Home Blog Page 515

साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज ने रचा इतिहास, वनडे मैच में ठोके 490 रन, टूटा रोहित-ब्रायन का रिकॉर्ड

0

क्रिकेट को अनिश्चिताओं का खेल कहा जाता है. अनिश्चिताओं के इस खेल में आए दिन कुछ नये रिकॉर्ड बनते है और कुछ पुराने टूटते है.

लेकिन कुछ रिकॉर्ड ऐसे भी बनते है जो इतने अनूठे होते है की उनकी कल्पना भी कोई नहीं कर सकता. ऐसा ही एक रिकॉर्ड देखने को मिला साउथ अफ्रीका (South Africa) में. जब एक बल्लेबाज ने वनडे क्रिकेट में इतना बड़ा स्कोर बना दिया जितना की टेस्ट मैच में बना पाना भी कोई आम बात नहीं होती है. हैरान कर देने वाली इस पारी में बल्लेबाज ने 57 छक्के जमाएं.South African batsman Shane Dadswell scores 490 runs in a 50-over match | Sports News,The Indian Expressद. अफ्रीका के शेन डेडस्वेल (Shane Dadswell) ने एक घरेलू क्रिकेट मैच के दौरान यह एतिहासि​क पारी खेली. डेडस्वेल ने इस मैच में 151 गेंदो पर 490 रन का विशाल स्कोर बना डाला. अपनी इस अद्भुत और रिकॉर्ड पारी में उन्होने 27 चौके और 57 छक्के उड़ाएं.

शॉन डेडस्वेल का इससे पहले सर्वोच्च स्कोर 42 रन था
शेन डेडस्वेल ने यह कारनाम द. अफ्रीका की घेरलू टीम एनडब्लयू पुके की तरफ से खेलते हुए किया. डेडस्वेल की इस पारी की बदौलत उनकी टीम ने पांच डौर्प के सामने निर्धारित 50 ओवर में 677 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.

डेडस्वेल ने यह पारी अपने 20वें जन्म दिन पर खेली थी. आपको जानकर हैरानी होगी की इससे पहले डेडस्वेल का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर सिर्फ 42 रन था. वह अंडर-15 से बतौर विकेट कीपर खेलते आ रहें है.

अपनी इस रिकॉर्डतोड़ पारी के साथ ही वे एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गये है. इससे पहले इंग्लैण्ड के अली ब्रायन (Alistair) Brown)  ने 268 रन की पारी खेली थी. अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर भारत के रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम है. जिन्होने श्रीलंका के खिलाफ 264 रन की पारी खेली थी.

इन 4 खिलाड़ियों ने अपने ही दोस्त को दिया धोखा, किसी ने माँ से तो किसी ने पत्नी से बनाये संबंध

0

विश्व क्रिकेट में एक से बढ़कर एक बेहतरीन खिलाड़ी है. कई खिलाड़ियों की दोस्ती की तो मिसाले फैन्स द्वारा दी जाती है. लेकिन कई खिलाड़ी ऐसे भी रहे जिन्होंने अपने दोस्त को धोखा देकर उनकी जिंदगी में हलचल मचा दी.

आज हम आपको उन्हीं खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने अपने दोस्त के साथ ही धोखा किया. इन खिलाड़ियों ने अपनी दोस्ती की मां या पत्नी से रिश्ता बनाया. आइये जानते हैं इनके बारे में-

मुरली विजय
क्रिकेट करियर के शुरुआती दिनों में दिनेश कार्तिक और मुरली विजय बहुत अच्छे दोस्त हुआ करते थे. दोनों एक-दूसरे के घर अक्सर आते-जाते रहते थे. इसी दौरान मुरली विजय की मुलाकात दिनेश कार्तिक की पत्नी निकिता बंजारा से हुई. कुछ समय बाद मुरली विजय और निकिता की दोस्ती प्यार में बदल गई. लेकिन जब इस बारे में दिनेश कार्तिक को पता चला तो उन्होंने तुरंत ही निकिता को तलाक दे लिया.

जॉन टेरी
इंग्लैंड के मशहूर फुटबॉल जॉन टेरी ने अपने दोस्त वायने ब्रिज को धोखा दिया. उन्होंने वायने ब्रिज की मंगेतर वनेसा पेरॉसेंल के साथ रिश्ते बनाए. लेकिन जब इस बात की खबर वायने ब्रिज को हुई तो उन्होने अपनी मंगेतर और दोस्त से सारे रिश्ते खत्म कर दिए.

उपुल थरंगा

Tillakaratne Dilshan and Upul Tharanga shared a mammoth opening stand |  Photo | ICC Cricket World Cup 2011 | ESPNcricinfo.comश्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज उपुल थरंगा ने अपने ही दोस्ती तिलकरत्ने दिलशान की पत्नी निलंका विथनगे से शादी की. दिलशान और निलंका का एक बेटा भी है. जब दिलशान को अपनी पत्नी के अफेयर के बारे में पता चला तो उन्होंने तुरंत ही उन्हें तलाक दे दिया. जिसके बाद उपुल थरंगा ने निलंका से शादी कर ली. हालांकि इस घटना के बाद भी दोनों ही श्रीलंका की टीम के लिए खेलते रहे.

डेलोंटे वेस्ट
बास्केटबॉल के मशहूर खिलाड़ी डेलोंटे वेस्ट ने अपने बेस्ट फ्रेंड जेम्स लेब्रॉयन की मां के साथ ही रिश्ते बनाए. 2010 में यह खबर काफी सुर्खियों में रही. इस खबर को डेलोंटे वेस्ट ने अफवाह बताया था. लेकिन 2014 में डेलोंटे और ग्लोरिया ने खुद ही अपने फिजिकल रिलेशनशिप की पुष्टि कर दी थी.

PSL में आया इमरान ताहिर का तूफ़ान, हैट्रिक से चूककर रचा इतिहास, तोड़ा इरफान व शाहिद अफरीदी का रिकॉर्ड

0

पाकिस्‍तान सुपर लीग 2022 (PSL 2022) में सोमवार को सीजन का सातवां मैच मुल्‍तान सुल्तांस (Multan Sultans) और क्‍वेटा ग्‍लेडिएटर्स (Quetta Gladiators) के मध्य खेला गया. कराची के नेशनल स्‍टेडियम पर खेले गये इस मैच में मोहम्‍मद रिजवान (Mohammad Rizwan) के नेतृत्‍व वाली मुल्‍तान सुल्‍तांस ने जीत की हैट्रिक लगाई.

मुल्तान की टीम ने ग्‍लेडिएटर्स को 6 रन से शिकस्त दी. मैच में क्‍वेटा ग्‍लेडिएटर्स ने टॉस जीतकर मुल्तान सुल्तांस को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया. आमंत्रण पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुल्तान की टीम को कप्तान रिजवान (0) के रूप में दूसरे ही ओवर में झटका लग गया.

दूसरे सलामी बल्लेबाज शान मसूद ने केवल 58 गेंदों में 6 चौके और चार छक्‍के की मदद से 88 रन बनाए. मसूद के अलावा मकसूद (21), राइली रूसो (21) और टिम डेविड ने नाबाद 28 रनों की तेज पारियां खेलते हुए मुल्‍तान सुल्‍तांस को 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 174 रन के स्‍कोर तक पहुंचा दिया.

क्‍वेटा ग्‍लेडिएटर्स की तरफ से मोहम्मद हसनैन ने 2 और जेम्‍स फॉकनर ने 1 विकेट हासिल किया. जवाब में लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी क्वेटा की टीम 175 रन का पीछा करते हुए आखिर में हार गयी. इनकी तरफ से बेन डकेट (47) और इफ्तिखार अहमद (30) ही कुछ देर पिच पर टिक सके.

Imageक्‍वेटा ग्‍लेडिएटर्स (Quetta Gladiators) की टीम 19.5 ओवर में 168 रन पर ऑलआउट हो गई. करीबी मैच में मुल्तान ने 6 रन से जीत हासिल की. मुल्तान की तरफ से गेंदबाजों में खुशदिल शाह, डेविड विली और इमरान ताहिर ने 3-3 विकेट हासिल किये. शान मसूद को शानदार पारी खेलने के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया।. इमरान ताहिर ने PSL में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में इरफान और शाहिद अफरीदी को पीछे छोड़ दिया.

UAE ने रचा इतिहास, 50 ओवर में ठोक डाले 510 रन , फिर 434 रन से मैच जीतकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

0

वनडे क्रिकेट में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड इंग्लिश टीम के नाम दर्ज है. इंग्लैंड ने 19 जून 2018 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नॉटिंघम के मैदान पर 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 481 रन बनाकर सीमित ओवर के क्रिकेट में सबसे बड़े स्कोर (444/4) का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया था.

लेकिन क्या आप जानते हैं किसी वनडे मैच के 50 ओवर में 500 से अधिक का स्कोर बनाया जा चुका है. वो भी किसी राष्ट्रीय टीम द्वारा. यह कारनामा 2010 में किया गया था. आज से ठीक 11 साल पहले 1 अप्रैल के दिन यूएई की टीम ने एशियन क्रिकेट कांउसिल ट्रॉफी के एलीट ग्रुप बी के एक मुकाबले में भूटान के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया था.

यूएई ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 510 रन बनाये थे. इस दौरान शाकिब अली ने 90 गेंदो पर 140, ऩईमुद्दीन ने 70 गेंदो पर 98 औऱ रहमान ने 28 गेंदो पर 75 रन की तूफानी पारी खेली थी. यूएई के इस पहाड़ से स्कोर के सामने भूटान की टीम बुरी तरह लड़खड़ा गई और 32.2 ओवर में 76 रन पर सिमट गई. इस मैच में यूएई की टीम ने 434 रन से जीत हासिल की.

बांग्लादेश में गरजा डुप्लेसिस का बल्ला, 55 गेंदों पर खेली धमाकेदार पारी, तोड़ दिया धोनी का धांसू रिकॉर्ड

0

बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल 2022) में सोमवार को खेले गए सीजन के 13वें मुकाबले में कॉमिला विक्टोरियंस और चटोग्राम चैलेंजर्स की टीमें आमने-सामने थीं. इस मुकाबले में विक्टोरियंस ने 52 रनों से शानदार जीत दर्ज की. विक्टोरियंस की तरफ से उनके दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज बल्लेबाज व पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने धमाकेदार पारी खेलकर ‘मैन ऑफ द मैच’ का खिताब जीता.

इस मुकाबले में चटोग्राम चैलेंजर्स टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी कॉमिला विक्टोरियंस को पहला झटका महज 4 रन पर लग गया, लेकिन उसके बाद फाफ डुप्लेसिस और ओपनर लिटन दास ने शानदार साझेदारी करते हुए टीम को वापस ट्रैक पर लाकर खड़ा कर दिया.

फाफ डुप्लेसिस ने 55 गेंदों में नाबाद 83 रनों की धमाकेदार पारी खेली जिसमें 3 छक्के और 8 चौके शामिल रहे. वहीं ओपनर लिटन दास ने 34 गेंदों में 47 रनों की पारी खेली. दोनों बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी हुई. वहीं कप्तान इमरुल कायेस तो 1 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन पांचवें नंबर पर आए कैमरोन डेलपोर्ट ने डुप्लेसिस का शानदार अंदाज में साथ दिया और 23 गेंदों में नाबाद 51 रनों की पारी खेल डाली जिसमें 3 छक्के और 4 चौके शामिल थे. इनके दम पर कॉमिला विक्टोरियंस ने 20 ओवर में 3 विकेट खोते हुए 183 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया.

जवाब देने उतरी चटोग्राम चैलेंजर्स की टीम की तरफ से उनके ओपनर विल जैक्स ने 42 गेंदों में 69 रनों की धुआंधार पारी जरूर खेली लेकिन इसके अलावा और कोई भी अन्य बल्लेबाज टिकता नहीं दिखा. टीम के आठ खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके और पूरी टीम 17.3 ओवर में 131 रन पर ही सिमट गई. इस दौरान विक्टोरियंस के गेंदबाजों में नइदुल इस्लाम ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए. जबकि मुस्तफिजुर, तनवीर और शोहिदुल ने 2-2 विकेट झटके. एक विकेट करीम जनत ने लिया.

धोनी को पछाड़ा
साउथ अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस ने टी20 ओवर ऑल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भारत के महेंद्र सिहं धोनी को पीछे छोड़ दिया. डु प्लेसिस ने 269 मैचों में 31.10 की औसत से 6936 रन बनाए हैं. वहीं महेंद्र सिंह धोनी के नाम 347 मैचों में 6935 रन दर्ज हैं.

4 ओवर 4 मेडन 2 विकेट, इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में बना अद्भुत रिकॉर्ड, पाकिस्तानी मूल के गेंदबाज ने रचा इतिहास

0

टी20 क्रिकेट में गेंदबाजों की जमकर धुलाई होना आम बात हैं. इस प्रारूप में गेंदबाज को कोटा 4 ओवर का होता है. ऐसे में बहुत कम मौके आते हैं जब गेंदबाज एक या दो ओवर मेडन फेंक पाते हैं. लेकिन कोई गेंदबाज अपने सारे ही ओवर मेडन फेंक दे तो इसे आप क्या कहेंगे. पाकिस्तान मूल के एक गेंदबाज ने यह कारनामा किया है. इस गेंदबाज ने शून्य की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में बिना कोई रन दिए 2 विकेट हासिल किए.

यह कारनामा पनामा और कनाडा के बीच खेले गए मैच में हुआ. यह मैच 14 नवम्बर 2021 में टी20 वर्ल्डकप से पहले क्वालीफायर रांउड के दौरान खेला गया था. इस मैच में कनाडा की तरफ से खेलते हुए पाकिस्तानी मूल के साद बिन जफर ने पनामा के खिलाफ ऐसी अनोखी गेंदबाजी की. उन्होने टी20 इतिहास में पहली बार सभी 24 गेंदें डॉट फेंकते हुए 2 विकेट लिए.

इस मैच में कनाडा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में एक विकेट खोकर 245 रन बनाए थे. टीम के सलामी बल्लेबाज रेयान पठान ने 62 गेंदो पर 107 रन की पारी खेली थी. लक्ष्य का पीछा करते हुए पनामा की पूरी टीम 17.2 ओवर में 37 रन पर सिमट गई. इस मैच में कनाडा ने जहां 208 रन से बड़ी जीत हासिल की वहीं साद बिन जफर ने एक शानदार वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया था.

रिजवान की गजब की कप्तानी, मुल्तान ने आखिरी ओवर में लगाई जीत की ‘हैट्रिक’, मसूद ने 58 गेंदो पर मचाई तबाही

0

पाकिस्तान प्रीमियर लीग में सोमवार को खेले गए मुकाबले में मुल्तान सुल्तान ने क्वैटा ग्लेडिएटर्स को 6 रन से हरा दिया. यह मुल्तान की लगातार तीसरी जीत है. मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में टीम ने क्वैंटा को आखिरी ओवर में शिकस्त देकर जीत की हैट्रिक पूरी की.

क्वैटा की टीम को जीत के लिए आखिरी 6 गेंदों पर 8 रन चाहिए थे, जबकि उसके 2 विकेट शेष थे. लेकिन मुल्तान सुल्तांस के लिए खेल रहे इंग्लैंड के गेंदबाज डेविड विली ने उस ओवर की 5 गेंदों पर ही क्वेटा को ऑलआउट कर दिया. उन्होंने सिर्फ 1 रन देते हुए क्वेटा की टीम के बचे दोनों विकेट उड़ा दिए. इस तरह मुल्ताान की टीम 6 रन से मैच की सुल्तान बनी.

मुल्तान सुल्तांस ने बनाए 174 रन
मुकाबले में मुल्तान सुल्तांस की टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी. उसने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 174 रन बनाए थे, जिसमें सलामी बल्लेबाज शान मसूद के 58 गेंदों पर बनाए 88 रन की बड़ी भूमिका रही. मसूद की पारी में 6 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. इनफॉर्म कप्तान मोहम्मद रिजवान इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके और बिना खाता खोले ही डगआउट लौट गए. इसके अलावा टिम डेविड 16 गेंदों पर 28 रन बनाकर नाबाद रहे.

आखिरी ओवर में फंसा मैच
जीत के लिए मिले 175 रन के लक्ष्य का पीछा करने क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम जब मैदान पर उतरी तो उसका स्कोर बोर्ड तो चलता दिखा पर साथ ही रेग्यूलर इंटरवल पर विकेट भी गिरते दिखे. टीम का कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक की पटकथा नहीं लिख सका. सबसे ज्यादा 47 रन बेन डकेट के बल्ले से निकले. कप्तान सरफराज अहमद ने 23 गेंदों पर 21 रन की सुस्त पारी खेली. लेकिन, इतने के बाद भी आखिरी ओवर में जाकर मैच फंस गया.

रिजवान की कप्तानी की तारीफ
मुल्तान की इस जीत में कप्तान मोहम्मद रिज़वान ने बल्ले से तो कोई योगदान नहीं दिया लेकिन पूरे मैच में उन्होंने जिस तरह की कप्तानी की उसने सोशल मीडिया पर फैंस को उनका दीवाना बना दिया. आपने शायद ही ऐसा कप्तान देखा होगा जो गेंदबाज़ के पिटने पर हंसता है और ताली बजाकर उसका हौंसला बढ़ाता है.

https://twitter.com/YyoungDesi7/status/1488249409448075267?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1488249409448075267%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.cricketnmore.com%2Fcricket-news%2Fmohammad-rizwan-superb-captaincy-in-last-over-to-win-against-quetta-gladiators-video-93022

मगर मुल्तान के कप्तान रिज़वान एक ऐसे ही कप्तान हैं. ग्लैडिएटर्स के खिलाफ आखिरी ओवर में तो उन्होंने गज़ब की कप्तानी की और हर गेंद पर अपने खिलाड़ियों को अलर्ट करते हुए फील्डिंग चेंज करते रहे. इस दौरान उनको लगातार गेंदबाज़ डेविड विल्ली से भी बात करते हुए देखा गया.

युवराज-सहवाग फिर करेंगे टीम इंडिया में वापसी, सचिन-पठान बंधुओं का दिखेगा जलवा, 10 मार्च के बाद होगी सीरीज

0

हाल ही में लीजेंड्स क्रिकेट लीग खेला गया जिसमे पूर्व क्रिकेटर्स ने अपने खेल से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया| रोड सेफ्टी वर्ल्‍ड सीरीज (Road Safety World Series) में खेल के लीजेंड्स (क्रिकेट से संन्यास ले चुके क्रिकेटर) खेलते हुए नजर आते हैं। इस साल भारत के चार स्‍थानों पर मुकाबले खेले जाएंगे।

रोड सेफ्टी सीरीज (Road Safety World Series) के मैच हैदराबाद, विशाखापट्टनम, लखनऊ और इंदौर में खेले जाएंगे। हालांकि उत्तर प्रदेश में 10 मार्च तक चुनाव होने हैं। ऐसे में लखनऊ के मैदान में 10 मार्च के बाद ही इस टूर्नामेंट (Road Safety World Series) के मैचों का आयोजन होगा। (Road Safety World Series) में मार्च का आखिरी सप्ताह में इसका फाइनल मैच खेला जाएगा।

आपको बता दें साल 2021 में इस टूर्नामेंट का पहला संस्करण खेला गया था। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के पहले संस्करण में भारत, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्टइंडीज की टीमों ने भाग लिया था। पिछले सीजन में, इरफान पठान, तेंदुलकर, यूसुफ पठान और युवराज सिंह जैसे दिग्गज खिलाड़ी भारतीय टीम का हिस्सा थे।

इस बार भी इन सभी खिलाड़ियों के हिस्सा लेने की उम्मीद हैं| भारत ने सचिन की कप्तानी में श्रीलंका की टीम को फाइनल में 14 रन से शिकस्त देकर यह टूर्नामेंट जीता था।

Yusuf Pathan on Twitter: "What a knock under pressure @IrfanPathan !!!  Loved watching your batting, especially those sixes coming off your bat...  Also, well done with the ball... Brilliant all-round performance.. 👏👏अगर ऑस्ट्रेलिया की टीम टूर्नामेंट में हिस्सा लेती है तो शेन वॉर्न और रिकी पॉन्टिंग जैसे दिग्गज एक बार फिर मैदान में दिख सकते हैं।

66644 … शाकिब ने मचाया गदर, 152 के स्ट्राइक रेट से खेली विस्फोटक पारी, गेंदबाजी में भी ढाया कहर

0

विश्व के श्रेष्ठ ऑलरांउडर में शुमार शाकिब उल हसन ने सोमवार को बांग्लादेश प्रीमियर लीग में एक बार फिर से अपने ऑलरांउडर खेल का जलवा दिखाया. उन्होने खुलना टाइगर के खिलाफ गेंद और बल्ले दोनो से शानदार प्रदर्शन किया. शाकिब ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए पहले 41 रनों की पारी खेली इसके बाद उन्होने 2 विकेट भी हासिल किए.

24 रन पर तीन विकेट खोकर संघर्ष कर रही फॉर्च्यून ब्रिसल की टीम के लिए शाकिब ने 27 गेंदो पर 41 रन की विस्फोटक पारी खेली. उन्होने इस दौरान 2 चौके और 3 छक्के लगाए. शाकिब ने इस दौरान सांतों के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 48 गेंदो पर 79 रन जोड़े. शांतु ने 40 गेंदो पर 45 रन बनाए. उन्होने अपनी पारी में 3 चौके और 2 छक्के जड़े. हांलकी, फॉर्च्यून ब्रिसल की टीम 18.5 ओवर में 145 रन पर सिमट गई.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी खुलना टाइगर्स के लिए शाकिब सिरदर्द साबित हुए. शाकिब ने कंजूस भरी गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में केवल 10 रन खर्च किए. जिसमें से 4 रन उनके आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर बने. इस दौरान शाकिब ने 2 बल्लेबाजों को भी आउट किया.

मुश्फिकुर रहीम के नेतृत्व वाली खुलना टाइगर्स की टीम 9 ओवर में 2 विकेट खोकर 31 रन पर संघर्ष कर रही थी. टीम को जीत के लिए 11 ओवर में 115 रन की दरकार थी.

ग्लेन मैक्सवेल ने फिर उड़ाया गर्दा, 19 चौके-छक्के लगाकर जड़ा ताड़तोड़ शतक, गेंदबाजों की जमकर उड़ाई धज्जियां

0

ग्लेन मैक्सवेल जिन्हें पूरी दुनिया बिग शो के नाम से भी जानता है वो बेहद ही तूफानी फॉर्म में नजर आ रहे हैं. हाल ही में बिग बैश लीग में ताबड़तोड़ शतक ठोकने वाले इस बल्लेबाज ने अब विक्टोरियन प्रीमियर क्रिकेट में सेंचुरी जड़ दी है. मैक्सवेल ने फिट्जरॉय डोन्कास्टर क्लब के लिए खेलते हुए शानदार 122 रन बनाए. मैक्सवेल ने अपनी शतकीय पारी में 14 चौके और 5 छक्के लगाए और उनकी पारी के दम पर टीम 3 विकेट से मैच जीती. बता दें गीलॉन्ग क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 236 रन ठोके थे लेकिन मैक्सवेल का शतक इस टीम पर भारी पड़ा.

मैक्सवेल ने वैसे तो क्लब क्रिकेट में ये शतक लगाया है लेकिन ये पारी बेहद खास इसलिए है क्योंकि उन्होंने ये सेंचुरी हरी पिच पर लगाई है. जिस पिच पर मैक्सवेल बल्लेबाजी कर रहे थे वो तेज गेंदबाजों को काफी मदद दे रही थी. पिच पर टिकना बेहद मुश्किल था और बल्लेबाजों को रन बनाने में काफी मुश्किल पेश आ रही थी लेकिन इसके बावजूद मैक्सवेल थमे नहीं और उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम को जीत दिला दी.

मैक्सवेल की धमाकेदार फॉर्म जारी
फिट्जरॉय डोन्कास्टर क्लब की शुरुआत बेहद खराब रही. ओपनर कॉर्कोलिस पहली ही गेंद पर आउट हो गए. जे रुड भी 13 रन बनाकर निपट गए लेकिन इसके बाद मैक्सवेल आए और उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी कर विरोधी टीम को पस्त कर दिया. मैक्सवेल ने बैनथोर्प के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 128 रनों की साझेदारी की. हालांकि मैक्सवेल के आउट होने के बाद ये टीम मुश्किलों में घिर गई थी लेकिन बैनथॉर्म ने अर्धशतक जमाकर टीम को जी दिला दी.

बता दें ग्लेन मैक्सवेल ने बिग बैश लीग में 19 जनवरी को होबार्ट हरीकेंस के खिलाफ नाबाद 154 रनों की पारी खेली थी. मैक्सवेल ने अपनी पारी में 22 चौके और 4 छक्के लगाए थे.