Home Blog Page 501

टूटा 90 साल का रिकॉर्ड, साउथ अफ्रीका टेस्ट में शर्मनाक स्कोर पर ढेर, हेनरी ने 7 विकेट लेकर मचाया कोहराम

0

टीम इंडिया को घरेलू टेस्ट सीरीज में हराने वाली दक्षिण अफ्रीका के लिए न्यूजीलैंड  दौरे की शुरुआत बेहद खराब रही. क्राइस्टचर्च में आज यानी गुरुवार से शुरू हुए पहले टेस्ट में अफ्रीकी टीम पहली पारी में महज 95 रन पर ऑल आउट हो गई. दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज न्यूजीलैंड के पेसर मेट हेनरी (Matt Henry) के आगे बेबस नजर आए. हेनरी ने 23 रन देकर 7 विकेट झटके. यह पहला मौका है, जब उन्होंने टेस्ट की एक पारी में 5 से अधिक विकेट लिए हैं.

मैट हेनरी ने पहले दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर  को आउट किया. इसके बाद एक ही ओवर में एडेन मार्करम और रासी वान डर डुसेन को भी पवेलियन की राह दिखाई. हेनरी इस मैच में ट्रेंट बोल्ट के रिप्लेसमेंट के तौर पर आए हैं. लेकिन उन्होंने अपनी रफ्तार और स्विंग से दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजी की कमर तोड़कर रख दी और द. अफ्रीका की पूरी टीम 100 रन भी नहीं जोड़ पाई.Image

द.अफ्रीका का शर्मनाक प्रदर्शन
दक्षिण अफ्रीकी टीम 1932 के बाद पहली बार टेस्ट की पहली पारी में 100 रन के भीतर ही सिमट गया. पिछली बार फरवरी, 1932 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में द.अफ्रीका की टीम 36 पर ढेर हो गई थी. दक्षिण अफ्रीका का पहला विकेट सिर्फ 1 रन पर ही गिर गया था. 50 रन के भीतर टीम के सारे बड़े बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे. दक्षिण अफ्रीका के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए. इसमें से दो का तो खाता भी नहीं खुला. सबसे अधिक 25 रन हमजा ने बनाए. मैट हेनरी के अलावा काइल जैमिसन, नील वैगनर और टिम साउदी ने भी एक-एक विकेट लिए.Image

घर में इस प्रदर्शन के बाद खुश हूं: हैनरी
इस प्रदर्शन के बाद हेनरी ने कहा, “घर में फैंस, दोस्तों और परिवार के सामने यह उपलब्धि हासिल करना वाकई खास है. यह आपके लिए मुश्किल होता है, जब आपको टेस्ट क्रिकेट खेलने के लगातार मौके नहीं मिलते हैं. यहां मौसम तेज गेंदबाजी के मुफीद था और कोई भी यहां पहले गेंदबाजी ही करती.”

मोहम्मद रिजवान ने PSL में उड़ाया गर्दा, 56 गेंद पर तबाही मचाकर हुए मालामाल, बाबर आजम की टीम की 8वीं हार

0

पाकिस्‍तान सुपर लीग 2022 में बुधवार को मुल्‍तान सुल्‍तांस (Multan Sultans) और कराची किंग्‍स (Karachi Kings) के बीच टूर्नामेंट का 23वां मैच खेला गया. लाहौर के गद्दाफी स्‍टेडियम में खेले गये मैच में मुल्‍तान ने कराची को सात विकेट से शिकस्त दी.

मैच में कराची किंग्‍स ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 174/6 का स्‍कोर खड़ा किया. जवाब में मुल्‍तान ने 19.3 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल कर लिया. मुल्‍तान सुल्‍तांस के कप्‍तान मोहम्‍मद रिजवान ने 56 गेंदें में 8 चौके की मदद से 76 रन बनाए. रिजवान को उनकी शानदार पारी के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

कराची किंग्‍स के कप्‍तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला किया. कराची की शुरूआत खराब रही और रुम्‍मान रईस ने कप्‍तान बाबर आजम (2) को एलबीडब्‍ल्‍यू आउट कर दिया. इसके बाद शर्जील खान (36) और जो क्‍लार्क (40) ने दूसरे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी निभाई.

कासिम अकरम (13), रोहेल नाजिर (21), मोहम्‍मद नबी (21) और इमाद वसीम (32*) ने उपयोगी पारियां खेली. 175 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी मुल्‍तान सुल्‍तांस की शुरुआत बेहद आक्रामक रही.

कप्‍तान मोहम्‍मद रिजवान (76) और शान मसूद (45) ने पहले विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी की. कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 56 गेंदों में 8 चौके की मदद से 76 रन बनाए. आखिर में राइली रुसो (14*) और खुशदिल शाह (21*) ने टीम को तीन गेंदें शेष रहते हुए सात विकेट की जीत दिलाई.

जानिए कौन है रवि बिश्नोई, जिसके सामने विंडीज टीम ने टेके घुटने, खेतों में करते थे प्रैक्टिस

0

भारतीय टीम (Indian Team) ने वेस्टइंडीज (West Indies) को कोलकाता में खेले गए पहले टी20 मैच में 6 विकेट से शिकस्त दी. जीत के साथ टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त अर्जित कर ली है. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने 7 विकेट पर 157 रन बनाए.

जवाब में बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 4 विकेट पर 162 रन बनाकर मैच जीतने में सफल रही. भारत के लिए डेब्यू करने वाले रवि बिश्नोई ने 17 रन देकर 2 विकेट अर्जित किये. रवि को उनकी दमदार परफोर्मेंस के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया. रवि डेब्यू टी20 में दो विकेट लेने वाले छठे भारतीय बन गए हैं.

इस क्लब में जहीर खान, अजीत अगरकर, हार्दिक पंड्या, हर्षल पटेल और आर विनय कुमार पहले से शामिल हैं. कप्तान रोहित शर्मा ने पारी का 9वां ओवर रवि बिश्नोई को थमाया. अपने पहले ही ओवर में रवि ने सिर्फ 4 रन दिए और कोई सफलता नहीं मिली.

इसके बाद अपने दूसरे ही ओवर में रवि बिश्नोई ने रोस्टन चेज और रोवमेन पॉवेल को शिकार बनाया. रवि ने अपने क्रिकेट की शुरुआत खेतों में बॉलिंग की प्रैक्टिस से की थी. बचपन में रवि बिश्नोई खेतों की उबड़खाबड़ जमीन पर ही प्रैक्टिस करने लगे थे.

स्पिनर रवि बिश्नोई का जन्म 5 सितंबर 2000 को जोधपुर के बिरामी गांव में हुआ था. कुछ समय बाद ही रवि का परिवार जोधपुर में बस गया. रवि बिश्नोई के पिता जी का नाम श्री मांगीलाल जी हैं. रवि के पिता पेशे से एक सरकारी स्कूल में पढ़ाते हैं और हेड मास्टर के पद पर कार्यरत हैं.

इनके परिवार में उनके माताजी सोहनी देवी एक हाउसवाइफ है. रवि बिश्नोई के बड़े भाई का नाम अशोक विश्नोई है. रवि बिश्नोई की दो बहने रिंकू और अनीता भी हैं. आपको बता दें रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi wife) अभी अविवाहित है.

रोहित-वेंकटेश अय्यर के तूफ़ान में उड़ा विंडीज, जीत के बाद मालामाल हुए ये धुरंधर, टूटा बाबर-हफीज का रिकॉर्ड

0

भारतीय टीम (Indian Team) ने वेस्टइंडीज (West Indies) को कोलकाता में खेले गए पहले टी20 मैच में 6 विकेट से मात दी. जीत के साथ टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त अर्जित कर ली है. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने 7 विकेट पर 157 रन बनाए.

जवाब में बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 4 विकेट पर 162 रन बनाकर मैच जीतने में सफल रही. पहले बल्लेबाजी करने उतरी विंडीज टीम की शुरुआत खराब रही. वेस्टइंडीज ने ब्रेंडन किंग का विकेट जल्दी ही गंवा दिया. काइल मैयर्स 24 गेंद में 31 रन बनाकर आउट हो गए.

वहीं रोस्टन चेज और रॉवमैन पॉवेल क्रमशः 4 और 2 रन बनाये. निकोलस पूरन ने 43 गेंद पर 61 रन बनाए. इस तरह वेस्टइंडीज ने 7 विकेट पर 20 ओवर में 157 रन बनाए. किरोन पोलार्ड 24 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत के लिए डेब्यू करने वाले रवि बिश्नोई ने 17 रन देकर 2 विकेट अर्जित किये.

लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा और इशान किशन ने भारतीय टीम के लिए पहले विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी की. कैप्टन रोहित शर्मा ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 19 गेंद में 40 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव 18 गेंद में 34 रन बनाकर नाबाद रहे.

वहीं वेंकटेश अय्यर भी 13 गेंद में 24 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत ने 7 गेंद शेष रहते 4 विकेट पर 162 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. वेस्टइंडीज के लिए रोस्टन चेज ने सबसे अधिक 2 विकेट अर्जित किये. रवि को मन ऑफ़ द मैच में डेढ़ लाख की धनराशी मिली.

रोहित शर्मा (559) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सर्वाधिक टी20 रन के मामले में बाबर आज़म (540) को पीछे छोड़ दिया है. रोहित शर्मा सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में 120 मैचों के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. रोहित ने पाकिस्तान के मोहम्मद हफ़ीज़ (119) को पीछे छोड़ दिया है.

बेकार गई इस बल्लेबाज की 99 रनों की पारी, WWWW नसीम शाह ने उड़ाया गर्दा, मलिक की टीम ने मारी बाजी

0

पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल 2022) के अहम मुकाबले में पेशावर जल्मी ने क्वेटा ग्लेडिएटर्स को 24 रन से मात दी. इस मैच में विल स्मीड (99) और नसीम शाह 4 विकेट के शानदार प्रदर्शन के बावजूद ग्लैडिएटर्स को हार का सामना करना पड़ा.

युवा बल्लेबाज विल स्मीड पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में दूसरी बार टी20 क्रिकेट में अपने पहले शतक से चूक गये और उनकी टीम क्वेटा ग्लैडिएटर्स को भी पेशावर जाल्मी के हाथों इस मैच में 24 रन से हार झेलनी पड़ी.

बीस वर्षीय विल स्मीड ने पेशावर के खिलाफ ही पहले चरण के मैच में 97 रन बनाये थे. उन्होंने फिर से बेहतरीन बल्लेबाजी की तथा 60 गेंदों पर 99 रन बनाये लेकिन इसके बावजूद क्वेटा 186 रन के लक्ष्य के सामने आठ विकेट पर 161 रन ही बना पाया.

इससे पहले पेशावर ने अनुभवी आलराउंडर शोएब मलिक (58) और हुसैन तलत (51) के अर्धशतकों की मदद से सात विकेट पर 185 रन बनाये थे. बेन कटिंग ने आखिरी क्षणों 14 गेंदों पर 36 रन की तूफानी पारी खेली. क्वेटा के तेज गेंदबाज नसीम शाह ने अपने 19वें जन्मदिन पर 27 रन देकर चार विकेट लिए.

VIDEO:6 छक्के जड़ सुनील नरेन ने मचाई तबाही, सबसे तेज फिफ्टी ठोक रचा इतिहास, खुश हुआ KKR का खेमा

0

बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2022 (Bangladesh Premier League 2022) के दूसरे क्वालिफायर में सुनील (Sunil Narine) ने गजब की बल्लेबाजी दिखाई. KKR द्वारा रिटेन किये गये सुनील (Sunil Narine) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया.

मैच में सुनील नरेन (Sunil Narine) ने चट्टोग्राम चैलेंजर्स के खिलाफ महज 16 गेंदों में 57 रन बनाये. कॉमिला विक्टोरियंस की टीम ने सुनील की ताबड़तोड़ पारी के दम पर चट्टोग्राम चैलेंजर्स को शिकस्त दी. इस दौरान सुनील नरेन (Sunil Narine) ने सिर्फ 13 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया.

सुनील नरेन (Sunil Narine) ने अपनी पारी में 06 छक्के और 04 चौके लगाये. सुनील नरेन (Sunil Narine) को अर्धशतक लगाने में महज 13 गेंद का समय लगा. नरेन की इस आतिशी पारी के दम पर कॉमिला (Chattogram Challengers vs Comilla Victorians, 2nd Qualifier) टीम ने 149 रनों का लक्ष्य महज 12.5 ओवर में ही हासिल कर लिया.

इस जीत के साथ ही Comilla Victorians की टीम फाइनल में भी पहुंच गई है. सुनील नरेन (Sunil Narine) बीपीएल 2022 इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. सुनील नरेन (Sunil Narine) के बाद फाफ डुप्लेसी ने 23 गेंदों में नाबाद 30 रन बनाए.

वहीं मोइन अली ने भी 13 गेंदों में नाबाद 30 रनों की पारी खेली. मोइन अली और सुनील नरेन (Sunil Narine) ने गेंदबाजी में अपना जलवा बिखेरा.

मोइन अली ने 3 ओवर में महज 20 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. वहीं सुनील नरेन (Sunil Narine) ने 4 ओवर में बिना कोई विकेट हासिल किये 24 रन खर्च किये.

‘हिजाब माय लाइफ माय रूल’, हिजाब में नज़र आई यूसुफ पठान की पत्नी, यूजर ने किया ऐसा कमेंट, हुआ वायरल

0

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान ने अपनी पत्नी के साथ इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में यूसुफ ने पगड़ी लगा रखी है, जबकि उनकी पत्नी की सिर्फ आंखें ही नजर आ रही हैं, क्योंकि उन्होंने हिजाब पहन रखा है। हाल में हुई हिजाब कॉन्ट्रोवर्सी के बाद इस फोटो पर एक फैन ने मजेदार कमेंट किया है, जिसे काफी लाइक्स मिल रहे हैं।

May be an image of 3 people and outdoors

यूसुफ पठान की पत्नी की जो भी तस्वीरें सोशल मीडिया पर हैं, उसमें उन्होंने हिजाब पहन रखा है या किसी और तरह से चेहरा ढक रखा है। ऐसा इरफान पठान की पत्नी के साथ भी है, जिसके लिए पहले ही इन दोनों क्रिकेटरों को काफी ट्रोल किया जा चुका है।


एक फैन ने कमेंट में लिखा, ‘हिजाब माय लाइफ माय रूल।’

क्या है हिजाब कॉन्ट्रोवर्सी
पिछले महीने कर्नाटक के उडुपी में सरकारी प्रि-यूनिवर्सिटी विमेंस कॉलेज में हिजाब के खिलाफ प्रदर्शन हुआ था। कॉलेज की छह छात्राओं ने आरोप लगाया था कि उन्हें हिजाब पहनने के कारण क्लास में घुसने से रोका गया था। इसके बाद इसको लेकर विवाद काफी बढ़ गया था।

जानिए कौन हैं अमन हाकिम खान, जिन पर आर्यन खान ने लुटा दिए लाखों रूपये, 14 छक्के लगाकर मचाया था कोहराम

0

आईपीएल 2022 की शुरूआत अगले महीने के आखिर में हो सकती है. इस बार यह टूर्नामेंट बेहद खान होने जा रहा है. आईपीएल में अब 8 टीमों की जगह 10 टीमें हिस्सा लेंगी. करीब 3 साल बाद मेगा ऑक्शन का आयोजन हुआ. जिसमें कई खिलाड़ियों की किस्मत चमक उठी. इन्ही में से हैं मुम्बई के अमन हाकिम खान. जिन्हे कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम का हिस्सा बनाया है.

25 साल के अमन हाकिम खान को कोलाकाता ने बेस प्राइज 20 लाख में खरीदा है. वह मुम्बई के लिए लिस्ट ए में 3 वनडे खेल चुके हैं. वहीं उन्होने 5 टी20 मैच खेले हैं. इसमें उनका प्रदर्शन ज्यादा खास नहीं रहा है. लेकिन डीवाई पाटील टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में खेली गई उनकी पारी ने उन्हे टीम में जगह दिला दी.

अमन ने इस टूर्नामेंट में एक मैच में 60 गेंदों पर 137 रनों की आतिशी पारी खेली थी. इस पारी में उन्होने 14 छक्के और 5 चौके लगाए थे. अगर बांउड्री रन कांउट करें तो केवल 19 गेंदों पर ही उन्होने 104 रन ठोक दिए थे. इसके बाद से ही उन्हे आईपीएल ऑक्शन में लेने के लिए चर्चा होने लगी थी.

Boom Boom Strikes Again! Aman Khan blasts a 60 ball 137 in the DY Patil T20  Cup'19 | CricketGraph

अमन खान के आने से कोलकाता की बल्लेबाजी को मजबूती मिलेगी. कोलकाता ने इस बार बल्लेबाजी को मजबूत बनाने पर काफी ध्यान दिया है. टीम में श्रेयस अय्यर, नतिश राणा, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल और आजिंक्य रहाणे जैसे धुरंधर शामिल हैं.

चेन्नई बनी IPL की सबसे खतरनाक टीम, 20 लाख में खरीदा हिटर बल्लेबाज, देखें धोनी के सारे धुरंधर

0

हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन की मेगा नीलामी (Mega Auction) सम्पन्न हुई. मेगा नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम ने कुल 21 खिलाड़ियों को खरीदा. चेन्नई (CSK) (Chennai Super Kings)की टीम ने दीपक चाहर को सबसे ज्यादा कीमत पर टीम से जोड़ा.

वहीं नीलामी में चेन्नई (Chennai Super Kings) ने अंबाती रायडू, ड्वेन ब्रावो और रॉबिन उथप्पा को खरीदकर टीम से जोड़ा. चेन्नई आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक है. हालाँकि रैना को मौका नहीं देने की वजह से चेन्नई की काफी आलोचना हो रही है.

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने ऑलराउंडर शिवम दुबे को 4 करोड़ रुपये में खरीदा. (Chennai Super Kings)डेवोन कॉन्वे को एक करोड़ में और ऑलराउंडर ड्वेन प्रिटोरियस को 50 लाख रुपये में खरीदा. 2022 अंडर-19 विश्व कप में कमाल का प्रदर्शन करने वाले राजवर्धन हंगरगेकर को 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा.

CSK (Chennai Super Kings) ने घरेलू क्रिकेट में धमाल मचाने वाले एन जगदीशन को 20 लाख में रूपये में खरीदा. आपको बता दें विजय हजारे ट्राफी में एन जगदीशन ने 101 गेंदों का सामना करते हुए एक छक्का व 9 चौकों की मदद से 102 रन की पारी खेली थी. जगदीशन लंबे शॉट्स खेलने में माहिर हैं.

मेगा ऑक्शन में CSK (Chennai Super Kings) के द्वारा खरीदे गए खिलाड़ी-

रॉबिन उथप्पा (2 करोड़ रुपये), ड्वेन ब्रावो (4.40 करोड़ रुपये), अंबाती रायडू (6.75 करोड़ रुपये), दीपक चाहर (14 करोड़ रुपये), शिवम दुबे (4 करोड़), राजवर्धन हंगरगेकर (1.50 करोड़), मिचेल सैंट्नर (1.90 करोड़), एडम मिल्ने (1.90 करोड़), डेवोन कॉन्वे (1 करोड़), केएम आसिफ (20 लाख), तुषार देश पांडे (20 लाख), महेश दीक्षाना (70 लाख), सिमरजीत सिंह (20 लाख), ड्वेन प्रिटोरियस (50 लाख), सुभ्रान्शु सेनापति (20 लाख), मुकेश चौधरी (20 लाख) और प्रशांत सोलंकी (20 लाख), भगत वर्मा (20 लाख), क्रिस जॉर्डन (3.60 करोड़ रुपये), एन जगदीसन (20 लाख) और सी हरि निशांत (20 लाख).

नीलामी से पहले CSK (Chennai Super Kings) द्वारा रिटेन खिलाड़ी-

रवींद्र जडेजा (16 करोड़), एमएस धोनी (12 करोड़), मोईन अली (8 करोड़) और ऋतुराज गायकवाड़ (6 करोड़).

DSP के बेटे शाहबाज पर लखनऊ टीम ने की पैसों की बारिश, रिजर्व बैंक में हैं अधिकारी, पिता की मेहनत से बने क्रिकेटर

0

आईपीएल नीलामी में कई खिलाडी मालामाल हुए. वहीं कुछ खिलाडियों को पिछले वर्ष के मुकाबले कम धनराशि हासिल हुई. टीम इंडिया के गेंदबाज शाहबाज नदीम (Shahbaz nadeem) भी उन्ही में से एक हैं. पिछली बार करोड़ों में बिकने वाले शाहबाज को इस बार बहुत कम धनराशि मिली.

धनबाद के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर शाहबाज नदीम को आईपीएल की नीलामी में लखनऊ की टीम ने खरीदा. लखनऊ ने (Shahbaz nadeem) नदीम को 50 लाख रुपए में खरीदा. अगले तीन साल के लिए शहबाज़ नदीम आईपीएल में लखनऊ की टीम से खेलते हुए नजर आएंगे. रविवार को आईपीएल के लिए खिलाड़ियों की नीलामी की गई.

हालांकि पिछले साल की तुलना में शाहबाज नदीम को पैसे के मामले में काफी नुकसान हुआ. 2019 में शाहबाज नदीम को हैदराबाद सनराइजर्स में तीन करोड़ में खरीदा था. हालाँकि इस बार मात्र 50 लाख में ही नदीम की बोली लगाई गई. शाहबाज नदीम मुजफ्फरपुर के चंदवारा के रहने वाले हैं.

झारखंड रणजी टीम की ओर से खेलने वाले 30 साल के शाहबाज नदीम लेफ्ट आर्म स्पिनर हैं. 11 साल की उम्र में क्रिकेट खेलने की शुरूआत करने वाले नदीम ने महज दो साल की कड़ी मेहनत के बाद 13 साल की उम्र में अंडर 14 की टीम में अपनी जगह बनाई थी. इसके बाद वो अंडर 17, अंडर 19 और रणजी टीम में भी लगातार अच्छा खेल दिखाते रहे.

शाहबाज नदीम (Shahbaz nadeem) के पिता जावेद महमूद तीन साल पहले डीएसपी के पद से सेवानिवृत (रिटायर्ड) हुए हैं. पुलिस विभाग में नौकरी करते हुए भी अपनी सादगी और ईमानदारी की छाप नदीम (Shahbaz nadeem) के पिता जावेद महमूद ने छोड़ी है.

पिता महमूद ने बताया कि ऑफिस से आने के बाद मैं भी नदीम (Shahbaz nadeem) के साथ वेपर लाइट में क्रिकेट खिलता था. शाहबाज नदीम (Shahbaz nadeem) फिलहाल रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) में नौकरी भी कर रहे हैं.