Home Blog Page 498

रणजी में आया उमरान मलिक-अब्दुल समद का तूफ़ान, परवेज रसूल ने 10 विकेट लेकर रचा इतिहास, कश्मीर की बड़ी जीत

0

रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) 2022 में के पहले राउंड के मैचों के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. रणजी ट्रॉफी 2022 में जम्मू कश्मीर (Jammu & Kashmir) ने टूर्नामेंट में अपने सफर की शुरुआत धमाकेदार जीत के साथ की है.

जम्मू कश्मीर की टीम ने उमरान-अब्दुल समद और रसूल के दम पर पहले मैच में जीत हासिल की. आखिरी पारी में पुडुचेरी ने जम्मू कश्मीर के सामने 42 रन का लक्ष्य रखा. जिसे जम्मू कश्मीर की टीम ने 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

मैच में 10 विकेट लेकर 33 साल के गेंदबाज परवेज रसूल (Parvez Rasool) ने कश्मीर को जीत दिलाई. मैच में पहले पुडुचेरी ने बल्लेबाजी की. टीम ने पीके डोगरा के शतक की बदौलत पहली पारी में 343 रन बनाए. जवाब में जम्मू कश्मीर ने अपनी पहली पारी में 426 रन बनाए.

इस तरह से पहली पारी के आधार पर कश्मीर को पुडुचेरी पर 83 रन की बढ़त हासिल की. जम्मू कश्मीर की ओर से पहली इनिंग में IPL में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलने वाले बल्लेबाज अब्दुल समद ने तेज तर्रार शतक जड़ा था.

हालांकि, दूसरी पारी खेलने उतरी पुडुचेरी सिर्फ 124 रन पर ही ढेर हो गई. जम्मू कश्मीर को जीत के लिए 42 रन का आसान सा लक्ष्य मिला. जम्मू की टीम ने इस विजयी लक्ष्य को 2 विकेट खोकर हासिल कर मुकाबला 8 विकेट से अपने नाम कर लिया.

Imageपरवेज रसूल की फिरकी में फंसे बल्लेबाज

33 साल के स्पिनर परवेज रसूल ने 85 रन देकर 10 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. इसमें 4 विकेट 56 रन देकर उन्होंने पहली पारी में लिए. वहीं 6 बल्लेबाजों को 29 रन देकर दूसरी पारी में अपना शिकार बनाया. उमरान मलिक टीम के दूसरे सफल गेंदबाज रहे. उमरान मलिक ने मैच में 4 विकेट हासिल किये.

युवराज सिंह ने खेली धुआंधार पारी, गेंद से 5 विकेट लेकर मचाई सनसनी, मो कैफ के भाई सैफ शतक से चूके

0

भारत में फिलहाल रणजी ट्रॉफी में खेली जा रही है. रणजी ट्रॉफी 2022 के तीसरे दिन के खेल में कुछ बल्लेबाजों की बेहतरीन बल्लेबाजी देखने को मिली. शाहरुख़ खान ने 194 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. वहीँ अब्दुल समद ने रणजी ट्रॉफी का दूसरा तूफानी शतक जड़ा. आइये एक नजर डालते हैं प्रमुख मैचों पर-

गुजरात बनाम मध्य प्रदेश

मैच में मध्य प्रदेश ने दूसरी पारी में 4 विकेट पर 202 रन बनाए. शुभम श्यामसुंदर शर्मा ने नाबाद 70 रन की पारी खेली. फिलहाल मैच में एमपी की लीड 145 रनों की हो गयी है.

केरल बनाम मेघालय

मेघालय की टीम को दूसरी पारी में 191 रनों पर आउट हो गयी. इस तरह से केरल ने एक पारी और 166 रनों से मैच अपने नाम किया. दूसरी पारी में श्रीसंत को कोई विकेट हासिल नहीं हुआ.

जम्मू एंड कश्मीर बनाम पांडिचेरी

जम्मू एंड कश्मीर ने पहली पारी में 426 रन के साथ बड़ी बढ़त बना ली है. मैच में अब्दुल समद ने 78 गेंद में 103 रन बनाए. पांडिचेरी ने दूसरी पारी में 9 विकेट पर 113 रन बनाकर 30 रन की बढ़त ली है. जम्मू कश्मीर की टीम की तरफ से परवेज रसूल ने 5 विकेट हासिल किये.

कर्नाटक बनाम रेलवे

Imageकर्नाटक के 481 रन के जवाब में रेलवे ने पहली पारी में 426 रन बनाए. रेलवे की तरफ से मोहम्मद सैफ ने 84 रन जबकि युवराज सिंह ने 48 रन बनाये.

रेलवे ने दूसरी पारी में 1 विकेट पर 63 रन बनाए लिए थे. इससे पहले केरल की टीम 481 रन बनाकर आउट हुई. रेलवे की तरफ से युवराज सिंह ने 93 रन देकर 5 विकेट हासिल किये.

शाहीन अफरीदी ने रचा इतिहास, तोड़े कई धाकड़ रिकॉर्ड, मैच में पाक हसीनाओं ने जीता सबका दिल

0

पाकिस्‍तान सुपर लीग 2022 में शनिवार को लाहौर कलदंर्स (Lahore Qalandars) और इस्‍लामाबाद यूनाइटेड (Islamabad United) के बीच मैच खेला गया. PSL 2022 के 27वें मैच में कलदंर्स ने यूनाइटेड को 66 रन से शिकस्त दी.

लाहौर ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी कर 20 ओवर में 6 विकेट पर 197 रन बनाए. जवाब में इस्‍लामाबाद यूनाइटेड की टीम 131/9 रन ही बना सकी. कलदंर्स के हैरी ब्रूक (102*) को शानदार शतक जड़ने के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

मैच में पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी लाहौर कलदंर्स की शुरूआत खराब रही. गेंदबाज फहीम अशरफ ने फिल सॉल्‍ट (2) कामरान गुलाम और मोहम्‍मद हफीज (2 रन पर रनआउट) को पवेलियन की राह दिखाई. ब्रुक 49 गेंदों में 10 चौके और दो छक्‍के की मदद से 102 रन बनाकर नाबाद रहे.

वहीं फखर जमान 51 रन बनाकर आउट हुए. लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी इस्‍लामाबाद यूनाइटेड की शुरूआत शाहीन अफरीदी ने बिगाड़ी. शाहीन अफरीदी ने रहमानउल्‍लाह गुरबाज (20) और मुबसीर खान (6) को पवेलियन की राह दिखाई.

https://twitter.com/Sara_KhanPk/status/1495278192197783555

इस्‍लामाबाद यूनाइटेड की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 131 रन ही बना सकी. लाहौर कलदंर्स की तरफ से शाहीन अफरीदी, जमान खान, हैरिस राउफ और राशिद खान को दो-दो विकेट हासिल किये.

https://twitter.com/sajid_aly5/status/1495258139553325058

मैच में एक से बढकर हसीनाएं दिखाई दी. शाहीन अफरीदी ने PSL में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में मोईन खान को पीछे छोड़ा. वहीं इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में शाहीन ने रशीद खान को पीछे छोड़ा.

क्रिकेट जगत में भी हुई शाहरूख-सलमान का एंट्री, दोनो ही हैं विस्फोटक बल्लेबाज, प्रदर्शन हैं बेहद दमदार

0

शाहरुख खान और सलमान नाम सुनते सभी के दिमाग में जो पहली छवि आती है वह बॉलीवुड के नामी सितारों का चेहरा सामने आ जाता है. वहीं बात जब सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली की होती है तो सीधे-सीधे दिमाग में टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी का चेहरा सामने आता है. लेकिन तमिल नायडू लीग में सलमान खान और शाहरुख खान नाम के खिलाड़ी शामिल हुए जिन्होंने अपने नाम के कारण काफी सुर्खियां बटोरी.

शाहरुख खान और सलमान खान हैं, जो दो अलग-अलग राज्यों के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले युवा भारतीय क्रिकेटर हैं. लेकिन उनके नाम की बदौलत जो बॉलीवुड की रॉयल्टी का पर्याय बन गए हैं और क्रिकेट के मैदान पर उनका जीवन काफी दिलचस्प है.
सलमान फारुख खान राजस्थान के झालावाड़ के 20 वर्षीय क्रिकेटर हैं, जबकि मसूद शाहरुख खान 24 साल के हैं और चेन्नई में पैदा हुए थे. वह भारतीय घरेलू सर्किट में तमिलनाडु के लिए खेलते हैं. शाहरुख और सलमान दोनों ही निचले क्रम के बल्लेबाज हैं, जो राइट आर्म ऑफ ब्रेक से गेंदबाजी करते हैं.

Timesofindia.com को दिए अपने एक इंटरव्यू में दोनों ही खिलाड़ियों ने अपने नाम के पीछे की कहानी बताई. शाहरुख ने बताया कि उनकी मौसी किंग खान की बहुत बड़ी फैन हैं. उन्होंने मेरी मां से हमेशा कहा कि यदि आपको लड़का होगा तो उसका नाम शाहरुख ही रखेंगे. इसलिए मौसी ने मेरा नाम अपने पसंदीदा स्टार के नाम पर रखा.Meet Shahrukh Khan and Salman Khan, the cricketers | Cricket News - Times  of India

2 बार अंडर 19 टीम से एशिया कप में खेलने वाले सलमान ने अपने नाम की कहानी बताते हुए कहा कि उनका नाम उनके पिता ने रखा. वह बॉलीवुड स्टार सलमान खान के फैन नहीं थे बल्कि उन्हें सलमान शब्द का अर्थ जो कि सेफ एंड सिक्योर है यह बहुत पसंद था. इसलिए उन्होंने मेरा नाम सलमान रखा.

शाहरुख ने TimesofIndia.com को बताया, “जब मैं पहली बार टीम (तमिलनाडु) में आया था, तब मैं 19 साल का था. मुझे चार साल बाद प्रथम श्रेणी मैच में मौका मिला. हमेशा चेपॉक में खेलना एक सपना था.

Meet Shahrukh Khan and Salman Khan, the cricketers | Cricket News - Times  of India
मैंने लंबे समय तक इसका सपना देखा और आखिरकार यह सच हो गया. यह मेरे लिए एक भावनात्मक क्षण था. यह एक ड्रीम डेब्यू था जिसमें केरल के खिलाफ खेला था. मैंने अच्छे रन बनाए और अपनी टीम को मैच जीतने में मदद की. ”

तमिलनाडु लीग में लाइसा कोवाई किंग्सा का हिस्सा रहे शाहरुख को 7 मैचों में टीम में मौका मिला. जिसमें उन्होंने 27.71 के औसत और 138.57 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 23 चौके और 7 छक्के सहित 194 रन बनाए. साथ ही उन्होंने एक अर्धशतक भी लगाया.
20 वर्षीय सलमान को अपनी प्रथम श्रेणी में पदार्पण करने के लिए बहुत लंबा इंतजार नहीं करना पड़ा. नंबर 6 पर आकर, सलमान, जो उस समय 17 साल के थे उन्होंने पटियाला में नवंबर 2016 में ओडिशा के खिलाफ अपने पहले रणजी ट्रॉफी मैच में 203 गेंदों पर शानदार 110 रन बनाए. जिसमें उन्होंने 15 चौके जड़े थे.

राहुल चाहर जिन्होंने हाल ही में तीसरे टी 20 अंतरराष्ट्रीय बनाम वेस्टइंडीज में अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया है. उसी मैच में सलमान के साथ-साथ उन्हें प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया. मैच ड्रॉ में पर खत्म हुआ लेकिन सलमान मैन ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया.

सलमान जितना अपने नाम से मशहूर हैं उम्मीद है वह आगे अपने खेल के लिए भी दुनिया भर में सुर्खियां बटोरेंगे. सलमान ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 2016 में ओडिशा के खिलाफ डेब्यू किया. 8 मैचों में 12 इनिंग्स खेलते हुए 28.66 के औसत और 47.57 की स्ट्राइक रेट से 344 रन अपने नाम किए हैं.

रोज 60 रुपये लेकर घर से स्टेडियम जाते थे सिराज, विराट ने घर आकर दिया था ऐसा जबरदस्त सरप्राइज

0

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपनी आईपीएल टीम आरसीबी के पॉडकास्ट में कहा है कि विराट कोहली का उनके घर आना उनके जीवन का सबसे बड़ा सरप्राइज था. आरसीबी के पॉडकास्ट में उन्होंने अपने संघर्ष के बारे में बात करते हुए बताया कि उन्होंने विराट को अपने घर खाने पर बुलाया था, लेकिन पहले उन्होंने मना कर दिया था, जब बाद में टीम के खिलाड़ी उनके घर पहुंचे तो विराट भी उनके साथ थे. सिराज के लिए यह सबसे बड़ा सरप्राइज था.

सिराज ने कहा “मैंने आरसीबी से सभी को अपने घर रात के खाने के लिए बुलाया था. मैंने जब उन्हें (विराट) फोन किया था तो उन्होंने कहा ‘मियां मेरी पीठ में तकलीफ है, मैं नहीं आ सकता’ मैंने उन्हें आराम करने के लिए कहा. मैं इससे ज्यादा क्या कह सकता था. लेकिन जब सभी लोग आए. मैंने उन्हें गाड़ी से नीचे उतरते हुए देखा. सभी वहां थे. पीपी भाई (पार्थिव पटेल) चहल भाई. मैं तुरंत भइया (विराट) की तरफ दौड़ते हुए गया और उन्हें गले से लगा लिया. यह मेरे जीवन का सबसे अच्छा सरप्राइज था. क्योंकिं भइया (विराट) ने कहा था कि वो नहीं आएंगे. यह एक खबर बनी, विराट कोहली टोली चौकी आए.”

आईपीएल ने बदला सिराज का जीवन
सिराज ने बताया कि उनका घर क्रिकेट स्टेडियम से काफी दूर था. उनके पिता ऑटो चलाकर कमाई करते थे और रोज उन्हें 60 रुपये देते थे. इन पैसों से सिराज अपनी प्लेटिना गाड़ी में तेल भरवाते थे और स्टेडियम तक जाते थे. आईपीएल में बिकने के बाद उनके घर की स्थिति बदल गई. अब उनके पिता ऑटो नहीं चलाते हैं. मां घर के सारे काम नहीं करती हैं. सिराज का सपना था कि उनके माता-पिता खुश रहें और खुद के घर में रहें. आईपीएल की वजह से यह सपना पूरा हो चुका है.

आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन से पहले आरसीबी की टीम ने मोहम्मद सिराज को रिटेन किया था. उनके अलावा विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल को रिटेन किया गया था. वहीं नीलामी में इस टीम ने हर्षल पटेल (10.75 करोड़, वनिंदू हसरंगा (10.75 करोड़), जोश होजलवुड (7.75 करोड़) और फाफ डुप्लेसिस को सात करोड़ की कीमत पर खरीदा है.

अभी भी पहले खिताब की तलाश में है आरसीबी
रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर की टीम अब तक आईपीएल में कोई ट्रॉफी नहीं जीत पाई है. यह टीम फाइनल में जरूर पहुंची है, लेकिन खिताबी जीत नहीं हासलि कर पाई है. ऐसे में बैंगलोर नए कप्तान के साथ आईपीएल ट्रॉफी जीतने की कोशिश करेगी. आईपीएल 2022 के लिए बैंगलोर की टीम काफी मजबूत है और दिनेश कार्तिक जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के आने से टीम में और मजबूती आई है.

6 छक्के जड़ उमर अकमल ने मचाया कोहराम, धमाकेदार शतक से चूके रिजवान, WWWW लेकर राशिद ने ढाया कहर

0

पाकिस्‍तान सुपर लीग 2022 (PSL 2022) में 25वें मैच में मुल्‍तान सुल्‍तांस (Multan Sultans) ने क्‍वेटा ग्‍लेडिएटर्स (Quetta Gladiators) को 117 रन मात दी. वहीं 26वें मैच में कराच किंग्‍स (Karachi Kings) ने लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars) को 22 रन से शिकस्त दी.

मैच में मुल्‍तान सुल्‍तांस ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया. मुल्तान की तरफ से शान मसूद ने 57 रन, कप्‍तान मोहम्‍मद रिजवान 83* रन राइली रुसो 71 रन बनाये. मुल्‍तान की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 245 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.

शान मसूद ने 38 गेंदों में 6 चौके और एक छक्‍के की मदद से 57 रन बनाए. 246 रन के विशाल लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी क्‍वेटा ग्‍लेडिएटर्स की टीम 15.5 ओवर में 128 रन पर सिमट गयी. क्वेटा की जानिब से अकमल ने 23 गेंदों में दो चौके और 6 छक्‍के की मदद से 50 रन की पारी खेली.

वहीं दिन के दूसरे मैच में कराची किंग्‍स ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया. मैच में कराची की पूरी टीम 19.5 ओवर में 149 रन बनाकर सिमट गयी.

https://twitter.com/iamsana786/status/1494845451169767426

लाहौर की जानिब से जमान खान और राशिद खान ने 4-4 विकेट अर्जित किये. लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी लाहौर कलंदर्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 127 रन ही बना सकी.

WTC खिताब जीतने की टीम इंडिया की उम्मीदों को झटका, प्वाइंट टेबल में हाल-बेहाल, पाकिस्तान से भी नीचे भारत

0

पिछले कुछ सालों से टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया का दबदबा रहा है. लगातार टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर बने रहने वाली भारतीय टीम ने दुनियाभर में अपना लोहा मनवाया है. इस बात का सबसे बड़ा उदाहरण यही है कि भारतीय टीम पिछले साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई. हालांकि वहीं टीम इंडिया को न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा. लेकिन इस साल टेस्ट चैंपियनशिप टेबल में टीम इंडिया की हालत बेहद खराब है.

टेस्ट चैंपियनशप में भारतीय टीम बहुत पीछे
भारत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा शनिवार को जारी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) तालिका में पांचवें स्थान पर बना हुआ है. डब्ल्यूटीसी के पहले सत्र का उप विजेता भारत दूसरे चक्र में 49.07 प्रतिशत अंक जीतकर अभी पांचवें स्थान पर चल रहा है. भारत ने डब्ल्यूटीसी के दूसरे चक्र में अब तक 9 टेस्ट खेले हैं जिसमें से चार में उसने जीत दर्ज की जबकि तीन में उसे हार का सामना करना पड़ा. दो मैच ड्रॉ रहे. सभी टीम के बीच भारत ने अधिकतम 53 अंक जुटाए हैं.Standings | ICC World Test Championship | ICC

श्रीलंका के खिलाफ करनी होगी वापसी
भारत को अगले महीने अपने स्थान में सुधार करने का मौका मिलेगा जब टीम दो टेस्ट की सीरीज के लिए श्रीलंका की मेजबानी करेगी. श्रीलंका की टीम शत प्रतिशत अंक जीतकर तालिका में शीर्ष पर चल रही है. टीम ने मौजूदा चक्र के अपने दोनों टेस्ट जीते हैं. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया का नंबर आता है जिसके 86.66 प्रतिशत अंक हैं.

पाकिस्तान तीसरे नंबर पर
पाकिस्तान 75 प्रतिशत अंक के साथ तीसरे जबकि दक्षिण अफ्रीका 50 प्रतिशत अंक के साथ चौथे स्थान पर है. शनिवार को क्राइस्टचर्च में पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को पारी और 276 रन से हराने वाले गत चैंपियन न्यूजीजैंड ने 12 अंक हासिल किए और टीम 46.66 प्रतिशत अंक के साथ छठे स्थान पर है.

एम मोहम्मद के तूफ़ान में उड़ी यश ढुल की टीम, फैज फजल ने ठोके 192 रन, शाहरुख खान दोहरे शतक से चूके

0

भारत में रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के पहले राउंड के मैच खेले जा रहे हैं. रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के पहले राउंड के मैचों में कई खिलाडियों ने गेंद और बल्ले से चमत्कारी प्रदर्शन किया. रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के पहले राउंड के पहले दिन से लेकर आज तीसरे दिन कई शतकीय पारियां बल्लेबाजों ने खेली. आइये एक नजर डालते हैं रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के पहले राउंड के मैचों के हाल पर-

दिल्ली बनाम तमिलनाडु

मैच में दिल्ली ने पहली पारी में 452 रन बनाए. दिल्ली की तरफ से ललित यादव ने 177 रन बनाए. तमिलनाडु की तरफ से एम् मोहम्मद ने सबसे अधिक ४ विकेट लिए. तमिलनाडु ने जवाब में खेलते हुए 494 रन बनाये. तमिलनाडु की तरफ से शाहरुख खान ने 194 रन की पारी खेली.

विदर्भ बनाम उत्तर प्रदेश

यूपी के 301 रनों के जवाब में विदर्भ ने पहली पारी में 06 विकेट पर 564 रन बनाकर घोषित की. फैज फजल 192 रन बनाकर कआउट हुए. विकेटकीपर वाडेकर A V Wadkar ने भी 102 रन की पारी खेली.

सौराष्ट्र बनाम मुंबई

मुंबई ने पहली पारी में 7 विकेट पर 544 रनों का स्कोर खड़ा किया. सरफराज खान ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 275 रनों की पारी खेली. हालाँकि सरफराज अपना तिहरा शतक पूर्ण नहीं कर सके.

जम्मू एंड कश्मीर बनाम पांडिचेरी

पांडिचेरी के 343 रनों के जवाब में जम्मू एंड कश्मीर ने पहली पारी में 426 रन बनाए हैं. जम्मू एंड कश्मीर की तरफ से अब्दुल समद ने 78 गेंदों पर 103 रन बनाए, जिसमें 19 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. इस पारी के दौरान समद ने 68 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और रणजी ट्रॉफी के इतिहास में सबसे तेज शतक जमाने वाले पहले कश्मीरी बल्लेबाज बने.

अब्दुल समद 68 बॉल बनाम पुडुचेरी 2022
नमन ओझा 69 बॉल बनाम कर्नाटक 2015
एकलव्य द्विवेदी 72 बॉल बनाम रेलवे 2015
ऋषभ पंत 82 बॉल बनाम झारखंड 2016

अब्दुल समद ने ठोका सबसे तेज शतक, 21 छक्के-चौके जड़ रचा इतिहास, उमरान मलिक की कातिलाना गेंदबाजी

0

भारत में रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के पहले राउंड के मैच खेले जा रहे हैं. रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के पहले राउंड के मैचों में कई खिलाडियों ने गेंद और बल्ले से चमत्कारी प्रदर्शन किया. रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के पहले राउंड के पहले दिन से लेकर आज तीसरे दिन कई शतकीय पारियां बल्लेबाजों ने खेली. आइये एक नजर डालते हैं रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के पहले राउंड के मैचों के हाल पर-

दिल्ली बनाम तमिलनाडु

मैच में दिल्ली ने पहली पारी में 452 रन बनाए. दिल्ली की तरफ से ललित यादव ने 177 रन बनाए. तमिलनाडु की तरफ से एम् मोहम्मद ने सबसे अधिक ४ विकेट लिए. तमिलनाडु ने जवाब में खेलते हुए 494 रन बनाये. तमिलनाडु की तरफ से शाहरुख खान ने 194 रन की पारी खेली.

विदर्भ बनाम उत्तर प्रदेश

यूपी के 301 रनों के जवाब में विदर्भ ने पहली पारी में 06 विकेट पर 564 रन बनाकर घोषित की. फैज फजल 192 रन बनाकर कआउट हुए. विकेटकीपर वाडेकर A V Wadkar ने भी 102 रन की पारी खेली.

सौराष्ट्र बनाम मुंबई

मुंबई ने पहली पारी में 7 विकेट पर 544 रनों का स्कोर खड़ा किया. सरफराज खान ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 275 रनों की पारी खेली. हालाँकि सरफराज अपना तिहरा शतक पूर्ण नहीं कर सके.

जम्मू एंड कश्मीर बनाम पांडिचेरी

पांडिचेरी के 343 रनों के जवाब में जम्मू एंड कश्मीर ने पहली पारी में 426 रन बनाए हैं. जम्मू एंड कश्मीर की तरफ से अब्दुल समद ने 78 गेंदों पर 103 रन बनाए, जिसमें 19 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. इस पारी के दौरान समद ने 68 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और रणजी ट्रॉफी के इतिहास में सबसे तेज शतक जमाने वाले पहले कश्मीरी बल्लेबाज बने.

अब्दुल समद 68 बॉल बनाम पुडुचेरी 2022
नमन ओझा 69 बॉल बनाम कर्नाटक 2015
एकलव्य द्विवेदी 72 बॉल बनाम रेलवे 2015
ऋषभ पंत 82 बॉल बनाम झारखंड 2016

शाहरुख खान ने की छक्कों की बारिश, 194 रन की विस्फोटक पारी खेल रचा इतिहास, दिल्ली की उड़ाई धज्जियां

0

आईपीएल (IPL) 2022 सीजन के लिए हाल ही में मेगा ऑक्शन खत्म हुई है. आईपीएल नीलामी में शाहरुख खान पर जमकर धनवर्षा हुई. शाहरुख खान को पंजाब किंग्स ने 9 करोड़ रुपए में खरीदा. पंजाब के इस फैसले को शाहरुख खान ने सही भी साबित किया है.

रणजी में दिल्ली के विरुद्ध शाहरुख खान ने ताबड़तोड़ पहला शतक जड़ दिया. मैच में शाहरुख खान दुर्भाग्य से 194 रन बनाकर आउट हुए. गुवाहाटी में खेले जा रहे रणजी मैच में तमिलनाडु के शाहरुख ने दिल्ली के विरुद्ध 89 बॉल पर शतक जड़ दिया.

शाहरुख का किसी भी फॉर्मेट और किसी भी टूर्नामेंट में यह पहला शतक रहा. तमिलनाडु के शाहरुख ने 148 बॉल पर 194 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 10 छक्के और 20 चौके लगाये. अपनी पारी में शाहरुख ने 140 रन सिर्फ बाउंड्री की मदद से बनाए.

दोहरे शतक के करीब पहुंचे शाहरुख को नीतीश राणा ने LBW आउट किया. दिल्ली के विरुद्ध पहली पारी में तमिलनाडु की टीम ने एक समय 162 रन पर ही 5 विकेट गंवा दिए थे.

यहां से शाहरुख 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे. शाहरुख खान ने बाबा इंद्रजीत के साथ मिलकर 134 रन की पार्टनरशिप कर टीम को मुश्किल से निकाला.

शाहरुख खान के शतक से पहले तमिलनाडु की ओर से एक और शतक बाबा इंद्रजीत के बल्ले से देखने को मिला. उन्होंने 149 गेंदों का सामना करते हुए 117 रन बनाए. बाबा इंद्रजीत की पारी में 17 चौके और 2 छक्के शामिल रहे.