Home Blog Page 509

तमीम इकबाल की तूफानी बल्लेबाजी से दहला BPL, 12 छक्के 38 चौके जड़ ठोके 335 रन, निशाने पर धोनी का रिकॉर्ड

0

बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में मंगलवार को खेले गये मैच में चट्टोग्राम चैलेंजर ने मिनिस्टर ग्रुप ढाका को 3 रन से शिकस्त दी. बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) 23वें मैच में चट्टोग्राम चैलेंजर की टीम ने 6 विकेट पर 148 रन बनाये. जवाब में ढाका की टीम 6 विकेट पर 145 रन ही बना सकी.

मिनिस्टर ग्रुप ढाका की तरफ से शमीम होसैन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

मैच में ढाका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. चट्टोग्राम चैलेंजर की शुरुआत खराब रही और जाकिर हसन को 1 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गये. विल जैक्स ने 26 और अफीफ होसैन ने 27 रन की पारी खेली.

उनके बाद शमीम होसैन ने भी मोर्चा संभालते हुए 37 गेंद पर तेज 52 रनों की पारी खेली. इस तरह चट्टोग्राम चैलेंजर की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 148 रन बनाए. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए ढाका की शुरुआत खराब रही.

तमीम ने फिर खेली धुंआधार पारी

टीम ने मोहम्मद शहजाद का विकेट जल्दी गंवा दिया. तमीम इकबाल ने एक छोर पर खड़े होकर शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. महमुदुल्लाह ने 24 और शुवागता ने 22 रन की पारी खेली. उधर तमीम इकबाल 56 गेंद पर नाबाद 73 रन बनाकर लौटे. हालांकि वह टीम को जीत नहीं दिला पाए. ढाका की टीम 6 विकेट खोकर 20 ओवर में 145 रन ही बना सकी.

बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में तमीम इकबाल की तूफानी बल्लेबाजी

बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) 2022 में तमीम इकबाल ने 7 मैचों में 67 की औसत से और 135 के स्ट्राइक रेट से 335 रन बना दिए हैं. तमीम ने इस दौरान 38 चौके और 12 छक्के लगाये हैं.

तमीम ने इस वर्ष टी 20 में सर्वाधिक छक्के जड़ने के मामले में क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया. वहीं टी 20 में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में तमीम (6814) धोनी (6935 रन) से थोड़ा ही पीछे हैं.

शाकिब-ब्रावो ने की छक्कों की बारिश, गेल ने खेली धुंआधार पारी, 4 मैन ऑफ़ द मैच जीत शाकिब हुए मालामाल

0

बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में कल (मंगलवार) को कुल दो मैच खेले गए. (BPL) में कल (मंगलवार) दूसरे मैच में फार्च्यून बारिशल के खिलाफ सिलहट सनराइजर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया.

फार्च्यून बारिशल (Fortune Barishal) की बेहतरीन बल्लेबाजी

सलामी बल्लेबाज मुनीम शहरयार और क्रिस गेल ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किय. Sylhet Sunrisers के खिलाफ दोनों ने पहले विकेट के लिए 72 रन जोड़े. इस बीच शहरयार 51 रन बनाकर आउट हुए. Sylhet Sunrisers के विरुद्ध शाकिब अल हसन ने एक बार फिर तेजी से बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया.

शाकिब का ऑलराउंड प्रदर्शन

शाकिब अल हसन ने 19 गेंद में 04 गगनचुंबी छक्के जड़ते हुए 38 रन बनाए. वहीं ड्वेन ब्रावो ने 13 गेंद 04 गगनचुंबी छक्के जड़ते हुए नाबाद 34 बनाये. क्रिस गेल ने नाबाद 52 रन बनाकर बारिशल (Fortune Barishal) का स्कोर 4 विकेट पर 199 रन तक पहुँचाया.

Sylhet Sunrisers की टीम को मिली हार

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए सिलहट की टीम के लिए कॉलिन इन्ग्राम ने 90 रन बनाए. इनग्राम ने अपनी पारी के दौरान 16 चौके और एक छक्का जड़ा. उनके अलावा मोसद्दिक होसैन ने 34 रन बनाए.

इस तरह सिलहट की टीम 6 विकेट पर 187 रन के स्कोर तक पहुंची. Fortune Barishal की तरफ से शाकिब और ब्रावो ने 2-2 विकेट हासिल किये. Fortune Barishal ने इस तरह से मैच में 12 रन से जीत दर्ज की.

‘क्रिकेट छोड़ो और बाप के साथ ऑटो चलाओ’, खराब प्रदर्शन पर सिराज की हुई थी आलोचना, धोनी की सलाह ने बदल दी जिंदगी

0

मोहम्मद सिराज ने कहा कि 2019 में आईपीएल के खराब सीजन के दौरान उन्हें क्रिकेट छोड़ने और पिता के साथ ऑटो चलाने के लिए कहा गया था. लेकिन टीम के पूर्व कप्तान एसएस धोनी की हौसला अफजाई ने उनके करियर को ब्रेक लगने से बचा लिया.

सिराज ने उस दौरान 9 मैचों में लगभग 10 की इकॉनोमी से रन दिए और सिर्फ 7 विकेट लिए थे. उनके खराब प्रदर्शन का खामियाजा उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को भी उठाना पड़ा था. उस आईपीएल में टीम अपने शुरुआती 6 मैचों में एक में भी जीत दर्ज करने में नाकाम रही थी. इतना ही नहीं टीम प्वाइंट टेबल में सबसे निचले स्थान पर थी. आईपीएल 2022 के लिए टीम ने उन्हें रिटेन किया है.

मोहम्मद सिराज ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 2.2 ओवर में 5 छक्कों के साथ 36 रन लुटाए. उन्होंने आरसीबी पॉडकास्ट से कहा, ‘जब मैंने केकेआर के खिलाफ 2 बीमर गेंद डाली तो लोगों ने कहा क्रिकेट छोड़ो. वापस जाओ और अपने पिता के साथ ऑटो चलाओ.’ उन्होंने कहा, ‘इस तरह की ढेर सारी प्रतिक्रियाएं आईं. लोग इन सबके पीछे के संघर्ष को नहीं देखते. लेकिन मुझे याद है कि जब मैं पहली बार (नेशनल टीम के लिए) चुना गया था, तो कैसे माही भाई (धोनी) ने कहा था कि लोग मेरे बारे में जो कुछ भी कह रहे है, उसे नजरअंदाज करना चाहिए.’

उन्होंने कहा, ‘धोनी ने मुझे समझाया था. आप आज अच्छा करते हैं तो वे आपकी प्रशंसा करेंगे. जब बेहतर नहीं करेंगे तो लोग आपके लिए बुरे शब्दों का इस्तेमाल करेंगे. इसलिए इसे कभी भी ऐसी प्रतिक्रिया को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए.’ उन्होने कहा कि वही लोग जिन्होंने मुझे बार-बार ट्रोल किया और फिर बाद में कह रहे थे कि तुम सबसे अच्छे गेंदबाज हो भाई. तो मुझे किसी की प्रतिक्रिया से अब ज्यादा फर्क नहीं पड़ता. मैं आज भी वही सिराज हूं, जो उस समय था.

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर किया शानदार डेब्यू
इस 27 वर्षीय गेंदबाज ने तब से एक लंबा सफर तय किया है और आरसीबी द्वारा रिटेन किए गए 3 खिलाड़ियों में से एक है. आईपीएल 2020 में प्रभावशाली प्रदर्शन के दम पर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया में जगह बनाई. डेब्यू के बाद ऐतिहासिक गाबा टेस्ट में शानदार 5 विकेट लेकर टीम में अपनी जगह पक्की की. इस दौरे के शुरू होने के बाद उनके पिता का निधन हो गया था, लेकिन कोविड-19 के दौरान क्वारेंटाइन और बायो-बबल के कारण उन्होंने स्वदेश लौटने की जगह टीम के साथ बने रहने का फैसला किया.

उपकप्तान शेख रशिद को लगा बड़ा झटका, वर्ल्डकप जीताने के बावजूद नहीं खेल पायेंगे IPL, सिरदर्द बना ये नियम

0

भारतीय अंडर-19 टीम ने पिछले दिनों वर्ल्ड कप जीता. टीम ने रिकॉर्ड 5वीं बार वर्ल्ड कप के खिताब पर कब्जा किया. इसके बाद से कप्तान यश धुल से लेकर दिनेश बाना की चर्चा हर तरफ होने लगी. वजह उन्होंने अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा. इस बीच आईपीएल 2022 का मेगा ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होना है. इसके लिए 15 देश के कुल 590 खिलाड़ियों को ऑक्शन लिस्ट में जगह मिली है. लेकिन अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाले 8 खिलाड़ी विशेष नियम के कारण आईपीएल के मौजूदा सीजन से दूर रहेंगे.

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार, आईपीएल खेलने के लिए खिलाड़ियों को कम से कम एक फर्स्ट क्लास मैच या एक लिस्ट-ए का मैच खेलना अनिवार्य है. अगर वे ऐसा नहीं कर सके हैं तो उनकी उम्र ऑक्शन की तारीख से पहले 19 साल होनी चाहिए. लेकिन 8 खिलाड़ी इन दोनों नियमों को पूरा नहीं करते हैं. इस कारण उप-कप्तान शेख रशीद सहित 8 खिलाड़ी ऑक्शन से बाहर हैं. अब बीसीसीआई विशेष नियम के तहत इन्हें शामिल कर सकता है. इसकी मांग भी की जा रही है.

शेख रखीद के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश बाना, तेज गेंदबाज रवि कुमार, निशांत सिंधु, सिद्धार्थ यादव, अंगकृष रघुवंशी मानव पारेख और गर्व सांगवान भी इसमें शामिल हैं. फाइनल की बात की जाए तो रशीद ने शानदार अर्धशतक लगाया था. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रवि कुमार ने 4 विके झटके थे. निशांत सिंधु ने भी नाबाद अर्धशतक जड़ा था. बाना ने भी टूर्नामेंट में आक्रामक पारी खेली थी. अंगकृष ने भी शतक जड़ा था. कोरोना के कारण पिछले 2 साल से घरेलू क्रिकेट बुरी तरह प्रभावित रहा है.

रणजी ट्रॉफी के मुकाबले 17 फरवरी से शुरू हो रहे हैं. ऐसे में अगर इन खिलाड़ियों को उनकी स्टेट की टीम में जगह भी मिल जाती है, तो भी वे आईपीएल ऑक्शन के लिए पात्र नहीं होंगे, क्योंकि नीलामी उससे पहले 12 और 13 फरवरी को होनी है. नीलामी में 228 कैप्ड, 355 अनकैप्ड और 7 एसोसिएट देश के खिलाड़ी शामिल हैं. बीसीसीआई ने पुरुष कैटेगरी के घरेलू टूर्नामेंट के साथ अंडर-19 टूर्नामेंट, चैलेंजर्स सीरीज और एशिया कप का आयोजन किया. लेकिन वर्ल्ड कप के कारण कई स्टेट एसोसिएशन इन खिलाड़ियों को सीनियर टीम में शामिल नहीं कर सके.

बीसीसीआई के पूर्व एडमिनिस्ट्रेटर रत्नाकर शेट्‌टी ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि ये खिलाड़ी लिस्ट-ए टूर्नामेंट नहीं खेल सके, क्योंकि अंडर-19 और लिस्ट-ए के मुकाबले साथ में खेले गए. उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण एक सीजन पूरी तरह से खराब रहा. मेरे हिसाब से बोर्ड को इसे विशेष मामले के तौर पर लेना चाहिए और खिलाड़ियों को नियम की वजह से बाहर नहीं करना चाहिए. शेट्‌टी ने कहा कि टीम ने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है. ऐसे में इन खिलाड़ियों को ऑक्शन से वंचित नहीं किया जा सकता है.

दादा ने जीता था ओलंपिक गोल्ड, पिता ने देश को दिया युवराज सिंह, अब पोते ने जिताया वर्ल्डकप

0
अंडर 19 विश्व कप में टीम इंडिया ने अजेय रहते हुए खिताब पर कब्जा किया. फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड टीम को मात देकर इतिहास रच दिया. टीम इंडिया की जीत के हीरो राज बावा रहे. हरफनमौला खिलाड़ी राज ने गेंद और बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया|

अंडर-19 वर्ल्ड कप में राज ने 252 रन बनाए और 9 विकेट भी हासिल किये।

राज बावा के परिवार का लंबे समय से खेलों से रिश्ता रहा है। राज बावा के के दादा स्वर्गीय तरलोचन सिंह बावा (Tarlochan Singh Bawa) हॉकी के प्रख्यात खिलाड़ी थे| वे 1948 लंदन ओलिंपिक में गोल्ड जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। साल 1952 में राज बावा (Raj Bawa) के दादा को टीम का कप्तान भी बनाया गया।

युवराज के कोच रहे पिता

इसके अलावा राज बावा (Raj Bawa) के पिता भारत के दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह के कोच रहे हैं। राज बावा (Raj Bawa) के पिता सुखविंदर बावा ने ही युवराज को शुरुआती दिनों में क्रिकेट की ट्रेनिंग दी थी। गौरतलब है कि भारत ने पहला अंडर-19 वर्ल्ड कप साल 2000 में जीता था| वर्ष 2000 विश्वकप में युवराज ने अहम रोल निभाया था। ऑलराउंडर प्रदर्शन के बूते अंडर-19 वर्ल्ड कप में युवराज मैन ऑफ द सीरीज बने थे।

महान कपिल देव के रिकॉर्ड की बराबरी

एक आईसीसी इवेंट में 150 से ज्यादा रनों की पारी खेलने के अलावा 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले बावा दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। राज बावा (Raj Bawa) से पहले महान कपिल देव ने 1983 वर्ल्ड कप में यह कारनामा किया था।

Imageबावा ने युगांडा के खिलाफ ग्रुप स्टेज के मुकाबले में नाबाद 162 रनों की पारी खेली थी और इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल में 5 विकेट हासिल किये।

इंग्लिश क्रिकेटर ने पाक क्रिकेटर्स संग अदा की जुमे की नमाज, मैच से पहले दोनों टीमों की नमाज की विडियो वायरल

0

पाकिस्तान सुपर लीग 27जनवरी से शुरू हो गया है. इस दौरान पाकिस्तान सुपर लीग में कई कड़े मुकाबले देखे गये. पाकिस्तान सुपर लीग में मुल्तान की टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है. मुल्तान सुल्तान पाकिस्तान सुपर लीग 2022 की पॉइंट टेबल में पहले पायदान पर काबिज है.

टीम के खिलाड़ियों ने अदा की नमाज

पाकिस्तान सुपर लीग में मैच से अलग कई अहम चीजें देखने को मिली. पाकिस्तान सुपर लीग 2022 के दौरान एक इंग्लिश क्रिकेटर ने पाक खिलाड़ियों के साथ नमाज अदा की, वहीं पाकिस्तान सुपर लीग की टीमों के खिलाड़ी मैदान में ही नमाज अदा करते हुए नजर आये.

https://twitter.com/ShaziyaaMehmood/status/1489608452192321537

वहीं पाकिस्तान के नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर ने पीएसएल (PSL) में होने वाले मैचों में लिए दर्शकों की संख्या 50 फीसदी करने का निर्णय लिया है, 12 साल से कम उम्र के बच्चों को स्टेडियम में आने की अनुमति दे दी गई है. लाहौर लेग के मैचों के लिए यह निर्णय लिया गया है.

27 फरवरी को खेला जाएगा फाइनल

पीएसएल 2022 के बाकी बचे 19 मैच लाहौर में खेले जाएंगे. पीएसएल 2022 का फाइनल मैत 27 फरवरी को लाहौर में ही खेला जाएगा. आपको बता दें कराची टीम ने लीग के मौजूदा सीजन में अभी तक जीत का खाता भी नहीं खोला है और एक और हार से उसके लिए लीग में दरवाजे बंद हो जाएंगे.

इस टी20 लीग में 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं. जिनमें कराची किंग्स (Karachi Kings), क्वेटा ग्लैडिएटर्स (Quetta Gladiators), लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars), पेशावर जाल्मी (Peshawar Zalmi), इस्लामाबाद यूनाइटेड (Islamabad United) और मुल्तान सुल्तान (Multan Sultans) का नाम शामिल है.

66666666 जड़ जेसन रॉय ने मचाई तबाही, PSL में ठोका दूसरा सबसे तेज शतक, शाहीन अफरीदी की उड़ी धज्जियां

0
पीएसएल (Pakistan Super League, 2022) में बीते कल सोमवार को 15वां मुकाबला खेला गया. मैच में Quetta Gladiators की टीम ने Lahore Qalandars की टीम को 7 विकेट से शिकस्त दी. मैच में ताबड़तोड़ शतक जड़ने वाले जेसन रॉय (Jason Roy) को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया.

लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars) ने बनाया विशाल स्कोर

मैच में लाहौर कलंदर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 204 रन बनाए. लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars) की तरफ से फखर ने 70 रन, शफीक ने 32 रन, ब्रूक ने 41 रन और वीजे ने 22 रन की तूफानी ओआरी खेली. लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars) की टीम की तरफ से मैच में 13 छक्के लगे.

क्वेटा ग्लैडिएटर्स (Quetta Gladiators) ने खड़ा किया तूफ़ान

क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 3 गेंद पहले ही 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्वेटा ग्लैटिएटर्स ने शानदार शुरुआत की.

Imageजेसन रॉय और एहसान अली ने पहले विकेट के लिए 5.2 ओवर में 71 रन जोड़े. ग्लैडिएटर्स ने यह मुकाबला 7 विकेट से अपने नाम किया.

जेसन रॉय का आक्रामक शतक

Imageजेसन रॉय ने 49 गेंद पर 8 चौके और 8 छक्के की मदद से शतक पूरा किया. आखिर में जेसन रॉय 57 गेंद पर 116 रन बनाकर आउट हुए. जेसन रॉय ने अपनी पारी के दौरान 11 चौके और 8 छक्के लगाये.

रॉय ने 92 रन सिर्फ चौके छक्के से 19 गेंदों पर ही जड़ दिए. जेसन रॉय (Jason Roy) को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया. लाहौर के कप्तान शाहीन शाह अफरीदी काफी महंगे साबित हुए और 4 ओवर में 40 रन लुटाए.

वनडे में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले 10 भारतीय गेंदबाज, देखें टॉप 10 में शमी-जहीर व पठान का स्थान

0
भारत बनाम विंडीज मैच में चहल ने वनडे क्रिकेट में 100 विकेट पुरे किये. चहल ने मैच में घातक गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. चहल को उनकी धारदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ़ द मैच का खिताब दिया गया. चहल ने 60वें वनडे मैच यह उपलब्धि हासिल की.

चहल सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले कुलदीप यादव के बाद दूसरे भारतीय स्पिनर बन गये हैं. बता दें कि कुलदीप ने यह उपलब्धि 58वें मैच में हासिल की थी.

सबसे तेज 100 वनडे विकेट हासिल करने वाले विश्व के 5 स्पिन गेंदबाज

वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट हासिल करने वाले अफगानिस्तान के राशिद खान दुनिया के पहले स्पिनर हैं. राशिद ने ये उपलब्धि 44 वनडे मैच में हासिल की थी. वहीं पाकिस्तानी दिग्गज सकलैन मुश्ताक (53) दूसरे स्थान पर काबिज हैं.

वहीं दक्षिण अफ्रीका के पूर्व लेग स्पिनर इमरान ताहिर और कुलदीप संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर हैं. इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉर्न (60) चौथे नंबर पर खिसक गए हैं जबकि श्रीलंकाई पूर्व स्पिनर अजंता मेंडिस (63) 5वें स्थान पर हैं.

भारत के लिए सबसे तेज 100 वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाज

https://twitter.com/Manirat_18/status/1490258232111419393

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपने 100 वनडे विकेट 56 मैचों में पूरे किए हैं. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (57) दूसरे नंबर पर हैं. कुलदीप (58) तीसरे स्थान पर हैं. वहीं ‘स्विंग के सुल्तान’ इरफान पठान (59) चौथे स्थान पर काबिज हैं. दिग्गज जहीर खान ने 65 वनडे में अपने 100 वनडे विकेट हासिल किए थे.

बांग्लादेश लीग में शाकिब का धमाल, 187 रन ठोके, गेंदबाजी में भी मचाया कोहराम, KL राहुल-पीटरसन का रिकॉर्ड तोड़ा

0

दुनिया के श्रेष्ठ ऑलरांउडर शाकिब उल हसन ने अपने प्रदर्शन से तहलका मचा रखा है. वह बाग्लादेश प्रीमियर लीग में गेंद और बल्ले दोनो से धमाल मचा रहे हैं. सोमवार को कॉमिला विक्टोरियन के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होने 37 गेंदो पर 50 रन बनाने के अलावा 2 विकेट भी लिए. वह मैन ऑफ द मैच रहे.

शाकिब का डबल धमाल
फॉर्च्यून ब्रिज़ल के कप्तान शाकिब इस टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज्यादा विकेट ले चुके हैं. उन्होने 7 मैचों में 12 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उन्होने 165 गेंदें फेंकी हैं और 132 रन खर्च किए हैं. गेंदबाजी ही नहीं बल्कि बल्लेबाजी में भी वह हिट रहे हैं. शाकिब ने अब तक 7 पारीयों में 187 रन बनाए हैं. उनका औसत 26.27 का रहा है. 2 अर्धशतक उन्होने लगाए. इस दौरान 15 चौके और 9 छक्के लगा चुके हैं.

केएल राहुल को पछाड़ा
शाकिब ने टी20 ओवर ऑल सबसे ज्यादा रन के मामले में केएल राहुल को पछाड़ दिया. शाकिब 328 पारीयों में 5761 रन बना चुके हैं. वहीं केएल राहुल 5742 और केविन पीटरसन ने 5695 रन बनाए हैं. शाकिब गेंदबाजी में 410 विकेट ले चुके हैं.

नबी की तूफानी पारी पर भारी पड़ी शादाब की दहल, बाबर की टीम की डूबी नैया, हसीनाओं ने लूटी महफिल

0
पाकिस्‍तान सुपर लीग 2022 (PSL 2022) का 14वां मैच रविवार को इस्‍लामाबाद यूनाइटेड (Islamabad United) और कराची किंग्‍स (Karachi Kings) के बीच खेला गया। मैच में इस्‍लामाबाद यूनाइटेड (Islamabad United) ने कराची किंग्‍स (Karachi Kings) को शिकस्त दी।

इस्‍लामाबाद यूनाइटेड की दमदार बल्लेबाजी

मैच में इस्‍लामाबाद यूनाइटेड ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 177/6 का स्‍कोर खड़ा किया। जवाब में कराची किंग्‍स की टीम 20 ओवर में 135/9 रन ही बना सकी। शादाब खान (34 रन और 4 विकेट) को मैन ऑफ़ द मैच के ख़िताब से नवाजा गया। मैच में इस्‍लामाबाद यूनाइटेड ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला किया।

पॉल स्‍टर्लिंग (39) और एलेक्‍स हेल्‍स (30) ने पहले विकेट के लिए 66 रन जोड़े। दोनों के आउट होने के बाद कॉलिन मनरो (33) और कप्‍तान शादाब खान (34) ने तीसरे विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी की. शादाब और मुनरो ने टीम को 130 रन के स्‍कोर के पार पहुंचाया। कप्तान शादाब ने 19 गेंदों में चार चौके और एक छक्‍के की मदद से 34 रन की आतिशी पारी खेली।

इस्लामाबाद यूनाइटेड ने 20 ओवर में 177/6 का स्‍कोर बनाने में सफल रही। कराची की तरफ से क्रिस जॉर्डन ने दो विकेट लिए। वहीं इमाद वसीम, उस्‍मान शिनवारी, उमैद आसिफ और मोहम्‍मद नबी को एक-एक विकेट मिला।

कप्तान बाबर आजम फ्लॉप, नबी की पारी गयी बेकार

178 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी कराची किंग्‍स की टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही। ओपनर्स शर्जील खान (6) और बाबर आजम (8) जल्‍दी-जल्‍दी आउट हो गये। मिडिल ऑर्डर में इयान कोकबैन (2), इमाद वसीम (9), लेविस ग्रेगोरी (15) और क्रिस जॉर्डन (5) भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे।

साहिबजादा फरहान (25) और मोहम्‍मद नबी ((47*) ने जरूर संघर्ष किया, लेकिन यह टीम के काम नहीं आया। नबी ने 28 गेंदों में 5 चौके और दो छक्‍के की मदद से नाबाद 47 रन की जुझारू पारी। कराची की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 135 रन सकी।

शादाब खान की घातक गेंदबाजी

इस्‍लामाबाद यूनाइटेड की तरफ से शादाब खान ने 4 ओवर में 15 रन देकर चार विकेट लेकर जीत पटकथा लिखी। हसन अली, मोहम्‍मद वसीम और वकास मकसूद के खाते में एक-एक विकेट आया।