Home Blog Page 493

VIDEO:सीरीज जीत के बाद रोहित ने आवेश खान-सिराज को सौंपी ट्रॉफी, ये धुरंधर हुआ मालामाल, KKR का खेमा खुश

0

भारतीय टीम (Indian Team) ने तीसरे और अंतिम टी20 मुकाबले में श्रीलंका (Sri Lanka) को 6 विकेट से शिकस्त दी. इसके साथ ही मेजबान टीम ने सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 5 विकेट पर 146 रन बनाए.

जवाब में खेलते हुए भारतीय टीम ने 17वें ओवर में 4 विकेट पर 148 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम को आवेश खान और सिराज ने तीन शुरुआती झटके दिए.

पथुम निसंका 1 रन बनाकर जबकि असलंका और लियानगे क्रमशः 4 और 9 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद शनाका ने 38 गेंद में 74 रन की नाबाद पारी खेली. श्रीलंका ने 5 विकेट पर 146 रन बनाए. भारत के लिए आवेश खान ने सबसे ज्यादा 2 विकेट हासिल किये.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की खराब शुरुआत रही. कप्तान रोहित जल्द ही पवेलियन लौट गये. हालाँकि अय्यर ने एकबार फिर आतिशी पारी खेली. अय्यर 45 गेंद में 73 रन बनाकर नाबाद रहे. जडेजा ने 12 गेंद में नाबाद 22 रन बनाए.

भारतीय टीम ने सत्रहवें ओवर की पांचवीं गेंद पर 4 विकेट पर 148 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया. जीत के बाद रोहित ने सिराज और आवेश खान को ट्रॉफी दे दी. श्रेयस अय्यर को मैन ऑफ द मैच और सीरीज चुना गया.

आवेश-सिराज के तूफान में उड़ी श्रीलंकाई टीम, रोहित ने रचा इतिहास, तोड़ा पाक बल्लेबाज का महारिकॉर्ड

0

भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 श्रृंखला खेली जा रही है. जिसका आखिरी मुकाबला धर्मशाला में खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम ने गेंदबाजों के दम पर पकड़ बना ली है. श्रीलंकाई टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. इस दौरान 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 146 रन बनाए.

आवेश-सिराज ने दिखाया दम
श्रीलंका की शुरूआत बेहद खराब रही. पहले ही ओवर में मोहम्मद सिराज ने गुणाथिलका को शून्य के स्कोर पर बोल्ड किया. इसके बाद अगले ओवर में आवेश ने निसांका (1) को आउट किया. इसके बाद चौथे ओवर में 11 के स्कोर पर श्रीलंका को चौथा झटका लगा. आवेश ने असलंका को 4 के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया.

शनाका की तूफानी पारी
4/29 पर संघर्ष कर रही श्रीलंका की नैया शनाका ने पार लगाई. कप्ताना शनाका ने 38 गेंदो पर 74 रन की तूफानी पारी खेली. उन्होने आवेश खान के एक ओवर में 19 और सिराज के एक ओवर में 13 रन कूटे. शनाका ने अपनी पारी में 9 चौके और 2 छक्के लगाए.

रोहित के नाम धांसू रिकॉर्ड
कप्तान रोहित शर्मा ने मैच में उतरते ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वे टी20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. यह उनका 125वां मैच है. उन्होंने पाकिस्तान के शोएब मलिक को पीछे छोड़ा.

मियां भाई सिराज की कातिलाना गेंदबाजी, पावरप्ले में ही ध्वस्त हुई लंका, लखनवी गेंदबाज का नया करिश्मा

0

भारत और श्रीलंका के मध्य तीन मैचों की सीरिज का आखिरी टी 20 मैच खेला जा रहा है. आखिरी टी 20 में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. भारतीय खिलाड़ी पहले गेंदबाजी करने मैदान में उतरें.

मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम की शुरुआत खराब रही. श्रीलंका का पहला विकेट पहले ही ओवर में गिरा. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने गुणाथिलका को आउट किया. वे बिना खाता खोले ही सिराज के द्वारा आउट हो गए. सिराज ने पहली ही गेंद पर गुनाथिलका को क्लीन बोल्ड कर दिया. सिराज के पहले ओवर की आखिरी गेंद इतनी खतरनाक थी कि गुनाथिलका उसे समझ नहीं पाए और विकेट गंवा बैठे.

इसके बाद निसंका महज एक रन बनाकर चलते बने. निसंका को आवेश खान ने आउट कर करियर का पहला विकेट अर्जित किया. श्रीलंका का तीसरा विकेट असलंका के रूप में गिरा. असलंका 4 रनों के निजी स्कोर पर आउट हुए.

उन्हें आवेश खान ने अपनी गेंद का शिकार बनाया. आवेश खान ने तीन ओवर में एक मेडन रखते हुए महज 4 रन देकर 2 विकेट हासिल किये. श्रीलंका का चौथा विकेट जेनिथ लियानागे के रूप में गिरा. उन्हें रवि बिश्नोई ने आउट किया.

आवेश खान मौजूदा सीरिज में मेडन ओवर डालने वाले पहले गेंदबाज बन गये हैं. वहीं आवेश खान इस सीरीज में सबसे इकोनोमिकल गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज बन गये हैं.

imageश्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पथुम निसानका, दनुष्का गुणथिलका, चरित असलंका, दिनेश चंडीमल (विकेटकीपर), जेनिथ लियानागे, दासुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, जेफरी वेंडरसे, बिनुरा फर्नांडो, लाहिरू कुमारा.

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, अवेश खान.

आवेश खान की कातिलाना गेंदबाजी, सिराज-पठान का रिकॉर्ड तोड़ रचा इतिहास, रनों के लिए तरसे श्रीलंकाई शेर

0

भारत और श्रीलंका के मध्य तीन मैचों की सीरिज का आखिरी टी 20 मैच खेला जा रहा है. आखिरी टी 20 में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. भारतीय खिलाड़ी पहले गेंदबाजी करने मैदान में उतरें.

मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम की शुरुआत खराब रही. श्रीलंका का पहला विकेट पहले ही ओवर में गिरा. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने गुणाथिलका को आउट किया. वे बिना खाता खोले ही सिराज के द्वारा आउट हो गए.

इसके बाद निसंका महज एक रन बनाकर चलते बने. निसंका को आवेश खान ने आउट कर करियर का पहला विकेट अर्जित किया. श्रीलंका का तीसरा विकेट असलंका के रूप में गिरा. असलंका 4 रनों के निजी स्कोर पर आउट हुए.

उन्हें आवेश खान ने अपनी गेंद का शिकार बनाया. आवेश खान ने तीन ओवर में एक मेडन रखते हुए महज 4 रन देकर 2 विकेट हासिल किये. श्रीलंका का चौथा विकेट जेनिथ लियानागे के रूप में गिरा. उन्हें रवि बिश्नोई ने आउट किया.

आवेश खान मौजूदा सीरिज में मेडन ओवर डालने वाले पहले गेंदबाज बन गये हैं. वहीं आवेश खान इस सीरीज में सबसे इकोनोमिकल गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज बन गये हैं.

imageश्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पथुम निसानका, दनुष्का गुणथिलका, चरित असलंका, दिनेश चंडीमल (विकेटकीपर), जेनिथ लियानागे, दासुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, जेफरी वेंडरसे, बिनुरा फर्नांडो, लाहिरू कुमारा.

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, अवेश खान.

कश्मीर की सादिया का कमाल, वुशु चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर रचा इतिहास, पीएम मोदी ने दी बधाई

0

भारत की स्टार खिलाड़ी सादिया तारिक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मॉस्को वुशु स्टार्स चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीत लिया है. उन्होंने चैम्पियनशिप के फाइनल में स्थानीय एक रूसी खिलाड़ी को मात दी. यह चैम्पियनशिप भारतीय खेल प्राधिकरण के वार्षिक कैलेंडर ट्रेनिंग और कंपटीशन के स्वीकृत इवेंट में शामिल है. यह चैम्पियनशिप 22-28 फरवरी तक आयोजित किया जा रहा है.Sadia wins gold in Moscow Wushu Stars Championship; India congratulates  Kashmir's Golden Girl - IBTimes India

पूर्व केंद्रीय खेल मंत्री और एथेंस ओलंपिक के रजत पदक विजेता राज्यवर्धन सिंह राठौर ने सादिया के स्वर्ण जीतने पर खुशी जताई है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘मास्को वुशु स्टार्स चैम्पियनशिप में गोल्ड जीतने पर सादिया तारिक को बधाई. भारत की बेटियों का चमकना जारी है.’

सादिया तारिक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर बधाई दी. पीएम मोदी ने लिखा कि मॉस्को वुशू चैम्पियनशिप में सादिया तारिक को गोल्ड मेडल जीतने पर हार्दिक बधाई. उनकी ये सफलता अन्य कई एथलिट्स को प्रभावित करेगी, भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं.

इस चैंपियनशिप में जूनियर और सीनियर वर्ग के भारतीय खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. सादिया श्रीनगर से हैं और उन्होंने हाल ही में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, जालंधर में 20वीं जूनियर नेशनल वुशु चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल किया है. उस प्रतियोगिता में जम्मू-कश्मीर की वुशु टीम मेडल टैली में कुल मिलाकर तीसरे स्थान पर रही.

सादिया तारिक की उपलब्धि से जम्मू कश्मीर में खुशी का माहौल है. सादिया के पिता तारिक लोन इंडिया टुडे ग्रुप में कैमरामैन हैं. पिता लोन का कहना है कि यह सिर्फ सादिया का ही पदक नहीं है, बल्कि उनका भी है. सादिया जम्मू-कश्मीर के उन पांच वुशु खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्हें दिसंबर में चीन में आयोजित होने वाले युवा एशियाई खेलों के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है.

5 गेंदबाज जिन्होने जिंदगी में नहीं फेंकी कभी नो बॉल, लिस्ट में 2 वर्ल्डकप चैंम्पियन कप्तान, एक प्रधानमंत्री भी

0

क्रिकेट के खेल में हमेशा ही एक गेंदबाज का रोल काफी अहम रहता है. एक गेंदबाज हमेशा मुश्किल मैचों में अपनी टीम को जीत दिलाता है. लेकिन कभी-कभी यही गेंदबाज बल्लेबाजों को फ्री के रन दे देते हैं. इसका सबसे बड़ा उदाहरण नो गेंद फेंकना होता है. लेकिन दुनिया में 5 गेंदबाज ऐसे भी हैं जिन्होंने आजतक एक भी नो गेंद नहीं फेंकी. इस लिस्ट में एक भारतीय भी शामिल है.

इयान बॉथम
इस लिस्ट में इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर इयान बॉथम का नाम भी आता है. बॉथम ने कभी अपने 16 साल के करियर में एक भी नो बॉल नहीं फेंकी है. बॉथम ने 102 टेस्ट मैचों में 383 विकेट चटकाए वहीं बल्ले से उन्होंने 5200 रन बनाए. वहीं 116 वनडे मुकाबलों बॉथम के नाम 2113 रन और 145 विकेट दर्ज हैं.

इमरान खान
पाकिस्तान के सबसे सफल कप्तान इमरान खान दुनिया के उन 5 गेंदबाजों में शामिल हैं जिन्होंने अपने करियर में एक भी नो गेंद नहीं फेंकी. इमरान खान 1982 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बने. इमरान की कप्तानी में ही 1992 में पाकिस्तान ने अपना इकलौता और पहला वनडे वर्ल्ड कप जीता था. उन्होंने पाकिस्तान के लिए 88 टेस्ट मैचों में 3807 रन बनाए और 362 विकेट चटकाए.

लांस गिब्स
वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर लांस गिब्स ने भी अपने करियर में एक भी नो बॉल नहीं फेंकी. इस ऑफ स्पिनर ने वेस्टइंडीज के लिए 79 टेस्ट और 3 वनडे मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने कुल 311 विकेट चटकाए. वो एक भी नो गेंद ना फेंकने वाले दुनिया के एकमात्र स्पिनर हैं.

डेनिस लिली
इस लिस्ट में एक नाम डेनिस लिली का नाम भी आता है. लिली ने भी अपने करियर में एक भी नो गेंद नहीं फेंकी. उन्होंने 70 टेस्ट मैचों में 355 विकेट चटकाए. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 63 वनडे मुकाबले खेले जिसमें उन्होंने 103 विकेट लिए हैं.

कपिल देव
भारत को 1983 में पहला वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान कपिल देव ने भी अपने करियर में कभी एक भी नो गेंद नहीं फेंकी. कपिल ने भारत के लिए 131 टेस्ट और 225 वनडे मुकाबले खेले. उन्होंने इतने ही मैचों में बल्ले से क्रमश: 5248 और 3783 रन बनाए. वहीं उनके नाम 434 टेस्ट और 253 वनडे विकेट दर्ज हैं.

कभी भारत पर था इनका राज़, आज झुग्गी झोपड़ी में रह रहे हैं मुगलों के वशंज, देखें तस्वीरें

0

मुगल शासकों ने भारत को कुछ ऐसे मशूहर स्मारक और किले दिए हैं जिसका दीदार आज भी लोग करते हैं. इनका शाही अंदाज और रहन सहन सबसे हटकर था. बहादुर शाह ज़फर मुगल साम्राज्य के अंतिम शासक थे. लेकिन कहा जाता है कि उनके परिवार के लोग आज भी भारत में मौजूद हैं. इन्हीं बहादुर शाह ज़फर के परपोते की पत्नी हैं, सुल्ताना बेगम, जो आज की तारीख में कोलकाता के एक स्लम में रहती हैं.

bahadur

मुग़ल शासन जब अपने चरम पर था तब पूरी दुनिया में कम से कम एक चौथाई हिस्सों पर मुगलों का राज़ था. माना जाता है कि बहादुर शाह ज़फर के परपोते की पत्नी हैं, सुल्ताना बेगम. जो आज की तारीख में कोलकाता के एक स्लम में रहती हैं. सुल्ताना बहुत मुश्किल से घर के लिए दो वक्त की रोटी का जुगाड़ कर पाती हैं, उन्हें सरकार की तरफ से 6000 रुपए मिलते हैं जो परिवार को पालने के लिए बेहद कम रकम हैं.

bahadur1

सुल्ताना अपनी माली हालत से परेशान थी और इसमें सुधार के लिए उन्होंने कांग्रेस की अध्यक्षा सोनिया गांधी को खत लिखा था. उस वक्त उन्हें सरकार ने 50000 रूपये दिए थे और एक घर दिया था, लेकिन कुछ लोगों ने उनसे वो सब भी छीन लिया और उन्हें सड़क पर रहने को मजबूर होना पड़ा. इसके बाद सुल्ताना बेगम ने चाय की दुकान तक चलाई, जिससे घर का खर्च चल सके, लेकिन वो भी बंद हो गई. सुल्ताना कहती हैं ‘हमारे स्व. पति बेदर बख्त मुझसे कहा करते थे, ‘हम इज्ज़तदार राजशाही घराने से आते हैं, हम भीख नहीं मांग सकते.’ आज हालात ये हैं कि स्लम के एक 2 रूम के चॉल में रहने को मजबूर हैं सुल्ताना.

बादशाह बहादुर शाह जफर की पौत्रवधू सुल्‍तानाजब 1857 की क्रांति की शुरुआत हुई थी तब क्रांतिकारियों ने बहादुर शाह ज़फर के साथ-साथ 57 के करीब अंग्रेज सिपाहियों को कैद कर लिया गया था, जिन्हें बहादुरशाह ज़फर के महल में ही रखा गया था. कहा जाता है कि उनके परिवार के कुछ लोग मारे गए वहीं कुछ बर्मा और कुछ पाकिस्तान चले गए. लेकिन सुल्ताना और उनके पति यहीं रह गए. आज सुल्ताना कहती हैं, ‘भारत सरकार ताज महल, लाल किला, शालीमार गार्डन जैसी जगहों से करोड़ों पैसे कमाती है, मुझे जीने भर का आसरा तो मिल ही सकता है. जिससे मैं अपनी बाकी की ज़िंदगी शांति और चैन से बिता सकूं’

शेख रशीद ने खेली धुआंधार पारी, शाहबाज अहमद के तूफ़ान में उड़ा हैदराबाद, राशिद-रसूल ने मचाया तहलका

0

रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के दूसरे राउंड के तीसरे दिन और चौथे दिन कई अहम पारियां बल्लेबाजों के द्वारा खेली गयी. रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के दूसरे राउंड के चौथे दिन कश्मीर की टीम को हार का सामना करना पड़ा. वहीं रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के दूसरे राउंड के चौथे दिन हिमाचल प्रदेश ने जीत दर्ज की. आइये एक नजर डालते हैं कुछ मैचों पर-

बंगाल बनाम हैदराबाद

बंगाल के 242 रनों के जवाब में हैदराबाद ने पहली पारी में 205 रन बनाए. बंगाल ने दूसरी पारी में 201 रन बनाए. दूसरी पारी में हैदराबाद की टीम 166 रन पर सिमट गयी इस तरह से बंगाल ने 72 से मैच अपने नाम किया. शाहबाज ने 51 रन, 40 रन और 4 विकेट हासिल किये.

आंध्रा बनाम सर्विसेज

आंध्रा के 389 रनों के जवाब में सेना ने पहली पारी में 343 रन बनाए. आंध्रा ने दूसरी पारी में 3 विकेट खोकर 210 रन बना लिए थे. शेख रसीद ने 43 रन की पारी खेली. वहीं गणेश्वर ने 125 रन की शतकीय पारी खेली.

जम्मू एंड कश्मीर बनाम कर्नाटक

दूसरी पारी में कर्नाटक ने 3 विकेट पर 298 रन बनाकर पारी घोषित की. करुण नायर ने पहली पारी में शतक के बाद दूसरी पारी में नाबाद 71 रन बनाए. दूसरी पारी में जम्मू कश्मीर की टीम 390 रन ही बना सकी.

कश्मीर की तरफ से अब्दुल समद ने 78 गेंदों पर 6 छक्के और 5 चौके जड़कर 70 रन की पारी खेली. वहीं उमरान मलिक ने भी बल्लेबाजी में हाथ दिखाते हुए 2 चौके जड़कर 2 गेंदों पर नाबाद 8 रन बनाये. फाजिल राशिद ने 65 रन की पारी खेली.

गुजरात बनाम केरल

केरल के पहली पारी में बनाए 439 रन के जवाब में गुजरात ने दूसरी पारी में 5 विकेट पर 128 रन बनाए.

बड़ौदा बनाम चंडीगढ़

पहली पारी में चंडीगढ़ के 168 रन के जवाब में बड़ौदा ने 517 रन बनाए. जवाब में दूसरी पारी में चंडीगढ़ की टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 231 रन बनाए. चंडीगढ़ की तरफ से हरनूर सिंह ने 86 रन की पारी खेली.

बंगाल बनाम हैदराबाद

बंगाल के 242 रनों के जवाब में हैदराबाद ने पहली पारी में 205 रन बनाए. बंगाल ने दूसरी पारी में 10 विकेट खोकर 201 रन बनाए. जवाब में हैदराबाद ने 3 विकेट पर 16 रन बनाए.

666666 जड़ अब्दुल समद ने रचा इतिहास, 78 गेंद खेल मचाई तबाही, राशिद व उमरान मलिक की धुआंधार बल्लेबाजी

0

रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के दूसरे राउंड के तीसरे दिन और चौथे दिन कई अहम पारियां बल्लेबाजों के द्वारा खेली गयी. रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के दूसरे राउंड के चौथे दिन कश्मीर की टीम को हार का सामना करना पड़ा. वहीं रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के दूसरे राउंड के चौथे दिन हिमाचल प्रदेश ने जीत दर्ज की. आइये एक नजर डालते हैं कुछ मैचों पर-

जम्मू एंड कश्मीर बनाम कर्नाटक

दूसरी पारी में कर्नाटक ने 3 विकेट पर 298 रन बनाकर पारी घोषित की. करुण नायर ने पहली पारी में शतक के बाद दूसरी पारी में नाबाद 71 रन बनाए. दूसरी पारी में जम्मू कश्मीर की टीम 390 रन ही बना सकी.

कश्मीर की तरफ से अब्दुल समद ने 78 गेंदों पर 6 छक्के और 5 चौके जड़कर 70 रन की पारी खेली. वहीं उमरान मलिक ने भी बल्लेबाजी में हाथ दिखाते हुए 2 चौके जड़कर 2 गेंदों पर नाबाद 8 रन बनाये. फाजिल राशिद ने 65 रन की पारी खेली.

गुजरात बनाम केरल

केरल के पहली पारी में बनाए 439 रन के जवाब में गुजरात ने दूसरी पारी में 5 विकेट पर 128 रन बनाए.

बड़ौदा बनाम चंडीगढ़

पहली पारी में चंडीगढ़ के 168 रन के जवाब में बड़ौदा ने 517 रन बनाए. जवाब में दूसरी पारी में चंडीगढ़ की टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 231 रन बनाए. चंडीगढ़ की तरफ से हरनूर सिंह ने 86 रन की पारी खेली.

बंगाल बनाम हैदराबाद

बंगाल के 242 रनों के जवाब में हैदराबाद ने पहली पारी में 205 रन बनाए. बंगाल ने दूसरी पारी में 10 विकेट खोकर 201 रन बनाए. जवाब में हैदराबाद ने 3 विकेट पर 16 रन बनाए.

टीम इंडिया को बड़ा झटका, ईशान किशन के सिर पर लगी तेज रफ्तार गेंद, अस्‍पताल में कराया गया भर्ती

0

ईशान किशन श्रीलंका के खिलाफ धर्मशाला में खेले गए दूसरे टी20 मैच में फ्लॉप रहे. इस मैच में उनके सिर पर लाहिरू कुमार की तेज बाउंसर भी लग गई, जिसने हर किसी को चिंता में डाल दिया. हालांकि तेज बाउंसर लगने के बाद उन्‍होंने बल्‍लेबाजी की, मगर खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा दिया. इसके बाद ईशान किशन को अस्‍पताल ले जाया गया है. जहां उन्‍हें पहले अस्‍पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि उनका तीसरे मैच में खेलना मुश्किल है.

दैनिक जागरण की एक खबर के अनुसार सिर पर गेंद लगने के बाद ईशान को कांगड़ा के एक अस्‍पताल में भर्ती कराया गया. स्‍कैन होने के बाद अब उन्‍हें एहतियात के तौर पर नॉर्मल वार्ड में भर्ती कराया गया है. दरअसल 3.2 ओवर में लाहिरू ने 146 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से एक तेज बाउंसर फेंकी. जो ईशान के सिर पर लगी. गेंद लगने के बाद वो हेलमेट उतारकर वही बैठ गए थे.

गेंद लगने के बावजूद की बल्‍लेबाजी
फिजियो ने मैदान पर उनकी जांच की और फिर इसके बाद ईशान बल्‍लेबाजी के लिए तैयार हो गए. हालांकि वो अपनी पारी को ज्‍यादा आगे नहीं बढ़ा पाए और छठे ओवर की पहली ही गेंद पर लाहिरू ने उन्‍हें आउट कर दिया. उन्‍होंने 15 गेंदों में 16 रन बनाए.

लाहिरू की गेंद पर शनाका ने मिड ऑन पर उनका आसान सा कैच लपका. दूसरे टी20 मैच में भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज की. श्रीलंका ने भारत ने 184 रन का लक्ष्‍य दिया था, जिसे रोहित शर्मा की टीम ने 17 गेंद पहले ही 3 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाकर हासिल कर लिया. श्रेयस अय्यर ने 44 गेंदों पर 74 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस जीत के साथ भारत ने 3 मैचों की सीरीज भी अपने नाम कर ली है.