टीम इंडिया वर्ल्डकप में अपना तीसरा मैच चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से खेलेगी| हालांकि उससे पहले एक VIDEO सामने आया जिसमे टीम इंडिया के खिलाड़ी मजेदार सवालों के जवाब दे रहे हैं| स्टार स्पोर्ट्स ने गुरुवार को अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया।
इस वीडियो में सबसे पहले खिलाड़ियों को टीम इंडिया के के सबसे शांत सदस्य का नाम बताने को कहा गया। इसके जवाब में टीम इंडिया के उपकप्तान केएल राहुल ने अपना ही नाम बताया। वहीं हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने हँसते हुए कहा, ‘इस टीम में कोई भी शांत खिलाड़ी नहीं है। कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या भी जडेजा से सहमत नजर आये। वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इस सवाल के जवाब में जसप्रीत बुमराह का नाम लिया।
इसके बाद टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों से उस खिलाड़ी का नाम बताने को कहा गया जिसे पार्टी करना ज्यादा पसंद है। इसके जवाब में राहुल, कुलदीप, सिराज ने इशान किशन का नाम सुझाया| वहीं जड्डू जडेजा नेविकेटकीपर इशान और शुभमन गिल के नाम बताये।
अगले सवाल में टीम के बेस्ट कुक के नाम को बताने के लिए कहा गया। राहुल ने कहा, ‘मुझे इसके बारे में कोई आईडिया नहीं है, क्योंकि अभी तक मुझे किसी ने बुलाया नहीं किया है। जडेजा ने अंदाजा लगाते हुए किंग कोहली का नाम लिया और सिराज ने अपने साथी गेंदबाज मोहम्मद शमी का नाम बताया।
अगले सवाल में भारतीय खिलाड़ियों से उस प्लेयर का नाम बताने को कहा गया जो सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा सक्रिय रहता है। इसके जवाब में विकेटकीपर बल्लेबाज KL राहुल ने कहा, ‘विराट कोहली।’ वहीं स्पिनर जडेजा ने कहा, ‘टीम में 2-3 खिलाड़ी ऐसे हैं जैसे कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज।’ वहीं हार्दिक पांड्या और मोहम्मद सिराज ने ऑफ़ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का नाम लिया।
भारत और पाकिस्तान दोनों ही पड़ोसी देश हैं. लोग हमेशा ही क्रिकेटर्स से जुड़ी सभी बातें जानना चाहते हैं. खासकर फैंस क्रिकेटर्स की लव लाइफ के बारे में जानना चाहते हैं. पाकिस्तान के खिलाड़ी हमेशा ही चर्चा का विषय बने रहते हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं. पाकिस्तानी क्रिकेटर्स की खूबसूरत पत्नियों के बारे में.
शोएब मलिक और सानिया मिर्जा
पाकिस्तान के खतरनाक बल्लेबाज शोएब मलिक ने साल 2010 में भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से शादी की थी. उस वक्त दोनों की शादी को लेकर मीडिया में काफी विवाद भी हुआ था, लेकिन दोनों ने किसी की परवाह नहीं की और निकाह कर लिया. दोनों सालों बाद भी अपना सुखी वैवाहिक जीवन बिता रहे हैं. दोनों का एक बेटा भी है.
हसन अली और शामिया आरजू
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली ने पिछले साल यानि साल 2019 में ही भारत की शामिया आरजू से शादी की है. शामिया का परिवार हरियाणा के नूह जिले के गांव चंदेनी में रहता है. मगर शामिया काफी सालों से दुबई में फ्लाइट इंजीनियर की जॉब कर रहीं थीं. शामिया और हसन अली ने शादी भी दुबई में ही की थी. दोनों में पहले काफी गहरी दोस्ती हुई उसके बाद दोस्ती रिश्ते में बदल गई.
अहमद शहजाद और सना मुराद
पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद ने 19 सितंबर, 2015 को अपनी बचपन की दोस्त सना मुराद से शादी की. दोनों बेहद फेमस कपल हैं. सना की खूबसूरती भी गजब की हैं. दोनों का एक बेटा अली अहमद हैं.
मिस्बाह उल हक और उजमा खान
मिस्बाह उल हक ने 2004 में उजमा खान से शादी की थी. मिस्बाह इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं. उनके बेटे का नाम फैजान है. मिस्बाह की गिनती पाकिस्तान के बेहतरीन खिलाड़ियों में होती है.
वहाब रियाज और जैनब
पाकिस्तानी क्रिकेटर वहाब रियाज ने 2013 में जैनब से शादी की थी. वहाब पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज रहे हैं. उनकी गेंदों को खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं था.
ICC Cricket World Cup 2023:आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के 11वें मैच में न्यूजीलैंड ने चेन्नई में बांग्लादेश को आठ विकेट से पराजित किया| इसके साथ ही न्यू जीलैंड की टीम ने ICC Cricket World Cup 2023 में लगातार तीसरे जीत दर्ज की। मैच (New Zealand vs Bangladesh, 11th Match) में बांग्लादेश की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवर में 245/9 का स्कोर खड़ा किया| इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 42.5 ओवर में सिर्फ दो विकेट खोकर जीत हासिल कर पॉइंट टेबल में पहला स्थान हासिल किया। कीवी टीम की तरफ से डैरिल मिचेल ने 89 और कप्तान केन विलियमसन ने 78 रनों की जबरदस्त पारी खेली।
New Zealand vs Bangladesh, 11th Match
चेन्नई में खेले गये टूर्नामेंट के 11वीं मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम निर्धारित 50 ओवर के खेल में नौ विकेट के नुकसान पर 245 रन बनाने में सफल रही। बांग्लादेश की टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम छठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक 66 रन बनाने में सफल रहे।
उनकेअलावा कप्तान शाकिब अल हसन ने पांचवें क्रम पर बैटिंग करते हुए 40 रन का योगदान दिया।
जवाब में बांग्लादेश द्वारा दिए गए 245 रन के लक्ष्य को न्यूजीलैंड की टीम ने 43 गेंद शेष रहते दो विकेट खोकर आसानी से प्राप्त कर लिया। टीम के लिए चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए डेरिल मिचेल ने नाबाद 89 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कप्तान केन विलियमसन (रिटायर हर्ट) ने 78 रन की कप्तानी पारी खेली।
न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश मैच में आसान जीत के बाद न्यूजीलैंड 2023 विश्व कप अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है। बांग्लादेश को टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में बांग्लादेश 2023 विश्व कप अंक तालिका में तीन मैचों के बाद दो अंकों के साथ छठे स्थान पर मौजूद है। वहीं न्यूजीलैंड की जीत के बाद दक्षिण अफ्रीका दूसरे स्थान पर खिसक गया है। तीसरे स्थान पर मौजूद भारत और चौथे स्थान पर मौजूद पाकिस्तान के 4-4 प्वाइंट्स है और उनके पास नंबर 1 का स्थान पाने का सुनहरा मौका है।
वेस्टइंडीज के विस्फोटक ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell) इस बार आईपीएल में कुछ ख़ास नहीं कर पाए हैं. लेकिन उनकी वाइफ जेसिम लोरा (Jassym Lora) सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. फिलहाल आंद्रे रसेल इंटरनेशनल लीग में खेल रहे हैं.
इस लीग में भी रसेल अपनी क्षमताओं के अनुरूप प्रदर्शन करने में असफल रहे हैं. अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर जेसिम लोरा के इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की संख्या 3 लाख 60 हजार से भी ज्यादा है. रसेल की पत्नी एक मॉडल हैं. रसेल और उन्होंने साल 2014 में सगाई की थी.
इसके बाद दोनों ने साल 2016 में शादी कर ली थी. जिसके बाद ये दोनों आईपीएल मैचों के दौरान भी साथ में ही देखे जाते हैं. जेसिम लोरा शाहरुख खान की बहुत बड़ी फैन हैं.
रसेल के पिताजी का नाम माइकल रसेल वहीं की माता जी का नाम सैंड्रा डेविस था| उनकी माता जी अध्यापिका थी| जो हमेशा पढ़ाई को लेकर सतर्क रहती थी| इसके अलावा आंद्रे रसैल के चार बहन भाई है| जिनमें वे दूसरे नंबर के हैं|
वेस्टइंडीज के क्रिकेट खिलाड़ी मैदान पर अपने दमदार प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं। कैरेबियन क्रिकेटर्स ने अपने रंगीन व्यक्तित्व से दुनिया भर की विभिन्न टी20 लीगों को रोशन किया। वेस्टइंडीज के कई क्रिकेटर्स शादीशुदा हैं और उनकी पत्नियां खूबसूरती के मामले में बहुत आगे हैं| आज के इस लेख में हम आपको कैरेबियन खिलाड़ियों की पत्नियों के बारे में बताने जा रहे हैं| आइये जानते हैं इनके बारे में-
1- आंद्रे रसेल की पत्नी जैसिम लोरा
जसीम लोरा एक पेशेवर मॉडल थीं और उन्होंने इस दशक की शुरुआत में वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज व गेंदबाज आंद्रे रसेल को डेट करना शुरू किया था। रसेल और लोरा ने 2014 में सगाई की और दो साल बाद 2016 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए।
2- कार्लोस ब्रैथवेट की पत्नी जेसिका फेलिक्स
पेशे से फिजियोथेरेपिस्ट, बारबाडोस द्वीप की यह हमेशा मुस्कुराती हुई महिला कैरेबियन बल्लेबाज कार्लोस ब्रैथवेट की बैक बॉन है। वह कुछ साल पहले आईपीएल में भाग लेने और कार्लोस को दिल्ली फ्रेंचाइजी के लिए खेलते देखने के लिए वह भारत आई थीं। दोनों ने हाल ही में शादी की है और वे अक्सर सोशल मीडिया पर मनमोहक तस्वीरें साझा करते रहते हैं।
3- डैरेन सैमी की पत्नी कैथी डेनियल
वेस्टइंडीज टीम के हरफनमौला खिलाड़ी सैमी ने कैथी से 2010 में शादी की थी|
4- क्रिस गेल की पत्नी नताशा बेरिज
वेस्टइंडीज के सुपरस्टार क्रिस गेल मैदान के बाहर अपनी बड़ी छवि के साथ क्रिकेट प्रशंसकों के बीच बहुत लोकप्रिय हैं। जब उनकी महिला-प्रेमिका नताशा बेरिज की बात आती है, वह भी दूर नहीं है। करीब 5 साल तक डेटिंग करने के बाद दोनों ने 2009 में शादी कर ली और दोनों अब एक खूबसूरत बच्ची के माता-पिता हैं।
5- ड्वेन ब्रावो की पत्नी रेगिना रंजित (Regina Ramji)
6-हेटमायर (Shimron Hetmyer) की पत्नी उमराव निरवानी (Umrao Nirvani
7- कीरोन पोलार्ड की पत्नी जेना अली
त्रिनिदाद और टोबैगो के एक छोटे से शहर में जन्मी, जेना अली ने कीरोन पोलार्ड को 2012 में शादी करने से पहले सात साल तक डेट किया। उसने अपने सुपरस्टार पति के साथ जीवन के सभी उतार-चढ़ाव देखे हैं।
8- देवेन्द्र बिशु (Devendra Bishoo) की पत्नी सबरीना बिशु (Sabrina Bishoo)
9- निकोलस पूरन की पत्नी कैथरीन मिगुएल
वेस्ट इंडीज के बाएं हाथ के बल्लेबाज निकोलस पूरन ने 2018 में अपनी प्रेमिका कैथरीन मिगुएल के साथ शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया। दोनों हमेशा अपनी सार्वजनिक उपस्थिति के साथ चर्चा में रहते हैं।
10- जेसन होल्डर की पत्नी Anya Proverbs
11- 24 वर्षीय पॉल ने मार्च 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण के बाद से वेस्टइंडीज के लिए तीन टेस्ट, 23 एकदिवसीय और 23 टी20 मैच खेले हैं। वह वेस्टइंडीज की अंडर-19 टीम का भी हिस्सा थे जिसने 2016 में बांग्लादेश में अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप जीता था।
पॉल अब 30 अगस्त से 30 सितंबर 2022 तक होने वाली कैरेबियन प्रीमियर लीग 2022 में गुयाना अमेज़ॅन वारियर्स के लिए खेलते दिखेंगे।
वर्ल्ड क्रिकेट में ऐसे कई क्रिकेटर्स हैं, जिन्होंने प्यार में पड़कर शादी से पहले ही पिता बनने का सुख हासिल किया है. ये क्रिकेटर्स शादी से पहले ही अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रिलेशनशिप में रहने के बाद बाप बन चुके हैं. क्रिकेटर्स की इस यूनिक लिस्ट में एक भारतीय भी शामिल है. आइए एक नजर डालते हैं ऐसे क्रिकेटर्स पर जो शादी से पहले ही बाप बन चुके हैं.
1. हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या ऐसे भारतीय क्रिकेटर हैं, जो शादी से पहले ही बाप बन चुके हैं. हार्दिक पांड्या ने 1 जनवरी 2020 को बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक से दुबई (Dubai) में सगाई की थी. 30 जुलाई 2020 को हार्दिक पांड्या ने खुलासा किया कि उनकी गर्लफ्रेंड प्रेग्नेंट है और वह बाप बनने वाले हैं. हार्दिक पांड्या ने अपने बच्चे का नाम ‘अगस्त्य’ (Agastya) रखा.
2. जो रूट
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट भी इस लिस्ट में शामिल हैं. बता दें कि जो रूट भी बिना शादी किए हुए पिता बनने वाले क्रिकेटर रहे हैं. 2014 से अपनी गर्लफ्रेंड कैरी कॉरटेल को जो रूट डेट कर रहे थे. वर्ल्ड कप T20 से पहले मार्च 2016 में दोनों ने सगाई की थी, बिना शादी के ही जो रूट पिता बन गए थे. 7 जनवरी 2017 को जो रूट के बेटे अलफ्रेड (Alfred) का जन्म हुआ. इसके बाद इस कपल ने शादी कर ली थी.
3. डेविड वॉर्नर
ऑस्ट्रेलिया के स्टार ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) बिना शादी किए पिता बन चुके हैं. 2014 में डेविड वॉर्नर (David Warner) की गर्लफ्रेंड कैंडिस ने अपनी पहली बेटी को जन्म दिया था. साल 2015 में डेविड वॉर्नर (David Warner) ने कैंडिस से शादी की थी. वॉर्नर की तीन बेटियां इवी, इंडी और इसला है.
4. इमरान खान
पाकिस्तान के इस समय के प्रधानमंत्री और क्रिकेटर रहे इमरान खान भी बिना शादी किए हुए पिता बन चुके थे. इमरान का संबंध सीता व्हाइट से था. सीता और इमरान के संबंध 1987-88 में शुरू हुए और 1991 दोनों करीब आए.1992 में इनके एक बच्चे का जन्म हुआ जो कि इमरान का बच्चा था, लेकिन शुरुआत में इमरान ने इस बात से इनकार किया, बाद में डीएनए के जांच पर यह बात सामने आई कि यह बच्चा इमरान खान का ही था.
5. विवियन रिचर्ड्स
1980 के भारत दौरे पर आए रिचर्ड्स की मुलाकात भारत की मशहूर अदाकारा नीना गुप्ता से हुई. दोनों का अफेयर काफी टाइम तक चला और दोनों लिव इन में भी रहे. 1989 में नीना ने एक बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम मसाबा है. विवियन रिचर्ड्स की शादी मरियम से हो चुकी थी और उनके दो बच्चे भी हैं.
6. क्रिस गेल
दुनिया का सबसे विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल भी इस लिस्ट में शामिल है जो बिना शादी किए हुए बाप बन चुके हैं. 2017 में जब आईपीएल चल रहा था तो उसी दौरान उनकी गर्लफ्रेंड नताशा बैरिज ने एक बेटी को जन्म दिया था. क्रिस गेल के नाम वैसे तो और भी बहुत से कई विवाद जुड़े हुए हैं लेकिन यह कारनामा भी क्रिस गेल ने करके दिखाया है.
क्रिकेट जगत में कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने शानदार प्रदर्शन कर दुनिया में बहुत नाम भी कमाया है। क्रिकेट और बॉलीवुड के रिश्ता बहुत पुराना रहा है| क्रिकेट जगत के कई खिलाड़ी बॉलीवुड इंडस्ट्री में शादी भी कर चुके हैं|
बॉलीवुड की फिल्मों के कई डायलॉग है जो इनके ऊपर बिलकुल फिट बैठते है| कुछ ऐसे ही मशहूर डायलॉग के बारे में बताने जा रहे है जो इन खिलाड़ियों के लिए ही बने है।
सबसे पहले बात करते है मोहम्मद सिराज की ये अपने तगड़े प्रदर्शन से भारतीय टीम में अपनी खास पहचान बना रहे है इनके ऊपर ‘लक बाई चांस’ का डायलॉग ‘मौके मिलते नहीं, बनाये जाते हैं, कामयाबी हम तक नहीं आती हमें कामयाबी तक जाना होता है’ बिल्कुल इनके ऊपर फिट बैठता है
भारतीय टीम के इस तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की तेज गेंदबाज़ी की समझना बिलकुल नामुमकिन है इनके ऊपर ‘डॉ’न’ मूवी का डायलॉग ‘डॉ’न को पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है’ बिलकुल फिट बैठता है।
महेंद्र सिंह धोनी पर बॉलीवुड फिल्म ‘वन्स अपॉन ए टाईम इन मुम्बई’ का मशहूर डायलॉग ‘हिम्मत बताई नही, दिखाई जाती है’ बना है। धोनी क्रिकेट जगत में अपनी कीपिंग और बल्लेबाजी से कई अद्भुत रिकॉर्ड कायम कर चुके हैं|
वेस्टइंडीज के तूफानी खिलाड़ी क्रिस गेल Chris Gayle (क्रिस गेल) पर सलमान की फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ का मशहूर डायलॉग ‘मेरी एक खासियत है कि मैं मा’रता कम हूं, घ’सी’टता ज्यादा हूं’ ये डायलॉग सबसे ज्यादा फिट बैठता है।
सुरेश रैना Suresh Raina (सुरेश रैना) जो शार्ट गेंद को सही से नहीं खेल पाते है Suresh Raina (सुरेश रैना) पर बॉलीवुड का एक डायलॉग ‘अब क्या बच्चे की जान लेगा’ बिलकुल फिट बैठता है।
सुनसान राहों पर हर जुल्म मिटाने को एक मसीहा निकलता है जिसे लोग शहंशाह कहते हैं. यहां हारे मैच में जीते दिलाने के लिए मसीहा के तौर पर सामने आते हैं कोहली|
ये ढाई किलो का हाथ जिसपर पड़ता है वो उठता नहीं उठ जाता है, ये डायलॉग रोहित पर फिट बैठता है क्योंकि जब उनका बल्ला चलता है विपक्षी टीम के साथ यही होता है|
वो कहते है ना प्यार दीवाना होता है, मस्ताना होता है और जब भी किसी को प्यार होता है तो सारे रिश्ते, उम्र सब कुछ भुलाकर वे सिर्फ और सिर्फ अपना प्यार को पाने की जिद्द पर अड़ा रहता है। आम जिंदगी में आप सभी ने अपने आस-पास ऐसे कई लव बर्ड देखे होंगे, लेकिन क्या आपको पता है क्रिकेट जगत में भी प्यार को पाने के लिए क्रिकेटर्स (Cricketer) ने सारी सीमाएं लांघ दी थी।
दरअसल क्रिकेटर्स की प्रोफेशनर लाइफ से ज्यादा उनकी पर्सनल लाइफ सुर्खियां बटोरती नजर आती हैं। वहीं फैंस के मन में भी अक्सर अपने पसंदीदा क्रिकेटर्स और उनकी पर्सनल लाइफ को करीबी से जानने की इच्छा लगी रहती हैं। वहीं क्रिकेट जगत में कुछ ऐसे 5 Cricketer भी देखे गए है जिन्होंने अपनी ही बहन को दिल ही नहीं बल्कि उनसे शादी तक रचाई है, जिसके बाद फैंस ने उन्हें जमकर ट्रोल भी किया है। आइये इस आर्टिकल के जरिए बात करेंगे उन Cricketer के बारे में जिन्होंने अपनी चचेरी बहन से शादी की…
इन 5 International Cricketers ने अपनी बहन से रचाई शादी
1.वीरेंद्र सहवाग और आरती सहवाग
इस लिस्ट में सबस पहले नंबर पर है क्रिकेट की दुनिया में अपने नाम का लोहा मनवाने वाले पूर्व खिलाड़ी (Cricketer) वीरेंद्र सहवाग का नाम, जिन्होंने क्रिकेट की दुनिया में वो ऊंचाईयां हासिल की जिसे बहुत ही कम लोग हासिल कर सकते है। बता दें वीरेंद्र सहवाग भी उन खिलाड़ियों में आते हैं , जिन्होंने लव मैरिज की है। लेकिन इनकी मेरिज काफी ज्यादा सुर्खियों में रही है।
वैसे तो सहवाग अपने मजाकिया अंदाज के लिए काफी मशूहर है, वहीं उनकी पर्सनल लाइफ भी काफी ज्यादा मजेदारी रही है। जहां उन्हें अपने बचपन की दोस्त आरती अहलावत से शादी तो की, लेकिन आपको बता दें आरती सहवाग की दूर की बहन लगती है, इसका खुलासा सहवाग ने एक इंटरव्यू में किया था। हालांकि भारत में किसी- किसी तरह से रिश्तेदारी तो निकल ही जाती है।
2.शाहिद अफरीदी और नादिया अफरीदी
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बूम-बूम (Cricketer) शाहिद अफरीदी का नाम, जिन्हें अक्सर मैदान पर भारतीय खिलाड़ियों से उलझते हुए देखा गया है। वहीं हालांकि अब वह मैदान से दूर हैं तो ट्विटर के जरिए ऐसा करते नजर आते हैं। इसके अलावा उनकी पर्सनल लाइफ भी काफी सुर्खियों में रही हैं।
बता दें शाहिद अफरीदी ने महज 20 साल की कम उम्र में शादी करने का फैसला कर लिया था। अफरीदी उन खिलाड़ियों में से हैं जो अपनी शादी को लेकर काफी सुर्खियों में रहे हैं। बूम-बूम अफरीदी ने अपनी ममेरी बहन नादिया से शादी की है, जो पेशे से डॉक्टर भी हैं। शाहिद अफरीदी और उनकी ममेरी बहन नादिया की शादी 22 अक्टूबर 2000 को हुई थी। इस समय अफरीदी और नादिया की 4 बेटियां हैं।
3. मुस्तफिजुर रहमान और सामिया परवीन
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है बांग्लादेश के बेहतरीन तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान का नाम, जो बाकी युवा गेंदबाज के सामने बड़े से बड़ा बल्लेबाज शॉट खेलने से पहले काफी सोचते है। लेकिन ये गेंदबाज भी उस लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवा बैठा, जिन्होंने अपनी बहनों से ही शादी की। दरअसल मस्तफिजुर ने अपनी चचेरी बहन से बेइंतहा मोहब्बत की और फिर उनसे शादी तक कर ली।
बता दें मुस्लिम धर्म से तालुक्क रखने वाले इस Cricketer के लिए ये कोई हैरान करने वाली बात नहीं है, ऐसा इसलिए क्योंकि इसकी उनके धर्म में इजाजत है। इस बांग्लादेशी गेंदबाज की पत्नी सामिया परवीन ढाका यूनिवर्सिटी में साइकोलॉजी की छात्रा हैं। मुस्तफ़िजुर रहमान ने 2019 विश्व कप के बाद शादी का रिसेप्शन काफी धूमधाम से दिया था।
4.मोसाद्देक हुसैन और शर्मिन समीरा उषा
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है बांग्लादेश क्रिकेट टीम के युवा खिलाड़ी मोसद्देक हुसैन का नाम, जो भी उन तमाम क्रिकटरों की लिस्ट में शामिल हैं जो अपने ही रिश्तेदारों को दिल दे बैठे और इतना ही नहीं उनके साथ शादी भी कर ली। बता दें इस युवा खिलाड़ी के घरेलू रिकॉर्ड काबिल-ए-तारीफ हैं। विश्वकप की बात करें तो बांग्लादेश की टीम का सफर भले ही निराशाजनक रहा हो लेकिन युवा ने अपने प्रदर्शन से सभी को अपना मुरीद बना दिया है।
वह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में तीन दोहरे शतक लगाने वाले बांग्लादेश के एकमात्र बल्लेबाज हैं। मोसद्देक हुसैन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहे हैं। साल 2012 में मात्र 16 साल की उम्र में मोसद्देक हुसैन ने अपनी चचेरी बहन शरमीन समीरा से शादी कर ली।
5.सईद अनवर और लुबना अनवर
इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर है सईद अनवर और लुब्रा अनवर का नाम, जो एक ऐसे पाकिस्तान खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने रिश्तेदार के साथ निकाह कर जिंदगी साथ निभाने की कसम खाई। सलामी बल्लेबाज को भारत के खिलाफ बड़ी पारी खेलने के लिए जाना जाता है। वैसे तो किसी की पर्सनल लाइफ भी काफी सुर्खियों में रही, बता दें पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज सईद अनवर ने सन 1996 में अपनी चचेरी बहन लुबना के साथ निकाह कर जिंदगी साथ बिताने का वादा किया। ऐसे में इनका नाम इस लिस्ट में दर्ज हो गया है।
The great khali: भारतीय पूर्व रेसलर और पहलवान ‘द ग्रेट खली’ का नाम हर कोई जानता है और वे काफी फेमस हैं. हाल ही में उन्होंने बीजेपी ज्वाइन कर ली है. उनके फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं और जानकारियां शेयर कर रहे हैं. खली के बारे में कई ऐसी बातें हैं, जिनके बारे में काफी कम लोग जानते हैं. इन्हीं बातों के बारे में आर्टिकल में जानेंगे.
WWE के पूर्व रेसलर ‘द ग्रेट खली’ ने गुरुवार को दिल्ली में बीजेपी की ज्वॉइन कर ली है. ‘द ग्रेट खली’ ऐसे रेसलर हैं, जो WWE में अंडरटेकर, जॉन सीना, केन जैसे कई फाइटर्स को धूल चटा चुके हैं. खली का असली नाम दलीप सिंह राणा है और वे हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के रहने वाले हैं. वे भारत के पहले ऐसे फाइटर हैं, जिन्होंने WWE में ‘वर्ल्ड हैवीवेट’ टाइटल अपने नाम किया था।.
खली के बारे में कई ऐसी बातें हैं, जिनके बारे में काफी कम लोगों को पता है. तो आइए खली की लाइफ के बारे में कुछ रोचक बातें भी जान लीजिए.
1. खली की वाइफ
‘द ग्रेट खली’ की वाइफ का नाम हरमिंदर कौर है, जो कि जालंधर के नूरमहल की रहने वाली हैं. दोनों की शादी 2002 में हुई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, हरमिंदर कौर ने दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की है. दोनों की कदकाठी में अंतर होने के बाद भी खली और उनकी पत्नी की बॉन्डिंग काफी अच्छी है. शादी के कुछ साल बाद खली ने रेसलिंग में कदम रखा था, जिसके बाद उन्हें सब जानने लगे थे.
2. शादी के 12 साल बाद हुई थी बेटी
दोनों की शादी 2002 में हुई थी और उनकी बेटी का जन्म 12 साल बाद यानी फरवरी 2014 में हुआ था. खली और हरमिंदर की बेटी का नाम अवलीन राणा है, जो कि अब 8 साल की हो चुकी है. हरमिंदर कौर राणा के मुताबिक, वे अपनी बेटी को भी अपने पति की तरह रेसलर बनाना चाहती हैं. खली कई बार अपनी बेटी के साथ इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर करते रहते हैं.
3. वाइफ को देते हैं सरप्राइज
द ग्रेट खली के एक इंटरव्यू के मुताबिक, वे काफी रोमांटिक हैं और वे अपनी वाइफ को घर में ही सरप्राइज देते रहते हैं. मौका मिलने पर पत्नी के लिए पार्टीज भी प्लान करते हैं. मूवी दिखाने की बात पर कहते हैं कि वे भीड़ वाली जगहों में जाने से बचते हैं, ताकि उनकी फैमिली को कोई प्रॉब्लम न आए. क्योंकि लोग उन्हें देखकर फोटोज खिंचवाने के लिए फोर्स करने लगते हैं.
खली के भारी-भरकम शरीर के कारण उनकी डाइट का अंदाजा लगाना काफी मुश्किल है और कोई सोच भी नहीं सकता कि खली इतना खाना खाते हैं. खली ने इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वे रोजाना 5 किलो चिकन खाते हैं. इसके अलावा 55 अंडे और 10 लीटर दूध भी उनकी डाइट में शामिल होता है. चीट डे पर वे कम से कम 60-70 भटूरे खा सकते हैं. खाने में उन्हें चिकन करी और अंडा करी बहुत पसंद है और वे काफी टेस्टी खाना बनाते हैं.
5. खली का विशालकाय शरीर
खली की हाइट 7 फीट 1 इंच है और उनका वजन लगभग 150-160 किलो के बीच बताया जाता है. उनके पैर में 20 नंबर का जूता आता है. उनके शरीर के हाथ का पंजा इतना बड़ा है कि किसी नॉर्मल इंसान के दोनों हाथ भी उनके एक हाथ के बराबर नहीं. खली को कपड़े और जूते बनवाने के लिए अलग से ऑर्डर देना पड़ता है.
ICC Cricket World Cup 2023:वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का 10वां मुकाबला गुरुवार 12 अक्टूबर को लखनऊ (Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium, Lucknow) में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया। मुकाबले (Australia vs South Africa, 10th Match) में पांच बार की चैंपियन कंगारू टीम को लगातार इस टूर्नामेंट में अपनी दूसरी का मुंह देखना पड़ा। वहीं साउथ अफ्रीका की टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट में लगातार अपना दूसरा मुकाबला जीता।
मैच (Australia vs South Africa, 10th Match) में अफ्रीका ने पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवर के खेल में 311 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 40.5 ओवर में महज 177 रनों पर सिमट गई। प्रोटियाज अंडरडॉग ने 134 रनों से यह मुकाबला (Australia vs South Africa, 10th Match) अपने नाम कर लिया।
टॉस हारकर पहले खेलने उतरे दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत काफी अच्छी रही। पहले विकेट के लिए क्विंटन डी कॉक ने कप्तान टेम्बा बवुमा (55 गेंद 35) के साथ 108 रनों की शतकीय सझेदाती निभाई| कप्तान के आउट होने के बाद कॉक ने रसी वैन डर डुसेन (30 गेंद 26) के साथ दूसरे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी निभाई| मध्यक्रम में एडेन मार्करम ने 44 गेंदों में 56 रनों की तेज़ अर्धशतकीय पारी खेली। आखिर में मार्को यानसेन (22 गेंद 26) ने डेविड मिलर (13 गेंद 17) के साथ मिलकर टीम को 49वें ओवर में 300 के पार पहुंचाया|
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत काफी खराब रही| 27 के स्कोर पर मिचेल मार्श (7) आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया की टीम नियमित अन्तराल पर विकेट गंवाती रही| मार्नस लैबुशेन (74 गेंद 46) ने मिचेल स्टार्क (51 गेंद 27) के साथ सातवें विकेट के लिए 69 रन जोड़े| दक्षिण अफ्रीका की तरफ से तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए| उनके अलावा मार्को यानसेन, केशव महाराज और तबरेज़ शम्सी ने दो-दो विकेट चटकाए। लुंगी एनगीडी ने 8 ओवर में सिर्फ 18 रन देकर 1 विकेट हासिल किया।
पॉइंट टेबल में टॉप पर अफ्रीका, लुढ़के भारत-पाकिस्तान
टूर्नामेंट के दसवें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के बाद दक्षिण अफ्रीका 2023 विश्व कप अंक तालिका में चौथे से पहले स्थान पर आ गया है। ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध जीत के बाद अफ्रीका के दो मैचों से चार अंक हो गये हैं। दक्षिण अफ्रीका की बढ़त के कारण न्यूजीलैंड, भारत और पाकिस्तान एक-एक स्थान नीचे खिसक गए हैं।