Home Blog Page 505

जानिए कौन हैं आवेश खान, जिन्हें लखनऊ ने 10 करोड़ में खरीदा, पिता चलाते थे पान की दूकान

0

आवेश खान (Avesh Khan) ने आईपीएल नीलामी में मचाई धूम

आईपीएल के 15वें सीजन के लिए बेंगलुरु में 12 फरवरी (शनिवार) को नीलामी का आगाज हुआ. आईपीएल नीलामी के पहले दिन दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व तेज गेंदबाज आवेश खान ने धूम मचा दी. तेज गेंदबाज आवेश खान को लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 10 करोड़ रुपये में खरीदा. आपको बता दें आवेश का बेस प्राइस 20 लाख रुपये था. इस तरह से आवेश खान को 50 गुना ज्यादा कीमत हासिल हुई.

आवेश खान (Avesh Khan) का जीवन परिचय

आवेश खान (Avesh Khan) का जन्म 13 दिसंबर 1996 को इंदौर, मध्य प्रदेश में हुआ था. 14 अप्रैल 2017 को आवेश खान (Avesh Khan) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2017 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए अपना आईपीएल डेब्यू किया.

आवेश खान (Avesh Khan) के बारे में महत्वपूर्ण जानकरी

l5 फरवरी 2018 को, उन्होंने (Avesh Khan) 2017-18 विजय हजारे ट्रॉफी में मध्य प्रदेश के लिए लिस्ट-ए क्रिकेट में डेब्यू किया. इंदौर के आवेश खान (Avesh Khan) के पिता का आशिक खान हैं. टीम में शामिल किये गये आवेश खान (Avesh Khan) ने अपनी शुरुआती पढ़ाई एडवांस एकेडमी, इंदौर से की. इसके बाद आवेश खान ने रेनेसां कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट से बैचलर ऑफ कॉमर्स (बीकॉम) की डिग्री हासिल की.

आवेश खान (Avesh Khan) के पिता चलाते थे पान का खोखा

इ’स्लाम धर्म को मानने वाले आवेश खान (Avesh Khan) के पिता आशिक खान शुरुआत दिनों में एक पान का खोखा चलाते थे. आवेश खान (Avesh Khan) ने बताया था कि वह बोतल या जूते रखकर गेंद डालता थे और जब उस पर गेंद लगती थी तो इससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ता है और परफेक्शन आती है.

आवेश खान आईपीएल करियर

आवेश खान के आईपीएल करियर को देखें तो वे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स की टीम के सदस्य रह चुके हैं. आवेश (Avesh Khan)ने 25 मैचों में 29  विकेट लिए हैं. इस दौरान आवेश खान (Avesh Khan) का इकॉनमी रेट 8.23 का रहा है

लखनऊ की टीम ने इन 8 क्रिकेटर पर की पैसों की बरसात, 7173 करोड़ खर्च कर बनी IPL की सबसे महंगी टीम

0

आईपीएल नीलामी 2022 में कई खिलाड़ियों का जलवा रहा. टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बारिश हुई. लखनऊ की टीम ने आवेश खान को 10 करोड़ में खरीदकर टीम से जोड़ा. आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम कई बेहतरीन खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है.

लखनऊ ने पहले ही भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज लोकेश राहुल, लेग स्पिनर रवि बिश्नोई और ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को रिटेन किया था. इसके बाद इस टीम ने आवेश खान, क्विंटन डिकॉक और क्रुणाल पांड्या जैसे खिलाड़ियों को नीलामी में खरीदा. लखनऊ की टीम पहली बार आईपीएल ऑक्शन में हिस्सा ले रही है.

हालांकि, लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका पहले भी आईपीएल में टीम खरीद चुके हैं. मेगा ऑक्शन से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने तीन खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा था. नीलामी में उतरने से पहले इस टीम के पास एक सलामी बल्लेबाज, एक ऑलराउंडर और एक लेग स्पिन गेंदबाज था.

इसके बाद लखनऊ ने कई बेहतरीन खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया. गौरतलब है कि लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम आईपीएल इतिहास की सबसे महंगी टीम है. आरपीएसजी ग्रुप ने 7090 करोड़ रुपये में लखनऊ की फ्रेंचाइजी को खरीदा था. लखनऊ की फ्रेंचाइजी क्विंटन डीकॉक (SA) (6.75 करोड़ रुपये), मनीष पांडे (4.60 करोड़ रुपये), जेसन होल्डर (WI) (8.75 करोड़ रुपये) को खरीदा.

वहीं लखनऊ की फ्रेंचाइजी दीपक हूडा (IND) (5.75 करोड़ रुपये), क्रुणाल पांड्या (IND) (8.25 करोड़ रुपये), मार्क वुड (ENG) (7.50 करोड़ रुपये), आवेश खान (IND) (10 करोड़ रुपये), अंकित राजपूत (IND) (50 लाख रुपये) में खरीदा.

लखनऊ की फ्रेंचाइजी द्वारा खरीदे गये खिलाड़ियों की लिस्ट

Avesh Khan, Indian, Bowler, ₹10,00,00,000
Quinton De Kock, Overseas, Wicket Keeper, ₹6,75,00,000
Mark Wood,Overseas, Bowler, ₹7,50,00,000
Manish Pandey, Indian, Batsman, ₹4,60,00,000
Jason Holder, Overseas, All-Rounder, ₹8,75,00,000
Deepak Hooda, Indian, All-Rounder, ₹5,75,00,000
Krunal Pandya, Indian, All-Rounder, ₹8,25,00,000
Ankit Singh Rajpoot, Indian, Bowler, ₹50,00,000

आर्यन खान-सुहाना ने नीलामी में इन 5 क्रिकेटर्स पर की पैसों की बारिश, पानी की तरह बहाए 78 करोड़

0

आईपीएल नीलामी 2022 में KKR की तरफ से आर्यन खान और सुहाना खान दिखे. नीलामी में KKR ने कई बड़े खिलाड़ी टीम से जोड़े. आर्यन खान की मौजूदगी में KKR ने अय्यर को सबसे महंगा खरीदा. हाल ही में अय्यर ने विंडीज के विरुद्ध 80 रन की पारी खेली थी.

कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने 2012 और 2014 में आईपीएल खिताब जीता था. पिछले साल KKR की टीम फाइनल में पहुंची थी. हालांकि महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स से हार गई थी. आईपीएल-2022 (IPL 2022) में टीम अपने तीसरे खिताब के लिए जद्दोजहद करेगी.

इसी कड़ी में टीम ने कई मैच विनिग खिलाड़ी टीम से जोड़े. KKR फ्रेंचाइजी ने जिन खिलाड़ियों को रिटेन किया उनमे वेंकटेश अय्यर, मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती, वेस्टइंडीज के सुनील नरेन और आंद्रे रसेल के नाम शामिल हैं. रसेल के लिए केकेआर ने 12 करोड़ रुपए खर्च किए. वरुण और अय्यर के लिए आठ करोड़ और नरेन के लिए छह करोड़ खर्च किए.

आईपीएल नीलामी में टीम ने शिवम् मावी, शेल्डन जैक्सन, कमिंस, अय्यर और नितीश राणा को खरीदा. श्रेयस अय्यर को केकेआर ने अपने नाम किया है और इनके लिए केकेआर ने 12.5 करोड़ रुपये दिए हैं. अय्यर का केकेआर का कप्तान चुना जाना तय माना जा रहा है.

IPL नीलामी में KKR ने खरीदें ये क्रिकेटर

Shivam Mavi, Indian, All-Rounder, ₹7,25,00,000
Sheldon Jackson, Indian, Wicket Keeper, ₹60,00,000
Pat Cummins, Overseas, All-Rounder, ₹7,25,00,000
Shreyas Iyer, Indian, Batsman , ₹12,25,00,000
Nitish Rana, Indian, All-Rounder, ₹8,00,00,000

IPL 2022:नीलामी में सबसे महंगे बिके ये 10 क्रिकेटर, आर्यन-सुहाना ने खेला बड़ा दाव, लखनऊ ने लुटाये करोड़ों…

0

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के मेगा ऑक्शन के पहले दिन टीमों के खूब खर्चा किया. कई टीमों ने खिलाड़ियों पर खूब धनवर्षा की. टीम इंडिया के बल्लेबाज ईशान किशन को मुंबई इंडियंस ने 15.25 करोड़ रुपये में खरीदा.

ईशान किशन बने सबसे महंगे खिलाड़ी

इस तरह से वह इस मेगा ऑक्शन के अभी तक के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए है. आईपीएल ऑक्शन 2022 में उन्होंने श्रेयस अय्यर को पीछे छोड़ दिया. वहीं आर्यन की देखरेख में कोलकाता नाइट राइडर्स ने अय्यर को 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा.

आवेश खान की चमकी किस्मत

इशान किशन इस तरह से आईपीएल ऑक्शन के इतिहास के दूसरे सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. लिस्ट में पहले पायदान पर युवराज हैं. आईपीएल नीलामी में लखनऊ की टीम ने आवेश खान को 10 करोड़ रुपए में खरीदा. वहीं हैदराबाद की टीम ने निकोलस पूरण को 10.75 करोड़ में टीम से जोड़ा.

आईपीएल नीलामी 2022 में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी

Mumbai Indians, Ishan Kishan, Wicket Keeper, ₹15,25,00,000
Chennai Super Kings, Deepak Chahar, Bowler, ₹14,00,00,000
Kolkata Knight Riders, Shreyas Iyer, Batsman, ₹12,25,00,000
Delhi Capitals, Shardul Thakur, Bowler, ₹10,75,00,000
Royal Challengers Bangalore, Harshal Patel, All-Rounder, ₹10,75,00,000
Royal Challengers Bangalore, Wanindu Hasaranga, All-Rounder, ₹10,75,00,000
Sunrisers Hyderabad, Nicholas Pooran, Wicket Keeper, ₹10,75,00,000
Gujarat Titans, Lockie Ferguson, Bowler, ₹10,00,00,000
Lucknow Super Giants, Avesh Khan, Bowler, ₹10,00,00,000
Rajasthan Royals, Prasidh Krishna, Bowler, ₹10,00,00,000

आवेश खान पर हुई पैसों की बरसात, IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने, 50 गुना ज्यादा रकम पर लखनऊ ने खरीदा

0

इंडियन प्रीमियर लीग की मेगा नीलामी में अनकैप्ड खिलाड़ियों पर इस बार जमकर पैसा बरस रहा है. इन खिलाड़ियों को उम्मीद से कई गुना ज्यादा रकम देकर खरीदा जा रहा है. पहले राहुल तेवतिया और शाहरुख खान 9-9 करोड़ में बिके. लेकिन अब तेज गेंदबाज आवेश खान पर तो रिकॉर्डतोड़ बोली लगाई गई.

सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बने आवेश खान
आवेश खान को लखनऊ ने 10 करोड़ रुपये में खरीदा. इसके साथ ही वह आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा कीमत में बिकने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए. इससे पहले यह ऱिकॉर्ड के गौतम के नाम था. गौतम को पिछले सीजन की नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने 9.25 करोड़ में खरीदा था.

आईपीएल 2021 में मचाया था धमाल
आवेश खान आईपीएल 2021 में दिल्ली कैपिटल का हिस्सा थे. उन्होने पिछले सीजन में 14 मैचों में 24 विकेट हासिल किए थे. इस दौरान उन्होने धोनी, रोहित और कोहली को अपना शिकार बनाया था. आवेश खान का इस बार बेस प्राइज 20 लाख रूपये थे.

इस टीमों ने लगाया दांव
आईपीएल 2021 में दिल्ली कैपिटल ने उन्हे केवल 75 लाख की राशि में टीम में शामिल किया था. इस बार उन पर मुम्बई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली कैपिटल ने दांव लगाया. लेकिन आखिर में लखनऊ सुपर जायंट ने 50 गुना राशि देकर बाजी मारी.

IPL2022: ड्रग्स केस के बाद पहली बार सामने आये शाहरुख के बेटे आर्यन खान, फैंस बोले- शेर का बच्चा आ गया

0

IPL 2022, Mega Auction: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के लिए साल 2021 काफी मुश्क‍िलों भरा रहा. उनके बेटे आर्यन खान को ड्रग्स केस में जेल की हवा खानी पड़ी. बेटे पर लगे इतने बड़े आरोप के बावजूद शाहरुख ने हिम्मत नहीं हारी और आख‍िरकर बेटे को लगभग एक महीने बाद जमानत दिलवाकर माने. अब कुछ समय पहले ही अपने प्रोफेशनल फ्रंट पर शाहरुख ने वापसी कर ली है.

इस बीच इंड‍ियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का ऑक्शन शुरू हो गया है. अब चूंक‍ि शाहरुख आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के माल‍िक हैं, तो ऑक्शन में उनकी मौजूदगी भी अहम है. लेक‍िन काम के चलते शाहरुख की इस जिम्मेदारी को उनके दोनों बच्चे आर्यन खान और सुहाना खान पूरा करते दिखाई दिए. आर्यन और सुहाना ऑक्शन ब्रीफ‍िंग में स्पॉट किए गए. ये तस्वीर आते ही सोशल मीड‍िया पर वायरल हो गई है.

आर्यन के फर्स्ट पब्ल‍िक अपीयरेंस से बेहद खुश हैं फैंस  

लोग आर्यन को पब्ल‍िक इवेंट में देख काफी खुश हैं. हो भी क्यों नहीं, ड्रग्स केस में जेल से छूटने के बाद आर्यन का यह पहला पब्ल‍िक अपीयरेंस है. यूजर्स ने आर्यन के इस साहस की दाद दी है. एक यूजर ने लिखा ‘इतने लंबे समय बाद ये देखकर अच्छा लगा…आर्यन एक मुश्क‍िल पर‍िस्थ‍ित‍ि से बाहर निकले और उनका पर‍िवार भी…अब वे वापस स्क्रीन पर दिखाई दिए हैं…उनके एडोरेबल लुक्स के लिए तैयार हैं.’ एक अन्य ने लिखा ‘मैं बेहद खुश हूं yayyyy’.

आगे और भी कई लोगों ने आर्यन को देख खुशी जाह‍िर की है. एक और यूजर ने लिखा ‘वो वापस आ गया हे राजकुमार आर्यन @iamsrk मैं हमेशा आपके साथ हूं.’ एक और ने लिखा ‘उसे देखकर अच्छा लगा, उसके चेहरे पर हमेशा मुस्कान चाहते हैं और उसे ब‍िना मास्क का देखना चाहते हैं…ये मेरा दिन बना देता है.’ एक ने लिखा ‘शेर का बच्चा आ गया.’ इंस्टाग्राम और ट्व‍िटर हर जगह फैंस आर्यन खान पर प्यार लुटा रहे हैं. लोग उन्हें पब्ल‍िक प्लेटफॉर्म पर देख काफी खुश हैं.

IPL ऑक्शनः देखते रह गए आर्यन खान, आंखों के सामने से शाहरुख खान को करोड़ों में उड़ा ले गईं प्रिटी जिंटा

0

पिछले सीजन पंजाब किंग्स के साथ रहे शाहरुख खान इस बार नीलामी में 40 लाख रुपये के बेस प्राइज के साथ नीलामी में उतरे थे. उन्हें पंजाब किंग्स ने 9 करोड़ करोड़ की कीमत पर अपनी टीम में शामिल करने में सफल हुई. पिछली बार नीलामी में पंजाब ने उन्हें 5.25 करोड़ रुपये की कीमत पर अपनी टीम में शामिल किया था इस बार उन्हें टीम में रखने के लिए तकरीबन दुगनी कीमत अदा करने पड़ी है. शाहरुख एक ऑलराउंडर हैं उनकी पहचान एक फिनिशर की है जो गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों करने की क्षमता है.

ऐसा रहा है शाहरुख का टी20 रिकॉर्ड
पिछले सीजन शाहरुख ने पंजाब के लिए उन्होंने 11 मैच खेले थे. करियर में अबतक खेले 50 टी20 मैच में उन्होंने 39 पारियों में 13 बार नाबाद रहते हुए 21.03 की औसत और 136.40 के स्ट्राइक रेट से 547 रन बनाए हैं. जबकि इस दौरान उनके खाते में ऑफ स्पिन गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट आए हैं. टी20 में उनका सर्वाधिक स्कोर 47 रन रहा है.

तमिलनाडु को धमाकेदार पारी खेलकर बनाया था चैंपियन
मुश्ताक अली ट्रॉफी के खिताबी मुकाबले में कर्नाटक के खिलाफ शाहरुख खान ने 15 गेंद में नाबाद 33 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी. इस पारी के दौरान उन्होंने 1 चौका और 3 छक्के जड़े थे. तमिलनाडु की टीम के लिए वो लगातार अच्छी पारियां विभिन्न फॉर्मेट में खेलते रहे हैं. ऐेसे में 26 वर्षीय ऑलराउंडर पर सबकी नजरें बनी हुई थीं. पिछले सीजन उन्हें अपनी टीम में शामिल करने के लिए आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच जंग हुई थी.

IPL ऑक्शन में शाहरूख खान पर हुई पैसों की बरसात, 23 गुना ज्यादा कीमत पर खरीदे गए, इस टीम ने मारी बाजी

0

तमिलनाडु के विस्फोटक बल्लेबाज शाहरूख खान का साथ उनकी आईपीएल टीम पंजाब किंग्स ने नीलामी से पहले छोड़ दिया था. पिछले सीजन में 5.25 करोड़ रूपये की कीमत पर पंजाब ने शाहरूख को जगह दी थी. लेकिन घरेलू प्रदर्शन में शानदार प्रदर्शन के बाद शाहरूख एक मैच विनर बल्लेबाज के रूप में उभरे. वह इस बार नीलामी में 40 लाख के बेस प्राइज पर उतरे थे. आखिर में उन्हे साढ़े 22 गुना ज्यादा कीमत पर पंजाब किंग्स ने अपनी टीम में शामिल किया.

शाहरूख खान ने पिछले कुछ समय में अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है. नीलामी में 40 लाख के बेस प्राइज के साथ उतरे शाहरूख पर तीन टीमों ने दांव लगाया. उन पर इस बार केकेआर और चेन्नई सुपर किंग्स ने भी दांव लगाया था. आखिर में पंजाब ने 9 करोड़ की राशि के साथ उन्हे टीम में शामिल किया.

26 वर्षीय शाहरूख खान ने आईपीएल 2021 में 11 मैचों में 134 के स्ट्राइक रेट से 153 रन बनाए थे. शाहरूख ने हांलही में समपन्न हुई सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में तमिलनाडु को आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर चैंम्पियन बनाया था. कर्नाटक के खिलाफ फाइनल मैच में शाहरूख ने 24 गेंदो पर 55 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होने अंतिम दो ओवर में 30 रन ठोके थे.

आईपीएल ऑक्शन में पहुंचे आर्यन-सुहाना, खिलाड़ियों पर जमकर बहाया पैसा, लुटाये करोड़ों…

0

कुछ वक्त पहले ड्रग्स केस में शाहरुख ख़ान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन ख़ान (Aaryan Khan) अब फिर से अपनी रुटीन लाइफ में लौट आए हैं. जेल से निकलने के बाद आर्यन की पब्लिक अपीयरेंस तो कम हो गई है, लेकिन किंग ख़ान के बेटे ने बहुत जल्द पापा की बड़ी जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले ली है और इस जिम्मेदारी में उनका साथ दे रही हैं आर्यन की छोटी बहन और शाहरुख ख़ान की लाडली बेटी सुहाना ख़ान (Suhana Khan).

दरअसल, आज इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction 2022) के लिए सभी टीमों के मालिक, मेंटर और कोच बेंगलुरु में मौजूद हैं. बेंगलुरु के होटल आईटीसी गार्डेनिया में दो दिन तक चलने वाले इस ऑक्शन में IPL की 10 फ्रेंचाइजी 600 खिलाड़ियों में से अपनी टीम बनाएगी जिसमें मालिक अपने-अपने पसंद के खिलाड़ियों का चुनाव करेंगे. इस दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से शाहरुख ख़ान की गैर मूजूदगी में उनके बच्चे ये जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.

सुहाना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है जिसमें वो और आर्यन अपने ऑफिस में लैपटॉप के सामने बैठे नज़र आ रहे हैं.  वैसे आर्यन खान पिछले साल भी आईपीएल के ऑक्शन में नजर आए थे, लेकिन तब उनके साथ फिल्म अभिनेत्री जूही चावला की बेटी जहान्वी मेहता थीं, पर इस बार आर्यन के साथ बहन सुहाना ख़ान नज़र आ रही हैं.

सुहाना के अलावा केकेआर राइडर्स ने भी अपने सोशल मीडिया पेज इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें आर्यन और सुहाना कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से उनके सीईओ वेंकी मैसूर के साथ दिख रहे हैं. देखें तस्वीरें.

आपको बता दें कि बेटे के ड्रग्स के बाद से शाहरुख ख़ान भी मीडिया की नज़रों से थोड़ा दूर रहते हैं, हाल ही में लता  मंगेशकर के अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे.

आर्यन-सुहाना ने 2 प्लेयर पर लगभग साढ़े 19 करोड़ खर्च किये हैं.

टूटने से बचा युवराज सिंह का 7 साल पुराना रिकॉर्ड, ईशान किशन पर हुई पैसों की बारिश, बने सबसे महंगे भारतीय

0

टीम इंडिया के लिए पदार्पण कर चुके 23 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन का साथ मुंबई इंडियन्स ने नीलामी से पहले छोड़ दिया था. चार साल पहले साल 2018 में 5.5 करोड़ रुपये की कीमत पर मुंबई ने ईशान को अपनी टीम में जगह दी थी. ऐसे में टीम इंडिया के उभरते स्टार को मुंबई इंडियन्स ने 15.25 करोड़ रुपये खर्च करके एक बार फिर टीम में शामिल किया है. ईशान 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइज के साथ नीलामी में उतरे थे. वो युवराज सिंह (16 करोड़) के बाद आईपीएल नीलामी में सबसे बड़ी राशि में नीलाम होने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. वो अपने बेस प्राइज की लगभग आठ गुना कीमत हासिल करने में सफल रहे.

गुजरात लॉयन्स के साथ की थी आईपीएल करियर की शुरुआत
ईशान किशन के आईपीएल करियर की शुरुआत साल 2016 में गुजरात लॉयन्स के साथ हुई थी. गुजरात ने उन्हें 35 लाख रुपये की कीमत में उन्हें अपनी टीम में शामिल किया था. अंडर-19 टीम के कप्तान रहे ईशान पहले सीजन में खेले 5 मैच की 5 पारी में कुल 42 रन बना सके थे. 2017 में उनके प्रदर्शन में थोड़ा सुधार हुआ और वो 11 मैच में 277 रन बनाने में सफल हुए.

5.5 करोड़ में मुंबई ने अपनी टीम में किया था शामिल
साल 2018 में हुई नीलामी में मुंबई इंडियन्स ने ईशान को 5.5 करोड़ रुपये खर्च करके अपनी टीम में शामिल किया था. 2018 में मुंबई के लिए खेले 14 मैच में उन्होंने 27.7 की औसत से 277 रन बनाए. लेकिन 2019 में उन्हें केवल 7 मैच खेलने का मौका मिला जिसमें वो 16.83 के सामान्य औसत से 101 रन बना सके.

2020 में रहे मुंबई के सबसे सफल बल्लेबाज
कोरोना संकट के बीच साल 2020 ईशान के लिए करियर बदलने वाला साबित हुआ. यूएई में आयोजित सीजन में टीम के लिए सबसे सफल बल्लेबाज बनकर उभरे, उन्होंने 57.33 की औसत से 516 रन बनाए और टीम की खिताबी जीत में अहम योगदान दिया. इस प्रदर्शन के बाद उनके लिए टीम इंडिया के दरवाजे भी खुल गए.