Home Blog Page 500

275 रन ठोक सरफराज खान ने उड़ाया गर्दा, 5 मैचों में जड़ा तीसरा दोहरा शतक, 225 की औसत से बनाये 1121 रन

0

सरफराज खान ने अपनी फॉर्म जारी रखते हुए रणजी में दोहरा शतक जड़ा. रणजी ट्रॉफी में सरफराज खान (Sarfaraz Khan Double-century) का बल्ला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. दाएं हाथ के इस मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज ने सौराष्ट्र के खिलाफ शानदार दोहरा शतक जमाया.

सरफराज (Sarfaraz Khan) ने मांकड की गेंद पर आउट होने से पहले 401 गेंद पर 275 रन बनाये. सरफराज (Sarfaraz Khan) ने अपनी पारी में 30 चौके और 7 छक्के जड़े. वहीं रहाणे ने 290 गेंदों में 129 रनों की पारी खेली. रहाणे के बल्ले से 17 चौके और 2 छक्के निकले.

रणजी ट्रॉफी में सरफराज खान का रिकॉर्ड

आपको बता दें पिछले रणजी सीजन में सरफराज खान ने 6 मैचों में 928 रन बनाए थे. सरफराज की बल्लेबाजी औसत 154 से ज्यादा थी. सरफराज के बल्ले से 112 चौके और 22 छक्के निकले थे. पिछली नौ पारियों में सरफराज का स्कोर 71*, 36, 301*, 226*, 25, 78, 177, 06, 275 रन रहा है.

इस मुकाबले में मुंबई के सरफराज 401 गेंदों पर 275 बनाकर आउट हुए. सरफराज खान ने 19 फर्स्ट क्लास मैचों में 67 से ज्यादा की औसत से कुल 1548 रन बनाए थे. इस दौरान सरफराज खान ने 4 शतक 5 अर्धशतक बनाये है.

सरफराज खाना का बेस्ट स्कोर नाबाद 301 रन रहा है. वहीं आईपीएल में सरफराज किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का हिस्सा रह चुके हैं. मेगा ऑक्शन 2022 में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा है.

डेब्यू मैच में सकिबुल गनी ने ठोका तिहरा शतक, वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे बड़ी पारी खेल रचा इतिहास, उड़ाए 58 छक्के…

0

रणजी ट्रॉफी के दुसरे दिन सकिबुल गनी (Sakibul Gani) ने डेब्यू करते ही इतिहास रच दिया. बिहार के बल्लेबाज सकिबुल गनी ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए तिहरा शतक जड़ा. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू के दौरान तिहरा शतक जमाने वाले वह पहले बल्लेबाज बन गए.

सकिबुल गनी (Sakibul Gani) पहले वर्ल्ड क्रिकेट में ऐसा किसी अन्य बल्लेबाज ने नहीं किया. 2 साल के सकिबुल ने 387 गेंदों पर 50 चौकों की मदद से अपना तिहरा शतक पूरा किया. बिहार की तरफ से सकिबुल गनी 341 रन बनाकर आउट हुए.

गनी को इकबाल अब्दुल्ला ने तरुवर कोहली के हाथों कैच आउट कराया. सकिबुल गनी (Sakibul Gani) ने 405 की पारी में 56 चौके एवं दो छक्के लगाए. आपको बता दें फर्स्ट क्लास डेब्यू पर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अजय राजकुमार रोहेरा के नाम था.

रोहेरा ने 2018-19 के रणजी सीजन में मध्यप्रदेश की तरफ से हैदराबाद टीम के विरुद्ध डेब्यू मैच में नाबाद 267 रनों की पारी खेली थी. बिहार के शुरुआती तीन विकेट जल्दी गिरने के बाद सकिबुल और बाबुल ने टीम को संभाला.

सकिबुल गनी ने चौथे विकेट के लिए बाबुल कुमार के साथ 538 रनों की साझेदारी की. बिहार के अन्य बल्लेबाज बाबुल ने भी दोहता शतक जड़ा.

प्रथम श्रेणी मैच में डेब्यू में बनाया गया उच्चतम स्कोर:

341 सकिबुल गनी (2022)
267* अजय रोहेरा (2018)
260 अमोल मुजुमदार (1994)
256* बाहिर शाह (2017)
240 एरिक मार्क्स(1920)

टीम इंडिया को मिल गया नया टेस्ट कप्तान, ना राहुल ना बुमराह बल्कि इस धुरंधर की मिलेगी कमान!

0

विराट कोहली अब किसी भी फॉर्मेट में भारत के कप्तान नहीं हैं. कोहली के अचानक टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद BCCI इस सोच में डूबी थी कि आखिर किसे टेस्ट का नया कप्तान बनाया जाए. टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो एक खिलाड़ी ऐसा हैं, जो विराट कोहली की जगह नया टेस्ट कप्तान बनने के लिए फिट बैठता है.

पूरी हुई BCCI की तलाश
BCCI अगले हफ्ते रोहित शर्मा को टेस्ट टीम की कमान सौंपेगी. BCCI ने पहले ही साफ कर दिया था कि वो अलग-अलग फॉर्मेट अलग-अलग कप्तान बनाने के मूड में नहीं है. इससे साफ जाहिर होता कि वनडे और टी-20 कप्तान रोहित शर्मा को ही टेस्ट टीम की कमान सौंपी जा सकती है.

ये खिलाड़ी बनेगा भारत का नया टेस्ट कप्तान
BCCI के अधिकारियों ने Insidesports.in को बताया, ‘सेलेक्टर्स, प्लेयर्स, कोच, सबके जहन में बस एक नाम है, रोहित शर्मा. रोहित शर्मा के टेस्ट कप्तान बनाए जाने का आधिकारिक ऐलान अगले हफ्ते श्रीलंका के साथ सीरीज के लिए टीम के चयन के साथ किया जाएगा. अगले हफ्ते श्रीलंका के खिलाफ टीम चुनने के लिए भारतीय सेलेक्टर्स की मीटिंग होने वाली है.’

अगले हफ्ते होगा ऐलान
रोहित शर्मा के नाम पर मुहर अगले हफ्ते लग सकती है. उसी दौरान टीम इंडिया का श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए चयन भी होगा. भारतीय सेलेक्टर्स जब श्रीलंका के लिए टीम चुनने बैठेंगे उसी दौरान रोहित शर्मा के टेस्ट कप्तान बनाए जाने की घोषणा भी करेंगे.

श्रीलंकाई टीम करेगी भारतीय दौरा
भारत और वेस्टइंड़ीज की सीरीज खत्म होने के बाद टीम इंडिया को श्रीलंका (Sri Lanka)के साथ भिड़ना है. श्रीलंका का भारत दौरा 24 फरवरी से शुरू हो रहा है. इस दौरे पर उसे 3 टी20 मैचों की सीरीज के अलावा 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है.

टी-20 सीरीज का शेड्यूल
पहला टी-20 मैच- 24 फरवरी – लखनऊ
दूसरा टी-20 मैच – 26 फरवरी – धर्मशाला
तीसरी टी-20 मैच – 27 फरवरी – धर्मशाला

टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
पहला टेस्ट मैच – 4 मार्च से 8 मार्च – मोहाली
दूसरा टेस्ट मैच – 12 मार्च से 16 मार्च – बेंगलुरु

कौन तोड़ेगा उमरान मलिक की सबसे तेज गेंद का रिकॉर्ड, ये 3 हैं प्रबल दावेदार, न० 1 है रफ्तार का सौदागर

0

सनराइजर्स हैदराबाद के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने अपने तेज गेंदबाजी की बदौलत आईपीएल 2021 में खूब धूम मचाई. उमरान मलिक ने आईपीएल 2021 में सबसे तेज गेंद डालने का रिकॉर्ड बनाया. IPL 2021 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उमरान ने अपना डेब्यू मुकाबला खेला था.

उमरान मलिक ने आईपीएल में फेंकी सबसे तेज गेंद

इस मैच लगभग 151.03 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डालकर सबको हैरत में डाल दिया. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ उमरान मलिक ने लगभग 153 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंककर इतिहास रच दिया.

पिछले आईपीएल में फर्ग्युसन ने इस सीजन 152.75 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी. 22 नवंबर 1999 को जम्मू कश्मीर में जन्में उमरान मलिक आईपीएल 2022 में भी SRH का हिस्सा हैं. उमरान मलिक ने आईपीएल समेत कुल मिलाकर तीन टी20 मुकाबले खेले हैं.

उमरान मलिक ने अपना टी20 डेब्यू 18 जनवरी को सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में रेलवे के खिलाफ किया था. आईपीएल 2022 में उमरान मलिक की सबसे तेज गेंद का रिकॉर्ड कुछ गेंदबाज तोड़ सकते हैं. मोहम्मद सिराज आईपीएल 2021 में लगभग 150 किलोमीटर की स्पीड से गेंद फेंक चुके हैं.

वहीं फर्ग्युसनभी उमरान मलिक की सबसे तेज गेंद का रिकॉर्ड ध्वस्त कर सकते हैं. Anrich Nortje (एनरिच नॉर्टे) भी तेज गेंद डालने में माहिर हैं. आईपीएल 2021 में Anrich Nortje (एनरिच नॉर्टे) काफी गति के साथ गेंदबाजी की. Anrich Nortje (एनरिच नॉर्टे) ने 150 से अधिक की स्पीड से आईपीएल में गेंदबाजी की है.

6666666 जड़ आजम तूफानी शतक से चूके आजम, अफगानी बल्लेबाज ने मचाई तबाही, शोएब मलिक का धमाल

0

पाकिस्‍तान सुपर लीग 2022 में शुक्रवार को पेशावर जल्‍मी (Peshawar Zalmi) और इस्‍लामाबाद यूनाइटेड (Islambabad United) के बीच का 24वां मैच खेला गया. मैच में पेशावर जल्‍मी (Peshawar Zalmi) ने इस्‍लामाबाद यूनाइटेड (Islambabad United) को 10 रन से शिकस्त दी.

मैच में पेशावर जल्‍मी ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया. टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 206 रन बनाए. जवाब में इस्‍लामाबाद यूनाइटेड की टीम 20 ओवर में 196/7 का स्‍कोर ही बना पाई.जल्‍मी के ओपनर मोहम्‍मद हैरिस (32 गेंदें, 7 चौके, 5 छक्‍के, 70 रन) को शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पेशावर जल्‍मी को जजई और मोहम्मद हैरिस ने पहले विकेट के लिए 73 रन जोड़े. ओपनर हैरिस ने 32 गेंदों में 7 चौके और पांच छक्‍के की मदद से 70 रन की पारी खेली. रदरफोर्ट ने 16 और लिविंगस्टोन ने 9 रन बनाए.

शोएब मलिक (38) ने अपनी पारी में 02 छक्के जड़े. पेशावर जल्‍मी की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 206 रन का स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी इस्लामाबाद यूनाइटेड को ठोस शुरुआत मिली.

गुरबाज और मुसाबिर खान ने पहले विकेट के लिए 3 ओवर में ही 50 रन ठोक दिए. आजम खान ने 45 गेंदों में 6 चौके और 7 छक्‍के की मदद से 85 रन बनाए.

इस्लामाबाद की टीम अंतिम 11 गेंदों में इस्लामाबाद की टीम केवल 13 रन ही जोड़ सकी. इस्लामाबाद की टीम आखिर में मैच 10 रन से हार गयी.

लखनऊ टीम के बल्लेबाज ने की छक्कों की बारिश, तूफानी दोहरे शतक से चूके, 22 छक्के-चौके उड़ाकर रचा इतिहास

0

भारत में रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) दो साल के बाद खेला जा रहा है. रणजी ट्राफी में पहले दिन 38 टीमों के बीच 19 मुकाबले शुरू हुए. मुंबई की तरफ से अजिंक्य रहाणे ने नाबाद शतक जमाया. वहीँ कर्नाटक की तरफ से मनीष पांडे के बल्ले से भी एक बड़ा शतक देखने को मिला. रणजी ट्रॉफी के पहले दिन कई बेहतरीन पारियां देखने को मिली. आइये एक नजर डालते है पहले दिन के खेले गये मैचों पर-

रेलवेज़ (Railways) बनाम कर्नाटक

रेलवेज़ (Railways) के खिलाफ पांच नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए पांडे ने 156 रन बनाए. मनीष पांडे ने सिर्फ 83 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. वहीं उन्होंने 121 गेंदों में 156 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 10 छक्के और 12 चौके निकले. मनीष पांड एने 121 गेंदों पर 12 चौके और 10 छक्के जड़ते हुए 156 रन बनाये.

जम्मू एंड कश्मीर vs पांडिचेरी

जम्मू कश्मीर के विरुद्ध पहले दिन पांडिचेरी ने पहली पारी में 6 विकेट पर 309 रन बनाए. पांडिचेरी की तरफ से परस डोगरा ने शतक जमाया. कश्मीर की तरफ से तूफानी गेंदबाज उमरान मलिक ने 3 विकेट हासिल किये.

केरल vs मेघालय

केरल के विरुद्ध मैच में मेघालय की टीम 148 रन बनाकर आउट हो गई. केरल के लिए ईडन एप्पल ने सबसे अधिक 4 विकेट जबकि मनुकृष्णन ने 3 और श्रीसंत ने 2 विकेट हासिल किये. केरल ने जवाब में बल्लेबाजी करते हुए 1 विकेट पर 205 रन बना लिए थे. केरल की तरफ से रोहन कुन्नुमल ने शतक जमाया.

सौराष्ट्र vs मुंबई

Imageमैच में मुंबई ने पहले दिन की समाप्ति पर 3 विकेट पर 263 रन बना लिए थे. अजिंक्य रहाणे ने नाबाद 108 और सरफराज खान ने नाबाद 121 रनों पर नाबाद लौटे.

हरियाणा vs त्रिपुरा

हरियाणा vs त्रिपुरा मैच में हरियाणा ने पहली पारी में 4 विकेट पर 327 रन बनाए.हरियाणा की तरफ से यशु शर्मा ने नाबाद शतक जमाया.हरियाणा के बल्लेबाज युवराज सिंह ने सिर्फ 16 रन का योगदान दिया.

गुजरात vs मध्य प्रदेश

मैच के पहले दिन मध्य प्रदेश ने बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 235 रन बनाए. शुभम श्यामसुन्दर ने मध्य प्रदेश की तरफ से सबसे ज्यादा 92 रन बनाए. गुजरात की तरफ से अर्जन नागवासवाला को 3 विकेट हासिल हुए.

WWW लेकर उमरान मलिक ने रचा इतिहास, युवराज सिंह हुए फ्लॉप, KKR के बल्लेबाज ने ठोका तूफानी शतक

0

भारत में रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) का आयोजन दो साल के बाद हो रहा है. रणजी ट्राफी में पहले दिन 38 टीमों के बीच 19 मुकाबले शुरू हुए. मुंबई की तरफ से अजिंक्य रहाणे ने नाबाद शतक जमाया. वहीँ मनीष पांडे के बल्ले से भी एक बड़ा शतक देखने को मिला. रणजी ट्रॉफी के पहले दिन कई बेहतरीन पारियां देखने को मिली. आइये एक नजर डालते है पहले दिन के खेले गये मैचों पर-

गुजरात vs मध्य प्रदेश

मैच के पहले दिन मध्य प्रदेश ने बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 235 रन बनाए. शुभम श्यामसुन्दर ने मध्य प्रदेश की तरफ से सबसे ज्यादा 92 रन बनाए. गुजरात की तरफ से अर्जन नागवासवाला को 3 विकेट हासिल हुए.

केरल vs मेघालय

केरल के विरुद्ध मैच में मेघालय की टीम 148 रन बनाकर आउट हो गई. केरल के लिए ईडन एप्पल ने सबसे अधिक 4 विकेट जबकि मनुकृष्णन ने 3 और श्रीसंत ने 2 विकेट हासिल किये. केरल ने जवाब में बल्लेबाजी करते हुए 1 विकेट पर 205 रन बना लिए थे. केरल की तरफ से रोहन कुन्नुमल ने शतक जमाया.

जम्मू एंड कश्मीर vs पांडिचेरी

जम्मू कश्मीर के विरुद्ध पहले दिन पांडिचेरी ने पहली पारी में 6 विकेट पर 309 रन बनाए. पांडिचेरी की तरफ से परस डोगरा ने शतक जमाया. कश्मीर की तरफ से तूफानी गेंदबाज उमरान मलिक ने 3 विकेट हासिल किये.

सौराष्ट्र vs मुंबई

Imageमैच में मुंबई ने पहले दिन की समाप्ति पर 3 विकेट पर 263 रन बना लिए थे. अजिंक्य रहाणे ने नाबाद 108 और सरफराज खान ने नाबाद 121 रनों पर नाबाद लौटे.

हरियाणा vs त्रिपुरा

हरियाणा vs त्रिपुरा मैच में हरियाणा ने पहली पारी में 4 विकेट पर 327 रन बनाए.हरियाणा की तरफ से यशु शर्मा ने नाबाद शतक जमाया.हरियाणा के बल्लेबाज युवराज सिंह ने सिर्फ 16 रन का योगदान दिया.

सरफराज खान ने उड़ाया गर्दा, लगातार पांचवे मैच में ठोका चौथा शतक, 22 छक्के लगाकर मचा दिया कोहराम

0

मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को भले ही आईपीएल 2022 ऑक्शन में महज 20 लाख रुपये मिले हों लेकिन इस रकम से उनके टैलैंट को नहीं तोला जा सकता है. सरफराज खान ने अपने टैलेंट का परचम फिर लहराया है. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने गुरुवार को सौराष्ट्र के खिलाफ शानदार शतक जड़ा. सरफराज खान ने शुरुआत बेहद धीमी की थी और उनके बल्ले से 60 गेंदों में महज 9 रन ही निकले थे लेकिन इसके बाद उन्होंने गेंदबाजों पर गजब आक्रामण किया.

दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपने फर्स्ट क्लास करियर का पांचवां शतक जड़ा. गजब बात ये है कि सरफराज ने पिछले 5 रणजी मैचों में 4 शतक जमाए हैं. जिसमें वो एक नाबाद तिहरा शतक और एक नाबाद दोहरा शतक लगा चुके हैं.

सरफराज खान ने पिछले रणजी सीजन में महज 6 मैचों में 928 रन ठोके थे. उनकी बल्लेबाजी औसत 154 से ज्यादा की रही और वो 112 चौके और 22 छक्के लगाने में कामयाब रहे. सरफराज खान ने इस सीजन की शुरुआत भी धमाकेदार की है.

बता दें मैच में मुंबई की शुरुआत बेहद खराब रही थी. कप्तान पृथ्वी शॉ सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए. आकर्षित गोमेल 8 और एसएम यादव 19 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद सरफराज ने अजिंक्य रहाणे के साथ 200 से ज्यादा रनों की साझेदारी कर मुंबई को मजबूत स्थिति में पहुंचाया.

अजिंक्य रहाणे ने भी खबर लिखे जाने तक शतक ठोक दिया था. रहाणे की फॉर्म बेहद खराब चल रही थी और उन्हें टेस्ट टीम से भी बाहर करने की बातें चल रही हैं हालांकि अब इस बल्लेबाज ने अपनी फॉर्म में वापसी का ट्रेलर रिलीज कर दिया है.

रणजी ट्रॉफी में पहले ही दिन उमरान मलिक ने मचाया गदर, अब्दुल समद चमके, सरफराज खान का धमाल

0

आज से रणजी ट्रॉफी के लीग मैच में की शुरूआत हो गई है. वर्ल्ड कप टीम के कप्तान यश धुल ने पहले फर्स्ट क्लास मैच में अपनी पहली सेंचुरी बनाई. वह 113 रन बनाकर आउट होए. वहीं राज अंगद बावा ने चंडीगढ़ की ओर से डेब्यू करते हुए हैदराबाद के खिलाफ अपने पहले ओवर की पहली गेंद पर रणजी का पहला विकेट लिया.

गुवाहटी में रणजी ट्रॉफी के ग्रुप एच के खेले जा रहे मैच में अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता टीम के कप्तान यश धुल ने दिल्ली की ओर से फर्स्ट क्लास में डेब्यू करते हुए तमिलनाडु के खिलाफ अपनी पहली सेंचुरी बना ली है. उन्होंने 53 गेंदों पर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की और 133 गेंदों पर शतक पूरा किया. अभी वह बल्लेबाजी कर रहे हैं.

उमरान मलिक का धमाल
जम्मू एक्सप्रेस के नाम से मशहूर 22 वर्षीय उमरान मलिक ने पहले ही दिन अपनी गेंदाबाजी का जलवा दिखाया. उन्होने पोंडिचेरी के खिलाफ मैच में 2 विकेट हासिल किए. उमरान के अलावा अब्दुल समद और परवेज रसूल ने एक-एक विकेट लिया.

सरफराज ने दिखाया दमखम
मुम्बई के सरफराज खान को आईपीएल में दिल्ली कैपिटल ने खरीदा है. सरफराज खान सौराष्ट्र के खिलाफ मैच में अर्धशतकीय पारी खेली. वह 55 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं. इसके अलावा रहाणे 82 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे.

पहले ही रणजी मैच में यश धुल का धमाका, तूफानी शतक ठोका, राज बावा ने डेब्यू गेंद पर विकेट लेकर रचा इतिहास

0

आज से शुरू हुए रणजी ट्रॉफी के लीग मैच में अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता टीम के खिलाड़ियों का जलवा जारी है. वर्ल्ड कप टीम के कप्तान यश धुल ने पहले फर्स्ट क्लास मैच में अपनी पहली सेंचुरी बनाई. वह 113 रन बनाकर आउट होए. वहीं राज अंगद बावा ने चंडीगढ़ की ओर से डेब्यू करते हुए हैदराबाद के खिलाफ अपने पहले ओवर की पहली गेंद पर रणजी का पहला विकेट लिया.

गुवाहटी में रणजी ट्रॉफी के ग्रुप एच के खेले जा रहे मैच में अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता टीम के कप्तान यश धुल ने दिल्ली की ओर से फर्स्ट क्लास में डेब्यू करते हुए तमिलनाडु के खिलाफ अपनी पहली सेंचुरी बना ली है. उन्होंने 53 गेंदों पर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की और 133 गेंदों पर शतक पूरा किया. अभी वह बल्लेबाजी कर रहे हैं.

धुल ने ध्रुव शौरे के साथ दिल्ली की पारी की शुरुआत की. शौरे 2.5 ओवर में 7 रन पर पवेलियन लौट गए. उन्होंने 8 गेंदों का सामना कर केवल 1 रन बनाया. उसके बाद धुल का साथ देने हिम्मत सिंह भी बिना कोई रन बनाए ही पवेलियन लौट गए. उसके बाद धुल ने दिल्ली की पारी को संभाली

नीतीश राणा और जोंटी सिद्धू के साथ पार्टनरशिप
उन्होंने नीतीश राणा के साथ तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की. उसके बाद धुल ने जोंटी सिद्धू के साथ भी बेहतरीन पार्टनरशिप की. दोनों के बीच चौथे विकेट लिए शतकीय साझेदारी हुई. नीतीश राणा को तमिलनाडु के मीडियम पेसर एम मोहम्मद ने पवेलियन की राह दिखाई. उन्होंने 21 गेंदों पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 25 रन बनाए. लंच तक दिल्ली ने 3 विकेट खोकर 144 रन बनाए थे. लंच के समय यश 84 और जोंटी सिद्धू 34 रन बनाकर खेल रहे थे. यश ने लंच के बाद अपना शतक पूरा किया.

बावा ने पहली गेंद पर लिया विकेट
उधर, भुवनेश्वर में खेले जा रहे एलीट ग्रुप-2 के मैच में वर्ल्ड कप के हीरो रहे राज अंगद बावा ने चंड़ीगढ़ की ओर से खेलते हुए अपने पहले ओवर की पहली गेंद पर हैदराबाद के तन्मय अग्रवाल को आउट कर पवेलियन की राह दिखाई. हैदराबाद ने 2 विकेट के नुकसान पर 90 रन बना लिए हैं.

IPLऑक्शन में बावा 2 करोड़ में बिके
IPLऑक्शन ने दिल्ली कैपिटल्स ने यश धुल को 50 लाख में खरीदा था, जबकि राज अंगद बावा को पंजाब किंग्स ने 2 करोड़ में खरीदा. उनकी बेस प्राइज 20 लाख थी.