Home Blog Page 514

भारत को मिल गया दूसरा धोनी, टीम इंडिया में शामिल हुआ ये सुपरफिनिशिर बल्लेबाज, IPL में करोड़ों में लगी थी बोली

0

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 6 फरवरी से वनडे सीरीज की शुरुआत हो रही है. वनडे के बाद दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज भी खेली जाएगी. इन दोनों सीरीज के लिए पिछले महीने ही टीम इंडिया का ऐलान किया गया था. उसमें एक नाम का सबको इंतजार था और वो थे- तमिलनाडु के आक्रामक बल्लेबाज शाहरुख खान (Shahrukh Khan). दाएं हाथ के इस निचले क्रम के तूफानी बल्लेबाज ने पिछले साल इंडियन प्रीमियर लीग और फिर घरेलू सर्किट में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए सबका ध्यान खींचा था. खास तौर पर शाहरुख की मैचों को खत्म करने की काबिलियत के कारण नजरें उनकी ओर मुड़ीं. अब इसका ही फायदा उठाकर शाहरुख टीम इंडिया में एंट्री करना चाहते हैं. शाहरुख ने अपना लक्ष्य भी तय कर लिया है और वो है महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की तरह टीम के लिए मैच जीतना.

अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में शाहरुख ने टीम इंडिया में एंट्री के सवाल पर कहा कि वह काफी उत्साहित हैं. शाहरुख ने कहा, “मैं काफी खुश हूं. मैं चयनकर्ताओं का ध्यान खींचने में सफल रहा हूं. अगर आपने एक साल पहले मुझसे पूछा होता, तो मैं कहता कि तैयार नहीं हूं. लेकिन अब पूछो तो मैं कह सकता हूं कि मैं टीम इंडिया की जर्सी के लिए तैयार हूं…मैं टीम का हिस्सा बनने को लेकर काफी उत्साहित हूं और काफी कुछ सीखने को तैयार हूं.”

टीम की सोचता हूं, इसलिए दबाव नहीं
26 साल के दाएं हाथ के इस धाकड़ बल्लेबाज ने कहा कि वह कभी भी मैच के दौरान दबाव के बारे में नहीं सोचते क्योंकि उनके लिए निजी प्रदर्शन से ज्यादा टीम की सफलता अहम है. उन्होंने कहा,

“मुझे मैच की परिस्थितियों के अनुसार रफ्तार बदलनी आती है. मैं हमेशा अपनी टीम के लिए काम खत्म करना चाहता हूं. जब मैं क्रीज पर होता हूं, तो खुद पर दबाव नहीं आने देता. जब आप टीम के बजाए अपने प्रदर्शन के बारे में सोचते हो तो आपके चेहरे पर दबाव दिख जाता है. मैं हमेशा अपनी टीम को आगे रखता हूं, खुद को नहीं. इसलिए मैं कभी दबाव महसूस नहीं करता.”

धोनी मेरे आदर्श, बनना है फिनिशर
शाहरुख को खास तौर पर फिनिशिंग स्टाइल के कारण काफी पसंद किया जा रहा है. पिछले साल पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल में उन्होंने आखिरी ओवरों में कुछ आक्रामक पारियां खेली थीं. इसी तरह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में भी इस बल्लेबाज ने टीम के लिए मैंच फिनिश किए थे. यही कारण है कि शाहरुख पूर्व दिग्गज कप्तान धोनी की तरह टीम के लिए ‘फिनिशर’ का काम करना चाहते हैं. उन्होंने कहा,

“मैंने हमेशा धोनी को अपना आदर्श माना है और उनकी ही तरह भारत के लिए मैच खत्म करना चाहता हूं. मैं हमेशा धोनी से सीखना चाहता हूं और उनकी तरह एक फिनिशर बनना चाहता हूं.”

IPL नीलामी पर ध्यान नहीं
इसी महीने होने वाली आईपीएल की बड़ी नीलामी में शाहरुख पर सबसे ज्यादा निगाहें रहेंगी. पंजाब किंग्स ने उन्हें रिलीज कर दिया था और ऐसे में शाहरुख को खरीदने के लिए फ्रेंचाइजियों के बीच तगड़ी टक्कर होनी तय है, लेकिन इस बल्लेबाज का ध्यान इन सब पर नहीं है. शाहरुख ने कहा,

“मैं नीलामी के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहा. मैं वर्तमान में रहना चाहता हूं. मुझे जो भी मौका मिलेगा उसे लपक लूंगा. ये सब मेरे हाथ में नहीं है.”

शाहरुख खान को टीम इंडिया में फिलहाल तो जगह नहीं मिली, लेकिन उन्हें स्टैंडबाई के तौर पर शामिल किया गया है. यानी मुख्य स्क्वॉड में किसी खिलाड़ी को चोट लगती है, तो टीम मैनेजमेंट उन्हें शामिल कर सकता है. हालांकि, फिलहाल उनके डेब्यू की संभावनाएं बेहद कम हैं, लेकिन अपने प्रदर्शन के दम पर उन्होंने चयनकर्ताओं के दिमाग में पैठ बना ली है और उनका अंतरराष्ट्रीय डेब्यू भी ज्यादा दूर नहीं है.

पाकिस्तान के बल्लेबाज ने रचा इतिहास, वनडे में ठोका तिहरा शतक, टूट गया रोहित-ब्रायन का रिकॉर्ड

0

एकदिसीय क्रिकेट में जहां बल्लेबाजों को दोहरा शतक लगाना भी मुश्किल काम होता है। वहीं एक बल्लेबाज ने तिहरा शतक लगाकर इतिहास रच दिया. यह कारनामा हुआ पाकिस्तान में खेले गए एक घेरलू मैच में जहां बिलाल इरशाद नाम के एक बल्लेबाज ने 50 ओवर के मैच में 320 रन की विस्फोटक पारी खेल डाली.

This Pakistan player creates history, smashes 320 off 175 in a one-day game | Hindustan Times

27 साल के बिलाल ने यह पारी एक घरेलू मैंच के दौरान खेली थी। बिलाल ने पाकिस्तान क्रिकेट बॉर्ड (पीसीबी) की तरफ से आयोजित एक फ़ज़ल महमूद नेशनल क्लब क्रिकेट चैंम्पियनशिप टूर्नामेंट में 320 रन की विशाल पारी खेली थी।
बिलाल ने अपनी इस तूफानी पारी के लिए 175 गेंदे खेंली। इस दौरान उन्होने 42 चौको और 9 छक्को सहित कुल 51 बांउड्रीयां लगाईं
Triple century with 9 sides and 4 four record breaking inning | bilal irshad - YouTube
बिलाल द्वारा खेली गई यह पारी किसी भी अधि,कारिक/गैरअ,धिकारिक एकदिवसीय मैच में खेली गई सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी है। बात करें इंटरनेशलन वन-डे क्रिकेट की तो सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी का रिकॉर्ड भारत के रोहित शर्मा के नाम है। जिन्होने श्रीलंका के खिलाफ 264 रन की पारी खेली थी। हालांकि एकदिवसीय क्रिकेट में गैर-अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड इंग्लैंड के अर्ली ब्रायन के नाम है। जिन्होने सर्रे की तरफ से खेलते हुए 268 रन बनाये थे।

सहवाग ने वनडे में ठोका विस्फोटक दोहरा शतक, टीम इंडिया ने विंडीज को चटाई धूल, 32 छक्के-चौके जड़ रचा इतिहास

0

टीम इंडिया वेस्टइंडीज के विरुद्ध वनडे सीरीज खेलेगी| वेस्टइंडीज की टीम के विरुद्ध सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाने का रिकॉर्ड वीरू पाजी के नाम है| टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज सहवाग ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक ठोका था| आपको बता दें सहवाग इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान थे।

इस मैच में सहवाग ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और भारत ने इस मैच में 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 418 रन बनाए थे। भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आयोजन 6 फरवरी से होने जा रहा है। अब वनडे सीरीज खेली जाए और वीरेंद्र सहवाग का जिक्र ना हो ऐसा तो हो नहीं सकता।

दरअसल वीरेंद्र सहवाग भारत की तरफ से वनडे क्रिकेट में वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने वाले बल्लेबाज हैं। वीरेंद्र सहवाग का ये तूफान 8 दिसंबर 2011 को इंदौर में आया था जब उन्होंने इस टीम के खिलाफ 219 रन की पारी खेली थी। सहवाग वनडे क्रिकेट में वेस्टइंडीज के खिलाफ दोहरा शतक लगाने वाले एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं।

सहवाग ने इंदौर में जो पारी वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली थी उसे भूलना मुश्किल है। सहवाग इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान थे। इस मैच में सहवाग ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और भारत ने इस मैच में 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 418 रन बनाए थे। इस मैच में सहवाग और गौतम गंभीर ने पारी की शुरुआत की थी और पहले विकेट के लिए 176 रन की शतकीय साझेदारी की थी।

गंभीर ने इस मैच में 67 रन की पारी खेली थी और आउट हो गए थे। वहीं सहवाग का जलवा पूरी तरह से उफान पर था और उन्होंने 149 गेंदों का सामना करते हुए 7 छक्के और 25 चौकों की मदद से 219 रन की पारी खेली थी। ये वनडे क्रिकेट में सहवाग का पहला और आखिरी दोहरा शतक भी साबित हुआ था। इस मैच में सुरेश रैना ने भी 44 गेंदों पर 55 रन की पारी खेली थी।

विराट कोहली इस मैच में 11 गेंदों पर 23 रन बनाकर नाबाद रहे थे और अपनी पारी में 3 चौके लगाए थे। भारत के इस विशाल स्कोर के सामने वेस्टइंडीज की टीम ने 49.2 ओवर में 265 रन बनाए थे और उसे ये मुकाबला 153 रन से गंवाना पड़ा था। इस मैच में वेस्टइंडीज की तरफ से दिनेश रामदीन ने सबसे ज्यादा 96 रन की पारी खेली थी।

बांग्लादेश में आया आंद्रे रसेल का तूफ़ान, तमीम इकबाल ने खेली धुंआधार पारी, महमूदुल्लाह ने की छक्कों की बारिश

0

बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में मंगलवार को दो अहम मैच खेले गये. जिसमे शाकिब, तमीम,मह्मदुल्लाह और रसेल जैसे बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया. बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में कोमिला विक्टोरियंस की टीम ने मिनिस्टर ग्रुप ढाका के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया.

पहले बल्लेबाजी करने उतरी मिनिस्टर ग्रुप ढाका के बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद 6 रन बनाकर चलते बने. इमरान उजमान भी 15 के आउट होने के बाद तमीम इकबाल और महमुदुल्लाह ने मोर्चा संभालते हुए बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया.

तमीम इकबाल 35 गेंद में ताबड़तोड़ 46 रन बनाकर आउट हुए. वहीं महमुदुल्लाह 41 गेंद में 4 छक्के जड़ते हुए नाबाद 70 रन की तूफानी और आकर्षक पारी खेली. इन दोनों बल्लेबाजों के तूफानी खेल की मदद से ढाका ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 181 रन बनाए.

कोमिला के लिए तनवीर इस्लाम ने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट हासिल किये. जवाब में खेलते हुए महमुदुल हसन ने कोमिला विक्टोरियंस के लिए 30 गेंद 46 रन बनाए. उनके अलावा अन्य सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे और टीम 18वें ओवर में 131 रन बनाकर आउट हो गई.

Imageमिनिस्टर ग्रुप ढाका की तरफ से हरफनमौला खिलाड़ी आंद्रे रसेल ने कातिलाना गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट हासिल कर टीम को जीत दिलाई. कायेस अहमद और इबादत होसैन ने 2-2 विकेट हासिल किये. रसेल ने बल्लेबाजी में कमाल किया और एक चौके और एक छक्का जड़ा.

सिंगापुर के बल्लेबाज का PSL में बड़ा धमाका, 12 गेंदों में ठोका अर्धशतक, 6 छक्के लगाकर मचाई तबाही

0

पाकिस्तान सुपर लीग में मंगलवार को दिन हाईवोल्टेज मुकाबले में मुल्तान सुल्तांस ने इस्लामाबाद यूनाइटेड को 20 रन से हरा दिया. मुल्तान की इस जीत के हीरो रहे टिम डेविड ने सिर्फ 29 गेंदों का सामना किया और ऐसा खेल दिखाया कि बस रंग जम गया.

टिम डेविड (Tim David) जिन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग के मुकाबले में ऐसा जोर का धमाका किया कि पाकिस्तानी बल्लेबाज शादाब खान (Shadab Khan) की 9 छक्कों से सजी पारी भी टीम को जीत नहीं दिला सकी.

पाकिस्तान सुपर लीग में मुकाबला था मुल्तान सुल्तांस और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच. इस मैच में मुल्तान सुल्तांस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 217 रन बनाए थे. जवाब में इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम अपने कप्तान शादाब खान के मचाए तूफान के बावजूद 197 रन पर ही ढेर हो गई. नतीजा मुल्तान सुल्तांस ने 20 रन से मैच जीत लिया.

ये मुकाबला दो टीमों से ज्यादा दो बल्लेबाजों के बीच का घमासान रहा. मुल्तान सुल्तांस की ओर से अगर टिम डेविड ने मोर्चा संभाला तो इस्लामाबाद यूनाइटेड की ओर से उसके कप्तान शादाब खान ने. पहले बारी टिम डेविड की आई, जिन्होंने क्रीज पर उतरते ही रनों की बारिश कर दी. उनकी पारी देखकर लग रहा था जैसे वो IPL 2022 की फाइनल ऑक्शन लिस्ट में अपने नाम के आने का जश्न मना रहे हों.

टिम डेविड ने 29 गेंदों पर 71 रन रन की धमाकेदार पारी खेली. करीब 245 की स्ट्राइक रेट से खेली उनकी उस इनिंग में 6 छक्के और इतने ही चौके शामिल रहे. इस पारी के दौरान चौथे विकेट के लिए टिम डेविड ने रिली रुसो के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी भी की. रिली ने 35 गेंदों पर 67 रन बनाए और इनकी भी पारी में 6 छक्के शामिल रहे.

टिम डेविड की पारी की बदौलत मुल्तान सुल्तांस ने इस्लाबाद यूनाइटेड को 218 रन का लक्ष्य दिया, जिससे ये टीम 20 रन दूर रह गई. हालांकि, इस्लामाबाद के कप्तान शादाब खान ने जीत के लिए जोर पूरा लगाया, पर दूसरे किसी बल्लेबाज से लंबा सपोर्ट नहीं मिलने के चलते टीम को हार का सामना करना पड़ा.

शादाब खान ने 42 गेंदों पर 91 रन का तूफान मचाया. टिम डेविड के मुकाबले 3 छक्के ज्यादा इनकी इनिंग में शामिल रहे. यानी इन्होंने कुल 9 छक्के जड़े. लेकिन 70 मिनट विकेट पर खड़े होकर भी टीम को जीत नहीं दिला सके.

ना काम आई दुआ ना शहादत की उंगली… वर्ल्डकप सेमीफाइनल में अफगानिस्तान की हार, टूटा 24 साल का मिथक

0

अंडर 19 विश्वकप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड की टीम ने अफगानिस्तान की टीम को मात देकर 24 साल बाद फाइनल में जगह बनाई. आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 (ICC Under 19 World Cup 2022) का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया|

ICC Under 19 World Cup 2022 में बीते मंगलवार को इंग्लैंड अंडर-19 टीम (England Under‑19 Cricket Team) और अफगानिस्तान अंडर-19 टीम (Afghanistan National Under‑19 Cricket Team) के बीच नार्थ साउंड (North Sound) में खेला गया.

सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड की टीम डी/एल मेथड के तहत 15 रनों की रोमांचक जीत हासिल हुई. आपको बता दें इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान मैच 47-47 ओवर का खेला गया. मैच में इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 47 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 231 रन का स्कोर खड़ा किया.

इंग्लैंड की तरफ से मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए जॉर्ज बेल (George Bell) ने 67 गेंद में छह चौके की मदद से 56 रन बनाये. वहीं जॉर्ज थॉमस (George Thomas) ने पारी की शुरुआत करते हुए 69 गेंद में चार चौके और दो छक्के की मदद से 50 रन की पारी खेली.

इंग्लैंड के कप्तान टॉम प्रेस्ट ने 26 गेंद में दो चौके की मदद से 12, विलियम लक्सटन ने 15 गेंद में 11, रेहान अहमद ने 44 गेंद में एक चौका की मदद से 16 रन बनाये. 232 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगान टीम निर्धारित 47 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 215 रन ही बना सकी.

Imageटीम के लिए अल्लाह नूर ने 87 गेंद में पांच चौके और तीन छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 60 रन बनाये. इंग्लैंड की तरफ से रेहान अहमद ने छह ओवर की गेंदबाजी करते हुए 41 रन खर्च कर सर्वाधिक चार विकेट हासिल किये.

शाकिब अल हसन ने की छक्कों की बारिश, WWW विकेट लेकर मचाई तबाही, जीत के बाद हुई पैसों की बारिश

0

बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में शाकिब ने (Shakib Al Hasan) हरफनमौला खेल का प्रदर्शन किया. बांग्लादेश के शाकिब अल हसन ने अपनी टीम के लिए ऑलराउंड प्रदर्शन किया और अपनी जीत को दिलाई. तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) ने भी मैच में अच्छा खेल का प्रदर्शन किया.

चट्टोग्राम चैलेंजर्स के खिलाफ हुए मुकाबले में फार्च्यून बारिशल ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. ओपनर बल्लेबाज मुनीम शहरयार 1 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद क्रिस गेल ने 25 और नजमुल हसन ने 28 रन बनाए. क्रिस गेल ने अपनी पारी के दौरान 3 छक्के उड़ाए.

कप्तान शाकिब अल हसन ने यहाँ से मोर्चा संभालते हुए तूफानी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. शाकिब अल हसन ने 31 गेंद पर 50 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. हालांकि बारिशल की टीम पांच गेंद शेष रहते 149 रन बनाकर आउट हो गई. मृ’त्युंजय चौधरी ने चट्टोग्राम के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किये.

वहीं शोरिफुल इस्लाम ने भी 2 विकेट हासिल किये. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए चट्टोग्राम की टीम 135 रन बनाकर आउट हो गई. चट्टोग्राम चैलेंजर्स की तरफ से अफीफ होसैन ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए. शमीम होसैन ने भी चट्टोग्राम चैलेंजर्स की तरफ से 29 रन की पारी खेली. वहीं मेहदी हसन ने 26 रन बनाये.

Imageहालांकि चट्टोग्राम चैलेंजर्स की टीम को ये सभी मैच जिताने में नाकामयाब रहे. बारिशल की टीम के लिए मुजीब उर रहमान और शाकिब अल हसन ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट अर्जित किये. 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट और 4 छक्के जड़ 50 रन बनाने वाले शाकिब को मैन ऑफ़ द मैच के रूप में 500 डॉलर दिए गये.

VIDEO: 666666666 जड़ शादाब खान ने मचाई तबाही, हसन अली की उड़ी धज्जियां, रिजवान की टीम ने रचा इतिहास

0

पाकिस्‍तान सुपर लीग 2022 (PSL 2022) में मंगलवार को मुल्‍तान सुल्‍तांस (Multan Sultans) ने इस्‍लामाबाद यूनाइटेड (Islamabad United) को शिकस्त दी| पाकिस्‍तान सुपर लीग 2022 (PSL 2022) टूर्नामेंट के 8वें मैच में मुल्‍तान सुल्‍तांस ने 20 रन से जीत दर्ज की।

कराची के नेशनल स्‍टेडियम में खेले गए मैच में मुल्‍तान सुल्‍तांस ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 217 रन बनाए। जवाब में इस्‍लामाबाद यूनाइटेड की टीम 19.4 ओवर में 197 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी। मुल्‍तान सुल्‍तांस के टिव डेविड (29 गेंदों में 6 चौके और 6 छक्‍के की मदद से 71 रन) को प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

मंगलवार को खेले गये मैच में इस्‍लामाबाद यूनाइटेड के कप्‍तान शादाब खान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। शान मसूद (43) और कप्‍तान मोहम्‍मद रिजवान (12) ने पहले विकेट के लिए 30 रन की साझेदारी निभाई। । बाएं हाथ के बल्‍लेबाज शान मसूद ने 31 गेंदों में पांच चौके और दो छक्‍के की मदद से 43 रन बनाए।

78/3 के स्‍कोर से मुल्‍तान को राइली रुसो (67*) और टिम डेविड (71) ने संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 110 रन की साझेदारी निभाई। टिम डेविड ने केवल 29 गेंदों में 6 चौके और इतने ही छक्‍के की मदद से 71 रन बनाए। वहीं राइली रुसो ने 35 गेंदों में चार चौके और 6 छक्‍के की मदद से नाबाद 67 रन बनाए।

इस्‍लामाबाद की तरफ से हसन अली, मोहम्‍मद वसीम और मर्चेंट डी लांगे को एक-एक विकेट अर्जित हुआ। 218 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी इस्‍लामाबाद की टीम शुरूआत अच्‍छी नहीं रही। डेविड विली ने दोनों ओपनर्स पॉल स्‍टर्लिंग (19) और एलेक्‍स हेल्‍स (23) के विकेट लेकर पवेलियन का रास्ता दिखाया।

नसीम शाह ने रहमानउल्‍लाह गुरबाज (15) को विली के हाथों कैच आउट कराकर टीम को एक और झटका दिया। यहां से कप्‍तान शादाब खान (91) ने अकेले मोर्चा संभाला।

हालांकि, दूसरे छोर से उन्‍हें साथ नहीं मिला। इस्‍लामाबाद ने नियमित अंतराल में विकेट गवाएं। खुशदिल शाह ने इस्‍लामाद के मिडिल ऑर्डर को अपना शिकार बनाया।

Imageकप्तान शादाब खान ने 42 गेंदों में पांच चौके और 9 छक्‍के की मदद से 91 रन बनाए| इस्‍लामाबाद की पूरी टीम 19.4 ओवर में 197 रन पर ऑलआउट हुई। मुल्‍तान की तरफ से खुशदिल शाह ने चार जबकि डेविड मिली ने तीन विकेट हासिल किये|

CRPF जवान का बेटा दूर करेगा जहीर खान की कमी, 18 की उम्र में पाक से लेकर ऑस्ट्रेलिया तक को नचाया

0

अंडर-19 वर्ल्ड कप (Under-19 World Cup) वेस्टइंडीज में खेला जा रहे हैं. भारतीय टीम शानदार और फैंस की उमीदों पर खरा उतरते हुए सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. 2 फरवरी को सेमीफाइनल में टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया से (India vs Australia) मुकाबला खेलना है.

विश्व कप टूर्नामेंट की बात करें तो भारत ने अब तक एक भी मुकाबला नहीं गंवाया. अंडर 19 विश्व कप 2022 में टीम इंडिया ने चारों मुकाबले जीते हैं. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रवि कुमार (Ravi Kumar) ने क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ 3 विकेट लेकर टीम इंडिया की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया था.

रवि कुमार ने अपनी गेंदबाजी से एक बार फिर दिग्गज गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan) की याद दिला दी है. रवि कुमार के पिता राजिंदर सिंह सीआरपीएफ में एएसआई हैं. रवि कुमार के पिता इस समय ओडिशा के नक्सल प्रभावित रायगढ़ जिले में तैनात हैं. जहीर खान ने पिछले दिनों न्यूज 18 से बात करते हुए कहा था कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज का इंतजार किया जा रहा है.

जहीर खान ने आगे खा कि अभी टीम का बॉलिंग अटैक अच्छा है. ऐसे में किसी भी गेंदबाज को जगह बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी. मालूम हो कि जहीर खान और आशीष नेहरा (Ashish Nehra) के बाद टीम को अब तक बाएं हाथ का अच्छा तेज गेंदबाज नहीं मिला है. खलील अहमद अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके.

वहीं टी नजराजन (T Natarajan) अच्छी शुरुआत के बाद चोटिल होकर टीम इंडिया से बाहर हो गये. रवि कुमार ने टी20 वर्ल्ड कप के अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 विकेट झटके थे. वहीं एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ (India vs Pakistan) भी शानदार प्रदर्शन किया था.

बीसीसीआई (BCCI) के पूर्व सेलेक्टर देवांग गांधाी ने कहा कि रवि कुमार एक क्वालिटी गेंदबाज हैं. अंडर 19 टीम के गेंदबाज रवि कुमार के पास अच्छी लंबाई है. बाएं हाथ के गेंदबाज रवि गेंद को दोनों तरफ स्विंग करा सकते हैं. उन्होंने कहा कि बाएं हाथ का तेज गेंदबाज हमेशा टीम के लिए किसी भी स्थिति में फायदेमंद रहता है.

Under 19 world cup 2022 crpf man rajinder singh son ravi kumar is india  hero helped team to reach into semifinals - U19 WC: CRPF जवान के बेटे ने  भारत को सेमीफाइनलरवि को लेकर उन्होंने कहा कि वह शांत और तेजी से सीखने वाला खिलाड़ी है. उसने घरेलू क्रिकेट में भी नई गेंद के साथ टीम को सफलता दिलाई है. ऐसे में वह किसी भी टीम के लिए फायदेमंद रहने वाला है. रवि कुमार ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में अब तक शानदार खेल दिखाया है. उन्होंने 4 मैच में 4 विकेट लिए हैं.

रवि की इकोनॉमी सिर्फ 2.90 की है, जो बेहद शानदार है. 14 रन देकर 3 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है. मालूम हो कि रवि के पिता सीआरपीएफ में एएसआई हैं और नक्सल प्रभावित जिले रायगढ़ में तैनात हैं. क्वार्टर फाइनल में जीत के बाद उन्होंने कहा कि था कि आज सभी उनके बेटे की चर्चा कर रहे हैं. उन्होंने यह मुकाबला मोबाइल पर देखा था.

घरवाली के होते हुए बाहरवाली से संबंध बनाने वाले क्रिकेटर्स, होटलों में लड़कियों संग पकड़े जाने पर मचा कोहराम

0

क्रिकेट दुनिया का सबसे पसंद किया जाना वाला खेल है. क्रिकेट खेल के चाहने वाले विश्व के प्रत्येक कोने-कोने तक फैले हुए हैं. क्रिकेट फैंस अपने चेहेते क्रिकेटर्स के बारे में सब कुछ जानने के लिए आतुर रहते हैं.

क्रिकेट जगत के कई ऐसे क्रिकेटर भी हैं जो गलत कामों की वजह से मिडिया में सुर्खियों में रहे. आज के इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे क्रिकेटर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो दूसरी लड़कियों के साथ पकड़े गये. आइये जानें इनके बारे में-

1- केविन पीटरसन

केविन पीटरसन - विकिपीडियाइंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज रहे केविन पीटरसन भी रंगीन मिजाजी के लिए चर्चाओं में रहे हैं. प्ले’बॉ’य मॉडल वेनेसा निम्मो उनकी गर्लफ्रेंड रही है. फिर यह अफेयर एक एसएमएस के जरिए टूट गया था. इसके बाद निम्मो ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे. उनका कहना था कि केविन पीटरसन से’क्स के भूखे थे और हर समय उनके दिमाग में यही सब चलता रहता था.

2- डारेल टफी
क्रिकेट के खेल में इन SEX स्कैंडल ने सभी को हिला दिया, जिसमें शामिल हैं, दिग्गज़ खिलाड़ियों के नामन्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज डेरिल टफी मार्च 2005 में एक स्कैं’ड’ल में फंसे थे. इंग्लैंड के दो पर्यटकों ने एक 23 साल की से’ल्स वीमन के साथ उन्हें सं’बं’ध बनाते हुए पकड़ा था और उनकी मोबाइल रिकॉर्डिंग बना ली थी.

3- हर्शल गिब्स
दक्षिण अफ्रीका के आला बल्लेबाज हर्षल गिब्स भी इस सब से गुजरे हैं. उन्होंने खुद अपनी किताब में इस बारे में खुलासा किया. गिब्स ने बताया था कि 1999 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ग्रुप दौर के मैच से पहले उन्होंने एक लड़की के साथ सं’बं’ध बनाए थे.

4- आंद्रे नेल
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंद आंद्रे नेल अपनी तूफानी बॉलिंग के लिए जाने जाते हैं लेकिन वे भी करियर के दौरान स्कैं’ड’ल में फंस चुके हैं. शादी के बाद लातविया की एक महिला के साथ उनके सं’बंध थे.

5- शाहिद अफरीदी
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी अपने खेल और खूबसूरती के चलते दुनियाभर में मशहूर हैं. महिलाओं में भी उनकी काफी दीवानगी है. लेकिन सन् 2000 में वे गलत वजहों से खबरों में आए थे. शाहिद अफरीदी और उनका एक साथी होटल में कुछ लड़कियों के साथ पकड़े गए थे. अपनी सफाई में उन्होंने कहा था कि लड़कियां ऑटोग्राफ लेने आई थीं. लेकिन यह बहाना किसी को हजम नहीं हुआ था और बोर्ड ने उन पर बैन लगा दिया था.

6- शेन वॉर्न
शेन वॉर्न एक बार इंग्लैंड में दो महिलाओं के साथ होटल में पकड़े गए थे. इस बारे में खुलासा उनके पड़ोसियों की शिकायत के बाद हुआ था.

IPL 2020: किंग्स XI पंजाब के 'लकी चार्म' क्रिस गेल की पत्नी हैं फैशन  डिजाइनर/IPL 2020 Kings XI Punjab Lucky Charm Chris Gayle Wife Natasha  Berridge is a fashion designer see glamours7- क्रिस गेल
वेस्ट इंडीज के ओपनर क्रिस गेल तो कई बार म’हि’ला’ओं के चलते सुर्खियों में रहे हैं. एक बार वे तीन ब्रिटिश महिलाओं के साथ होटल में पकड़े गए थे. यह घटना आईसीसी वर्ल्ड टी20 2012 के दौरान हुई थी.