Home Blog Page 511

जानिए कौन है शेख रशीद, जिन्होंने 201 रन ठोक भारत को जिताया वर्ल्डकप, पिता ने छोड़ दी थी नौकरी

0

अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में भारत ने इंग्लैंड को हराकर पांचवी बार खिताब जीता. उपकप्तान शेख रशीद ने इस वर्ल्ड कप की कई यादगार पारी खेली. शेख रशीद ने सेमीफाइनल में 37 रन पर दो विकेट गिरने के बाद 94 रन की पारी खेली थी. इसके बाद फाइनल में 50 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली.

उपकप्तान शेख रशीद ने कप्तान यश के साथ मिलकर टीम को कई मैच जीताए. शेख रशीद ने टूर्नामेंट में 50 की औसत से 201 रन बनाए. टीम इंडिया के उपकप्तान शेख रशीद आंध्र प्रदेश के गुंटूर के रहने वाले हैं. शेख रशीद को क्रिकेटर बनाने में उनके पिता शेख बलीशा का बहुत बड़ा किरदार रहा.

अपने बेटे को क्रिकेटर बनाने के लिए शेख बलीशा ने कई कुर्बानियां दीं. रशीद को बल्लेबाजी की प्रैक्टिस कराने के लिए उन्होंने बैंक की नौकरी छोड़नी पड़ी. अंडर-19 एशिया कप में बलीशा अब बेटे की पारी से बेहत खुश हैं.

बेटे को क्रिकेटर बनाने के लिए पिता ने छोड़ी जॉब
बलीशा ने बताया कि वे प्राइवेट बैंक में जॉब करते थे. उन्होंने जब देखा कि बेटे को प्रैक्टिस करने में दिक्कत आ रही है तो उन्होंने नौकरी छोड़ने का फैसला किया. इसके बाद उन्होने बेटे राशिद के खेल पर फोकस किया. टीम इंडिया के बल्लेबाज रशीद का चयन पहले आंध्र प्रदेश की अंडर-14 टीम और बाद में अंडर-16 टीम में हुआ.

रशीद दोनों वर्गों में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाए, जिसके बाद वह डिप्रेशन में चले गए थे और उन्होंने क्रिकेट को त्यागने का मन बना लिया था. एशिया कप में अंडर 19 टीम के उपकप्तान रशीद की मुलाकात 8 साल की उम्र में टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज लक्ष्मण से हुई थी.

शेख रशीद बचपन में गली क्रिकेटर के दौरान कई बार वे इतनी जोर से शॉट मारते थे कि लोगों के घरों दरवाजों और खिड़कियों के कांच टूट जाते थे.

जानिए कौन हैं दिनेश बाना, जिन्होंने विश्वकप में की छक्कों की बारिश, 24 छक्के-चौके जड़ बना धोनी

0

भारत के अंडर 19 वर्ल्ड (U19 World Cup) चैंपियन बनने के सफर में पूरी टीम सितारे की तरह उभरी है. उन्हीं सितारों में एक नाम दिनेश बाना (Dinesh Bana) का भी है, जिनकी पारियां छोटी रही पर पर उसकी गूंज बड़े जोर से सुनाई दी.

बाना ने बैक टू बैक छक्के जड़कर टीम इंडिया को विश्व चैम्पियन बना दिया. क्या आप जानते हैं बाना के अंडर 19 वर्ल्ड कप टीम में चुने जाने के पीछे की कहानी. ये कहानी उतनी ही दिलचस्प है, जितनी की एमएस धोनी के टीम इंडिया में चुने जाने वाला किस्सा था. दिनेश बाना एक भारतीय क्रिकेटर हैं.

दिनेश बाना का जन्म 15 दिसंबर 2004 को हिसार, हरियाणा, भारत में हुआ था. वह दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. ICC अंडर -19 विश्व कप 2022 में उन्हें भारत की अंडर -19 क्रिकेट टीम में विकेट कीपर बल्लेबाज के रूप में चुना गया है. आपको बता दें चैलेंजर ट्रॉफी में इंडिया बी बनाम इंडिया एफ के बीच के मुकाबला खेला गया.

इस मैच के दौरान सेलेक्टर्स अंडर 19 वर्ल्ड कप टीम के चयन के लिए खिलाड़ी तलाश करने आये थे. दिनेश बाना के दोस्त निशांत सिंधु को इस बारे में जानकारी थी. निशांत ने बाना को बताया कि आज सेलेक्टर्स आने वाले हैं. बस फिर क्या था. सिंधु के मुंह से इतना सुनते ही दिनेश बाना झट से बोल पड़े- तू बस छक्के गिनना आज मेरे.

दिनेश बाना ने सेलेक्टर्स के सामने उस मैच में 98 गेंदों पर 170 रन ठोक दिए. बाना ने चैलेंजर ट्रॉफी में खेली अपनी उस पारी में 10 चौके और 14 छक्के लगाये. इस पारी के दम पर बाना भारत की अंडर 19 टीम के फर्स्ट चॉइश विकेटकीपर बने. दिनेश बाना ने फाइनल में 5 गेंदों पर 2 छक्कों के साथ नाबाद 13 रन बनाए.

इससे पहले सेमीफाइनल में 4 गेंदों पर 20 रन नाबाद बनाकर सुर्खियां बटोरी थी. विकेटकीपर दिनेश ने पूरे टूर्नामेंट में 5 पारियां खेली, जिसमें 33 गेंदों पर सामना किया और उन पर 63 रन बनाए. इस दौरान दिनेश बाना ने 5 छक्के लगाये.

वर्ल्डकप जीत के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर हुई पैसों की बारिश, शेख रशीद-दिनेश बाना हुए मालामाल

0

यश ढुल की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने एंटीगुआ में खेले गए फाइनल में इंग्लैंड को 4 विकेट से मात दी. फाइनल (ICC U19 World Cup 2022) में विजय के साथ ही टीम इंडिया ने 2022 आईसीसी अंडर-19 विश्व कप अपने नाम किया.

आपको बता दें U19 (ICC U19 World Cup 2022) विश्व कप में भारत के लिए रिकॉर्ड पांचवीं जीत है. इस जीत के साथ ही BCCI के तरफ से टीम के सभी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ के लिए इनामों की घोषणा की गई है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

अपने ट्वीट में BCCI के सचिव शाह ने लिखा, “मुझे U19 टीम के लिए फाइनल में उनके अनुकरणीय प्रदर्शन के लिए प्रति खिलाड़ी 40 लाख और प्रति सहयोगी स्टाफ 25 लाख के इनाम की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. आपने देश को गौरवान्वित किया है.”

(ICC U19 World Cup 2022) में टीम इंडिया ने फाइनल में भारतीय टीम ने 48वें ओवर में 6 विकेट खोकर जीत हासिल कर जीत दर्ज की. एंटिगा में खेले गए फाइनल में इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए सिर्फ 189 रन पर ऑल आउट हो गयी.

टीम इंडिया के राज अंगद बावा (5/31 एवं 35) को शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द फाइनल चुना गया. भारत की तरफ से गेंदबाजी में राज बावा और रवि कुमार ने कमाल किया.

वहीं बल्लेबाजी में शेख रशीद (50), राज अंगद बावा (35), निशांत (50) और दिनेश बाना (5 गेंद 13* रन, 2 छक्के) ने कमाल किया. आपको बता दें विश्वकप के दौरान टीम इंडिया एक मैच में भाई नहीं हारी.

धोनी के स्टाइल में दिनेश बाना ने छक्के के साथ जिताया वर्ल्ड कप, वायरल वीडियो ने मचाया धमाल

0

भारत ने पांचवी बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया है, शनिवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को चार विकेट से शिकस्त दी। इससे पहले टीम इंडिया 2000, 2008, 2012 और 2018 में विश्व कप जीत चुकी है। वहीं, 2006, 2016 और 2020 में भारतीय टीम को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था।

जीत का छक्का एक बार फिर से एक विकेटकीपर बल्लेबाज से बल्ले से आया, फाइनल मुकाबले में दिनेश बाना ने छक्के के साथ पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के स्टाइल में मैच को ख़त्म किया। भारत के राज अंगद बावा (5/31 एवं 35) को शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द फाइनल चुना गया। वहीं Dewald Brevis मैन ऑफ़ द सीरीज घोषित किया गया|

फाइनल मैच का पूरा हाल
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम 44.5 ओवर में 189 रन पर ऑलआउट हो गई। जेम्स रियू ने सबसे ज्यादा 95 रन बनाए। वहीं, भारत की ओर से राज बावा ने पांच और रवि कुमार ने चार विकेट झटके।

इस लक्ष्य को टीम इंडिया ने 47.4 ओवर में छह विकेट गंवाकर हासिल किया, भारत की ओर से निशांत सिंधू 50 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, शेख रशीद ने भी 50 रन की पारी खेली।

टूर्नामेंट सभी मैच जीती टीम इंडिया
बताते चले कि भारतीय टीम रिकॉर्ड आठवीं बार फाइनल में पहुंची थी, अंडर-19 में कोई भी टीम इतनी बार विश्व कप के फाइनल में नहीं पहुंच पाई है। वहीं, यह टीम इंडिया का रिकॉर्ड लगातार चौथा फाइनल मैच भी था।

https://twitter.com/Avni_KL_7/status/1490055859757477890

भारतीय टीम के नाम सबसे ज्यादा पांच विश्व कप जीतने का रिकॉर्ड भी कायम हो गया है। ऑस्ट्रेलिया ने इस टूर्नामेंट में तीन बार खिताब अपने नाम किया है। भारतीय टीम इस साल विश्व कप में शानदार फॉर्म में थी। टीम ने टूर्नामेंट में ग्रुप स्टेज से लेकर अब तक अपने सभी मैच जीते।

शेख रशीद-बावा के तूफ़ान में उड़ा इंग्लैंड, टीम इंडिया ने 5वीं बार जीता वर्ल्डकप, ये बना मैन ऑफ़ द मैच व सीरीज

0

आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप (ICC U19 World Cup 2022) के फाइनल में 5 फरवरी को भारतीय टीम ने इंग्लैंड को शिकस्त दी. फाइनल मैच में इंग्लिश टीम चार विकेट से हराकर टीम इंडिया ने पांचवीं बार खिताब पर कब्ज़ा कर लिया। आपको बता दें भारत ने इससे पहले 2000, 2008, 2012 और 2018 में वर्ल्ड कप जीता था।

मैच का संक्षिप्त स्कोर

एंटिगा में खेले गए फाइनल में इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 189 रन पर सिमट गयी| जवाब में भारतीय टीम ने 48वें ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत के राज अंगद बावा (5/31 एवं 35) को शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द फाइनल चुना गया। वहीं Dewald Brevis मैन ऑफ़ द सीरीज घोषित किया गया|

भारतीय गेंदबाजों ने तहस-नहस की ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हालंकि इंग्लैंड का यह गलत साबित हुआ और 17वें ओवर में 61 के स्कोर तक उसने 6 विकेट गंवा दिए। 91 पर 7 विकेट खोने के बाद यहाँ से जेम्स रेव ने 95 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम को 200 के करीब पहुंचाया।

उन्होंने जेम्स सेल्स (34*) के साथ आठवें विकेट के लिए 93 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। हालांकि इंग्लैंड ने अपने आखिरी तीन विकेट सिर्फ 5 रनों के अंदर गंवा दिए। इंग्लैंड की पूरी टीम 44.5 ओवर में ऑल आउट हो गई। भारत की तरफ से राज अंगद बावा ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए। वहीं रवि कुमार ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए चार विकेट अर्जित किये।

शेख रशीद और अंगद बावा की लाजवाब बल्लेबाजी

Imageजवाब में भारत को पहले ही ओवर में पहला झटका लगा और अंगकृश रघुवंशी पवेलियन लौट गये। यहाँ से शेख रशीद ने हरनूर सिंह (21) के साथ दूसरे विकेट के लिए 49 और कप्तान यश ढुल (17) के साथ तीसरे विकेट के लिए 46 रन जोड़े।

शेख रशीद ने 50 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन 95 के स्कोर पर उनके और 97 के स्कोर पर यश के आउट होने से भारत को झटका लगा। हालाँकि यहाँ से निशांत सिंधु ने राज अंगद बावा (35) के साथ पांचवें विकेट के लिए 67 रनों की मैच जीतने वाली साझेदारी निभाई।

निशांत ने 50 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। राज अंगद बावा और कौशल तांबे के आउट होने के बाद दिनेश बाना (5 गेंद 13*) ने दो छक्के लगाकर टीम को ऐतिहासिक जीत दिला दी।

VIDEO: पाक के 130 किलो के बल्लेबाज ने जड़ा सबसे लंबा छक्का, 8 छक्के खाकर शाहिद अफरीदी के उड़े होश

0

क्वेटा ग्लैडिएटर्स (Quetta Gladiators) के अनुभवी ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में वापसी की. गुरुवार को कराची में इस्लामाबाद यूनाइटेड (Islamabad United) के खिलाफ मैच में शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने एक विकेट भी हासिल किया.

शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने एक विकेट हासिल करते हुए अपने चार ओवरों में 67 रन लुटा दिए. इस दौरान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) की गेंदों पर 8 छक्के लगे. पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने कुछ इस तरह की लाइन लेंथ से गेंदबाजी की बल्लेबाज आजम खान ने उनपर जमकर निशाना साधा. अपने स्पैल के पहले तीन ओवर में शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने 47 रन लुटाए.

वहीं अपने स्पैल के आखिरी के ओवर में शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) 20 रन खर्च किये. शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने अपने अंतिम ओवर में तीन छक्के खाए. हालांकि शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने अपना बदला लेते हुए आजम को तेज गेंद पर आउट किया.

शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने हालांकि विकेट लेने के बाद कोई जश्न नहीं मनाया. शाहिद अफरीदी की गेंद पर पाक के पूर्व विकेटकीपर मोईन अली के बेटे आजम खान ने खूब धुनाई की. आजम ने मैच में 107 मीटर लंबा छक्का जड़ रिकॉर्ड कायम किया.

मैच में इस्लामाबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पॉल स्टर्लिंग, कॉलिन मुनरो और आजम के अर्द्धशतक की मदद से चार विकेट पर 229 रन बनाए. मोहम्मद नवाज चार ओवरों में 2/32 के आंकड़े के साथ सबसे सफल गेंदबाज रहे.

जवाब में क्वेटा की टीम केवल 186 रन ही बना सकी और लक्ष्य से 43 रन पीछे रह गई. अहसान अली ने अर्धशतक बनाया और नवाज ने 47 पारी खेली. अनुभवी शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने भी बल्ले से निराश किया, शादाब खान द्वारा आउट होने से पहले शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) आठ गेंदों पर केवल चार रन बनाए.

WWWW 6666, शादाब खान का डबल धमाल, 32 गेंदो पर खेली विस्फोटक पारी, शाहीन अफरीदी की टीम ने जीता मैच

0

पाकिस्तान सुपरलीग का 12वां मैच इस्लामाबाद यूनाइटेड और लाहौर कैलेंडर्स के बीच खेला गया. इस मैच में लाहौर ने 8 विकेट से जीत हासिल की. इस्लामाबाद के आमंत्रण पर पहले बल्लेबाजी करते हुए लाहौर ने 179/9 रन बनाए. जिसके जवाब में इस्लामाबाद 20 ओवर में 166/5 रन ही बना सकी.

बेकार गया शादाब खान का डबल धमाल
इस्लामाबाद के कप्तान शादाब खान ने बल्ले और गेंद दोनो से धमाल मचाया. उन्होने 4 ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट लिए. शादाब ने जमान (38), शफीक (44), हफीज (5) और साल्ट (2) को आउट किया. इसके बाद उन्होने बल्लेबाजी में 32 गेंदो पर 54 रन बनाए. इस दौरान उन्होने 2 चौके और 4 छक्के लगाए.

जमान ने जिताया मैच
लाहौर की जीत के हीरो जमान खान रहे. उन्होने अंतिम ओवर में कसी हुई गेंदबाजी करके मैच इस्लाबाद से छीन लिया. इस्लामाबाद को जीत के लिए अंतिम ओवर में 12 रन की दरकार थी, लेकिन इस ओवर में केवल 3 रन आए. जमान ने 4 ओवर में 29 रन देकर 1 विकेट लिया.

Imageअंतिम ओवर का रोमांच
पहली गेंदः 1 रन
दूसरी गेंदः वाइड गेंद
दूसरी गेंदः 1 रन
तीसरी गेंदः कोई रन नहीं
चौथी गेंदः कोई रन नहीं
पांचवी गेंदः आउट
छठी गेंदः कोई रन नहीं

चाँद से भी ज्यादा खूबसूरत हैं बांग्लादेश के इन 10 क्रिकेटर्स की पत्नियां, दिखती हैं दूध से भी ज्यादा सफेद

0

बांग्लादेश की पुरुष क्रिकेट टीम जिसे “टाइगर्स” के नाम से जाना जाता है, ने कई अंतरराष्ट्रीय मैच जीते हैं और विश्व कप दौरे में चुने जाने के बाद इस प्रसिद्ध क्रिकेट टीम ने दुनिया भर में प्रमुखता हासिल की है। लगभग सभी राष्ट्रीय खिलाड़ी सभी प्रमुख सोशल नेटवर्किंग साइटों में सक्रिय हैं।

आप खिलाड़ी की एकल के साथ-साथ पारिवारिक तस्वीरें भी देख सकते हैं। यह ध्यान रखना दिलचस्प है कि अधिकांश खिलाड़ी शादीशुदा हैं और शानदार जीवन जी रहे हैं। सोशल चैनलों पर वायरल हो रही बांग्लादेशी क्रिकेटरों की पत्नी को देखना है तो पढ़ें।

1- उम्मे अहमद शिशिर पत्नी शाकिब अल हसन

Super Hot Wives of Bangladesh Cricketers | Bangladesh Player Wifeउम्मे अहमद शिशिर बांग्लादेशी क्रिकेटर शाकिब अल हसन की पत्नी हैं। शाकिब अल हसन सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर हैं जिन्होंने विभिन्न मैचों में खेला है। उनकी पत्नी उम्मे अहमद शिशिर का वह गतिशील रूप और मुस्कुराता हुआ चेहरा है। जब आप इस छवि को देखेंगे तो आप उसके दृष्टिकोण को समझेंगे। सोशल चैनलों पर बांग्लादेश क्रिकेट टीम की पत्नी के ढेरों फोटो एलबम हैं जो देखने लायक हैं।

2- देवासरी विश्वास पत्नी लिटन कुमार दास

Liton Das Wifeदेवश्री विश्वास बांग्लादेश के क्रिकेटर लिटन कुमार दास की पत्नी हैं जो एक बल्लेबाज और विकेट कीपर हैं। हाल ही में उनकी शादी लिटन कुमार दास से हुई थी और उनकी शादी की तस्वीरें सोशल वेबसाइट्स पर वायरल हो गई थीं। इस छवि पर क्लिक करें और इसे एक्सप्लोर करें। उनके जीवन के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए उन वेबसाइटों का अन्वेषण करें जो बांग्लादेश क्रिकेट टीम से जुड़ी हैं।

3- जन्नतुल केफायत पत्नी मुशफिकुर रहीम

Mushfiqur Rahim (Cricketer) Net Worth, Family, Wife, Biography and Moreमुशफिकुर रहीम बांग्लादेश क्रिकेट के मशहूर बल्लेबाज हैं। उन्होंने कुछ समय पहले जन्नतुल कीफायत से शादी की थी। पंजाबी ड्रेस में वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। यदि आप कुछ मिनटों के लिए आराम करना चाहते हैं, तो आपको केवल जन्नतुल कीया की नवीनतम छवियों को डाउनलोड करना होगा।

4- आयशा सिद्दीका पत्नी तमीम इकबाल

तमीम इकबाल की पत्नी आयशा की बिना हिजाब वाली तस्वीरें आई सामने, देख कर  कहेंगे माशाल्लाह... - Duniya Todayतमीम इकबाल उपकप्तान के रूप में काम करते हैं और उनकी पत्नी आयशा का लुक बच्चों जैसा है। इस फोटो को देखें जहां उसने अपनी सबसे अच्छी मुस्कान पहनी है। उनकी ज्यादातर तस्वीरें सोशल चैनलों पर छाई रहती हैं। मोबाइल फोन और पीसी का उपयोग करके नवीनतम बांग्लादेशी क्रिकेटरों की पत्नी की तस्वीरें डाउनलोड करें और खाली समय में इसे देखें।

5- इशरत जहां डोला पत्नी रुबेल हुसैन

रुबेल हुसैन एक प्रसिद्ध गेंदबाज हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय मैचों में कई विकेट लिए हैं। देखिए कैसे उनकी पत्नी इशरत जहां डोला अपने हैंडसम पति के साथ कैमरे का सामना करती हैं। क्रिकेटरों की पत्नी की अन्य सनसनीखेज तस्वीरें देखने से पहले इस छवि को देखें। जब आप समाचार पोस्ट की खोज करते हैं तो आपको बहुत से बांग्लादेशी क्रिकेटरों की पत्नी और परिवार की तस्वीरें मिल सकती हैं।

6- अर्पा पत्नी सब्बीर रहमान

Sabbir Rahman Wifeयहां देखें बांग्लादेशी क्रिकेटर सब्बीर रहमान की पत्नी अर्पा की तस्वीर। उसने हाल ही में सब्बीर रहमान से शादी की और उनकी ज्यादातर तस्वीरें ऑनलाइन चैनलों पर तुरंत वायरल हो गईं। हाल ही की तस्वीर पर एक नज़र डालें जहां उसने एक अद्भुत मुस्कान पहनी है। बांग्लादेश के अधिकांश क्रिकेट खिलाड़ियों की पत्नी के पास वह सुंदर और आकर्षक चेहरा है जो कुछ अनोखा है।

7- सुमोना हक सूमी पत्नी मशरफे मुर्तजा

Bangladesh Cricketers Wife and Her profession - Top 10 Most Popularमशरफे मुर्तजा बांग्लादेश क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान हैं। उनकी पत्नी सुमोना हक सूमी एक फैशन डिजाइनर के रूप में काम करती हैं। उसे वह भव्य रूप और सुंदर चेहरा मिला है। उसके व्यक्तित्व के बारे में बेहतर जानकारी प्राप्त करने के लिए इस छवि का अन्वेषण करें। वह एक उद्यमी है जो अपने जीवन में कई भूमिकाएँ निभाती है और जीवन को वैसे ही ले जाती है जैसे वह आता है।

8- इशरत जहां ओनी पत्नी अब्दुर रज्जाक

Abdur Razzak Wifeअब्दुर रज्जाक बांग्लादेश के क्रिकेटर हैं और उनकी शादी इशरत जहां ओनी से हुई थी। उन्होंने विभिन्न अंतरराष्ट्रीय टीमों के साथ बहुत सारे टेस्ट और एक दिवसीय क्रिकेट मैच खेले हैं। इशरत की भी किटी में कई पंख हैं और वह हमेशा मुस्कुराता हुआ चेहरा रखती है। देखिए इस तस्वीर में वह कितनी खूबसूरत लग रही हैं।

9- जन्नतुल कवसर पत्नी महमूदुल्लाह

Mahmudullah Riyad Net Worth: Wife, Salary, Lifestyle, Biographyमहमूदुल्लाह बांग्लादेश क्रिकेट टीम के एक प्रसिद्ध खिलाड़ी हैं। उन्होंने कुछ महीने पहले मिष्टी से शादी की थी और उनकी शादी की तस्वीरों को बेहतरीन रिव्यू मिल रहे हैं। ऊपर की छवि पर क्लिक करें और उसका प्यारा चेहरा देखें। अपने पति की तरह उनके भी सोशल नेटवर्किंग चैनलों में बहुत सारे फैन फॉलोअर्स हैं।

10- सामिया पत्नी मुस्तफिजुर रहमान

5 क्रिकेटर जिन्होंने अपनी रिश्तेदारी में ही रचाई शादी, एक भारतीय भी इसमें  शामिल | Hindi News,मुस्तफिजुर रहमान बांग्लादेश क्रिकेट टीम के एक शानदार क्रिकेटर हैं। उन्होंने कुछ महीने पहले सामिया प्रवीण से शादी की और एक खुशहाल जीवन जीते हैं। देखिए वह इस मनमोहक फोटो में कैसी लग रही हैं। जब आप बांग्लादेश की क्रिकेटरों की पत्नी की नवीनतम तस्वीरें देखेंगे तो आप उत्साहित महसूस करेंगे।

ओमान क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, बनाया वनडे का सबसे बड़ा स्कोर, तोड़ा टीम इंडिया का रिकॉर्ड

0

भारत में अगले साल आयोजित होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC CWC 2023) के लिए चल रहे क्वालिफिकेशन राउंड में ओमान (Oman) और यूएई (UAE) के बीच तीन मैचों की वनडे अंतरराष्ट्रीय सीरीज का आयोजन किया जा रहा है. ओमान और यूएई (United Arab Emirates) के बीच 5,6 और 8 फरवरी को तीन एकदिवसीय मैच खेले जायेंगे.

आपको बता दें यह सभी मुकाबले ओमान में आयोजित होंगे और सभी मैचों का प्रसारण आईसीसी.टीवी पर किया जायेगा. आज खेले जा रहे हैं मैच में यूएई (United Arab Emirates) ने ओमान को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया. United Arab Emirates के आमंत्रण पर पहले बल्लेबाजी करते हुए ओमान की टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 307 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.

ओमान की तरफ से जतिन्दर सिंह ने 95 गेंद पर 14 चौके और 4 छक्के जड़ते हुए 106 रन बनाये. वहीं अयान खान ने 77 रन जबकि नसीम ने 21 गेंद पर 3 चौके और 3 छक्के जड़ते हुए ताबड़तोड़ 42 रन बनाये. आपको बता दें वर्ष 2022 में ओमान ने वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर बनाया.

इस मामले में ओमान ने भारत 287/6 को भी पीछे छोड़ दिया. United Arab Emirates की तरफ से जहर और काशिफ ने 2-2 विकेट हासिल किये. गौरतलब है कि आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC CWC 2023) लीग 2 में ओमान सबसे ज्यादा मैचों में जीत दर्ज कर अंक तालिका में 29 अंकों के साथ पहले स्थान पर बनी हुई है.

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए ओमान ने अपनी अनुभवी टीम का ऐलान किया - Fantasy World  Gamerजबकि यूएई ने इस लीग के अंतर्गत 7 मुकाबले खेले हैं और तीन में जीत व तीन में हार के बाद 7 अंकों के साथ छठे स्थान पर काबिज है.

खतरे में पड़ा इस धुरंधर पाकिस्तानी गेंदबाज का करियर, ICC ने लगाया बैन, PSL में भी नहीं कर पायेगा बॉलिंग

0

पाकिस्तान के 21 साल के गेंदबाज मोहम्मद हसनैन पर आईसीसी ने बैन लगा दिया है. दरअसल ये गेंदबाज गलत गेंदबाजी एक्शन के बाद निलंबित कर दिया गया. दरअसल ये गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में गेंदबाजी करते हुए देखा गया था, जहां दुनियाभर के दिग्गजों ने उनके एक्शन पर सवाल उठाया था. जिसके बाद आईसीसी ने उनके ऊपर अब बैन लगा दिया है.

पाकिस्तानी गेंदबाज हुआ बैन
बता दें कि बैन लगने से पहले हसनैन के एक्शन को 21 जनवरी के दिन लाहौर में टेस्ट किया गया था. बीबीएल में उनके एक्शन पर लगातार सवाल खड़े हुए थे. सिडनी सिक्सर्स के ऑलराउंडर मोइजेस हेनरिक्स ने भी उनके एक्शन पर सवाल उठाए थे. अब उन्हें आईसीसी के निर्धारित 15 डिग्री नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया गया है. जिसमें वो गुड लेंथ बॉल, बाउंसर और फुल लेंथ बॉल फेंकते हैं.

पीएसएल में भी नहीं करेंगे बॉलिंग
बता दें कि अब बैन हटने तक हसनैन पाकिस्तान सुपर लीग में भी गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे. क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए खेलते हुए उन्होंने 3 मैचों में 3 विकेट लिए थे. अब हसनैन अपना बॉलिंग एक्शन सुधरने तक एक कंसल्टेंट के अंडर प्रैक्टिस करते रहेंगे. लेकिन अब उन्हें किसी भी प्रकार के मैचों में तबतक गेंदबाजी करने की इजाजत नहीं जब तक उनका एक्शन ठीक नहीं हो जाएगा.

पीसीबी रखेगा खास ध्यान
वहीं पीसीबी ने भी हसनैन का खास ख्याल रखते हुए एक गेंदबाजी कोच देने का वादा किया है. पीसीबी ने हसनैन के बारे में एक बयान जारी करते हुए कहा, ‘मोहम्मद हसनैन एक शानदार गेंदबाज हैं जो 145 की स्पीड से गेंदबाजी कर सकते हैं. पीसीबी ने अब तय किया है कि वो पीएसएल के आगे आने वाले मुकाबलों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे और वो अब अपने एक्शन को ठीक करने पर ध्यान देंगे. बोर्ड उन्हें एक नया गेंदबाजी कोच भी देगा.’

हसनैन पाकिस्तान के लिये आठ वनडे और 18 टी20 मैच खेलकर 29 विकेट ले चुके हैं. उन्होंने पीएसएल में तीन मैचों में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिये तीन विकेट लिए लेकिन इस्लामाबाद युनाइटेड के खिलाफ उन्हें उतारा नहीं गया. वह पीएसएल में आगे कोई मैच नहीं खेल सकेंगे.