Home Blog Page 507

VIDEO: मोईन अली तूफानी शतक से चूके, 9 गगनचुम्बी छक्के लगाकर मचाया कोहराम, 35 गेंदों पर खेली मैराथन पारी

0

हरफनमौला ऑलरांउडर मोईन अली ने बीपीएल में धमाल मचा दिया. शुक्रवार को खेले गए मैच में उन्होने 75 रन बनाए. यह पारी उन्होने खुलना टाइगर के खिलाफ खेली. इस पारी में मोईन अली ने 9 गगनचुम्बी छक्के लगाए.

बांग्लादेश प्रीमियर लीग का 27वां मुकाबला खुलना टाइगर और कोमिला विक्टोरियंस के बीच खेला गया. इस मैच में खुलना टाइगर ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. कोमिला ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 188 रन बनाए. इस दौरान मोईन अली ने आतिशी पारी खेली.

पांचवे नम्बर पर बल्लेबाजी करने उतरे मोईन ने पहली गेंद से ही आक्रमक रूख दिखाया. उन्होने 35 गेंदो पर ताबड़तोड़ 75 रन बनाए. इस दौरान उन्होने 9 छक्के और 1 चौका लगाया. अगर बांउड्री रन ही कांउट करें तो 10 गेंदो पर 58 रन ठोक दिए.

मोईऩ अली ने बीपीएल 2022 में एक अनूठा रिकॉर्ड अपने नाम किया. वह एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले प्लेयर बना गए हैं. इससे पहले लेंडल सिमंस ने 5 छक्के लगाए थे.

https://twitter.com/FanCode/status/1492063667571294211

मोईऩ अली ने बीपीएल 2022 में एक अनूठा रिकॉर्ड अपने नाम किया. वह एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले प्लेयर बना गए हैं. इससे पहले लेंडल सिमंस ने 5 छक्के लगाए थे.

कौन है ये हिजाब पहनकर क्रिकेट खेलने वाली मुस्लिम महिला कप्तान, ‘कैप्टन कूल’ के नाम से है मशहूर

0

हमारे देश में हिजाब को लेकर मामला गरमाया हुआ है. यह मामला कर्नाटक के एक स्कूल से शुरू हुआ था. जिसका असर अब देश के कई हिस्सों में देखा जा रहा है. हिजाब को लेकर विवाद कोई नहीं बात नहीं है. इससे में दुनियाभर में कई जगह हिजाब चर्चा में रहा है. कई जगहों पर जहां खुद मुस्लिम महिलाओं ने हिजाब का विरोध किया, तो कुछ ने इसका सम्मान भी बढ़ाया.

हिजाब वाली महिला कैप्टन
आज हम बात कर रहे हैं एक ऐसी क्रिकेट खिलाड़ी. जिन्होने हिजाब पहनकर क्रिकेट भी खेला और तारीफें भी लूटी. हिजाब की वजह से उन्हे कैप्टन कूल का खिताब भी मिला हुआ है. यह क्रिकेटर हैं यूएई की हुमैरा तसनीम. जो की यूएई महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हैं.

26 वर्षीय हुमैरा एक राइट आर्म ऑफ स्पिन बॉलर हैं. वह 2018 से यूएई क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं. उन्होने अबतक 16 टी20 मैच खेले हैं. हुमैरा यूएई महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हैं. हिजाब में क्रिकेट खेलने की वजह से उन्हे कैप्टन कूल कहा जाता है. क्रिकेट के अलावा उन्हे बास्केटबॉल में भी इंटरेस्ट है.Cricket - Humaira Tasneem

इन्होने भी बढ़ाया हिजाब का सम्मान
हुमैरा के अलावा कई और महिलाऔं ने खेल के मैदान पर हिजाब का सम्मान बढ़ाया है. इसमें स्कॉटलैंड की अबताहा मकसूद भी शामिल हैं. वह पिछले साल चर्चा में आई थी. जब वह इंग्लैंड में द हंड्रेड क्रिकेट में खेल रही थी. जिन्होंने हिजाब पहनकर गेंदाबाजी की थी. अबताहा का अंदाज देखकर लोग काफी हैरान भी हुए थे और उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. 22 साल की अबताहा लेग स्पिनर हैं. क्रिकेटर के साथ-साथ अबताहा मकसूद ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट हैं.

इससे जुड़े कुछ और लेख यहां पढ़े-

जानें कौन है ये मुस्लिम महिला क्रिकेटर जिसने हिजाब पहनकर की बॉलिंग, पूरी दुनिया में हुई थी तारीफ

कप्तान रिजवान का जलवा बरकरार, टीम ने जीत का लगाया छक्का, शान मसूद के तूफ़ान में उड़ी मलिक की टीम

0

पाकिस्‍तान सुपर लीग 2022 (PSL 2022) में कप्तान रिजवान (Mohammad Rizwan) का जलवा बरकरार है. पाकिस्‍तान सुपर लीग 2022 (PSL 2022) में रिजवान (Mohammad Rizwan) की टीम ने लगातार छठी जीत हासिल की. PSL में गुरुवार को मुल्‍तान सुल्‍तांस (Multan Sultans) और पेशावर जल्‍मी (Peshawar Zalmi) के बीच टूर्नामेंट का 16वां मैच खेला गया.

शान मसूद की धुंआधार पारी

मैच में मोहम्‍मद रिजवान (Mohammad Rizwan) के नेतृत्‍व वाली मुल्‍तान सुल्‍तांस ने पेशावर को 42 रन से शिकस्त दी. मुल्‍तान के ओपनर शान मसूद (68) (Shan Masood) को शानदार अर्धशतक के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया. पेशावर जाल्मी के आमन्त्रण पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुल्तान की शुरुआत अच्छी रही.

शान मसूद (68) और कप्‍तान मोहम्‍मद रिजवान (34) ने पहले विकेट के लिए 98 रन जोड़े. मसूद ने फिर टिम डेविड (34) के साथ 33 रन जोड़े. मसूद ने 49 गेंदों में 8 चौके और एक छक्‍के की मदद से 68 रन की पारी खेली. वहीं डेविड ने 18 गेंदों में दो चौके और तीन छक्‍के की मदद से तेजतर्रार 34 रन बनाए. रुसो ने 7 गेंदों में दो छकके की मदद से 15 रन बनाए.

शोएब मलिक की पारी गयी बेकार

मुल्‍तान सुल्‍तांस (Multan Sultans) ने 20 ओवर में7 विकेट पर 182 रन बनाए. 183 रन के विशाल लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी पेशावर की शुरूआत खराब रही. लियाम लिविंगस्‍टोन (24) और शोएब मलिक (44) ने 37 रन जोड़े. शोएब मलिक ने 31 गेंदों में चार चौके और दो छक्‍के की मदद से 44 रन की पारी खेली.

पेशावर जल्‍मी (Peshawar Zalmi) की पूरी टीम 19.3 ओवर में 140 रन पर ऑलआउट हो गई. मुल्‍तान की तरफ से ब्‍लेसिंग मुजरबानी और खुशदिल शाह ने 3-3 तीन विकेट अर्जित किये.

सुलेमान व बीवी के संग इरफान पठान ने शेयर की तस्वीर, फैंस बोले- अब भक्त नकाब पर टूट….

0

इरफान पठान (Irfan Pathan) अक्सर मिडिया में सुर्खियों में रहे हैं. हाल ही में पठान ने एक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में पठान (Irfan Pathan) की बीवी और उनक दोनों बच्चे साथ हैं. पठान ने ख़ुशी जाहिर करते हुए कैप्शन दिया है कि सुलेमान के साथ पहली (Suleiman’s first flight).

फैंस ने किये ऐसे कमेंट

पठान की इस फोटो पर मिले जुले कमेंट आ रहे हैं. पठान की इस तस्वीर पर के फैंस ने कमेंट किया कि (Ab bhakt tut padenge niqab ke piche!!!!!!) अब भक्त टूट पड़ेंगे नकाब के पीछे. इससे पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने एक ट्वीट किया था. पठान का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

Imageइरफान पठान ने चुनाव के बारे में किया सवाल

लोग उनके इस ट्वीट को कर्नाटक के हिजाब विवाद (karnataka hijab controversy) से भी जोड़ रहे हैं. उन्हें क्रिकेट की दुनिया से बाहर निकलकर यह देखने की सलाह दी जा रही है कि देश में क्या हो रहा है. इरफान पठान ने ट्वीट करके पूछा कि चुनाव आ रहे हैं क्या? इसके जवाब में एक यूजर ने यह भी जवाब दिया कि अपने दोस्त गौतम गंभीर से पूछ लीजिए.

कर्नाटक में चल रहा है हिजाब विवाद

दअसल कर्नाटक का हिजाब विवाद पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है. इस विवाद को लेकर राज्य में 3 दिनों के लिए हाई स्कूलों और कॉलेजों को बंद भी कर दिया गया है. इसी के चलते इरफान पठान के इस ट्वीट को यूजर्स ने हिजाब विवाद से जोड़ दिया.

लीजेंड्स क्रिकेट लीग में पठान ने मचाया गदर

आपको बता दें इरफान पठान (Irfan Pathan) पिछले महीने ही क्रिकेट मैदान पर नजर आए थे. लीजेंड्स क्रिकेट लीग में पठान (Irfan Pathan) ने इंडिया महाराजा टीम का प्रतिनिधित्‍व किया था. वर्ल्‍ड जायंट्स के खिलाफ इरफान (Irfan Pathan) 1 विकेट लेने के साथ ही 21 गेंदों पर 56 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी.

तीसरे ODI में शाहरूख और आवेश खान का डेब्यू संभव, सिराज हो सकते हैं बाहर, देखें संभावित टीम इंडिया

0

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही बै. इसका आखिरी मैच 11 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा. सीरीज के शुरूआती दो मुकाबले जीतकर भारत ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. ऐसे में टीम इंडिया तीसरे मैच में प्रयोग के तौर पर कुछ बदलाव कर सकती है. बैंच पर बैठे नये चेहरों को मौका दिया जा सकता है.

शिखर की वापसी संभव
तीसरे वनडे मैच से पहले शिखर धवन टीम इंडिया के साथ जुड़ गए हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में ओपनिंग के लिए कप्तान रोहित शर्मा और शिखर धवन का मैदान पर उतर सकते हैं ये दोनों बल्लेबाज भारत के लिए तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ ओपनिंग करेंगे.

शाहरूख का डेब्यू संभव
सीरीज की शुरूआत में शाहरूख को रिजर्व प्लेयर के तौर पर टीम में जोड़ा गया था. लेकिन 4 खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उन्हे 15 सदस्यों में जगह मिल गई. हिटर बल्लेबाज के रूप में प्रख्यात शाहरूख को मौका मिल सकता है. अगर शिखर धवन नहीं खेलते हैं तो टीम में उन्हे दीपक हुड्डा की जगह मौका मिल सकता है.

आवेश खान और रवि बिश्नोई
बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव चोट से उबरने के बाद वापसी को बेताब हैं. उन्हें या लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को उतारा जा सकता है. ऐसा होने पर युजवेंद्र चहल या वॉशिंगटन सुंदर बाहर हो सकते हैं. इंदौर के तेज गेंदबाज आवेश खान भी मौका मिलने के इंतजार में है. आवेश खान को मोहम्मद सिराज की जगह मौका दिया जा सकता है.

प्लेइंग इलेवनः रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋभभ पंत, केएल राहुल, शिखर धवन/शाहरूख खान, वांशिंगटन सुंदर, सूर्यकुमार यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, रवि बिश्नोई या कुलदीप यादव.

जानें कौन है ये मुस्लिम महिला क्रिकेटर जिसने हिजाब पहनकर की बॉलिंग, पूरी दुनिया में हुई थी तारीफ

0

जुलाई, 2021 में इंग्लैंड में 100 बॉल का क्रिकेट टूर्नामेंट द हंड्रेड खेला गया था. इस टूर्नामेंट की काफी चर्चा हुई थी. लेकिन, सबसे ज्यादा चर्चा स्कॉटलैंड की महिला खिलाड़ी अबताहा मकसूद (Abtaha Maqsood) की हुई थी. जिन्होंने हिजाब पहनकर गेंदाबाजी की थी. अबताहा का अंदाज देखकर लोग काफी हैरान भी हुए थे और उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी.

देश में हिजाब (Hijab) को लेकर एक बार फिर मामला गरमाया हुआ है. कर्नाटक के उडुपी में सरकारी कॉलेज से शुरू हुआ हिजाब विवाद लगातार बढ़ता ही जा रहा है. आलम ये है कि इस विवाद ने हिंसा का रूप धारण कर लिया है. संसद तक में इस मामले की गूंज सुनाई दी. हालांकि, इससे पहले भी हिजाब को लेकर दुनियाभर में कई तरह के विवाद हो चुके हैं. कई जगहों पर जहां खुद मुस्लिम महिलाओं ने हिजाब का विरोध किया, तो कुछ ने इसका सम्मान भी बढ़ाया. आज हम आपको एक ऐसी ही महिला खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने हिजाब पहनकर क्रिकेट के मैदान पर बॉलिंग की थी. जिनकी तस्वीर काफी वायरल हुई थी और लोगों ने उनकी सराहना भी की थी. तो आइए, जानते हैं उस महिला खिलाड़ी के बारे में…

Scotland’s @WildcatsCricket were lethal with the ball today, Abtaha Maqsood taking 3/8 including two in two to end the Uganda innings! #WT20Q pic.twitter.com/XxZoKhD4mj

— ICC (@ICC) July 7, 2018

जुलाई, 2021 में इंग्लैंड में 100 बॉल का क्रिकेट टूर्नामेंट द हंड्रेड खेला गया था. इस टूर्नामेंट की काफी चर्चा हुई थी. लेकिन, सबसे ज्यादा चर्चा स्कॉटलैंड की महिला खिलाड़ी अबताहा मकसूद  की हुई थी. जिन्होंने हिजाब पहनकर गेंदाबाजी की थी. अबताहा का अंदाज देखकर लोग काफी हैरान भी हुए थे और उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. 22 साल की अबताहा लेग स्पिनर हैं. क्रिकेटर के साथ-साथ अबताहा मकसूद ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट हैं. अबताहा ने बताया था कि 11 साल की उम्र से उन्हें क्रिकेट में दिलचस्प है. अबताहा ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स 2014 में अपने मुल्क की ध्वजवाहक भी रह चुकी हैं.

शुरुआत में काफी डरी हुईं थी अबताहा
एक इंटरव्यू के दौरान अबताहा मकसूद ने बताया था कि जब मैं छोटी थी तब मैंने किसी मुस्लिम एथलीट को हिजाब पहनते नहीं देखा. जब मैं हिजाब पहनकर खेलने पहुंची तो मुझे काफी डर लग रहा था. उन्होंने बताया था कि हॉल में आने से भी मैं डर रही थी. क्योंकि, लोगों का फोकस मेरे ऊपर ही होगा. लेकिन, मैंने हिम्मत नहीं हारी. हिजाब पहनकर क्रिकेट खेलने के लिए मैं काफी उत्साहित भी थी. इतना ही नहीं जो युवा लड़कियां हिजाब पहनती हैं, वो मुझे देख पाएंगी और उनमें भी हिम्मत भी आएंगी. आलम ये है कि अबताहा आज के समय में कई महिलाओं के लिए मिसाल बन चुकी हैं.

 

IPL 2022 ऑक्शन कल, इन 7 खिलाड़ियों पर हो सकती है सबसे ज्यादा धनवर्षा, 10 करोड़ के पार होगी बोली!

0

IPL 2022 Auction में सबसे महंगा खिलाड़ी कौन होगा? यह एक सवाल है जिसके कई जवाब हैं लेकिन कोई भी भरोसे से नहीं कह सकता कि इस बार सबसे ज्यादा पैसा किसे मिलेगा? इस रेस में इशान किशन युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, श्रेयस अय्यर से लेकर डेविड वॉर्नर, जेसन होल्डर और अनकैप्ड खिलाड़ी शाहरुख खान तक के नाम शामिल हैं. आईपीएल इतिहास का यह पांचवां मेगा ऑक्शन है. इस बार 10 टीमें ऑक्शन में खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ने के लिए उतरेंगी. आखिरी बार जब आईपीएल मेगा ऑक्शन हुआ तब चार खिलाड़ी 10 करोड़ रुपये के पार गए थे. इस बार यह संख्या दुगुनी हो सकती है. तो जान लेते हैं इस बार की संभावनाओं के बारे में.

श्रेयस अय्यर– वे मार्की प्लेयर्स का हिस्सा हैं. उनकी बेस प्राइस दो करोड़ रुपये है. वे बल्लेबाज हैं. आईपीएल में वे दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेले हैं और इस टीम के कप्तान भी रहे हैं. उनके नेतृत्व में टीम ने फाइनल भी खेला है. बल्लेबाज के रूप में आईपीएल 2015 श्रेयस अय्यर के लिए सबसे अच्छा रहा था. उन्होंने 437 रन बनाए थे और वे इमर्जिंग प्लेयर चुने गए थे. श्रेयस अय्यर युवा हैं, मिडिल ऑर्डर में खेलते हैं और कप्तानी का अनुभव रखते हैं. इस लिहाज से उनके लिए ऑक्शन में डिमांड रहेगी. आरसीबी, पंजाब किंग्स और केकेआर के पास अभी कप्तान नहीं हैं तो ये टीमें श्रेयस अय्यर के लिए खजाना खोल सकती हैं. इनके अलावा लगभग हर टीम इस खिलाड़ी पर दांव लगा सकती है. इन वजहों से वे सबसे महंगे खिलाड़ी बने तो हैरानी नहीं होगी.

डेविड वॉर्नर– बाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज हैं. दो करोड़ रुपये बेस प्राइस है. मार्की प्लेयर्स में शामिल हैं. ऑस्ट्रेलिया के इस खिलाड़ी की गिनती आईपीएल के सबसे सफल खिलाड़ियों में होती है. वे सबसे कामयाब विदेशी खिलाड़ी हैं. डेविड वॉर्नर आईपीएल जीतने वाली सनराइजर्स हैदराबाद टीम के कप्तान भी रहे हैं. लेकिन आईपीएल 2022 ऑक्शन से पहले उन्हें हैदराबाद ने रिलीज कर दिया. पिछले सीजन में तो वे पूरी तरह खेल भी नहीं पाए. लेकिन इस खिलाड़ी की बैटिंग में कोई कमी नहीं दिखी है. ऑस्ट्रेलिया को टी20 वर्ल्ड कप जिताने में उनका अहम रोल रहा था. ऐसे में एक बार फिर से इस खिलाड़ी के लिए आईपीएल टीमों में रुचि दिखेगी.

इशान किशन– बाएं हाथ के बल्लेबाज और विकेटकीपर हैं. दो करोड़ रुपये बेस प्राइस है. इस युवा खिलाड़ी को इस बार के ऑक्शन का सबसे महंगा खिलाड़ी माना जा रहा है. कई एक्सपर्ट इस तरह की भविष्यवाणी कर चुके हैं. इशान किशन ओपनिंग कर सकते हैं. मिडिल ऑर्डर में खेल सकते हैं. कीपर हैं. बड़े-बड़े छक्के लगाते हैं. साथ ही युवा हैं. मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए उन्होंने कई बार अपनी प्रतिभा दर्शाई है. पिछली बार मुंबई ने उनके लिए 6.2 करोड़ रुपये दिए थे. इस बार यह आंकड़ा 14 करोड़ पर जाने की संभावना है.

दीपक चाहर- स्विंग गेंदबाज हैं. दो करोड़ रुपये बेस प्राइस. निचले क्रम में रन बनाने की काबिलियत रखते हैं. दीपक चाहर ने चेन्नई सुपरकिंग्स को दो बार चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई है. साथ ही भारतीय टीम के लिए भी टी20 क्रिकेट में कमाल की बॉलिंग की है. हालिया समय में वनडे क्रिकेट में निचले क्रम में रन बनाकर खुद को ऑलराउंडर के रूप में पेश किया है. वे 2018 के बाद से पावरप्ले के सबसे कामयाब गेंदबाज हैं. साथ ही स्लॉग ओवर्स में भी बढ़िया गेंदबाजी करते हैं. ऐसे में आईपीएल टीमें उनके लिए भी पैसा बहा सकती हैं.

जेसन होल्डर– वेस्ट इंडीज के ऑलराउंडर खिलाड़ी. डेढ़ करोड़ रुपये बेस प्राइस. निचले क्रम के उम्दा बल्लेबाज. जेसन होल्डर ने पिछले कुछ सालों में खुद को ऑलराउंडर के रूप में पेश किया है. 2020 में सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के तौर पर लिया था. इसके बाद से आईपीएल में उनका खेल अलग ही लेवल पर पहुंच गया. उन्होंने 30 विकेट लिए और मुश्किल वक्त पर खेलते हुए 151 रन बनाए. उन्हें कप्तान के रूप में भी देखा जा रहा है. खबर आई थी कि आरसीबी ने तो उनके लिए 12 करोड़ रुपये तक की बोली लगाने का फैसला किया है.

युजवेंद्र चहल– लेग स्पिनर हैं. दो करोड़ रुपये बेस प्राइस है. आईपीएल 2014 के बाद युजवेंद्र चहल ने 139 विकेट लिए हैं. तब से उनसे ज्यादा विकेट किसी ने नहीं लिए. वैसे भी ऑक्शन में काफी कम लेग स्पिनर मौजूद हैं और टी20 में इस तरह के गेंदबाज कारगर रहते हैं. ऐसे में चहल सभी टीमों के राडार पर होंगे. आरसीबी ने उन्हें रिलीज कर दिया था. लेकिन यह टीम भी चाहेगी कि चहल फिर से उनके साथ आए. ऐसे में कोई हैरानी नहीं होगी अगर वे सबसे ज्यादा पैसा ले जाए.

शाहरुख खान- अनकैप्ड प्लेयर हैं यानी इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला. 40 लाख रुपये बेस प्राइस. फिनिशर के रूप में कमाल किया है. तमिलनाडु से आने वाले शाहरुख खान ने आईपीएल के साथ ही घरेलू क्रिकेट में भी फिनिशर की भूमिका में खुद को साबित किया है. फिर चाहे विजय हजारे ट्रॉफी हो या सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट. कई मुश्किलों मैचों में उन्होंने अपने खेल से सबका ध्यान खींचा. ऐसे में आईपीएल ऑक्शन में वे हाई डिमांड प्रोपर्टी होंगे.

उमरान मलिक का टीम में हुआ चयन, बड़ौदा का तीसरा पठान मचायेगा धमाल, अर्जुन तेंदुलकर की चमकी किस्मत

0

BCCI घरेलू क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी के आयोजन की तैयारी कर रहा है. 17 फरवरी से रणजी ट्रॉफी के आयोजन की पूरी उम्मीद है. टूर्नामेंट के लिए टीम के सदस्यों की संख्या भी 30 तक सीमित की गई है, जिसमें सहयोगी स्टाफ भी शामिल है.

सभी टीम अपने संबंधित आयोजन स्थलों पर 10 फरवरी को पहुंचेंगी, जिसके बाद खिलाड़ियों को पांच दिवसीय अनिवार्य क्वारंटाइन से गुजरना होगा. रणजी टूर्नामेंट के लिए 32 टीम को चार टीम के आठ एलीट ग्रुप में बांटा गया है. वहीं रणजी ट्रॉफी 2022 में प्ले वर्ग में छह टीम होंगी. प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबला क्वालीफाई करने वाली सबसे कम रैंकिंग वाली एलीट टीम और प्लेट ग्रुप में शीर्ष पर रहने वाली टीम के बीच होगा.

रणजी ट्रॉफी के मैचों का आयोजन

पहले चरण में 57 जबकि दूसरे चरण में कुल सात मैच खेले जाएंगे. टूर्नामेंट का आयोजन राजकोट, कटक, अहमदाबाद, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, दिल्ली, हरियाणा, गुवाहाटी और कोलकाता में होगा. रणजी ट्रॉफी 2022 के लिए कश्मीर की टीम में उमरान मलिक को जगह दी गयी है. वहीं बडौदा की टीम में बबाशाफी पठान को चुना गया है. आपको बता दें बडौदा की तरफ से इरफान और युसूफ पठान खेल चुके हैं.

रणजी ट्रॉफी 2022 के लिए दिल्ली की टीम

प्रदीप सांगवान (कप्तान), नितीश राणा, ध्रुव शौरी, प्रियांश आर्य, यश ढुल, क्षितिज शर्मा, जोंटी सिद्धू, हिम्मत सिंह, ललित यादव, अनुज रावत, लक्ष्य थरेजा, नवदीप सैनी, सिमरजीत सिंह, मयंक यादव, कुलदीप यादव, विकास मिश्रा, शिवांग वशिष्ठ और शिवम शर्मा। रिजर्व खिलाड़ी: देव लकड़ा और ऋतिक शौकीन.

रणजी ट्रॉफी 2022 के लिए मकश्मीर की टीम

रणजी ट्रॉफी 2022 के लिए बड़ौदा टीम

केदार देवधर, विष्णु सोलंकी, प्रत्युष कुमार, शिवालिक शर्मा, कृणाल पांड्या, अभिमन्यु सिंह राजपूत, ध्रुव पटेल, मितेश पटेल, लुकमान मेरीवाला, बाबा सफीखान पठान, अतीत शेठ, भार्गव भट, पार्थ कोहली, शाश्वत रावत, सोयेब सोपारिया, कार्तिक काकाडे, गुरजिंदर सिंह मान, ज्योत्सनिल सिंह, निनाद राठवा, अक्षय मोरे.

रणजी ट्रॉफी 2022 के लिए मुंबई की टीम

पृथ्वी शॉ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, यशस्वी जायसवाल, आकर्षित गोमेल, अरमान जाफर, सरफराज खान, सचिन यादव, आदित्य तारे, हार्दिक तमोरे, शिवम दुबे, अमन खान, शम्स मुलानी, तनुष कोटियान, प्रशांत सोलंकी, शशांक अतार्डे, धवल कुलकर्णी, मोहित अवस्थी, प्रिंस बदियानी, सिद्धार्थ राउत, रॉयस्टन डियास और अर्जुन तेंदुलकर.

शेर कभी बूढ़ा नही होता, IPL के इन 6 क्रिकेटर्स पर फिट बैठती है ये कहावत, न० 1 पाक क्रिकेटर

0

इंडियम प्रीमियर लीग (IPL) का मंच क्रिकेट जगत के खिलाड़ियों के लिए लकी साबित हुआ है। आईपीएल के मंच ने कई खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया है. आईपीएल में कुछ तो निखर गए तो कुछ खिलाड़ी नाकामयाब रहे.

पिछले 15 साल से आईपीएल दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है. इस बार आईपीएल का 15वां सीजन खेला जाएगा. आईपीएल में कई उम्रदराज खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे. जिन्हें देखकर कहा जा सकता है कि शेर कभी बूढ़ा नहीं होता. आइये जानें इनके बारे में-

श्रीसंत (भारत)- 39 वर्ष

आईपीएल के 2013 का सीजन भारत के तेज गेंदबाज रहे शांताकुमारन श्रीसंत के लिए किसी कड़वे अनुभव से कम नहीं रहा है. श्रीसंथ की 8 साल बाद आईपीएल में वापसी होने जा रही है. वे 39 साल के हैं.

इमरान ताहिर (दक्षिण अफ्रीका) – 42 साल

दक्षिण अफ्रीका के स्टार स्पिनर इमरान ताहिर 42 साल के हैं. इमरान ताहिर सबसे ज्यादा उम्र के खिलाड़ी हैं. इस उम्र में भी इमरान कई टी20 लीग में खेलते नजर आ रहे हैं. वहीं इमरान ताहिर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से तो अलविदा कह दिया है.

अमित मिश्रा (भारत) – 39 साल

भारतीय क्रिकेट टीम के एक जबरदस्त अनुभव के धनी अमित मिश्रा ने 39 साल की उम्र को पार कर लिया है. अमित मिश्रा आईपीएल में 154 मैचों में 166 विकेट ले चुके हैं.

धोनी (भारत)- 40 साल

MS Dhoni Sent A Very Special Gift To Pakistan Bowler Haris Rauf, Russell Said Captain Cool Fulfills His Promise | MS Dhoni ने इस पाकिस्तानी गेंदबाज को भेजा बेहद खास गिफ्ट, सोशलधोनी 40 वर्ष की आयु को पार कर चुके हैं. धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के के कप्तानी करते आ रहे हैं. आईपीएल 15 में धोनी जलवा बिखेरने को तैयार हैं.

डैनियल क्रिश्चियन (ऑस्ट्रेलिया)- 39 साल

ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी डैनियल क्रिश्चियन आईपीएल 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा रहे. ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी डैनियल क्रिश्चियन 29 साल के हैं

जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा ने की छक्कों की बारिश, तोड़ा गेल व रसेल का रिकॉर्ड, आखिरी ओवर में हारी टीम

0

बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में आज कुछ दो मुकाबले खेले गए। Khulna Tigers vs Minister Group Dhaka मैच कम स्कोरिंग रहा। मिनिस्टर ग्रुप ढाका ने खुलना टाइगर्स टीम को 5 विकेट से शिकस्त दी। Khulna Tigers vs Minister Group Dhaka मैच में Khulna Tigers ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का चुनाव किया|

खुलना टाइगर्स (Khulna Tigers) की पारी लड़खड़ाई

पहले खेलते हुए खुलना (Khulna Tigers ) ने 8 विकेट पर 129 रनों का स्कोर खड़ा किया। टीम के टॉप क्रम के सभी बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप रहे। निचले क्रम से खेलते हुए जिम्बाब्वे सिकंदर रजा ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाने में मदद की|

सिकन्दर रजा की तूफानी बल्लेबाजी

जिम्बाब्वे के बल्लेबाज सिकन्दर रजा ने 5 चौके और 5 छक्के जड़ते हुए 64 रनों की उपयोगी पारी खेली। वहीं हसन ने 17 रन, परेरा ने 12 रन और रहीम ने 12 रन बनाये| इस तरह खुलना का स्कोर ठीक स्थिति में पहुंचा।

Khulna Tigers ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 129 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। ढाका (Minister Group Dhaka )के लिए अराफत सनी और अजमतुल्लाह ओमरजई ने सबसे ज्यादा 2-2 विकेट हासिल किये।

मिनिस्टर ग्रुप ढाका (Minister Group Dhaka ) ने दर्ज की जीत

जवाब में खेलते हुए मिनिस्टर ग्रुप ढाका (Minister Group Dhaka ) ने चार गेंद शेष रहते 5 विकेट पर 131 रन बनाते हुए मैच जीत लिया। Minister Group Dhaka की तरफ से महमुदुल्लाह ने सबसे ज्यादा 34 रनों की पारी खेली। इनके अलावा जाहरुल इस्लाम ने भी 30 रनों की पारी खेली।

मैच में Minister Group Dhaka के अराफात सनी को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया| रजा ने BPL 2022 में सर्वाधिक छक्के जड़ने के मामले में रसेल को जबकि सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाने के मामले में गेल को पछाड़ा|