Home Blog Page 504

2 दिन में ताबड़तोड़ 550 करोड़ खर्च कर बनाई ड्रीम टीम, 20-20 के 6 धाकड़ क्रिकेटर खरीद घर लौटे आर्यन-सुहाना

0

आईपीएल 2022 का मेगा ऑक्शन खत्म हो गया. दो दिन तक बेंगलुरु की होटल आईटीसी गार्डेनिया में चले इस इवेंट में कुल 204 खिलाड़ी पर बोली लगी. आईपीएल ऑक्शन 2022 में 137 भारतीय और 67 विदेशी खिलाड़ी बिके. आईपीएल 2022 की सभी 10 फ्रेंचाइजी ने 561 करोड़ के साथ नीलामी में उतरी थीं.

इनमें से कुल 549.70 करोड़ रुपये आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने खर्च कर दिए. आईपीएल ऑक्शन में कुल 108 खिलाड़ियों को 1 करोड़ से ज्यादा दाम मिले. वहीं कुल 11 खिलाड़ी ऐसे रहे, जिन्हें 10 करोड़ से ज्यादा रुपए हासिल हुए.

कोलकाता की तरफ से आये आर्यन खान और सुहाना ने जमकर बोली लगाई. आईपीएल की टीम कोलकाता ने कई खिलाड़ियों को 20 लाख की कीमत पर खरीदा. आइये जानें-

Anukul Roy, Indian All-Rounder, ₹20,00,000
Rasikh Dar, Indian, Bowler, ₹20,00,000
Baba Indrajith, Indian, Wicket Keeper, ₹20,00,000
Aman Khan, Indian, All-Rounder, ₹20,00,000
Ramesh Kumar, Indian, Batsman, ₹20,00,000
Pratham Singh, Indian, Batsman, ₹20,00,000

वीकेंड पर आईपीएल ऑक्शन 2022 का हिस्सा बनने के बाद शाहरुख खान के बच्चे आर्यन खान और सुहाना खान मुंबई वापस लौट आए हैं. आर्यन और सुहाना पिछले दो दिनों से बेंगलुरु में थे.

आर्यन खान और सुहाना खानबेंगलुरु में अपनी टीम कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए आर्यन खान और सुहाना खान खिलाड़ियों को खोजने आईपीएल ऑक्शन 2022 में गए थे. अब अपनी ड्रीम टीम बना लेने के बाद दोनों बहन-भाई ने घर वापसी कर ली है.

सोमवार सुबह सुहाना खान और आर्यन खान को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया. दोनों की सुरक्षा के लिए उनके साथ शाहरुख खान के पर्सनल बॉडीगार्ड रवि सिंह मौजूद थे. पैपराजी ने जब आर्यन और सुहाना को घेरा तो रवि दोनों बच्चों को प्रोटेक्ट करते दिखे.

आर्यन खान और सुहाना खानएयरपोर्ट से आर्यन खाना और सुहाना खान की तस्वीरें सामने आने के बाद वायरल हो गई हैं. दोनों को कैजुअल लुक में देखा गया. आर्यन ने ग्रे टी-शर्ट, डेनिम और व्हाइट शूज के साथ सिल्वर लॉकेट पहना था. वहीं सुहाना खान ब्लैक टॉप, पैंट और डेनिम जैकेट में नजर आईं. दोनों ने चेहरे को ब्लैक मास्क से ढका हुआ था.

आर्यन ने अपने हाथ में ब्लैक बैकपैक लिया हुआ था और सुहाना ब्लू पर्स कैरी करती नजर आईं. दोनों के साथ ऑरेंज और ब्लैक आउटफिट में बॉडीगार्ड रवि सिंह को देखा गया.

आर्यन खान और सुहाना खान को आईपीएल ऑक्शन 2022 में देखने के बाद फैंस काफी उत्साहित थे. दोनों के साथ जूही चावला की बेटी जाह्नवी मेहता भी मौजूद थीं. तीनों स्टार किड्स की फोटोज इंटरनेट पर पूरा वीकेंड छाई रहीं.

इस भारतीय क्रिकेटर को मिली डबल खुशी, सुबह पिता बने तो दोपहर में धोनी की टीम ने कर दी पैसों की बरसात

0

भारतीय ऑलराउंडर शिवम दुबे के लिए 13 फरवरी का दिन बेहद खास बन गया है. 13 फरवरी को वो पिता बन गए हैं. उनकी पत्नी ने बेटे को जन्म दिया है. वहीं दूसरी तरफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के नीलामी के दूसरे दिन उन पर बड़ी बोली लगी. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने शिवम दुबे को 4 करोड़ रुपए में खरीदा. उनका बेस प्राइस 50 लाख था.

आईपीएल 2021 में दुबे को राजस्थान रॉयल्स ने 4.40 करोड़ रुपए में खरीदा था और उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपए था. 25 साल के दुबे भारतीय घरेलू क्रिकेट में मुंबई का प्रतिनिधित्व करते हैं. माना जाता है कि वो टीम इंडिया में एक ऑलराउंडर की अहम भूमिका निभा सकते हैं.

पिछले साल की थी गर्लफ्रेंड से शादी
शिवम ने पिछले साल मुंबई में अपनी गर्लफ्रेंड अंजुम खान से शादी की थी. रविवार को अंजुम ने बेटे को जन्म दिया है. शिवम ने अपनी पत्नी और बच्चे की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर कर लिखा, ‘एक खुशियों का गुच्छा हमारे घर आया है। बेटे के रूप में हमें आशीर्वाद मिला.’ शिवम के इस फोटो को चेन्नई सुपर किंग्स ने भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

देश के लिए अब तक 13 टी-20 मैच खेले
शिवम अब तक 1 वन-डे और 13 टी-20 मैच में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. उन्होंने अब तक खेले 13 टी-20 मैचों में 17.50 की औसत से 105 रन बनाए हैं. शिवम के IPL में प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 24 मुकाबले खेले हैं और उनके बल्ले से 399 रन निकले हैं. उनका स्ट्राइक रेट 120.5 का है. इस दौरान उनके बल्ले से 24 चौके और 22 छक्के निकले हैं. 24 मुकाबलों में इस खिलाड़ी के खाते में 4 विकेट भी आए हैं.

ऑक्शन में पिता शाहरुख का कोट पहनकर पहुंचे आर्यन खान! लूट ली महफ़िल, खिलाड़ियों पर लुटाए करोड़ों..

0
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का ड्रग्स केस में नाम आया था, जिस वजह से वह काफी दिनों तक जेल में भी रहे थे। इस दौरान वह काफी सुर्खियों में रहे थे। लेकिन जेल से बाहर आने के बाद आर्यन खान ने खुद को कैमरे से दूर कर लिया था और अब एक बार फिर आर्यन खान सुर्खियों में आ गए हैं। शनिवार को बेंगलुरु में आईपीएल का मेगा ऑक्शन शुरू हुआ, जिसमें शाहरुख खान हिस्सा लेते हैं लेकिन इस बार आर्यन खान अपने पिता शाहरुख खान का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आए।

आईपीएल के मेगा ऑक्शन में आर्यन खान के साथ उनकी बहन सुहाना खान और जूही चावला की बेटी जाह्नवी मेहता भी नजर आईं। इस इवेंट में इन तीनों स्टार किड्स ने एक साथ बैठक हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया, जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इसके अलावा, आर्यन के कपड़ों ने भी फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा।

आर्यन खान, सुहाना खान
आर्यन खान ने आईपीएल के इस इवेंट में डोल्से और गब्बाना का ब्लैक कलर का ब्लेजर पहना हुआ था। आर्यन ऑल ब्लैक आउटफिट में काफी हैंडसम लग रहे थे। आर्यन खान जैसा ब्लेजर पहने हुए नजर आए हैं, वैसा शाहरुख खान भी पहने हुए स्पॉट हो चुके हैं। ऐसे में फैंस का मानना है कि आर्यन इस इवेंट में अपने पिता का ब्लेजर पहनकर पहुंचे थे।
आर्यन खान
सोशल मीडिया पर आर्यन खान और शाहरुख खान की तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिस पर फैंस अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘आर्यन ने शाहरुख के वॉर्डरोब पर छापा मारा।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘अपने पिता के कपड़ों में आरामदायक होना।’ इसके अलावा, आर्यन और सुहाना की तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं। दोनों भाई-बहन को साथ देखकर फैंस काफी खुश हैं।
आर्यन खान, जाह्नवी मेहता
जूही चावला ने भी आर्यन, सुहाना और अपनी बेटी जाह्ववी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। ये तस्वीर आईपीएल के मेगा ऑक्शन के मौके की है। इस तस्वीर के साथ जूही चावला ने लिखा, ‘KKR प्लेयर्स का स्वागत है, श्रेयस अय्यर, पैट कमिंस, नीतीश राणा… और हमारे यंग ओनर्स की टोली आर्यन, सुहाना और जाह्नवी। धन्यवाद वेंकी और हमारी केकेआर स्टाफ… बहुत बहुत आभार और बहुत खुश।’

आर्यन खान, सुहाना खान
बता दें कि आर्यन खान और जाह्नवी मेहता पिछले साल नीलामी कार्यक्रम में शामिल हुए थे लेकिन सुहाना का ये पहली बार है। सुहाना पहली बार इस इवेंट में शामिल हो रही हैं। सुहाना हाल ही में न्यूयॉर्क में अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद वापस मुंबई आ गई हैं और तब से उन्हें अक्सर बाहर देखा जाता है।

आर्यन-सुहाना खान निकले बड़े खिलाड़ी, 20-20 लाख में खरीदें 6 धाकड़ क्रिकेटर, दो दिन में उड़े 550 करोड़…

0

आईपीएल 2022 का मेगा ऑक्शन खत्म हो गया. दो दिन तक बेंगलुरु की होटल आईटीसी गार्डेनिया में चले इस इवेंट में कुल 204 खिलाड़ी पर बोली लगी. आईपीएल ऑक्शन 2022 में 137 भारतीय और 67 विदेशी खिलाड़ी बिके. आईपीएल 2022 की सभी 10 फ्रेंचाइजी ने 561 करोड़ के साथ नीलामी में उतरी थीं.

इनमें से कुल 549.70 करोड़ रुपये आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने खर्च कर दिए. आईपीएल ऑक्शन में कुल 108 खिलाड़ियों को 1 करोड़ से ज्यादा दाम मिले. वहीं कुल 11 खिलाड़ी ऐसे रहे, जिन्हें 10 करोड़ से ज्यादा रुपए हासिल हुए.

कोलकाता की तरफ से आये आर्यन खान और सुहाना ने जमकर बोली लगाई. आईपीएल की टीम कोलकाता ने कई खिलाड़ियों को 20 लाख की कीमत पर खरीदा. आइये जानें-

Anukul Roy, Indian All-Rounder, ₹20,00,000
Rasikh Dar, Indian, Bowler, ₹20,00,000
Baba Indrajith, Indian, Wicket Keeper, ₹20,00,000
Aman Khan, Indian, All-Rounder, ₹20,00,000
Ramesh Kumar, Indian, Batsman, ₹20,00,000
Pratham Singh, Indian, Batsman, ₹20,00,000

कोलकाता द्वारा रीटेन खिलाड़ी– वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, वरुण चक्रवर्ती.

नीलामी में खरीदे गये 20 खिलाड़ी खरीदे- श्रेयस अय्यर, नीतीश राणा, अनुकूल राय, अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, रसिख सलाम, पैट कमिंस, शिवम मावी, शेल्डन जैक्शन, बाबा इंद्रजीत, अभिजीत तोमर, चमिका करुणारत्ने, प्रथम सिंह, अशोक शर्मा, रमेश कुमार, टिम साउदी, एलेक्स हेल्स, सैम बिलिंग्स, उमेश यादव, मोहम्मद नबी.

स्विंग गेंदबाज के लिए भिड़े आर्यन खान-प्रीति जिंटा, 20 लाख के क्रिकेटर पर लुटा दिए करोड़ों, डेब्यू में ली थी हैट्रिक

0

आईपीएल नीलामी 2022 में दूसरे दिन कई चौंकाने वाले पल आये. कई बड़े खिलाड़ी नीलामी नहीं बिक सके. वहीं घरेलू क्रिकेट में एक दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कई खिलाड़ी मोटी रकम पर बिके. वैभव (Vaibhav Arora) भी उन्हीं खिलाड़ियों में से एक है.

आईपीएल-2022 की मेगा नीलामी (IPL Mega Auction) में वैभव अरोड़ा पर जमकर बोली लगी. 20 लाख की बेस प्राइस वाला ये गेंदबाज करोड़पति बन गया. पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और कोलकाता नाइट राइडर्स के मध्य वैभव के लिए कड़ी जंग हुई. पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने दो करोड़ की रकम देकर अपने साथ जोड़ लिया.

वैभव (Vaibhav Arora) ने दिसंबर 2019 में सौराष्ट्र के खिलाफ प्रथम श्रेणी डेब्यू किया था. फरवरी 2021 में वैभव अरोड़ा (Vaibhav Arora) ने लिस्ट ए मैच खेला. जनवरी 2021 में वैभव अरोड़ा (Vaibhav Arora) ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ अपना टी20 डेब्यू किया था.

वैभव (Vaibhav Arora) ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में आठ मैच में 29 विकेट लिए हैं. लिस्ट-ए में वैभव अरोड़ा (Vaibhav Arora) ने पांच मैचों में आठ विकेट अपने नाम किए हैं. वैभव अरोड़ा (Vaibhav Arora) ने टी20 में 12 मैच में 12 विकेट लिए हैं.

आपको बता दें पिछले साल कोलकाता ने उन्हें 20 लाख की बेस प्राइस में अपने साथ जोड़ा था. इससे पहले वैभव आईपीएल-2020 पंजाब किंग्स के साथ नेट बॉलर के तौर पर शामिल किए गए थे. कोलकाता ने इस बार भी उन्हें अपने साथ शामिल करने की कोशिश की लेकिन वह पंजाब किंग्स से मात खा गये.

अख्तर जैसी स्पीड पठान जैसी स्विंग, KKR में शामिल हुआ कश्मीर का ये तूफानी गेंदबाज, हैट्रिक लेकर मचाया था गदर

0

आईपीएल मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन कोलकाता नाइट राइडर्स ने कश्मीर के तेज गेंदबाज रसिख सलाम डार को अपनी टीम का हिस्सा बनाया है. उन्हे बेस प्राइज 20 लाख में कोलकाता ने खरीदा है. रसिख इससे पहले मुम्बई इंडियंस का हिस्सा थे. हांलकी, इन्हे इस दौरान ज्यादा मौके नहीं मिले. रसिख ने केवल एक मैच खेला.

सलाम राइटआर्म फास्ट बॉलर हैं. पेस के साथ गेंद को स्विंग कराते हैं और यही इनकी खासियत है. आईपीएल में मुंबई इंडियंस ने इन्हें बेस प्राइस (20 लाख रुपए) में खरीदा था. नज़रें किंग्स इलेवन पंजाब की भी थी लेकिन मुंबई ने बाजी मार ली थी. इन्होंने अपने करियर में आईपीएल खेलने से पहले सिर्फ 9 मैच खेले थे. लिस्ट ए के दो मैच, फर्स्ट क्लास के दो मैच और 5 टी-20 मैच. फर्स्ट क्लास में सलाम ने 30 दिसंबर 2018 को डेब्यू किया था. कूच बिहार ट्रॉफी में इन्होंने अच्छी बॉलिंग की थी. 5 मैच में 19 विकेट लिए थे.

चर्चा में कब आए?
विजय हजारे ट्रॉफी के एक ट्रायल मैच में सलाम ने हैट-ट्रिक ली थी. इस मैच में 4 विकेट लिए थे. उस वक्त यह वीडियो वायरल हो गया था और इसके बाद लोगों और ‘सिलेक्टर्स’ की नज़रें सलाम की ओर गईं. वीडियो देखिए.

स्कूल से ही क्रिकेट की शुरुआत करने वाले सलाम ने बाद में डिस्ट्रिक्ट लेवल पर खेला. फिर दूसरे ट्रायल में जम्मू और कश्मीर के लिए चुने गए. सलाम कश्मीर से तीसरे खिलाड़ी हैं जिन्हें आईपीएल में चुना गया है. इनसे पहले परवेज़ रसूल और मंज़ूर डार आईपीएल में चुने गए हैं. रसूल के बाद सलाम आईपीएल में खेलने वाले दूसरे कश्मीरी खिलाड़ी बन गए हैं.

अगस्त 2018 में श्रीनगर के शेरे-ए-कश्मीर स्टेडियम में ट्रायल्स चल रहे थे. यहां इरफ़ान पठान और परवेज़ रसूल नए टेलेंट को खोजने पहुंचे थे. इन दोनों खिलाड़ियों की नज़र यहां सलाम पर पड़ी थी. सलाम को खोजने और उन्हें निखारने में इरफ़ान का अहम रोल माना जाता है.

कौन है नीलामी में आर्यन खान-सुहाना के साथ नजर आई हसीना, खूबसूरती में देती है सुहाना को भी मात

0

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL Auction 2022) नीलामी का पहला दिन शनिवार को पूरा हुआ. आपको बता दें आईपीएल नीलामी का कार्यक्रम बेंगलुरु के होटल आईटीसी गार्डेनिया में हुआ. सोशल मीडिया पर आईपीएल नीलामी लगातार ट्रेंड कर रहा है.

केकेआर टीम के मालिक शाहरुख खान की जगह उनके दोनों बच्चे आर्यन खान और सुहाना खान ने नीलामी प्लेस पर शिरकत की. नीलमी में आर्यन और सुहाना के साथ जूही चावला की बेटी जाह्नवी मेहता भी दिखाई दी. तीनों सेलिब्रिटी किड्स की तस्वीरें ट्विटर पर छाई रहीं.

सुहाना और आर्यन के बारे में तो सभी जानते हैं लेकिन जूही चावला की बेटी लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं. आखिर कौन हैं जूही चावला की बेटी जो आईपीएल नीलामी के दौरान आर्यन खान के संग दिखाई दी. गौरतलब है कि जूही चावला और शाहरुख खान की दोस्ती काफी गहरी है.

ऐसे में उनके बच्चों के बीच भी काफी अच्छी बॉन्डिंग है. जूही चावला ने एक फोटो शेयर की जिसमें सुहाना खान, आर्यन खान और जाह्नवी मेहता बैठे हुए हैं. KKR की सहमालकिन जूही चावला ने 1995 में बिजनेसमैन जय मेहता से शादी की. जूही चावला के एक बेटी जाह्नवी और एक बेटा अर्जुन है.

जाह्नवी मेहता ने विदेश से अपनी पढ़ाई की है. जाह्नवी मेहता ने 2019 में अपना ग्रेजुएशन खत्म किया. जूही चावला ने अपने इंस्टाग्राम पर लंदन में बेटी (जाह्नवी मेहता) के ग्रेजुएशन सेरेमनी की फोटो शेयर की थी.

अपनी मां से अलग जाह्नवी को फिल्मों में अभिनय करने में दिलचस्वी नहीं है. जाह्नवी मेहता को किताबें पढ़ने का काफी शौक है और वह एक राइटर बनना चाहती हैं।

क्लास बंक कर क्रिकेट खेलने जाते थे शाहबाज अहमद, IPLऑक्शन में हुई पैसों की बरसात, इस टीम ने मारी बाजी

0

IPLऑक्शन में शाहबाज अहमद को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 2.40 करोड़ रुपये अपने साथ जोड़ा है. पिछले साल भी वह बेंगलुरु की ओर से खेले थे और उन्हें 20 लाख ही सैलरी मिलती थी. . वहीं घरेलू टूर्नामेंट में वह बंगाल की ओर से खेलते हैं. शाहबाज हरियाणा के मेवात जिले के सिकरावा गांव के रहने वाले हैं.

उनके पिता अहमद जान हरियाणा में SDM के रीडर हैं. उन्होंने कहा कि बेटे ने अपने करियर को लेकर जो भी फैसला किया, वह सही है.
‘मैं चाहता था कि वह इंजीनियर बने. इसलिए फरीदाबाद के मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग में एडमिशन कराया. शाहबाज की बहन डॉक्टर है. मैं चाहता था कि वह अभी इंजीनियर बनकर नौकरी करे. पर अब मुझे लगता कि खेल में भी मेहनत करके करोड़पति बना जा सकता है.’

क्लास बंक करके जाते थे क्रिकेट खेलने
उन्होंने बताया, ‘एक बार मुझे यूनिवर्सिटी से पत्र मिला, कि शाहबाज क्लास में नहीं आते हैं. मुझे पता चला कि शाहबाज इंजीनियरिंग की पढ़ाई से बंक मारके क्रिकेट खेलने के लिए जाते हैं. तब मैंने शाहबाज से कहा कि वे पढ़ाई या क्रिकेट में से किसी एक को चुनें, लेकिन जो भी चुनें उस पर फोकस करें. तब शाहबाज ने क्रिकेट को चुना और उसी पर फोकस करने की ठान ली.’

इसके बाद वे गुड़गांव में तिहरी स्थित क्रिकेट एकेडमी जाने लगे. वहां कोच मंसूर अली ने उन्हें ट्रेनिंग दी. हालांकि, शाहबाज ने पढ़ाई भी जारी रखी और अपनी इंजीनियरिंग पूरी की.

दोस्त की सलाह पर बंगाल गए फिर बना करियर
शाहबाज के पिता ने बताया कि ग्रेजुएशन के बाद उनके दोस्त प्रमोद चंदीला उन्हें क्रिकेट खेलने के लिए बंगाल लेकर गए. चंदीला भी बंगाल में क्लब क्रिकेट खेलते हैं. शाहबाज को वहां के घरेलू टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने पर 2018-19 में बंगाल रणजी टीम में जगह मिली.
उसके बाद 2019-20 में उनका चयन इंडिया ए टीम में हुआ. इसके बाद 2020 IPLऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने शाहबाज को 20 लाख में खरीदा. हालांकि, उन्हें UAE में दो मैच ही खेलने का मौका मिला था.

खलील अहमद का लगा जैकपॉट, इस टीम ने 10 गुना राशि पर खरीदा, पिता से पिटकर चोरी-छिपे सीखी थी बॉलिंग

0

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मेगा ऑक्शन में राजस्थान के टोंक के खलील अहमद को दिल्ली कैपिटल ने 5.25 करोड रुपए में खरीद लिया है. खलील की बेस प्राइस 50 लाख रुपए रखी गई थी. ऑक्शन के दौरान दिल्ली और मुंबई की टीम लगातार खलील को खरीदने के लिए बोली लगाती गई. जिसके बाद उनकी कीमत बढ़कर 5 करोड़ को पार कर गई. बाएं हाथ के खलील तेज गेंदबाज है. उन्होंने IPL के 24 मैच खेले हैं. जिनमें उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर 32 विकेट चटकाए हैं.

राजस्थान के छोटे से जिले से निकले
खलील अहमद का जन्म 5 दिसंबर 1997 को राजस्थान के छोटे से जिले टोंक में हुआ था. खलील के पिता खुर्शीद अहमद अपने बेटे को डॉक्टर बनाना चाहते थे. लेकिन खलील अहमद को क्रिकेट में अपना करियर बनाना था. खलील अहमद के पिता को शुरुआत में खलील के क्रिकेट खेलने से नफरत थी. क्योंकि उन्हें लगता था कि क्रिकेट में करियर नहीं है. लेकिन अब खुर्शीद खलील की सफलता से खुश है.

क्रिकेट को लेकर होती थी पिटाई
स्कूल के दिनों में खलील अहमद का पढ़ाई में बिल्कुल भी मन नहीं लगता था. खलील अहमद के पिता ने क्रिकेट को लेकर उन्हें पीटा भी था. लेकिन फिर भी खलील ने क्रिकेट खेलना नहीं छोड़ा. पहले वह टेनिस बॉल से खेलते थे. फिर उन्होंने लेदर बॉल से खेलना शुरू किया. इसके बाद खलील अहमद ने जहीर खान और इरफान पठान का एक्शन भी कॉपी किया.

खलील की क्रिकेट की प्रति दीवानगी इतनी ज्यादा बढ़ गई की उन्होंने अपने घर वालों की मर्जी के बिना क्रिकेट ऐकडमी भी ज्वाइन कर ली. इस दौरान खलील की मुलाकात उनके कोच मुमताज अली से हुई. जिन्होंने खलील के घर वालों को समझाइश कर खलील को क्रिकेट की बारीकियां सिखने के लिए राजस्थान क्रिकेट अकादमी में भेजा.

साल 2018 में पहली बार IPL में मिला मौका
2016 में खलील अहमद ने भारत की अंडर-19 टीम में अपनी जगह पक्की कर ली. फिर 2016 में ही खलील अहमद को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 10 लाख रुपए में खरीद लिया. खलील ने रणजी ट्रॉफी भी खेली और साल 2018 के आईपीएल ऑक्शन में खलील अहमद को सनराइजर्स हैदराबाद ने 3 करोड़ में खरीद लिया. वहीं अब बेस प्राइज से 10 गुना ज्यादा कीमत पर एक बार फिर खलील को दिल्ली ने खरीद लिया है.

2018 में पहली बार टीम इंडिया के लिए किया डेब्यू
साल 2018 में IPL के शानदार प्रदर्शन की बदौलत खलील अहमद को टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिला. खलील अहमद का 2018 एशिया कप की वनडे टीम में सिलेक्शन हुआ. जहां इन्होंने हांगकांग के खिलाफ अपने वनडे करियर की शुरुआत की और 10 ओवर में उन्होंने 3 विकेट लिए. खलील बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं. उनकी स्पीड 140 से 150 प्रति घंटे की रफ्तार की है.

जानिए कौन हैं शाहरुख खान, जिन्हें 22 गुना कीमत पर प्रीति जिंटा ने खरीदा, पिता का है क्रिकेट से गहरा रिश्ता

0

शाहरुख खान (जन्म 27 मई 1995) एक भारतीय क्रिकेटर हैं। शाहरुख खान का पूरा नाम मसूद शाहरुख खान है| उनका नाम भारतीय अभिनेता शाहरुख खान के नाम पर रखा गया था। शाहरुख खान ने 27 फरवरी 2014 को तमिलनाडु के लिए 2013-14 में विजय हजारे ट्रॉफी के लिए अपनी लिस्ट ए की शुरुआत की।

शाहरुख के माता-पिता

शाहरुख खान ने 6 दिसंबर 2018 को रणजी ट्रॉफी 2018-19 में तमिलनाडु के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया। शाहरुख़ खान के पिताजी का नाम मसूद खान है जो की लेदर बॉल बिज़नेसमैन हैं। शाहरुख़ की माताजी का नाम लुबना है तथा उनका चेन्नई में कपडे का स्टोर है।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दिखाए तेवर

शाहरुख़ खान क्रिकेटर सन 2021 में उस तमिलनाडु क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे जिसने पूरे सीज़न कोई मैच नहीं हारा और सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 जीती। शाहरुख़ ने हिमाचल प्रदेश के विरुद्ध क्वार्टर फाइनल में मात्र 19 गेंदों में नाबाद 40 रन बनाए।

शाहरुख खान ने आईपीएल नीलामी में मचाई धूम

आईपीएल नीलामी के दौरान शाहरुख को खरीदने के लिए सभी टीमों में होड़ सी मची। अंततः उन्हें उनके आधार मूल्य से 22.5 गुना अधिक कीमत पर खरीदा गया। आईपीएल ऑक्शन के दौरान पंजाब ने 9 करोड़ की बड़ी रकम देकर अपने खेमे में शामिल किया।

घरेलू क्रिकेट में लगातार शाहरुख के शानदार प्रदर्शन ने उनकी अहमियत को कई गुना तक बढ़ा दिया। अब उन पर बड़ी जिम्मेदारी होगी और अपनी कीमत के न्याय करते हुए दमदार प्रदर्शन भी करना होगा।

Shahrukh Khan का आईपीएल कैरियर

26 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज Shahrukh Khan ने अब तक पांच प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं और 33 की औसत से 231 रन बनाए हैं। Shahrukh Khan ने दो अर्द्धशतक बनाए हैं और उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 92 रन रहा है।

आईपीएल के 2021 सीजन में शाहरुख Shahrukh Khan ने 11 मैच खेले और 21.9 की औसत से 153 रन बनाए। आईपीएल में Shahrukh Khan का उच्चतम स्कोर 47 रन था। आपको बता दें Shahrukh Khan ने आईपीएल का केवल एक ही सीजन खेला है।