Home Blog Page 486

दूसरे टेस्ट में शमी की टीम से छुट्टी, गोली की रफ्तार से गेंद फेंकने वाले इस गेंदबाज की वापसी संभव!

0

भारत और श्रीलंका के बीच 12 मार्च को दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. टीम इंडिया सीरीज में पहले ही 1-0 की बढ़त ले चुकी है. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया बहुत ही प्रचंड फॉर्म में चल रही है. वह नए प्लेयर्स को मौका दे रहे हैं. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा मोहम्मद शमी की जगह एक घातक गेंदबाज को शामिल कर सकते हैं. आइए जानते हैं, उस प्लेयर के बारे में.

इस गेंदबाज को कर सकते हैं शामिल
श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मोहम्मद शमी अपनी गेंदबाजी से कोई भी कमाल नहीं दिखा पाए थे. उनकी गेंदों पर विपक्षी बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाए हैं और उन्हें सिर्फ दो ही विकेट मिल थे. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा शमी की जगह उमेश यादव को मौका दे सकते हैं. उमेश यादव सूखी पिचों पर बहुत ही शानदार गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. उनको वहां पर रिवर्स स्विंग भी मिलती है.

टीम इंडिया को जिताए कई मैच
उमेश हमेशा से ही अपनी लहराती हुई गेंदों के लिए जाने जाते हैं. उनकी गेंदों को खेलना किसी के लिए भी आसान नहीं है. उमेश ने भारतीय टीम के लिए अपना वनडे डेब्यू 2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ किया था. उसके बाद महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीतने वाली चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा रहे. वहीं, 2015 वर्ल्ड में भी इस खिलाड़ी को खेलने का मौका मिला था और उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सभी का दिल जीत लिया था वह अकेले अपने दम पर भारतीय टीम को सेमीफाइनल तक ले गए थे, 2015 वर्ल्ड कप में उमेश यादव ने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए थे. उन्होंने 8 मैचों में 18 विकेट चटकाए थे

गोली की रफ्तार से करते हैं गेंदबाजी
उमेश यादव अपनी खतरनाक गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. वह 152 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद को फेंकते हैं. उनकी लाइन और लेंथ बहुत ही सटीक रहती है. वह बिल्कुल ही विकेट के पास गेंद को फेंकते हैं ताकि ऐज लगने पर विकेट मिल जाए. उन्होंने अपनी गेंदों के दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने अपनी गेंदों से कहर बरपाया था. आईपीएल में वह दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हैं, लेकिन इस बार दिल्ली कैपिटल्स टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया है. वह आईपीएल (IPL) में 100 से ज्यादा विकेट चटका चुके हैं.

शानदार रहा है उमेश का करियर
घातक गेंदबाज उमेश यादव भारत की तरफ से तीनों ही फॉर्मेट में खेले हैं. उन्होंने भारत के लिए 52 टेस्ट मैचों में 158 विकेट, 75 वनडे मैचों में 106 विकेट और 7 टी20 मैचों में 9 विकेट चटकाए हैं. उनकी जगह टीम इंडिया में कई युवा खिलाड़ियों ने ले ली है. मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर ने जैसे गेंदबाजों ने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई है. उमेश फिलहाल भारतीय टेस्ट टीम के नियमित सदस्य हैं.

टीम इंडिया को मिला दूसरा सचिन तेंदुलकर, औसत में दे रहा डॉन ब्रेडमैन को मात, लगाई शतकों की झड़ी

0

सचिन तेंदुलकर ने कई वर्षों तक टीम इंडिया के लिए क्रिकेट खेला. इस दौरान सचिन ने बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्र रक्षण में कई अद्भुत रिकॉर्ड कायन किये. सचिन तेंदुलकर ने अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड कायम किया.

सचिन ने क्रिकेट के प्रत्येक क्षेत्र में अपनी महारथ दिखाई. सचिन की झलक अब मुंबई के सरफराज खान में दिखाई दे रही है. सरफराज खान ने रणजी सीजन में रनों का अंबार लगाकर दिखा दिया कि वह लंबी रेस के घोड़े हैं. रणजी ट्रॉफी 2022 में सरफराज खान अभी तीन मैच की चार पारियों में 164.33 की औसत से 493 रन बना चुके हैं.

इस दौरान सरफराज ने दो शतक और एक अर्धशतक बनाया है. सरफराज ने इस सीजन में 275, 165, 63 और 48 रन की पारियां खेली हैं. सरफराज खान इस सीजन में रन बनाने में दूसरे नंबर पर हैं. सरफराज खान से आगे केवल बिहार के सकीबुल गनी हैं जिन्होंने रणजी 2022 में 578 रन बनाए हैं.

सरफराज खान ने 32 फर्स्ट क्लास पारियां में 12 में बार 50 से अधिक का स्कोर बनाया है. मुंबई के बल्लेबाज सरफराज के नाम एक तिहरा और दो दोहरे शतक भी हैं. साल 2019 के बाद से रणजी ट्रॉफी में सरफराज खान का अविश्वसनीय रिकॉर्ड है.

shami farmhouse: सरफराज खान ने की मोहम्मद शमी के फॉर्महाउस पर प्रैक्टिस - sarfaraz  khan practice at mohammad shami s farmhouse | Navbharat Timesइस दौरान सरफराज खान ने 12 पारियों में 176.62 की औसत से 1413 रन बनाए हैं. सरफराज के स्कोर इस प्रकार हैं- 71*, 36, 301*, 226*, 25, 78, 177, 6, 275, 63, 48 और 165 रन.

ऑस्ट्रेलिया-पाक सीरीज के बीच ICC ने दिया पाकिस्तान को तगड़ा झटका, लग सकता है बैन!

0

ऑस्ट्रेलिया की टीम 24 साल बाद पाकिस्तान का दौरा कर रही है. पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था. लेकिन 5 दिन के मैच में सिर्फ 14 विकेट गिरे थे और 1187 रन बने थे. इसके बाद पीसीबी (PCB) के चेयरमैन रमीज राजा ने निराशा जताते हुए कहा था कि इससे टेस्ट को बढ़ावा नहीं मिलेगा. इस बीच आईसीसी (ICC) ने रावलपिंडी की पिच को औसत से नीचे माना है और एक डिमेरिट अंक दिया है. 5 साल में अगर किसी पिच को 5 डिमेरिट अंक मिलते हैं तो उस पर 12 महीने का बैन लग जाता है. यानी वहां एक साल तक कोई इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला जा सकता है.

मैच रेफरी रंजन मधुगले ने पिच को औसत के नीचे पाया. वे आईसीसी के एलीट पैनल में शामिल हैं. उन्होंने कहा, ‘पिच में शायद ही 5 दिन में किसी तरह का बदलाव आया. सिर्फ उछाल में थोड़ी कमी देखी गई. पिच से तेज गेंदबाजों को अधिक मदद नहीं मिल रही थी. वहीं स्पिनर्स के लिए भी कुछ नहीं था.’ उन्होंने कहा कि मेरे हिसाब से रावलपिंडी की पिच से बल्ले और गेंद के बीच एक-समान प्रतिद्वंद्विता नहीं दिखी. इसलिए आईसीसी के दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए मैं इस पिच को औसत से कम मानता हूं. उन्होंने इस रिपोर्ट को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भी भेज दिया है.

पाकिस्तान ने खोए सिर्फ 4 विकेट
मैच में पाकिस्तान टीम ने सिर्फ 4 विकेट गंवाया था. उसने पहली पारी 4 विकेट पर 476 रन बनाकर घोषित कर दी थी. इमाम उल हक और अजहर अली ने शतक जड़ा था. जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 459 रन का बड़ा स्कोर बनाया था. उस्मान ख्वाजा ने 97 और मार्नस लबुशेन ने 90 रन बनाए थे. जवाब में पाकिस्तान ने दूसरी पारी में बिना विकेट के 252 रन बनाए थे. इमाम उल हक और अब्दुल्लाह शफीक शतक लगाकर नाबाद रहे. तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 12 मार्च से कराची में खेला जाना है.

अजहरुद्दीन-असदुद्दीन के तूफ़ान में उड़े बॉलीवुड सितारें, इंडिया ने आखिरी गेंद पर जीता मैच, चमके अजय शर्मा

0

फ्रेंडशिप कप का तीसरा मैच India Legends vs Bollywood Kings के बीच खेला गया. मैच में इंडिया लीजेंड्स की टीम ने 2 रन से जीत दर्ज की. इंडिया लीजेंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में दो विकेट खोकर 83 रन बनाये.

इंडिया लीजेंड्स की तरफ से मोहम्मद असदुद्दीन ने 22 रन की पारी खेली. वहीं मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 3 चौके जड़ते हुए तेजी से नाबाद 31 रन बनाये. वहीं अजय शर्मा 7 गेंदों पर 19 रन बनाकर नाबाद रहे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी बॉलीवुड किंग्स की टीम 10 ओवर में 6 विकेट पर 81 रन ही बना सकी.

बॉलीवुड किंग्स की तरफ से अभिषेक कपूर ने 16 गेंद पर सबसे अधिक 33 रन बनाये. इंडिया लीजेंडस की तरफ से इम्तियाज अहमद ने और अजय शर्मा ने 2-2 विकेट अर्जित किये. वहीं UAE में खेली गई फ्रेंडशिप कप 2022 के एक अन्य मैच के दौरान पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) ने अपने असदुद्दीन के साथ पिच पर एक यादगार लम्हा बिताया.

अजहरुद्दीन की कप्तानी वाली भारतीय लेजेंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर्स में 107/3 का स्कोर बनाया थे. मोहम्मद असदुद्दीन ने 22 गेंदों में 45 रनों की तूफानी पारी खेली थी. अस्दुदीन अपनी टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. संजीव शर्मा ने भी 37 रनों का योगदान दिया था.

वहीं कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन चार रन बनाकर नाबाद रहे थे. पाकिस्तान लेजेंड्स ने 9.1 ओवर्स में आराम से लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज की थी. पाकिस्तान के लिए सलमान बट ने 30 गेंदों में सबसे अधिक नाबाद 65 रन बनाए थे.

मोहम्मद अजहरुद्दीन ने खेली धुआंधार पारी, बेटे असदुद्दीन ने भी काटे धर्राटे, इंडिया ने बॉलीवुड किंग्स को रौंदा

0

फ्रेंडशिप कप का तीसरा मैच India Legends vs Bollywood Kings के बीच खेला गया. मैच में इंडिया लीजेंड्स की टीम ने 2 रन से जीत दर्ज की. इंडिया लीजेंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में दो विकेट खोकर 83 रन बनाये.

इंडिया लीजेंड्स की तरफ से मोहम्मद असदुद्दीन ने 22 रन की पारी खेली. वहीं मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 3 चौके जड़ते हुए तेजी से नाबाद 31 रन बनाये. वहीं अजय शर्मा 7 गेंदों पर 19 रन बनाकर नाबाद रहे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी बॉलीवुड किंग्स की टीम 10 ओवर में 6 विकेट पर 81 रन ही बना सकी.

बॉलीवुड किंग्स की तरफ से अभिषेक कपूर ने 16 गेंद पर सबसे अधिक 33 रन बनाये. इंडिया लीजेंडस की तरफ से इम्तियाज अहमद ने और अजय शर्मा ने 2-2 विकेट अर्जित किये. वहीं UAE में खेली गई फ्रेंडशिप कप 2022 के एक अन्य मैच के दौरान पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) ने अपने असदुद्दीन के साथ पिच पर एक यादगार लम्हा बिताया.

अजहरुद्दीन की कप्तानी वाली भारतीय लेजेंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर्स में 107/3 का स्कोर बनाया थे. मोहम्मद असदुद्दीन ने 22 गेंदों में 45 रनों की तूफानी पारी खेली थी. अस्दुदीन अपनी टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. संजीव शर्मा ने भी 37 रनों का योगदान दिया था.

वहीं कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन चार रन बनाकर नाबाद रहे थे. पाकिस्तान लेजेंड्स ने 9.1 ओवर्स में आराम से लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज की थी. पाकिस्तान के लिए सलमान बट ने 30 गेंदों में सबसे अधिक नाबाद 65 रन बनाए थे.

चौके और छक्के के बाद अब एक गेंद पर बनेंगे 5 रन, क्रिकेट में जल्द लागू होगा ये नया नियम

0

एक बार फिर वक्त के साथ क्रिकेट भी बदलने के लिए तैयार है. मेरिलबोन क्रिकेट क्लब ने बुधवार को क्रिकेट में कुछ नए कानून लाने का फैसला किया है. कुछ ऐसे नियम जो खेल को और रोमांचक बना देंगे. एमसीसी के सुझावों के तहत ही आईसीसी नियमों को लागू करती है. एमसीसी ने जो नए नियम बनाए हैं उसे 1 अक्टूबर से लागू किया जाएगा, यानी टी20 विश्व कप 2022 से पहले क्रिकेट में नए नियम लागू हो जाएंगे. इन नियमों में एक नियम ऐसा भी है जिससे बल्लेबाजी टीम का काफी फायदा होने वाला है.

लॉ 27.4 और 28.6 में हुआ बदलाव
अभी तक क्रिकेट में गेंदबाज द्वारा गेंद करते टाइम फील्डिंग टीम का कोई सदस्य गलत तरीके से मूवमेंट करता दिखाई देता था तो अंपायर इसे डेड बॉल घोषित कर दिया करते थे. कई बार मैदान पर ऐसा देखने को मिला करता था कि बल्लेबाज उस बॉल पर ही बड़ा शॉट लगा दिया करता था लेकिन फील्डर की गलती की वजह से बल्लेबाज को रन ही दिए जाते थे. अब ऐसा नहीं होगा, इस नियम में अब बदलाव हो गया है. नए नियम के मुताबित फील्डर की गलती अब टीम पर ही भारी पड़ेगी. अब फील्डिंग टीम का कोई सदस्य गलत तरीके से मूवमेंट करता दिखाई देता है, तो बैटिंग साइड टीम को पेनल्टी के तौर पर 5 रन दिए जाएंगे.

इन नियमों में भी हुआ बदलाव
एमसीसी ने बल्लेबाजों के लिए भी एक नियम बदला है. नए नियम के मुताबिक किसी भी खिलाड़ी के आउट हो जाने के बाद आने वाला नया बल्लेबाज स्ट्राइक लेगा भले ही इससे पहले पिछले बल्लेबाजों ने आउट होने से पहले जगहें बदल ली हो. एमसीसी ने अब क्रिकेट में गेंद को चमकाने के लिए थूक के इस्तेमाल पर भी बैन लगा दिया है. पहले इसे केवल कोविड19 की वजह से लागू किया गया था लेकिन अब एमसीसी इसे कानून बना रही हैं. इसके अलावा वाइड और डेड बॉल को लेकर भी नियम बदल दिए गए हैं.

सभी नियम का ट्रायल भी हुआ पूरा
एमसीसी ने जिन नियमों में बदलाव करने की बात कही है उन सभी नियमों पर एमसीसी ने ट्रायल भी कराया था. इंग्लैंड में हैंड्रेड बॉल क्रिकेट में इन सभी नियम पर पहले ही ट्रायल हो चुके हैं. एमसीसी ने जिन नियमों में बदलाव करने की बात कही है उन्हें आमतौर पर आईसीसी बिना किसी बदलाव ने मान लेती है. एमसीसी के कानून प्रबंधक फ्रेजर स्टीवर्ट ने कहा,’क्रिकेट के नियमों के 2017 कोड के प्रकाशन के बाद से, खेल कई मायनों में बदल गया है. 2019 में प्रकाशित उस कोड का दूसरा संस्करण ज्यादातर स्पष्टीकरण और मामूली संशोधन था, लेकिन 2022 कोड में कुछ बड़े बदलाव किए गए हैं.

लखनऊ टीम ने 20 लाख में खरीदी रन मशीन, 3 मैचों में ठोके 314 रन, भारत को जिताया वर्ल्डकप

0

आईपीएल (IPL) 2022 का आयोजन जल्द ही होने वाला है. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 15वें सीजन में उतरने के लिए सभी टीमें तैयार हैं. आईपीएल टूर्नामेंट में पहली बार शामिल हो रही लखनऊ सुपरजाएंट्स (Lucknow Super Giants) ने केएल राहुल को अपना कप्तान बनाया है.

टीम(Lucknow Super Giants) ने नीलामी में मनन वोहरा को 20 लाख रूपये में टीम से जोड़ा. Lucknow Super Giants के मनन वोहरा ने रणजी ट्रॉफी में 3 मैचों की 6 पारियों में 314 रन बनाये हैं. इस दौरान इनका उच्च स्कोर 110 रन रहा है. रणजी के इस सीजन में मनन वोहरा ने 52.33 की औसत से रन बनाये हैं.

इस दौरान मनन के बल्ले से एक शतक और एक अर्द्धशतक निकला है. मनन वोहरा टीम इंडिया को अंडर 19 विश्वकप जीता चुके हैं. वहीं पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर को टीम (Lucknow Super Giants) का मेंटोर बनाया गया है. टीम (Lucknow Super Giants)ने आवेश खान जैसे गेंदबाज को टीम में शामिल किया है.

पहली बार टूर्नामेंट में उतरने वाली लखनऊ (Lucknow Super Giants) की टीम काफी मजबूत नजर आ रही है. लखनऊ टीम (Lucknow Super Giants) में केएस राहुल के साथ ओपनिंग में विकल्प के तौर पर साउथ अफ्रीका के दिग्गज क्विंटन डिकाक मौजूद हैं.

लखनऊ सुपरजाएंट्स (Lucknow Super Giants) द्वारा रिटेन खिलाड़ी: केएल राहुल (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, रवि बिश्नोई

लखनऊ सुपरजाएंट्स (Lucknow Super Giants) द्वारा नीलामी में खरीदे गए खिलाड़ी: क्विंटन डिकॉक, क्रुणाल पांड्या, आवेश खान, मार्क वुड, मनीष पांडे, जेसन होल्डर, दीपक हुड्डा, अंकित राजपूत, मयंक यादव، कृष्णप्पा गौतम, दुष्मंथा चमीरा, शाहबाज नदीम, मनन वोहरा, मोहसिन खान, काईल मेयर्स, एविन लुईस, कर्ण शर्मा, आयुष बदोनी।

अगर इन 11 धुरंधर खिलाड़ियों के साथ उतरती है लखनऊ टीम, तो जीत सकती है IPL 2022 का खिताब

0

आईपीएल 2022 का आयोजन जल्द ही होने वाला है. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 15वें सीजन में उतरने के लिए सभी टीमें तैयार हैं. आईपीएल टूर्नामेंट में पहली बार शामिल हो रही लखनऊ सुपरजाएंट्स ने केएल राहुल को अपना कप्तान बनाया है.

वहीं पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर को टीम का मेंटोर बनाया गया है. टीम ने आवेश खान जैसे गेंदबाज को टीम में शामिल किया है. पहली बार टूर्नामेंट में उतरने वाली लखनऊ की टीम काफी मजबूत नजर आ रही है. लखनऊ टीम में केएस राहुल के साथ ओपनिंग में विकल्प के तौर पर साउथ अफ्रीका के दिग्गज क्विंटन डिकाक मौजूद हैं.

लखनऊ टीम ने जेसन होल्डर, क्रुणाल पांड्या जैसे आलराउंडर को भी टीम ने अपने साथ जोड़ने में कामयाबी हासिल की. आवेश खान और अंकित राजपूत जैसे युवा गेंदबाज टीम में शामिल हैं.

लखनऊ सुपरजाएंट्स द्वारा रिटेन खिलाड़ी: केएल राहुल (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, रवि बिश्नोई

लखनऊ सुपरजाएंट्स द्वारा नीलामी में खरीदे गए खिलाड़ी: क्विंटन डिकॉक, क्रुणाल पांड्या, आवेश खान, मार्क वुड, मनीष पांडे, जेसन होल्डर, दीपक हुड्डा, अंकित राजपूत, मयंक यादव، कृष्णप्पा गौतम, दुष्मंथा चमीरा, शाहबाज नदीम, मनन वोहरा, मोहसिन खान, काईल मेयर्स, एविन लुईस, कर्ण शर्मा, आयुष बदोनी।

लखनऊ सुपरजाएंट्स की संभावित 11-
केएल राहुल (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, रवि बिश्नोई, क्विंटन डिकॉक, क्रुणाल पांड्या, आवेश खान, मनीष पांडे, जेसन होल्डर, दीपक हुड्डा, एविन लुईस और शाहबाज नदीम.

खुशखबरीः भारत-पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जायेगी त्रिकोणिय सीरीज!, जानिए कब होगा आयोजन

0

भारत-पाकिस्तान के क्रिकेटप्रेमियों के लिए एक खुशखबरी है. हो सकता है कि जल्द ही क्रिकेट फैंस भारत और पाकिस्तान को एक त्रिकोणीय श्रृंखला में खेलते देखें. दरअसल, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चीफ निक हॉकली ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि भारत और पाकिस्तान के साथ ट्राई सीरीज होस्ट करने के लिए ऑस्ट्रेलिया तैयार है. हॉकली ने यह भी कहा कि वह इस तरह की सीरीज की मेजबानी करना बेहद पसंद करेंगे.

गौरतलब है कि साल 2012 में भारत-पाकिस्तान के बीच आखिरी बार द्विपक्षीय सीरीज खेली गई थी. यह सीरीज भारत में आयोजित की गई थी. पिछले 10 सालों से भारत-पाकिस्तान महज ICC टूर्नामेंटों में ही भिड़ते रहे हैं. क्रिकेट फैंस को एशिया कप, टी-20 वर्ल्ड कप और वनडे वर्ल्ड कप में इन दोनों टीमों का मुकाबला देखने के लिए बेसब्री से इंतजार रहता है.

भारत और पाकिस्तान के इन मुकाबलों के लिए क्रिकेट फैंस की दीवानगी को देखते हुए निक हॉ़कली ने कहा, ‘व्यक्तिगत तौर पर कहूं तो मुझे ट्राई सीरीज का कॉन्सेप्ट बहुत अच्छा लगता है. हमने देखा है कि इसे बहुत पसंद किया जाता है. अगर भारत और पाकिस्तान जैसी टीमें ट्राई सीरीज में हो तो हम ऐसी सीरीज की मेजबानी करना पसंद करेंगे. ऑस्ट्रेलिया में बड़ी संख्या में भारत और पाकिस्तान के लोग रहते हैं. यह एक ऐसा मुकाबला है, जिसे हर कोई देखना चाहता है और अगर हम इस तरह के मौके उपलब्ध कराने में मदद कर सकते हैं तो हमें निश्चित तौर पर ऐसा करने में बेहद खुशी होगी.’

बता दें कि इसी साल जनवरी में पीसीबी के चेयरमैन रमीज राजा ने भी भारत, पाक, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच सालाना होने वाली एक सीरीज का प्रस्ताव रखा था. हालांकि अब तक इस पर कोई बात आगे नहीं बढ़ी है.

भारत को 2 वर्ल्डकप जीताए, IPL 2022 में नहीं मिला कोई खरीदार, इस खिलाड़ी ने की अचानक संन्यास की घोषणा

0

भारत के एक क्रिकेटर ने अचानक संन्यास का ऐलान कर दिया है. इस क्रिकेटर का विवादों से गहरा नाता रहा है. टीम इंडिया में वापसी की इस प्लेयर ने हर संभव कोशिश की थी, लेकिन सफल नहीं हो पाया. इस खिलाड़ी ने भारत के लिए अंतिम 11 साल पहले खेला था. अब उनके पास संन्यास ही एक रास्ता बचा था.

इस प्लेयर ने लिया संन्यास
भारत के तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है. उन्होंने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी. श्रीसंत ने भारत के लिए अपना अंतिम मैच 11 साल पहले खेला था. उन्होंने पिछले साल घरेलू क्रिकेट में वापसी जरूर की, लेकिन वे आईपीएल के लिए भी नहीं चुने गए. वह भारत की टी20 वर्ल्ड कप 2007 और वर्ल्ड कप 2011 जीतने वाली टीम का अहम हिस्सा थे.

शेयर किया था भावुक मैसेज
एस.श्रीसंत ने अपने संन्यास की घोषणा ट्विटर पर की है. उन्होंने एक भावुक मैसेज शेयर किया है. उन्होंने लिखा है, ‘मेरे परिवार, मेरे साथियों और भारत के लोगों का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है. हर कोई जो खेल से प्यार करता है, बहुत दुख के साथ लेकिन अफसोस के बिना, मैं यह भारी मन से कहता हूं, मैं भारतीय घरेलू, प्रथम श्रेणी और सभी प्रारूप क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं’

लगे थे मैच फिक्सिंग के आरोप
एस. श्रीसंत वापस क्रिकेट खेलना चाहते थे, इसलिए उन्होंने इस बार आईपीएल मेगा ऑक्शन में अपना नाम दिया था, लेकिन उन्हें कोई भी खरीदार नहीं मिला था. किसी समय एस श्रीसंत भारत के स्टार तेज गेंदबाजों में शुमार थे. वह 2007 और 2011 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे. आईपीएल में वह पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते थे. उन्होंने अपना आखिरी मैच राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेले थे, लेकिन 2013 में उन्होंने स्पॉट फिक्सिंग का दोषी पाया गया था, जिसके बाद उन पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया था. हालांकि केरल हाईकोर्ट ने उस बैन को खत्म कर दिया और उसके बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन का नजारा पेश किया है.

भारत के लिए खेले तीनों ही फॉर्मेट
2013 के आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग घोटाले में अपनी कथित संलिप्तता के लिए 7 साल के निलंबन रहने के बाद, अनुभवी तेज गेंदबाज केरल की टीम में जगह पाने के बाद खुशी जाहिर की है. उन्होंने रणजी ट्रॉफी में शानदार गेंदबाजी का नमूना पेश किया है. वह धीमी गति की गेंदों पर बहुत ही जल्दी विकेट निकाल देते हैं. उन्होंने भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है. एस श्रीसंत ने भारत के लिए 27 टेस्ट में 87 विकेट, 53 वनडे मैच में 75 विकेट और 10 टी20 मैच में 7 विकेट चटकाए हैं.