विकेट के लिए 69 रन जोड़े| दक्षिण अफ्रीका की तरफ से तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए| उनके अलावा मार्को यानसेन, केशव महाराज और तबरेज़ शम्सी ने दो-दो विकेट चटकाए। लुंगी एनगीडी ने 8 ओवर में सिर्फ 18 रन देकर 1 विकेट हासिल किया।

तीन-तीन पत्नियों से मिला धोखा, बदला लेने के लिए बीवी का से-क्स टेप किया वायरल, रुला देगी जयसूर्या की कहानी

0

Sanath Jayasuriya (सनथ जयसूर्या): Sanath Jayasuriya (सनथ जयसूर्या) ने श्रीलंका की तरफ से खेलते हुए क्रिकेट में काफी शोहरत हासिल की. हालाँकि जिन्दगी की पिच पर सनथ जयसूर्या संघर्ष करते ही नजर आये. 53 वर्षीय सनथ जयसूर्या का वैवाहिक जीवन सफल नहीं रहा. तीन-तीन शादियां करने के बाद भी जयसूर्या प्यार नहीं पा सके.

Jayasuriya's Wife Files For Divorce1996 विश्वकप जीतने वाली श्रीलंकाई टीम का हिस्सा रहे जयसूर्या ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से ओपनिंग की परिभाषा ही बदल दी थी. हालांकि जयसूर्या का क्रिकेट करियर जितना शानदार रहा, उनकी पर्सनल लाइफ उतनी ही विवादों में रही.

Sanath Jayasuriya (सनथ जयसूर्या) का जन्म

श्रीलंकाई कप्तान सनथ जयसूर्या का जन्म दक्षिणी श्रीलंकाई शहर मतारा में डंस्टन और ब्रीडा जयसूर्या के परिवार में हुआ था. उनका एक बड़ा भाई, चंदना जयसूर्या है। उनकी शिक्षा सेंट सर्वाटियस कॉलेज , मतारा में हुई थी.

Sanath Jayasuriya (सनथ जयसूर्या) की तीन शादियां

Sanath Jayasuriya (सनथ जयसूर्या) ने तीन शादियां की और तीनों ही असफल रहीं. Sanath Jayasuriya (सनथ जयसूर्या) की पहली शादी 1998 में एयर श्रीलंका की ग्राउंड होस्टेस सुमुदु करुणानायक से हुई. ये शादी एक साल के अंदर ही टूट गई थी.

Sanath Jayasuriya (सनथ जयसूर्या) की दूसरी शादी

वहीं, Sanath Jayasuriya (सनथ जयसूर्या) ने 2000 में एयर होस्टेस संद्रा डिसिल्वा से दूसरी शादी की, जिससे उनके तीन बच्चे हैं. इसके बाद सनथ जयसूर्या का एक्ट्रेस मलिका सिरिसेना से अफेयर शुरू हुआ. मलिका सिरिसेना के लिए जयसूर्या ने अपनी दूसरी वाइफ संद्रा डिसिल्वा को तलाक दे दिया था.

Getty Imagesफरवरी 2012 में Sanath Jayasuriya (सनथ जयसूर्या) और मलिका सिरिसेना ने एक मंदिर में सीक्रेट मैरिज कर ली थी. हालांकि कुछ ही समय के बाद मलिका सिरिसेना ने Sanath Jayasuriya (सनथ जयसूर्या) को छोड़कर एक बिजनेसमैन से शादी कर ली.

Sanath Jayasuriya Third Wife Maleeka Sirisenage Controversy viral video | जयसूर्या ने लीक किया अपनी ही पत्नी का सेक्स टेप, इस बात का बदला लेना था मकसद| Hindi Newsजिसके बाद खबर आई थी कि जयसूर्या ने मलिका सिरिसेना से बदला लेने के लिए उनका आपत्तिजनक वीडियो टेप लीक करवाया था.

Sanath Jayasuriya (सनथ जयसूर्या) का क्रिकेट करियर

Sanath Jayasuriya (सनथ जयसूर्या) ने 2011 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया. Sanath Jayasuriya (सनथ जयसूर्या) ने श्रीलंका के लिए 110 टेस्ट मैचों में 6,973 रन बनाए, जिसमें 14 शतक और 31 अर्धशतक शामिल थे.

445 वनडे मैचों में Sanath Jayasuriya (सनथ जयसूर्या) के नाम 32.36 की औसत से 13,430 रन बनाए. इस दौरान Sanath Jayasuriya (सनथ जयसूर्या) के बल्ले से 28 शतक और 68 अर्धशतक निकले. जयसूर्या ने श्रीलंका के लिए 31 टी20 मैचों में भी हिस्सा लिया था, जिसमें उन्होंने 629 रन बनाए. इंटरनेशनल क्रिकेट में जयसूर्या के नाम कुल 440 विकेट दर्ज हैं

विराट कोहली से छिना मेडल, युवा धुरंधर ने दो दिन बाद कब्जाया, पाक के खिलाफ बनेगा तुरुप का इक्का

0

टीम इंडिया के के स्टार बल्लेबाज और रनमशीन विराट कोहली का वनडे वर्ल्ड कप 2023 में प्रदर्शन काबिलेगौर रह है। दिग्गज खिलाड़ी कोहली के बल्ले से दोनों मैचों में अर्धशतक निकला| इसके अलावा फील्ड में भी कोहली का जोश और उत्साह व जूनून शानदार रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेस्ट फिल्डर कोहली ने स्लिप पर एक कमाल का कैच पकड़ा था|

वहीं एक अन्य मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ भी कोहली ने एक बेहतरीन कैच पड़कर सुर्खियां बटोरी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के बाद उन्हें ड्रेसिंग रूम में फील्डिंग कोच टी दिलीप ने एक खास गोल्ड मेडल से नवाजा। हालांकि अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के बाद यह मेडल विराट से लेकर दूसरे खिलाड़ी को दे दिया गया।

दरअसल इस वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में भारतीय टीम ने ड्रेसिंग रूम के माहौल को हेल्दी रखने के लिए और खिलाड़ियों का उत्साह और जूनून को बरक़रार रखने के लिए एक खास मुहिम शुरू की है। इसके मुताबिक मैच के बाद टीम के बेस्ट फील्डर को मेडल से नवाजा जायेगा। पहले मैच में विराट कोहली को यह अवॉर्ड दिया गया था। अब दूसरे मैच में विराट से यह मेडल एक अन्य खिलाड़ी को सौंप दिया गया है।

अफगानिस्तान के विरुद्ध मैच के बाद यह अवॉर्ड शार्दुल ठाकुर के हिस्से में आया। इस पूरे खुशनुमा माहौल का वीडियो बीसीसीआई टीवी पर है। इसका लिंक बीसीसीआई द्वारा एक्स पर शेयर किया गया है। आपको बता दें शार्दुल ने बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग करते हुए भी कमाल और शानदार कैच लेकर खतरनाक रहमनुल्लाह गुरबाज को वापस पवेलियन भेजा था। इसी वजह से कोहली से यह अवार्ड ठाकुर को पास कर दिया गया|

मिस्ट्री बॉय संग पार्टी करती दिखीं सारा तेंदुलकर, अजय देवगन की बेटी व जान्हवी कपूर के साथ नाईट पार्टी

0

क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी लंदन में ओरी के नाम से मशहूर ओरहान अवात्रामणि के साथ पार्टी करती दिखीं हैं। वायरल तस्वीरों को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह पार्टी लंदन में थी। ओरी बॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियों के करीबी दोस्त हैं। उनकी अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन, जान्हवी कपूर के साथ पार्टी की तस्वीरें वायरल हुई थीं। उस समय उन्हें मिस्ट्री बॉय कहा गया था।

अब ओरी के साथ उनकी पार्टी की तस्वीरों ने उनके प्रशंसकों के बीच उत्सुकता बढ़ा दी हैं। इन दिनों सारा लंदन में अपने दैनिक जीवन के बारे में पोस्ट करती हैं, जिसमें कॉलेज जाना, लंबे समय तक कड़ी मेहनत करना, शहर में घूमना, कॉफी ब्रेक और जिम जाना शामिल है। हालांकि, ओरी का नाम कई अन्य मॉडल-एक्ट्रेस से जुड़ चुका है।

तस्वीरों में सारा के साथ और ओरी के अलावा कई अन्य लोग भी हैं। उनके हाथ में गिलास है। सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरती से अलग पहचान बनाने वाली सारा तेंदुलकर की अक्सर तस्वीरें और वीडियोज वायरल होते रहे हैं।

सारा के मॉडलिंग की भी खबरें सामने आई थीं। इससे पहले जब एक कपड़ों के ब्रांड के प्रचार वीडियो में दिखाई देने के बाद सारा ने मॉडलिंग में छोटे कदम उठाए, तो ऐसा लगा कि उनके फिल्मों में शामिल होने की अफवाहें सही थीं।

sara tendulkar - Newstrendसारा तेंदुलकर इस समय लंदन में हैं जहां उन्होंने अपनी पढ़ाई फिर से शुरू कर दी है। सारा के सोशल मीडिया अपडेट्स से पता चला है कि उन्होंने लंदन के यूनिवर्सिटी कॉलेज में दाखिला लिया है, जहां से उन्होंने मेडिसिन में ग्रेजुएशन किया था। सारा ने अब आगे की पढ़ाई करने का फैसला किया तो उनकी मॉडलिंग की अफवाहों पर फिर से विराम लग गया।

Sara Tendulkar Party: पार्टी करती दिखीं सारा तेंदुलकर, मिस्ट्री बॉय संग नजर आई केमेस्ट्री ने खींचा सबका ध्यान, देखें PICSसचिन की बेटी सारा का नाम पूर्व में भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ जोड़ा गया है। हालांकि, कहा जा रहा है कि यह सिर्फ अफवाह थी। फिलहाल सारा सिंगल हैं और अपनी पढ़ाई कर रही हैं।

डी कॉक ने ठोका तूफानी शतक, तोड़ा बाबर आजम-धवन व रैना का रिकॉर्ड, बने दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज

0

ICC Cricket World Cup 2023: आईसीसी विश्व कप का दसवां मुकाबला (Australia vs South Africa, 10th Match) साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। यह मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम (Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium, Lucknow ) में खेला जा रहा है। वर्ल्डकप में अफ्रीकी टीम ने पहले मैच में श्रीलंका पर बड़ी जीत हासिल की थी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

Australia vs South Africa, 10th Match

ऑस्ट्रेलिया के आमंत्रण पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा और क्विंटन डिकॉक ने पारी की शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने 51 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। पहले खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका को 108 के स्कोर पर पहला झटका लगा। ऑस्ट्रेलिया के पार्ट टाइम स्पिनर ग्लेन मैक्सवेल ने कप्तान तेम्बा बावुमा को वॉर्नर के हाथों कैच कराया। अफ़्रीकी कप्तान बावुमा 55 गेंदों में 35 रन बनाये।

एडम जम्पा की गेंद पर आउट होने से पहले डुसेन 30 गेंदों में 26 रन बनाये। वहीं ओपनर क्विंटन डिकॉक ने 90 गेंदों में शतक जड़ा। डिकॉक ने छक्के के साथ वनडे क्रिकेट करियर का 19वां शतक पूरा किया। इसके बाद मैक्सवेल ने क्विंटन डिकॉक को बोल्ड किया। डिकॉक ने 106 गेंदों में आठ चौके और पांच छक्के की मदद से 109 रन की पारी खेली। दूसरा शतक जड़ कॉक ने वर्ल्ड कप में शतक जड़ने के मामले में बाबर-रैना को पीछे छोड़ा| जबकि 12 छक्के जड़कर छक्को के मामले में धवन (09 छक्के) को पीछे छोड़ा|

टूटा 40 साल का रिकॉर्ड, हिटमैन रोहित ने रचा इतिहास, पोंटिंग-सचिन व गेल को पछाड़ा, 10 महारिकॉर्ड में बने नंबर 1

0

ICC Cricket World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) के नौवें मैच (India vs Afghanistan, 9th Match) में भारत ने दिल्ली में अफगानिस्तान (IND vs AFG) को 8 विकेट से शिकस्त दी| इस जीत के साथ ही भारत ने टूर्नामेंट में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की।

मुकाबले (India vs Afghanistan, 9th Match) में अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवर में 272/8 का मजबूत स्कोर बनाया| जवाब में भारत ने 35 ओवर में ही सिर्फ दो विकेट खोकर धमाकेदार जीत दर्ज की। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 84 गेंदों में चौकों-छक्कों की झड़ी से 131 रनों की ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेली और मैन ऑफ द मैच बने।

कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 84 गेंदों में 131 रन बनाकर आउट हुए| अपनी पारी में उन्होंने (Rohit Sharma) 16 चौके और पांच छक्के लगाए| अपनी तबाड़तोड़ पारी से रोहित (Rohit Sharma) ने कई कीर्तिमान स्थापित किये-

1- रोहित (Rohit Sharma) विश्व कप में सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने (Rohit Sharma) सचिन तेंदुलकर को इस रिकॉर्ड में पीछे छोड़ दिया है.
2- रोहित (Rohit Sharma) ने विश्व कप में भारत की ओर से सबसे तेज शतक भी जड़ दिया है. इससे पहले कपिल ने 72 गेंदों में विश्व कप में शतक जड़ा था. रोहित ने सिर्फ 63 गेंदों में शतक जड़ दिया.

3- कप्तान रोहित (Rohit Sharma) ने वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के लगाने का भी रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. रोहित ने छक्के के मामले में क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया है, उन्होंने वनडे क्रिकेट में 553 छक्के लगाए.

4- वर्ल्ड कप में सबसे तेज एक हजार रन
19 Inngs – Rohit Sharma*
19 Inngs – David Warner
20 Inngs – Sachin Tendulkar

5- पहले ओवर से दसवे ओवर के मध्य अर्द्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज-
Sachin Tendulkar v PAK (2003)
Rohit Sharma v AFG (2023)*

6- वर्ल्ड कप में भारत की तरफ से सबसे तेज फिफ्टी
26b – Sachin Tendulkar vs Ber (2007)
30b – Rohit Sharma vs AFG (2023)*
32b – Sandeep Patil vs Eng (1983)

7- वनडे में पॉवरप्ले के दौरान सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर-
76 – 𝗥𝗼𝗵𝗶𝘁 vs AFG (2023)*
70 – Uthappa vs WI (2007)
60 – Sachin vs PAK (2003)

8- वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक
63b – 𝗥𝗼𝗵𝗶𝘁 𝗦𝗵𝗮𝗿𝗺𝗮 v AFG (2023)*
81b – Virender Sehwag v BER (2007)
83b – Virat Kohli v BAN (2011)

9- एक पारी में 5 से अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड
32 – 𝗥𝗼𝗵𝗶𝘁*
10 – Sehwag

10- रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 7 शतक लगाने के लिए 19 मैच खेले हैं.

11- अफगानिस्तान के विरुद्ध शतक के साथ ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले तीसरे (31 शतक) बल्लेबाज बन गए हैं. हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज रिकी पॉन्टिंग (30 शतक) को पछाड़ कर ये मुकाम हासिल किया.

रोहित शर्मा की पत्नी का हुस्न है क़यामत, खूबसूरती व फिगर से अभिनेत्रियों कोदेती हैं मात, देखें तस्वीरें

0

Rohit Sharma: 30 अप्रैल 1987 को नागपुर के बंसोड में पैदा होने वाले रोहित एक दिग्गज भारतीय क्रिकेटर हैं। वह मुख्य रूप से दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, जो क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में भारत के सलामी बल्लेबाज़ के रूप में खेलते हैं, हालाँकि वह कुछ समय के लिए मध्य क्रम में भी बल्लेबाज़ी करते रहे हैं। रोहित ने कुछ मैचों में ऑफ-स्पिनर की भूमिका भी निभाई है और उनके नाम आठ एकदिवसीय विकेट दर्ज हैं।

साल 2014 में कोलकाता के ईडन गार्डन में श्रीलंका के खिलाफ 264 रन बनाकर रोहित एकदिवसीय क्रिकेट के इतिहास में सर्वोच्च स्कोर बनाने में दुनिया के पहले और एकमात्र बल्लेबाज़ बन गए थे।

रोहित शर्मा पहले एक्ट्रेस सोफिया हयात के साथ रिलेशनशिप में थे। लेकिन बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया था। रोहित उस समय हिटमैन के नाम से मशहूर हो रहे थे। सोफिया उन्हें एक पार्टी में मिली थीं। दोनों का प्यार आगे भी बढ़ा लेकिन ज्यादा दिन टिक नहीं पाया। लेकिन रोहित ने कभी नहीं कबूला कि वो सोफिया के साथ रिलेशन में थे लेकिन ब्रेकअप के बाद सोफिया ने जरूर कहा कि उन्होंने रोहित से ब्रेकअप कर लिया है। और बाद में युवराज ने रीतिका नाम की लड़की से शादी की थी। कौन हैं उनकी बीवी, आइए जानते हैं पूरी कहानी।

कॉमन फ्रेंड के जरिए मिले

रोहित शर्मा की सोफिया हयात से मुलाकात एक पार्टी में हुई थी। दोनों एक कॉमन फ्रेंड के जरिए मिले थे। इसके बाद ही दोनों के करीब आने का सिलसिला चालू हुआ था।

जितनी जल्दी प्यार उतनी जल्दी ब्रेक

रोहित और सोफिया कुछ ही दिनों के लिए रिलेशनशिप में थे। जितनी जल्दी दोनों का प्यार परवान चढ़ा था उतनी ही जल्दी उतर भी गया था।

ब्रेकअप के बाद सोफिया ने कबूली थी रिश्ते की बात

Imageजब रोहित और सोफिया का ब्रेकअप हो गया था, तो एक्ट्रेस ने खुद दोनों के रिलेशन में रहने की बात कबूली थी। उन्होंने कहा था कि हां वो रोहित के साथ में रिलेशन में थीं और ये खत्म हो चुका है और अब वो किसी जेंटलमैन की तालाश में हैं।

विराट कोहली के कारण हुआ था ब्रेकअप?

ब्रेकअप के पीछे असल कारण क्या था, ये तो किसी को नहीं पता लेकिन सोफिया ने ब्रेकअप के बाद अपने एक ट्वीट में लिखा था, ”मैंने रोहित शर्मा को इसलिए छोड़ा क्योंकि विराट कोहली बेहतर खिलाड़ी हैं ऑन द फील्ड भी और ऑफ द फील्ड भी।”

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ritika Sajdeh (@ritssajdeh)

युवराज की बहन से हुई शादी

रोहित शर्मा जब एक बार युवराज संग एक एड की शूट में गए थे तो वहां पर उनकी बहन रीतिका सजदेह भी आई थीं। पहले तो युवराज ने रोहित का कहा था कि इधर देख भी मत लेना लेकिन बाद में उन्होंने खुद दोनों की शादी में बड़ी भूमिका निभाई थी।

जीता भारत रोया पाकिस्तान, टीम इंडिया ने पॉइंट टेबल में दिया 440 वोल्ट का झटका, अफ्रीका हुआ तगड़ा नुकसान

0

ICC Cricket World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) के नौवें मैच (India vs Afghanistan, 9th Match) में भारत ने दिल्ली में अफगानिस्तान (IND vs AFG) को 8 विकेट से शिकस्त दी| इस जीत के साथ ही भारत ने टूर्नामेंट में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की।

मुकाबले (India vs Afghanistan, 9th Match) में अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवर में 272/8 का मजबूत स्कोर बनाया| जवाब में भारत ने 35 ओवर में ही सिर्फ दो विकेट खोकर धमाकेदार जीत दर्ज की। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने 84 गेंदों में चौकों-छक्कों की झड़ी से 131 रनों की ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेली और मैन ऑफ द मैच बने।

जीत के बाद टीम इंडिया ने पॉइंट टेबल में लगाई छलांग

अफगानिस्तान के विरुद्ध टीम इंडिया को इस जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल में भी काफी फायदा मिला है। भारत ने जीत ले साथ विश्व कप की प्वाइंट्स टेबल में पाकिस्तान को पीछे छोड़ दिया है। चौथे पायदान से भारत प्वाइंट्स टेबल में पाकिस्तान को पीछे छोड़ता हुआ दूसरे स्थान पर आ गया है। पहले स्थान पर न्यूजीलैंड की टीम विराजमान है।

Imageगौरतलब है कि पाकिस्तान की टीम भी अपने दोनों मैच जीत चुकी है। पॉइंट टेबल में पाकिस्तान का भी नेट रन रेट काफी बेहतर है, इस कारण से वह प्वाइंट्स टेबल में भारत से आगे था, लेकिन अब विशाल जीत के बाद भारत ने पाकिस्तान को पीछे कर दिया है। वनडे वर्ल्डकप में भारत साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान को पीछे छोड़ते हुए दूसरे स्थान पर आ गया है। आपको बता दें भारत बनाम पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को होने वाला है।

रोहित-कोहली का धमाल, टीम इंडिया ने दूसरे मैच में अफगानिस्तान को रौंदा, पोइंटे टेबल में उलटफेर, टूटे 10 महारिकॉर्ड

0

India vs Afghanistan, 9th Match:  मैच (India vs Afghanistan, 9th Match) में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवेर्स में आठ विकेट खोकर 272 रन का स्कोर खड़ा किया. गौरतलब है कि अफगानिस्तान का भारत के खिलाफ वनडे क्रिकेट में ये सबसे बड़ा स्कोर है. अफगानिस्तान की तरफ से India vs Afghanistan, 9th Match में सबसे ज्यादा 80 रन का योगदान कप्तान हशमतुल्लाह शहीदी ने दिया.

वहीं, अजमतुल्लाह ओमरजई ने 62 रन की बेहतरीन और आकर्षक पारी खेली. इन दोनों के अलावा कई अन्य अफगानी बल्लेबाजों को अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल सका. 22 रन बनाने वाले इब्राहिम जादरान टीम के तीसरे सबसे बड़े स्कोरर रहे. राशिद और मुजीब ने कुछ आकर्षक शॉट्स खेले.

Imageभारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा चार विकेट हासिल किये. वहीं उपकप्तान हार्दिक पांड्या को दो, शार्दुल और कुलदीप को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ. मोहम्मद सिराज इस मैच में सबसे ज्यादा महंगे साबित हुए. मोहम्मद सिराज ने नौ ओवर में कोई विकेट लिए बिना 76 रन लूटा दिए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत धांसू रही. रोहित और इशान की जोड़ी ने पहले विकेट के शतकीय साझेदारी निभाई. कप्तान रोहित शर्मा ने सिर्फ 63 गेंदों में शतक जड़ दिया. कप्तान रोहित शर्मा 84 गेंदों में 131 रन बनाकर आउट हुए. अपनी पारी में उन्होंने 16 चौके और पांच छक्के लगाए.

Imageटीम इंडिया ने रोहित के शतक और कोहली की फिफ्टी के दम पर लक्ष्य को आसानी से अर्जित कर लिया. अपने दूसरे मैच में टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को आठ विकेट से हरा दिया. सलामी बल्लेबाज ईशान किशन 47 गेंदों में 47 रन बनाकर आउट हुए. वहीं रोहित ने शतकीय पारी खेली. वहीं कोहली 55 और अय्यर 25 रन बनाकर नाबाद रहे. जीत के साथ ही टीम इंडिया के 4 अंक हो गये हैं.

अकेल रोहित ने तोड़े कई रिकॉर्ड

1- रोहित विश्व कप में सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने सचिन तेंदुलकर को इस रिकॉर्ड में पीछे छोड़ दिया है.
2- रोहित ने विश्व कप में भारत की ओर से सबसे तेज शतक भी जड़ दिया है. इससे पहले कपिल ने 72 गेंदों में विश्व कप में शतक जड़ा था. रोहित ने सिर्फ 63 गेंदों में शतक जड़ दिया.

3- कप्तान रोहित ने वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के लगाने का भी रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. रोहित ने छक्के के मामले में क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया है, उन्होंने वनडे क्रिकेट में 553 छक्के लगाए.

4- वर्ल्ड कप में सबसे तेज एक हजार रन
19 Inngs – Rohit Sharma*
19 Inngs – David Warner
20 Inngs – Sachin Tendulkar

5- पहले ओवर से दसवे ओवर के मध्य अर्द्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज-
Sachin Tendulkar v PAK (2003)
Rohit Sharma v AFG (2023)*

6- वर्ल्ड कप में भारत की तरफ से सबसे तेज फिफ्टी
26b – Sachin Tendulkar vs Ber (2007)
30b – Rohit Sharma vs AFG (2023)*
32b – Sandeep Patil vs Eng (1983)

7- वनडे में पॉवरप्ले के दौरान सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर-
76 – 𝗥𝗼𝗵𝗶𝘁 vs AFG (2023)*
70 – Uthappa vs WI (2007)
60 – Sachin vs PAK (2003)

8- वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक
63b – 𝗥𝗼𝗵𝗶𝘁 𝗦𝗵𝗮𝗿𝗺𝗮 v AFG (2023)*
81b – Virender Sehwag v BER (2007)
83b – Virat Kohli v BAN (2011)

9- एक पारी में 5 से अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड
32 – 𝗥𝗼𝗵𝗶𝘁*
10 – Sehwag

10- रोहित शर्मा ने 7 शतक लगाने के लिए 19 मैच खेले हैं.

हवा में लहराया बल्ला, रितिका ने लुटाया प्यार, ड्रेसिंग रूम में नाचे कोहली-द्रविड़, रोहित ने शतक के जश्न से लुटी महफ़िल

0

India vs Afghanistan, 9th Match:  मैच (India vs Afghanistan, 9th Match) में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवेर्स में आठ विकेट खोकर 272 रन का स्कोर खड़ा किया. गौरतलब है कि अफगानिस्तान का भारत के खिलाफ वनडे क्रिकेट में ये सबसे बड़ा स्कोर है. अफगानिस्तान की तरफ से India vs Afghanistan, 9th Match में सबसे ज्यादा 80 रन का योगदान कप्तान हशमतुल्लाह शहीदी ने दिया.

वहीं, अजमतुल्लाह ओमरजई ने 62 रन की बेहतरीन और आकर्षक पारी खेली. इन दोनों के अलावा कई अन्य अफगानी बल्लेबाजों को अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल सका. 22 रन बनाने वाले इब्राहिम जादरान टीम के तीसरे सबसे बड़े स्कोरर रहे. राशिद और मुजीब ने कुछ आकर्षक शॉट्स खेले.

Imageभारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा चार विकेट हासिल किये. वहीं उपकप्तान हार्दिक पांड्या को दो, शार्दुल और कुलदीप को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ. मोहम्मद सिराज इस मैच में सबसे ज्यादा महंगे साबित हुए. मोहम्मद सिराज ने नौ ओवर में कोई विकेट लिए बिना 76 रन लूटा दिए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत धांसू रही. रोहित और इशान की जोड़ी ने पहले विकेट के शतकीय साझेदारी निभाई. कप्तान रोहित शर्मा ने सिर्फ 63 गेंदों में शतक जड़ दिया. कप्तान रोहित शर्मा 84 गेंदों में 131 रन बनाकर आउट हुए. अपनी पारी में उन्होंने 16 चौके और पांच छक्के लगाए. अपनी तबाड़तोड़ पारी से रोहित ने कई कीर्तिमान स्थापित किये-

1- रोहित विश्व कप में सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने सचिन तेंदुलकर को इस रिकॉर्ड में पीछे छोड़ दिया है.
2- रोहित ने विश्व कप में भारत की ओर से सबसे तेज शतक भी जड़ दिया है. इससे पहले कपिल ने 72 गेंदों में विश्व कप में शतक जड़ा था. रोहित ने सिर्फ 63 गेंदों में शतक जड़ दिया.

3- कप्तान रोहित ने वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के लगाने का भी रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. रोहित ने छक्के के मामले में क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया है, उन्होंने वनडे क्रिकेट में 553 छक्के लगाए.

4- वर्ल्ड कप में सबसे तेज एक हजार रन
19 Inngs – Rohit Sharma*
19 Inngs – David Warner
20 Inngs – Sachin Tendulkar

5- पहले ओवर से दसवे ओवर के मध्य अर्द्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज-
Sachin Tendulkar v PAK (2003)
Rohit Sharma v AFG (2023)*

6- वर्ल्ड कप में भारत की तरफ से सबसे तेज फिफ्टी
26b – Sachin Tendulkar vs Ber (2007)
30b – Rohit Sharma vs AFG (2023)*
32b – Sandeep Patil vs Eng (1983)

7- वनडे में पॉवरप्ले के दौरान सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर-
76 – 𝗥𝗼𝗵𝗶𝘁 vs AFG (2023)*
70 – Uthappa vs WI (2007)
60 – Sachin vs PAK (2003)

8- वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक
63b – 𝗥𝗼𝗵𝗶𝘁 𝗦𝗵𝗮𝗿𝗺𝗮 v AFG (2023)*
81b – Virender Sehwag v BER (2007)
83b – Virat Kohli v BAN (2011)

9- एक पारी में 5 से अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड
32 – 𝗥𝗼𝗵𝗶𝘁*
10 – Sehwag

10- रोहित शर्मा ने 7 शतक लगाने के लिए 19 मैच खेले हैं.