Home Blog Page 527

दूध से भी ज्यादा सफेद है ऋषभ पन्त की छोटी बहन, तस्वीरों में देखें गजब की खूबसूरती

0

ऋषभ पन्त ने दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में नाबाद 100 रन की पारी खेलकर इतिहास रच दिया| आपको बता दें टेस्ट करियर में ऋषभ पंत का ये चौथा शतक है. ऋषभ पंत ने कुल 100 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने सिर्फ 139 बॉल खेलीं।

केपटाउन टेस्ट की इस दूसरी पारी में ऋषभ पंत ने 4 छक्के, 6 चौके लगाए और साउथ अफ्रीका के बॉलर्स पर पूरी तरह हावी दिखाई दिए। ऋषभ का स्ट्राइक रेट 70 से ऊपर का रहा। टीम इंडिया दूसरी पारी में सिर्फ 198 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. इनमें से 100 रन तो अकेले ऋषभ पंत ने ही बनाए।

सोशल मीडिया क्वीन है इस खिलाड़ी की बहन, 19 किलो वजन घटाकर आ चुकी है चर्चा  में | Rishabh Pant's family : his sister sakshi pant is very beautiful, see  10 pics dvaपंत के बाद टीम में सबसे ज्यादा स्कोर विराट कोहली का रहा, जो 29 रन बनाकर आउट हुए। ऋषभ पन्त की बहन साक्षी कभी अपने ग्लैमरस अंदाज से लोगों का ध्यान खींचती है तो कभी वह अपनी खूबसूरत तस्वीरों को लेकर सुर्ख़ियों में रहती है।

किसी हीरोइन से कम नहीं दिखती हैं क्रिकेटर ऋषभ पंत की छोटी बहन, देखें खूबसूरत  तस्वीरें... - Newstrendख़ास बात यह है कि, ऋषभ जैसा ही उनकी छोटी बहन का भी स्वाभाव है और वह अक्सर मस्तीभरे मूड में नजर आती है।

साक्षी को कई बार ऋषभ पंत के साथ भी देखा गया है। इसके अलावा साक्षी अपने भाई को चीयर करने के लिए स्टेडियम में भी दिखाई देती है। रिपोर्ट की माने तो साक्षी इंग्लैंड में ही रहती हैं और वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी हैं। वो कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं।

ऋषभ के शतक के बाद SENA देशों में किसी भी भारतीय विकेटकीपर का सर्वाधिक स्कोर
साउथ अफ्रीका– ऋषभ पंत 100
इंग्लैंड– ऋषभ पंत, 114 रन
न्यूजीलैंड– सैयद किरमानी, 78 रन
ऑस्ट्रेलिया– ऋषभ पंत,159 रन

ऋषभ पंत ने तूफानी शतक जड़कर रखी जीत की नींव, तोड़ दिया धोनी और संगकारा का धांसू रिकॉर्ड

0

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीसरे और निर्णायक टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शतक बनाया. उन्होने मैच के तीसरे दिन आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 139 गेंदो पर नाबाद 100 रन बनाए. इस शतक के साथ ही उन्होने महेंद्र सिंह धोनी और कुमार संगकारा का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया.

करीब 9 महीने बाद ऋषभ पंत ने शतक लगाकर आलोचकों को करारा जवाब दिया. उन्होने अपनी पारी में 6 चौके और 4 छक्के लगाकर 139 गेंदो पर 100 रन बनाए. वह दक्षिण अफ्रीका में सर्वश्रेष्ठ निजी स्कोर करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गए. इससे पहले धोनी इस लिस्ट के टॉपर थे. धोनी ने साल 2010 में सेंचुरियन में 90 रन की पारी खेली थी. वहीं दूसरे स्थान पर श्रीलंका के दिग्गज विकेटकीपर कुमार संगकारा थे.Image
पंत ने करीब 9 महीने बाद टेस्ट में शतक लगाया है. उन्होंने इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में पिछले साल 4 मार्च को शतक जड़ा था. उन्होंने तब पहली पारी में 101 रन बनाए थे. यह पंत के टेस्ट करियर का चौथा शतक है. उन्होंने कप्तान विराट कोहली के साथ 5वें विकेट के लिए 94 रन भी जोड़े.

भारतीय टीम 198 रन पर सिमटी
ऋषभ पंत के शानदार शतक के बावजूद केपटाउन में भारतीय टीम की दूसरी पारी 198 रन पर सिमट गई. जिसके चलते भारत ने साउथ अफ्रीका के सामने 212 रन का लक्ष्य रखा है.

साइना और सिंधु से भी आगे निकली 16 साल की तसनीमा मीर, बनी दुनिया की नम्बर 1 जूनियर खिलाड़ी

0

भारत को बैडमिंटन स्पोर्ट्स में एक नई उपलब्धि हासिल हुई है.गुजरात की बैडमिंटन खिलाड़ी तसनीम मीर(Tasnim Mir) ने भारत में बैडमिंटन स्पोर्ट्स को एक नई ऊंचाई दिलाई है.16 साल की तसनीम ने इतिहास रचते हुए जूनियर बैडमिंटन में दुनिया की नंबर 1 खिलाड़ी होने का गौरव हासिल किया है.सबसे बड़ी बात यह है कि यह कमाल करने वालीं तसनीम भारत की इकलौती खिलाड़ी हैं.भारत की दिग्गज खिलाड़ी पीवी सिंधु और साइना नेहवाल भी कभी जूनियर स्तर पर नंबर 1 की पोजिशन पर नहीं पहुंच पाई थीं.बता दें कि सिंधु अंडर-19 के दिनों में दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी थीं.तेलंगाना की सामिया इमाद फारूकी इसके करीब आईं, लेकिन दूसरे स्थान पर ही पहुंच सकीं।

तस्नीम BWF अंडर-19 की महिला एकल में दुनिया की नंबर वन खिलाड़ी बनने वालीं पहले भारतीय बन गई हैं.पिछले दिनों उन्होंने शानदार प्रदर्शन करके यह रैंक हासिल की.गुजरात के DGP ने tweet करके बधाई दी.बता दें कि BWFजूनियर रैंकिंग की शुरुआत 2011 में हुई थी.हालांकि तब साइना नेहवाल जूनियर रैंकिंग के मानदंडों पर खरा नहीं उतरती थीं. तसनीम के पिता इरफान मीर गुजरात पुलिस में मेहसाना में ASI हैं.तसनीम के इस प्रदर्शन से भारतीय बैडमिंटन को एक नई उम्मीद मिली है.

तसनीम से जूनियर इंटरनेशनल लेवल पर चार खिताब-बुल्गारियन जूनियर चैंपियनशिप, एलप्स इंटरनेशल और बेल्जियम जूनियर हासिल किए हैं.तसनीम ने न्यूज एजेंसी PTI से कहा कि वे यह दावा नहीं करती कि उन्हें ऐसा कर पाने की उम्मीद थी.उन्हें कभी नहीं लगा कि वे नंबर 1 बन पाएंगी.तसनीम कहती हैं कि इसकी वजह टूर्नामेंट COVID-19 से प्रभावित हो रहा था.हालांकि जब बुल्गारिया, फ्रांस और बेल्जियम में तीन इवेंट जीते, तब उम्मीद जागी.तसनीम ने कहा कि वे बहुत खुश हैं।

तसनीम ने अपनी आगे की प्लानिंग का खुलासा करते हुए कहा कि अब उनका पूरा फोकस सीनियर सर्किट पर ध्यान केंद्रित करना है.तसनीम अगले महीने ईरान और युगांडा में होने जा रहे टूर्नामेंट की तैयारियों में जुटी हैं.तसनीम कहती हैं कि उनका लक्ष्य अपनी सीनियर रैंकिंग में सुधार करना है.वे कहती हैं कि अगर वे अच्छे प्रदर्शन करके साल के अंत तक शीर्ष 200 में पहुंच जाएं, तो बढ़िया रहेगा.

मोहम्मद शमी के बाद अब सिराज की भी हुई वनडे टीम से छुट्टी!, ये खतरनाक गेंदबाज लेगा जगह

0

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज़ का आगाज 19 जनवरी से होने जा रहा है. इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम ने 2 बदलाव किए हैं. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर के स्थान पर नवदीप सैन और जयंत यादव को मौका दिया गया है.

मोहम्मद सिराज सेंचुरियन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में गेंदबाजी के दौरान चोटिल हो गए थे. जिसके तीसरे टेस्ट में उनके स्थान पर उमेश यादव को जगह दी गई थी. वहीं 22 वर्षाय वॉशिंगटन सुंदर कॉविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद पूरी सीरीज से बाहर हो गए थे.

बीसीसीआई सचिव जय शाह की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि वॉशिंगटन सुंदर पॉजिटिव होने के कारण सीरीज से बाहर हो गए. वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज दूसरे टेस्ट में चोटिल हो गए थे. इस कारण वे तीसरे टेस्ट में नहीं उतरे. वे अभी चोट से उबर रहे हैं. इस कारण जयंत यादव और नवदीप सैनी को टीम में शामिल किया गया है. यानी सिराज के वनडे सीरीज में उतरने पर भी संशय है. हालांकि उन्हें 19 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है.

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत, ईशान किशन, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, जयंत यादव.

हैट्रिक से चूके मोहम्मद शमी, बुमराह ने कातिलाना गेंदबाजी से रचा इतिहास, टूटा जहीर खान-मुनाफ पटेल का रिकॉर्ड

0

टीम इंडिया ने दूसरी पारी में अफ्रीका के विरुद्ध 57 रन पर दो विकेट खो दिए हैं. तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के पास अब 70 रन की बढ़त है. कप्तान विराट कोहली 14 और पुजारा नौ रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (12) और मयंक अग्रवाल (15) टीम को दमदार शुरूआत दिलाने में नाकाम रहे और जल्दी ही पवेलियन लौट गये. कगिसो रबाडा ने उन्हें पवेलियन की राह दिखाई. मैच के दूसरे दिन भारत की टीम ने वापसी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम को 210 रन के स्कोर पर समेट दिया.

दूसरे दिन के पहले सत्र में अफ्रीका ने अच्छी बल्लेबाजी की थी, लेकिन दूसरे सत्र में भारत के गेंदबाजों ने वापसी की और चाय के बाद अफ्रीका की टीम को 210 रन पर समेट दिया. अफ्रीकी टीम के लिए कीगन पीटरसन ने सबसे ज्यादा 72 रन की पारी खेली. उनके अलावा टेम्बा बवुमा ने 28 रन बनाए.

भारतीय टीम के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट झटके. उमेश यादव और मोहम्मद शमी ने 2-2 विकेट झटके. एक सफलता शार्दुल ठाकुर को मिली. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में सातवीं बार पांच विकेट लिए. पहली पारी के आधार पर टीम इंडिया को 13 रन की बढ़त हासिल हुई.

Imageवहीं तेज गेंदबाज शमी ने तीन गेंदों पर 2 विकेट लेकर टीम इंडिया को मैच में वापसी का मौका दिया. बुमराह ने कातिलाना गेंदबाजी से कई रिकॉर्ड बनाये. बुमराह ने अफ्रीका के विरुद्ध एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के मामले में जहीर खान (4/64) और मुनाफ पटेल को पीछे छोड़ा.

VIDEO: अंपायर ने मोहम्मद शमी के साथ की ज्यादती तो हाई हुआ कोहली का पारा, मैदान पर हुई तगड़ी बहस

0

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कैपटाउन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन मैदान पर गर्मागर्मी का महौल दिखा. इस बाीच भारतीय कप्तान विराट कोहली अंपायर से उलझते हुए भी नजर आए. दरअसल, जब तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी जब गेंदबाजी कर रहे थे तब अंपायर ने उन्हे वॉर्निंद दी थी. जिसके बाद विराट कोहली अंपायर से खफा हो गए और उनसे बहस करने लगे.

दरअसल, मोहम्मद शमी जब बॉलिंग कर रहे थे तब फील्ड अंपायर मरास एरासमस ने उन्हें वॉर्निंग दी. वो इसलिए क्योंकि अंपायर को लग रहा था कि फॉलोअप के दौरान मोहम्मद शमी पिच के डेंजर एरिया पर पैर कर रहे थे. इसलिए अंपायर ने उन्हें टोक दिया.

लेकिन जब इसका रिप्ले मैदान पर मौजूद बिग स्क्रीन पर दिखाया गया, तब मालूम हुआ कि मोहम्मद शमी का पैर डेंजर एरिया तक पहुंचा ही नहीं था. बस फिर क्या, मोहम्मद शमी के साथ हुई इस ज्यादती के लेकर विराट कोहली खफा हो गए. विराट कोहली ने अंपायर एरासमस से बात की और अपना गुस्सा जाहिर किया.

जब भी कोई बॉलर पिच के डेंजर एरिया में फॉलोअप के दौरान आता है, तो अंपायर द्वारा उसे वॉर्निंग दी जाती है और बार-बार एक ही गलती दोहराने पर बॉलर को हटा भी दिया जाता है. यही कारण रहा कि विराट कोहली कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहते थे, ऐसे में जब रिप्ले में किसी तरह का उल्लंघन होता हुआ नहीं दिखा तो विराट ने तुरंत अंपायर से बात की.

w,w,w,w,w,w लेकर राशिद खान ने मचाई तबाही, इतिहास रच तोड़ा महारिकॉर्ड, उड़ाए ताबड़तोड़ छक्के

0

अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज राशिद खान ने बिग बैश लीग में जबरदस्त प्रदर्शन कर अपनी टीम को जीत दिलाई. राशिद खान ने एक बार फिर अपने टैलेंट का लोहा मनवाते हुए कातिलाना गेंदबाजी का प्रदर्शन किया.

अफगानी गेंदबाज राशिद खान ने बिग बैश लीग ( Big Bash League 2021-22 ) के 46वें मैच में हैरतअंगेज गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट हासिल किये. एडिलेड स्ट्राइकर्स की ओर से खेल रहे राशिद खान ने ब्रिसबेन हीट के खिलाफ कहर ढाते हुए 4 ओवर में महज 17 रन देकर 6 विकेट हासिल कर इतिहास रच दिया.

मैच में राशिद खान ने अपने पहले ओवर में 11 रन खर्च किये. हालांकि इसके बाद राशिद खान ने वापसी करते हुए महज 6 रन देकर 6 विकेट हासिल किये. राशिद खान की खतरनाक गेंदबाजी की वजह से ब्रिसबेन हीट महज 90 रनों पर सिमट गई.

पहले ओवर में 11 रन लुटाने वाले राशिद खान दूसरे ओवर में गेंदबाजी करते हुए मैच पर अपना दबदबा बना दिया. राशिद खान ने अपने दूसरे ओवर की दूसरी ही गेंद पर हीजलेट और अगली गेंद पर जैक लेहमन का विकेट हासिल किया.

मैच में राशिद खान दो बार हैट्रिक से चुके. मुकाबले में एडिलेड स्ट्राइकर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 161 रन बनाये. राशिद खान ने 4 गेंद पर 2 छक्के जड़ते हुए 13 रन की पारी खेली. जवाब में ब्रिसबेन हीट की टीम 15 ओवर में 90 रन पर सिमट गयी.

टीम इंडिया का दूसरा जहीर खान कहा जाता था ये गेंदबाज, 2 साल से है बाहर, आखिर कब मिलेगा मौका

0

जहीर खान, इरफान पठान और आशीष नेहरा के संन्यास के बाद टीम इंडिया पिछले कई सालों से एक बेहतरीन बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की तलाश में है. टीम को एक ऐसा ही कमाल को गेंदबाज मिला जिसने आते ही इंटरनेशनल क्रिेकट में कमाल का डेब्यू किया. जिसकी तुलना जहीर खान और वसीम अकरम से की जा रही थी. लेकिन अच्छे प्रदर्शन के बाजूद चयनकर्ताओं ने पिछले दो सालों से टीम में खेलने का मौका ही नही दिया है. ये कमाल का बॉलर कोई और नहीं बल्कि सैय्यद खलील अहमद है.

टीम इंडिया के ‘स्विंग किंग’ रहे तेज गेंदबाज खलील अहमद करीब 2 साल से टीम इंडिया से बाहर हैं. सेलेक्टर्स ने इस खिलाड़ी को दूध में से मक्खी की तरह टीम इंडिया से निकाल कर बाहर फेंक दिया. खलील अहमद आखिरी बार नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में खेलते नजर आए थे. इस सीरीज के बाद खलील अहमद को सेलेक्टर्स ने पूछा तक नहीं है.

खलील अहमद ने भारत के लिए 14 टी20 इंटरनेशनल मैच और 11 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं. खलील अहमद ने टी20 इंटरनेशनल में 13 विकेट और वनडे इंटरनेशनल में 15 विकेट झटके हैं. इस गेंदबाज को IPL में शानदार प्रदर्शन के कारण साल 2018 में पहली बार टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिला था. आईपीएल में भी खलील का जलवा रहा है और 24 मैच में 32 विकेट अपने नाम करने में सफल रहे हैं.

U19 WC: हरनूर और शेख रशिद के तूफान में उड़ी ऑस्ट्रेलिया, 34 छक्कों-चौकों के साथ आया रनों का सैलाब

0

शुक्रवार से अंडर-19 विश्वकप की शुरूआत होने जा रही है. वेस्टइंडीज में आयोजित इस टूर्नामेंट से पहले सभी टीमों के बीच वार्मअप मैच खेले जा रहे हैं. इन मैचों में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. भारतीय अंडर-19 टीम एक अलग ही रंग में नजर आ रही है. मंगलवार को भारतीय टीम ने वार्मअप मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार जीत हासिल की.

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 269 रनों का स्कोर खड़ा किया था. जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 9 विकेट शेष रहते हुए यह लक्ष्य हासिल कर लिया. भारतीय बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर धुलाई करते हुए मैच में 33 चौके और 1 छक्का लगाया.

भारत के कप्तान यश ढुल ने टॉस की उछाल में बाजी मारी और ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. गेंदबाजों ने कप्तान ढुल के इस फैसले को शुरुआती कुछ ओवर में ही सही साबित कर दिखाया. दोनों कंगारू ओपनर 21 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. हालांकि, इसके बाद तीसरे विकेट के लिए जरूर ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 50 से ज्यादा रन की पार्टनरशिप हुई. लेकिन इसके बाद टीम ने 83 के स्कोर पर तीसरा और 117 रन पर चौथा विकेट गंवा दिए. लेकिन कप्तान कूपर कोनोली ने डटे रहे और शतक ठोक दिया. इसी शतक के बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 268 रन बनाए.

भारत की तरफ से रवि कुमार सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 34 रन देकर 4 विकेट लिए. उनके अलावा राजवर्धन ने3 विकेट चटकाए. गेंदबाजों के बाद बारी बल्लेबाजों की थी तो उन्होंने भी अपनी ताकत दिखाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. हरनूर सिंह और अंग्रिश रघुवंशी ने 13.3 ओवर में 74 रन जोड़ डाले. इसी स्कोर पर ओपनर अंग्रिश आउट हुए. लेकिन इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज सिर्फ गेंद फेंकते रह गए और उनके हाथ कोई विकेट नहीं आया.

भारतीय बल्लेबाजों ने बाउंड्री की बरसात कर दी. हरनूर सिंह ने 16 चौकों की मदद से 100, शेख रसीद ने 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 74 गेंद में 72 रन ठोक डाले. कप्तान यश ढुल ने भी 7 चौके लगाए और 50 रन बनाकर नाबाद रहे. हरनूर और शेख रशीद रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटे. भारत ने 47.3 ओवर में जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया.

IPL नीलमी में इन 5 मुस्लिम क्रिकेटर पर होगी पैसों की बारिश, न० 1 है टीम इंडिया का उपकप्तान

0

आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी और फैमस क्रिकेट लीग है. आईपीएल के अगले संस्करण के लिए खिलाड़ियों की नीलामी होनी है. ऐसे में बोर्ड ने इसके साथ आईपीएल नीलामी के लिए भी तारीखों का एलान कर दिया है. आईपीएल नीलामी 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में आयोजित की जाएगी.

वहीं बोर्ड ने दो नई टीमों अहमदाबाद और लखनऊ को नीलामी से पहले ड्रॉफ्ट के जरिए तीन-तीन खिलाड़ियों को चुनने के लिए दो सप्ताह का समय दिया है. आपको बता दें बीसीसीआई (BCCI) ने आईपीएल की लखनऊ और अहमदाबाद फ्रेंचाइजी को औपचारिक मंजूरी दी. आईपीएल नीलामी में कई खिलाड़ियों के बहुत महंगे बिकने की उम्मीद है. आइये जानते हैं इनके बारे में-

5- शाहरुख खान
शाहरुख खान का प्रदर्शन घरेलू मैचों में बहुत ही शानदार रहा है. शाहरुख खान को आईपीएल टीम पंजाब किंग्स ने रिलीज कर दिया है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में इनका प्रदर्शन शानदा रहा.

4- मोहम्मद अजहरुद्दीन
केरल के विकेटकीपर बल्लेबाज अजहरुदीन का प्रदर्शन घरेलू मैचों में बहुत ही शानदार रहा है. शाहरुख खान को आईपीएल टीम पंजाब किंग्स ने रिलीज कर दिया है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में इनका प्रदर्शन शानदा रहा.

IPL 2021: Umran Malik Of Jammu And Kashmir Created A Ruckus By Hitting The  Fastest Ball Of This Season, People Said - Indias Speed Gun - IPL 2021 :  जम्मू-कश्मीर के उमरान3- उमरान मलिक
उमरान मलिक ने आईपीएल के पिछले सीजन में अपनी रफ़्तार भरी गेंदबाजी से सभी को बहुत प्रभावित किया.

2- एम् मोहम्मद
मोहम्मद निरंतर घरेलू मैचों में अपनी गेंदबाजी से सभी को बहुत प्रभावित किया है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में इस गेंदबाज ने काफी सुर्खियाँ बटोरी.

1- शेख रशीद
एशिया कप में शेख रशीद ने सेमीफाइनल और फाइनल में बल्लेबाजी से कमाल का प्रदर्शन किया. बतौर uउपकप्तान रशीद ने काफी प्रभावित किया.