Home Blog Page 499

सुनील नरेन BPL में उड़ाया गर्दा, 5 चौके 5 छक्के लगाकर खेली विस्फोटक पारी, अंतिम गेंद पर टीम बनी चैंम्पियन

0

रोमांच का चरम क्या हो सकता है, यह शुक्रवार को मीरपुर में देखने को मिला. बांग्लादेश प्रीमियर लीग के फाइनल में कोमिला विक्टोरियंस को महज 1 रन से जीत मिली. विक्टोरियंस टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 151 रन बनाए. इसके जवाब में फॉर्च्युन बारिशल टीम 8 विकेट खोकर 150 रन बना सकी. कोमिला टीम ने तीसरी बार बीपीएल खिताब जीता. टीम से खेल रहे वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर सुनील नरेन ने इस मुकाबले में दमदार प्रदर्शन किया और 23 गेंदों की अपनी पारी में 5 चौके और 5 छक्के जड़े जिन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया.

मीरपुर में शुक्रवार शाम खेले गए इस टी20 मैच में 33 साल के सुनील नरेन ओपनिंग के लिए उतरे. उन्होंने तूफानी अंदाज में खेलते हुए 57 रन बनाए. उन्होंने 3 ओवर में ही 40 रन जोड़ दिए थे जिसमें लिटन दास का योगदान केवल 4 रन का था. उन्होंने 5 चौके और 5 छक्के जड़े यानी 10 गेंदों पर ही 50 रन ठोक दिए. उन्होंने 21 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया. यह उनके टी20 करियर का 11वां अर्धशतक रहा. इससे पहले सेमीफाइनल में उन्होंने सिर्फ 13 गेंद पर अर्धशतक जड़ा था.

कोमिला विक्टोरियंस के कप्तान इमरुल कायेस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. सुनील नरेन ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई. हालांकि नरेन के अलावा मोईन अली ही जमकर खेल सके. उन्होंने 32 गेंदों पर 2 चौकों और 1 छक्के की मदद से 38 रन का योगदान दिया. फॉर्च्युन टीम के लिए मुजीब उर रहमान और शफीकुल इस्लाम ने 2-2 विकेट लिए. ड्वेन ब्रावो, शाकिब अल हसन और मेहदी हसन मिराज को 1-1 विकेट मिला.

अंतिम ओवर का रोमांच
फॉर्च्युन टीम को अंतिम ओवर में जीत के लिए 10 रन की जरूरत थी. कप्तान शाकिब अल हसन ने शोहिदुल इस्लाम को अंतिम ओवर करने के लिए गेंद थमाई. पहली गेंद पर कोई रन नहीं बना लेकिन अगली 2 गेंदों पर 2 रन बने. अंतिम 3 गेंदों पर 8 रन की जरूरत थी और चौथी गेंद वाइड रही. फिर तौहिद ने दौड़कर 2 रन पूरे किए जिससे 2 गेंदों पर 5 रन चाहिए थे. 5वीं गेंद पर तौहिद ने हवाई शॉट लगाया लेकिन तनवीर कैच नहीं लपक सके. अंतिम गेंद पर 3 रन की जरूरत लेकिन मुजीब रन आउट हो गए और कोमिला विक्टोरियंस टीम चैंपियन बन गई.

नरेन के नाम 176 छक्के
वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर सुनील नरेन का टी20 में प्रदर्शन बेहतरीन है. खास बात है कि वह पहले गेंद से ही कमाल दिखाते थे लेकिन उन्हें आईपीएल में ओपनिंग की जिम्मेदारी दी गई. सुनील नरेन ने अभी तक 391 टी20 मैच खेले हैं और कुल 2926 रन बनाने के साथ-साथ 429 विकेट भी लिए हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने 51 टी20 मैचों में कुल 52 विकेट लिए और 155 रन भी बनाए. वे अब तक 280 चौके और 176 छक्के जड़ चुके हैं. वह 400 विकेट लेने वाले चुनिंदा गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हैं.

KKR फैंस भी खुश
सुनील नरेन के शानदार प्रदर्शन से आईपीएल टीम कोलकाता नाइटराइडर्स के फैंस भी खुश हैं. केकेआर ने आईपीएल ऑक्शन से पहले सुनील को 6 करोड़ रुपए में रीटेन किया था. टीम पिछले सीजन में आईपीएल के फाइनल में भी पहुंची थी, हालांकि तब चेन्नई सुपर किंग्स से उसे हार झेलनी पड़ी. केकेआर ने आगामी सीजन के लिए श्रेयस अय्यर को कप्तान बनाया है जो दिल्ली टीम के लिए भी यह जिम्मेदारी संभाल चुके हैं

चैंपियन उपकप्तान शेख रशीद को आन्ध्रा सरकार का बड़ा तोहफा, 10 लाख का ईनाम और सरकारी नौकरी पक्की

0

बुधवार को आंध्र प्रदेश में भारतीय अंडर-19 टीम के उपकप्तान शेख राशिद (Sheikh Rasheed) की मुलाक़ात आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी से हुई. शेख राशिदने अंडर-19 एशिया कप और अंडर-19 वर्ल्ड कप में पांचवीं बार भारत को जीत दिलवाने में अहम भूमिका निभाई थी. अंडर-19 भारतीय क्रिकेट टीम के उप कप्तान शेख राशिदको आंध्रप्रदेश पुलिस विभाग में नौकरी का आश्वासन दिया गया है.
10 लाख रुपये का मिला ईनाम
बुधवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने अंडर-19 के उपकप्तान शेख राशिदको अंडर-19 एशिया कप और अंडर-19 वर्ल्ड कप में पांचवीं बार भारत को जीत दिलवाने में अहम भूमिका निभाने के लिए बधाई दी. साथ ही मुख्यमंत्री ने रशीद को गुंटूर में में एक घर और सब-इंस्पेक्टर की नौकरी देने का वादा किया. मुख्यमंत्री ने शेख राशिदको 10 लाख रूपये का ईनाम भी दिया.

शेख राशिद ने मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी से उनके कैंप कार्यालय में मुलाकात की, जहां उन्हें 10 लाख रुपये का चेक सौंपा गया. गुंटूर जिले के रहने वाले रशीद अंडर-19 टीम के अहम सदस्य रहे हैं, जिसने पहले एशिया कप जीता था. इस अवसर पर खेल मंत्री एम श्रीनिवास राव, गृह मंत्री एम सुचरिता, आंध्र क्रिकेट संघ और आंध्र प्रदेश के खेल प्राधिकरण के अधिकारी भी उपस्थित थे.
अन्डर-19 वर्ल्ड कप खिताब जीतने के बाद जब वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई तब अन्डर-19 टीम की कप्तान यश धुल ने बताया कि उनकी शेख रशीद से दोस्ती कितनी गहरी है. धुल ने कहा,

“शेख रशीद मेरे खास दोस्त हैं, हम रोज साथ में डिनर करते हैं. जब हम फाइनल में बल्लेबाजी कर रहे थे तो हमारे बीच यही बात हुई थी कि मैच को आखिर तक लेकर जाना है और फिर 5-7 ओवर पहले मैच खत्म कर देंगे. हालांकि, हम आउट हो गए.”

मैदान पर देते रहे रशीद सुझाव
शेख राशिद की प्रतिभा का एक नमूना अंडर-19 वर्ल्ड के सेमीफाइनल में नजर आया. एंटीगा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने शानदार 94 रन की पारी खेली. भारत ने उनकी पारी और कप्तान यश ढुल की सेंचुरी की मदद से 290 का बड़ा स्कोर बनाया. और आखिर में 96 रन से जीत हासिल कर लगातार चौथी बार फाइनल में जगह बनाई. आगे ढुल ने कहा,

“निशांत सिंधु ने अच्छी बल्लेबाजी की. मैदान में, रशीद मुझे सुझाव देते रहे. इससे मुझ पर दबाव कम हुआ और मैं खुलकर खेल सका. इतना ही नहीं, इसने मुझे यह विश्वास भी दिलाया कि मैं सही फैसले ले रहा हूं.”

टी20 के इतिहास में हुआ ऐसा पहली बार, इस बल्लेबाज ने डेब्यू मैच में ठोका शतक, 66 गेंद खेलकर मचाया कोहराम

0

टी20 इंटरनेशनल में शतक कई देखे होंगे. लेकिन, डेब्यू मैच में ही शतक लग जाए, तो बात ही क्या. बिल्कुल ऐसा ही करते हुए इतिहास रचा है कनाडा के 22 साल के बल्लेबाज मैथ्यू स्पूर्स ने. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर में फिलिपिंस के खिलाफ अपना डेब्यू किया और फिर टी20 इंटरनेशनल की पहली इनिंग में ही शतक भी जड़ दिया. उनकी खेली शतकीय पारी अब इतिहास के पन्नों में दर्ज है. क्योंकि, डेब्य पर किसी बल्लेबाज के बल्ले से निकली ये सबसे बड़ी पारी है. मैथ्यू स्पूर ने कनाडा  के लिए टी20 डेब्यू करते हुए शतक की स्क्रिप्ट बतौर ओपनर लिखी.

फिलिपिंस के खिलाफ मैच में वो ओपनिंग करने उतरे थे. उन्होंने अपने जोड़ीदार रियान पठान के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 149 रन जोड़े. अपनी शतकीय इनिंग के दौरान मैथ्यू आखिर तक नाबाद रहे. वहीं उनके ओपनिंग पार्टनर रियान पठान 73 रन बनाकर आउट हुए.

मैथ्यू स्पूर्स ने डेब्यू पर ठोका नाबाद शतक
दाएं हाथ के ओपनर मैथ्यू स्पूर्स ने मैच में 66 गेंदों का सामना किया, जिन पर उन्होंने नाबाद 108 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 14 चौके और 3 छक्के देखने को मिले. मैथ्यू स्पूर्स की इस नाबाद शतकीय पारी की बदौलत कनाडा ने 20 ओवर में 1 विकेट पर 216 रन बनाए.

118 रन से कनाडा ने दर्ज की जीत
फिलिपिंस के सामने जीत के लिए 217 रन का विशाल लक्ष्य था. लेकिन वो 20 ओवर में 5 विकेट पर 98 रन ही बना सकी. और 118 रन के बड़े अंतर से मुकाबला हार गई. इस जीत के साथ कनाडा अपने ग्रुप में टॉप पर पहुंच गया है. ये ग्रुप बी में कनाडा और फिलिपिंस दोनों का टी20

वर्ल्ड कप के क्वालिफायर में पहला मैच था.
टी20 इंटरनेशनल डेब्यू पर शतक ठोक कर सबसे बड़ी पारी खेलने वाले मथ्यू स्पूर्स को कनाडा की जीत का हीरो चुना गया. उन्हीं के शतक का नतीजा था कि कनाडा ने मैच में 216 रन का टोटल खड़ा किया था. अब कनाडा को अपना अगला मैच ओमान से खेलना है.

सिराज के घर पहुंचकर विराट कोहली ने दिया था सरप्राइज, तेज गेंदबाज ने दौड़कर लगा लिया था गले

0

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज और आईपीएल में विराट कोहली के टीम का हिस्सा रहे मोहम्मद सिराज ने अपने जीवन से जुड़े कुछ किस्से साझा किए है, RCB के पॉडकास्ट पर सिराज ने विराट कोहली को लेकर एक वाकया बताया जब विराट ने उनके घर जाकर उन्हें सरप्राइज दिया था.
उन्होंने कहा: ‘मैंने आरसीबी से सभी साथियों को अपने घर रात के खाने के लिए आमंत्रित किया था. मैं सीधे होटल से घर गया. जब मैंने उन्हें (विराट) फोन किया, तो उन्होंने कहा कि मियां पीठ में अकड़न है, मैं नहीं आ सकता. मैंने उनसे आराम करने के लिए कहा. मैं और क्या कह सकता था.

लेकिन जब सभी आए तो मैंने उन्हें कार से उतरते देखा. वहां पीपी भाई (पार्थिव पटेल), चहल भाई और सब थे. मैं बस भैया (विराट) की ओर दौड़ा और उन्हें गले लगा लिया था. यह मेरे जीवन का सबसे बड़ा सरप्राइज था. क्योंकि भैया (विराट) ने कहा था कि वह नहीं आएंगे. यह खबर बन गई कि विराट कोहली टोली चौकी आए हैं.’

बताते चले कि आईपीएल के मेगा ऑक्शन से पूर्व रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सिराज को रिटेन किया था, टीम ने सिराज के अलावे विराट कोहली और विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को रिटेन किया था. नीलामी की बात करें तो बैंगलोर ने कई महत्वपूर्ण खिलाड़ी को टीम के साथ जोड़ा है, उनमें हर्षल पटेल (10.75 करोड़, वनिंदू हसरंगा (10.75 करोड़), जोश होजलवुड (7.75 करोड़) और फाफ डुप्लेसिस को सात करोड़ की कीमत पर खरीदा है.

भारत की जीत से सदमे में पाकिस्तान, टूट गया ये महारिकॉर्ड, 17 सालों में टीम इंडिया दुनिया की ऐसी पहली टीम

0

टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज जीत ली है. शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में भारत को 8 रन से जीत मिली. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ने वनडे के बाद टी20 सीरीज में भी विंडीज टीम को पटकनी दी. भारत ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 186 रन बनाए. जवाब में कायरन पोलार्ड की अगुआई वाली कैरेबियाई टीम 3 विकेट पर 178 रन ही बना सकी. यह भारत की टी20 इंटरनेशनल में 100वीं जीत है. वह ऐसा करने वाली दुनिया की सिर्फ दूसरी टीम है, लेकिन टीम ने इसके साथ पाकिस्तान के बड़े रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. टी20 सीरीज का अंतिम मुकाबला 20 फरवरी को खेला जाएगा.

भारत ने टी20 इंटरनेशनल मैच के रिकॉर्ड को देखें तो उसने अब तक 155 मुकाबले खेले हैं. 97 में उसे जीत मिली है, जबकि 3 मुकाबले टाई रहे. लेकिन यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि जो 3 मैच टाई के खाते में दर्ज हैं, उन्हें भी भारत ने सुपर ओवर या बॉलआउट में जीता. ऐसे में यह उसकी ओवरऑल 100वीं जीत है. 51 में उसे हार मिली है, 4 मुकाबले रद्द हुए हैं. टीम इंडिया सबसे कम मैचों में 100 जीत दर्ज करने वाली टीम बनी. इससे पहले पाकिस्तान ने 164 मैच में यह कारनामा किया था. भारत और पाकिस्तान के अलावा दुनिया की अन्य कोई टीम अब तक 100 जीत का आंकड़ा नहीं छू सकी है. पाकिस्तान ने सबसे अधिक 117 मुकाबले जीते हैं.

धोनी से लेकर रोहित ने बनाया कीर्तिमान
टीम इंडिया के टी20 के रिकॉर्ड को देखें तो 7 खिलाड़ियों ने कप्तानी की है. यानी टीम को यहां तक पहुंचाने में इनका रोल अहम रहा है. एमएस धोनी (MS Dhoni) ने बतौर भारतीय कप्तान सबसे अधिक 42 टी20 मैच जीते हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) ने 32, रोहित शर्मा ने 20, सुरेश रैना ने 3 जबकि शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे और वीरेंद्र सहवाग ने बतौर कप्तान एक-एक टी20 इंटरनेशनल के मुकाबले जीते हैं.

1993, 2009 और अब 2022
टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट के 100वीं जीत की बात करें तो हमें 29 साल पीछे जाना होगा. भारत को वनडे में 100वीं जीत साउथ अफ्रीका के खिलाफ 1993 में मिली थी. फिर टीम ने 2009 में श्रीलंका को हराकर टेस्ट में 100 जीत दर्ज की थी. अब वेस्टइंडीज को हराकर टी20 की 100वीं जीत मिली है. भारत ने अब तक 560 टेस्ट में से 166 में जबकि 1002 वनडे में से 521 में जीत दर्ज की है.

जानिए कौन हैं साकिबुल, जिन्होने डेब्यू मैच में तिहरा शतक ठोक दिया, माँ ने गहने गिरवी रखकर बेटे को दिलाया बैट

0

साकिबुल गनी नए स्टार बनकर उभरे हैं और अपना नाम इतिहास में दर्ज करा लिया है, लेकिन उनके यहां तक पहुंचने की कहानी बेहद ही संघर्ष वाली रही है. क्रिकेट के अच्छे बैट 30 से 35 हजार रुपए के आते हैं. ऐसे में गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले गनी के पास इतने पैसे नहीं थे कि वे बैट खरीद सकें, पर मां तो मां ही होती है. उसने अपने गहने गिरवी रखकर बेटे के सपने को पूरा करने की ठानी और आज परिणाम सबके सामने हैं. गनी फर्स्ट क्लास क्रिकेट के डेब्यू मैच में तिहरा शतक लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. 22 साल के बिहार के गनी ने रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के एक मैच में 405 गेंद पर 341 रन बना डाले. मिजोरम के खिलाफ उन्होंने 56 चौके और 2 छक्के भी जड़े.

साकिबुल गनी इससे पहले जूनियर क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं. उनके बड़े भाई फैसल गनी ने बताया कि हमारे पास साकिबुल के महंगे बैट खरीदने के पैसे नहीं थे. लेकिन मां ने कभी भी पैसे की कमी महसूस नहीं होने दी. जब भी परेशानी आती थी, मां अपना गहना गिरवी रखकर मदद कर देती थीं. उन्होंने बताया कि पिछले दिनों जब गनी टूर्नामेंट खेलने के लिए जा रहा था कि मां ने उसे 3 बैट दिए. फिर कहा- जाओ बेटा तीन शतक लगा कर आना. उसने पहले ही मैच में तिहरा शतक लगाकर उनके सपने को पूरा कर दिया.

7 साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू किया
22 साल के युवा बल्लेबाज साकिबुल गनी ने 7 साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू किया था. उनके पिता मोहम्मद मन्नान पीडीएस की दुकान चलाते हैं. उन्होंने बताया कि उसने 7 साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. वह अपने बड़े भाई के साथ खेलने जाता था. हमने हर तरह से उसकी मदद करने की कोशिश. एक बार साकिबुल अपने बड़े भाई फैसल को 2009 में मैच खेलने के लिए पटना एयरपोर्ट छोड़ने गया था. फैसल ने बताया कि मुझे हवाई जहाज में बैठता देख साकिबुल को लगा कि वह भी क्रिकेट खेलेगा तो फ्लाइट से यात्रा कर सकेगा. इसके बाद उसने खेल पर और ध्यान शुरू किया. फैसल तेज गेंदबाज हैं.

सीरीज जीत के बाद इन खिलाड़ियों पर हुई पैसों की बारिश, पंत बोले- पॉवेल छक्के मार रहे थे तो मैं खुश…

0

भारतीय टीम (Indian Team) ने दूसरे टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज (West Indies) को 8 रन से शिकस्त दी. दुसरे टी 20 में जीत के साथ ही इंडिया टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से विजयी बढ़त हासिल कर ली है. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 5 विकेट पर 186 रनों का स्कोर खड़ा किया.

जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 3 विकेट पर 178 रन ही बना सकी. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की टीम की शुरुआत खराब रही. सलामी बल्लेबाज ईशान किशन 2 रन बनाकर पवेलियन गए. इसके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने सधी बल्लेबाजी करते हुए दूसरे विकेट के लिए 49 रन जोड़े.

विराट कोहली अर्धशतक पूरा करने के बाद 41 गेंद पर 52 रन बनाकर आउट हो गए. वेंकटेश अय्यर 18 गेंद में 33 रन बनाकर आउट हुए. ऋषभ पन्त 28 गेंद में 52 रन बनाकर नाबाद लौटे. भारतीय टीम ने 5 विकेट पर 186 रन का स्कोर खड़ा किया.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज टीम की शुरुआत खराब रही. पहला विकेट जल्दी खोने के बाद निकोलस पूरन और रॉवमैन पॉवेल ने मोर्चा संभालते हुए तेज बल्लेबाजी की. निकोलस पूरन 41 गेंद में 62 रन बनाकर आउट हुए. पॉवेल 36 गेंद में 68 रन बनाकर नाबाद रहे.

मैच सेरेमनी में ऋषभ पन्त को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया. रवि बिश्नोई को कमाल का मोमेंट अवार्ड में एक लाख की धनराशी हासिल हुई. भुनेश्वर कुमार को गेम चेंजर ऑफ़ द मैच घोषित किया गया.

पॉवेल को ग्रेंड सिक्स ऑफ़ द मैच अवार्ड के रूप में एक लाख की धनराशी हासिल हुई. वहीं मैन ऑफ द मैच बने ऋषभ पन्त न्र कहा हर मैच में खेलना आसान नहीं होता.

लेकिन मैं हमेशा से ही ऐसा खेलना चाहता था, मैं जो करता हूँ, उसका लुत्फ़ उठाता हूँ. पॉवेल बुलेट की तरह मार रहे थे. बैक ऑफ़ माइंड में खुश भी था कि पॉवेल दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलेंगे.

100वां टी 20 जीतकर टीम इंडिया ने रचा इतिहास, पाकिस्तान का रिकॉर्ड तोड़ बनी नंबर 1 टीम

0

भारतीय टीम (Indian Team) ने दूसरे टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज (West Indies) को 8 रन से शिकस्त दी. दुसरे टी 20 में जीत के साथ ही इंडिया टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से विजयी बढ़त हासिल कर ली है. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 5 विकेट पर 186 रनों का स्कोर खड़ा किया.

जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 3 विकेट पर 178 रन ही बना सकी. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की टीम की शुरुआत खराब रही. सलामी बल्लेबाज ईशान किशन 2 रन बनाकर पवेलियन गए. इसके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने सधी बल्लेबाजी करते हुए दूसरे विकेट के लिए 49 रन जोड़े.

विराट कोहली अर्धशतक पूरा करने के बाद 41 गेंद पर 52 रन बनाकर आउट हो गए. वेंकटेश अय्यर 18 गेंद में 33 रन बनाकर आउट हुए. ऋषभ पन्त 28 गेंद में 52 रन बनाकर नाबाद लौटे. भारतीय टीम ने 5 विकेट पर 186 रन का स्कोर खड़ा किया.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज टीम की शुरुआत खराब रही. पहला विकेट जल्दी खोने के बाद निकोलस पूरन और रॉवमैन पॉवेल ने मोर्चा संभालते हुए तेज बल्लेबाजी की.

निकोलस पूरन 41 गेंद में 62 रन बनाकर आउट हुए. पॉवेल 36 गेंद में 68 रन बनाकर नाबाद रहे. टीम इंडिया ने इस तरह 100वां टी 20 मैच जीता. टीम इंडिया (65.23) जीत प्रतिशत के मामले में पाकिस्तान (64.4) से आगे निकल गयी है.

टी20 के इतिहास का सबसे भयंकर प्रदर्शन, 8 गेंदों के अंदर झटके 5 विकेट, वर्ल्डकप में बना दिया गजब का रिकॉर्ड

0

जुनैद अजीज (Junaid Aziz) ने शुक्रवार को टी20 इंटरनेशनल में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. वे 2 ओवर से कम गेंदबाजी करके 5 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं. टी20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर (T20 World Cup Qualifier) के एक मुकाबले में बहरीन ने जर्मनी को 6 विकेट से हराया. मैच में (Bahrain vs Germany) बहरीन के लेग स्पिनर जुनैद ने 1.4 ओवर में सिर्फ 5 रन दिए और 5 विकेट झटके. हालांकि अजीज हैट्रिक लेने से चूक गए. मैच में जर्मनी ने पहले खेलते हुए 106 रन बनाए थे. जवाब में बहरीन ने लक्ष्य को 15.4 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

28 साल के जुनैद अजीज का यह सिर्फ 8वां टी20 इंटरनेशनल मैच था. वे अब तक 8 की औसत से 9 विकेट ले चुके हैं. इकोनॉमी 8 से कम की है. इसके अलावा वे 72 रन भी बना चुके हैं. मैच में जुनैद को 15वें ओवर में गेंदबाजी करने का मौका मिला. पहली 2 गेंद पर 3 रन बने. तीसरी और चौथी गेंद पर उन्हें विकेट मिला. ऐसे में वे हैट्रिक के नजदीक थे. लेकि वे 5वीं गेंद पर विकेट नहीं ले सके. हालांकि छठी गेंद पर उन्हें तीसरा विकेट मिला. फिर अपने दूसरे की ओवर की दूसरी और चौथी गेंद पर उन्होंने विकेट झटके. यानी अंतिम 8 गेंद पर उन्हें 5 विकेट मिले.

जर्मनी की टीम पहले खेलते हुए 16.4 ओवर में सिर्फ 106 रन बना सकी. ओपनर बल्लेबाज विजय शंकर ने अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 43 गेंद पर 50 रन बनाए. 5 चौका और एक छक्का लगाया. हालांकि 8 खिलाड़ी दहाई के आंकड़े को नहीं छू सके. जवाब में बहरीन के कप्तान सरफराज अली ने नाबाद 69 रन बनाकर टीम की जीत पक्की कर दी. उन्होंने 38 गेंद का सामना किया. 4 चौके और 6 छक्के लगाए. यानी 52 रन बाउंड्री से बनाए.

पिता मोची तो माँ बेचती है चूड़ियां, अब आर्यन-सुहाना ने बेटे पर की पैसों की बारिश, 10 गेंद पर ठोक चुका फिफ्टी

0

आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) में कोलकाता नाइटराइ़डर्स (Kolkata Knight Riders) ने कई युवा क्रिकेटर्स को टीम में शामिल किया. कोलकाता ने रमेश कुमार (Ramesh Kumar) नाम के खिलाड़ी को नीलामी के दौरान टीम में शामिल किया.

कोलकाता नाइटराइ़डर्स (Kolkata Knight Riders) का खेमा छुमा

रमेश को खरीदने के बाद टीम के सीईओ से लेकर मालिक शाहरूख खान के बच्चे आर्यन खान, सुहाना खान, जूही चावला की बेटी जान्हवी मेहता भी खुशी से उछल पड़े. कोलकाता टीम में शामिल हुए रमेश के बारे में सभी जानना चाहते हैं. दरअसल,कोलकाता नाइटराइडर्स ने रमेश कुमार को 20 लाख रुपये की बेस प्राइस पर आईपीएल 2022 में शामिल किया है. रमेश का नाम ऑक्शन के दूसरे दिन आखिरी पलों में आया था.

टेनिस क्रिकेट में ‘नारायण जलालाबाद’ के नाम से मशहूर

टेनिस गेंद के क्रिकेट में नाम कमाने वाले रमेश कुमार (Ramesh Kumar) को लोग सोशल मीडिया पर अच्छे तरीके से जानते हैं. टेनिस गेंद के क्रिकेट में ‘नारायण जलालाबाद’ के नाम से मशहूर रमेश (Ramesh Kumar) गेंद और बल्ले से अपने खेल से सोशल साईट पर पहचान बना चुके हैं. हालांकि, निलामी में खरीदे जाने के बाद इस खिलाड़ी के बारे ज्यादा जानकारी सबके सामने आई है.

पिता मोची जबकि माँ बेचती हैं चूड़ियाँ

रमेश (Ramesh Kumar) को इस मुकाम पर पहुँचाने में उनके मां-पिता का बड़ा योगदान रहा है. रमेश कुमार मे बताया कि इस राशि की वजह से उनके पिता को अब आजीविका कमाने के लिए मोची का काम नहीं करना होगा. रमेश (Ramesh Kumar) ने कहा कि उनकी मां को पंजाब के फाजिल्का जिले में चूड़ियां बेचने के लिए एक गांव से दूसरे गांव में घूमने नहीं जाना पड़ेगा.

Ipl 2022 Shahrukh Khan Ipl Team Kolkata Knight Riders Changed Tennis Ball  Sensation Ramesh Kumar Life After Ipl Mega Auction - Ipl 2022: शाहरुख खान  ने बदली इस क्रिकेटर की जिंदगी, पिताआईपीएल में केकेआर से करार मिलने के बाद माता-पिता ने बेटे की बात मान ली है. अंततः वे मान गए कि उनके बेटे का खेल में भविष्य है और उन्हें गली-गली भटकने की जरूरत नहीं है. रमेश ने कहा, ‘‘वे अंतत: अब और काम नहीं करने के लिए राजी हो गए हैं.

रमेश की चमकी किस्मत

रमेश ने कहा कि मैं कभी नहीं चाहता था कि वे ये काम करें लेकिन मजबूरी में यह काम करना पड़ा. KKR ने रमेश को टीम में मौका तो दे दिया है अब देखना है उन्हें मैच खेलना का अवसर मिलता है या नहीं. आपको बता दें रमेश क्लब क्रिकेट में 10 गेंद पर अर्द्धशतक ठोक चुके हैं.