Home Blog Page 524

जिम्बाब्वे ने रचा इतिहास, दूसरे ODI में श्रीलंका को चटाई धूल, इरविन-सिकंदर रजा ने मचाया गदर, बने कई रिकॉर्ड

0

श्रीलंका और जिम्बाब्वे के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज का रोमांच अब और ज्यादा बढ़ गया है. मंगलवार को खेले गए दूसरे मुकाबले में जिम्बाब्वे ने मेजबान श्रीलंका को 22 रन से हरा दिया. जिसके साथ ही जिम्बाब्वे ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. सीरीज़ का आखिरी और निर्णायक मुकाबला शुक्रवार को खेला जायेगा.

पाल्लेकल में खेले गए दूसरे मैच में जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. कप्तान क्रेग इरविन (91), सिंकदर रजा (56), शीन विलियम्स (48) और चकब्बा (47) की उपगयोगी पारी के दम पर मेहमान टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 302 रन बनाए.

303 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरे श्रीलंका की शुरुआत खराब रही. उसने महज 31 रन पर तीन विकेट गंवा दिए. कप्तान दासुन शनाका (102) और कामिंदु मेंडिस (57) ने श्रीलंका को संभालने की कोशिश की. एक समय जब ये दोनों बल्लेबाजी कर रहे थे, तब श्रीलंका की जीत की उम्मीदें कायम थीं. लेकिन यह जोड़ी टूटते ही जिम्बाब्वे के गेंदबाजों ने फिर से मैच पर पकड़ बना ली. जिब्बाब्वे की ओर से तेंदाई चतारा और ब्लेसिंग मुजरबानी ने 3-3 विकेट झटके.

बने ये रिकॉर्ड
1- श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने अपने वनडे करियर का पहला शतक बनाया. वह अब तक 36 मैच खेल चुके हैं. 2- जिम्बाब्वे ने श्रीलंका के खिलाफ 12वां मुकाबला जीता. दोनो टीमों के बीच अब तक 59 मैच खेले जा चुके हैं.

टी 20 में गरजा उस्मान ख्वाजा का बल्ला, 51 गेंद खेल मचाई तबाही, भारतीय गेंदबाज ने आखिरी गेंद पर दिलाई जीत

0

उस्मान ख्वाजा को सिडनी (Sydney Thunder) थंडर का कप्तान नियुक्त किया गया है. हालांकि Sydney Thunder को Melbourne Renegades के खिलाफ पहले मैच में 1 रन से जीत हासिल हुई.

Melbourne Renegades की टीम ने मैच में सिडनी थंडर की टीम को बेहद ही करीबे मुकाबले में 1 रन से जीत हासिल हुई. 20 वें ओवर की आखिरी गेंद पर गुरिंदर संधू ने बोय्से को आउट कर मेलबर्न के जड़ने से जीत छीन ली.

बिग बैश लीग (Big Bash League) में बुधवार को मेलबर्न रेनेगेड्स (Melbourne Renegades) का मुकाबला सिडनी थंडर से हुआ. मैच में सिडनी की टीम 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 170 रनों का मजबूत लक्ष्य मेलबर्न के सामने रखा. मेलबर्न की टीम फिंच की तूफानी पारी के बावजूद 20 ओवर में १६९ रन ही बना सकी. इस तरह से सिडनी थंडर की टीम ने आखिरी गेंद पर 1 रन से जीत दर्ज की.

उस्मान ख्वाजा ने 51 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्के की मदद से 77 रनों की पारी खेली. बेन कटिंग ने अंत में 20, नाथन मैक्ड्रयू ने नाबाद 13 रन बनाए. जवाब में मेलबर्न की टीम ने फिंच की तूफानी पारी के दम पर 20 ओवर में ४ विकेट खोकर महज 169 रन ही बना सकी.

Imageवहीं लबर्न रेनेगेड्स (Melbourne Renegades) के गेंदबाज कैमरून बॉयस (Cameron Boyce) ने सिडनी थंडर के खिलाफ हैट्रिक ली है. उन्होंने अपने कोटे के चार ओवरों में 21 रन देकर पांच विकेट लिए.

टीम के कप्तान बने उस्मान ख्वाजा, दो शतक ठोकने का मिला बड़ा इनाम, पहले मैच में ही मिली रोमांचक जीत

0

इंग्लैंड के विरुद्ध एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में उस्मान ख्वाजा ने दोनों पारियों में शतक ठोके. उस्मान ख्वाजा ने दो साल बाद क्रिकेट में वापसी करते हुए शानदार शतकीय पारियां खेली. उस्मान ख्वाजा को 2 शतक जड़ने का बड़ा इनाम मिला है.

उस्मान ख्वाजा को सिडनी (Sydney Thunder) थंडर का कप्तान नियुक्त किया गया है. हालांकि Sydney Thunder को Melbourne Renegades के खिलाफ पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा.Melbourne Renegades की टीम ने मैच में सिडनी थंडर की टीम को 6 विकेट मात दी.

बिग बैश लीग (Big Bash League) में बुधवार को मेलबर्न रेनेगेड्स (Melbourne Renegades) का मुकाबला सिडनी थंडर से हुआ. मैच में सिडनी की टीम 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 170 रनों का मजबूत लक्ष्य मेलबर्न के सामने रखा.

उस्मान ख्वाजा ने 51 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्के की मदद से 77 रनों की पारी खेली. बेन कटिंग ने अंत में 20, नाथन मैक्ड्रयू ने नाबाद 13 रन बनाए. जवाब में मेलबर्न की टीम ने फिंच की तूफानी पारी के दम पर लक्ष्य हासिल कर लिया.

Imageवहीं लबर्न रेनेगेड्स (Melbourne Renegades) के गेंदबाज कैमरून बॉयस (Cameron Boyce) ने सिडनी थंडर के खिलाफ हैट्रिक ली है. उन्होंने अपने कोटे के चार ओवरों में 21 रन देकर पांच विकेट लिए.

बिगबैश लीग में उन्मुक्त चंद ने रचा इतिहास, बन गए ऐसे पहले खिलाड़ी, 13 छक्कों के साथ आया रनों का सैलाब

0

भारत को अंडर-19 विश्वकप जीताने वाले कप्तान उन्मुक्त चंद ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया की टी20 लीग बिग बैश में पदार्पण किया. जिसके साथ ही उन्होने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वह बिग बैश लीग में खेलने वाले भारत के पहले क्रिकेटर बन गए.

28 वर्षीय उन्मुक्त चंद बीबीएल में मेलबर्न रेनगेड्स का हिस्सा बने हैं. उन्होने होबार्ट हरिकेन्स के खिलाफ अपना पहला मैच खेला. हांलकी इस मैच में वह ज्यादा खास नहीं कर सके और केवल 6 रन बनाकर आउट हो गए.न्हें लेग स्पिनर संदीप लमिछाने ने अपना शिकार बनाया. इस मैच में उनकी टीम को भी शिकस्त का सामना करना पड़ा.

उन्मुक्त की कप्तानी में भारत ने 2012 में ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी अंडर-19 विश्व कप जीता था. उन्होंने पिछले साल अगस्त में भारतीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था, जिससे वह विदेशों में लीग खेलने के योग्य हो गए. अंडर -19 विश्व कप की सफलता के बाद उन्होंने इंडिया- ए टीम का भी नेतृत्व किया, लेकिन कभी सीनियर टीम का हिस्सा नहीं बन सके.

होर्बर्ट हेरिकेन्स की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 182 रन का स्कोर खड़ा किया था. कप्तान वेड ने 4 चौको और 1 छक्के की मदद से 46 रन बनाए. इसके अलावा टिम डेविड ने 20 गेंदों पर 2 चौको और 4 छक्कों की मदद से 44 रन की आतिशी पारी खेली. जिसके जवाब में मेलबर्न रेनगेड्स की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 176 रन ही बना सकी. मेलबर्न की तरफ से कप्तान ऑरोन फिंच ने सबसे ज्यादा 75 रन बनाए. उन्होने 6 चौके और 4 छक्के लगाए. इस मैच में दोनो टीमों की तरफ से 13 छक्के और 32 चौके लगे.

IPL: 15 करोड़ में बिके राशिद खान, राहुल-पांड्या को भी बम्पर धनराशि, देखें नई टीमों से जुड़े खिलाड़ियों की लिस्ट

0

आईपीएल 2022 के लिए फरवरी में होने वाले ऑक्शन से पहले दोनो नई टीमों ने 3-3 खिलाड़ी अपने साथ जोड़ लिये हैं. इस में लखनऊ ने केएल राहुल को 15 करोड़ की तगड़ी रकम के साथ टीम में जोड़ा है. वहीं अहमदाबाद ने 15-15 करोड़ की बम्पर धनराशि के साथ हार्दिक पांड्या और राशिद खान को जोड़ा है.

ESPN क्रिकइंफो की खबर के मुताबिक, लखनऊ फ्रेचाइजी ने केएल राहुल को 15 करोड़, ऑस्ट्रेलिया के मार्क्स स्टोइनिस को 11 करोड़ और रवि बिश्नोई को 4 करोड़ की धनराशि के साथ टीम में जोड़ा है. वहीं अहमदाबाद ने राशिद खान और हार्दिक पांड्या पर 15-15 करोड़ की धनराशि खर्च की है. इसके अलावा टीम में शुभमन गिल को 7 करोड़ में खरीदा है.

माना जा रहा है कि लखनऊ की कमान केएल राहुल को मिल सकती है. वह इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं. ऐसे में उनका सेलेक्शन लखनऊ के लिए गेमचेंजर साबित हो सकता है. वहीं अहमदाबाद हार्दिक पांड्या को बतौर कप्तान उतार सकती है.

इंडियन प्रीमियर लीग में इस साल कुल 10 टीमें होंगी. पिछले महीने टीमों ने अपनी पसंद के अधिकतम चार खिलाड़ियों की लिस्ट IPL प्रबंधन को सौंपी थी. IPL में इस बार मेगा ऑक्शन होना है. यह ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होगा.

पाक को मिला एक और धाकड़ विकेटकीपर, U19 विश्वकप में खेली 135 रन की तूफानी पारी, कोहली-बाबर का रिकॉर्ड तोड़ा

0

अंडर-19 विश्वकप में पाकिस्तान ने सुनहरा आगाज़ करते हुए पहले मैच में जिम्बाब्वे को 115 रन करारी शिकस्त दी. इस मैच में पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज हसीबुल्लाह खान ने तूफानी पारी खेलते 135 रन बनाए. हसीब की इस शानदार पारी के बाद उनकी तुलना पाकिस्तान के मौजूदा विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान से हो रही है.

हसीबुल्लाह ने 155 गेंदों पर 135 रन की शानदार पारी खेली. 64 रन तो उन्‍होंने महज 14 गेंदों में ही बना दिए. इसके अलावा उन्‍होंने 3 बड़े कैच भी लपके. हसीबुल्लाह के दम पर ही पाकिस्‍तान ने जिम्‍बाब्‍वे को 316 रन बड़ा लक्ष्‍य दिया.

इस मैच में हसीब के अलावा इरफान खान ने पाकिस्तान की तरफ से 75 रन की उपयोगी पारी खेली. जवाब में जिम्बाब्वे की टीम बड़े लक्ष्य के दबाव में बिखर गई और पूरी टीम 42.2 ओवर में केवल 200 रन ही बना सकी. तेज गेंदबाज आवेश अली ने 56 रन देकर 6 विकेट लिए.

कौन है हसीबुल्लाह
कभी अधिक उम्र के कारण ट्रायल से बाहर किए जाने वाले हसीबुल्लाह का सबसे बड़ा सपना अपने पिता के अधूरे सपने को पूरा करना है. 20 मार्च 2003 को हसीबुल्लाह का जन्‍म ऐसे परिवार में हुआ, जहां क्रिकेट ही सब कुछ था. उनके पिता अजीज़ुल्लाह खान (17 फर्स्‍ट क्‍लास मैच ) और अंकल हमीदुल्लाह खान (21फर्स्‍ट क्‍लास मैच ) क्रिकेटर थे. उन्‍हें उन दोनों से ही प्रेरणा मिली. हसीबुल्लाह के छोटे भाई अब्दुल सबूर बलूचिस्तान अंडर 16 टीम की तरफ से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.

हसीबुल्लाह के कोच और मेंटर उनके पिता ही थे. उन्‍होंने अपने पिता से ही खेल का बेसिक सीखा और 2015 में उन्‍हें क्‍वेटा रीजन के अंडर 13 ट्रायल में शामिल होने के लिए प्रेरित किया. हालंकि उन्‍हें ट्रायल में अधिक उम्र का बताकर बाहर कर दिया गया था, जिससे हसीबुल्लाह काफी निराश हो गए थे.

कोहली-बाबर को पछाड़ा
हसीबुल्लाह ने अंडर-19 विश्वकप में सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर बनाने के मामले में अपने हमवतन बाबर आज़म और भारत के विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया. बाबर आज़म का सबसे बड़ा स्कोर 129 रन हैं.

साउथ अफ्रीका को मिल गया दूसरा ‘डीविलियर्स’, भारत के खिलाफ 99 गेंद खेलकर मचाया कोहराम, देखें VIDEO

0

एबी डी विलियर्स की गिनती विश्व के नामचीन बल्लेबाजों में रही है. मिस्टर 360 के नाम स मशहूर ये बल्लेबाज इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुका है. इसी बीच उन्ही के देश साउथ अफ्रीका की जूनियर क्रिकेट टीम में एक ऐसे बल्लेबाज के एंट्री हुई है जिसे देखकर लोग babby AB कह रहे हैं. इस खिलाड़ी की सूरत और खेल डीविलियर्स से काफी मिलता-जुलता है.Under-19 World Cup: डेवाल्ड ब्रेविस ने शानदार अर्धशतक लगाया. (Dewald Brevis Instagram)
साउथ अफ्रीका अंडर-19 क्रिकेट टीम का हिस्सा इस बल्लेबाज का नाम है डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Bervis). इस बल्लेबाज ने भारत के खिलाफ मैच में जमकर रन बटोरे. नंबर-3 पर उतरे डेवाल्ड ब्रेविस ने भारत के खिलाफ 99 गेंद पर 65 रन बनाए थे. 6 चौके और 2 छक्के जड़े. उनके स्टेट ड्राइव, रिवर्स स्वीप एकदम एबी डी विलियर्स की तरह हैं. इतना ही नहीं उनका जर्सी नंबर भी 17 है, जो डी विलियर्स का था. टीम के साथी खिलाड़ी अर्धशतक पूरा करने के बाद Baby AB के पोस्टर दिखाते दिखे. कई फैंस का कहना है कि इस युवा बल्लेबाज को जल्द हम आईपीएल (IPL) में खेलते हुए देखेंगे. ब्रेविस के रोल मॉडल डी विलियर्स ही हैं.

https://twitter.com/Malik_hu_naa/status/1482537396004605957?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1482537396004605957%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news18.com%2Fnews%2Fsports%2Fcricket-south-africa-dewald-brevis-similar-batting-style-ab-de-villiers-playing-shots-against-india-video-3959425.html

मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 45 रन से हराया था. बाएं हाथ के स्पिनर विक्की ओस्तवाल ने 28 रन देकर 5 विकेट झटके. कप्तान यश ढुल ने 82 रन की शानदार पारी खेली. मैच में भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए 232 रन बनाए थे. जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम सिर्फ 187 रन बना सकी थी. मैच में साउथ अफ्रीका की ओर से ब्रेविस के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल सका था.

अज़हर से लेकर धोनी तक कप्तानी छोड़ने के बाद फेल साबित हुए भारतीय दिग्गज, क्या कोहली तोड़ पायेंगे मिथक!

0

विश्व के श्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली इन दिनों चर्चा में हैं. वजह है टीम इंडिया की कप्तानी से इस्तीफा. साउथ अफ्रीका के टेस्ट सीरीज में 1-2 से मिली करारी शिकस्त के बाद कोहली ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है.

पिछले ही महीने उन्हे वनडे कप्तानी से हटा दिया गया था जिसके बाद से बीसीसीआई और विराट कोहली के बीच अनबन की खबरें सामने आ रहीं थी. अक्टूबर में खेले गए टी20 विश्वकप में टीम इंडिया की हार के बाद उन्होने टी20 कप्तान से भी इस्तीफा दे दिया था.

भारतीय क्रिकेट के इतिहास को देखें तो कप्तानी छोड़ने के बाद कई बड़े दिग्गज शतक तक नहीं लगा सके. ऐसे में कोहली के लिए राह आसान नहीं रहने वाली. मोहम्मद अज़रूद्दीन से लेकर महेंद्र सिहं धोनी तक कई नामचीन बल्लेबाज कप्तानी छोड़ने के बाद फेल साबित हुए हैं.

पिछले दो दशक में नजर दौड़ाए तो सचिन तेंदुलकर ऐसे एकमात्र बल्लेबाज रहे हैं जो कप्तान छोड़ने के बाद सफल रहे हैं. सचिन 1996 और 1999 में भारत के कप्तान रहे. कप्तानी छोड़ने के बाद सचिन ने वनडे की 222 पारियों में 48 की औसत से 9657 रन बनाए. 25 शतक और 51 अर्धशतक लगाया. 200 रन की नाबाद पारी भी खेली. टेस्ट में सचिन ने 208 पारियों में 53 की औसत से 9885 रन बनाए. 29 शतक और 44 अर्धशतक लगाया. यानी कप्तानी छोड़ने के बाद उन्होंने 54 शतक जड़े.

मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 200 से अधिक मैच में कप्तानी की. लेकिन कप्तान से हटने के बाद उनके प्रदर्शन में गिरावट आई थी. उन्होंने बतौर कप्तान अंतिम टेस्ट फरवरी 1999 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. वहीं अंतिम वनडे जून 1999 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला. कप्तानी छोड़ने के बाद वे वनडे की 11 पारियों में 27 की औसत से 268 रन ही बना सके. एक अर्धशतक लगाया. वहीं एक टेस्ट की 2 पारियों में उन्होंने 56 की औसत से 111 रन बनाए. एक शतक जड़ा. यानी कप्तानी जाने के बाद वे 13 पारियों में सिर्फ एक शतक लगा सके.

राहुल द्रविड़ ने भारत की ओर से 100 से अधिक मैच में कप्तानी की. कप्तानी छोड़ने के बाद उन्होंने टेस्ट की 95 पारियों में 44 की औसत से 3796 रन बनाए. 12 शतक और 15 अर्धशतक लगाया. वहीं वनडे की 15 पारियों में 24 की औसत से सिर्फ 355 रन बना सके. 2 अर्धशतक लगाया.

सौरव गांगुली की बात करें तो कप्तानी छोड़ने के बाद उन्होंने टेस्ट की 53 पारियों में 45 की औसत से 2146 रन बनाए. 4 शतक और 10 अर्धशतक लगाया. वहीं वनडे की 28 पारियों में 43 की औसत से 1120 रन बनाए. 11 अर्धशतक लगाया.

एमएस धोनी ओवरऑल भारत के सबसे सफल कप्तान हैं. उन्होंने बतौर कप्तान अंतिम टेस्ट दिसंबर 2014 में खेला था. इसके बाद उन्होंने कप्तानी से इस्तीफा देते हुए टेस्ट से संन्यास ले लिया था. वहीं वनडे की बात की जाए तो उन्होंने कप्तानी छोड़ने के बाद 20 पारियों में 49 की औसत से 686 रन बनाए. 6 अर्धशतक लगाया. वहीं टी20 की 22 पारियों में 42 की औसत से 505 रन बनाए. 2 अर्धशतक लगाया. यानी वे कप्तानी छोड़ने के बाद शतक नहीं लगा सके.

4 गेंदो पर 4 विकेट, क्रिकेट के इतिहास में 9 बार बना ये वर्ल्ड रिकॉर्ड, दो बार टीम इंडिया बनी शिकार

0

किसी भी गेंदबाज के लिए लगातार 3 गेंदो पर 3 विकेट लेना एक बड़ी उपलब्धि होती है. क्रिकेट की भाषा में इसे हैट्रिक कहा जाता है. लेकिन कोई गेंदबाज 4 गेंदों पर 4 विकेट लेता है तो फिर कहने ही क्या. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसे 4 मौके आए हैं जब किसी गेंदबाज ने यह कारनामा किया है. वहीं क्रिकेट की तारीख में अब 8 गेंदबाज 4 गेंदों पर लगातार 4 विकेट यानी डबल हैट्रिक लेने का कारनामा कर चुके हैं.

राशिद खान, अफगानिस्तान
अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान ने आयरलैंड के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल में नया रिकॉर्ड बनाया था. उन्होंने दूसरे ओवर की अंतिम गेंद पर और तीसरे ओवर की पहली तीन गेंद पर विकेट लिए. इस तरह से वे टी-20 में लगातार चार गेंद पर चार विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने.

कर्टिस कैम्फर, आयरलैंड
युवा तेज गेंदबाज कर्टिस कैम्फर ने नीदरलैंड के खिलाफ हैट्रिक लगाते हुए यह रिकॉर्ड अपने नाम किया. वह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वह 4 गेंदों पर 4 विकेट हासिल करने वाले तीसरे गेंदबाज बने.

लसिथ मलिंगा, श्रीलंका
007 विश्वकप के सांसे रोक देने वाले इस दृश्य को भला कौन भूल सकता है. 210 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही दक्षिण अफ्रीका की टीम 5 विकेट खोकर 206 रन बना चुकी थी. 45वा ओवर कर रहे मलिंगा ने पांचवी और छठी गेंद पर पोलाक और हॉल का आउट किया. इसके बाद पारी का 47वा ओवर लेकर आए मलिंगा ने शूरूआती दो गेंदो पर दो विकेट चटकाकर न केवल हैट्रिक पूरी बल्कि दक्षिण अफ्रीका के भी 9 विकेट गिराकर बैकफुट पर ला दिया था.

साल 2019 में मलिंगा ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ चार गेंदों पर चार अहम विकेट अपने नाम किये. वह यह कारनामा दो बार करने वाले दुनिया के एकमात्र गेंदबाज हैं.

आंद्रे रसेल, वेस्टइंडीज ए
वेस्टइंडीज के हरफनमौला ऑलरांउडर आंद्रे रसेल ने 2013 में वेस्टइंडीज ए की तरफ से खेलते हुए भारत ए के खिलाफ एक टी-20 मैच में यह कारनामा किया था. उन्होने पारी के 19वे ओवर में भारत के युवराज सिंह, केदार जाधव, नमन ओझा और यूसुफ पठान को लगातार 4 गेंदो पर आउट किया था.

अल-अमीन हुसैन, यूसीबी इलेवन (बांग्लादेश)
बांग्लादेश के युवा तेज़ गेंदबाज अल-अमीन ने लिस्ट ए टी-20 मैच के दौरान यह रिकॉर्ड बनाया था. उन्होने यूसीबी-बीसीबी इलेवन की तरफ से खेलते हुए अभानी लिमिटेड के खिलाफ पारी के आखिरी ओवर में लगातार चार गेंदो पर नजमुल हुसैन, नईम इस्लाम, सुहरावादी शुवो और नबी समद को आउट किया था.

एलफोन्सो थॉमस, ससेक्स (इंग्लैंड)
2014 कंट्री चैंपियनशिप के दौरान समरसेट और ससेक्स के बीच खेले गए मैच में ससेक्स के खिलाफ 4 गेंदो पर 4 विकेट लेने का कारनामा किया था. थॉमस ने इस मैच में समरसेट के जिमी ऐनयोन, रॉय हैमिल्टन, एड जॉयस और मैट मैचन को लगातार गेंदो पर आउट किया था.

केविन जेम्स, हैंपशायर (इंग्लैंज)
इंग्लैंड के केविन जेम्स को भारत प्रशंसक शायद ही कभी भूलाना चाहेंगे. 1996 इंग्लैंड दौरे पर गई टीम इंडिया को वार्मअप मुकाबले में हैंपशायर के खिलाफ खेलना था. इस मैच में केविन जेम्स ने लगातार चार गेंदो पर विक्रम राठौर, सचिन तेन्दुलकर, राहुल द्रविड़ और संजय मांजेकर को आउट करके भारत को बैकफुट पर ला दिया था.

गैरी बूचर, सर्रे (इंग्लैंड)
इंग्लैंड के पूर्व ओपनर बल्लेबाज मार्क बूचर के छोटे भाई गैरी बूचर ने सर्रे की तरफ से खेलते हुए वर्ष 2000 में डर्बेशायर के खिलाफ लगातार 4 विकेट चटकाकर शानदार रिकॉर्ड अपने नाम ​कर किया था. उन्होने टिम मुनटोन, केविन डीन, लियान वार्टोन को आउट करके अपनी हैट्रिक पूरी की

फवाद के तूफ़ान में उड़ी सिडनी की टीम, यासिर शाह व जुनैद के हैं भाई, पाक को छोड़ थामा ऑस्ट्रेलिया का दामन

0

बिग बैश लीग 2021-22 के 52वें मैच में एडिलेड स्ट्राइकर्स ने सिडनी सिक्सर्स की टीम को 8 विकेट से शिकस्त दी. मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी सिडनी की टीम 20 ओवर में 161 रन ही बना सकी. जवाब में बल्लेबाजी करते हुए एडिलेड की टीम ने 2 विकेट खोकर 17.3 ओवर में 165 रन बनाकर 8 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया.

पाकिस्तानी स्पिन गेंदबाज फवाद अहमद (Fawad Ahmed) ने सिडनी सिक्सर के खिलाफ गजब की गेंदबाजी की और 3 विकेट लेने में सफल रहे. फवाद (Fawad Ahmed) ने सिडनी सिक्सर के खिलाफ मैच में 4 ओवर की गेंदबाजी की और केवल 16 रन देकर 3 अहम विकेट चटकाए.

अपनी गेंदबाजी के दौरान फवाद (Fawad Ahmed) ने 2 बल्लेबाजों को बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई. सिडनी सिक्सर की पारी के 13वें ओवर में फवाद गेंदबाजी करने आए और इस दौरान 2 विकेट लेकर मैच का पूरा रुख बदल दिया.

दरअसल 13वें ओवर की तीसरी गेंद पर फवाद ने पिच पर गेंद को नचाया और अपनी बेहतरीन लेग कटर पर बल्लेबाज जैक एडवर्ड्स को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई. आपको बता दें फवाद अहमद (Fawad Ahmed) पाकिस्तानी क्रिकेटर हैं.

Imageफवाद अहमद पाकिस्तान के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल चुके हैं. हालांकि साल 2010 में फवाद ऑस्ट्रेलिया आ कर बस गये थे. पाकिस्तान में फवाद उत्तरी प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में रहते थे.

स्पिन गेंदबाज फवाद अहमद ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए डेब्यू 2013 में टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलकर किया था. गौरतलब है स्पिन गेंदबाज फवाद अहमद पाकिस्तानी क्रिकेटर जुनैद खान और यासिर शाह के चचेरे भाई हैं.