Home Blog Page 508

सानिया मिर्जा इन शर्तों पर शोएब मालिक साथ भारत छोड़ चली गईं थीं पाकिस्तान, जानिए क्या थीं वे शर्तें!

0

सानिया मिर्ज़ा, आज के समय मे इस नाम को पूरा भारत ही नही बल्कि पूरी दुनिया जानती है. सानिया मिर्ज़ा कोई छोटी हस्ती नही बल्कि एक बहुत बड़ी हस्ती है जिनकी इज़्ज़त पूरी दुनिया करती है. सानिया मिर्ज़ा भारतीय टेनिस प्लेयर है जिन्होंने अपने खेल से पूरी दुनिया को अपना दीवाना बनाया है और टेनिस खेल में जितने खिताब सानिया मिर्ज़ा ने भारत को जिताए है उठने खिताब किसी ने भी नही जिताए है. यही कारण है कि सानिया मिर्ज़ा को भारत मे इतनी ज्यादा इज़्ज़त दी जाती है. सानिया मिर्ज़ा के खेल की पूरी दुनिया दीवानी है।

सानिया मिर्ज़ा के निजी जीवन के बारे में बताए तो वह भले ही भारत की तरफ से टेनिस खेलती हो लेकिन वह रहती पाकिस्तान में है. सानिया मिर्ज़ा पाकिस्तान में इसलिए रहती है क्योंकि उन्होंने पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी की है. जी हाँ भारत की तरफ से खेलने वाली सानिया मिर्ज़ा ने एक पाकिस्तानी को अपने पति के रूप में चुना है. जब सानिया मिर्ज़ा इस पाकिस्तानी से शादी कर रही थी तो उससे पहले उन्होंने अपने पति के सामने ऐसी शर्त रख दी थी।

जिसे सुनने के बाद पूरा पाकिस्तान हैरान हो गया था. आइए आपको बताते है कि सानिया मिर्ज़ा ने शोएब मलिक से शादी करने से पहले क्या शर्त रखी थी। सानिया मिर्ज़ा को भारत मे काफी इज़्ज़त और सम्मान दिया जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि इन्होंने टेनिस खेल में पूरी दुनिया मे अपने भारत देश का नाम रोशन करा है. सानिया मिर्ज़ा ने अपने जीवन मे इज़्ज़त ही नही बल्कि शोहरत भी कमाई है जिसके चलते आज के समय मे वह करोड़ो की सम्पति की मालकिन है।

सानिया मिर्ज़ा वर्तमान समय मे आज से 12 साल पहले हुई बात की वजह से सुर्ख़ियो में बनी हुई है. ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने आज से 12 साल पहले साल 2010 में पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी की थी. सानिया मिर्ज़ा में शोएब मलिक से शादी करने से पहले उनके सामने एक बहुत बड़ी शर्त रख दी थी और उसके बाद ही शादी की लिए हाँ किया था. सानिया मिर्ज़ा ने शोएब मलिक के सामने शर्त रखी थी कि “शादी के बाद भी वह हमेशा भारत का बी समर्थन करेगी क्योंकि भारत उनकी जन्मभूमि है।

अगर सीधे शब्दो मे बोला जाए तो अगर इंडिया और पाकिस्तान का मुकाबला हो रहा हो तो वह भारत का ही समर्थन करेगी. सानिया मिर्ज़ा जी ने इस शर्त को मानने के बाद ही शादी के लिए हाँ करी थी. आगे आपको आर्टिकल में बताते है सानिया मिर्ज़ा के पति शोएब मलिक ने शादी म बाद इस शर्त को माना या नही। सानिया मिर्ज़ा ने आज से 12 साल पहले साल 2010 में पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी की थी।

दोनो की शादी होने के बाद हर जगह उनकी काफी आलोचना हुई थी कि उन्होंने एक पाकिस्तानी को अपना जीवन साथी चुना. एक पाकिस्तानी से शादी करने म बाद भी सानिया मिर्ज़ा हमेशा हिंदुस्तानी ही रही और भारत की तरफ से ही टेनिस खेलती गई. सानिया मिर्ज़ा ने शादी के बाद भी भारत को टेनिस में बहुत सारे खिताब जिताए है. यही कारण है कि सानिया मिर्ज़ा जी को आज के समय मे भारत मे काफी इज़्ज़त और सम्मान दिया जाता है।

अकील हुसैन ने धुंआधार पारी खेल रचा इतिहास, तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड, टीम इंडिया ने जीती वनडे सीरीज

0

वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद में दूसरा वनडे टीम इंडिया ने 44 रनों से अपने नाम किया। जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।

टीम इंडिया के पहले बल्लेबाजी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 237 रन का स्कोर खड़ा किया। भारतीय पारी के सबसे सफल बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) रहे| सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने 83 गेंदों पर 64 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। इसके अलावा केएल राहुल (KL Rahul) ने 48 गेंदों में 49 रन बनाये।

193 रन पर सिमटी विंडीज टीम

वेस्टइंडीज के लिए ऑडिन स्मिथ (Odean Smith) और अलजारी जोसेफ (Alzarri Joseph) ने सबसे ज्यादा 2-2 विकेट हासिल किये। 238 रनों के लक्ष्य को हासिल करने उतरी वेस्टइंडीज टीम 46 ओवर में 193 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

विंडीज के लिए शमार ब्रुक्स (Shamarh Brooks) ने 64 गेंदों में सर्वाधिक 44 रन बनाए। इसके अलावा अकील हुसैन (Akeal Hosein) ने 34 रनों का योगदान दिया।

प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) ने बरपाया कहर

भारत के लिए तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) ने बेहद किफायती गेंदबाजी करते हुए 9 ओवर में महज 12 रन देकर 4 विकेट झटके। वहीं शार्दूल ठाकुर (Shardul Thakur) को 2 विकेट जबकि सिराज को एक विकेट मिला। शानदार गेंदबाजी के लिए प्रसिद्ध कृष्णा प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।

अकील हुसैन ने खेली ककरियर की सबसे बड़ी पारी

अकील हुसैन ने इंडिया बनाम वेस्टइंडीज सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में कोहली (27 रन) को पीछे छोड़ा| अकील ने अपने वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी हासिल किया|

INDvsWI दूसरे वनडे में भारतीय क्रिकेटर्स ने बनाये 10 रिकॉर्ड, कोहली-रोहित व राहुल ने रचा इतिहास

0

अहमदाबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला गया दूसरा वनडे टीम इंडिया ने 44 रनों से जीत लिया है। इस जीत के साथ ही उन्होंने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। india बनाम वेस्टइंडीज दूसरे वनडे मैच में बने 10 बड़े रिकॉर्ड| आइये जानते हैं इनके बारे में-

1. वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया की ये लगातार 11वीं सीरीज जीत है। वेस्टइंडीज ने आखिरी बार 2006 में भारत को वनडे सीरीज में हराया था।

2. सूर्यकुमार यादव ने 64 रनों की पारी खेल अपने वनडे करियर का सबसे बड़ा स्कोर बनाया। इसके पहले उनके नाम 53 रनों की सबसे बड़ी पारी दर्ज थी, जो उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में खेली थी।

3. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) पहली 6 वनडे पारियों में 30 प्लस का स्कोर बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

4. 49 रनों के पारी खेलने वाले सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने 6000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे कर लिए हैं। अब 141 अंतरराष्ट्रीय मैचों की 167 पारियों में उनके नाम 6012 रन हो गए हैं।

5. दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने अपने वनडे करियर का पहला विकेट झटका। उन्होंने 4 ओवर किए और 24 रन देकर शमार ब्रुक्स का विकेट झटका।

Image6. 18 रनों की पारी खेल विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 3000 अंतरराष्ट्रीय रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। पंत ने 92 मैचों की 104 अंतरराष्ट्रीय पारियों में 3017 रन बना लिए हैं।

7. वनडे क्रिकेट में वेस्टइंडीज के खिलाफ 135 मैचों में टीम इंडिया की ये 66वीं जीत है। इसके अलावा भारत को 63 मैच गंवाने भी पड़े। वहीं 2 मैच टाई और 4 मैच बिना परिणाम के खत्म हुए।

8. फुल टाइम कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टीम इंडिया की ये वनडे सीरीज में पहली जीत है। बतौर कप्तान रोहित के ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करे तो 12 वनडे में भारत की ये 10वीं जीत है। शेष 2 मैचों में टीम ने हार का सामना किया।

9. विराट कोहली (Virat kohli) ने होम ग्राउंड पर 100 वनडे पूरे कर लिए हैं। वो ऐसा करने वाले पांचवें भारतीय हैं।

10. वनडे में 4 विकेट लेते हुए सबसे किफायती गेंदबाजी करने के मामले में प्रसिद्ध कृष्णा चौथे भारतीय बन गए हैं। 6 रन पर 4 विकेट का रिकॉर्ड स्टुअर्ट बिन्नी (Stuart Binny) के नाम पर दर्ज है।

शराब का समर्थन मंजूर नहीं, खेलने के लिए बड़ा जुर्माना भरते हैं ये 6 खिलाड़ी, इसमें एक भारतीय भी शामिल

0

क्रिकेटर्स की महंगी फीस के बारे में सभी अच्छी तरह से वाकिफ है. मौजूदा समय में क्रिकेटर एक मैच खेलने पर ही लाखो रूपये कमा लेते है. क्रिकेट के बाजारीकरण के दौर में जहां खिलाड़ी करोड़ो रूपये सालाना कमाते है, वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे भी है जिन्होने क्रिकेट खेला मगर मैच फीस नहीं ली. इन खिलाड़ियों के ऐसा करने के पीछे जो वजह थी उसे जानकर आप भी इन्हे सलाम करेंंगें.

द.अफ्रीका के 4 ऐसे खिलाड़ी जो नहीं लेते मैच खेलने के पैसे, वजह जानकर खुश हो जायेंगे आप - DUNIYA TODAY

ये है वो क्रिकेटर्स
अपनी टीम के लिए बिना मैच फीस के क्रिकेट खेलने वाले वाले 7 खिलाड़ियों में से 4 दक्षिण अफ्रीका के हैं इनमें हाशिम अमला, इमरान ताहिर, फरहान बरहदीन और वायने पर्नेल शामिल हैं. 2 इंग्लैंड के मोईन अली और आदिल रशिद शामिल हैं. इस लिस्ट में एक नाम भारतीय क्रिकेटर परवेज रसूल का भी शामिल है.

जानिये क्या है वजह
दरअसल, दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट को ‘कासल बियर’ नामक एक शराब की कंपनी स्पॉसर करती है. स्पॉसर कंपनी का लोगो सभी खिलाड़ियों की जर्सी पर नजर आता है। जिसके चलते कंपनी की तरफ से सभी खिलाड़ियों को मैच फीस दी जाती है. लेकिन ये चार दक्षिण अफ्रीकी टीम के ऐसे इकलौते खिलाड़ी है जिनकी जर्सी पर इस कंपनी का लोगो बना हुआ नहीं है.

इसका कारण यह है की यह चारो इस्लाम धर्म का पालन करते है. और इस्लाम में शराब बैन है. इसके अलावा इनका तर्क है कि शराब सेहत के लिये हानिकारक होती है. जिस वजह से वह इसका समर्थन नहीं करते है.


पर्नेल 2011 में बने थे मुस्लिम
आपको बता दें की वायने पर्नेल 2011 में क्रिश्चन धर्म से मुस्लिम में कन्वर्ट हो गये थे. 2011 से पहले वह अपनी जर्सी पर ‘कासल बियर’ कंपनी का लोगो लगाते थे. लेकिन अब वह इसका का समर्थन नहीं करते है.

ये भारतीय भी शामिल
आईपीएल 2013 में भारतीय क्रिकेटर परवेज रसूल पुणे वॉरियर टीम का हिस्सा थे. इस दौरान उन्होने अपनी जर्सी पर लगे एक शराब की कंपनी के लोगो को काली टेप से ढंक दिया था।अगर देखा जाए तो इन चारो क्रिकेटर्स का यह काम बेहद नेक है. बेहतर है किसी भी बड़े सेलिब्रेटीक को ऐसी किसी चीज के प्रचार से बचना चाहिए तो लोगो की सेहत पर बुरा असर डाले.

सबसे महंगे मोबाइल फोन इस्तेमाल करते हैं ये भारतीय क्रिकेटर, जाने रोहित-कोहली के फोन की कीमत

0

टेक्नोलोजी अब सभी के लाइफ का एक अहम हिस्सा बन चुका है. हम सभी के छोटे से लेकर बड़े काम सभी मशीनों के माध्यम से होने लगे हैं. जैसे: फ्रिज, वाशिंग मशीन, कंप्यूटर इत्यादि अन्य चीजों का प्रयोग जो हमारे जीवन को काफी आरामदायक और सरल बना देती है.

जहां हम लोगो को अपने स्टेट्स दर्शाने व उसे मेंटेन रखने के लिए महंगे, यूनिक, नये फीचर लेस और स्मार्ट लुक स्मार्टफोन लेते हैं. वहीं अगर बात भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के फोन के बारे में बात की जाये तो यह जानना काफी रोचक होगा कि कौन-सा खिलाड़ी कौन-सा फोन इस्तेमाल करते हैं और उनकी कीमत क्या है. आइये जानते हैं इसके बारे में-

1. विराट कोहली
दुनिया के सबसे अच्छे बल्लेबाज और भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के फोन की बात की जाए तो वह महंगे फोन इस्तेमाल करने की सूची में अपना सबसे पहला नाम दर्ज कराते है क्योकि विराट कोहली दुनिया का सबसे महंगा फोन एप्पल का I Phone-X यूज करते हैं. जिसकी मार्केट में कीमत 1 लाख 20 हजार रूपये है. एप्पल का ये फोन दुनिया का सबसे पतला फोन है. इसमें वायरलेस चार्जिंग, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग, फेस आईडी सेंसर जैसे अन्य फीचरो से यह फोन लैस है.

2. सचिन तेंदुलकर
वहीं इस सूची में दूसरा नाम भारतीय टीम के महान बल्लेबाज और पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर है. सचिन भी एप्पल का I Phone-7s इस्तेमाल करते हैं. इस फोन की बाजार में कीमत 65,000 है. इस फोन में अन्य फीचर के साथ ही साथ लाइट सेंसर, फिंगर प्रिंट, फेस डिटेक्शन जैसी कई खूबियां शामिल है.

3. युवराज सिंह
भारतीय टीम के पूर्व अनुभवी और आतिशी खिलाडी युवराज सिंह, जो सभी हिन्दुस्तानियों के दिल में बसे हुए है उन्होंने पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट में 1 ओवर में 6 छक्के लगा कर लोगो के दिलो को जित लिया था और अपने नाम कई रिकॉर्ड दर्ज कर लिए थे. इन दिनों युवराज भी सचिन की तरह I-Phone 7 का इस्तेमाल कर रहे हैं.

4. रोहित शर्मा
भारतीय टीम के हिटमैन यानि रोहित शर्मा के फोन की बात की जाए तो वो एप्पल का तो कोई फोन इस्तेमाल नहीं करते लेकिन इस समय रोहित शर्मा सैमसंग गैलेक्सी S8 का प्रयोग कर रहे है, जो सैमसंग का सबसे महंगा फोन है. इस समय बाजार में इस फोन की कीमत लगभग 54000 है.

5. महेंद्र सिंह धोनी

M.S Dhoni and Solomon Wheeler, VP during the promotion of Lava mobilesभारतीय टीम के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के फोन की बात की जाए तो महेंद्र सिंह धोनी इन लोगो से काफी सस्ता ब्लैकबेरी Z-3 फोन का इस्तमाल कर रहे हैं. जिसकी बाजार में कीमत मात्र 9500 रूपये ही है. धोनी ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें फोन का ज्यादा शौक नहीं है जिसके कारण उन्होंने एक सस्ता सा मोबाइल ले रखा है. लेकिन अब वो जल्दी ही एप्पल का कोई नया फोन लेने की सोच रहे हैं.

जेल में ही इश्क में मजनू बना पाक क्रिकेटर, फिर अपनी वकील से रचाई शादी, अब IPL में खेलने को आतुर

0

Pakistan के तेज गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर की बात करने जा रहे हैं। आमिर को अपनी वकील नर्जिस खान से जेल में ही प्यार हो गया। आइए हम आपको मोहम्मद आमिर की लव स्टोरी बताते हैं।

मोहम्मद आमिर को जाना पड़ा था जेल

ये उन दिनों की बात है जब अगस्त 2010 में लॉर्ड्‍स क्रिकेट टेस्ट में तीन क्रिकेटरों ने सट्‍टेबाज मजहर माजिद के साथ मिलकर स्पॉट फिक्सिंग की थी। तब ‘न्यूज ऑफ वर्ल्ड’ के रिपोर्टर ने इस पर स्टिंग ऑपरेशन ने किया था। इस पूरे मामले में स्पॉट फ़िक्सिंग की सभी बातें कैमरे में क़ैद हो गयी थी।

मिली थी मोटी रकम

मैच के एक दिन पहले एक-एक नो बॉल कब फेंकी जाएगी। इसके लिए आरोपी क्रिकेटरों ने मोटी रकम ली थी। इस टेस्ट मैच में कप्तान सलामान बट्ट के इशारे पर मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमिर ने क्रमश: एक और दो नो बॉल फेंकी थी। इसके जवाब में आमिर को जेल जाना पड़ा था।

जेल में अपनी वकील से हुआ आमिर को प्यार

pakistan

जब मोहम्मद आमिर जेल गए, तब उनका केस Pakistan मूल की ब्रिटिश नागरिक नर्जिस खान लड़ रहीं थी.

उस समय आमिर की उम्र मात्र 18 वर्ष थी। इसी बीच आमिर और नर्जिस के बीच की नज़दीकियाँ बड़ने लगी और बहुत जल्द इन दोनों की नज़दीकियाँ प्यार में बदल गई।

मैच फ़िक्सिंग के केस में फंसने के बाद उन्हें पाँच साल के लिए बैन कर दिया गया। इसके बाद साल 2016  में सितम्बर में मोहम्मद आमिर और नर्जिस खान की शादी हुई। उनकी दो बेटियां भी हैं, मिनसा आमिर और जोया अमीर

जेल में ही इश्क में मजनू बना पाक क्रिकेटर, फिर अपनी वकील से रचाई शादी, अब IPL में खेलने को आतुर

0

Pakistan के तेज गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर की बात करने जा रहे हैं। आमिर को अपनी वकील नर्जिस खान से जेल में ही प्यार हो गया। आइए हम आपको मोहम्मद आमिर की लव स्टोरी बताते हैं।

मोहम्मद आमिर को जाना पड़ा था जेल

ये उन दिनों की बात है जब अगस्त 2010 में लॉर्ड्‍स क्रिकेट टेस्ट में तीन क्रिकेटरों ने सट्‍टेबाज मजहर माजिद के साथ मिलकर स्पॉट फिक्सिंग की थी। तब ‘न्यूज ऑफ वर्ल्ड’ के रिपोर्टर ने इस पर स्टिंग ऑपरेशन ने किया था। इस पूरे मामले में स्पॉट फ़िक्सिंग की सभी बातें कैमरे में क़ैद हो गयी थी।

मिली थी मोटी रकम

मैच के एक दिन पहले एक-एक नो बॉल कब फेंकी जाएगी। इसके लिए आरोपी क्रिकेटरों ने मोटी रकम ली थी। इस टेस्ट मैच में कप्तान सलामान बट्ट के इशारे पर मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमिर ने क्रमश: एक और दो नो बॉल फेंकी थी। इसके जवाब में आमिर को जेल जाना पड़ा था।

जेल में अपनी वकील से हुआ आमिर को प्यार

pakistan

जब मोहम्मद आमिर जेल गए, तब उनका केस Pakistan मूल की ब्रिटिश नागरिक नर्जिस खान लड़ रहीं थी.

उस समय आमिर की उम्र मात्र 18 वर्ष थी। इसी बीच आमिर और नर्जिस के बीच की नज़दीकियाँ बड़ने लगी और बहुत जल्द इन दोनों की नज़दीकियाँ प्यार में बदल गई।

मैच फ़िक्सिंग के केस में फंसने के बाद उन्हें पाँच साल के लिए बैन कर दिया गया। इसके बाद साल 2016  में सितम्बर में मोहम्मद आमिर और नर्जिस खान की शादी हुई। उनकी दो बेटियां भी हैं, मिनसा आमिर और जोया अमीर

आईपीएल 2022 में खेल सकते हैं ये 3 पाकिस्तानी खिलाड़ी, नीलामी के लिए हुए शॉर्टलिस्‍ट

0

आईपीएल 2022 मेगा नीलामी में दुनिया भर से शॉर्टलिस्‍ट हुए 590 खिलाड़‍ियों पर बोली लगेगी. बता दें कि 1200 से ज्‍यादा खिलाड़‍ियों ने मेगा नीलामी के लिए पंजीकरण कराया था, लेकिन निर्णायक लिस्‍ट में केवल 590 खिलाड़ी ही जगह बना पाए. मेगा नीलामी में अफगानिस्‍तान, ऑस्‍ट्रेलिया, बांग्‍लादेश, इंग्‍लैंड, आयरलैंड, न्‍यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्‍टइंडीज, जिंबाब्‍वे, नामीबिया, स्‍कॉटलैंड और अमेरिका के खिलाड़ी नजर आएंगे.

बीसीसीआई पाकिस्‍तानी क्रिकेटरों को आईपीएल में हिस्‍सा लेने की अनुमति नहीं देता और इसके पीछे की वजह दोनों देशों के बीच राजनीतिक चिंता है. मगर पाकिस्‍तान मूल के कई क्रिकेटर्स आईपीएल 2022 नीलामी का हिस्‍सा हैं. ये खिलाड़ी अन्‍य देशों में बस चुके हैं और उस देश के पासपोर्ट के बलबूते आईपीएल में हिस्‍सा ले रहे हैं. इसकी वजह से उन्‍हें आईपीएल में हिस्‍सा लेने की अनुमति मिली है. हम आपको ऐसे ही तीन पाकिस्‍तानी मूल के क्रिकेटरों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका नाम 12 और 13 फरवरी को बोली के लिए लिया जाएगा.

इमरान ताहिर – दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी लेग स्पिनर इमरान ताहिर आईपीएल 2022 नीलामी लिस्‍ट में जगह बनाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं. 42 साल के ताहिर पहले दिल्‍ली कैपिटल्‍स, राइजिंग पुणे सुपरजायंट और चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स का प्रतिनिधित्‍व कर चुके हैं. वह 2019 में पर्पल कैप अपने नाम कर चुके हैं. इस समय ताहिर पाकिस्‍तान सुपर लीग में मुल्‍तान सुल्‍तांस का प्रतिनिधित्‍व कर रहे हैं. ताहिर भले ही युवा नहीं है, लेकिन वह सबसे सक्रिय क्रिकेटरों में से एक हैं और अपनी फिटनेस शानदार तरह से बरकरार रखी है. लाहौर में जन्‍में लेग स्पिनर के लिए आगामी मेगा नीलामी में कई फ्रेंचाइजी बोली लगाती हुई दिख सकती हैं.

उस्‍मान ख्‍वाजा – पाकिस्‍तान मूल के ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेटर उस्‍मान ख्‍वाजा पहले आईपीएल में राइजिंग पुणे सुपरजायंट के लिए खेल चुके हैं. ख्‍वाजा ने अपने आईपीएल करियर में केवल इसी फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्‍व किया है. फैंस को ध्‍यान रहे कि संजीव गोयनका के आरपीएसजी ग्रुप ने राइजिंग पुणे सुपरजायंट फ्रेंचाइजी के अधिकार हासिल किए थे. इस साल लखनऊ सुपरजायंट्स के समान टीम मालिक हैं. ऐसे में ख्‍वाजा की सेवाएं ली जा सकती हैं. बाएं हाथ के बल्‍लेबाज इस समय शानदार लय में हैं. एशेज सीरीज में उन्‍होंने दमदार प्रदर्शन किया. पिछले साल उन्‍होंने पीएसएल में शतक जमाया था. वह किसी भी टीम के लिए बड़े खिलाड़ी बन सकते हैं.

अली खान – इस लिस्‍ट में आखिरी नाम अमेरिकी खिलाड़ी अली खान का है. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज पाकिस्‍तान में बड़े हुए, लेकिन अमेरिका के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं. खान आईपीएल 2020 में डेब्‍यू के करीब थे जब केकेआर ने उन्‍हें रिप्‍लेसमेंट खिलाड़ी के रूप में जोड़ा था. हालांकि, चोट के कारण वो सीजन में नहीं खेल सके थे. अमेरिकी तेज गेंदबाज सीपीएल में ट्रिनबागो नाइटराइडर्स के लिए खेलते हैं. यह देखना दिलचस्‍प होगा कि इस साल वो केकेआर की जर्सी पहने हुए नजर आते हैं या नहीं.

हिजाब विवाद के बीच वायरल हुआ इरफान पठान का ये ट्वीट, लोगो ने कहा-क्रिकेट की दुनिया से …

0

पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने एक ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. लोग उनके इस ट्वीट को कर्नाटक के हिजाब विवाद से भी जोड़ रहे हैं. उन्हें क्रिकेट की दुनिया से बाहर निकलकर यह देखने की सलाह दी जा रही है कि देश में क्या हो रहा है. इरफान पठान ने ट्वीट करके पूछा कि चुनाव आ रहे हैं क्या? इसके जवाब में एक यूजर ने यह भी जवाब दिया कि अपने दोस्त गौतम गंभीर से पूछ लीजिए.

पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान ने बुधवार को सुबह 10 बजकर 4 मिनट पर ट्वीट किया- चुनाव आ रहे हैं क्या? कुछ देर के भीतर ही जवाब का तांता लग गया. कई यूजर कर्नाटक के हिजाब मामले से जोड़कर उन्‍हें जवाब देने लगे.hijab controversy, Irfan pathan, karnataka, cricket news in hindi, cricket news

एक यूजर ने इरफान पठान का जवाब देते हुए लिखा कि हां, इसी वजह से कर्नाटक जूझ रहा है. वहीं एक यूजर ने कहा कि चुनाव से पहले कोरोना गायब हो गया. एक यूजर ने जवाब दिया कि कर्नाटक 2023 चुनाव की तैयारी कर रहा है.

पूर्व भारतीय क्रिकेटर पठान को एक यूजर ने तो यह कह दिया कि चुनाव आ रहे हैं या नहीं, इसके बारे में वे अपने दोस्‍त गौतम गंभीर से पूछें. एक ने कहा कि आप नहीं जानते? कभी क्रिकेट की दुनिया से बाहर आओ, देखो देश में क्‍या चल रहा है.

इरफान पठान पिछले महीने ही क्रिकेट मैदान पर नजर आए थे. लीजेंड्स क्रिकेट लीग में पठान ने इंडिया महाराजा टीम का प्रतिनिधित्‍व किया था. वर्ल्‍ड जायंट्स के खिलाफ उन्‍होंने 1 विकेट लेने के साथ ही 21 गेंदों पर 56 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी.

एशिया लायंस के खिलाफ इरफान पठान ने 2 विकेट के अलावा नाबाद 21 रन भी बनाए थे. दअसल कर्नाटक का हिजाब विवाद पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है. इस विवाद को लेकर राज्य में 3 दिनों के लिए हाई स्कूलों और कॉलेजों को बंद भी कर दिया गया है. इसी के चलते इरफान पठान के इस ट्वीट को यूजर्स ने हिजाब विवाद से जोड़ दिया.

News 18 Hindi

चेहरा-मोहरा चाल-ढाल बिल्कुल असली जैसा, मिलिए इन 10 क्रिकेटर्स के नकली वर्जन से, दिखते हैं जुड़वाँ भाई

0

दुनिया में एक चेहरे वाले कई लोग हैं।कई बार आपने फिल्मों में बॉलीवुड एक्टर्स की झलक देखी होगी। इस लेख में आज हम आपको क्रिकेट जगत के कुछ सितारों की झलक दिखाने जा रहे हैं। जो बिल्कुल इन क्रिकेटर्स की तरह दिखाई देते हैं. आइये जानते इनके बारे में.

1- शाहीन अफरीदी और नील नितिन मुकेश

शाहीन अफरीदी पाकिस्तान के गेंदबाज हैं. विश्व कप में अपनी स्विंग गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया। बांग्लादेश के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए शाहीन ने 6 विकेट हासिल किए। शाहीन का चेहरा कुछ हद तक बॉलीवुड हीरो नील नितिन मुकेश की कॉपी लगता हैं.

2- विराट कोहली और शहजाद व दुआन

 भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली का सामना पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद से होता है। शहजाद को पाकिस्तान का विराट कोहली कहा जाता है। यह दोनों एक दूसरे की बिल्कुल कॉपी लगते हैं.

3- ईशांत शर्मा और ब्रायन रुइज

 भारतीय टीम के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा मध्य अमेरिका के देश कोस्टा रिका के एक फुटबॉलर ब्रायन रुइज की तरह दिखते हैं। उनके नैन-नक्स और हेयर स्टाइल बिल्कुल एक जैसे हैं।

4- लसिथ मलिंगा और नत्था

 श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा का चेहरा और हेयर स्टाइल नत्था के साथ मेल खाता है, जिन्होंने बॉलीवुड फिल्म पीपली लाइव में काम किया था। दोनों एक दूसरे से काफी मिलते हैं.

6- हर्शल गिब्स और पिटबुल

 अगर बात करें दक्षिण अफ्रीका के सबसे सफल क्रिकेटरों में से एक, हर्शल गिब्स और अमेरिका के रैपर पिटबुल मेले में बंधुआ भाई लगते हैं। इन दोनों का चेहरा और शरीर एक जैसा दिखाई देता हैं.

7- चेतेश्वर पुजारा और जोएल पार्किसन

 अगर बात करें क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा की शक्ल ऑस्ट्रेलिया के सर्फर जोएल पार्किसन से काफी मिलती-जुलती है। इन दोनों को एक साथ देखकर कोई नही पहचान सकता हैं. यह दोनों जुड़वाँ भाई लगते हैं.

8- क्रिस लिन

इन 8 क्रिकेटर्स के हमशक्ल को देखकर हो जायेंगे कन्फ्यूज, लगते हैं एकदम जुड़वा भाई जैसे

ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर क्रिस लिन (Chris Lynn) का चेहरा और स्टाइल जॉनी सिंस (Johnny Sins) से मिलता जुलता है। जॉनी सिंस एडल्ट मूवी स्टार हैं।

9- डेविड वॉर्नर

इन 8 क्रिकेटर्स के हमशक्ल को देखकर हो जायेंगे कन्फ्यूज, लगते हैं एकदम जुड़वा भाई जैसे

ऑस्ट्रेलिया के स्टार क्रिकेटर के नाम से फेमस डेविड वॉर्नर (David Warner) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक ईंट भट्टा में काम करने वाले मजदूर की फोटो शेयर की थी जो बिल्कुल डेविड वॉर्नर जैसा दिखता था।

10- स्टीव स्मिथ

इन 8 क्रिकेटर्स के हमशक्ल को देखकर हो जायेंगे कन्फ्यूज, लगते हैं एकदम जुड़वा भाई जैसे

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) के डुप्लीकेट की तस्वीरें पिछले दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं थीं, जो हुबहू स्टीव स्मिथ से मिलती जुलती है। फोटो में बताया गया है कि ये शख्स राज मिस्त्री है।