Home Blog Page 491

6 छक्के जड़ जेसन मोहम्मद ने मचाई तबाही, 11 करोड़ी बल्लेबाज ने ठोका सबसे तेज शतक, IPL से पहले रनों की बारिश

0

त्रिनिडाड में टी10 लीग (Trinidad T10 League) का आयोजन हो रहा है. Trinidad T10 League में अब तक कई धाकड़ पारियां वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों के द्वारा खेली गयी है. Trinidad T10 League में 28 फरवरी को Scoa King vs Scarlet Ibis Scorchers का मुकाबला Match 3 के तहत हुआ.

मैच में जेसन मोहम्मद ने कमाल की बल्लेबाजी की. Scoa Kingकी तरफ से खेलते हुए जेसन मोहम्मद ने 21 गेंदों पर 6 छक्के तीन चौके जड़ते हुए नाबाद 55 रन की पारी खेली. मैच में Scoa King ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत 42 रन से जीत दर्ज की.

मैच में Scoa King ने 10 ओवर में 150/3 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में Scarlet Ibis Scorchers की टीम 8 ओवर में 80/3 रन ही बना सकी. वहीं त्रिनिडाड टी10 लीग में लेदरबैक जायंट्स के लिए खेल रहे निकोलस पूरन ने एकतरफा अंदाज में अपनी टीम को 9 विकेट से जीत दिलाई.

स्कारलेट आबिस स्कॉर्चर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 128 रन बनाए थे. जवाब में लेदरबैक ने 9 गेंद पहले ही जीत हासिल कर ली.

निकोलस पूरन ने सेंचुरी जड़ी और उनके साथ कामिल पूरन ने 11 गेंदों में नाबाद 20 रन बनाए. पूरन ने महज 37 गेंदों में नाबाद 101 रन ठोके. अपनी शतकीय पारी में पूरन ने 10 छक्के और 6 चौके लगाए.

IPL से पहले हैदराबाद के बल्लेबाज ने उड़ाया गर्दा, 37 गेंदो पर ठोका शतक, 16 छक्के-चौके लगाकर मचाया तहलका

0

आईपीएल 2022 के लिए उल्टी गिनती शुरू हो गई है. ऐसे में फैंस और टीम मैनेजमेंट की नजर आईपीएल में खेलने वाले खिलाड़ियों पर है. खासतौर पर उन खिलाड़ियों पर जिन पर फ्रेंचाइजी ने मोटा पैसा खर्च किया है. इन्ही में से एक हैं हैदराबाद के निकोलस पूरन. जिन्होने आईपीएल से पहले गर्दा उड़ा रखा है.

वनडे सीरीज में दिखाया दमखम
सनराइजर्स हैदराबाद ने मेगा ऑक्शन में वेस्टइंडीज के मशहूर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी निकोलस पूरन को 10.75 करोड़ की मोटी रकम में अपनी टीम के साथ जोड़ा था. ये फैसला टीम के लिए अब सही साबित हो रहा है. हाल ही में निकोलस पूरन भारतीय टीम के खिलाफ दमदार टच में नजर आए थे. उन्होंने टी20 सीरीज के तीनों मैचों में अर्धशतक जड़े थे.

पूरन ने भारत के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज में 184 रन बनाए थे. लेकिन पूरन का बल्ला अभी भी रुकने का नाम नहीं ले रहा है. कैरेबियाई टीम के इस बल्लेबाज का बल्ला जमकर रन उगल रहा है.

37 गेंदो पर ठोका शतक
20 इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के बाद पूरन को टी10 लीग में खेलने का मौका मिला है. पूरन इIPL से पहले हैदराबाद के बल्लेबाज ने उड़ाया गर्दा, 37 गेंदो पर ठोका शतक, 16 छक्के-चौके लगाकर मचाया तहलकास मौके का फायदा उठाने में कामयाब रहे. निकोलस पूरन ने त्रिनिदाद टी10 ब्लास्ट के एक मैच में महज 37 गेंदों में शतक ठोक दिया. इस बल्लेबाजी से पूरन ने सनराइजर्स हैदराबाद को जरूर खुश कर दिया होगा. पूरन ने इस मुकाबले में अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई.

पूरन ने महज 18 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और अगली 19 गेंदों में वो अपने शतक तक पहुंच गए. इस दौरान पूरन का स्ट्राइक रेट 270 से ज्यादा का रहा. अपनी शतकीय पारी में पूरन ने 10 छक्के और 6 चौके लगाए

सहवाग के भांजे ने रणजी में मचाया तहलका, 9 विकेट लेकर रचा इतिहास, बने अपनी टीम की जीत के हीरो

0

वीरेंदर सहवाग की गिनती भारत के आक्रमक बल्लेबाजों में रही है. उन्होने कई बार अपने प्रदर्शन से विरोधी टीम को धूल चटाई है. अब उन्ही के नक्शे कदम पर चले पड़े हैं उनके भाजें. सहवाग के भांजे मयंक डागर ने रणजी में शानदार प्रदर्शन कर अपनी टीम को जीत दिलाई. उन्होने कातिलाना गेंदबाजी करते हुए 9 विकेट हासिल किए.

वीरेंदर सहवाग की चचेरी बहन के बेटे मयंक डागर हिमाचल प्रदेश की ओर से रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं. यह भारतीय टीम की अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं. मयंक एक घातक लेफ्ट आर्म स्पिनर के साथ-साथ बल्लेबाज़ी में भी अच्छा दमखम दिखाने की क्षमता रखते हैं.

रणजी ट्रॉफी में हाल ही में हुए त्रिपुरा और हिमाचल प्रदेश के बीच मैच में, मयंक डागर ने अपनी गेंदबाज़ी से कहर ढा दिया. मयंक ने त्रिपुरा के खिलाफ कुल 9 विकेट चटकाए हैं और हिमाचल प्रदेश को यह मैच जितवाने में अहम भूमिका निभाई है. मयंक डागर ने रणजी ट्रॉफी में हिमाचल के लिए खेलते हुए त्रिपुरा के खिलाफ अपनी गेंदबाज़ी से सबका दिल जीत लिया है. उन्होंने पहली पारी में कुल 21.2 ओवर के स्पेल में 4 मेडन ओवर के साथ 55 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए हैं. जिसमें 3 विकेट टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ों के थे.

वहीं दूसरी पारी में भी मयंक की गेंदबाज़ी का कहर कम नहीं हुआ. उन्होंने दूसरी पारी में 13.4 ओवर डाले, जिसमें उन्होंने 30 रन देकर 4 विकेट झटकाए और टीम के सबसे कामियाब गेंदबाज़ रहे. ऐसे मयंक ने दोनों परियों को मिलाकर मैच में सिर्फ 85 रन देकर 09 विकेट लिए हैं, जोकि बहुत ही ज़बरदस्त परफॉर्मेंस है.

199 शतक, 61 हज़ार रन, ये है दुनिया का सबसे धाकड़ बल्लेबाज, सचिन-कोहली भी इसके आगे फेल

0

834 मैच में 61760 रन. नाबाद 316 का सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोर, 50.70 का बेमिसाल औसत. 199 शतक और 50 या उससे ज्‍यादा का आंकड़ा छुआ 273 बार.

और ये जिन 199 शतकों की बात हो रही है, इसका आखिरी सैकड़ा 51 साल 163 दिन की उम्र में जड़ा गया था. अगर अब भी नहीं समझे तो हम आपको बता देते हैं कि यहां बात हो रही है इंग्‍लैंड के महान बल्‍लेबाज जैक हॉब्‍स की, जिन्‍होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपने बल्‍ले से खूब धमाके किए.

उनकी बात करने की वजह ये है कि उन्‍होंने आज यानी 28 मई के दिन ही अपने लाजवाब प्रथम श्रेणी करियर का आखिरी और 199वां शतक ठोका था. कब हुआ ये मैच, किसके खिलाफ खेला गया और नतीजा क्‍या रहा, सब बताते हैं आपको.

दरअसल, 1934 में लंकाशायर के खिलाफ मैच में जैक हॉब्‍स ने ये कारनामा अंजाम दिया. वो सरे के लिए खेल रहे थे और मुकाबला ओल्‍ड ट्रैफर्ड में खेला गया था. इस मैच में उन्‍होंने अपना 199वां शतक लगाया. इसके बाद उनके प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव नजर आया और वो पिच पर असहज दिखने लगे. हॉब्‍स को ये अहसास हो गया था कि अब उनका करियर आखिरी पड़ाव पर है. इसके बाद फरवरी 1935 में उन्‍होंने संन्‍यास का ऐलान कर दिया.

हॉब्‍स के नाम प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा रन और सर्वाधिक शतकों का विश्‍व रिकॉर्ड
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में हॉब्‍स के नाम दो रिकॉर्ड दर्ज हुए. एक सबसे ज्‍यादा 61760 रन बनाने का और दूसरा 199 शतक ठोकने का. जहां तक इंग्‍लैंड के लिए उनके अंतरराष्‍ट्रीय करियर की बात है तो उन्‍होंने देश के लिए 61 टेस्‍ट मैच खेले. इनमें उन्‍होंने 56.94 के बेहतरीन औसत से 102 पारियों में 7 बार नाबाद रहते हुए 5410 रन बनाए. इस दौरान टेस्‍ट क्रिकेट में उनका सर्वोच्‍च स्‍कोर 211 रन रहा.

हॉब्‍स ने इंग्‍लैंड के लिए 15 शतक और 28 अर्धशतक भी लगाए. उन्‍होंने टेस्‍ट करियर में 8 छक्‍के जड़े तो 17 कैच भी लिए. हालांकि हॉब्‍स यदा कदा ही गेंदबाजी किया करते थे. इस दौरान टेस्‍ट क्रिकेट में उन्‍होंने अपना एकमात्र विकेट भी हासिल किया. वहीं प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनके नाम 108 रन दर्ज हैं.
Sir Jack Hobbs' career in numbers
संन्‍यास के बाद हॉब्‍स ने बतौर पत्रकार अपना काम जारी रखा. इंग्‍लैंड के इस महान क्रिकेटर का 21 दिसंबर 1963 को निधन हो गया.

IPL से पहले आया सुनील नरेन का तूफान, 309 की स्ट्राइक रेट 22 गेंदों पर ठोके 68 रन, कर दी छक्कों की बरसात

0

सदाबहार ऑलराउंडर सुनील नारायण ने सोमवार को त्रिनिदाद टी-10 लीग में तूफानी पारी खेली. कोक्रिको कैवेलियर्स के खिलाफ ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में स्कोआ किंग के लिए खेलते हुए नारायण ने 22 गेंदों में 309.09 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 68 रन बनाए. उन्होंने इस पारी में आठ छक्के और तीन चौके जड़े. नारायण ने सिर्फ चौकों-छक्कों से ही 60 रन बना डाले.

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी स्कोआ किंग की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर 192 रनों का विशाल स्कोर बनाया. नाराणय के अलावा जेसन मोहम्मद ने 33 गेंद में 11 छक्कों और तीन चौकों की मदद से नाबाद 93 रन बनाए.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोक्रिको कैवेलियर्स 6 विकेट के नुकसान पर 107 रन ही बना सकी और स्कोआ किंग ने 85 रनों के बड़े अंतर से इस मुकाबले में जीत दर्ज की.

बता दें कि आईपीएल 2022 में नारायण कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का हिस्सा हैं. केकेआऱ ने मेगा ऑक्शन से पहले उन्हें 6 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. दो बार की चैंपियन केकेआर के लिए भी नारायण पहले भी ऐसी कई धमाकेदार पारियां खेल चुके हैं. आगामी सीजन में भी फ्रेंचाइजी को उनसे ऐसी ही उम्मीद होगी.

चकनाचूर किया ब्रैडमैन का रिकॉर्ड, 499 के स्कोर पर आउट हुआ ये पाकिस्तानी बल्लेबाज, इतिहास में दर्ज दुर्लभ रिकॉर्ड

0

क्रिकेट में बल्लेबाजो का नाइंटीज के स्कोर पर आउट होना आम बात रही है. इतिहास ऐसे ना जाने कितने ही बल्लेबाजों से भरा है जो नाइंटीज पर आउट हुए. 99 रन के स्कोर पर आउट होना बल्लेबाज के लिए दुखदाई होता है. लेकिन उससे भी ज्यादा दुख होता है जब वह दोहरे या तिहरे शतक से चूके. लेकिन क्या हो जब कोई बल्लेबाज पचहरे शतक से महज 1 रन से चूक जाए. जी हां! ऐसा ही दुर्लभ रिकॉर्ड नाम हुआ था पाकिस्तानी बल्लेबाज. यह बल्लेबाज 499 रन के स्कोर पर आउट हुआ था.

499 के स्कोर पर आउट होने वाला बल्लेबाज
इस दुर्लभ रिकॉर्ड को बनाने वाले बल्लेबाज हैं पाकिस्तान के हनीफ मोहम्मद. हनीफ क्रिकेट इतिहास के ऐसे एकमात्र बल्लेबाज है जो 499 के स्कोर पर आउट हुए है. 1959 में फर्स्ट क्लास टेस्ट मैच के दौरान हनीफ ने कराची की तरफ से खेलते हुए 499 रन की रिकॉर्ड पारी खेली थी. हनीफ पंचेहरा शतक लगाने से महज रन दूर रह गये थे.

Hanif Mohammad's career in numbers

ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ा
इस पारी के दौरान हनीफ ने फर्स्ट क्लास में सर्वाधिक हाईऐस्ट स्कोर के मामले में ऑस्ट्रेलिया के डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोडा. ब्रैडमैन ने 1930 में 452* रन की पारी खेली थी. हनीफ ने अपनी पारी में 635 मिनट तक बल्लेबाजी करते हुए 64 चौके लगाए थे.

299 रन पर आउट होने का रिकॉर्ड
अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट में 299 के स्कोर पर आउट होने वाले एकमात्र बल्लेबाज न्यूजीलैण्ड के मार्टिन क्रो है. मार्टिन क्रो 31 जनवरी 1997 में श्रीलंका के खिलाफ वेलिंगटन में रणतुंगा की गेंद पर 299 के स्कोर पर आउट हो गये थे.

गेंदबाजी छोड़ मोहम्मद शमी ने बल्लेबाजी में दिखाया दम, श्रीलंका के खिलाफ क्या करेगें ओपनिंग?

0

जब भी टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाजों की बात होती है, उसमें सबसे पहला नाम मोहम्मद शमी का आता है. अपनी गेंदबाजी से विकेट तोड़ना हो या फिर किसी विरोधी टीम की साझेदारी को तोड़ना हो, कप्तान सबसे पहले शमी पर ही भरोसा करता है. लेकिन अब कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जहां शमी ने गेंदबाजी को छोड़कर पूरा फोकस बल्लेबाजी पर शिफ्ट कर लिया है और अब वो लंका के गेंदबाजों की क्लास लगाने की तैयारी कर रहे हैं.

गेंदबाजी छोड़ अब मोहम्मद शमी करने लगे हैं बल्लेबाजी पर पूरा फोकस
धीरे-धीरे क्रिकेट में काफी बदलाव आया है, जहां अब गेंदबाज जरूरत पड़ने पर टीम के लिए शानदार बल्लेबाजी भी करता है. जहां इस लिस्ट में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और दीपक चाहर का नाम शामिल है, तीनों ही तेज गेंदबाजों ने जरूरत की समय बल्ले से भी टीम के लिए काम किया है. वहीं 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान बुमराह और शमी की बल्लेबाजी ने सभी को हैरान कर दिया था और इंग्लिश गेंदबाजों को दिन में तारे दिखा दिए थे.

ट्रोल करने वालों को भी दिया था जवाब
टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद शमी को काफी ज्यादा ट्रोल किया गया था, टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के बाद इस गेंदबाज पर गंभीर आरोप लगाए गए थे. जिसे लेकर शमी ने हाल ही में बयान दिया और सभी के मुंह पर ताले जड़ दिए हैं. जहां शमी ने कहा कि इस तरह की सोच का कोई इलाज नहीं हैं. धर्म के नाम पर ट्रोल करने वाले न तो असली प्रशंसक हैं और न ही असली भारतीय.

हारा न्यूजीलैंड रोया भारत, पाकिस्तान की बढ़ी मुश्किलें, अफ्रीका ने टेस्ट चैम्पियनशिप में किया उलटफेर

0

अफ्रीका ने दुसरे टेस्ट मैच में किवी टीम को शिकस्त दी. सीरिज के दूसरे टेस्ट मुकाबले में न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) को 198 रनों से बुरी तरह हरा दिया. मैच के आखिरी दिन आखिरी दिन 426 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 227 रन पर सिमट गयी.

कगिसो रबाडा को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया. मैच के आखिरी दिन न्यूजीलैंड ने अपने कल के स्कोर 94/4 से आगे खेलना शुरू किया. कल के दोनों नाबाद बल्लेबाजों ने पांचवें विकेट के लिए बेहतरीन साझेदारी निभाई. कॉनवे 92 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए.

टीम के लिए टॉम ब्लंडेल ने भी 44 रन का योगदान दिया. केशव महराज और रबाडा के सामने किवी की पूरी टीम 227 रन पर सिमट गई. कगिसो रबाडा ने दूसरी पारी में भी तीन विकेट चटकाए. वहीं केशव महाराज ने भी तीन विकेट अर्जित किये. कगिसो रबाडा ने मैच में कुल आठ विकेट हासिल किये.

मैच का पूरा हाल

मैच में साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 364 रन बनाये थे. जवाब में न्यूजीलैंड की टीम अपनी पहली पारी में 293 रन ही बना सकी थी. वहीं साउथ अफ्रीका ने 9 विकेट पर 354 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित की. जवाब में टार्गेट का पीछा करते हुए कीवी टीम 227 रन बनाकर आउट हो गई.

इस जीत के साथ ही अफ्रीका टीम ने टेस्ट चैम्पियनशिप (ICC World Championship Points Table) में टीम इंडिया को पीछे छोड़ दिया है. अफ्रीका ICC World Championship Points Table में पाकिस्तान से थोडा सा ही पीछे है.

क्रिकेट के दीवाने के लिए बड़ा तोहफा, 5 मार्च को होगा भारत-पाकिस्तान महामुकाबला, यहां देखे पूरा कार्यक्रम

0

मार्च 2022 क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद खास होने वाला है. इस महीने क्रिकेट के फैंस को एंटरटेनमेंट का फुल डोज मिलेगा. एक तरफ जहां आईपीएल जैसे बड़े इवेंट की शुरूआत होनी है. तो वहीं दूसरी तरफ महिला वनडे विश्वकप का आयोजन भी होगा. जहां टीम इंडिया के सफर की शुरूआत पाकिस्तान के खिलाफ मैच से होगी. यह मैच 6 मार्च को खेला जायेगा.

महिला वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी, जो 6 मार्च 2022 को माउंट माउंगानुई में खेला जाएगा. फिर 10 मार्च को मेजबान न्यूजीलैंड से भिड़ंत होगी. टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच 30 और 31 मार्च को खेले जाएंगे. पहला सेमीफाइनल मैच वेलिंग्टन में जबकि दूसरा क्राइस्टचर्च में आयोजित होगा. फाइनल अगले महीने 3 अप्रैल को क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा.

तारीखमुकाबलाजगह
6 मार्चभारत बनाम पाकिस्‍तानमाउंट माउंगानुई
10 मार्चभारत बनाम न्‍यूजीलैंडहैमिल्‍टन
12 मार्चभारत बनाम वेस्‍टइंडीजहैमिल्‍टन
16 मार्चभारत बनाम इंग्‍लैंडमाउंट माउंगानुई
19 मार्चभारत बनाम ऑस्‍ट्रेलियाऑकलैंड
22 मार्चभारत बनाम बांग्‍लादेशहैमिल्‍टन
27 मार्चभारत बनाम साउथ अफ्रीकाक्राइस्‍टचर्च

आईपीएल 2022 का ऐलान
आईपीएल के 15वें सीजन का आगाज 26 मार्च से होना है, जिसका ऐलान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) कर चुका है. इस बार 8 के बजाय 10 टीमें लीग में हिस्सा लेंगी. यह टी20 लीग 26 मार्च से 29 मई के बीच खेली जाएगी.

रणजी में आया युवराज सिंह का तूफ़ान, जड़े ताबड़तोड़ छक्के-चौके, WWWWW लेकर मचाई तबाही

0

रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के दूसरे राउंड रविवार के दिन समाप्त हुए. रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के दूसरे राउंड के आखिरी दिन कई टीमें उलटफेर देखने को मिले. दुसरे राउंड के चौथे दिन कई मैच बिना किसी नतीजे के ड्रा हुए. आइये एक नजर डालते जैन रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के दूसरे राउंड के अंतिम दिन खेले गये मैचों पर-

Manipur बनाम Mizoram

मणिपुर vs मिजोरम बिना किसी नतीजे के समाप्त हुआ. मैच में मणिपुर की टीम ने पहले पारी में 197 रन जबकि दूसरी पारी 425/9 रन बनाए. मणिपुर की तरफ से अल बासिद मुहम्मद ने 150 रन की पारी खेली.

मिजोरम ने पहली पारी में 127 जबकि दूसरी पारी में 302/8 रन बनाये. मिजोरम की तरफ से इकबाल अब्दुल्ला ने 81 रन दूसरी पारी में बनाये.

बंगाल बनाम हैदराबाद

मैच में बंगाल ने हैदराबाद को 72 रन से हरा दिया. 239 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की टीम दूसरी पारी महज 166 रन बनाकर आउट हो गई. बंगाल ने मैच में 72 रन से जीत दर्ज की.

गुजरात बनाम केरल

गुजरात के विरुद्ध केरल ने दूसरी पारी में 214 रन बनाकर मैच जीत लिया. मैच में केरल के कुन्नुमल ने तीसरा शतक जमाया. वहीं बल्लेबाज सचिन बेबी ने फिफ्टी जड़ी. दूसरी पारी में सलमान ने 2 चौके और दो गगनचुंबी छक्के जड़ते हुए नाबाद 28 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई.

पांडिचेरी बनाम रेलवे

रेलवे और पांडिचेरी के बीच खेला गया मुकाबला ड्रॉ हो गया. मैच में रेलवे के युवराज सिंह ने 5 विकेट हासिल लिए. रेलवे की तरफ से मोहम्मद सैफ ने 99 रन जबकि युवराज सिंह ने 5 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए 46 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली.

हिमाचल प्रदेश बनाम त्रिपुरा

हिमाचल ने एक पारी और 30 रन से जीत दर्ज की. फॉलोऑन खेलते हुए त्रिपुरा की टीम 133 रन पर आउट हो गई.

झारखण्ड बनाम दिल्ली

दिल्ली की टीम 335 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 319 रन बनाकर आउट हुई. झारखंड के विरुद्ध दिल्ली की टीम को 15 रन के करीबी अंतर से हार मिली. शाहबाज नदीम ने दोनों पारियों में 5-5 विकेट कुल 10 विकेट हासिल किये.

छत्तीसगढ़ बनाम तमिलनाडु

फॉलोऑन खेलते हुए छत्तीसगढ़ ने 8 विकेट पर 172 रन बनाए. हालाँकि दोनों के मध्य यह मुकाबला ड्रॉ हो गया. मैच में तमिलनाडु की तरफ से बाबा भाइयों और शाहरुख खान (69 रन) ने ताबड़तोड़ पारियां खेली.