Home Blog Page 488

सलमान बट के तूफ़ान में उड़ा भारत, पाकिस्तान ने इंडिया को चटाई धूल, यासीर हमीद ने मचाया गदर

0

फ्रेंडशिप कप के छठे मैच में पाकिस्तान लीजेंड्स का मुकाबला इंडिया लीजेंड्स से हुआ. मैच में इंडिया लीजेंड्स की टीम को पाकिस्तान की टीमने 8 विकेट से शिकस्त दी. पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया लीजेंड्स की तरफ से मोहम्मद असदुद्दीन ने 4 चौके और 3 छक्के जड़ते हुए सबसे अधिक 45 रन बनाये.

इसके अलावा संजीव शर्मा ने 37 रन और अजय शर्मा ने 11 रन बनाये. पाक की तरफ से इरफ़ान, नवेद और रउफ ने 1-1 विकेट हासिल किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान लीजेंड्स की शुरुआत खराब रही और इमरान नजीर बिना रन बनाये पवेलियन लौट गये.

इसके बाद सलमान बट ने 30 गेंदों पर 10 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए 65 रन की नाबाद पारी खेली. यासीर हमीद ने भी ताबड़तोड़ 29 रन की पारी खेली. भारत के 107 रन के जवाब में पाकिस्तान लीजेंड्स की टीम ने 9.1 ओवर में 2 विकेट पर 111 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया.

वहीं एक अन्य मुकाबले में वर्ल्ड लीजेंड्स 11 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. फिल मस्टर्ड के अर्धशतक की बदौलत वर्ल्ड लीजेंड्स ने 10 ओवर में 3 विकेट पर 139 रन बनाए. वर्ल्ड लीजेंड्स के फिल ने 17 गेंदों में 53 रन बनाए, जिसमें 7 छक्के शामिल थे.

वहीं केपुगेदरा ने 34 रन और चिंगुबरा ने 25 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी बॉलीवुड किंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही. बख्तियार ईरानी (22) को छोड़कर कोई और बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सका.

बॉलीवुड किंग्स की टीम निर्धारित 10 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 80 रन ही बना सकी और मुकाबला 59 रन से हार गई.

VIDEO: क्रिकेट मैदान पर दिखा अनोखा नज़ारा, बीच मैदान पर फटी पाक खिलाड़ी की पैंट, बाल-बाल बची इज्जत

0

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच रावलपिंडी में खेला जा रहा है, जहां मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी को हंसने पर मजबूर कर दिया. दरअसल, इस मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए पाकिस्तान के एक क्रिकेटर की बीच मैदान पर पैंट फट गई. सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होते ही सनसनी मच गई और लोग जमकर अपने रिएक्शंस देने लगे.

बीच मैदान पर फटी इस PAK खिलाड़ी की पैंट
दरअसल, यह घटना ऑस्ट्रेलिया की पारी के 123वें ओवर की है. इस ओवर को नौमान अली डाल रहे थे. नौमान के इस ओवर की 5वीं गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने रिवर्स स्वीप खेला. गेंद प्वाइंट की ओर गई, जिसे सब्स्टीट्यूट फील्डर शान मसूद ने रोकने की कोशिश की. शान मसूद गेंद को रोकने के प्रयास में बाउंड्री पर रखे बैनर से रगड़ते हुए बाहर चले गए. जब वह खड़े हुए तो देखा कि बाईं ओर उनकी पैंट फट गई थी. इसके बाद एक यूजर्स ने लिखा, ‘शुक्र है नीचे कुछ पहना है.’

बाल-बाल बची इज्जत
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इमाम उल हक (157) और अजहर अली (185) की शानदार पारियों के दम पर अपनी पहली पारी 4 विकेट पर 476 रन बनाकर घोषित की. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने भी जोरदार जबरदस्त किया है. मेहमान कंगारू टीम ने अपनी पहली पारी में 7 विकेट पर 449 रन बना लिए हैं. मैच के चौथे दिन ये हास्यास्पद वाकया देखने को मिला, जब लाइव मैच में सरेआम पाकिस्तान के खिलाड़ी शान मसूद की पैंट फट गई. वो तो शुक्र था कि शान मसूद ने नीचे कुछ पहना था और उनकी इज्जत बाल-बाल बच गई. सोशल मीडिया पर फैंस शान मसूद के जमकर मजे ले रहे हैं.

‘हूर की परी’ हैं इन 5 पाकिस्तानी क्रिकेटर्स की पत्नियां, खूबसूरती में देती हैं फिल्म ऐक्ट्रेस को भी मात

0

भारत और पाकिस्तान दोनों ही पड़ोसी देश हैं. लोग हमेशा ही क्रिकेटर्स से जुड़ी सभी बातें जानना चाहते हैं. खासकर फैंस क्रिकेटर्स की लव लाइफ के बारे में जानना चाहते हैं. पाकिस्तान के खिलाड़ी हमेशा ही चर्चा का विषय बने रहते हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं. पाकिस्तानी क्रिकेटर्स की खूबसूरत पत्नियों के बारे में.

शोएब मलिक और सानिया मिर्जा

Sania Mirza Husband Shoaib Malik का बेटे संग जबरदस्त Eid Celebration VIRAL  | Boldsky - video Dailymotionपाकिस्तान के खतरनाक बल्लेबाज शोएब मलिक ने साल 2010 में भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से शादी की थी. उस वक्त दोनों की शादी को लेकर मीडिया में काफी विवाद भी हुआ था, लेकिन दोनों ने किसी की परवाह नहीं की और निकाह कर लिया. दोनों सालों बाद भी अपना सुखी वैवाहिक जीवन बिता रहे हैं. दोनों का एक बेटा भी है.

हसन अली और शामिया आरजू

Pakistani Cricketer Hasan Ali wife Samiya Arzoo belongs to Nuh Mewat  Haryana She likes Virat Kohli| PAK में गाली खाने वाले बॉलर हसन अली की बीवी  है इंडियन, इस क्रिकेटर को करतीपाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली ने पिछले साल यानि साल 2019 में ही भारत की शामिया आरजू से शादी की है. शामिया का परिवार हरियाणा के नूह जिले के गांव चंदेनी में रहता है. मगर शामिया काफी सालों से दुबई में फ्लाइट इंजीनियर की जॉब कर रहीं थीं. शामिया और हसन अली ने शादी भी दुबई में ही की थी. दोनों में पहले काफी गहरी दोस्ती हुई उसके बाद दोस्ती रिश्ते में बदल गई.

अहमद शहजाद और सना मुराद

Ahmad Shahzad 🇵🇰 on Twitter: "#Eid is most special when you have your  near and dear ones close to you. I am truly blessed to have my wife  @isanaahmad by my side.
पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद ने 19 सितंबर, 2015 को अपनी बचपन की दोस्त सना मुराद से शादी की. दोनों बेहद फेमस कपल हैं. सना की खूबसूरती भी गजब की हैं. दोनों का एक बेटा अली अहमद हैं.

मिस्बाह उल हक और उजमा खान

Misbah Ul Haq Some Memorable Wedding Pictures - Showbiz and Dramas Reviewsमिस्बाह उल हक ने 2004 में उजमा खान से शादी की थी. मिस्बाह इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं. उनके बेटे का नाम फैजान है. मिस्बाह की गिनती पाकिस्तान के बेहतरीन खिलाड़ियों में होती है.

वहाब रियाज और जैनब

Wahab Riaz expresses love for wife on wedding anniversaryपाकिस्तानी क्रिकेटर वहाब रियाज ने 2013 में जैनब से शादी की थी. वहाब पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज रहे हैं. उनकी गेंदों को खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं था.

VIDEO:पाक में शतक से चूके उस्मान ख्वाजा, कहा- मैं एक मुस्लिम हूं और अल्लाह पर यकीन…

0

ऑस्ट्रेलिया की टीम फिलहाल पाक (Pakistan vs Australia) दौरे पर है. सीरीज के पहले टेस्ट मैच (Pakistan vs Australia) में टीम ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी से मैच में वापसी की. पाक के विशाल स्कोर के जवाब में पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट पर 449 रन बना लिए थे.

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से लाबुशेन, स्मिथ और उस्मान ने शानदार पारियां खेली. बीच रावलपिंडी (Rawalpindi Test) में खेले जा रहे पहले टेस्ट में उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) शतक से चूक गए. उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) 97 रन के स्कोर पर आउट हुए.

चौथे दिन के खेल की समाप्ति पर उस्मान ख्वाजा ने पत्रकारों से बातचीत की. उस्मान ख्वाजा ने कहा, ‘मैं एक मुस्लिम हूं और अल्लाह में मानता हूं. अच्छा या बुरा जो भी होता है उसे स्वीकारना होता है.

उस्मान ख्वाजा ने कहा मेरी जिंदगी में कई अच्छी चीजें हुई हैं. फिर हम चाहते हैं कि जीवन में कुछ चीजें किसी निश्चित तरीके से ही हो लेकिन वैसा होता नहीं है.

मुझे लगता है कि आपको उसे स्वीकार करना चाहिए. ऑस्ट्रेलिया के ख्वाजा ने कहा कि यह टेस्ट में मेरा तीसरा 97 रन का स्कोर है. इससे पहले मेलबर्न में 97 रन पर आउट हो चुका हूं. लेकिन अच्छे के साथ बुरे को भी अपनाता हूं. जो होना है वो होकर रहेगा. कभी 97 बनेंगे तो कभी दोहरे शतक बनेंगे.

अब्दुल समद ने टेस्ट में की छक्कों की बारिश, टीम इंडिया के कप्तान ने ठोका दोहरा शतक, कश्मीर को मिली हार

0

भारत में रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) 2022 के तीसरे राउंड के मुकाबले समाप्त हुए. इसमें कई टीमों ने जीत दर्ज की. जम्मू कश्मीर का मुकाबला रेलवे से हुआ. Railways vs Jammu and Kashmir, Elite Group C मैच में रेलवे ने जीत दर्ज की.

(Ranji Trophy) के तीसरे राउंड में जम्मू कश्मीर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 259 रन बनाये. Railways के विरुद्ध Jammu and Kashmir के अब्दुल समद ने 15 गेंद पर 4 छक्के जड़ते हुए 28 रन की पारी खेली.

रेलवे ने पहली पारी में युवराज सिंह के 103 रन की मदद से 426/10 रन बनाये. जवाब में दूसरी पारी में Railways के गेंदबाजों के सामने Jammu and Kashmir की टीम 203 रन पर सिमट गयी. अब्दुल समद ने 29 रन बनाये.

युवराज सिंह ने मैच में 2 विकेट हासिल किये. रविवार को नागालैंड के खिलाफ मैच की दूसरी पारी में उन्होंने शतक जमाते हुए 151 रन बनाए. ये रणजी के इस सीजन में खेली 6 पारियों में उनके बल्ले से निकला तीसरा शतक है. तरुवर कोहली अब तक 49 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 51.02 की औसत से 3827 रन बना चुके हैं.

तरुवर कोहली ने रणजी ट्रॉफी 2022 में अब तक खेले 3 मुकाबलों की 6 पारियों में 131.5 की बैटिंग औसत से 526 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 1 अर्धशतक जड़े हैं. शतकीय पारी के दौरान उन्होंने दो बार 151 रन का स्कोर बनाया.

वहीं दिल्ली बनाम छत्तीसगढ़ मैच में छतीसगढ़ के खिलाफ दूसरी पारी में उन्होंने कसर पूरी करते हुए दोहरा शतक ठोक दिया. ढुल ने नाबाद 200 रन बनाए. रणजी में  यश ढुल ने आगाज ही शतक के साथ किया. पहले ही मैच में महज 150 गेंदों में 113 रन ठोके. वहीं उसी मैच की दूसरी पारी में भी ढुल ने नाबाद 113 रन ठोक बनाये थे.

रणजी में युवराज सिंह ने ठोका तूफानी शतक, गेंद से भी मचाई तबाही, कोहली ने तीसरी सेंचुरी जड़ रचा इतिहास

0

भारत में रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) 2022 के तीसरे राउंड के मुकाबले समाप्त हुए. इसमें कई टीमों ने जीत दर्ज की. जम्मू कश्मीर का मुकाबला रेलवे से हुआ. Railways vs Jammu and Kashmir, Elite Group C मैच में रेलवे ने जीत दर्ज की.

(Ranji Trophy) के तीसरे राउंड में जम्मू कश्मीर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 259 रन बनाये. Railways के विरुद्ध Jammu and Kashmir के अब्दुल समद ने 15 गेंद पर 4 छक्के जड़ते हुए 28 रन की पारी खेली.

रेलवे ने पहली पारी में युवराज सिंह के 103 रन की मदद से 426/10 रन बनाये. जवाब में दूसरी पारी में Railways के गेंदबाजों के सामने Jammu and Kashmir की टीम 203 रन पर सिमट गयी. अब्दुल समद ने 29 रन बनाये.

युवराज सिंह ने मैच में 2 विकेट हासिल किये. रविवार को नागालैंड के खिलाफ मैच की दूसरी पारी में उन्होंने शतक जमाते हुए 151 रन बनाए. ये रणजी के इस सीजन में खेली 6 पारियों में उनके बल्ले से निकला तीसरा शतक है. तरुवर कोहली अब तक 49 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 51.02 की औसत से 3827 रन बना चुके हैं.

तरुवर कोहली ने रणजी ट्रॉफी 2022 में अब तक खेले 3 मुकाबलों की 6 पारियों में 131.5 की बैटिंग औसत से 526 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 1 अर्धशतक जड़े हैं. शतकीय पारी के दौरान उन्होंने दो बार 151 रन का स्कोर बनाया.

वहीं दिल्ली बनाम छत्तीसगढ़ मैच में छतीसगढ़ के खिलाफ दूसरी पारी में उन्होंने कसर पूरी करते हुए दोहरा शतक ठोक दिया. ढुल ने नाबाद 200 रन बनाए. रणजी में  यश ढुल ने आगाज ही शतक के साथ किया. पहले ही मैच में महज 150 गेंदों में 113 रन ठोके. वहीं उसी मैच की दूसरी पारी में भी ढुल ने नाबाद 113 रन ठोक बनाये थे.

सबसे ज्यादा पढ़ी-लिखी है इन भारतीय क्रिकेटरों की पत्नियाँ, जानिए नंबर 1 पर कौन है?

0

जीवन साथी का मतलब यह होता है कि जब भी आप खुश हो तो वह हमारी खुशी में शामिल हो साथ-साथ गम के में भी पीछे ना रहे हमारी हर परिस्थिति में हमारा साथ दे उसे कुछ समय बाद हमसे दूर कर दें

और साथ ही अपनी समझदारी से परिवार को अच्छी तरह चलाना जाने ऐसी पत्नी मिलने वाला इंसान सही में काफी किस्मत वाला कहां जाता है भले उसके पास कागज का धन हो या ना हो यहां हम कुछ क्रिकेटर के ऐसी पत्नियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि है बहुत ज्यादा पढ़ी लिखी है और सुंदरता में भी नहीं है किसी से कम।

सुरेश रैना फिर बनेेंगे पिता, पत्नी प्रियंका के साथ फोटो शेयर करने के बाद  फैंस दे रहे बधाइयां - suresh raina to be father again sharing photo with  wife priyanka - Sportsप्रियंका चौधरी- भारतीय क्रिकेटर और ऑलराउंडर कहे जाने वाले बल्लेबाज सुरेश रैना को दुनिया भर में उनके खेल के लिए जाना जाता है सुरेश रैना की फैन फॉलोइंग भी तगड़ी है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सुरेश की पत्नी का नाम प्रियंका चौधरी है जो कि ब्रिटेन में पढ़ाई कर चुकी है इसके साथ ही नीदरलैंड में बैंकिंग उद्योग में भी काम कर चुकी है आपकी जानकारी के लिए बता दे प्रियंका सुरेश से ज्यादा पढ़ी लिखी है।

मेरे पास एक जीवन साथी है जिसके साथ कुछ भी दिखावा नहीं है", जब Anushka Sharma  ने Virat Kohli के साथ अपनी केमिस्ट्री के बारे में विवरण साझा किया | IWMBuzz  हिन्दीअनुष्का शर्मा- अनुष्का और विराट बॉलीवुड के ग्रेट कपल में से एक माने जाते हैं जब मैदान में विराट का बल्ला घूमता है तो फैंस विराट के लिए काफी तालियां बजाते हैं वहीं अनुष्का शर्मा बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक मानी जाती है 2017 में इन दोनों ने शादी कर अपना घर बसा लिया था अनुष्का शर्मा सिर्फ एक्टिंग में कई अवार्ड ही नहीं जीती बल्कि 12वीं में उनका टॉप रैंक आया था अनुष्का शर्मा पढ़ाई में विराट कोहली से ज्यादा होशियार है इसके अलावा अनुष्का शर्मा कॉलेज के दिनों में भी काफी होशियार थी और हमेशा फर्स्ट या सेकंड आया करती थी।

Love Story Rohit Sharma With Ritika Sajdeh Interesting And Unknown Facts  About Hit Man Of Indian Cricket | 'हिटमैन' Rohit Sharma और Ritika Sajdeh की  पहली बार ऐसे हुई थी मुलाकात, युवीरितिका सचदेह– भारतीय टीम के उप कप्तान और तेज बल्लेबाज रोहित शर्मा की फैन फॉलोइंग भी किसी से कम नहीं है वह अपने पर्सनल लाइफ के लिए भी काफी चर्चा में रहते हैं उन्होंने एक रईस बिजनेसमैन की बेटी रितिका सचदेव से शादी की थी 2015 में इन दोनों की शादी हुई रोहित शर्मा सिर्फ बारहवीं तक ही पड़े हैं जबकि रितिका मुंबई यूनिवर्सिटी में स्नातक की डिग्री कर चुकी है।

Sakshi Dhoni asks MS Dhoni to park bike where it was meant to beसाक्षी धोनी- कैप्टन रह चुके महेंद्र सिंह धोनी को भले कौन नहीं जानता यह सबसे ज्यादा फेमस क्रिकेटर में से एक माने जाते हैं उनकी पत्नी का नाम साक्षी धोनी है जो कि काफी पढ़ी-लिखी भी है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उनकी पत्नी ने होटल मैनेजमेंट का कोर्स किया है और कुछ समय तक होटल में बतौर मैनेजर प्रैक्टिस भी किया है

रवींद्र जडेजा के ताबड़तोड़ प्रदर्शन के बाद महेंद्र सिंह धोनी का पुराना बयान हो रहा वायरल, कही थी ये बात!

0

भारतीय क्रिकेट टीम मोहाली में श्रीलंका के विरुद्ध दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेल रही है। इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया अच्छी स्थिति में पहुंच रही है। जिसका सबसे बड़ा कारण रॉकस्टार रवींद्र जडेजा रहे हैं। मोहाली टेस्ट में जडेजा ने बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 175 रन बनाए थे। और, फिर गेंदबाजी में अब तक वह 5 विकेट्स भी हासिल कर चुके हैं। जडेजा के इस शानदार शो के बाद उनको लेकर महेंद्र सिंह धोनी का एक पुराना कोट वायरल हो गया है।

रवींद्र जडेजा ने किया बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन

यह तो हर कोई जानता है कि, रवींद्र जडेजा टीम इंडिया के स्टार ऑल राउंडर हैं। लेकिन, बीते कुछ वर्षों में वह गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी बेहतरीन प्रदर्शन करते जा रहे हैं। टीम इंडिया के निचले क्रम में जडेजा का योगदान बेहद महत्वपूर्ण रहा है।

श्रीलंका के खिलाफ चल रहे मैच में, जडेजा ने महज 228 गेंदों में नाबाद 175 रन बनाए थे। जड्डू भारत के लिए सर्वोच्च स्कोरर थे और ऐसा कभी नहीं लगा कि बेहद धीमा विकेट उनके लिए किसी प्रकार की समस्या पैदा कर रहा हो।

जडेजा को लेकर एमएस धोनी का पुराना बयान वायरल

टीम इंडिया बीते कुछ वर्षों में ऑल राउंडर की अनियमित उपस्थिति से परेशान रही है। तेज गेंदबाजी ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या चोट के कारण फॉर्म से जूझ रहे हैं। लेकिन, रवींद्र जडेजा की उपस्थिति ने उनकी कमी कभी महसूस नहीं होने दी है।

गौरतलब है कि, साल 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जड्डू ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। वह सीरीज भारत के अनुकूल नहीं रही, लेकिन जडेजा का प्रदर्शन अच्छा रहा था। और, अब एक बार फिर जडेजा ने अद्वितीय प्रदर्शन करते हुए रिकॉर्ड सूची में अपना नाम दर्ज करा लिया है। जिसके बाद महेंद्र सिंह धोनी का पुराना कोट वायरल हो गया है।

दरअसल, साल 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ हुए नागपुर टेस्ट बनाम के बाद, महेंद्र सिंह धोनी ने फ्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि हम किसी दिन टेस्ट क्रिकेट में जडेजा का असली मूल्य देखेंगे।  इसमें कुछ समय लग सकता है। लेकिन, यह होना तय है। जडेजा के करियर का दूसरा पड़ाव एक बेहतरीन टेस्ट ऑल राउंडर का होगा।

एमएस धोनी ने कहा था कि, “रवींद्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए एक उपयोगी ऑलराउंडर हो सकते हैं। हमें इंतजार करना चाहिए और उन्हें अपनी बल्लेबाजी कौशल विकसित करने का मौका देना चाहिए। वह टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित होंगे।”

ज्ञात हो कि, लिमिटेड ओवर्स के क्रिकेट में जडेजा को बल्लेबाजी क्रम में पहले ही प्रमोट किया जा चुका है। और अब जडेजा जैसे फॉर्म में हैं उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि टेस्ट क्रिकेट में भी वह जल्द ही टॉप 5 में बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे सकते हैं। गत गर्ष हुई इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भी रवींद्र जडेजा को प्रमोट किया गया था। लेकिन, अब उनके हालिया प्रदर्शन को देखते हुए बैटिंग आर्डर में निश्चित बदलाव तय माना जा रहा है।

VIDEO: अज़हर अली से नहीं बर्दाश्त हुई बेइज्ज़ती, जर्नलिस्ट के सवाल का दिया ऐसा जवाब, हो गए ट्रोल!

0

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच रावलपिंडी में पहला टेस्ट मैच फिलहाल ड्रॉ की तरफ बढ़ता दिख रहा है और कहीं न कहीं इसके पीछे पाकिस्तान की धीमी बल्लेबाज़ी को भी कसूरवार माना जा रहा है। पाकिस्तान की टीम ने लगभग दो दिन 160 ओवर बैटिंग करने के बाद सिर्फ 476 रन बनाए और अपनी पारी घोषित कर दी। इमाम उल हक और अजहर अली ने धीमी रफ्तार से खेलते हुए शतक बनाए।

Cricket Image for VIDEO : अज़हर अली से नहीं बर्दाश्त हुई बेइज्ज़ती, तो नहीं दिया जर्नलिस्ट के सवाल क

अज़हर अली ने 361 गेंदों का सामना करने के बाद 185 रनों की पारी खेली और मैच के बाद जब एक पत्रकार ने उनसे उनकी धीमी बल्लेबाज़ी को लेकर उन पर सवाल उठाए तो अज़हर अली ने इस पत्रकार के सवाल का जवाब ना देकर उसके साथ बदतमीजी कर बैठे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

इस पत्रकार ने अज़हर अली और इमाम उल हक की धीमी बल्लेबाज़ी पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘अज़हर आपने और इमाम ने बड़ी सेंचुरी लगाई लेकिन क्या आपको अंदाज़ा है कि पाकिस्तान टीम को इसका कितना बड़ा नुकसान उठाना पड़ा। मौसम का फोरकास्ट भी आपके सामने था, आपको नहीं लगता कि पहली पारी में 160 ओवर खेलने के बावजूद कुल 476 रन ही बने, ये बहुत कम थे।’

इस पर अली को बेइज्जती महसूस हुई और उन्होंने करारा जवाब देते हुए कहा, ‘ आपने खुद ही काफी कुछ कह दिया है और इस सवाल का जवाब आपके पूछे गए सवाल में ही छुपा हुआ है।’ इस घटना के चलते फैंस सोशल मीडिया पर अज़हर अली को काफी ट्रोल भी कर रहे हैं।

जीत के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर हुई पैसों की बारिश, जडेजा-ऋषभ पन्त हुए मालामाल, देखें जीत का जश्न

0

टीम इंडिया (India) ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए दो टेस्ट मैचों की सीरीज (IND vs SL) का पहला टेस्ट मैच अपने नाम किया. मोहाली टेस्ट (IND vs SL) में भारतीय टीम (India) ने श्रीलंका (Sri Lanka) को एक पारी और 222 रन के विशाल अंतर से शिकस्त दी.

फॉलोऑन खेलते हुए श्रीलंका (Sri Lanka) की दूसरी पारी 178 रन पर सिमट गयी. इससे पहले मैच में भारत (India) ने अपनी पहली पारी में 574/8 का स्कोर बनाया. वहीं श्रीलंका (Sri Lanka) ने अपनी पहली पारी में 174 रन पाई थी. पहली पारी में 174 रन पर सिमटने के बाद श्रीलंका को (Sri Lanka) फॉलोओन मिला.

फॉलोऑन खेलने उतरी श्रीलंकाई टीम (Sri Lanka) की शुरुआत खराब रही और लाहिरू थिरिमाने को रविचंद्रन अश्विन ने खाता खोलने का भी मौका नहीं दिया. टीम इंडिया (India) के गेंदबाज नियमित अंतराल पर विकेट हासिल करते रहे. श्रीलंका (Sri Lanka) की टीम का तीसरा विकेट 45 के स्कोर पर गिरा.

मोहम्मद शमी ने दिमुथ करुणारत्ने को 27 रन के निजी स्कोर पर आउट किया. इसके बाद जडेजा और अश्विन ने श्रीलंकाई (Sri Lanka) पारी को समेटने में ज्यादा समय नहीं लिया. श्रीलंका (Sri Lanka) के निरोशन डिकवेला ने टिकने का प्रयास किया और 51 रन बनाकर अंत तक नाबाद रहे.

श्रीलंका (Sri Lanka) का आखिरी विकेट लाहिरू कुमार (4) के रूप में गिरा. इस तरह पूरी टीम 174 रन बनाकर आउट हो गयी. भारत (India) के लिए शमी ने दो विकेट जबकि अश्विन और जडेजा ने 4-4 विकेट हासिल किये.

जडेजा को हुंडई ग्रांड स्पैल ऑफ़ द मैच चुना गया और एक लाख रूपये की धनराशि दी गयी. वही वहीं जडेजा को मैन ऑफ़ द मैच अवार्ड भी दिया गया. ऋषभ पन्त को ड्रीम 11 गेम चेंजर ऑफ़ द मैच अवार्ड के रूप में एक लाख रूपये की धनराशि प्रदान की गयी.