Home Blog Page 503

कौन हैं मोहसिन खान?, जिन पर लखनऊ ने लुटा दिए लाखों रूपये, 140 से अधिक की है रफ्तार, यूपी पुलिस में …

0

मोहसिन खान के पिता ने बताया कि मेरे बेटे का सलेक्शन लखनऊ आईपीएल की टीम में हुआ है। यह बहुत खुशी की बात है, मेरा लड़का अपने प्रदेश का मान बढ़ाएगा। मोहसिन की गेंद फेंकने की गति करीब 135 से 140 किलोमीटर प्रति घंटा है।

यहां राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय क्रिकेटर के नाम से उत्तर प्रदेश ने अपनी पहचान बना ली है। संतकबीरनगर जिले के शनिचरा पूर्वी निवासी मोहसिन खान को लखनऊ सुपर जायंट्स ने बेस प्राइज 20 लाख रुपए में खरीदा है। इससे पहले वह मुंबई इंडियन की टीम की तरफ से खेल रहे थे।

संत कबीर नगर जिले के महुली थाना क्षेत्र के शनिचरा पूर्वी गांव के निवासी मोहसिन खान का बचपन से क्रिकेट के प्रति लगाव था। इनके पिता मुल्तान खान यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद से रिटायर हुए हैं। मोहसिन खान के पिता ने बताया कि मेरे बच्चे का सलेक्शन लखनऊ आईपीएल की टीम में हुआ है। यह बहुत खुशी की बात है, मेरा लड़का अपने प्रदेश का मान बढ़ाएगा।

बता दें कि अभी मोहसिन की गेंद फेंकने की गति करीब 135 से 140 किलोमीटर प्रति घंटा है और इसी गति की वजह से इसका चयन हुआ। मोहसिन खान ने 10 जनवरी 2018 को 2017-18 जोनल टी-20 लीग में उत्तर प्रदेश के लिए अपना ट्वेंटी 20 डेब्यू किया था।

जनवरी 2018 में, उन्हें मुंबई इंडियंस ने आईपीएल नीलामी में खरीदा था। 7 फरवरी 2018 को विजय हजारे ट्रॉफी 2017-18 में उन्होंने उत्तर प्रदेश के लिए अपनी लिस्ट ए की शुरुआत की थी। 2020 की आईपीएल नीलामी में भी उन्हें मुंबई इंडियंस ने दोबारा खरीदा था। उन्होंने 27 जनवरी 2020 को उत्तर प्रदेश के लिए 2019–20 रणजी ट्रॉफी में प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया।

इसे भी पढ़े-

कौन हैं मोहम्मद अरशद खान?, जिन्हे खरीदने के लिए मुम्बई ने खर्च किए लाखों रूपये, 14 साल की उम्र में …

आर्यन खान-सुहाना पर भारी पड़े लखनऊ टीम के मालिक, सस्ते में ले उड़े तूफानी ऑलराउंडर, 7180 करोड़ लुटाकर…

0

आईपीएल 2022 के रण के लिए सभी टीमों की स्थिति साफ़ हो चूकी है. आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने अपने-अपने हिसाब से मजबूत टीम का चुनाव किया है. आईपीएल में नई टीम लखनऊ सुपरजायंट्स पहली बार अपना जौहर दिखाएगी. लखनऊ सुपरजायंट्स ने कई धांसू खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया है.

अब देखते हैं आईपीएल में लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम कितनी सफल रहती है. RP-SG ग्रुप ने लखनऊ को 7090 करोड़ रुपये में खरीदा जबकि 90 करोड़ खिलाड़ियों पर खर्च किये. कर्नाटक के ऑलराउंडर कृष्णप्पा गौतम की इस खिलाड़ी को लखनऊ सुपर जॉयंट्स ने 90 लाख रुपये में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है.

राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स (Rising Pune Super Giants) सजीव गोयनका की टीम थी. पुणे की तरफ से धोनी, पठान, रहाणे जैसे खिलाड़ी खेल चुके हैं. गौतम को खरीदने के लिए KKR और दिल्ली ने भी बोली लगाई. हालांकि आखिर में लखनऊ की टीम कामयाब रही. आपको बता दें केपीएल (2019 में कर्नाटक प्रीमियर लीग) का 15वां मैच बेल्लारी टस्कर्स और शिवमोग्गा लायंस के बीच हुआ.

कृष्णप्पा गौतम ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बेल्लारी टस्कर्स की तरफ से खेलते हुए 13 छक्के और 7 चौके लगाते हुए महज 56 गेदों में 134 रनों की तूफानी पारी खेली थी. गौतम ने मैच में गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 15 रन देते हुए 8 विकेट हासिल किये थे.

लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Super Giants) की टीम-

मार्कस स्टोइनिस, रवि बिश्नोई, केएल राहुल, मनीष पांडे, दिपक हूडा, जेसन होल्डर, क्रुणाल पांड्या, कृष्णप्पा गौतम, क्विंटन डिकॉक, मार्क वुड, आवेश खान, अंकित राजपूत, दुष्मंता चमीरा, शाहबाज नदीम, मनन वोहरा, मोहसिन खान,आयुष बदोनी, काइल मायर्स, करण शर्मा और एविन लुईस.

लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Super Giants) के बल्लेबाज-

केएल राहुल, मनीष पांडे, क्विंटन डिकॉक, मनन वोहरा और एविन लुईस.

लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Super Giants) के ऑलराउंडर-

मार्कस स्टोयनिस, कृष्णप्पा गौतम, कर्ण शर्मा, जेसन होल्डर, काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या और आयुष बदोनी.

लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Super Giants) के गेंदबाज-

रवि बिश्नोई, मार्क वुड, दुष्मंता चमीरा, अंकित राजपूत, मोहसिन खान, शाहबाज नदीम, आवेश खान और मयंक यादव

कौन हैं मोहम्मद अरशद खान?, जिन्हे खरीदने के लिए मुम्बई ने खर्च किए लाखों रूपये, 14 साल की उम्र में …

0

मध्य प्रदेश के सिवनी के आल राउंडर क्रिकेट खिलाड़ी मोहम्मद अरशद खान बेंगलुरु में आइपीएल नीलामी के दूसरे व आखिरी दिन रविवार को 20 लाख रुपये के आधार मूल्य पर मुंबई इंडियंस के हुए। मुंबई ने अनकैप्ड खिलाड़ी की कैटेगरी में अरशद को टीम का हिस्सा बनाया है। अरशद खान बाएं हाथ के गेंदबाज और बल्लेबाज हैं।

सिवनी जिले के छोटे गांव में पले-बढ़े मोहम्मद अरशद खान आईपीएल में खेलते नजर आएंगे। बेंगलुरु में आइपीएल नीलामी के दूसरे व आखिरी दिन रविवार को 20 लाख रुपये के आधार मूल्य पर मुंबई इंडियंस ने अरशद को खरीदा है। मुंबई ने अनकैप्ड खिलाड़ी की कैटेगरी में अरशद को टीम का हिस्सा बनाया है। अरशद खान बाएं हाथ के गेंदबाज और बल्लेबाज हैं।

सिवनी से 12 किमी दूर गांव गोपालगंज में रहने वाले अरशद ने 8 साल की उम्र में पहली बार क्रिकेट मैदान में कदम रखा और बल्लेबाजी की। शिक्षक पिता अशफाक उनके पहले कोच रहे हैं। लगातार मेहनत के बाद अरशद बेहतरीन ऑलराउंडर के रूप में चमके। महज 14 साल की उप्र में मप्र की जूनियर टीम में जगह बनाई। बाद में वे मप्र अंडर-19 और अंडर-23 टीम के सदस्य भी बने। अरशद पहली बार मप्र की रणजी ट्राफी टीम में भी चुने गए हैं और राजकोट में प्रदेश की 20 सदस्यीय टीम के साथ अभी अभ्यास में जुटे हुए हैं।

मोहम्मद अरशद ने एक न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने 2006 में जिला स्तर पर क्रिकेट खेलने की शुरुआत की थी। मेरी मेहनत के पीछे पिता अशफाक खान ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जब मैं आठ साल का था कि तब पिता क्रिकेट खिलाने ले जाते थे।

मेरे पिता मेरे पहले कोच हैं, उन्होंने मुझे क्रिकेट के बारीकियों से अवगत कराया। सिवनी के अब्दुल कलाम खान से उन्होंने क्रिकेट खेलना सीखा। बड़े भाई जकी भी क्रिकेटर हैं। अरशद खान ने बताया कि 2020 में बीसीसीआई द्वारा आयोजित अंडर-23 सीके नायडू ट्रॉफी में उन्होंने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। स्पर्धा में उन्होंने 10 मैच खेले, 36 विकेट लेने के साथ उन्होंने 400 रन भी बनाए थे।

IPL 2020 के लिए सभी 10 टीमें हुई घोषित, देखें कौनसी टीम है सबसे खतरनाक, लखनऊ का चैम्पियन बनना तय

0

आईपीएल के रण के लिए सभी टीमों की स्थिति साफ़ हो चूकी है. आईपीएल फ्रेंचाइजी ने अपने-अपने हिसाब से मजबूत टीमों का चुनाव किया है. आज के लेख में हम आपको आईपीएल की सभी दस टीमों के बारे में बताने जा रहे हैं. आइये एक नजर डालते हैं सभी टीमों पर-

दिल्ली की टीम
पृथ्वी शॉ, ऋषभ पन्त, अश्विन हेब्बार, टिम साइफर्ट, रॉवमैन पॉवेल, मनदीप सिंह, डेविड वॉर्नर, केएस भरत, अक्षर पटेल, ललित यादव, कमलेश नागरकोटी, मिचेल मार्श, रिपल पटेल, यश धुल, विकी ओस्तवाल, प्रवीन दुबे, सरफराज खान, एनरिक नॉर्टजे, शार्दुल ठाकुर, लुंगी एनगिडी, खलील अहमद, चेतन सकारिया, मुस्ताफिजुर रहमान, कुलदीप यादव.

कोलकाता की टीम
वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, शेल्डन जैक्सन, एलेक्स हेल्स, श्रेयस अय्यर, सैम बिलिंग्स, अजिंक्य रहाणे, प्रथम सिंह, रमेश कुमार, बाबा इन्द्रजीत, अभिजीत तोमर, सुनील नारेन, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, मोहम्मद नबी, अनुकूल रॉय, नितीश राणा, शिवम मावी, चमिका करुणारत्ने, अमान खान, वरुण चक्रवर्ती, अशोक शर्मा, उमेश यादव, रशिक डार, टिम साउदी.

पंजाब किंग्स की टीम
मयंक अग्रवाल, लियाम लिविंगस्टोन, संदीप शर्मा, बलतेज सिंह, कगिसो रबाडा, ऋतिक चटर्जी, शाहरुख़ खान, जितेश शर्मा, ओडियन स्मिथ, नाथन एलिस, प्रेरक मांकड, इशान पोरेल, राहुल चाहर, अथर्व तायडे, अर्शदीप सिंह, प्रभसिमरन सिंह, हरप्रीत बरार, वैभव अरोड़ा, अंश पटेल, राज अंगद बावा, बेनी हॉवेल, शिखर धवन, ऋषि धवन, जॉनी बेयरस्टो, भानुका राजापक्सा।

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम

ऋतुराज गायकवाड़, रविंद्र जडेजा, मोईन अली, एमएस धोनी, रोबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, केएम आसिफ, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षाना, राजवर्धन हंगरगेकर, मिशेल सैंटनर, एडम मिल्ने, सुभरांशु सेनापति, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, डेवोन कॉन्वे, ड्वेन प्रेटोरियस, भगत वर्मा, क्रिस जॉर्डन और निशांत.

गुजरात टाइटंस
शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, राशिद खान, जेसन रॉय, अभिनव मनोहर सदरंगानी, राहुल तेवतिया, जयंत यादव, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्यूसन, नूर अहमद, आर साई किशोर, डोमिनिक ड्रेक्स, दर्शन नलकंडे, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ, प्रदीप सांगवान, गुरकीरत सिंह मान, वरुण आरोन, साई सुदर्शन, डेविड मिलर, ऋद्धिमान साहा और मैथ्यू वेड.

लखनऊ सुपरजायंट्स
मार्कस स्टोइनिस, रवि बिश्नोई, केएल राहुल, मनीष पांडे, दिपक हूडा, जेसन होल्डर, क्रुणाल पांड्या, कृष्णप्पा गौतम, क्विंटन डिकॉक, मार्क वुड, आवेश खान, अंकित राजपूत, दुष्मंता चमीरा, शाहबाज नदीम, मनन वोहरा, मोहसिन खान,आयुष बदोनी, काइल मायर्स, करण शर्मा और एविन लुईस.

मुंबई इंडियंस

रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, कीरोन पोलार्ड, जसप्रीत बुमराह, डेवाल्ड ब्रेविस, बासिल थंपी, मुरुगन अश्विन, ईशान किशन, जयदेव उनादकट, मयंक मार्कंडेय, तिलक वर्मा, संजय यादव, टायमल मिल्स, टिम डेविड, रिले मेरेडिथ, मोहम्मद अरशद खान, डेनियल सैम्स, जोफ्रा आर्चर, रमनदीप सिंह, राहुल बुधी, रितिक शौकीन, अर्जुन तेंदुलकर, आर्यन जुयाल, फेबियन एलेन, अनमोलप्रीत सिंह.

राजस्थान रॉयल्स
यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, जोस बटलर, देवदत्त पडीक्कल, शिमरोन हेटमेयर, रियान पराग, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, केसी करियप्पा, नवदीप सैनी, ओबेड मैककॉय, अनुनय सिंह, करुण नायर, ध्रुव जुरेल, तेजस बरोका, कुलदीप यादव, शुभम गढ़वाल, जेम्स नीशम, नॉथन कुल्टरनाइल, रासी वान डर डुसेन और डैरिल मिशेल.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
विराट कोहली, मोहम्मद सिराज, ग्लेन मैक्सवेल, फाफ डूप्लेसिस, हर्षल पटेल, वनिंदु हसरंगा, शहबाज अहमद, आकाशदीप, जोस हेजलवुड, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, जेसन बेहरेंडॉर्फ, सुयश प्रभुदेसाई, चामा मिलिंद, अनीश्वर गौतम, फिन एलेन, शेरफेन रदरफोर्ड, कर्ण शर्मा, सिद्धार्थ कॉल, लवनीत सिसोदिया और डेविड विली.

सनराइजर्स हैदराबाद
केन विलियमसन, उमरान मलिक, अब्दुल समद, प्रियम गर्ग, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, वाशिंगटन सुंदर, अभिषेक शर्मा, मार्को यानसेन, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, कार्तिक त्यागी, श्रेयस गोपाल, जगदीश सुचीत, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड, सीन एबॉट, रविकुमार सामर्थ, शशांक सिंह, सौरभ दुबे, ग्लेन फिलिप्स, फजलहक फारूकी.

नीता अंबानी ने 20-20 लाख में खरीदे 6 हिटर बल्लेबाज, मुंबई बनी IPL की सबसे खतरनाक टीम, देखें रोहित की पूरी फ़ौज

0

आईपीएल 2022 का मेगा ऑक्शन समाप्त हो गया है. आईपीएल नीलम का कार्यक्रम दो दिन तक बेंगलुरु की होटल आईटीसी गार्डेनिया में चला. आईपीएल ऑक्शन 2022 इवेंट में कुल 204 खिलाड़ी बिके. आईपीएल नीलामी में 137 भारतीय और 67 विदेशी खिलाड़ी बिके.

आईपीएल की सभी 10 फ्रेंचाइजी 561 करोड़ के साथ नीलामी में उतरी थीं. आईपीएल ऑक्शन 2022 में से कुल 549.70 करोड़ रुपये फ्रेंचाइजियों ने खर्च किये. कुल 108 खिलाड़ियों को 1 करोड़ से ज्यादा दाम मिले. वहीं कुल 11 खिलाड़ी ऐसे रहे, जिन्हें 10 करोड़ से ज्यादा का दाम मिला.

आईपीएल ऑक्शन 2022 के दौरान MI ने 20 लाख में कई खिलाड़ियों को खरीदा. मुंबई ने अनमोलप्रीत सिंह (20 लाख), रमनदीप सिंह (20 लाख), राहुल (20 लाख) और रितिक (20 लाख), मोहम्मद अरशद खान (20 लाख) और आर्यन जुयाल (20 लाख) को खरीदा. वहीं रैना को आईपीएल में कोई खरीदार नहीं मिला.

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के द्वारा रिटेन खिलाड़ी-

रोहित शर्मा (16 करोड़), जसप्रीत बुमराह (12 करोड़), सूर्यकुमार यादव (8 करोड़), कीरन पोलार्ड (6 करोड़).

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के द्वारा खरीदे गए खिलाड़ी-

डेवॉल्ड ब्रेविस (3 करोड़ रुपये), ईशान किशन (15.25 करोड़ रुपये), मुरुगन अश्विन (1.60 करोड़), बसिल थंपी (30 लाख), जयदेव उनादकट (75 लाख), मयंक मार्कंडेय (65 लाख), संजय यादव (50 लाख), तिलक वर्मा (1.70 करोड़), डेनियल सैम्स (2.60 करोड़), टायमल मिल्स (1.50 करोड़), जोफ्रा आर्चर (8 करोड़), रिले मेडरिथ (1 करोड़), टिम डेविड (8.25 करोड़), मोहम्मद अरशद खान (20 लाख), आर्यन जुयाल (20 लाख), अर्जुन तेंदुलकर (30 लाख), फैबियन एलन (75 लाख), अनमोलप्रीत सिंह (20 लाख), रमनदीप सिंह (20 लाख), राहुल (20 लाख) और रितिक (20 लाख).

लखनऊ बनी IPL की सबसे खतरनाक टीम, 20 लाख में खरीदा हिटर बल्लेबाज, टीम इंडिया को जीता चुका वर्ल्डकप

0

आईपीएल 2022 का मेगा ऑक्शन समाप्त हो गया है. आईपीएल नीलम का कार्यक्रम दो दिन तक बेंगलुरु की होटल आईटीसी गार्डेनिया में चला. आईपीएल ऑक्शन 2022 इवेंट में कुल 204 खिलाड़ी बिके. आईपीएल नीलामी में 137 भारतीय और 67 विदेशी खिलाड़ी बिके.

आईपीएल की सभी 10 फ्रेंचाइजी 561 करोड़ के साथ नीलामी में उतरी थीं. आईपीएल ऑक्शन 2022 में से कुल 549.70 करोड़ रुपये फ्रेंचाइजियों ने खर्च किये. कुल 108 खिलाड़ियों को 1 करोड़ से ज्यादा दाम मिले. वहीं कुल 11 खिलाड़ी ऐसे रहे, जिन्हें 10 करोड़ से ज्यादा का दाम मिला.

ईशान किशन (15.50 करोड़) इस नीलामी के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने आखिर में 20 लाख में मनन वोहरा को टीम से जोड़ा. मनन वोहरा आईपीएल में 54 मैचों में 131 के स्ट्राइक रेट से 95 उच्च स्कोर के साथ 1054 रन बना चुके हैं.

Manan Vohra ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 में 64 गेंदों का सामना करते हुए नौ चौकों व पांच छक्कों से नाबाद 106 रन बनाए थे. आपको बता दें मनन वोहरा अंडर-19 क्रिकेट से सुर्खियों में आए थे. वे 2012 में अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे.

लखनऊ द्वारा रिटेन किये गये खिलाड़ी

केएल राहुल (17 करोड़ रुपये), मार्कस स्टोइनिस (9.20 करोड़ रुपये), रवि बिश्नोई (4 करोड़ रुपये)

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के द्वारा खरीदे गए खिलाड़ी-

https://twitter.com/kunaalyaadav/status/1493082315957817346

मयंक यादव (20 लाख रुपये), एविन लुइस (2 करोड़ रुपये), आवेश खान (10 करोड़ रुपये), जेसन होल्डर (8.75 करोड़ रुपये), क्रुणाल पांड्या (8.25 करोड़ रुपये), मार्क वुड (7.50 करोड़ रुपये), क्विंटन डिकॉक (6.75 करोड़ रुपये), मनीष पांडे (4.60 करोड़ रुपये), दीपक हुड्डा (5.75 करोड़ रुपये), करण शर्मा (20 लाख रुपये), काइल मेयर्स (50 लाख रुपये), आयुष बडोनी (20 लाख रुपये), मोहसिन खान (20 लाख रुपये), मनन वोहरा (20 लाख रुपये), शाहबाज नदीम (50 लाख रुपये), दुशमंता चमीरा (2 करोड़ रुपये), कृष्णप्पा गौतम (90 लाख रुपये), अंकित राजपूत (50 लाख रुपये).

नम्बर 1 ऑलरांउडर शाकिब को IPL में नहीं मिला कोई खरीदार, वजह आई सामने, पत्नि ने खोला राज

0

बांग्लादेश के अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को आईपीएल मेगा ऑक्शन में निराशा हाथ लगी. दरअसल, बेंगलुरु में आयोजित दो दिवसीय मेगा ऑक्शन में शाकिब को किसी फ्रेंचाइजी ने अपने साथ जोड़ने में रुचि नहीं दिखाई. 2 करोड़ बेस प्राइस रखने वाले इस बांग्लादेशी स्टार हरफनमौला को उसकी पुरानी फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइटराइडर्स ने भी दूरी बना ली.

34 साल के शाकिब अल हसन को क्यों किसी टीम ने नहीं खरीदा, पत्नी उम्मी अल हसन ने इसकी वजह बताई है. शाकिब एक विश्व स्तरीय हरफनमौला खिलाड़ी हैं, जो अकेले अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी के दम पर मैच का पास पलटने का माद्दा रखते हैं.

उम्मी अल हसन ने फेसबुक पेज पर लिखा, ‘ इससे पहले कि आप जरूरत से ज्यादा उत्साहित हों, इससे पहले आप सभी को बता दूं कि नीलामी से पहले कई फ्रेंचाइजी ने सीधा संपर्क कर पूछा था कि वह पूरे सीजन के लिए उपलब्ध हैं या नहीं. लेकिन दुर्भाग्यवश ऐसा नहीं हो सका, क्योंकि श्रीलंका के खिलाफ सीरीज होनी है. यही वजह है कि उन्हें किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा.’

मौजूदा समय में शाकिब बेहतरीन फॉर्म में हैं. आईपीएल में शाकिब ने अभी तक 71 मैचों की 52 पारियों में 124.49 की स्ट्राइक रेट से कुल 793 रन बनाए हैं जिसमें 2 अर्धशतक शामिल है. वहीं इस बांग्लादेशी खिलाड़ी ने गेंद से भी कमाल किया है. उन्होंने इस दौरान कुल 63 विकेट अपने नाम किए हैं, जिसमें एक मैच में 17 रन देकर 3 विकेट लेना उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा.

शाकिब का टी20 करियर
शाकिब ने ओवरऑल 360 टी20 मैचों में कुल 5850 रन जुटाए हैं जिसमें 22 अर्धशतक शामिल है. उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 86 रन है. गेंदबाजी की बात करें तो अपनी स्पिन गेंदबाजी से उन्होंने इस दौरान कुल 413 विकेट निकाले हैं जिसमें 6 रन देकर 6 विकेट सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. शाकिब ने इस दौरान 10 बार 4 विकेट जबकि 4 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं.

बड़ी गलती कर बैठे सुहाना-आर्यन खान, 4 फ्लॉप क्रिकेटर पर उड़ा दिए 34 करोड़, रन-विकेट के लिए तरसे धुरंधर

0

कोलकाता (Kolkata Knight Riders) ने आईपीएल नीलामी में 25 खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है. आईपीएल ऑक्शन में कोलकाता ने ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस (Pat Cummins) को 7.25 करोड़ रुपये में खरीदा. वहीं श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को 12.25 करोड़ रुपये में टीम से जोड़ा.

श्रेयस अय्यर को कोलकाता टीम का संभावित कप्तान माना जा रहे हैं. KKR ने चौंकाते हुए नितीश राणा (Nitish Rana) जैसे बल्लेबाज पर 8 करोड़ रुपये का दांव खेला. वहीं शिवम मावी (Shivam Dube) को 7.25 करोड़ में खरीदा.

सीजन-14 के फाइनल में पहुंचने वाली इस टीम ने साल 2012 और 2014 में ट्रॉफी अपने नाम की थी. टीम ने कई ऐसे खिलाड़ियों को रिटेन और खरीदा जिनकी हालिया फॉर्म काफी खराब है. आइये एक नजर डाले इन खिलाड़ियों पर-

सुनील नारायण (6 करोड़)

सुनील नारायण ने पिछले 5 मैचों में महज 28 रन बनाये है और इस दौरान इनका उच्च स्कोर नाबाद 24 रन रहा है. वहीं सुनील ने पिछली 5 पारियों में सिर्फ एक विकेट हासिल किया.

नीतीश राणा (8 करोड़)
नीतीश राणा ने पिछली 10 पारियों में 28 की औसत से सिर्फ 192 रन बनाये हैं. पिछली 10 पारियों में नीतीश ने एक अर्द्धशतक बनाया जबकि 1 विकेट हासिल किया है.

आंद्रे रसेल (12 करोड़)
रसेल ने पिछली 10 पारियों में 42 रन के उच्च स्कोर की मदद से सिर्फ 85 रन बनाये हैं. रसेल सी दौरान दो बार खाता भी नहीं खोल सके. वहीं रसेल ने पिछली दस पारियों में 11 विकेट लिए हैं.

वरुण चक्रवर्ती (8 करोड़)
वरुण ने पिछली दस पारियों में सिर्फ 7 विकेट हासिल किये हैं. वहीं पिछली 5 पारियों में 132 रन खर्च करते हुए एक भी विकेट नहीं चटकाया है. वरुण को खराब फॉर्म की वजह से ही टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखाया गया.

2 दिन 47.55 करोड़ रूपये, आर्यन-सुहाना ने बना दी KKR की ऐसी खतरनाक टीम, अब इसे रोक पाना है बेहद मुश्किल

0

आईपीएल 2022 का मेगा ऑक्शन खत्म हो गया. दो दिन तक बेंगलुरु की होटल आईटीसी गार्डेनिया में चले इस इवेंट में कुल 204 खिलाड़ी पर बोली लगी. आईपीएल ऑक्शन 2022 में 137 भारतीय और 67 विदेशी खिलाड़ी बिके. आईपीएल 2022 की सभी 10 फ्रेंचाइजी ने 561 करोड़ के साथ नीलामी में उतरी थीं.

इनमें से कुल 549.70 करोड़ रुपये आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने खर्च कर दिए. आईपीएल ऑक्शन में कुल 108 खिलाड़ियों को 1 करोड़ से ज्यादा दाम मिले. वहीं कुल 11 खिलाड़ी ऐसे रहे, जिन्हें 10 करोड़ से ज्यादा रुपए हासिल हुए.

कोलकाता की तरफ से आये आर्यन खान और सुहाना ने जमकर बोली लगाई. आईपीएल की टीम कोलकाता ने कई खिलाड़ियों को 20 लाख की कीमत पर खरीदा.

48 करोड़ के साथ उतरी थी नीलामी में
आंद्रे रसेल(12 करोड़) और सुनील नरेन( 06 करोड़) के अलावा रिटेन किए गए खिलाड़ियों में पिछले सीजन टीम के फाइनल तक के सफर में अहम भूमिका निभाने वाले युवा बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर और मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को 8-8 करोड़ रुपये की राशि खर्च करके रिटेन किया था। ऐसे में नीलामी में शाहरुख खान की टीम 48 करोड़ रुपये के साथ उतरी थी। इतनी राशि में टीम मैनेजमेंट 6 विदेशी सहित कुल 21 खिलाड़ी खरीदन में सफल हुई। श्रेयस अय्यर टीम की कप्तानी संभालने के सबसे बड़े दावेदार के रूप में उभरे हैं।

श्रेयस अय्यर रहे केकेआर की सबसे बड़ी खरीदारी
कोलकाता ने दो दिन की नीलामी में कुल 21 खिलाड़ियों को अपने दल में शामिल किया। श्रेयस अय्यर को खरीदने के केकेआर ने 12.25 करोड़ रुपये खर्च किए । वहीं पैट कमिंस और शिवम मावी को टीम में दोबारा शामिल करने के लिए केकेआर ने 7.25-7.25 करोड़ रुपये खर्च किए । दो दिन की नालामी के बाद ऐसी है कोलकाता की टीम। कोलकाता ने अपने 25 खिलाड़ियों का कोटा पूरा कर लिया।

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
रिटेन खिलाड़ी: आंद्रे रसेल(12 करोड़), वरुण चक्रवर्ती( 08 करोड़), वेंकटेश अय्यर(08 करोड़), सुनील नरेन( 6 करोड़)
नीलामी में खरीदे गए खिलाड़ी: शिवम मावी (7.25 करोड़), पैट कमिंस(7.25 करोड़), श्रेयस अय्यर(12.25 करोड़), नीतीश राणा( 08 करोड़), शेल्डन जैक्सन( 60 लाख), अजिंक्य रहाणे( 1 करोड़), रिंकू सिंह(55 लाख), अनुकूल रॉय(20 लाख), रसिक डार(20 लाख), चमिका करुणारत्ने (50 लाख), अभिजीत तोमर(40 लाख), प्रथम सिंह(20 लाख), बाबा इंद्रजीत(20लाख), अशोक शर्मा(55 लाख), सैम बिलिंग्स( 2 करोड़), एलेक्स हेल्स(1.5 करोड़) , रमेश कुमार(20 लाख), अमन खान(20 लाख), मोहम्मद नबी(1 करोड़).

नीता अंबानी पर भारी पड़े आर्यन-सुहाना खान, 8 गुना कीमत पर ले उड़े हिटर बल्लेबाज, देखें KKR की पूरी फ़ौज

0

आईपीएल ऑक्शन कल फिनिश हो गया. आईपीएल 2022 के लिए सभी टीमें घोषित हो चुकी हैं. आईपीएल में कोलकाता की टीम का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है. नीलामी में आर्यन खान और सुहाना खान व जाह्नवी ने कई खिलाडियों को अपनी टीम से जोड़ा.

कोलकाता ने ऑक्शन के शुरू होने से पहले तीन खिलाड़ियों को ड्राफ्ट किया था. टीम ने वेस्टइंडीज के विस्फोटक ऑलराउंडर आंद्रे रसेल के साथ वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर और सुनील नरेण को ड्राफ्ट कर लिया था. गौरतलब है कि कोलकाता की टीम साल 2012 और 2014 में खिताब जीत चुकी है.

वहीं पिछले सीजन में टीम मोर्गन की कप्तानी में फाइनल में पहुंचने में सफल रही थी. हालांकि टीम को फाइनल में चेन्नई के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. KKR ने डियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी के दूसरे दिन रविवार को पंजाब किंग्स ने 11 करोड़ 50 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा.

नीलामी के दौरान KKR ने नितीश राणा को टीम से जोड़ा. नीतीश राणा को लेकर मुंबई इंडियन्स और कोलकाता में काफी समय तक टक्कर देखने को मिली. हालांकि आखिर में KKR ने मुंबई और लखनऊ को पीछे छोड़ते हुए राणा (बेस प्राइस 1 करोड़) को 8 करोड़ में खरीद लिया. MI की तरफ से नीलामी में नीता अंबानी दिखाई दी.

देखें कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट-

श्रेयस अय्यर (12.25 करोड़ रुपये)
आंद्रे रसेल (12 करोड़ रुपये)
वरुण चक्रवर्ती (8 करोड़ रुपये)
वेंकटेश अय्यर (8 करोड़ रुपये)

नीतीश राणा (8 करोड़ रुपये)
पैट कमिंस (7.25 करोड़ रुपये)
शिवम मावी (7.25 करोड़ रुपये)
सुनील नरेन (6 करोड़ रुपये)
शेल्डन जैक्सन (60 लाख रुपये)
अजिंक्य रहाणे (1 करोड़ रुपये)
रिंकू सिंह (20 लाख रुपये)
अनुकुल रॉय (20 लाख रुपये)
रसिख डार (20 लाख रुपये)
बी इंद्रजीत (20 लाख रुपये)
अभिजीत तोमर (40 लाख रुपये)
प्रथम सिंह (20 लाख रुपये)
अशोक शर्मा (55 लाख रुपये)
सैम बिलिंग्स (2 करोड़ रुपये)
एलेक्स हेल्स (1.5 करोड़ रुपये)
रमेश कुमार (20 लाख रुपये)
मोहम्मद नबी (1 करोड़ रुपये)
उमेश यादव (2 करोड़ रुपये)
अमन खान (2 लाख रुपये)