Home Blog Page 513

जानिए कौन हैं टीम इंडिया के कप्तान यश ढुल, इंडियन आर्मी से संबंध रखता है परिवार

0

विश्व कप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 37 रनों के स्कोर तक भारत ने अंगऋषि रघुवंशी और हरनूर सिंह का विकेट गंवा दिया था। इसके बाद ढुल (Yash Vijay Dhull) और रशीद ने मिलकर पहले पारी को संभाला और फिर जमकर चौके-छक्के लगाए। रशीद 108 गेंद पर 94 रन बनाकर आउट हुए, वहीं कप्तान ढुल (Yash Vijay Dhull) ने 110 गेंद पर 110 रनों की पारी खेली।

नई दिल्ली के जनकपुरी के रहने वाले यश (Yash Vijay Dhull) के पास दिल्ली की अंडर-16, अंडर-19 और भारत की अंडर-19 टीम का नेतृत्व करने का अनुभव है। बता दें कि यश का जन्म दिल्ली में 11 नवंबर 2002 को हुआ था। इनके पिता का नाम विजय ढुल एवं माता का नाम नीलम ढुल है।

टीम इंडिया की अंडर 19 टीम के कप्तान यश ढुल (Yash Vijay Dhull) सितंबर-अक्टूबर में आयोजित 2021-22 सीजन में वीनू मांकड़ ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में से थे। यश (Yash Vijay Dhull) ने डीडीसीए के लिए खेले गए पांच मैचों में 75.50 की शानदार औसत से 302 रन बनाए।

दाएं हाथ के मध्य क्रम के बल्लेबाज (Yash Vijay Dhull) ने 11 साल की उम्र में बाल भवन स्कूल की अकादमी में प्रवेश किया और यहीं से अपने खेल को विकसित किया। यश (Yash Vijay Dhull) के पिता एक कॉस्मेटिक ब्रांड के साथ एक कार्यकारी के रूप में काम करते थे लेकिन अपने बच्चे के करियर को आकार देने के लिए उन्हें अपनी नौकरी छोड़नी पड़ी।

हाल ही में एक साक्षात्कार में क्रिकेट के क्षेत्र में उनके रोल मॉडल के बारे में पूछे जाने पर ढुल (Yash Vijay Dhull) ने एक विशेष नाम लेने से परहेज किया। यश (Yash Vijay Dhull) के पिता ने एक मीडिया हाउस से बातचीत में कहा था कि मुझे यह सुनिश्चित करना था कि उसे (Yash Vijay Dhull) कम उम्र से ही खेलने के लिए सबसे अच्छी किट और गियर मिले। यश ढुल के क्रिकेट का सफर उनके घर की छत से शुरू हुआ था। वह जब छोटे थे तब वह अपने घर के छत पर क्रिकेट खेला करते थे।

yash dhull under 19 captain: story of indian under 19 cricketer yash dhull  who will captain side in asia cup uae: पिता ने छोड़ी जॉब, दादा की पेंशन से  चलता है घर,मैंने उसे (Yash Vijay Dhull) बेहतरीन इंग्लिश विलो बैट दिए। उनके (Yash Vijay Dhull) पास सिर्फ एक बल्ला नहीं था, मैं उन्हें (Yash Vijay Dhull) अपग्रेड करता रहा। हमने अपने खर्चों में कटौती की थी। मेरे (Yash Vijay Dhull  के दादा) पिता एक आर्मी मैन थे। उन्हें जो पेंशन मिलती थी उसका इस्तेमाल घर चलाने में होता था। यश को हमेशा आश्चर्य होता था कि हम इसे कैसे प्रबंधित कर रहे हैं।

6 छक्के जड़ आजम ने रचा इतिहास, शाहिद अफरीदी की उड़ी धज्जियां, मुनरो ने 39 गेंद खेल मचाई ताबाही

0

पाकिस्‍तान सुपर लीग 2022 (PSL 2022) में गुरुवार को 10वां मैच इस्‍लामाबाद यूनाइटेड (Islamabad United) और क्‍वेटा ग्‍लेडिएटर्स (Quetta Gladiators) के बीच खेला गया। इस मुकाबले में इस्‍लामाबाद यूनाइटेड (Islamabad United) ने क्‍वेटा ग्‍लेडिएटर्स (Quetta Gladiators) को 43 रन से शिकस्त दी।

कराची के नेशनल स्‍टेडियम में खेले गए मैच में क्‍वेटा ग्‍लेडिएटर्स (Quetta Gladiators) के आमन्त्रण पर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए इस्‍लामाबाद यूनाइटेड ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 229 रन बांये। जवाब में क्‍वेटा ग्‍लेडिएटर्स (Quetta Gladiators) की टीम 20 ओवर में 186 रन ही बना सकी।

इस्‍लामाबाद यूनाइटेड के बल्‍लेबाज कॉलिन मनरो (39 गेंदें, 3 चौके, 5 छक्‍के, नाबाद 72 रन) को शानदार पारी के लिए पमैन ऑफ द मैच चुना गया। इस्‍लामाबाद यूनाइटेड को पॉल स्‍टर्लिंग (58) और एलेक्‍स हेल्‍स (22) ने पहले विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी करके शानदार शुरूआत दिलाई। यहां से स्‍टर्लिंग और कॉलिन मनरो (72*) ने 47 रन की साझेदारी करके टीम का स्‍कोर 100 रन के पार पहुंचाया।

आयरिश बल्‍लेबाज स्टर्लिंग ने सिर्फ 28 गेंदों में सात चौके और तीन छक्‍के की मदद से ताबड़तोड़ 58 रन की पारी खेली। इसके बाद मुनरो और आजम खान (65) ने चौथे विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी करके टीम का स्कोर 229 रन तक पहुंचाया। मनरो ने 39 गेंदों में तीन चौके और पांच छक्‍के की मदद से नाबाद 72 रन बनाए।

वहीं आजम खान ने 35 गेंदों में दो चौके और 6 छक्‍के की मदद से 65 रन बनाए। वापसी कर रहे अफरीदी ने 4 ओवर में 67 रन लुटाते हुए एक विकेट हासिल किया। 230 रन के विशाल लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी क्‍वेटा ग्‍लेडिएटर्स (Quetta Gladiators) की टीम को अहसान अली (50) और अब्‍दुल बंगालजई (14) ने 54 रन की साझेदारी करके तेज शुरूआत दिलाई।

सलामी बल्लेबाज अहसान अली ने 27 गेंदों में 8 चौके और एक छक्‍के की मदद से 50 रन पूरे किए। क्‍वेटा ग्‍लेडिएटर्स (Quetta Gladiators) की टीम 20 ओवर में 186 रन ही बना सकी। शादाब खान ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट हासिल किये|

पाक गेंदबाज ने फेंकी सबसे तेज गेंद, गोली की रफ़्तार से गेंद फेंक PSL में रचा इतिहास, टूट गया महारिकॉर्ड

0

पाकिस्‍तान सुपर लीग 2022 (PSL 2022) में बुधवार को लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars) और पेशावर जल्‍मी (Peshawar Zalmi) के बीच टूर्नामेंट का 9वां मैच खेला गया. कराची के नेशनल स्‍टेडियम में खेले गये मैच में लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars) ने जीत दर्ज की.

मुकाबले में फखर जमान (66) (Fakhar Zaman) और जमान खान (3 विकेट) (Zaman Khan) के शानदार प्रदर्शन की मदद से लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars) की टीम ने पेशावर जल्‍मी को 29 रन से शिकस्त दी. टॉस हारने वाली लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars) ने पहले बल्‍लेबाजी का आमंत्रण स्‍वीकार किया और 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 199 रन बनाए.

जवाब में पेशावर जल्‍मी की टीम लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars) के गेंदबाजों के सामने 170/9 का स्‍कोर बना सकी. घातक गेंदबाजी करने वाले जमान खान को शानदार प्रदर्शन के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

कलदंर्स की टीम को अब्‍दुल्‍लाह शफीक (41) और फखर जमान (66) ने पहले विकेट के लिए 94 रन की साझेदारी करके शानदार शुरूआत दिलाई. इनके बाद कामरान गुलाम (30), मोहम्‍मद हफीज (37*) और राशिद खान (22*) की पारियों के दम पर लाहौर कलदंर्स ने विशाल स्‍कोर बनाया.

200 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी पेशावर जल्‍मी की शुरूआत खराब रही. जाल्मी के दर अली (49) एक छोर पर टिके रहे. हालांकि उन्हें दूसरी तरफ से कोई साथ नहीं मिला.

Imageइस दौरान हैरिस रउफ PSL 2022 में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड अपने नामा किया. हैरिस रउफ ने मैच के दौरान 153 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार गेंद फेंककर इतिहास रच दिया.

जानिए कितनी संपत्ति के मालिक है शेख रशीद, पिता रहे बैंक ऑफिसर

0

टीम इंडिया के उपकप्तान शेख रशीद ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध सेमीफाइनल मैच में 94 रन की पारी खेलकर जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. शेख के साथ कप्तान यश ने भी 110 रन की शतकीय पारी खेली. टूर्नामेंट के (Under-19 World Cup) सेमीफाइनल में हालांकि शेख शतक लगाने से चूक गए.

यह उनका वर्ल्ड कप का पहला अर्धशतक है. भारत ने मुकाबले में (India vs Australia) 5 विकेट पर 290 रन बनाए. जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के पेस अटैक के सामने सिर्फ 194 रन बना सकी. भारत ने यह मैच 96 रन से जीतकर फाइनल में जगह बना ली है.

मध्यक्रम के बल्लेबाज शेख रशीद आंध्र प्रदेश के गुंटूर के रहने वाले हैं. उन्हें क्रिकेटर बनाने में पिता शेख बलीशा ने बड़ी भूमिका निभाई. उन्होंने रशीद को अभ्यास कराने के लिए बैंक की नौकरी तक छोड़ दी थी. रशीद के पिता ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि एक दिन उनका बेटा टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलेगा.

Under-19 World Cup में शेख रशीद ने 50 की औसत से 151 रन बना चुके हैं. वे मिडिल ऑर्डर के अच्छे बल्लेबाज माने जाते हैं. इससे पहले उन्होंने एशिया कप में भी शानदार प्रदर्शन किया था और टीम इंडिया को चैंपियन बनाया था. शेख रशीद ने टूर्नामेंट में 67 की औसत से सबसे अधिक 133 रन बनाए थे.

जानिए कौन है शेख रशीद, जिन्होंने 151 रन ठोक भारत को फाइनल में पहुंचाया,  पिता ने छोड़ दी थी नौकरी - Duniya Todayएशिया कप में नाबाद 90 रन की बड़ी पारी भी खेली थी. आपको बता दें अंडर 19 में खेलने वाले खिलाड़ियों को 20000 रुपए सैलरी प्रत्येक मैच के हिसाब से मिलती है. कुछ वेबसाइट पर मिली जानकारी के अनुसार शेख रशीद की नेट वर्थ 4-7 लाख रुपए हैं.

76, 106 और 66, धाकड़ फॉर्म में फखर ज़मान, लगातार तीसरे मैच में मचाया कोहराम, 38 छक्कों-चौको के साथ ठोके इतने रन

0

पाकिस्‍तान सुपर लीग 2022 (PSL 2022) में बुधवार को लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars) और पेशावर जल्‍मी (Peshawar Zalmi) के बीच टूर्नामेंट का 9वां मैच कराची के नेशनल स्‍टेडियम में खेला गया। फखर जमान (66) (Fakhar Zaman) और जमान खान (3 विकेट) (Zaman Khan) के शानदार प्रदर्शन की मदद से कलदंर्स ने पेशावर जल्‍मी को 29 रन से हरा दिया। लाहौर कलदंर्स ने पहले बल्‍लेबाजी का आमंत्रण स्‍वीकार किया और 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 199 रन बनाए। जवाब में पेशावर जल्‍मी 170/9 का स्‍कोर बना पाई।

जमान खान को शानदार प्रदर्शन के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया। कलंदर्स की यह तीन मैचों में दूसरी जीत रही और वह पीएसएल 2022 की अंक तालिका में दूसरे स्‍थान पर पहुंच गई है। पेशावर जल्‍मी की तीन मैचों में यह दूसरी हार रही और वह पांचवें स्‍थान पर है।
पहले बल्‍लेबाजी का न्‍योता स्‍वीकार करने वाली कलदंर्स को अब्‍दुल्‍लाह शफीक (41) और फखर जमान (66) ने 94 रन की साझेदारी करके

शानदार शुरूआत दिलाई। कादिर ने शफीक का कैच जजई के हाथों कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। शफीक ने 31 गेंदों में तीन चौके और दो छक्‍के की मदद से 41 रन बनाए। इसके बाद फखर जमान ने अपने पुराने फॉर्म को जारी रखते हुए तेजी से अर्धशतक जमाया। हुसैन तलत ने जमान को कटिंग के हाथों कैच आउट करा दिया। फखर जमान ने केवल 38 गेंदों में 6 चौके और तीन छक्‍के की मदद से 66 रन बनाए।

फिर कामरान गुलाम (30), मोहम्‍मद हफीज (37*) और राशिद खान (22*) की पारियों के दम पर लाहौर कलदंर्स ने विशाल स्‍कोर खड़ा किया। राशिद खान ने केवल 8 गेंदों में तीन छक्‍के की मदद से नाबाद 22 रन बनाए। पेशावर जल्‍मी की तरफ से सलमान इरशाद ने दो विकेट लिए। उस्‍मान काद‍िर और तलत हुसैन को एक-एक विकेट मिला।

जमान खान ने किया प्रभावित
200 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी पेशावर जल्‍मी की शुरूआत शाहीन अफरीदी ने बिगाड़ी। उन्‍होंने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर हजरतुल्‍लाह जजई को बिना खाता खोले क्‍लीन बोल्‍ड किया। कामरान अकमल (41) और हुसैन तलत (15) ने दूसरे विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी की।

तभी जमान खान ने लगातार गेंदों पर तलत और अकमल को अपना शिकार बनाया। खान ने तलत को फखर जमान के हाथों कैच आउट कराया जबकि कामरान अकमल को क्‍लीन बोल्‍ड किया। इसके बाद हैदर अली (49) एक छोर पर टिके, लेकिन दूसरी तरफ से उन्‍हें साथ नहीं मिला।

शोएब मलिक (7) को राशिद खान ने हैरिस रउफ के हाथों कैच आउट कराया। शेरफेन रदरफोर्ड (21) को जमान खान ने क्‍लीन बोल्‍ड करके अपना तीसरा शिकार किया। शाहीन अफरीदी ने फिर बेन कटिंग (10) को फॉक्‍सक्रोफ्ट के हाथों कैच आउट कराया।

कप्‍तान वहाब रियाज को डेविड वीज ने खाता नहीं खोलने दिया और अफरीदी के हाथों कैच आउट कराया। हैदर अली अर्धशतक चूके, उन्‍हें फखर जमान ने रन आउट किया। वीज ने अरिश अली खान को क्‍लीन बोल्‍ड किया।

लगातार तीसरे मैच में 50+
फखर जमान ने लगातार तीसरे मैच में फखर जमान ने 50 से अधिक का स्कोर बनाया. उन्होने पहले मैच में 76 और दूसरे में 106 रन बनाए थे. जमान अब तक तीन मैचों में 82.67 की प्रभावशाली औसत से 248 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होने 29 चौके और 9 छक्के जमाए हैं.

ऐतिहासिक रिकॉर्ड से एक कदम दूर टीम इंडिया, 1000 वनडे खेलने वाला पहला देश बनेगा भारत, देखें टॉप 5 की सूची

0

भारत-वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच 6 फरवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) की शुरुआत हो रही है. इस सीरीज के पहले वनडे में ही टीम इंडिया (Team India) अपने नाम एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड दर्ज करने जा रही है. दरअसल, भारतीय टीम का यह 1000वां वनडे मैच होगा. क्रिकेट में इस आंकड़े तक पहुंचने वाली वह पहली टीम होगी.

भारतीय टीम ने 13 जुलाई 1974 को इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में अपना पहला वनडे मैच खेला था. अब तक वह 999 वनडे मैच खेल चुकी है. क्रिकेट में सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के नाम ही दर्ज है. अब वह 1000 वनडे मैच खेलने वाली सबसे पहली टीम बनने का रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज करने वाली है. अहमदाबाद के मोटेरा स्थित नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम इस ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनेगा.

ये हैं सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाली टॉप-10 टीमें:
1. भारत: टीम इंडिया ने 999 वनडे मैच खेले हैं. इनमें 518 मैचों में टीम को जीत और 431 मैचों में हार मिली है.

2. ऑस्ट्रेलिया: कंगारुओं ने अब तक 958 वनडे मैच खेले हैं. इन्हें 581 मैच में जीत और 334 में हार नसीब हुई है.

3. पाकिस्तान: इस लिस्ट में हमारा पड़ोसी देश तीसरे नंबर पर है. पाक टीम ने 936 मैच खेले हैं. इस टीम ने 490 मैच जीते हैं और 417 मैच हारे हैं.

4. श्रीलंका: टॉप-5 में एक और एशियाई देश शामिल हैं. श्रीलंका ने 870 वनडे मैच खेले हैं. लंकाई टीम को 395 मैचों में जीत और 432 मैचों में हार मिली है.

5. वेस्टइंडीज: विंडीज टीम इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर है. वेस्टइंडीज ने अब तक 834 वनडे मैच खेले हैं. इस टीम को 406 मैचों में जीत और 388 मैचों में हार मिली है.

उकप्तान शेख रशीद तूफानी शतक से चूके, भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को रौंदा, टूटे कई सारे रिकॉर्ड

0

अंडर-19 टी20 विश्वकप में बुधवार को खेले गए दूसरे सेमीफाइल मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 96 रन से हरा दिया. इसके साथ ही टीम इंडिया ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है. इस मैच में भारतीय टीम ने कप्तान यश ढुल और शेख रशीद की दमदार पारियों के दम पर 290 रनों का स्कोर बनाया था जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम 41.5 ओवर में 194 रन पर ऑल आउट हो गई.

इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान यश ढुल ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, जिसके बाद सलामी बल्लेबाजों ने काफी धीमी शुरूआत की और दोनों ही ओपनर अंगकृष रघूवंशी(6) और हरनूर सिंह(16) 13वें ओवर तक पेवेलियन लौट गए. इस धीमी शुरूआत के बाद टीम को कप्तान यश ढुल और शेख रशीद ने संभाला.

इस बेहद ही जरूरी मैच में कप्तान यश ढुल ने 110 बॉल का सामना करते हुए 10 चौके और एक छक्के के मदद से 110 रन बनाए, वहीं शेख रशीद ने 108 बॉल का सामना करते हुए 8 चौके और एक छक्के की मदद से 94 रनों की पारी खेली. दोनों ही खिलाड़ियों के बीच शानदार 204 रनों की पार्टनशीप हुई जिसके बाद यश ढुल रन आउट हो गए और इस पार्टनरशीप का अंत हुआ. राजवर्धन हंगारगेकर(13), निशांत सिंधु(12) और दिनेश बाना ने 4 बॉल पर 20 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.

ऑस्ट्रेलिया के लिए सभी गेंदबाजों ने काफी किफायती गेंदबाजी की. जैक निस्बेट और विलियम सॉल्ज़मैन ने भारतीय टीम के 2-2 बल्लेबाजों को आउट करते हुए पेवेलियन का रास्ता दिखाया. हालांकि उनके अलावा ऑस्ट्रेलिया का कोई और गेंदबाज सेमीफाइनल मुकाबले में विकेट हासिल करने में नाकाम रहा.

लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 41.5 ओवर में 194 रन पर सिमट गई. भारत की तरफ से रवि कुमार, निशांत सिंधु ने दो-दो विकेट लिए. विक्की ओस्तवाल ने तीन विकेट लिए. वहीं एक-एक विकेट कुशल तांबे और अंगक्रिश को मिला.

जानिए कौन है शेख रशीद, जिन्होंने 151 रन ठोक भारत को फाइनल में पहुंचाया, पिता ने छोड़ दी थी नौकरी

0

अंडर 19 विश्व कप के सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त दी. भारत के उपकप्तान शेख रशीद (Shaik Rasheed) ने अंडर-19 वर्ल्ड कप की अपनी यादगार पारी खेली. शेख रशीद (Shaik Rasheed) ने सेमीफाइनल में 37 रन पर दो विकेट गिरने के बाद 94 रन की पारी खेली.

शेख रशीद (Shaik Rasheed) और कप्तान यश ने मिलकर टीम इंडिया की तरफ से शतकीय साझेदारी निभाई. शेख रशीद (Shaik Rasheed)विश्वकप में 50 की औसत से 151 रन बना चुके हैं. टीम इंडिया के उपकप्तान शेख रशीद (Shaik Rasheed) आंध्र प्रदेश के गुंटूर के रहने वाले हैं. शेख रशीद को क्रिकेटर बनाने में उनके पिता शेख बलीशा का बहुत बड़ा किरदार रहा.

अपने बेटे (Shaik Rasheed) को क्रिकेटर बनाने के लिए शेख बलीशा ने कई कुर्बानियां दीं. रशीद (Shaik Rasheed) को बल्लेबाजी की प्रैक्टिस कराने के लिए उन्होंने बैंक की नौकरी छोड़नी पड़ी. अंडर 19 एशिया कप में बलीशा अब बेटे (Shaik Rasheed) की पारी से बेहत खुश हैं.

बलीशा ने बताया कि वे प्राइवेट बैंक में जॉब करते थे. उन्होंने जब देखा कि रशीद (Shaik Rasheed) को प्रैक्टिस करने में दिक्कत आ रही है तो उन्होंने नौकरी छोड़ कर रशीद (Shaik Rasheed) को प्रैक्टिस कराने पर फोकस किया. टीम इंडिया के बल्लेबाज रशीद (Shaik Rasheed) का चयन पहले आंध्र प्रदेश की अंडर-14 टीम और बाद में अंडर-16 टीम में हुआ.

रशीद (Shaik Rasheed) दोनों वर्गों में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाए, जिसके बाद वह डिप्रेशन में चले गए थे और उन्होंने क्रिकेट को त्यागने का मन बना लिया था. एशिया कप में अंडर 19 टीम के उपकप्तान रशीद (Shaik Rasheed) की मुलाकात 8 साल की उम्र में टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज लक्ष्मण से हुई थी.

शेख रशीद (Shaik Rasheed) बचपन में गली क्रिकेटर के दौरान कई बार वे इतनी जोर से शॉट मारते थे कि लोगों के घरों दरवाजों और खिड़कियों के कांच टूट जाते थे.

Under 19 World Cup:भारतीय बल्लेबाज ने 500 के स्ट्राइक रेट से ठोके रन, सिर्फ छक्के-चौके जड़ रचा इतिहास

0

आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप (ICC U19 World Cup 2022) में 2 फरवरी को भारतीय टीम ने दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 96 रनों से हराकर लगातार चौथी बार फाइनल में जगह बनाई। इससे पहले भारत ने 2016, 2018 और 2020 में भी फाइनल में जगह बनाई थी और 2018 में उन्होंने खिताब भी जीता था।

भारतीय टीम ने दूसरे सेमीफाइनल में टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 50 ओवर में 290/5 का मजबूत स्कोर बनाया। 13वें ओवर में भारत का स्कोर 37/2 हो गया था और दोनों ओपनर आउट होकर पवेलियन लौट चुके थे। यहाँ से कप्तान यश ढुल ने शेख रशीद के साथ तीसरे विकेट के लिए 204 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाई और टीम को 200 के पार पहुंचाया।

‘मैन ऑफ द मैच’ कप्तान यश ढुल ने 110 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली, वहीं शेख रशीद ने 94 रन की पारी खेली। 46वें ओवर में लगातार दो गेंदों पर दोनों बल्लेबाज 241 के स्कोर पर आउट हो गए, लेकिन अंत में दिनेश बाना ने 4 गेंदों में 20 रनों की धुआंधार पारी खेली और टीम को 290 के स्कोर पर पहुंचाया। दिनेश बाना बाउंड्री से और 500 के स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गये हैं| राजवर्धन हंगरगेकर ने 13 और निशांत सिंधु ने नाबाद 12 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जैक निस्बत और विलियम सल्ज़मान ने दो-दो विकेट लिए।

दिनेश बाना की तूफानी पारी

अंतिम ओवर में दिनेश बाना और निशांत सिंधु ने 27 रन बटोरे. व्हिटनी के इस ओवर की पहली 2 गेंद पर सिंधु ने चौका और छक्का जड़ा। तीसरी गेंद पर लेग बाई के रूप में एक रन बना। फिर अंतिम 3 गेंदों पर दिनेश बाना ने 2 छक्के और 1 चौका जड़ा।  17 साल के हरियाणा के बाना 4 गेंदों पर 20 रन बनाकर नाबाद लौटे। इस दौरान दिनेश का स्ट्राइक रेट 500 का रहा है। दिनेश बाना ने 2 चौके और 2 छक्का लगाया। वे महिला, पुरुष और अंडर-19 कैटेगरी में 4 या उससे अधिक गेंद पर सिर्फ बाउंड्री से रन बनाने दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 41.5 ओवर में सिर्फ 194 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। लचलान शॉ ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे अधिक 51 रनों की पारी खेली, लेकिन प्रमुख बल्लेबाजों के फ्लॉप होने की वजह से वह लक्ष्य से काफी दूर रह गए।

भारत की तरफ से विक्की ओस्तवाल ने सबसे ज्यादा तीन विकेट जबकि निशांत सिंधु और रवि कुमार ने दो-दो विकेट लिए। अंडर 19 वर्ल्ड कप (ICC U19 World Cup 2022) के फाइनल में 5 फरवरी को भारत का सामना इंग्लैंड के खिलाफ होगा, वहीं 4 फरवरी को तीसरे स्थान के लिए ऑस्ट्रेलिया का सामना अफगानिस्तान की टीम से होगा।

शेख रशीद-यश के तूफ़ान में उड़ा ऑस्ट्रेलिया, टीम इंडिया चौथी बार फाइनल में, वर्ल्ड चैम्पियन बनने से एक कदम दूर

0

आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप (ICC U19 World Cup 2022) में 2 फरवरी को भारतीय टीम ने दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 96 रनों से हराकर लगातार चौथी बार फाइनल में जगह बनाई। इससे पहले भारत ने 2016, 2018 और 2020 में भी फाइनल में जगह बनाई थी और 2018 में उन्होंने खिताब भी जीता था।

(ICC U19 World Cup 2022) सेमीफाइनल में शेख रसीद और कप्तान धुल की धुंआधार पारी
भारतीय टीम ने दूसरे सेमीफाइनल में टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 50 ओवर में 290/5 का मजबूत स्कोर बनाया। 13वें ओवर में भारत का स्कोर 37/2 हो गया था और दोनों ओपनर आउट होकर पवेलियन लौट चुके थे। यहाँ से कप्तान यश ढुल ने शेख रशीद के साथ तीसरे विकेट के लिए 204 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाई और टीम को 200 के पार पहुंचाया।

‘मैन ऑफ द मैच’ कप्तान यश ढुल ने 110 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली, वहीं शेख रशीद ने 94 रन की पारी खेली। 46वें ओवर में लगातार दो गेंदों पर दोनों बल्लेबाज 241 के स्कोर पर आउट हो गए, लेकिन अंत में दिनेश बाना ने 4 गेंदों में 20 रनों की धुआंधार पारी खेली और टीम को 290 के स्कोर पर पहुंचाया। दिनेश बाना बाउंड्री से और 500 के स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गये हैं| राजवर्धन हंगरगेकर ने 13 और निशांत सिंधु ने नाबाद 12 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जैक निस्बत और विलियम सल्ज़मान ने दो-दो विकेट लिए।

(ICC U19 World Cup 2022) सेमीफाइनल में भारतीय गेंदबाजों ने बरपाया कहर

Imageजवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 41.5 ओवर में सिर्फ 194 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। लचलान शॉ ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे अधिक 51 रनों की पारी खेली, लेकिन प्रमुख बल्लेबाजों के फ्लॉप होने की वजह से वह लक्ष्य से काफी दूर रह गए।

भारत की तरफ से विक्की ओस्तवाल ने सबसे ज्यादा तीन विकेट जबकि निशांत सिंधु और रवि कुमार ने दो-दो विकेट लिए। अंडर 19 वर्ल्ड कप (ICC U19 World Cup 2022) के फाइनल में 5 फरवरी को भारत का सामना इंग्लैंड के खिलाफ होगा, वहीं 4 फरवरी को तीसरे स्थान के लिए ऑस्ट्रेलिया का सामना अफगानिस्तान की टीम से होगा।