Home Blog Page 519

रुबिका लियाकत ने माथे पर बिंदिया लगा शेयर की तस्वीर, भड़के लोग बोले- याद रखना अल्लाह की पकड़…

0

रुबिका लियाकत भारत की एक मशहूर पत्रकार हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में रुबिया लियाकत ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है. रुबिका अक्सर किसी ने किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं. रुबिका लियाकत का नाम देश के सबसे बड़े पत्रकारों में लिया जाता है.

रुबिका लियाकत को अपने तीखे सवालों के लिए भी जाना जाता है. निपुण पत्रकार रुबिका लियाकत रात 9 बजे ABP न्यूज़ के प्राइमटाइम शो “मास्टर स्ट्रोक” में नजर आती है. रुबिका लियाकत ने साल 2007 में अपने पत्रकारिता के करियर की शुरुआत की थी. वह अब तक कई न्यूज़ चैनल के साथ काम कर चुकी है. रुबिका के आलोचक उनकी आलोचना करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं.

हाल ही में देश की मशहूर पत्रकार रुबिका लियाकत ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिस पर उन्हें मिले जुले कमेंट मिल रहे हैं. जहाँ एक तरफ लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग उनकी आलोचना और निंदा कर रहे हैं.

https://twitter.com/sidrasi34032643/status/1486990560812363777

रुबिका लियाकत की तस्वीर पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा कि कुफ्र भी शिर्क भी सब कर लो और रमज़ान में कुरआन की आयतें पोस्ट कर के खुद को बड़ी अच्छी मुसलमान भी साबित करने की नाकाम कोशिश करती हो. लेकिन याद रखना अल्लाह की पकड़ बड़ी सख्त होगी यह सब नहीं चलेगा रूहबिका जी.

रुबिका लियाकत के बारे में जानकारी
देश की मशहूर पत्रकार रुबिका लियाकत का जन्म 18 अप्रैल 1983 को राजस्थान के खुबसूरत शहर उदयपुर में एक मुस्लिम परिवार में हुआ था. रुबिका लियाकत के पिता का नाम अमर लियाकत है. रुबिका लियाकत की माता का नाम फातमा लियाकत हैं. फातमा लियाकत पेशे से एक वैज्ञानिक थी. उन्होंने पर्यावरण विज्ञान में Ph.D. किया हैं. रुबिका लियाकत की एक बहन भी है, जिसका नाम अंजुम लियाकत है.

मो रिजवान ने ठोकी तूफानी फिफ्टी, बाबर आजम की धीमी बैटिंग पर फूटा लोगों का गुस्सा, शरजील खान का धमाल

0

पाकिस्‍तान सुपर लीग 2022 (Pakistan Super League 2022) के उद्घाटन मैच में कराची किंग्‍स (Karachi Kings) की टीम को मुल्तान सुल्तांस की टीम के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी. बाबर आजम की कप्तानी वाली कराची किंग्‍स (Karachi Kings) की टीम को मुल्‍तान सुल्‍तांस (Multan Sultans) ने 7 विकेट से हराया.

PSL 2022 के पहले मैच में मुल्‍तान सुल्‍तांस ने टॉस जीतकर पहले बाबर आजम की टीम को बल्‍लेबाजी का न्‍योता दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए कराची किंग्‍स ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 124 रन बनाए. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए मुल्‍तान सुल्‍तांस ने 18.2 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल कर लिया.

इस जीत से मुल्‍तान सुल्‍तांस को दो अंक हासिल हुए. पहले बैटिंग करने उतरी कराची किंग्‍स को शर्जील खान (43) और कप्‍तान बाबर आजम (23) ने 66 रन की साझेदारी कर ठोस शुरुआत दिलाई. हालांकि इस दौरान बाबर आजम ने धीमी बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंद पर 23 रन बनाये और सिर्फ एक चौका लगाया.

वहीं शर्जील खान ने 31 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्‍के की मदद से 43 रन बनाए. इसके बाद जो क्‍लार्क (26) और मोहम्‍मद नबी (10) ने तीसरे विकेट के लिए 32 रन जोड़कर टीम का स्‍कोर 100 रन के पार पहुंचाया. करांची की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 124 रन बनाये.

Image125 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी मुल्‍तान सुल्‍तांस को शान मसूद (26) और कप्‍तान मोहम्‍मद रिजवान (52*) ने 38 रन की साझेदारी करके जीत की नीव रखी. कप्तान रिजवान को शोएब मकसूद (30) का अच्‍छा साथ मिला और दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 63 रन जोड़कर टीम का स्‍कोर 100 के पार पहुंचाया.

कप्तान रिजवान और टिम डेविड (12*) ने टीम को कोई और नुकसान नहीं होने दिया और 10 गेंदें पहले ही सात विकेट से जीत दिला दी, मुल्तान सुल्तांस के कप्तान रिजवान ने 47 गेंदों में पांच चौके और एक छक्‍के की मदद से नाबाद 52 रन बनाए.

अफगानिस्तान ने वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में पहुंच रचा इतिहास, जश्न में डूबे क्रिकेटर्स ने किया डांस

0

क्रिकेट अनिश्चितताओं से भरा खेल है जिसमे प्रत्येक पल कुछ भी घटित हो जाता है. कई ऐसे मौके आये जब लो स्कोरिंग मैच में रोमांच की हदें पार हो गी. आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप (ICC U19 World Cup 2022) में भी कुछ ऐसा ही हुआ.

आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप (ICC U19 World Cup 2022) के दूसरे क्वार्टरफाइनल में अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 4 रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. एंटिगा में खेले गए कम स्कोर वाले रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान ने सिर्फ 134 रन बनाने के बाद श्रीलंका को 130 रनों पर ही समेट कर ऐतिहासिक जीत दर्ज की.

अफगानिस्तान के नूर अहमद (30 & 1/20) को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप (ICC U19 World Cup 2022) के क्वाटर फाइनल में कूलिज क्रिकेट ग्राउंड में टॉस हारकर पहले खेलते हुए अफगानिस्तान की टीम 47.1 ओवर में सिर्फ 134 रनों परसिमट गयी.

अफगानिस्तान की तरफ से अब्दुल हादी ने सबसे ज्यादा 37 रन बनाये, वहीं नूर अहमद ने 30 और अल्लाह नूर ने 25 रनों का योगदान दिया. श्रीलंका की तरफ से विनुजा रनपुल ने सिर्फ 10 रन देकर 5 विकेट हासिल किये. जवाब में श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही और 18वें ओवर में 43 के स्कोर तक उसके 7 विकेट पवेलियन लौट गये.

शुरूआती 7 बल्लेबाजों में 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छु सके. हालाँकि 43/7 से दुनिथ वेल्लालागे ने रवीन डी सिल्वा के साथ मिलकर टीम को संभाला और आठवें विकेट के लिए 69 रनों की शानदार साझेदारी निभाई.

दोनों ने मिलकर श्रीलंकाई टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया. इसके बाद 42वें ओवर में 116 के स्कोर पर रवीन डी सिल्वा भी 21 रन बनाकर आउट हो गए.

विनुजा रनपुल (11) ने टीम को जीत दिलाने की कोशिश की, लेकिन 130 के स्कोर पर ट्रेवीन मैथ्यू (4) के रन आउट होते ही अफगानिस्तान ने रोमांचक जीत दर्ज कर ली. अफगानिस्तान की तरफ से बिलाल समी ने दो और नवीद जादरान, नूर अहमद, इज़हारुलहक़ नवीद एवं नांगेयालिया खान ने एक-एक विकेट लिया.

टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी करने को तैयार मोहम्मद शमी, कहा- जिम्मेदारी मिली तो निभाऊंगा

0

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने गुरुवार को कहा कि वह टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी की भूमिका के लिए तैयार हैं, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि भारतीय टीम की अगुवाई करने का विचार फिलहाल उनके दिमाग में नहीं है.

कौन भारतीय टीम की कप्तानी नहीं करना चाहता- शमी
मोहम्मद शमी ने एक वेबसाइट से बात करते हुए कहा, “मैं इस समय कप्तानी के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहा हूं. मुझे जो भी जिम्मेदारी दी गई है, मैं उसके लिए तैयार हूं. सच कहूं, तो भारतीय टीम की कप्तानी कौन नहीं करना चाहता, लेकिन मुझे जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, मैं उसमें पूरा योगदान दूंगा.”

भारत के खिलाफ छह फरवरी से शुरू हो रही सीमित ओवरों की सीरीज के लिए इस तेज गेंदबाज को आराम दिया गया है, क्योंकि शमी पिछले कुछ महीनों से लगातार खेल रहे हैं. शमी ने कहा, “मैं सभी फॉर्मेट में चयन के लिए उपलब्ध हूं और अगर ऐसा होता है तो मैं इसके लिए उत्साहित हूं.”

टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के प्रमुख गेंदबाज मोहम्मद शमी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ भी नहीं खेले थे, जिसमें भारत को 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था. शमी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी आराम दिया गया था.
वहीं दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने टेस्ट सीरीज में 14 विकेट हासिल किए थे. सेंचुरियन में भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाने में शमी का अहम योगदान रहा था लेकिन इसके बाद टीम इंडिया जोहानिसबर्ग और केपटाउन में टेस्ट हारकर सीरीज गंवा बैठी थी.

WWW इमरान ताहिर के तूफान में उड़ी बाबर आज़म की टीम, कप्तान रिजवान ने भी मचाया गदर

0

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के सातवें सीजन की शुरूआत गुरूवार से हो गई. पहले मैच में बाबर आज़म की कप्तानी वाली कराची किंग्स को मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली मुल्तान सुल्तान ने 7 विकेट से हरा दिया. मुल्तान की इस जीत के हीरो रहे पाकिस्तान मूल के साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर इमरान ताहिर. इन्होने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट हासिल किए.

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी कराची किग्स के लिए शरजील और कप्तान बाबर आज़म ने सधी हुई शुरूआत करते हुए पहले विकेट लिए 66 रन जोड़े. कराची को पहला झटका इमरान ताहिर ने शरजील के रूप में दिया. शरजील 31 गेंदो पर 3 चौको और 3 छक्कों की मदद से 43 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद अगले ओवर में बाबर आज़म 23 रन बनाकर खुशदिल का शिकार बने.

इमरान ताहिर ने पारी के 16वें ओवर में मोहम्मद नबी (10) और लैमोन्बे (1) को आउट करके टीम को बैकफुट पर ला दिया. टीम का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका. जोए क्लार्क 26 रन बनाकर आउट हुए. जिसके चलते कराची की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 124 रन ही बना सकी.

लक्ष्य का पीछा करते हुए मुल्तान की टीम ने 18.3 ओवर में 3 विकेट खोकर 126 रन बनाकर मैच जीत लिया. कप्तान रिजवान ने 47 गेंदो पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 53 रन बनाए. इसके अलावा शान मसूद ने 18 गेंदो पर 26 रन बनाए. इसके अलााव शोएब मकसूत ने 30 रन की उपयोगी पारी खेली.

इंडिया की हार के बाद रोने लगे इरफान पठान, आखिरी गेंद पर हार से टूटा दिल, एक गलती पड़ी पूरी टीम पर भारी

0

ओमान में लीजेंड्स लीग क्रिकेट में इंडिया महाराजास (India Maharajas) और वर्ल्ड जायंट्स (World Giants) के मध्य एक बेहद ही रोचक मच खेला गया. मुकाबले में आखिरी गेद पर इंडिया महाराजास (India Maharajas) की टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा.

ब्रेट ली के आखिरी ओवर में कमाल के प्रदर्शन से वर्ल्ड जायंट्स ने इस मुकाबले को 5 रन से जीत लिया. हालांकि इरफान पठान ने अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जीत लिया. इरफान पठान ने लगभग हारे हुए मैच में जान फूंकने का काम किया और सिर्फ 21 गेंदों पर ताबड़तोड़ 56 रन बना दिए.

इरफान पठान ने अपने इस पारी के दौरान 266.67 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 6 गगनचुंबी छक्के और 3 चौके जड़े. आपको बता दें इंडिया महाराजास को अंतिम ओवर में जीत के लिए 8 रन चाहिए थे. हालांकि, ब्रेट ली की गेंद पर जैसे ही इरफान पठान का विकेट गिरा वैसे ही टीम इंडिया की जीत की उमीदें धूमिल हो गयी.

इंडिया महाराजास (India Maharajas) की टीम आखिरी ओवर में सिर्फ 2 रन ही बना सकी. मैच में वर्ल्ड जायंट्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 228 रन बनाए. वहीं इंडिया महाराजास के लिए नमन ओझा ने 51 गेंदों पर 95 रनों की पारी खेली. कप्तान युसूफ पठान के बल्ले से भी 45 रन निकले.

Imageवर्ल्ड जायंट्स की तरफ से मोर्नी मॉर्केल ने 4 ओवर में 37 रन देकर 2 विकेट हासिल किये. हर्षल गिब्स को मैन ऑफ द मैच चुना गया. इंडिया महाराजास (India Maharajas) की हार के बाद इरफान पठान डग आउट में बैठे हुए रोने लगे.

66666 जड़ युसूफ पठान ने मचाया भूचाल, फाइनल की रेस से बाहर हुई टीम इंडिया, ब्रेट ली ने जबड़े से छीनी जीत

0

ओमान में खेली जा रही Legends League Cricket के छठे मैच में वर्ल्ड जायंट्स ने इंडिया महाराजास को 5 रनों से शिकस्त दी. मैच में हार के साथ ही इंडिया महाराजास फाइनल में पहुंचने में नाकाम हुई. मैच में वर्ल्ड जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 228-5 का विशाल स्कोर खड़ा किया.

इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडिया महाराजास की टीम 20 ओवर में 223-7 का स्कोर ही बना सकी. मैच में इंडिया महाराजास ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. इंडिया महाराजास के आमन्त्रण पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वर्ल्ड जायन्ट्स की टीम ने दूसरे ही ओवर में केविन पीटरसन (5 गेंदों में 11 रन, एक चौका और एक छक्का) विकेट गंवा दिया.

हालांकि यहां से हर्षस गिब्स ने पहले फिल मस्टर्ड (33 गेंदों में 57 रन, 5 चौके और 4 छक्के) के साथ 98 रन की साझेदारी निभाई. इसके बाद फिर केविन ओ’ब्रायन (14 गेंदों में 5 छक्कों की मदद से 34 रन) के साथ 71 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को जबरदस्त स्कोर तक पहुँचाया.

हालांकि अफ़्रीकी बल्लेबाज गिब्स शतक से चूक गये और उन्होंने 46 गेंदों में 7 चौके और 7 छक्कों की मदद से 86 रन बनाए. अंत में वर्ल्ड जायंट्स ने एल्बी मोर्कल (9 गेंदों में 16* रन, एक चौका और एक छक्का) और जोंटी रोड्स (13 गेंदों में 20 रन, दो चौके और एक छक्का) की तेज पारियों के दम पर 20 ओवरों में 228-5 का स्कोर बनाया.

इंडिया महाराजास के लिए मुनाफ पटेल ने सबसे ज्यादा 2 विकेट, इरफान पठान, रजत भाटिया ने एक-एक विकेट हासिल किया. 229 रनों का पीछा करने उतरी इंडिया महाराजास की शुरुआत काफी निराशाजनक रही. टीम ने वसीम जाफर (4) और एस बद्रीनाथ (2) के विकेट टीम ने काफी जल्दी गंवा दिए. यहां से नमन ओझा और यूसुफ पठान ने पारी को संभालते हुए तेजी से रन बनाना शुरू किया.

विकेटकीपर बल्लेबाज नमन और कप्तान युसूफ ने 103 रनों की साझेदारी निभाई. पहले कप्तान यूसुफ पठान (22 गेंदों में 45 रन, 2 चौके और 5 छक्के) अपने अर्धशतक से चूके और फिर नमन ओझा (51 गेंदों में 95 रन, 8 चौके और 7 छक्के) भी अपना शतक पूरा नहीं कर सके. दोनों के आउट होने के बाद इरफान पठान (21 गेंदों में 56 रन, 3 चौके और 6 छक्के) ने इस सीजन का सबसे तेज अर्धशतक लगाते हुए इंडिया महाराजास को जीत के करीब पहुंचा दिया.

आखिरी ओवर में इंडिया को जीतने के लिए 8 रनों की दरकार थी. हालांकि ब्रेट ली ने सिर्फ दो रन दिए और इरफान पठान को आउट कर इंडिया की जीत की उमीदों पर पानी फेर दिया. ब्रेट ली ने अंतिम ओवर में महज 2 रन खर्चे और अपनी टीम को इस मुकाबले को जीता दिया.

6 छक्के जड़ इरफान पठान ने मचाई तबाही, सबसे तेज फिफ्टी जड़ रचा इतिहास, आखिरी ओवर में हारी टीम इंडिया

0

ओमान में खेली जा रही Legends League Cricket के छठे मैच में वर्ल्ड जायंट्स ने इंडिया महाराजास को 5 रनों से शिकस्त दी. मैच में हार के साथ ही इंडिया महाराजास फाइनल में पहुंचने में नाकाम हुई. मैच में वर्ल्ड जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 228-5 का विशाल स्कोर खड़ा किया.

इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडिया महाराजास की टीम 20 ओवर में 223-7 का स्कोर ही बना सकी. मैच में इंडिया महाराजास ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. इंडिया महाराजास के आमन्त्रण पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वर्ल्ड जायन्ट्स की टीम ने दूसरे ही ओवर में केविन पीटरसन (5 गेंदों में 11 रन, एक चौका और एक छक्का) विकेट गंवा दिया.

हालांकि यहां से हर्षस गिब्स ने पहले फिल मस्टर्ड (33 गेंदों में 57 रन, 5 चौके और 4 छक्के) के साथ 98 रन की साझेदारी निभाई. इसके बाद फिर केविन ओ’ब्रायन (14 गेंदों में 5 छक्कों की मदद से 34 रन) के साथ 71 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को जबरदस्त स्कोर तक पहुँचाया.

हालांकि अफ़्रीकी बल्लेबाज गिब्स शतक से चूक गये और उन्होंने 46 गेंदों में 7 चौके और 7 छक्कों की मदद से 86 रन बनाए. अंत में वर्ल्ड जायंट्स ने एल्बी मोर्कल (9 गेंदों में 16* रन, एक चौका और एक छक्का) और जोंटी रोड्स (13 गेंदों में 20 रन, दो चौके और एक छक्का) की तेज पारियों के दम पर 20 ओवरों में 228-5 का स्कोर बनाया.

इंडिया महाराजास के लिए मुनाफ पटेल ने सबसे ज्यादा 2 विकेट, इरफान पठान, रजत भाटिया ने एक-एक विकेट हासिल किया. 229 रनों का पीछा करने उतरी इंडिया महाराजास की शुरुआत काफी निराशाजनक रही. टीम ने वसीम जाफर (4) और एस बद्रीनाथ (2) के विकेट टीम ने काफी जल्दी गंवा दिए. यहां से नमन ओझा और यूसुफ पठान ने पारी को संभालते हुए तेजी से रन बनाना शुरू किया.

Imageविकेटकीपर बल्लेबाज नमन और कप्तान युसूफ ने 103 रनों की साझेदारी निभाई. पहले कप्तान यूसुफ पठान (22 गेंदों में 45 रन, 2 चौके और 5 छक्के) अपने अर्धशतक से चूके और फिर नमन ओझा (51 गेंदों में 95 रन, 8 चौके और 7 छक्के) भी अपना शतक पूरा नहीं कर सके. दोनों के आउट होने के बाद इरफान पठान (21 गेंदों में 56 रन, 3 चौके और 6 छक्के) ने इस सीजन का सबसे तेज अर्धशतक लगाते हुए इंडिया महाराजास को जीत के करीब पहुंचा दिया.

आखिरी ओवर में इंडिया को जीतने के लिए 8 रनों की दरकार थी. हालांकि ब्रेट ली ने सिर्फ दो रन दिए और इरफान पठान को आउट कर इंडिया की जीत की उमीदों पर पानी फेर दिया. ब्रेट ली ने अंतिम ओवर में महज 2 रन खर्चे और अपनी टीम को इस मुकाबले को जीता दिया.

6666666 लगाकर हर्शल गिब्स ने फिर खेली नायाब पारी, तूफानी शतक से चूके, याद आई 2007 वर्ल्डकप की पारी

0

ओमान में खेली जा रही लेजेंड्स लीग क्रिकेट के छठे मुकाबले में इंडिया महाराजा और वर्ल्ड जॉयंट्स की टीम आमने सामने हैं. यहॉं खेले जा रहे मैच में वर्ल्ड जॉयंट्स के हर्शल गिब्स का तूफानी अवतार दिखा. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को 12 साल पहले अलविदा कह चुके गिब्स तूफानी शतक बनाने से चूक गए. वह 89 रन बनाकर आउट हुए.

इंडिया महाराजा के आमंत्रण पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वर्ल्ड जॉयंट्स ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 228 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज कप्तान केविन पीटरसन आज 16 रन बनाकर जल्दी ही पवेलियन लौट गए. लेकिन तीसरे नम्बर पर बल्लेबाजी करने उतरी हर्शल गिब्स ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 46 गेंदो पर 89 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इस दौरान उन्होने 7 चौके और 7 छक्के लगाए.

गिब्स के अलावा सलामी बल्लेबाज फिल मस्टर्ड ने 33 गेंदो पर 5 चौको और 4 छक्कों की मदद से 57 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. दोनो ने दूसरे विकेट के लिए 54 गेंदो पर 98 रन जोड़े. इसके बाद चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करने उतरे केविन ओब्रायन ने 5 छक्के जड़कर केवल 14 गेंदो पर ही 34 रन ठोक डाले.

इंडिया महाराजा की तरफ से मुनाफ पटेल ने दो विकेट लिए. इसके अलावा इरफान पठान, रजत भाटिया और रोजर बिन्नी को एक-एक विकेट मिला. इस पारी में 19 छक्के और 17 चौके लगे.

युसूफ पठान बने टीम इंडिया के कप्तान, 40 की उम्र में मिली बड़ी जिम्मेदारी, कई बड़े चेहरे को मिला मौका

0

ओमान में खेली जा रही लीजेंड्स लीग क्रिकेट में 27 जनवरी को इंडिया महाराजा (India Maharajas) और वर्ल्ड जायंट्स (World Giants) के बीच सीजन का छठा मैच खेला जा रहा है. फाइनल में जगह बनाने के लिए इस मैच में भारत के लिए जीत बेहद जरूरी है.

अंकतालिका पर नजर डालें, तो वर्ल्ड जायंट्स 3 में से 2 मैच जीतकर शीर्ष पर कायम है. वर्ल्ड जायन्ट्स की टीम का +1.244 नेट रनरेट है. वहीं एशिया लॉयन्स (Asia Lions) -0.452 नेट रनरेट के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है. एशिया लायंस की टीम ने 4 में से 2 मैचों में जीत दर्ज की.

वहीं इंडिया महाराज (India Maharajas)तीसरे स्थान पर है, जिसने 3 में से 2 मुकाबले हारे. टीम इंडिया (India Maharajas)का नेट रनरेट -0.503 है. इस मैच में तगड़े अंतर से जीत भारत (India Maharajas)को फाइनल में पहुंचा सकता है. हार से ये टीम ट्रॉफी की दौड़ से बाहर होगी. आपको बता दें टूर्नामेंट का फाइनल 29 जनवरी को खेला जाना है. इंडिया महाराजास (India Maharajas)की टीम की कप्तानी इस मैच में कैफ की जगह युसूफ पठान को सौंपी गयी है.

India Maharajas की टीम

Imageनमन ओझा (विकेटकीपर), वसीम जाफर, एस बद्रीनाथ, मोहम्मद कैफ (कप्तान), यूसुफ पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, मनप्रीत गोनी, आविष्कार साल्वी, मुनाफ पटेल, निखिल चोपड़ा, अमित भंडारी, इरफान पठान, हेमंग बदानी, आरपी सिंह, वेणुगोपाल राव.

World Giants की टीम
केविन पीटरसन, केविन ओ ब्रायन, जोनाथन ट्रॉट, कोरी एंडरसन, ब्रैड हैडिन (विकेटकीपर), एल्बी मोर्कल, डेरेन सैमी (कप्तान), मोर्ने मोर्कल, इमरान ताहिर, रेयान जे साइडबॉटम, मैथ्यू हॉगार्ड, मोंटी पनेसर, ओवैस शाह , फिल मस्टर्ड, जोंटी रोड्स.