बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में मंगलवार को खेले गये मैच में चट्टोग्राम चैलेंजर ने मिनिस्टर ग्रुप ढाका को 3 रन से शिकस्त दी. बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) 23वें मैच में चट्टोग्राम चैलेंजर की टीम ने 6 विकेट पर 148 रन बनाये. जवाब में ढाका की टीम 6 विकेट पर 145 रन ही बना सकी.
मिनिस्टर ग्रुप ढाका की तरफ से शमीम होसैन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
मैच में ढाका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. चट्टोग्राम चैलेंजर की शुरुआत खराब रही और जाकिर हसन को 1 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गये. विल जैक्स ने 26 और अफीफ होसैन ने 27 रन की पारी खेली.
उनके बाद शमीम होसैन ने भी मोर्चा संभालते हुए 37 गेंद पर तेज 52 रनों की पारी खेली. इस तरह चट्टोग्राम चैलेंजर की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 148 रन बनाए. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए ढाका की शुरुआत खराब रही.
तमीम ने फिर खेली धुंआधार पारी
Bravo finishes with a maximum as Sylhet need 200 runs#BPL2022 pic.twitter.com/COLiyhTd8W
— Cricfrenzy.com (@Cricfrenzylive) February 8, 2022
टीम ने मोहम्मद शहजाद का विकेट जल्दी गंवा दिया. तमीम इकबाल ने एक छोर पर खड़े होकर शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. महमुदुल्लाह ने 24 और शुवागता ने 22 रन की पारी खेली. उधर तमीम इकबाल 56 गेंद पर नाबाद 73 रन बनाकर लौटे. हालांकि वह टीम को जीत नहीं दिला पाए. ढाका की टीम 6 विकेट खोकर 20 ओवर में 145 रन ही बना सकी.
बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में तमीम इकबाल की तूफानी बल्लेबाजी
बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) 2022 में तमीम इकबाल ने 7 मैचों में 67 की औसत से और 135 के स्ट्राइक रेट से 335 रन बना दिए हैं. तमीम ने इस दौरान 38 चौके और 12 छक्के लगाये हैं.
तमीम ने इस वर्ष टी 20 में सर्वाधिक छक्के जड़ने के मामले में क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया. वहीं टी 20 में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में तमीम (6814) धोनी (6935 रन) से थोड़ा ही पीछे हैं.