त्रिनिडाड में टी10 लीग (Trinidad T10 League) का आयोजन हो रहा है. Trinidad T10 League में अब तक कई धाकड़ पारियां वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों के द्वारा खेली गयी है. Trinidad T10 League में 28 फरवरी को Scoa King vs Scarlet Ibis Scorchers का मुकाबला Match 3 के तहत हुआ.
मैच में जेसन मोहम्मद ने कमाल की बल्लेबाजी की. Scoa Kingकी तरफ से खेलते हुए जेसन मोहम्मद ने 21 गेंदों पर 6 छक्के तीन चौके जड़ते हुए नाबाद 55 रन की पारी खेली. मैच में Scoa King ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत 42 रन से जीत दर्ज की.
मैच में Scoa King ने 10 ओवर में 150/3 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में Scarlet Ibis Scorchers की टीम 8 ओवर में 80/3 रन ही बना सकी. वहीं त्रिनिडाड टी10 लीग में लेदरबैक जायंट्स के लिए खेल रहे निकोलस पूरन ने एकतरफा अंदाज में अपनी टीम को 9 विकेट से जीत दिलाई.
स्कारलेट आबिस स्कॉर्चर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 128 रन बनाए थे. जवाब में लेदरबैक ने 9 गेंद पहले ही जीत हासिल कर ली.
Human Dynamo 💥 #Trinidadt10Blast
Describe this innings with an emoji 👇#OrangeArmy #NicholasPooran#SunrisersHyderabad #srhfangirl pic.twitter.com/VH65itGFrB
— Orange Army (@srhfans0fficial) March 1, 2022
निकोलस पूरन ने सेंचुरी जड़ी और उनके साथ कामिल पूरन ने 11 गेंदों में नाबाद 20 रन बनाए. पूरन ने महज 37 गेंदों में नाबाद 101 रन ठोके. अपनी शतकीय पारी में पूरन ने 10 छक्के और 6 चौके लगाए.