Home Blog Page 497

उपकप्तान शेख रसीद को मिली सरकारी नौकरी, ये 7 क्रिकेटर भी हैं सरकारी अफसर, बेशुमार दौलत के है मालिक

0

यश की कप्तानी और शेख रसीद की उपकप्तानी में टीम इंडिया ने अंडर 19 वर्ल्डकप जीता. शेख रसीद ने विश्व कप के सेमीफाइनल और फाइनल में जबरदस्त बल्लेबाजी की. शेख रसीद ने पांचवीं बार भारत को जीत दिलवाने में अहम भूमिका निभाई थी. अंडर-19 भारतीय क्रिकेट टीम के उप कप्तान शेख राशिदको आंध्रप्रदेश पुलिस विभाग में नौकरी का आश्वासन दिया गया है. आपको भारतीय टीम के कई क्रिकेटर भी सरकारी पदों पर तैनात हैं. आइये जानते हैं इनके बारे में-

1. एमएस धोनी
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने भारतीय क्रिकेट को कई सफलताएं दिलाई हैं। धोनी के कप्तान रहते हुए, भारत ने दो विश्व कप जीते और टेस्ट की नंबर एक टीम बनी। माही की सफलता में चार चाँद लगते हैं। भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल का पद है उनके पास । माही अक्सर खाली समय में भारतीय सेना के साथ समय बिताते हैं।
2. सचिन तेंदुलकर
भारत रत्न सचिन तेंदुलकर ने न केवल भारतीय क्रिकेट में बल्कि विश्व क्रिकेट में भी अपनी एक खास छाप छोड़ी है। सचिन को उनकी सफलता के लिए भारतीय वायु सेना की तरफ से सम्मानित किया गया है और उन्हें भारतीय वायु सेना का ग्रुप कैप्टन बनाया गया है।
3. हरभजन सिंह
हरभजन सिंह ने अपने दौर में बहुत अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। हर कोई हरभजन की फिरकी में फंस गया है और पंजाब पुलिस ने एक और सितारा जोड़ते हुए उन्होंने हरभजन को पंजाब पुलिस का डीएसपी बना दिया है।

4. कपिल देव
सभी को 1983 में कपिल देव का चौतरफा प्रदर्शन याद है, जिसने भारत को पहला विश्व कप दिलाया। कपिल ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है और वह अब लेफ्टिनेंट कर्नल के रूप में भारतीय सेना में हैं।
5. जोगिंदर शर्मा
वर्ष 2007 में टी 20 विश्व कप जीतने में भारत की मदद करने में जोगिंदर शर्मा का योगदान महत्वपूर्ण था। हर किसी को जोगिंदर का आखिरी ओवर याद है, भारत ने इस ओवर में विश्व कप जीता। जोगिंदर उस मैच के बाद फिर से कभी न दिखाई दिए और वह अब हरियाणा के डीएसपी हैं और अपना काम कर रहे हैं।

6. उमेश यादव
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छी गेंदबाजी की। ऐसे में उमेश यादव को श्रीलंका टूर पर जाने से पहले स्पोर्ट्स कोटा के तहत भारतीय रिजर्व बैंक में असिस्टेंट मैनेजर का पद दिया गया है। क्रिकेटर बनने से पहले, उमेश यादव पुलिस कांस्टेबल बनने के लिए परीक्षा देते थे, लेकिन वक्त बदला और उमेश के पास आज भारतीय रिजर्व बैंक की नौकरी है.

7. युजवेंद्र चहल
युजवेंद्र चहल ने टीम इंडिया में बहुत कम समय में अपनी जगह पक्की बना ली हैं. लिमिटेड ओवर्स में ये स्पिनर टीम इंडिया की पहली पसंद है,युजवेंद्र ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी अलग पहचान बना ली है.पर इसके अलावा चहल ‘इनकम टैक्स डिपार्टमेंट’ में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं ।

4 शतक-दो दोहरे शतक व एक ट्रिपल सेंचुरी, 9 पारियों में ठोके 1195 रन, फिर भी नहीं मिला टीम इंडिया का टिकट

0

टीम इंडिया की तरफ से खेलने का सपना क्रिकेट का हर खिलाडी संजोता है. हालाँकि बहुत कम खिलाडियों को टीम इंडिया की तरफ से खेलने का अवसर मिलता है. भारत में रणजी ट्रॉफी का आगाज हुआ. रणजी में कई खिलाड़ियों ने पहले राउंड में कई दमदार पारियां खेली.

मुंबई के बल्लेबाज सरफराज ने सौराष्ट्र के विरुद्ध दोहरा शतक जड़ा. मुंबई की तरफ से खेलते हुए सरफराज ने 401 गेंद में 275 रन की पारी खेली. सौराष्ट्र के खिलाफ सरफराज की पारी में 30 चौके और सात छक्के शामिल थे. सरफराज ने 2019-20 की रणजी ट्रॉफी में भी रनों की बारिश की थी.

रणजी ट्रॉफी के पिछले सीजन में छह मैचों में 154.66 की औसत से 928 रन बनाए थे. रणजी ट्रॉफी में उनके आखिरी नौ स्कोर इस प्रकार हैं- नाबाद 71 (140 गेंद), 36 (39), नाबाद 301 (391), नाबाद 226 (213), 25 (32), 78 (126), 177 (210), 6 (9) और 275 (401).

हालाँकि सरफराज अब भी टीम इंडिया में जगह बनाने में सफल नहीं हुए हैं. हाल ही में लंका के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ है. सरफराज खान को इस सीरिज में भी टीम में जगह नहीं मिली है.

सरफराज खान ने पिछली नौ पारियों में लगभग 200 की औसत से 1195 रन बनाये हैं. सरफराज खान ने इस दौरान 2 दोहरे शतक और एक तिहरा शतक जड़ा है.

IPL में नहीं मिला कोई खरीदार, इस बूढ़े क्रिकेटर ने PSL में उड़ाया गर्दा, एक-एक रन को तरसे बल्लेबाज

0

इमरान ताहिर का जलवा बढ़ती उम्र में भी कायम है. साउथ अफ्रीका का यह 42 वर्षीय गेंदबाज ऑक्शन में अपनी उम्र की वजह से अनसोल्ड रहा था. लेकिन उन्होने पीएसएल में अपनी फिरकी का जादू दिखाकर इसे गलत साबित कर दिया. ताहिर मुल्तान के खिलाफ खेले गए मैच में मैन ऑफ द मैच रहे.

रन को तरसे बल्लेबाज
इमरान ताहिर ने इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ कसी हुई गेंदबाजी की. उन्होने बल्लेबाजों को एक-एक रन के लिए तरसाए रखा. ताहिर ने 4 ओवर में महज 2 की इकॉनमी से 8 रन दिए. इस दौरान उन्होने 2 सफलाए अर्जित की. टीम को जीत दिलाने के लिए उनका ये प्रदर्शन काफी था. उन्हे मैन ऑफ द मैच दिया गया.

मैच का हाल
ताहिर की कसी हुई गेंदबाजी के चलते इस्लामाबाद की टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकी. उसने मुल्तान सुल्तान के सामने 20 ओवर में 106 रन का लक्ष्य रखा. जिसके कप्तान मोहम्मद रिजवान (51) की आतिशी पारी के दम पर टीम ने 17.2 ओवर में हासिल कर लिया. मुल्तान ने 6 विकेट से जीत हासिल की.

आईपीएल में अनसोल्ड रहे ताहिर
इमरान ताहिर 2021 की आईपीएल चैंम्पियन सीएसके का हिस्सा रहे थे. लेकिन इस बार ऑक्शन के दौरान उन्हे कोई खरीदार नहीं मिला. उनका बेस प्राइज 2 करोड़ रूपये था. सीएसके ने भी इस बार उनसे किनारा कर लिया. वह 2018 से लगातार सीएसके के लिए खेल रहे थे. इससे पहले वह दिल्ली कैपिटल और पुणे सुपरजाइंट का हिस्सा रहे थे.

194 रनों की विस्फोटक पारी खेलने के बाद शाहरूख खान ने कही ये बात, सुनकर पंजाब किंग्स के फैंस करेगें नाज

0

3 साल पहले की बात है. मोहाली के नेट्स पर शाहरुख खान टी. नटराजन की गेंदों का सामना कर रहे थे. इसी दौरान एक उछाल लेती गेंद उनके कलाईयों पर जा लगी. उन्हें दर्द हुआ लेकिन, इस दर्द के पीछे एक राज था जिसका खुलासा तमिलनाडु के कोच ऋशिकेष कानिटकर ने तभी किया था, ये कहते हुए कि, ” आने वाले सालों में इस खिलाड़ी का नाम गूंज जाएगा. मैंने इस बच्चे जैसी क्लिन हिटिंग करते किसी को नहीं देखी. ” 3 साल बाद आज टीम इंडिया के लिए नहीं खेलकर भी शाहरुख खान किसी पहचान के मोहताज नहीं है. उनकी इस पहचान को और मजबूत बनाती है उनकी ये सोच जब वो कहते हैं.” उनका काम है टीम के लिए खेल खत्म करना.”

शाहरुख खान का नाम बीते डेढ़ साल से भारतीय क्रिकेट में गूंज रहा है. हाल में वो सुर्खियों में छाए हैं अपनी IPL डील और रणजी ट्रॉफी में 194 रन की पारी खेलने को लेकर. IPL 2022 के लिए पंजाब किंग्स ने उन्हें पूरे 9 करोड़ रुपये देकर खुद से जोड़े रखा है. और, अब इस डील पर उसे नाज भी होगा.

मेरा काम मैच खत्म करना- शाहरुख खान
दाएं हाथ के मैच फीनिशर शाहरुख खान ने द इंडियन एक्सप्रेस से बात चीत में कहा कि, ” लिमिटेड ओवर क्रिकेट में उनका काम है मैच को खत्म करना. रेड बॉल क्रिकेट में भी भूमिका उससे अलग नहीं है. टीम दबाव में हो तो उसे उस हालात से बाहर निकालना ही मेरा काम है.”
दिल्ली के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के पहले मैच में शाहरुख खान ने 148 गेंदों पर 194 रन की पारी खेली थी. इसमें अपना शतक उन्होंने 89 गेंदों पर पूरा किया था. दाएं हाथ के इस मैैच फीनिशर के लिए पर्सनल माइलस्टोन से बढ़कर टीम की जरूरत रही है. उन्होंने कहा कि, ” मेरे लिए पर्सनल माइलस्टोन मायने नहीं रखते. मेरा काम है टीम को मुश्किल वक्त से बाहर निकालना. और मुझे खुशी है कि मैं ऐसा कर पा रहा हूं. मुझसे जितना होगा मैं इसमें अपना योगदान दूंगा.”

राशिद खान को PSL खिलाड़ियों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर?, अफरीदी ने गले लगाकर दी विदाई, जानिए क्यों

0

अफगानिस्तान के स्टार लेग स्पिन गेंदबाज राशिद खान पाकिस्तान सुपर लीग को बीच में ही छोड़कर स्वदेश लौटने का फैसला किया है.

अफगानिस्तान की टीम को लिमिटेड ओवर्स की सीरीज के लिए बांग्लादेश का दौरा करना है. राष्ट्रीय टीम में अपनी सेवाएं देने के लिए राशिद ने यह फैसला लिया है. राशिद पीएसएल के मौजूदा सीजन में लाहौर कलंदर्स की ओर से खेल रहे थे. अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज का आयोजन 23 फरवरी से चटगांव में होगा. राशिद ने शनिवार को इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ इस सीजन का अपना आखिरी मैच खेला. इस मुकाबले में राशिद ने अपने 4 ओवर के कोटे में 19 रन देकर 2 विकेट चटकाए.

मैच के बाद लाहौर कलंदर्स के खिलाड़ियों ने साथी राशिद खान को ग्राउंड से गार्ड ऑफ ऑनर के साथ विदाई दी. जब राशिद मैदान से बाहर निकल रहे थे, उस समय कलंदर्स टीम के खिलाड़ियों ने दोनों ओर से हाथ को उठाकर अपने स्टार गेंदबाज को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. राशिद की तालियों की गड़गड़ाहट के साथ मैदान से विदाई दी गई. राशिद इस दौरान इमोशनल हो गए थे. एक बार फिर राशिद ने इस टूर्नामेंट में अपनी फिरकी का जादू दिखाया. उन्होंने पीएसएल 2022 के 9 मैचों में कुल 13 विकेट चटकाए. पेसर शाहीन अफरीदी ने राशिद को गले लगाकर विदाई दी.

टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 से अधिक विकेट झटक चुके हैं राशिद
पीएसएल के मौजूदा सीजन में राशिद ने महज 16. 60 के स्ट्राइक रेट से विकेट चटकाए. इस दौरान उनकी इकोनोमी 6.25 प्रति ओवर रही. टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में राशिद सर्वाधिक विकेट झटकने के मामले में चौथे नंबर पर हैं. 23 वर्षीय राशिद ने 56 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कुल 103 विकेट अपने नाम किए हैं. टी20 क्रिकेट में राशिद ने 2 बार पांच विकेट हॉल अपने नाम किए हैं.

राशिद खान के नाम वनडे में 146 विकेट दर्ज हैं
राशिद ने अक्टूबर 2015 में वनडे करियर की शुरुआत की थी. वह इस फॉर्मेट में सबसे अधिक विकेट चटकाने के मामले में अफगानी गेंदबाजों में टॉप पर हैं. राशिद ने 77 वनडे में 146 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनकी गेंदबाजी औसत 18.49 रहा है. टीम इंडिया के खिलाफ साल 2018 में टेस्ट में डेब्यू करने वाले इस प्रतिभावान गेंदबाज ने क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में अभी तक कुल 34 विकेट चटकाए हैं. अफगानिस्तान की टीम मेजबान बांग्लादेश से वनडे के बाद टी20 सीरीज भी खेलेगी.

भारत के लिए खेलने वाले 40वें मुस्लिम क्रिकेटर बने आवेश खान, 1932 से 2022 तक देखें सभी खिलाड़ियों की लिस्ट

0

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे तीसरे टी20 मैच से तेज गेंदबाज आवेश खान ने इंटरनेशनल क्रिकट में डेब्यू किया. आवेश भारत के लिए खेलने वाले 40वें मुस्लिम क्रिकेटर बन गए हैं.Image

भारतीय क्रिकेट की शूरूआत 1932 में हुई थी. भारतीय टीम ने अपना पहला मैच इंग्लैण्ड के खिलाफ खेला था. इस कई भारतीयो ने अपना डेब्यू किया. इन्ही में से एक थे मोहम्मद निसार जो भारतीय टीम में खेलने वाले पहले मुस्लिम क्रिकेटर बने. निसार ने इस मैच में दो अनोखे रिकॉर्ड अपने नाम किये. पहला था भारतीय टीम के लिये पहला विकेट हासिल करने का. और दूसरा था पारी में 5 विकेट चटकाने का. दोनो ही रिकॉर्ड मोहम्मद निसार ने पहले टेस्ट में बना दिये थे.

1932 से लेकर 2022 तक भारतीय क्रिकेट के 90 सालो के इतिहास में अब तक 40 मुस्लिम खिलाड़ी भारतीय टीम का हिस्सा बन चुके है. इनमें से कई खिलाड़ी ऐसे भी रहें है जिन्होने विश्व जगत में न केवल अपना बल्कि भारतीय टीम का भी गौरव बढाया है. मोहम्मद निसार, सलीम दुर्रानी, इफ्तखार पटौदी, मंसूर पटौदी, फारूख इंजीनियर, सबा करीम, अजहरूद्दीन, मौ0 कैफ, जहीर खान, इरफान पठान और मोहम्मद शमी जैसे क्रिकेटर ने क्रिकेट जगत में अपना एक अलग मुकाम बनाया है.

भारतीय क्रिकेट के इतिहास में चार ऐसे मुस्लिम क्रिकेटर भी रहें है. जो टीम इंडिया की कप्तानी भी कर चुके है. इनमें इफ्तखार अली पटौदी ,गुलाम अहमद, मंसूर अली खान पटौदी और मोहम्मद अजहरूद्दीन का नाम शामिल है. भारतीय क्रिकेट के इतिहास में इरफान पठान और युसुफ पठान के अलावा सैय्यद वजीर अली और नजीर अली दो ऐसे मुस्लिम भाइयो की जोड़ी रही है. जो साथ खेले है. इसके अलावा इफ्तखार अली पटौदी और मंसूर अली पटौदी भारतीय टीम की तरफ से खेलने वाले एकमात्र मुस्लिम बाप-बेटे की जोड़ी है.

नीचे हम भारतीय टीम की तरफ से अब तक खेल चुके 40 मुस्लिम क्रिकेटरो के नाम दे रहें है-
1. मोहम्मद निसार, डेब्यू 1932
2. सैय्यद नज़ीर अली, डेब्यू 1932
3. सैय्यद वजीर अली, डेब्यू 1932
4. जहांगीर खान, डेब्यू 1932
5. दिलावर हुसैन, डेब्यू 1933
6. सैय्यद मुश्ताक अली, डेब्यू 1934
7. बाका जिलानी, डेब्यू 1936
8. जमशेद, डेब्यू 1937
9. अब्दुल हफीज कारदार, डेब्यू 1946
10. नवाब इफ्तखार अली खान पटौदी, 1946.
11. आमिर इलाही, डेब्यू 1947
12. गुलाम अहमद, डेब्यू 1948-49
13. गुल मोहम्मद, डेब्यू 1956
14. गुलाम मुस्तुफा गार्ड, डेब्यू 1958
15. सलीम दुर्रानी, डेब्यू 1959
16. अब्बास अली बेग, डेब्यू 1959
17. नवाब मंसूर अली खान पटौदी, डेब्यू 1961
18. फारूख, डेब्यू 1960-61
19. सैय्यद आबिद अली, डेब्यू 1967
20. सैय्यद मुस्तुफा हुसैन, डेब्यू 1975
21. सैय्यद किरमानी, डेब्यू 1976
22. गुलाम अहमद हसरन, 1982
23. मोहम्मद अज़हरूद्दीन, डेब्यू 1984
24. अरशद अय्यूब, डेब्यू 1987
25. राशिद गुलाम पटेल, डेब्यू 1988.
26. सैय्यद सबा करीम, डेब्यू 2000
27. मोहम्मद कैफ, डेब्यू 2000
28. वसीम ज़ाफर, डेब्यू 2000
29. इकबाल सिद्दीकी, डेब्यू 2001
30. जहीर खान, डेब्यू 2001
31. इरफान पठान, डेब्यू 2003
32. मुनाफ पटेल, डेब्यू 2006
33. यूसुफ पठान, डेब्यू 2007
34. परवेज रसूल, डेब्यू 2013
35. मोहम्मद शमी, डेब्यू 2013
36. फैज़ फज़ल, डेब्यू 2014
37. मोहम्मद सिराज , डेब्यू 2018
38. सैय्यद खलील अहमद, डेब्यू 2018
39. शाहबाज़ नदीम, डेब्यू 2019
40. आवेश खान, डेब्यू 2022.

VIDEO: शाहिद अफरीदी के साथ संबंध बनाना चाहती है बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस! खुद किया खुलासा, बोलीं…

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के फैंस दुनिया भर में मौजूद हैं. हाल ही में शाहिद अफरीदी ने अपने PSL करियर को भी अलविदा कह दिया. अब शाहिद अफरीदी कभी क्रिकेट खेलते नजर नहीं आएंगे. शाहिद अफरीदी के साथ से’क्स करने की इच्छुक एक लड़की ने अपने बोल्ड बयान से सनसनी मचा दी है.

टीवी सीरियल ‘रा’मा’यण’ और ‘एफ’आई’आर’ में अदाकारी कर चुकी भारतीय एक्ट्रेस माहिका शर्मा तब सुर्खियों में आई थी, जब उन्होंने कहा था कि वह शाहिद अफरीदी के साथ से’क्स करना चाहती हैं.

माहिका शर्मा ने कहा था, ‘शाहिद अफरीदी को लेकर मेरी दीवानगी अब इतनी बढ़ गई कि मैं उनके साथ से’क्स करने को तैयार हूं.अब एक बार फिर माहिका शर्मा ने एक बोल्ड बयान दिया है.

स्पॉटबॉय के मुताबिक माहिका ने कहा, ‘मैं बस यही चाहती हूं कि मुझे शाहिद अफरीदी की नर्स बनने का मौका मिले. इस वेलेंटाइन डे पर मेरा पहला क्रश दर्द में है. यह मुझे बहुत दुखी कर रहा है.

बता दें कि हाल ही में अफरीदी ने कहा था, ‘मुझे पिछले 15-16 वर्षों से पीठ की समस्या है और मैं इसके साथ ही खेल रहा था, लेकिन अब यह समस्या इतनी बढ़ गई है कि इससे मेरे ग्रोइन, घुटने पर असर पड़ रहा है.

इसके अलावा माहिका ने बताया कि उन्होंने शाहिद अफरीदी को सोचते हुए खुद को छुआ था. उन्होंने बताया, ‘मैं उस दौरान बहुत छोटी थी. मुझे आज भी याद है जब मैंने पहली बार खुद को छुआ था, उसकी कल्पना करने के बाद ही और मैं हकीकत में उसके लिए पागल थी.

माहिका ने आगे कहा, ‘मैं उस वक्त बहुत छोटी थी और मुझे अब भी याद कि मैंने उनको (शाहिद अफरीदी को) सोचकर खुद को छुआ था. मैं उनके लिए बहुत ज्यादा पागल थी. यह मेरे लिए पहली बार था और मैं इसको लेकर बहुत ज्यादा डरी हुई थी.

तब मैं व्यस्क’ता के बारे में जानी ही थी. यह मेरा पहली बार था जो मैं खुद के साथ कर रही थी, लेकिन मैं अफरीदी को आसपास महसूस नहीं कर सकती थी. इसी वजह से वो मेरे लिए हमेशा स्पेशल रहे हैं और मैं इस हकीकत से इनकार नहीं करूंगी कि अफरीदी मुझे हॉ’र्नी कर देते हैं.

माहिका कहती हैं कि हमें आत्म-सुख के बारे में शर्मिंदा नहीं होना चाहिए. माहिका ने कहा, ‘मुझे लगता है कि खुद को छूना और खुद को आराम देना शर्मनाक नहीं हो सकता और जबकि कुछ पिछड़े, रूढ़िवादी लोग अभी भी आत्म-सुख से डर सकते हैं.

शुक्र है, मैंने कोशिश की और अनुभव हमारे लिए शारीरिक और भावनात्मक दोनों तरह से बहुत स्वस्थ है.माहिका शर्मा ‘पुलि’स फैक्ट्री’, ‘रा’मा’यण’ और ‘एफआ’ईआर’ जैसी टेलीविजन सीरीज में काम कर चुकी हैं. माहिका शर्मा सौंदर्य प्रतियोगिता मिस टीन नॉर्थईस्ट इंडिया का खिताब भी जीत चुकी हैं.

जीत के बाद रोहित ने आवेश खान को सौंपी ट्रॉफी, जश्न में भूल गये गेंदों की पिटाई, हैट्रिक से हिटमैन ने रचा इतिहास

0

टीम इंडिया ने सीरिज का तीसरा मैच जीतकर 3-0 से श्रृंखला अपने नाम कर ली है. सीरिज के आखिरी टी 20 मैच में टीम इंडिया को मेहमान टीम को 17 रन से मात दी. सीरिज और मैच में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार यादव को मैन ऑफ द मैच व सीरीज चुना गया.\

पहले खेलते हुए भारत ने 5 विकेट पर 184 रन बनाए. जवाब में खेलते हुए वेस्टइंडीज ने 9 विकेट पर 167 रनों का स्कोर हासिल किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत खराब रही. सलामी बल्लेबाज ऋतुराज 4 रन बनाकर आउट हो गए.

इसके बाद श्रेयस अय्यर ने 16 गेंद में 25 रन बनाए. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने 34 रन की पारी खेली. सूर्यकुमार 31 गेंद में 65 रन बनाकर आउट हुए. अपनी पारी में सूर्यकुमार ने 1 चौका और 7 छक्के जड़े. वहीं वेंकटेश अय्यर 19 गेंद में 35 रन बनाकर नाबाद रहे.

इस तरह भारत ने 5 विकेट पर 184 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करते हुए हुए वेस्टइंडीज ने काइल मैयर्स और शाइ होप के विकेट जल्दी गंवाए. पॉवेल 25 रन बनाकर आउट हुए. निकोलस पूरन सीरीज में तीसरा अर्धशतक बनाकर 61 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए.

विंडीज टीम 9 विकेट पर 167 रनों के स्कोर तक पहुँच पाई. भारत के लिए हर्षल पटेल ने सबसे अधिक 3 विकेट हासिल किये. जीत के बाद रोहित ने ट्रॉफी आवेश खान को थमा दी. आवेश खान ने मैच में 04 ओवर 41 रन खर्च कर दिए.

इनके अलावा दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर और वेंकटेश अय्यर को 2-2 विकेट हासिल हुआ.

डेब्यू मैच में आवेश खान-अय्यर ने रचा इतिहास, 86 साल बाद बना ऐसा अनूठा संयोग, जानिए क्या है ये रिकॉर्ड

0

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे तीसरे टी20 मैच से तेज गेंदबाज आवेश खान ने इंटरनेशनल क्रिकट में डेब्यू कर लिया है. आवेश खान (Avesh Khan) को जैसे ही प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया, वैसे ही 20 फरवरी 2022 की तारीख मध्य प्रदेश क्रिकेट के लिए भी ऐतिहासिक हो गई. यह पहला मौका है जब किसी टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में मध्य प्रदेश के 2 क्रिकेटर साथ खेल रहे हैं. कोलकाता में खेले जा रहे तीसरे टी20 मैच में आवेश खान के अलावा मध्य प्रदेश के ही वेंकटेश अय्यर भी खेल रहे हैं.

इंदौर के आवेश खान ने आईपीएल के पिछले सीजन में शानदार गेंदबाजी की थी. इसी प्रदर्शन के बाद उन्हें भारतीय टीम में भी एंट्री मिली. हालांकि, टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए उन्हें इंतजार करना पड़ा. वेस्टइंडीज के खिलाफ रविवार को तीसरे टी20 मैच में पहली बार उन्हें भारत की प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई. इसके साथ ही वे मध्य प्रदेश के दूसरे ऐसे क्रिकेटर बन गए, जिन्हें भारत की ओर से टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने का मौका मिला है.

वैसे यह पहला मौका नहीं है, जब भारत की ओर से मध्य प्रदेश के दो क्रिकेटर साथ खेल रहे हैं. इससे पहले 1932 और 1933 में मध्य प्रदेश के कर्नल सीके नायडू और जनार्दन नावले देश के लिए एक साथ खेले थे. ये दोनों क्रिकेटर 1932 में भारत के पहले टेस्ट मैच भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे. नायडू ने इस मैच में कप्तानी की थी. सीके नायडू और मुश्ताक अली भी 1934 से 1936 तक भारत की ओर से एक साथ खेल चुके हैं.

आवेश खान को मिला इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू का मौका, तीसरे टी20 के लिए प्लेइंग XI में शामिल

0

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा और अंतिम टी20 मैच कुछ देर बाद शुरू होने वाला है. रोहित शर्मा की अगुआई में टीम पहले ही टी20 सीरीज पर कब्जा कर चुकी है. टीम सीरीज में 2-0 से आगे है और अब नजर क्लीन स्वीप पर है. इससे पहले टीम ने वनडे सीरीज भी 3-0 से जीती थी. मैच में तेज गेंदबाज आवेश खान को मौका मिला है. वे इंटरनेशनल डेब्यू करेंगे. आईपीएल के पिछले सीजन में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था.

नया कप्तान बनने के बाद रोहित ने अब तक एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है. अंतिम टी20 मैच में विराट कोहली और ऋषभ पंत नहीं खेलेंगे. दोनों को ब्रेक दिया गया है. दूसरे टी20 मुकाबले में दोनों ने शानदार प्रदर्शन किया और अर्धशतक जड़ा था. दूसरी ओर वेस्टइंडीज के कप्तान कायरन पोलार्ड भारतीय दौरे पर पहली जीत दर्ज करना चाहेंगे. दूसरे टी20 में निकोलस पूरन और रोवमैन पॉवेल ने शानदार प्रदर्शन किया था और अर्धशतक जड़ा था. लेकिन टीम मैच 8 रन से हार गई थी. पूरन दोनों मैच में अर्धशतक लगा चुके हैं. भारत के पास वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरी बार टी20 सीरीज में 3-0 से सफाया करने का मौका है.

दोनों के बीच अब तक 19 टी20 के मुकाबले हुए हैं. टीम इंडिया ने 12 जबकि वेस्टइंडीज को 6 मैच में जीत मिली है. एक मुकाबला रद्द हुआ.