Home Blog Page 518

WWW इरफान पठान ने किया बड़ा कारनामा, हैट्रिक लेकर रचा इतिहास, खौफ में आए बल्लेबाज

0

इरफान पठान इन दिनों ओमान में लीजेंड लीग क्रिकेट में शिरकत कर रहे हैं. जहां उन्होने गेंद और बल्ले दोनो से अपने खेल का लोहा मनवाया है. वर्ल्ड जॉयंट्स के खिलाफ आखिरी मैच में उन्होने जहां गेंदबाजी में एक विकेट हासिल किया वहीं तूफानी बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक भी बनाया.

2012 में अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेलने वाले इरफान पठान के नाम वैसे तो कई शानदार रिकॉर्ड दर्ज हैं. लेकिन उनका एक खास रिकॉर्ड फैंस आज तक नहीं भूले हैं. यह रिकॉर्ड उन्होने 29 जनवरी 2006 को यानी आज ही के दिन बनाया था. इस दिन इरफान ने पाकिस्तान के खिलाफ कराची टेस्ट में पहले ही ओवर में हैट्रिक बनाकर इतिहास रच दिया था.

यह पहला मौका था, जब टेस्ट में किसी गेंदबाज ने पारी के पहले ओवर में हैट्रिक ली. 2006 में हुए कराची टेस्ट में भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और पहला ओवर इरफान पठान  फेंकने आए. स्ट्राइक पर सलमान बट थे. बट ने पठान के पहले ओवर की 3 गेंद तो खेल लीं. लेकिन पठान के ओवर की चौथी गेंद से मैच का रुख ही बदल गया. पठान की यह गेंद थोड़ा लेट स्विंग हुई और बट ने इस पर शॉट खेलने की कोशिश की. लेकिन गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर स्लिप में खड़े कप्तान राहुल द्रविड़ के पास तेजी से गई और उन्होंने कोई गलती ना करते हुए कैच लपक लिया.

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला करने वाले कप्तान द्रविड़ इससे अच्छी शुरुआत की उम्मीद नहीं कर सकते थे. नए बल्लेबाज युनिस खान थे. पठान के ओवर की पांचवीं गेंद ऑफ स्टम्प पर पड़कर तेजी से अंदर की तरफ आई और जब तक यूनिस बल्ला नीचे लाते, गेंद उनके पैड से जा टकराई. भारतीय फील्डर्स ने जोरदार अपील की और अंपायर ने अपनी उंगली उठा दी. लगातार 2 गेंद पर दो विकेट और स्कोरबोर्ड पर 1 रन भी नहीं जुड़ा था.

अब पठान हैट्रिक की दहलीज पर थे. नए बल्लेबाज के रूप में मोहम्मद युसूफ आए. पठान के इस ओवर की आखिरी गेंद इनस्विंगर थी. युसूफ जब तक बल्ला गेंद पर लाते, तब तक बेल्स बिखर चुकीं थीं और पठान ने इतिहास रच दिया था. यह पहला मौका था, जब किसी गेंदबाज ने टेस्ट के पहले ओवर में ही हैट्रिक ली थी. इसके साथ ही पठान हरभजन सिंह के बाद टेस्ट में यह कारनामा करने वाले दूसरे भारतीय बने थे.

एक ओवर में 39 रन ठोकने वाला एकमात्र भारतीय बल्लेबाज, युवराज-गिब्स भी नहीं तोड़ सके रिकॉर्ड

0

T20 क्रिकेट में जब बल्लेबाज मैदान पर उतरते हैं तो पूरा जोश के साथ अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं बल्लेबाजों की शैली पूरी तरह से बदल कर रख देते हैं। T20 इंटरनेशनल क्रिकेट आने से पहले कुछ ही ऐसे बल्लेबाज मौजूद थे, लेकिन जैसे ही T20 सीरीज आई तो गेंदबाजों की छक्के छुड़ाने लग गए हैं। T20 क्रिकेट में बल्लेबाज कुछ ऐसा कर दिखाते हैं जो नामुमकिन रहता है, T20 में ही कला का प्रदर्शन देखने को मिलता है।

भारतीय क्रिकेट मैच में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड
दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी और भारतीय टीम के दमदार बल्लेबाज युवराज सिंह और हर्शल गिब्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट प्रतियोगिता में एक एक ओवर में सबसे ज्यादा यानी 36 रन लेने का रिकॉर्ड इन के नाम दर्ज है। अगर इंटरनेशनल या फिर घरेलू फॉर्मेट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन लेने की बात करें तो हमारे भारतीय टीम के बल्लेबाजों की भी बात जरूर होनी चाहिए।

हमारे भारतीय टीम में पिछले सालों में ऐसे बल्लेबाज देखने को मिले हैं जिन्होंने अपने नाम बड़े बड़े कारनामे हासिल किए हैं। भारतीय टीम में भी ऐसे से खिलाड़ी मौजूद हैं जो अपने प्रदर्शन के नाम से पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है ऐसे ही भारतीय टीम के खिलाड़ी हैं जिन्होंने 1 ओवर में 36 रन नहीं बल्कि उन 40 रन बनाए हैं।

हार्दिक पांड्या ने एक ओवर में 39 रनों की बेहतरीन का कमाल किया

इस भारतीय बल्लेबाज ने बनाए हैं एक ओवर में 39 रनजी हां आपने बिल्कुल सही सुना लेकिन सुनकर थोड़ा हैरान सो गए होंगे लेकिन भारतीय टीम के दमदार ऑलराउंडर बल्लेबाज हार्दिक पांड्या यह कारनामा दिखा चुके हैं। हार्दिक पांड्या ने अपने घरेलू टीम में 1 ओवर में 39 रन ठोंक दिया था। युवा बल्लेबाज हार्दिक पांड्या ने सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट के दौरान दिल्ली के गेंदबाज आकाश सूडान को 1 ओवर में 39 रन ठोके थे, हार्दिक ने इस ओवर में 6, 4b, 6, 6+NB, 4, 6, 6 ठोके थे।

बाबर आजम ने 26 गेंद पर ठोका शतक, शोएब मलिक ने 6 गेंदों पर जड़े 6 छक्के, 10 ओवर के मैच में बने 421 रन

0

पाकिस्तान टीम के दो दिग्गज बल्लेबाजों शोएब मलिक और बाबर आजम ने क्रिकेट में ऐसा कारनामा किया है जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। शोएब मलिक ने 6 गेंदों पर लगातार 6 छक्के जड़ दिए हैं तो बाबर आजम ने 26 गेंदों पर ताबड़तोड़ शतक ठोंक डाला।

ये कारनामा इन्होंने एक चैरिटी मैच के दौरान किया। पाकिस्तान ने आखिरी गेंद पर जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका को एकदिवसीय मैच में हरा दिया| दरअसल पाकिस्तानी टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर शाहिद अफरीदी की फाउंडेशन ने एक चैरिटी मैच का आयोजन किया था जो कि 10-10 ओवरों का था। इसी दौरान इन दोनों क्रिकेटरों ने एक नया की’र्ति’मा’न स्थापित किया।

शाहिद अफरीदी फाउंडेशन रेड टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 210 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। शोएब मलिक जब बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आए तो उनकी टीम 6 ओवर में 104 रन बना चुकी थी। इसके बाद मलिक ने एक ही ओवर में 6 छक्के जड़े और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर अपनी टीम का स्कोर 10 ओवर में 210 रन पहुंचा दिया।

शोएब मलिक ने 20 गेंदों में 84 रन बनाए तो वहीं फखर जमान ने भी 23 गेंदों में 76 रनों की पारी खेली। किसी को उम्मीद नहीं थी कि शाहिद अफरीदी फाउंडेशन ग्रीन टीम 211 रनों के विशाल लक्ष्य को 10 ओवरों में हासिल कर लेगी। लेकिन बाबर आजम के इरादे कुछ और ही थे और क्रीज पर आते ही उन्होंने चौकों-छक्कों की झड़ी लगा दी।

उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 11 लंबे-लंबे छक्के लगाए। देखते ही देखते बाबर आजम ने 26 गेंदों पर शतक ठोंक दिया. अपनी पारी में 94 रन तो उन्होंने चौके-छक्के से ही बनाए। उनकी इस पारी की बदौलत ही ग्रीन टीम ने ये वि,शालकाय लक्ष्य महज 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया। शाहिद अफरीदी ने ग्रीन टीम की तरफ से विजयी चौका लगाया।

पाकिस्तान को रौंद सेमीफाइनल में पहुंचा ऑस्ट्रेलिया, वर्ल्डकप से बाहर होने पर रोने लगे पाक क्रिकेटर

0

आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप (ICC U19 World Cup 2022) का धीरे-धीरे अपने आखिरी पडाव पर पहुँच रहा है. आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप (ICC U19 World Cup 2022) के तीसरे क्वार्टरफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 119 रनों से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है.

पाक के हार के साथ ही आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप (ICC U19 World Cup 2022) में उसका सफर समाप्त हो गया है. आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप (ICC U19 World Cup 2022) में हारकर बाहर होने पर पाक खिलाड़ी काफी मायूस और भावुक हो गये.

इसके अलावा प्लेट लीग सेमीफाइनल में यूएई ने मेजबान वेस्टइंडीज को 82 रनों से हराकर बड़ा उलटफेर किया. वहीं प्लेट लीग प्लेऑफ सेमीफाइनल में यूगांडा ने पापुआ न्यू गिनी को 35 रनों से हराया। एंटिगा में टॉस हारकर पाक के आमन्त्रण पर पहले बल्लेबाजी हुए ऑस्टेलिया ने 50 ओवर में 276/7 का स्कोर बनाया.

Image‘मैन ऑफ द मैच’ टीग विली ने सबसे अधिक 71 और कोरी मिलर ने 64 रनों की पारी खेली. पाकिस्तान के कप्तान क़ासिम अकरम ने सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किये. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 35.1 ओवर में सिर्फ 157 रन बनाकर ढेर हो गई. ऑस्ट्रेलिया के विलियम सल्ज़मान ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अर्जित किये.

VIDEO:युसूफ पठान ने ब्रेट ली की गेंद पर जड़ा सबसे लंबा छक्का, पिता व इरफान ने भांगड़ा करते हुए मनाया जश्न

0

ओमान में खेली जा रही लीजेंड लीग क्रिकेट के आखिरी लीग मैच में भारतीय टीम को वर्ल्ड जायंट्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही भारतीय टीम के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें खत्म हो गई.

इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच वर्ल्ड जायंट्स और एशिया लॉयंस के बीच शनिवार (29 जनवरी) को खेला जाएगा. फाइनल में पहुंचने के लिए करो या मरो के वाले मैच में भारत महाराज की टीम आखिरी ओवर में पांच रन से हार गई.

इस मैच में भारत के इरफान पठान ने सीजन का सबसे तेज अर्धशतक लगाया. नमन ओझा, युसूफ पठान और इरफान पठान तूफानी पारी खेलने के बाद भी अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. ओमान के मस्कट में अल अमीरात क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में इंडिया महाराजास ने टॉस जीतकर पहले वर्ल्ड जायंट्स की टीम को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया.

वर्ल्ड जायंट्स के गिब्स ने फिल मस्टर्ड के साथ 98 और फिर केविन ओ ब्रायन के साथ 71 रनों की साझेदारी की. अफ़्रीकी बल्लेबाज गिब्स ने 46 गेंदों में 7 चौके और 7 छक्कों की मदद से 86 रन बनाकर आउट हुए. वहीं फिल मस्टर्ड ने 33 गेंदों में 57 रन और केविन ओ ब्रायन 14 गेंद में 34 रन बनाए.

युसूफ पठान ने बल्लेबाजी के दौरान ब्रेट ली की एक लेंथ गेंद पर मिड विकेट पर रिकॉर्ड 95 मीटर छक्का जड़ा. युसूफ पठान के इस six पर इरफान पठान पवेलियन में बैठे भांगड़ा करने लगे. वहीं उनके पिता भी काफी खुश नजर आये.

https://twitter.com/SportsHustle3/status/1486751167363227650

आपको बता दें इंडिया महाराजास के कप्तान यूसुफ पठान ने भी केवल 22 गेंदों में दो चौकों और पांच छक्कों की मदद से 45 रन की धुआंधार पारी खेली.

टी 20 में तमीम इकबाल ने उड़ाया गर्दा, 21 छक्के-चौके जड़ ठोका विस्फोटक शतक, मोहम्मद शहजाद की तूफानी पारी

0

बांग्लादेश प्रीमियर लीग में कल दो मैच खेले गये. पहले मैच में खुलना टाइगर्स ने टॉस जीतकर चट्टोग्राम चैलेंजर्स को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. उनका यह फैसला सही साबित हुआ और चट्टोग्राम के ओपनर केनार लुईस 1 रन बनाकर आउट हो गए.

विल जैक्स ने 28 और अफीफ होसैन ने 44 रन जबकि निचले क्रम से नईम इस्लाम ने 19 गेंद पर नाबाद 25 रनों की पारी खेल टीम को 20 ओवर में 8 विकेट पर 143 रनों के स्कोर तक पहुँचाया. लक्ष्य का पीछा करते हुए मुशफिकुर रहीम ने 30 गेंद में नाबाद 44 रन बनाए.

आंद्रे फ्लेचर ने 58 रनों की पारी खेली और खुलना टाइगर्स ने उन्नीसवें ओवर में 5 विकेट पर 144 रन बनाकर मैच जीत लिया. वही दूसरे मुकाबले में सिलहट सनराइजर्स के खिलाफ मिनिस्टर ग्रुप ढाका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. पहले विकेट के लिए सिलहट के बल्लेबाज लेंडल सिमंस और अनामुल ने 50 रन की साझेदारी निभाई.

विंडीज के बल्लेबाज सिमंस ने एक छोर से तूफानी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. सिमंस शतक पूरा करने में सफल रहे और 65 गेंद पर 116 रन बनाकर आउट हुए. इस तरह सिलहट की टीम का कुल स्कोर 5 विकेट पर 175 रन तक पहुंचा.

जवाब में बल्लेबाजी करते हुए मिनिस्टर ग्रुप ढाका ने भी तूफानी खेल का प्रदर्शन किया. ओपनर बल्लेबाज तमीम इकबाल ने नाबाद पारी खेलकर जीत दिलाई. वह 64 गेंद में 111 रन बनाकर नाबाद रहे.

उनके साथ मोहम्मद शहजाद ने भी 53 रन बनाए. इन दोनों की पारियों के दम पर ढाका ने 17 ओवर में 1 विकेट पर 177 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया.

6666 जड़ शोएब मलिक ने टीम को दिलाई जीत, शतक से चूके अली व विल स्‍मीड, PSL में हुई रनों की बारिश

0

पाकिस्‍तान सुपर लीग 2022 (PSL 2022) के दूसरे मैच में क्‍वेटा ग्‍लेडिएटर्स (Quetta Gladiators) पेशावर जल्‍मी (Peshawar Zalmi) की टीम ने शिकस्त दी. कराची के नेशनल स्‍टेडियम में खेले गए मैच में क्‍वेटा ग्‍लेडिएटर्स ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 190 रन का स्कोर खड़ा किया.

जवाब में जीत के लक्ष्य को क्‍वेटा ग्‍लेडिएटर्स की टीम ने 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया. क्‍वेटा ग्‍लेडिएटर्स के विल स्‍मीड को मैन ऑफ द मैच चुना गया. विल स्‍मीड ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 62 गेंदों में 11 चौके और चार छक्‍के की मदद से 97 रन बनाए.

मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी क्‍वेटा ग्‍लेडिएटर्स को ओपनर्स अहसान अली (73) और विल स्‍मीड (97) ने 93 गेंदों में 155 रन की साझेदारी करके तूफानी शुरूआत दिलाई. सलामी बल्लेबाज अहसान अली ने 46 गेंदों में 8 चौके और तीन छक्‍के की मदद से 73 रन बनाए.

इस तरह से क्वेटा की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 190 रन बनाये. 191 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी पेशावर जल्‍मी को टॉम कोलर कैडमोर (22) और यासिर खान (30) ने 43 रन ठोस शुरुआत दिलाई. पेशावर को कप्‍तान शोएब मलिक (48*) और हुसैन तलत (52) ने 77 रन तीन विकेट गिरने के बाद संभाला.

दोनों बल्लेबाजों ने तेजी से खेलते हुए ने चौथे विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी की और टीम का स्‍कोर 150 रन के पार पहुँचाया. तलत ने केवल 29 गेंदों में पांच चौके और दो छक्‍के की मदद से 52 रन बनाए. वहीं शोएब मलिक ने 4 छक्के और एक चौका जड़ते हुए 48 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई.

सिमंस की आंधी में उड़ गए गेंदबाज, बांग्लादेश लीग में जड़ा विस्फोटक शतक, 19 गेंदो में ठोक दिए 86, देखें VIDEO

0

बांग्लादेश में खेली जा रही बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में शुक्रवार का दिन वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज लेंडल सिमंस के नाम रहा. उन्होने आतिशी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक जड़ा. सिमंस आक्रमक बल्लेबाजी करते हुए 116 रनों की पारी खेली.

शुक्रवार को बीपीएल के दसवें मुकाबले में मिनिस्टर ग्रुप ढाका के आमंत्रण पर बल्लेबाजी करने उतरी सैयहट सनराइजर्स की टीम के सलामी बल्लेबाज लेंडल सिमंस ने एक छोस से शानदार बल्लेबाजी करते हुए 65 गेंदो पर 116 रन बनाए. उन्होने इस दौरान 14 चौके और 5 छक्के लगाए. सिमंस ने अपना शतक 60 गेंदो पर पूरा किया. उन्होने सिर्फ चौको-छक्कों की मदद से 19 गेंदो पर 86 रन बना डाले.

हांलकी दूसरे छोर से कोई बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा. इनामुल (18), बोपार (13) और मौसदैक हौसेन (13) की मदद से से सैयलहट सनराइडर्स ने 20 ओवर में 175 रनका स्कोर खड़ा किया.हांलकी दूसरे छोर से कोई बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा. इनामुल (18), बोपार (13) और मौसदैक हौसेन (13) की मदद से से सैयलहट सनराइडर्स ने 20 ओवर में 175 रनका स्कोर खड़ा किया.

लेंडल सिमंस आईपीएल में मुम्बई इंडियंस का हिस्सा हैं. उनका फॉर्म में आना मुम्बई के फैंस के लिए अच्छी खबर है. सिमंसन ने 29 आईपीएल मैचों में 852 रन बनाए हैं. उनके नाम 11 अर्धशतक और एक शतक दर्ज हैं.

उमरान मलिक-अब्दुल समद की चमकी किस्मत, हैदराबाद ने किये अदा इतने करोड़, भड़का पूर्व भारतीय क्रिकेटर

0

आईपीएल 2022 के लिए जल्द ही नीलामी होने वाली है. फैंस भी आईपीएल के अगले सीजन के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आईपीएल का अगले सीजन में कुछ नई टीमें भी नजर आने वाली हैं. आईपीएल (IPL) 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले टीमों के द्वारा अपने कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को रिटेन किया गया.

हालांकि आईपीएल (IPL) 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले इनमें से कुछ खिलाड़ियों का रिटेंशन काफी हैरान करने वाला रहा. पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) के द्वारा रिटेन किये गए अब्दुल समद (Abdul Samad) और उमरान मलिक (Umran Malik) को कुछ आश्चर्यजनक रिटेंशन के रूप में माना है.

आकाश चोपड़ा उमरान मलिक और समद के रिटेन किये जाने से खासे हैरान हैं. आईपीएल 2022 के लिए सनराइज़र्स हैदराबाद ने कप्तान के रूप में केन विलियमसन को रिटेन किया. इसके अलावा हैदराबाद की टीम ने जम्मू-कश्मीर के दो युवा अनकैप्ड खिलाड़ी अब्दुल समद और उमरान मलिक को 4-4 करोड़ में रिटेन किया है.

वहीं आकाश चोपड़ा इन दोनों के रिटेन किये जाने से खुश नहीं हैं. पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा कि मैं एक रिटेंशन से थोड़ा हैरान था, जब मैंने देखा कि आप एक अनकैप्ड खिलाड़ी को रिटेन कर रहे हैं. अब्दुल समद और उमरान मलिक- ये दो नाम हैं जो नियमित रूप से नहीं खेल रहे हैं.

IPL 2021: Umran Malik Of Jammu And Kashmir Created A Ruckus By Hitting The  Fastest Ball Of This Season, People Said - Indias Speed Gun - IPL 2021 :  जम्मू-कश्मीर के उमरानवहीं यशस्वी जायसवाल ने पिछले साल पूरा सीजन खेला था, रवि बिश्नोई और अर्शदीप ने भी पूरा सीजन खेला. आकाश चोपड़ा ने कहा तो अगर आप किसी भी टीम को देखें, तो उन्होंने जिस अनकैप्ड खिलाड़ी को रिटेन किया है, वह वही है जो पूरे सीजन में खेलता है. न तो मैंने अब्दुल समद को और न ही मैंने उमरान मलिक को पूरे सीजन खेलते देखा.

मिचेल मार्श की टीम चौथी बार बनी बिग बैश लीग चैम्पियन, ये बना मैन ऑफ़ द मैच व सीरीज, नारंगी रंग में नहाया आसमान

0

बिग बैश लीग (BBL) के फाइनल मैच में पर्थ स्कॉर्चरस ने 79 रनों से जीत दर्ज करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया। सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए पर्थ ने 6 विकेट पर 171 रनों का स्कोर खड़ा किया।

जवाब में खेलते हुए सिडनी की टीम 17वें ओवर में 92 रन बनाकर आउट हो गई। सिडनी सिक्सर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और यह सही साबित हुआ। पर्थ के ओपनर बल्लेबाज कर्टिस पैटरसन 1 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। उनके बाद जोस इंग्लिस भी 13 और मिचेल मार्श 5 रन बनाकर चलते बने।

कॉलिन मुनरो भी 1 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। 25 रन के कुल स्कोर पर 4 विकेट गंवाकर मुश्किल में फंसी पर्थ की टीम के लिए एश्टन टर्नर और लॉरी एवांस ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए शतकीय भागीदारी निभाई। टर्नर 35 गेंद में 54 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। एवांस अंत तक टिके रहे और टीम का स्कोर सम्मानजनक स्थित में लेकर गए।

इस तरह पर्थ 6 विकेट पर 171 रन बनाए। एवांस 41 गेंद में 76 रन बनाकर नाबाद लौटे। सिडनी सिक्सर्स के लिए स्टीव ओ’कीफ और नाथन लायन ने 2-2 विकेट हासिल किये। जवाब में खेलते हुए सिडनी की टीम ने सबसे पहले ओपनर बल्लेबाज हेडन केर का विकेट गंवा दिया। वह 2 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। इसके बाद एक-एक कर सभी बल्लेबाज आउट होते रहे।

डेनियल ह्यूज एकमात्र ऐसे बल्लेबाज थे जिन्होंने कुछ संघर्ष किया और 42 रनों की पारी अपनी टीम के लिए खेली। उनके अलावा जॉय लेंटन नाबाद 10 रन बनाने में सफल रहे। ये दो ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा प्राप्त करने में सफल रहे।

इस तरह 17वें ओवर में पर्थ की टीम 92 रन बनाकर आउट हो गई। पर्थ के लिए एंड्रू टाई ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किये। एवांस का मैन ऑफ़ द मैच जबकि Ben McDermott को मैन ऑफ़ द सीरीज घोषित किया गया|