Home Blog Page 48

टी 20 में रनों की बारिश, युवराज के चेले ने ठोका तूफानी शतक, उड़े 22 छक्के बने 275 रन, रिकी भुई का शतक बेकार

0

Syed Mushtaq Ali Trophy 2023: सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) 2023/24 संस्करण में दुसरे दिन कई अहम मुकाबले खेले गये। Syed Mushtaq Ali Trophy 2023 में दूसरे दिन कई शतक लगे| अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) और विष्णु विनोद के शतक ज्यादा सुर्खियों में रहे। वहीं, आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma) ने युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के सबसे तेज T20 अर्धशतक का रिकॉर्ड तोड़ सबसे तेज फिफ्टी जड़ने का भारतीय रिकॉर्ड अपने नाम किया। आइये एक नजर डालते हैं प्रमुख मुकाबलों पर-

आंध्रा vs पंजाब

आन्ध्र बनाम पंजाब मुकाबला रांची में खेला गया| मैच (Andhra vs Punjab, Group C) में पहले खेलते हुए पंजाब ने अभिषेक शर्मा के 51 गेंदों में 9 चौके और 09 छक्कों की मदद से 112 और अनमोलप्रीत सिंह की 26 गेंदों में 87 (06 चौके, 09 छक्के) रनों की पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 275/6 का स्कोर खड़ा किया| इसके साथ ही पंजाब ने टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे बड़ा टोटल बनाया। जवाब में आंध्रा रिकी भुई के शतक के बावजूद 170/7 का ही स्कोर बना पाई। हरप्रीत बरार ने सबसे अधिक तीन विकेट चटकाए जबकि अर्शदीप को एक भी विकेट नहीं मिला।

अरुणाचल प्रदेश vs रेलवे

मैच में रेलवे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 246/5 रन का स्कोर खड़ा किया । रेलवे की टीम के बल्लेबाज आशुतोष शर्मा ने 12 गेंदों में 53 रनों की पारी खेली| वहीँ आशुतोष ने 11 गेंदों में अर्धशतक लगाकर एक भारतीय द्वारा सबसे तेज टी20 फिफ्टी का रिकॉर्ड अपने नाम किया| अब से पहले ये रिकॉर्ड टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह (12 गेंद) के नाम था। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए अरुणाचल प्रदेश ने 18.1 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 119 रन बनाये और 127 रनों से रेलवे ने जीत दर्ज की।

पहली बार सामने धोनी की मृतक प्रेमिका प्रियंका झा की तस्वीरें, खूबसूरती के सामने कैटरीना-करीना भी पड़ जाती हैं फीकी

0

महेंद्र सिंह धोनी की गर्लफ्रेंड के बारे में कोई सामान्य जानकारी उपलब्ध नहीं है। उनकी पूर्व प्रेमिका प्रियंका झा के अलावा, धोनी ने कुछ समय पहले एक फिल्म अभिनेत्री लारा दत्ता से भी डेट किया था। इसके अलावा, उन्होंने खुलेआम किसी दूसरी महिला के साथ संबंध बनाने की कोई जानकारी नहीं दी है।

हालांकि, यह जाना जाता है कि धोनी अपने प्राइवेट लाइफ को बहुत ही निजी बनाए रखते हैं और उनकी गर्लफ्रेंड या दूसरे व्यक्तिगत संबंधों को संबोधित करना उनके लिए बड़ा मुश्किल होता है।

महेंद्र सिंह धोनी की पहली प्रेमिका का नाम प्रियंका झा था। नीरज पांडे ने धोनी की जीवनी पर आधारित फिल्म “एम एस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी” बनाई थी जिसमें धोनी की पर्सनल लाइफ से जुड़े कई मुद्दों को उजागर किया गया था। फिल्म में बताया गया था कि धोनी की प्रियंका का एक्सीडेंट में मौत हो गई थी जब वह विदेश में दौरे पर थे।

MS Dhoni, Priyanka's alleged pic goes viral
Dhoni girlfriend

फिल्म में धोनी की प्रियंका जी का किरदार दिशा पाटनी ने निभाया था। लोग फिल्म के देखने के बाद दिशा की सुंदरता और सादगी में खो गए थे और धोनी की रियल लाइफ गर्लफ्रेंड प्रियंका झा को देखने की ललक भी उनमें जागी थी।

यहां हम आपको महेंद्र सिंह धोनी की रियल लाइफ गर्लफ्रेंड प्रियंका झा के बारे में बता रहे हैं। पहली बार प्रियंका की तस्वीर अब उन्हें सामने आ रही है।

आपको बता दें कि धोनी के जीवन पर बनी फिल्म ने 100 करोड़ से भी अधिक की कमाई की थी। फिल्म में धोनी की पत्नी साक्षी का किरदार किया गया था और इसे कियारा आडवाणी ने निभाया था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by M S Dhoni (@mahi7781)

धोनी ने अपनी जिंदगी में रिश्तों के कई अंधेरे पार किए हैं, और एक ऐसा ही रिश्ता उन्होंने प्रियंका झा के साथ बनाया था। लेकिन धोनी के विदेशी दौरों के दौरान प्रियंका की एक्सीडेंट में मौत हो गई थी।

फिल्म में प्रियंका का किरदार बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी ने निभाया था जो अपनी खूबसूरती और सादगी के लिए जानी जाती हैं। धोनी के रियल लाइफ गर्लफ्रेंड लक्ष्मी राय भी धोनी के जीवन पर एक फिल्म बनाने की योजना बना रही हैं जिसमें उनके रिश्ते के रोमांस को दिखाया जाएगा।

 

टीम इंडिया से छिनी नंबर 1 की कुर्सी, कीवी टीम की लगातार चौथी जीत, टूटा 16 साल का रिकॉर्ड, ये बना मैन ऑफ द मैच

0

ICC Cricket World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के 16वें मैच में न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को चेन्नई (MA Chidambaram Stadium, Chennai) में 149 रनों के अंतर से पराजित किया| इसके साथ ही वर्ल्डकप 2023 में न्यूजीलैंड ने चार मैचों में लगातार चौथी जीत दर्ज की। मुकाबले (New Zealand vs Afghanistan, 16th Match) में कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 288/6 का स्कोर खड़ा किया| जवाब में अफगानिस्तान की टीम 34.4 ओवर में सिर्फ 139 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। न्यूजीलैंड की तरफ से ग्लेन फिलिप्स ने सबसे ज्यादा 71 रन बनाये, वहीं कप्तान टॉम लैथम और विल यंग ने भी अर्धशतकीय पारी खेली। गेंदबाजी में मिचेल सैंटनर और लोकी फर्ग्युसन ने तीन-तीन विकेट हासिल किये।

New Zealand vs Afghanistan, 16th Match में जीत के बाद कीवी टीम पॉइंट टेबल में पहले पायदान पर आ गयी है| अफगानिस्तान की हार की वजह से भारतीय टीम को टॉप पोजीशन गंवानी पड़ी है। वहीं पिछले मैच में विश्व चैंपियन इंग्लैंड को हराकर गदगद हुई अफगान टीम 9वें स्थान पर लुढ़क गई है। अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच से पहले भारतीय टीम तीन मैचों में से सभी जीतकर 6 अंकों के साथ पहले स्थान पर थी। दुसरे स्थान पर मौजूद कीवी टीम ने अब अफगानिस्तान को हराकर चौथी जीत दर्ज की और उसके आठ अंक हो गए। इस तरह न्यूजीलैंड पहले पायदान पर आ गयी जबकि टीम इंडिया दूसरे स्थान पर खिसक गई है। हालांकि, गुरुवार को बांग्लादेश पर अच्छी जीत हासिल कर टीम इंडिया टॉप पर आ सकती है।

Imageरनों के लिहाज से वर्ल्डकप में न्यूजीलैंड की सबसे बड़ी जीत
181 vs East Africa, Birmingham 1975
149 vs AFG, Chennai 2023*
148 vs KEN, Gros Islet 2007

वर्ल्डकप में अफगानिस्तान का न्यूनतम स्कोर
125 vs SA, Cardiff, 2019
139 vs NZ, Chennai, 2023*
142 vs AUS, Perth, 2015

30 छक्के-चौके, फिलिप्स-लाथम के तूफ़ान में उड़ा अफगानिस्तान, टूटा 15 साल का रिकॉर्ड, नवीन-उल-हक़ का धमाल

0

ICC Cricket World Cup 2023: विश्व कप के 16वें मैच में न्यूजीलैंड का सामना अफगानिस्तान की टीम से हो रहा है। दोनों टीमों के बीच यह मैच चेन्नई एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium, Chennai) में खेला जा रहा है। मैच (New Zealand vs Afghanistan, 16th Match) में अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान के सामने 289 रन का लक्ष्य रखा है।

New Zealand vs Afghanistan, 16th Match

मैच (New Zealand vs Afghanistan, 16th Match) अफगानिस्तान के आमंत्रण पर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 288 रन का स्कोर खड़ा किया। चेन्नई की पिच इस स्कोर को अफगानिस्तान के लिए इसे हासिल करना आसान नहीं है। मैच में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा 71 रन ग्लेन फिलिप्स ने बनाए। फिलिप्स ने अपनी पारी में 80 गेंद का सामना किया और 4 चौके व 4 छक्के लगाये|

Imageवहीं, टॉम लाथम ने 74 गेंद पर 03 चौके और 02 छक्कों की मदद से 68 रन की पारी खेली। सलामी बल्लेबाज ओपने विल यंग 4 चौके और तीन छक्कों की मदद से 54 रन बनाकर आउट हुए। रविन्द्र ने 32 और चैपमैन ने 25 रन का योगदान दिया| अफगानिस्तान के लिए नवीन उल हक और अजमतुल्लाह ओमरजई ने सबसे अधिक दो-दो विकेट लिए। वहीं राशिद खान और मुजीब उर रहमान को एक-एक विकेट हासिल हुआ।

Most 50+ scores by New Zealand WK in WC
3 – Brendon McCullum
3 – Tom Latham*

Highest partnership for 5th wkts or below for New Zealand in WC
148 – C Cairns & R Twose vs AUS, Cardiff 1999
144 – Tom Latham & G Phillips vs AFG, Chennai 2023*
138* – J Oram & S Styris vs ENG, Gros Islet 2007

भुवी ने मचाई तबाही, रिंकू सिंह की टुक-टुक बैटिंग से हारा यूपी, मेरठ के समीर रिजवी ने की छक्कों की बारिश

0

Syed Mushtaq Ali Trophy 2023: सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) 2023/24 संस्करण में दुसरे दिन कई अहम मुकाबले खेले गये। Syed Mushtaq Ali Trophy 2023 में दूसरे दिन कई शतक लगे| अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) और विष्णु विनोद के शतक ज्यादा सुर्खियों में रहे। वहीं, आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma) ने युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के सबसे तेज T20 अर्धशतक का रिकॉर्ड तोड़ सबसे तेज फिफ्टी जड़ने का भारतीय रिकॉर्ड अपने नाम किया। आइये एक नजर डालते हैं प्रमुख मुकाबलों पर-

तमिलनाडु vs उत्तर प्रदेश

देहरादून (Kasiga College Ground, Dehradun) में खेले गये मैच में उत्तर प्रदेश को 8 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा। मुकाबले (Tamil Nadu vs Uttar Pradesh, Group E) में पहले बल्लेबाजी करते हुए तमिलनाडु की टीम ने साईं सुदर्शन 46 रन व विजय शंकर के 42 रनों की मदद से 20 ओवर में 146/6 का स्कोर खड़ा किया। Tamil Nadu vs Uttar Pradesh, Group E मैच में यूपी के लिए भुवनेश्वर कुमार ने शानदार गेंदबाजी की और 31 रन देकर तीन विकेट लिए। 147 रनों के लक्ष्य के जवाब में उत्तर प्रदेश पांच विकेट खोकर 138 रन ही बना सकी। यूपी की तरफ से समीर रिजवी ने 46 गेंद पर 6 चौके और 05 छक्के जड़ते हुए नाबाद 75 रन और रिंकू सिंह ने 26 गेंदों में 22 रन की बेहद धीमी पारी खेली।

बंगाल vs राजस्थान

मोहाली (Punjab Cricket Association IS Bindra Stadium, Mohali) में खेले गये मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बंगाल ने ऋत्विक रॉय की 32 गेंदों में 51 रनों की पारी की बदौलत 20 ओवर में 172/7 का स्कोर खड़ा किया। मुकाबले में राजस्थान के लिए खलील अहमद ने सबसे अधिक तीन विकेट और दीपक चाहर ने दो विकेट हासिल किये। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम पूरे ओवर खेलकर 143/9 के स्कोर तक ही पहुँच सकी। राजस्थान की तरफ से अभिजीत तोमर ने सबसे अधिक 48 रन बनाये|

SMAT 2023: खलील अहमद के तूफ़ान में उड़ा बंगाल, दीपक चाहर की घातक गेंदबाजी, ऋत्विक चौधरी का पचासा

0

Syed Mushtaq Ali Trophy 2023: सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) 2023/24 संस्करण में दुसरे दिन कई अहम मुकाबले खेले गये। Syed Mushtaq Ali Trophy 2023 में दूसरे दिन कई शतक लगे| अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) और विष्णु विनोद के शतक ज्यादा सुर्खियों में रहे। वहीं, आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma) ने युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के सबसे तेज T20 अर्धशतक का रिकॉर्ड तोड़ सबसे तेज फिफ्टी जड़ने का भारतीय रिकॉर्ड अपने नाम किया। आइये एक नजर डालते हैं प्रमुख मुकाबलों पर-

बंगाल vs राजस्थान

मोहाली (Punjab Cricket Association IS Bindra Stadium, Mohali) में खेले गये मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बंगाल ने ऋत्विक रॉय की 32 गेंदों में 51 रनों की पारी की बदौलत 20 ओवर में 172/7 का स्कोर खड़ा किया। मुकाबले में राजस्थान के लिए खलील अहमद ने सबसे अधिक तीन विकेट और दीपक चाहर ने दो विकेट हासिल किये। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम पूरे ओवर खेलकर 143/9 के स्कोर तक ही पहुँच सकी। राजस्थान की तरफ से अभिजीत तोमर ने सबसे अधिक 48 रन बनाये|

तमिलनाडु vs उत्तर प्रदेश

देहरादून (Kasiga College Ground, Dehradun) में खेले गये मैच में उत्तर प्रदेश को 8 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा। मुकाबले (Tamil Nadu vs Uttar Pradesh, Group E) में पहले बल्लेबाजी करते हुए तमिलनाडु की टीम ने साईं सुदर्शन 46 रन व विजय शंकर के 42 रनों की मदद से 20 ओवर में 146/6 का स्कोर खड़ा किया। Tamil Nadu vs Uttar Pradesh, Group E मैच में यूपी के लिए भुवनेश्वर कुमार ने शानदार गेंदबाजी की और 31 रन देकर तीन विकेट लिए। 147 रनों के लक्ष्य के जवाब में उत्तर प्रदेश पांच विकेट खोकर 138 रन ही बना सकी। यूपी की तरफ से समीर रिजवी ने 46 गेंद पर 6 चौके और 05 छक्के जड़ते हुए नाबाद 75 रन और रिंकू सिंह ने 26 गेंदों में 22 रन की बेहद धीमी पारी खेली।

वर्ल्ड कप के बीच इस पाकिस्तानी क्रिकेटर पर टूटा गम का पहाड़, बहन का हुआ निधन

0

Shahid Afridi Sister Death : ICC वनडे वर्ल्ड कप के बीच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए एक दुखद खबर सामने आई है. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहीद अफरीदी की बहन का निधन हो हो गया है. इसकी जानकारी खुद पूर्व ऑलराउंडर अफरीदी ने दी है.  अफरीदी की बहन काफी दिनों से बीमार चल रही थीं. बहन की बीमार को लेकर अफरीदी ने 16 अकटूबर को सोशल मीडिया पर खबर दी थी, जिसमें उन्होंने अपनी बहन के लिए लंबी उम्र और अच्छी सेहत के लिए दुआ की दरख्वास्त की थी, लेकिन आज उन्होंने अपनी बहन की इंतकाल की खबर शेयर की.

आज अफरीदी ने अपने सोशल मीडिया एक्स ( ट्विटर )पर बहन के इंतकाल की खबर दी. उन्होंने लिखा, “ज़ाहिर तौर पर हम सभी अल्लाह के हैं और सभी को उसी के पास लौट जाएंगे. भारी मन के साथ हम आपको बता रहे हैं कि हमारी प्यारी बहन का आज इंतकाल हो गया है.”

शाहीद अफरीदी ने नमाजे-जनाजा की भी जानकारी दी. इससे पहले उन्होंने 16 अक्टूबर को बहन के बीमार होने की जानकारी दी थी. उन्होंने कहा, “बहन मैं आपको देखने के लिए जल्द वापस आ रहा हूं. मेरी बहन इस समय अपनी ज़िंदगी की लड़ाई लड़ रही है, मैं आपसे गुज़ारिश करता हूं कि आप उनकी सेहत के लिए दुआ करें, जो मेरे लिए बहुत अहम है.अल्लाह मेरी बहन को जल्दी सेहतयाब करे और लंबी उम्र दे”.

11 भाई बहन है शाहिद अफरीदी

शाहिद अफरीदी के 11 भाई-बहन है, जिसमें 6 भाई और पांच बहने शामिल है. शाहिद अफरीदी पांचवें नंबर के भाई हैं। बता दें कि उनके भाई तारिक अफरीदी और अशफाक अफरीदी भी क्रिकेटर रह चुके हैं। वहीं, शाहिद अफरीदी भी पांच बच्चों के पिता है. शाहिद अफरीदी ने 1996 से 2011 तक पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेला है. बता दें कि शाहिद अफरीदी के दामाद शाहीन शाह अफरीदी इस समय ओडीआई वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान के लिए खेल रहे हैं.

66666…जितेश शर्मा के छक्कों के तूफ़ान में उड़ी युवराज की टीम, संजू सैमसन हुए फ्लॉप, दुबे ने की छक्कों की बारिश

0

Syed Mushtaq Ali Trophy 2023: टीम इंडिया के घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) के 2023/24 संस्करण की शुरुआत 16 अक्टूबर धमाकेदार अंदाज से हुई। सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) टूर्नामेंट के पहले दिन कुल 18 मुकाबले खेले गये| पहले दिन के चार मुकाबले लगातार हुई बारिश के कारण रद्द कर दिए गए।

सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) टूर्नामेंट के पहले दिन ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad), अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और जितेश शर्मा ने तूफानी पारियां खेली| वहीं संजू सैमसन (Sanju Samson) पूरी तरह से फ्लॉप रहे और फैंस को निराश किया। युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने कप्तानी पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई।

उत्तराखंड vs विदर्भ (Uttarakhand vs Vidarbha, Group D)

उत्तराखंड vs विदर्भ मैच में विदर्भ के खिलाफ उत्तराखंड को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। मुकाबले में पहले खेलते हुए विदर्भ ने निर्धारित 13 ओवर के खेल में 141/3 का स्कोर बनाया, जिसे उत्तराखंड ने जितेश शर्मा के 18 गेंदों में नाबाद 51 रनों की मदद से 12वें ओवर में ही हासिल कर जीत दर्ज की। शुभम दुबे ने 4 छक्के जड़ते हुए नाबाद 47 रन बनाये| उतराखंड के लिए युवराज चौधरी ने 27 रन की पारी खेली|

बंगाल vs महाराष्ट्र

मोहाली (Punjab Cricket Association IS Bindra Stadium, Mohali) में खेले गये बंगाल बनाम महाराष्ट्र मैच में पहले खेलते हुए बंगाल ने 20 ओवर में 158/6 का स्कोर खड़ा किया| जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए महाराष्ट्र ने ऋतुराज गायकवाड़ के 40 गेंदों में 82 (9 चौके, 5 छक्के) और कप्तान केदार जाधव के नाबाद 40 रनों की बदौलत 14.2 ओवर में ही 159/2 का स्कोर बनाते हुए मैच (Bengal vs Maharashtra, Group D) 8 विकेट से जीत दर्ज की।

66666…शतक से चूके ऋतुराज गायकवाड़, 40 गेंद खेल मचाई तबाही, केदार जाधव ने खेली विस्फोटक पारी

0

Syed Mushtaq Ali Trophy 2023: टीम इंडिया के घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) के 2023/24 संस्करण की शुरुआत 16 अक्टूबर धमाकेदार अंदाज से हुई। सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) टूर्नामेंट के पहले दिन कुल 18 मुकाबले खेले गये| पहले दिन के चार मुकाबले लगातार हुई बारिश के कारण रद्द कर दिए गए।

सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) टूर्नामेंट के पहले दिन ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad), अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और जितेश शर्मा ने तूफानी पारियां खेली| वहीं संजू सैमसन (Sanju Samson) पूरी तरह से फ्लॉप रहे और फैंस को निराश किया। युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने कप्तानी पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई।

बंगाल vs महाराष्ट्र

मोहाली (Punjab Cricket Association IS Bindra Stadium, Mohali) में खेले गये बंगाल बनाम महाराष्ट्र मैच में पहले खेलते हुए बंगाल ने 20 ओवर में 158/6 का स्कोर खड़ा किया| जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए महाराष्ट्र ने ऋतुराज गायकवाड़ के 40 गेंदों में 82 (9 चौके, 5 छक्के) और कप्तान केदार जाधव के नाबाद 40 रनों की बदौलत 14.2 ओवर में ही 159/2 का स्कोर बनाते हुए मैच (Bengal vs Maharashtra, Group D) 8 विकेट से जीत दर्ज की।

उत्तराखंड vs विदर्भ

उत्तराखंड vs विदर्भ मैच में विदर्भ के खिलाफ उत्तराखंड को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। मुकाबले में पहले खेलते हुए विदर्भ ने निर्धारित 13 ओवर के खेल में 141/3 का स्कोर बनाया, जिसे उत्तराखंड ने जितेश शर्मा के 18 गेंदों में नाबाद 51 रनों की मदद से 12वें ओवर में ही हासिल कर जीत दर्ज की।

नीदरलैंड ने चूर-चूर किया टेम्बा बावुमा का घमंड, कप्तान ने इनके सर फोड़ा हार का ठीकरा, बोले- हमे लड़कों के साथ…

0

ICC Cricket World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का 15वां मुकाबला मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच धर्मशाला (Himachal Pradesh Cricket Association Stadium, Dharamsala) में खेला गया। मुकाबले (South Africa vs Netherlands, 15th Match) में नीदरलैंड की टीम ने टूर्नामेंट का दूसरा उलटफेर कर सबको चौंका दिया। 14वें रैंक वाली नीदरलैंड की टीम ने दक्षिण अफ्रीका को रोमांचक मुकाबले में 38 रन से शिकस्त दी। नीदरलैंड द्वारा दिए गए 246 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफ्रीकी टीम 42.5 ओवरों में महज 207 रन पर सिमट गई। इस प्रकार नीदरलैंड की टीम टूर्नामेंट की अपनी पहली जीत हासिल करने में कामयाब रही।

मैच प्रेजेंटेशन में अफ़्रीकी टीम के कप्तान तेंबा बावुमा (Temba Bavuma) ने कहा, “मुझे लगता है कि हमने उन्हें (नीदरलैंड) 112/6 रन पर रोक दिया था। हमें नीदरलैंड की टीम को 200 से आगे नहीं जाने देना चाहिए था। हमने गेंद वहीं गिरा दी। हालांकि इसके बावजूद हम लक्ष्य का पीछा करने को लेकर आश्वस्त थे, लेकिन नीदरलैंड के गेंदबाज हमारे बल्लेबाजी विभाग में कुछ कमियां निकालने में सफल रहे। हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में क्लिनिकल थे। इस मैच में हम एक्स्ट्राज को नियंत्रित कर सकते थे, लेकिन हमारी फील्डिंग अच्छी नहीं थी।”

बावुमा ने दावा किया, “ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हमारा स्तर वैसा नहीं था। हमें लड़कों के साथ कुछ बातचीत करने की जरूरत है। आपको भावनाओं को अंदर आने देना होगा। इससे दुख होगा। हमारा अभियान किसी भी हद तक समाप्त नहीं हुआ है। यह उनका उचित प्रदर्शन था। उन्होंने हमें पूरे समय दबाव में रखा।