Home Blog Page 523

टी20 विश्वकप 2022 का कार्यक्रम घोषित, इस दिन आमने-सामने होंगे भारत-पाकिस्तान, टीम इंडिया के पास बदला लेने का मौका

0

आईसीसी टी20 विश्वकप 2022 का कार्यक्रम घोषित हो गया है. इस कार्यक्रम के साथ ही भारत और पाकिस्तान के महामुकाबले की तारीख भी सामने आ गई हैं. एक साल बाद दोनो टीमें 23 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्रांउड में एक बार फिर से आमने सामने होंगी. दोनो टीमों को एक ही ग्रुप में रखा गया है.

पिछली बार UAE में हुए टी20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान ने पहली बार इस ग्लोबल टूर्नामेंट में भारत को मात दी थी और टीम इंडिया को सेमीफाइनल से पहले ही टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था. ऐसे में भारत एक बार फिर पाकिस्तान से बदला लेने उतरेगा.

भारत का टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ जीत का रिकॉर्ड 5-1 का है. भारत और पाकिस्तान के एक ही ग्रुप में होने से दोनों देशों के बीच एक बार फिर रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा. आखिरी बार 2021 टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले में पाकिस्तान ने टीम इंडिया को 10 विकेट से मात दी थी. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 151 रन बनाए थे. जवाब में पाकिस्तान ने 10 विकेट बाकी रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया था.

भारत और पाकिस्तान को टी-20 वर्ल्ड कप में एक ही ग्रुप में रखा गया है. भारत पूरे टूर्नामेंट में कुल पांच मैच खेलेगा. भारत पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ, दूसरा मैच 27 अक्टूबर को ग्रुप ए की रनर अप के साथ, तीसरा मैच 30 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ इसके बाद चौथा मैच 2 नवंबर बांग्लादेश के साथ और पांचवा मैच 6 नवंबर को ग्रुप बी की विनर के साथ खेलेगा. टी20 वर्ल्ड कप के मैचों का आयोजन सात स्थानों- एडिलेड, ब्रिस्बेन, जिलॉन्ग, होबार्ट, मेलबर्न, पर्थ और सिडनी में होगा. टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होगा. वहीं, सेमीफाइनल का आयोजन 9 और 10 नवंबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड और एडिलेड ओवल में होगा.

VIDEO: 16 साल बाद भी नहीं बदले इरफान पठान, पाक बल्लेबाज मो युसूफ को स्विंग गेंद से फिर दिया चकमा

0

इंडिया महाराज का मैच एशिया की टीम से हुआ. मैच में भारतीय टीम ने 20वें ओवर में 179 रन बनाकर 6 विकेट से जीत दर्ज की. आपको बता दें ओमान में लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends Cricket League) का धमाकेदार आगाज हुआ.

पहले ही मैच में इंडिया महाराजा ने एशिया लायंस (India Maharajas vs Asia Lions) की टीम को मात दी. इस मैच में इंडिया महाराजा के लिए इरफान पठान ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 22 रन देकर 2 विकेट हासिल किये.

हालांकि, एशिया लायंस की पारी के 10वें ओवर में कुछ ऐसा देखने को मिला जिसने क्रिकेट प्रेमियों के पुराने दिनों की याद ताजा कर दी. अगर आपको याद हो कि 2006 में पाक के दौरे पर इरफान पठान ने एक टेस्ट मैच के पहले ही ओवर में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार हैट्रिक ली थी.

लगभग 16 साल बाद, बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने कुछ ऐसा ही किया. इस बार ओमान में लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends Cricket League) के दौरान अपनी स्विंग का जादू बिखेरते हुए एक ही ओवर में दो विकेट लिए.

लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends Cricket League) लीग के पहले मैच में पठान का पहला शिकार मोहम्मद हफीज थे जिन्होंने बैकवर्ड पॉइंट फील्डर के ऊपर से कट शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद सीधे मुनाफ पटेल के हाथ में चली गई. इसके बाद उसी ओवर में, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज इरफान पठान ने पाक के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ को विकेटकीपर नमन ओझा के हाथों कैच करवाया.

आपको बता दें कि 2006 में पाक दौरे पर पठान ने युसूफ को हर मैच में पवेलियन की राह दिखाई दी थी. हैट्रिक के दौरान भी पठान ने युसूफ को आउट किया था.

अचानक टीम इंडिया के कप्तान बने मोहम्मद कैफ, ताबड़तोड़ पारी खेल टीम को दिलाई जीत, देखें स्कोरकार्ड

0

इंडिया महाराज का मैच एशिया की टीम से हुआ. मैच में भारतीय टीम ने 20वें ओवर में 179 रन बनाकर 6 विकेट से जीत दर्ज की. आपको बता दें ओमान में लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends Cricket League) का धमाकेदार आगाज हुआ.

पहले ही मैच में इंडिया महाराजा ने एशिया लायंस (India Maharajas vs Asia Lions) की टीम को मात दी. एशिया लायंस की टीम ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 175 रन बनाए थे. जीत के लक्ष्य को इंडिया महाराजा की टीम ने 20वें ओवर में हासिल कर लिया.

टीम इंडिया की तरफ से युसूफ पठान ने 40 गेंद में 80 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस दौरान पठान ने 5 छक्के और 9 चौके लगाए. इस मैच में टीम की कप्तानी कर रहे मोहम्मद कैफ ने भी 42 रन बनाए. आपको बता दें सहवाग की अनुपस्थिति में कैफ को कप्तानी करने का मौका मिला.

पहले बल्लेबाजी करने उतरी एशिया लायंस के लिए उपुल थरंगा ने 66 और कप्तान मिस्बाह-उल-हक ने 44 रन की पारी खेली. इंडिया महाराजा की तरफ से तेज गेंदबाज मनप्रीत गोनी ने 3 और इरफान पठान ने 2 विकेट हासिल किए.

Imageवही एशिया लायंस की तरफ से पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर और उमर गुल ने 1-1 विकेट अर्जित किया. आपको बता दें इंडिया महाराजा का अगला मुकाबला शनिवार को वर्ल्ड जायंट्स से होगा.

यूसुफ पठान के तूफान में उड़े पाक-लंका के गेंदबाज, इरफान की कातिलाना गेंदबाजी, भारत 6 विकेट से जीता

0

मस्कट में खेली जा रही लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2022 टूर्नामेंट की शुरूआत शानदार रही. पहले मैच में इंडिया महाराजा ने एशिया लायंस को 6 विकेट से हरा दिया.

एशिया लायंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 175 रन बनाए जवाब में इंडिया महाराजा ने 5 गेंद पहले लक्ष्य हासिल कर लिया. इंडिया महाराज की जीत के हीरो यूसुफ पठान रहे जिन्होंने 40 गेंदों में 80 रन बनाकर मैच को पूरी तरह पलटकर रख दिया. यूसुफ पठान ने महज 28 गेंदों में अर्धशतक जड़ा और अपनी पारी में 5 छक्के और 9 चौके लगाए. मतलब छक्के चौके से ही उन्होंने 66 रन कूट डाले. यूसुफ के अलावा कप्तान मोहम्मद कैफ ने 37 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली.

एशिया लायंस के लिए उपुल थरंगा ने 66 और कप्तान मिस्बाह उल हक ने 44 रनों की पारी खेली. भारत के लिए मनप्रीत गोनी ने 3 और इरफान पठान ने 2 विकेट हासिल किए. एशिया लायंस के लिए शोएब अख्तर और उमर गुल ने 1-1 विकेट लिया.

यूसुफ पठान ने जिताई हारी हुई बाजी
बता दें 176 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही. ओपनर स्टुअर्ट बिन्नी तीसरे ही ओवर में आउठ हो गए. एस बद्रीनाथ दूसरी ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए. विकेटकीपर नमन ओझा भी 19 गेंदों पर 20 रन बनाकर निपट गए. एक समय इंडिया महाराजा का स्कोर 6.1 ओवर में 3 विकेट पर 34 रन था लेकिन इसके बाद मोहम्मद कैफ और यूसुफ पठान ने शानदार शतकीय साझेदारी की.

यूसुफ पठान ने पहली गेंद से ही एशिया लायंस के गेंदबाजों पर धावा बोल दिया और ताबड़तोड़ अंदाज में महज 28 गेंदों में फिफ्टी लगा दी. दूसरी ओर मोहम्मद कैफ अपने ही अंदाज में स्ट्राइक बदलते नजर आए. यूसुफ पठान जब अपने शतक की ओर बढ़ रहे थे तो एक गलतफहमी की वजह से वो रन आउट हो गए. हालांकि अपनी 80 रन की पारी के साथ ही उन्होंने इंडिया महाराजा की जीत तय कर दी. अंत में उनके भाई इरफान पठान ने 10 गेंदों मे नाबाद 21 रन बनाकर 5 गेंद पहले ही इंडिया महाराजा को मैच जिता दिया.

इससे पहले एशिया लायंस के लिए बाएं हाथ के बल्लेबाज उपुल थरंगा ने 46 गेंदों में बेहतरीन 66 रन बनाए. थरंगा ने अपनी पारी में 7 चौके और 2 छक्के लगाए. अंतिम ओवरों में मिस्बाह उल हक ने 30 गेंदों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. मिस्बाह ने अपनी पारी में एक चौका और 4 छक्के जड़े.

66666 यूसुफ पठान तूफानी शतक से चूके, 14 छक्के-चौके लगाकर मचाया गदर, हार के जबड़े से छीना मैच

0

मस्कट में खेली जा रही लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2022 टूर्नामेंट की शुरूआत शानदार रही. पहले मैच में इंडिया महाराजा ने एशिया लायंस को 6 विकेट से हरा दिया. एशिया लायंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 175 रन बनाए जवाब में इंडिया महाराजा ने 5 गेंद पहले लक्ष्य हासिल कर लिया. इंडिया महाराज की जीत के हीरो यूसुफ पठान रहे जिन्होंने 40 गेंदों में 80 रन बनाकर मैच को पूरी तरह पलटकर रख दिया. यूसुफ पठान ने महज 28 गेंदों में अर्धशतक जड़ा और अपनी पारी में 5 छक्के और 9 चौके लगाए. मतलब छक्के चौके से ही उन्होंने 66 रन कूट डाले. यूसुफ के अलावा कप्तान मोहम्मद कैफ ने 37 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली.

एशिया लायंस के लिए उपुल थरंगा ने 66 और कप्तान मिस्बाह उल हक ने 44 रनों की पारी खेली. भारत के लिए मनप्रीत गोनी ने 3 और इरफान पठान ने 2 विकेट हासिल किए. एशिया लायंस के लिए शोएब अख्तर और उमर गुल ने 1-1 विकेट लिया.

यूसुफ पठान ने जिताई हारी हुई बाजी
बता दें 176 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही. ओपनर स्टुअर्ट बिन्नी तीसरे ही ओवर में आउठ हो गए. एस बद्रीनाथ दूसरी ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए. विकेटकीपर नमन ओझा भी 19 गेंदों पर 20 रन बनाकर निपट गए. एक समय इंडिया महाराजा का स्कोर 6.1 ओवर में 3 विकेट पर 34 रन था लेकिन इसके बाद मोहम्मद कैफ और यूसुफ पठान ने शानदार शतकीय साझेदारी की.

यूसुफ पठान ने पहली गेंद से ही एशिया लायंस के गेंदबाजों पर धावा बोल दिया और ताबड़तोड़ अंदाज में महज 28 गेंदों में फिफ्टी लगा दी. दूसरी ओर मोहम्मद कैफ अपने ही अंदाज में स्ट्राइक बदलते नजर आए. यूसुफ पठान जब अपने शतक की ओर बढ़ रहे थे तो एक गलतफहमी की वजह से वो रन आउट हो गए. हालांकि अपनी 80 रन की पारी के साथ ही उन्होंने इंडिया महाराजा की जीत तय कर दी. अंत में उनके भाई इरफान पठान ने 10 गेंदों मे नाबाद 21 रन बनाकर 5 गेंद पहले ही इंडिया महाराजा को मैच जिता दिया.

इससे पहले एशिया लायंस के लिए बाएं हाथ के बल्लेबाज उपुल थरंगा ने 46 गेंदों में बेहतरीन 66 रन बनाए. थरंगा ने अपनी पारी में 7 चौके और 2 छक्के लगाए. अंतिम ओवरों में मिस्बाह उल हक ने 30 गेंदों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. मिस्बाह ने अपनी पारी में एक चौका और 4 छक्के जड़े.

ICC की वनडे टीम में भी भारतीय खिलाड़ियों को जगह नहीं, बाबर को मिली कप्तानी, बांग्लादेश के 3 खिलाड़ी शामिल

0

आईसीसी ने साल 2021 की बेस्ट वनडे इंटरनेशनल टीम की घोषणा की है. इस टीम का कप्तान बाबर आज़म को बनाया गया है. इसमें बांग्लादेश के तीन क्रिकेटर को जगह मिली है. इसके अलावा पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, आयरलैंड और श्रीलंका के दो-दो खिलाड़ी हैं. वहीं टीम इंडिया के एक भी खिलाड़ी का नाम इसमें शामिल नहीं है.

इस टीम के कमान बाबर आज़म को दी गई है. इसके पाकिस्तान के फखर जमान को जगह दी गई है. बाबर आज़म का टी20 में प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. बाबर ने 2021 में इस फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया.

वनडे टीम बांग्लादेश के 3 खिलाड़ी जगह बनाने में सफल रहे. इनमें ऑलराउंडर शाकिब अल हसन, तेज गेंदबाज मुस्तजीफुर रहमान और विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम शामिल हैं. शाकिब ने पिछले साल 9 मैचों में 277 रन बनाने के अलावा 17 विकेट भी चटकाए. रहीम के बल्ले से भी 9 पारियों में 407 रन देखने को मिले और रहमान ने 10 मैचों में 18 विकेट झटके.

पिछले साल 50 ओवर फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले आयरलैंड के ओपनर पॉल स्टर्लिंग (705) को भी टीम में चुना गया है. श्रीलंका के तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा (20) जिन्होंने 2021 में सबसे ज्यादा वनडे विकेट लिए भी वह लिस्ट में शामिल है.ICC Men's ODI Team of the Year revealed

ICC की टीम ऑफ द ईयर : पॉल स्टर्लिंग (आयरलैंड), यानेमन मालन (सा. अफ्रीका), बाबर आजम (पाकिस्तान), फखर जमान (पाकिस्तान), रैसी वान डेर डूसेन (सा. अफ्रीका), शाकिब अल हसन (बांग्लादेश), मुशफिकुर रहीम (बांग्लादेश), वानिन्दु हसरंगा ( श्रीलंका), मुस्तजीफुर रहमान (बांग्लादेश), सिमी सिंह (आयरलैंड) और दुष्मंथा चमीरा (श्रीलंका)।

ICC ने की टी20 टीम की घोषणा, बाबर आज़म को मिली कप्तानी, एक भी भारतीय खिलाड़ी को नहीं दी जगह

0

आईसीसी ने साल 2021 की बेस्ट टी20 इंटरनेशनल टीम की घोषणा की है. इस टीम का कप्तान बाबर आज़म को बनाया गया है. इसमें साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के तीन-तीन क्रिकेटर को जगह मिली है. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के दो और इंग्लैंड,श्रीलंका औऱ बांग्लादेश के एक-एक खिलाड़ी हैं. वहीं टीम इंडिया के एक भी खिलाड़ी का नाम इसमें शामिल नहीं है.

इस टीम के कमान बाबर आज़म को दी गई है. इसके अलााव मोहम्मद रिजवान और शाहिन अफरीदी को टीम में शामिल किया गया है. बाबर आज़म का टी20 में प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. बाबर ने 2021 में इस फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया औऱ टी-20 वर्ल्ड कर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. बाबर ने 29 मैचों में 37.56 की औसत से 939 रनाए, जिसमें एक शतक और नौ अर्धशतक जड़े.

बाबर के साथ इस टीम में सलामी बल्लेबाज के रूप में साउथ अफ्रीका के एडम मोर्कम और पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान को शामिल किया गया है. रिजवान ने साल 2021 में 29 मैच में 73.66 की औसत से 1326 रन बनाए थे. वह टी20 में एक वर्ष कैलेंडर में एक हज़ार से अधिक रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं.

गेंदबाजी विभाग में स्पिनर तबरेज शम्सी औऱ वानिंदु हसरंगा के साथ तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड, मुस्तफिजुर रहमान और शाहीन अफरीदी हैं.

टीम इस प्रकार हैंः जोस बटलर, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), एडेन मार्करम, मिचेल मार्श,डेविड मिलर, तबरेज शम्सी, वानिंदु हसरंगा, जोश हेजलवुड, मुस्तफिजुर रहमान,शाहीन अफरीदी.

हरनूर-अंगक्रिश के तूफान में उड़ा आयरलैंड, भारत ने 174 रन से जीता मैच, कप्तान धुल व रशिद को लेकर आई बुरी खबर

0

अंडर-19 विश्वकप में अपने दूसरे मुकाबले में भारत ने ऑयलैंड को 174 रन से हरा दिया. कप्तान यश धुल और उपकप्तान शेख रशिद के बगैर मैदान में उतरी टीम इंडिया जबरदस्त लय में दिखी. हरनूर सिंह (88), अंगक्रिश रघुवंशी (79) की दमदार पारीयों के दम पर टीम इंडिया अंडर-19 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 302 रन बनाए. जवाब में आयरलैंड की टीम 133 रन पर सिमट गई.

हरनूर सिंह ने 101 गेंदो का सामना करते हुए 12 चौके लगाए. उन्होने सलामी बल्लेबाज अंगक्रिश के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 164 रन जोड़े. अंगक्रिश ने 79 गेंदो पर 10 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 79 रन बनाए. नंबर-3 पर उतरे राज अंगद बावा ने 42 और कप्तान निशांत सिंधू ने 36 रन का योगदान दिया.

टीम का स्कोर 49 ओवर के बाद 4 विकेट पर 284 रन था. ऐसे में 300 रन तक पहुंचना आसान नहीं था. लेकिन आरएस हैंगरगेकर ने अंतिम ओवर में 3 छक्के और एक चौके सहित 23 रन बटोरे. वे 17 गेंद पर 39 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने एक चौके और 5 छक्के लगाए. यानी उन्होंने 34 रन तो सिर्फ बाउंड्री से बटोर लिए. आयरलैंड की ओर से मुजामिल ने 79 रन देकर सबसे अधिक 3 विकेट झटके.

कप्तान यश धुल और उप-कप्तान एसके रशीद के अलावा मानव पारख, सिद्धार्थ यादव, आराध्य यादव और वासु वत्स कोरोना पॉजिटिव होने के कारण मैच से बाहर हैं. उनका अगले मैच में भी उतरना मुश्किल ही है. टीम 17 खिलाड़ियों के साथ गई है. इस कारण सिर्फ 11 ही खिलाड़ी टीम के पास बचे थे, जो मैच में उतरे. इससे पहले टीम ने पहले मैच में साउथ अफ्रीका को मात दी थी. भारत ने सबसे अधिक 4 बार अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता है.

VIDEO: ग्लेन मैक्सवेल ने मचाया गदर, 41 गेंदो पर जड़ा तूफानी शतक, 26 छक्के चौके लगाकर ठोके 154 रन

0

ऑस्ट्रेलिया में आयोजित बिग बैश लीग में बुद्धवार को दिन ग्लेन मैक्सवेल के नाम रहा. उन्होने मेलबर्न स्टार्स की तरफ से खेलते हुए होबर्ट हेरिकेन्स के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शतक बनाया. बिगबैश लीग में अपना 100वां मैच खेल रहे मैक्सवेल ने 41 गेंदो पर शतक जड़ते हुए 154 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान उन्होने 112 रन केवल चौको छक्कों से बना डाले.

सलामी बल्लेबाज के तौर पर मैदान में उतरे कप्तान मैक्सवेल ने शुरूआती ओवर से होबर्ट के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. उन्होने 64 गेंदो पर 154 रन की पारी में 22 चौके और 4 छक्के लगाए. यह बीबीएल में उनका दूसरा शतक है. वहीं 100वें मैच में शतक बनाने वाले वह दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. मैक्सवेल ने अपना शतक केवल 41 गेंदो पर पूरा किया. इस दौरान उन्होने 14 चौके और 3 छक्के लगाए थे. ह बिग बैश लीग के इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक है. सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड क्रेग सिमंस के नाम है. उन्होंने 2014 में पर्थ स्कॉचर्स की ओर से खेलते हुए एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ 39 गेंद पर शतक जड़ा था.

मैक्सवेल के ओवरऑल टी20 करियर की बात करें तो यह उनका 5वां शतक है. इससे पहले वे 319 पारियों में 28 की औसत से 7565 रन बना चुके हैं. 4 शतक और 45 अर्धशतक लगाया है. यानी उन्होंने 50वीं बार 50 से अधिक का स्कोर बनाया. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 150 का है. इससे उनकी आक्रामक बल्लेबाजी समझी जा सकती है. ऑफ स्पिनर मैक्सवेल इस मैच से पहले टी20 में 119 विकेट भी ले चुके हैं. वे टी20 वर्ल्ड जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम का हिस्सा भी थे. वे 79 टी20 इंटरनेशनल मैच में 1844 रन बना चुके हैं. 3 शतक और 9 अर्धशतक लगाया है. 33 विकेट भी लिए हैं.

BBL में गरजा उन्मुक्त चंद का बल्ला, 22 गेद खेलकर मचाई तबाही, 132 के स्ट्राकरेट से ठोक दिए इतने रन

0

भारत को अंडर-19 विश्वकप जीताने वाले कप्तान उन्मुक्त चंद बीबीएल में खेलने वाले भारत के पहले क्रिकेटर बन गए हैं. उन्होने मंगलवार को को अपना डेब्यू मैच खेला था जिसमें वह केवल 6 रन ही बना सके. हांलकी बुद्धवार को उन्होने 22 गेंदों पर ताबड़तोड़ पारी जरूर खेली.

मेलबर्न रेनगेड्स और सिडनी थंडर्स के बीच खेले गए इस मुकाबले में उन्मुक्त ने करीब 132 के स्ट्राइक रेट से 22 गेंदो पर 29 रन बनाए. इस दौरान उन्होने 1 चौका और 2 छक्के लगाए. हांलकी उनकी इस पारी के बावजूद उनकी टीम मेलबर्न रेनगेड्स को 1 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा.

इस मैच में सिडनी थंडर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 170 रन बनाए थे. टीम के कप्तान उस्मना ख्वाजा ने 51 गेंदो पर 8 चौको और 1 छक्के की मदद से 77 रन की पारी खेली. वहीं एलेक्स हेल्स ने 22 गेंदो पर 44 रन बनाए.

इसके जवाब में मेलबर्न रेनगेड्स की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 169 रन ही बना सकी. टीम की तरफ से आरोन फिंच ने सबसे ज्यादा 82 रन बनाए.

28 वर्षीय उन्मुक्त चंद ने पिछले साल भारतीय क्रिकेट को अलविदा कहकर दुनिया भर में विभिन्न लीगों में अपना प्रदर्शन दिखाया था. भारत ए के पूर्व कप्तान उन्मुक्त चंद ने कभी भी भारतीय सीनियर टीम के लिए नहीं खेला, लेकिन तीन आईपीएल फ्रेंचाइजी – दिल्ली डेयरडेविल्स, मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रहे.