Home Blog Page 50

टी 20 में टीम ने ठोके 427 रन, 364 रन से जीता मैच, दो बल्लेबाजों ने जड़े शतक, कमजोर टीम ने रच डाला इतिहास

0

Chile Women tour of Argentina, 2023: अनिश्चिताओं से भरे खेल क्रिकेट में अर्जेंटीना की महिला क्रिकेट टीम ने टी 20 में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। यह रिकॉर्ड अर्जेंटीना की महिला क्रिकेट टीम ने ने चिली टीम के खिलाफ कायम किया। अर्जेंटीना का यह रिकॉर्ड इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है।

सेंट अल्बान्स (St Albans Club, Corimayo, Buenos Aires) में खेले गये पहले टी20 मैच में अर्जेंटीना की महिला क्रिकेट टीम ने शनिवार को चिली पर शानदार जीत हासिल की। मुकाबले (Argentina Women vs Chile Women, 1st T20I) में अर्जेंटीना ने केवल 20 ओवरों में एक विकेट खोकर निर्धारित 20 ओवर में 427 रनों का ऐतिहासिक स्कोर खड़ा किया।

Argentina Women vs Chile Women, 1st T20I

मैच (Argentina Women vs Chile Women, 1st T20I) में अर्जेंटीना टीम के दोनों सलामी बल्लेबाजों लूसिया टेलर (169) और अल्बर्टिना गैलन (145) रन बनाकर पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 350 रनों की साझेदारी की। जवाब में लक्ष्य का बचाव करते हुए अर्जेंटीना ने चिली को सिर्फ 63 रनों पर समेट दिया| इसके साथ ही अर्जेंटीना ने पहले टी 20 मैच में रिकॉर्ड 364 रनों से जीत हासिल की। अर्जेंटीना के द्वारा बनाया गया स्कोर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है।

एक ओवर में सबसे ज्यादा रन

मैच (Argentina Women vs Chile Women, 1st T20I) में सर्वोच्च टीम स्कोर के अलावा एक ही ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी ध्वस्त हो गया। मैच (Argentina Women vs Chile Women, 1st T20I के दौरान चिली की फ्लोरेंसिया मार्टिनेज ने सिर्फ एक ओवर में 52 रन खर्च कर दिए। इस दौरान Florencia Martinez ने ओवर में रिकॉर्ड 17 नो-बॉल भी डाली। गौरतलब है कि यह किसी भी गेंदबाज द्वारा एक ही ओवर में सबसे ज्यादा रन देने का शर्मनाक रिकॉर्ड है| एक ओवर में सर्वाधिक रन लुटाने का रिकॉर्ड फ्लोरेंसिया मार्टिनेज (Florencia Martinez) के नाम हो चुका है।

चाँद का टुकड़ा दिखती हैं लसिथ मलिंगा की पत्नी, खूबसूरती ऐसी की बॉलीवुड हसीनाएं भी शरमाए, देखें अनदेखी तस्वीरें

0
Lasith Malinga (लसिथ मलिंगा) Sri Lankan former cricketer:श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा 28 अगस्त 1983 में गाले में जन्मे थे. मलिंगा को उनकी घातक गेंदबाजी के कारण ‘स्लिंगा मलिंगा’ भी कहा जाता है. मलिंगा एक मध्यमवर्गीय परिवार से थे.
मलिंगा की पत्नी ने श्रीलंकाई खिलाड़ी थिसारा परेरा पर लगाए गंभीर आरोप - lasith malinga wife tanya perera malinga allegation on thisara perera - Sports Punjab Kesari11 साल की उम्र में मलिंगा ने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. समुन्द्र के किनारे फैली बालू रेट पट टेनिस बॉल से काफी जोर लगाकर मलिंगा गेंदबाजी किया करते थे. मलिंगा को खतरनाक यॉर्कर डालने की वजह से “टो -क्रशर’ भी कहा जाने लगा.
Lasith Malinga के अपनी वाइफ संग खूबसूरत फोटोस, फोटो में देखें दोनों की खूबसूरत बॉन्डिंगअपनी शानदार गेंदबाजी व अपने चमक-धमक स्टाइल के लिए पहचाने जाने वाले लसिथ मलिंगा, तान्या परेरा नाम की एक चीयरलीडर्स को अपना दिल दे बैठे. काफी टाइम तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद लसिथ मलिंगा ने इसी चीयरलीडर्स के साथ शादी कर हमेशा के लिए अपना घर बसा लिया.
Cricket Universe Twitterissä: "Lasith Malinga with his Wife !👍 . . . #lasithmalinga #malinga #wife #srilanka #mumbaiindians #mi #ipl #ipl2018 #ipl #cricketnews #ipl11 https://t.co/76aq3HAqes" / Twitter

श्रीलंकाई शेर मलिंगा के वाइफ तान्या परेरा का जन्म श्रीलंका में हुआ था हालांकि, बाद में उनका परिवार ऑस्ट्रेलिया शिफ्ट हो गया कॉलेज लाइफ से ही तान्या को डांस का बहुत शौक था. इसलिए वो एक प्रोफेशनल डांसर है जो ऑस्ट्रेलिया में चीयरलिडर का काम भी कर चुकी है.

हालांकि बाद में  वापस श्रीलंका आने के बाद तान्या परेरा एक डांस कंपनी की मैनेजर बन गई.मलिंगा तान्या परेरा को देखकर पहली नजर में ही अपना दिल दे बैठे और बाद में ये सफर शादी तक पहुंच गया. मलिंगा और तान्या की शादी 22 जनवरी 2010 में हुई और अभी दोनों के दो बच्चे है.

मलिंगा की मां इसी घर में सिलाई को अपनी दिनचर्या का अहम हिस्सा बना चुकी हैं. वे पॉलिस्टर के कपड़े सिलती हैं. मलिंगा के 10 सालों से यहां नहीं आने की बात बताते हुए स्वर्णा कहती हैं, शायद वह ज्यादा व्यस्त रहते हैं या फिर उन्हें कोलंबो की लाइफ पसंद आ गई है. मलिंगा दस सालों से अपने घर नहीं गये हैं.

हारा इंग्लैंड रोया ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान की हुई बल्ले-बल्ले, बदला सेमीफाइनल का समीकरण, टूटे कई महारिकॉर्ड

0

ICC Cricket World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के 13वें मैच में अफगानिस्तान ने दिल्ली (Arun Jaitley Stadium, Delhi) में इंग्लैंड को 69 रनों से पराजित कर चौंकाने वाला बड़ा उलटफेर किया. मुकाबले (England vs Afghanistan, 13th Match) में अफगानिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में 284 रन बनाकर ऑल आउट हुई. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए वर्ल्ड चैम्पियन इंग्लैंड की टीम 40.3 ओवर में सिर्फ 215 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. इसके साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अफगानिस्तान की पहली जीत है. वहीं वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की यह दूसरी जीत है.

इस मुकाबले के बाद पॉइंट्स टेबल में भी काफी फेरबदल हुए हैं. अफगानिस्तान की टीम ने पॉइंट टेबल में ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ छठा स्थान हासिल किया. ऑस्ट्रलिया की टीम अब आखिरी पायदान पर आ गयी है. भारतीय टीम शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ जीतकर इस टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक लगाने के बाद Points Table में टॉप पर है. हालांकि अफगानिस्तान की जीत से पाकिस्तान जरूर अपना चौथा स्थान गंवाने से बच गया. अगर इंग्लैंड मैच जीत जाता तो वह पाकिस्तान को पीछे छोड़ चौथे पायदान पर आ जाता.

Imageवनडे वर्ल्डकप में अफगानी गेंदबाजों के द्वारा सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड
15 – Mohammad Nabi*
14 – Dawlat Zadran
11 – Rashid Khan
10 – Mujeeb Ur Rahman

एक वर्ल्ड कप मैच में स्पिनर्स द्वारा सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड
14 – KEN vs SL, Nairobi, 2003
14 – CAN vs ZIM, Nagpur, 2011
13 – ENG vs AFG, Delhi, 2023*

वर्ल्ड कप की एक पारी में अफगानी स्पिनर द्वारा सबसे ज्यादा विकेट
8 vs ENG, Delhi, 2023*
6 vs SL, Cardiff, 2019
5 vs IND, Southampton, 2019
5 vs PAK, Leeds, 2019

VIDEO: अफगानिस्तान की ऐतिहासिक जीत पर फूट-फूटकर रोने लगा नन्हा फैन, मुजीब ने लगाया गले, जीते करोड़ो दिल

0

ICC Cricket World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के 13वें मैच में अफगानिस्तान ने दिल्ली (Arun Jaitley Stadium, Delhi) में इंग्लैंड को 69 रनों से पराजित कर चौंकाने वाला बड़ा उलटफेर किया. मुकाबले (England vs Afghanistan, 13th Match) में अफगानिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में 284 रन बनाकर ऑल आउट हुई. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए वर्ल्ड चैम्पियन इंग्लैंड की टीम 40.3 ओवर में सिर्फ 215 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. इसके साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अफगानिस्तान की पहली जीत है. वहीं वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की यह दूसरी जीत है.

इससे पहले साल 2015 में अफगानिस्तान की टीम ने स्कॉटलैंड को हराया था. इस तरह अफगानिस्तान की इंग्लैंड पर ऐतिहासिक 69 रनों की जीत से दिल्ली में मौजूद अफगानी के साथ भारतीय फैंस ख़ुशी से झूमते नजर आए. वहीं मैच (England vs Afghanistan, 13th Match) के दौरान एक नन्हा भारतीय फैन रोने लगा. नन्हा फैन रोते हुए मुजीब से आ चिपटा और मुजीब उर्र रहमान ने उसे अपने गले से लगा लिया. इसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.

दरअसल, अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीब उर्र रहमान और राशिद खान ने मिलकर इंग्लैंड को हराने में अहम योगदान दिया. राशिद और मुजीब दोनों ने मैच में तीन-तीन यानि कुल 6 विकेट चटकाए. इस तरह जैसे ही अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 215 रनों पर समेटा. उसके बाद मैदान में जश्न का माहौल था. इसी बीच बाउंड्री रोप के पास खड़ा एक नन्हा फैन जैसे ही मुजीब से मिला. वह खुद को रोक नहीं सका. उसकी आखों से तेजी से आंसू आ गए और मुजीब ने उसे गले से तब तक लगाए रखा, जब तक वह शांत नहीं हुआ.मुजीब ने उसे चोकलेट खिलकर शांत और हंसाया. यही प्यार भरा वीडियो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो चला है.

अफगानिस्तान का बड़ा उलटफेर, वर्ल्ड चैंपियन को रौंदा, पॉइंट टेबल में लगाई लंबी छलांग, खत्म हुआ 7 साल का सूखा

0

ICC Cricket World Cup 2023: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के 13वें मैच में पूर्व वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड की टक्कर अफगानिस्तान (ENG vs AFG) से हो रही है| इंग्लैंड और अफगानिस्तान के मध्य टूर्नामेंट का 13वां मैच (England vs Afghanistan, 13th Match) दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium, Delhi ) में खेला जा रहा है। मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने टॉस जीतकर पहले अफगानिस्तान को बल्लेबाजी का न्यौता दिया|

हालांकि बटलर का यह फैसला अफगानिस्तान के ओपनिंग बल्लेबाजों ने पूरी तरह से गलत साबित किया| अफगानिस्तान के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पावरप्ले में इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर पिटाई हुई। रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) ने इब्राहिम जादरान (Ibrahim Zadran) ने सभी इंग्लिश गेंदबाजों को निशाना बनाया|

Image

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 284 रन बनाए हैं। इंग्लैंड के न्यौता देने पर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम 49.5 ओवर में 284 रन पर सिमट गई है। अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 80 रन सलामी बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज ने बनाए। मध्यक्रम में इकराम ने 58 रन का योगदान दिया। वहीं, आखिर में मुजीब और इब्राहिम ने तेजी से 28-28 रन जबकि राशिद खान ने 23 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए मैच में स्पिनर आदिल राशिद ने सबसे अधिक तीन विकेट, मार्क वुड ने दो विकेट और टॉप्ली, लिविंगस्टोन, रूट ने एक-एक विकेट हासिल किया।

अंक तालिका में आखिरी स्थान पर मौजूद अफगानिस्तान को पहली जीत दर्ज की। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गयी| मुकाबले में इंग्लैंड को जीत के लिए 285 रन का लक्ष्य मिला, लेकिन उसकी पूरी टीम अफगानी गेंदबाजों के सामने 40.3 ओवर में 215 रन पर ऑलआउट हो गई।

Imageफजहलहक फारूकी ने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर जॉनी बेयरस्टो को एलबीडब्ल्यू कर दिया। मुजीब की गेंद पर रूट 17 गेंद पर 11 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद धाकड़ बल्लेबाज और कप्तान जोस बटलर को 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर नवीन उल हक ने क्लीन बोल्ड कर दिया। राशिद की गेंद पर आउट होने से पहले लिविंगस्टोन ने 14 गेंद पर 10 रन बनाए। अफगान टीम ने इंग्लैंड को सस्ते में लपेटकर मैच को 69 रन से अपने नाम किया। 2015 विश्व कप के बाद टूर्नामेंट में अफगानिस्तान की यह पहली जीत है। वहीं, इंग्लैंड को भारतीय जमीन पर 12 साल में दूसरी बार उलटफेर का शिकार होना पड़ा है। 2011 विश्व कप में बंगलूरू में उसे आयरलैंड ने हराकर बड़ा उलटफेर किया था।

राशिद-नबी व मुजीब का धमाल, अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को रौंद रचा इतिहास, 12 साल बाद फिर शर्मशार हुए अंग्रेज

0

ICC Cricket World Cup 2023: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के 13वें मैच में पूर्व वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड की टक्कर अफगानिस्तान (ENG vs AFG) से हो रही है| इंग्लैंड और अफगानिस्तान के मध्य टूर्नामेंट का 13वां मैच (England vs Afghanistan, 13th Match) दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium, Delhi ) में खेला जा रहा है। मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने टॉस जीतकर पहले अफगानिस्तान को बल्लेबाजी का न्यौता दिया|

हालांकि बटलर का यह फैसला अफगानिस्तान के ओपनिंग बल्लेबाजों ने पूरी तरह से गलत साबित किया| अफगानिस्तान के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पावरप्ले में इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर पिटाई हुई। रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) ने इब्राहिम जादरान (Ibrahim Zadran) ने सभी इंग्लिश गेंदबाजों को निशाना बनाया|

Image

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 284 रन बनाए हैं। इंग्लैंड के न्यौता देने पर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम 49.5 ओवर में 284 रन पर सिमट गई है। अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 80 रन सलामी बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज ने बनाए। मध्यक्रम में इकराम ने 58 रन का योगदान दिया। वहीं, आखिर में मुजीब और इब्राहिम ने तेजी से 28-28 रन जबकि राशिद खान ने 23 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए मैच में स्पिनर आदिल राशिद ने सबसे अधिक तीन विकेट, मार्क वुड ने दो विकेट और टॉप्ली, लिविंगस्टोन, रूट ने एक-एक विकेट हासिल किया।

अंक तालिका में आखिरी स्थान पर मौजूद अफगानिस्तान को पहली जीत दर्ज की। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गयी| मुकाबले में इंग्लैंड को जीत के लिए 285 रन का लक्ष्य मिला, लेकिन उसकी पूरी टीम अफगानी गेंदबाजों के सामने 40.3 ओवर में 215 रन पर ऑलआउट हो गई।

फजहलहक फारूकी ने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर जॉनी बेयरस्टो को एलबीडब्ल्यू कर दिया। मुजीब की गेंद पर रूट 17 गेंद पर 11 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद धाकड़ बल्लेबाज और कप्तान जोस बटलर को 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर नवीन उल हक ने क्लीन बोल्ड कर दिया। राशिद की गेंद पर आउट होने से पहले लिविंगस्टोन ने 14 गेंद पर 10 रन बनाए। अफगान टीम ने इंग्लैंड को सस्ते में लपेटकर मैच को 69 रन से अपने नाम किया। 2015 विश्व कप के बाद टूर्नामेंट में अफगानिस्तान की यह पहली जीत है। वहीं, इंग्लैंड को भारतीय जमीन पर 12 साल में दूसरी बार उलटफेर का शिकार होना पड़ा है। 2011 विश्व कप में बंगलूरू में उसे आयरलैंड ने हराकर बड़ा उलटफेर किया था।

कौन हैं ये अंपायर? जो मैदान पर खिलाड़ियों संग करता है हंसी मजाक, कभी करता था तेज़ गेंदबाज़ी

0

शनिवार को विश्वकप 2023 का 12वां मुकाबला खेला गया. यह मैच दो चिर प्रतिद्वदी टीमें भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज की. इस मैच में खिलाड़ियों के अलावा मैच के अंपयार मराइस इरास्मस (Marais Erasmus) भी चर्चा में रहे. इरासमस की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है जिसमें रोहित शर्मा उन्हे अपने डोले दिखा रहे हैं. इसके अलावा मैच में कई और मौके आए जब इरासमस चर्चा मे रहे. आइये जानते हैं इरासमस के बारे में.

दुनिया के श्रेष्ठ अंपायरों में से एक हैं Marais Erasmus

58 वर्षीय मरे इरासमस Marais Erasmus की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ अंपायरों में होती है. वह 2007 से लगातार अंपायरिंग कर रहे हैं. वह अब तक 100 से अधिक वनडे मैच में अंपारिंग कर चुके हैं. इसके अलावा उन्होने 70 से ज्यादा टेस्ट, 40 टी20 अंतरराष्ट्रीय और 18 महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में अंपारिंग की है. इरामसम ने पिछले ही दिनों उन्होने रूडी कर्टजन और डेविड ओरचार्ड जैसे अंपायर के रिकॉर्ड की बराबरी की थी. इरामसम 100 या उससे अधिक वनडे मैच में अंपरिंग करने वाले विश्वकप के 18वे अंपायर हैं.

ये उपलब्धि हासिल करने पर गर्व- इरासमस

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के अनुसार इरासमस ने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं इतने लंबे समय से अंपायरिंग कर रहा हूं कि यह उपलब्धि हासिल कर रहा हूं. ऐसी कड़ी परिस्थितियों में लंबे समय तक बने रहना आसान नहीं है, क्योंकि हम हर समय जांच के दायरे में रहते हैं, इसलिए इस उपलब्धि तक पहुंचने पर मुझे गर्व है.

मराइस इरास्मस का क्रिकेट करियर

मराइस इरास्मस ने 1989 से 1997 तक साउथ अफ्रीका के लिए घरेलू क्रिकेट खेला है. उनकी पहचान घरेलू क्रिकेट में एक तेज़ गेंदबाज के रूप में रही है. उन्होने 53 प्रथम श्रेणी मैचों में 131 विकेट लिए हैं. इसके अलावा उनके एक शतक समेत 1913 रन दर्ज हैंं. मरे ने लिस्ट ए के 55 मैचों में 322 रन बनाने के साथ 48 विकेट भी हासिल किए हैं.

32 छक्के-चौके, अफगानिस्तान ने वर्ल्ड चैंपियन को 4 घंटे रुलाया, शतक से चूके गुरबाज, राशिद-मुजीब का धमाल

0

ICC Cricket World Cup 2023: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के 13वें मैच में पूर्व वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड की टक्कर अफगानिस्तान (ENG vs AFG) से हो रही है| इंग्लैंड और अफगानिस्तान के मध्य टूर्नामेंट का 13वां मैच (England vs Afghanistan, 13th Match) दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium, Delhi ) में खेला जा रहा है। मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने टॉस जीतकर पहले अफगानिस्तान को बल्लेबाजी का न्यौता दिया|

हालांकि बटलर का यह फैसला अफगानिस्तान के ओपनिंग बल्लेबाजों ने पूरी तरह से गलत साबित किया| अफगानिस्तान के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पावरप्ले में इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर पिटाई हुई। रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) ने इब्राहिम जादरान (Ibrahim Zadran) ने सभी इंग्लिश गेंदबाजों को निशाना बनाया|

Image

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 284 रन बनाए हैं। इंग्लैंड के न्यौता देने पर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम 49.5 ओवर में 284 रन पर सिमट गई है। अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 80 रन सलामी बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज ने बनाए। मध्यक्रम में इकराम ने 58 रन का योगदान दिया। वहीं, आखिर में मुजीब और इब्राहिम ने तेजी से 28-28 रन जबकि राशिद खान ने 23 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए मैच में स्पिनर आदिल राशिद ने सबसे अधिक तीन विकेट, मार्क वुड ने दो विकेट और टॉप्ली, लिविंगस्टोन, रूट ने एक-एक विकेट हासिल किया।

इसके साथ ही रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) ने इब्राहिम जादरान (Ibrahim Zadran) की धुआंधार बल्लेबाजी की वजह से अफगानिस्तान ने वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में पावरप्ले का अपना सबसे बड़ा स्कोर बना दिया। सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने शुरुआत से ही इंग्लैंड के गेंदबाजों के खिलाफ खुलकर शॉट खेले| वहीं गुरबाज के जोड़ीदार इब्राहिम जादरान ने थोडा संभलकर खेलते हुए अहम मौकों पर रन बटोरने की कोशिश की।

अफगानिस्तान ने रचा इतिहास, वर्ल्ड कप के पहले पावरप्ले में अपना सबसे बड़ा स्कोर

इंग्लैंड के आमंत्रण पर अफगानिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले खेलते हुए पहले पावरप्ले के 10 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 79 रन जोड़े| आपको बता दें वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में अफगानिस्तान का यह सर्वोच्च स्कोर हैं। इस दौरान सलामी बल्लेबाज गुरबाज ने 31 गेंदों में 46* और जादरान ने 30 गेंदों में 22 रन का योगदान दिया। इससे पहले वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान का पहले पावरप्ले में स्कोर 61/0 रन था। हालांकि इस मैच में न्यूजीलैंड ने 7 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया था।

अफगानिस्तान ने रचा इतिहास, वर्ल्डकप चैंपियन गेदबाजों के खोले धागे, पावर प्ले में बनाया सबसे बड़ा स्कोर

0

ICC Cricket World Cup 2023: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के 13वें मैच में पूर्व वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड की टक्कर अफगानिस्तान (ENG vs AFG) से हो रही है| इंग्लैंड और अफगानिस्तान के मध्य टूर्नामेंट का 13वां मैच (England vs Afghanistan, 13th Match) दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium, Delhi ) में खेला जा रहा है। मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने टॉस जीतकर पहले अफगानिस्तान को बल्लेबाजी का न्यौता दिया|

हालांकि बटलर का यह फैसला अफगानिस्तान के ओपनिंग बल्लेबाजों ने पूरी तरह से गलत साबित किया| अफगानिस्तान के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पावरप्ले में इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर पिटाई हुई। रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) ने इब्राहिम जादरान (Ibrahim Zadran) ने सभी इंग्लिश गेंदबाजों को निशाना बनाया|

Imageइसके साथ ही रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) ने इब्राहिम जादरान (Ibrahim Zadran) की धुआंधार बल्लेबाजी की वजह से अफगानिस्तान ने वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में पावरप्ले का अपना सबसे बड़ा स्कोर बना दिया। सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने शुरुआत से ही इंग्लैंड के गेंदबाजों के खिलाफ खुलकर शॉट खेले| वहीं गुरबाज के जोड़ीदार इब्राहिम जादरान ने थोडा संभलकर खेलते हुए अहम मौकों पर रन बटोरने की कोशिश की।

अफगानिस्तान ने रचा इतिहास, वर्ल्ड कप के पहले पावरप्ले में अपना सबसे बड़ा स्कोर

इंग्लैंड के आमंत्रण पर अफगानिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले खेलते हुए पहले पावरप्ले के 10 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 79 रन जोड़े| आपको बता दें वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में अफगानिस्तान का यह सर्वोच्च स्कोर हैं। इस दौरान सलामी बल्लेबाज गुरबाज ने 31 गेंदों में 46* और जादरान ने 30 गेंदों में 22 रन का योगदान दिया। इससे पहले वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान का पहले पावरप्ले में स्कोर 61/0 रन था। हालांकि इस मैच में न्यूजीलैंड ने 7 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया था।

217 रन कूट रोहित ने गोल्डन बैट की रेस में लगाई लंबी छलांग, बुमराह बने नंबर 1, देखें टॉप 5 बल्लेबाज व गेंदबाज

0

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गये टूर्नामेंट के 12वें मैच में (India vs Pakistan, 12th Match) भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के विरुद्ध ये भारत की आठवीं जीत है| India vs Pakistan, 12th Match में भारत से पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने के बाद पाकिस्तान की टीम 42.5 ओवर में 191 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में पाकिस्तान के 192 रनों के लक्ष्य को टीम इंडिया ने 30.0 ओवर में 3 विकेट खोकर अर्जित कर लिया।

मैच में रोहित-अय्यर ने बल्ले से जबकि बुमराह, सिराज, कुलदीप और जडेजा ने गेंद से कमाल का प्रदर्शन किया| पिछले दो मैचों में बल्लेबाजी में कप्तान रोहित शर्मा और गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह कमाल का प्रदर्शन किया है। तीनों मैचों में जबरदस्त प्रदर्शन करने का फायदा इन दोनों खिलाड़ियों को प्वाइंट्स टेबल में मिला है। बुमराह और रोहित दोनों खिलाड़ियों ने प्वाइंट्स टेबल में लंबी छलांग लगाई है।

अफगानिस्तान के विरुद्ध शतक और पाक खिलाफ़ 86 रन की पारी के साथ कुल 217 रनों के साथ कप्तान रोहित शर्मा विश्व कप 2023 के टॉप बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच गए है| वहीं गेंदबाजों की लिस्ट में 8 विकेट के साथ जसप्रीत बुमराह पहले स्थान पर पहुंच गए है। गौरतलब है कि पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ 86 रनों की पारी खेली थी। वहीं गेंदबाजी में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट हासिल किए थे। बुमराह के अलावा भारतीय स्पिनर्स रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव 5-5 विकेट के साथ टॉप 10 लिस्ट में ज्यादा पीछे नहीं है।

ICC ODI World Cup 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज

1- मोहम्मद रिज़वान (पाकिस्तान) : मैच – 3, रन – 248, औसत – 124, अर्धशतक/शतक – 1/1, सर्वाधिक स्कोर – 131

2- डेवन कॉनवे (न्यूजीलैंड) : मैच – 3, रन – 229, औसत – 114.50, अर्धशतक/शतक – 0/1, सर्वाधिक स्कोर – 152*

3- रोहित शर्मा (भारत) : मैच – 3, रन – 217, औसत – 72.33, अर्धशतक/शतक – 1/1, सर्वाधिक स्कोर – 131

4- क्विंटन डी कॉक (दक्षिण अफ्रीका) : मैच – 2, रन – 209, औसत – 104.50, अर्धशतक/शतक – 0/2, सर्वाधिक स्कोर – 109

5 – कुसल मेंडिस (श्रीलंका) : मैच – 2, रन – 198, औसत – 99, अर्धशतक/शतक – 1/1, सर्वाधिक स्कोर – 122

ICC ODI World Cup 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5 गेंदबाज

1 Jasprit Bumrah 3 मैच, 27.0 ओवर, 162 गेंद, 8 विकेट, 11.62 औसत, 93 रन
2 Mitchell Santner 3 मैच, 30.0 ओवर, 180 गेंद, 8 विकेट, 15.88 औसत, 127 रन
3 Matt Henry 3 मैच, 28.3 ओवर, 171 गेंद, 8 विकेट, 18.25 औसत, 146 रन
4 Hasan Ali 3 मैच, 23.0 ओवर, 138 गेंद, 7 विकेट, 19.71 औसत, 138 रन
5 Ravindra Jadeja 3 मैच, 27.5 ओवर, 167 गेंद, 5 विकेट, 20.80 औसत, 104 रन