Home Blog Page 47

डेविड वॉर्नर ने रचा इतिहास, तोड़ा रोहित- सचिन व डीविलियर्स का रिकॉर्ड, टूटा 48 साल का मिथक, गिलक्रिस्ट को पछाड़ा

0

ICC Cricket World Cup 2023: विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) के 18वें मैच में ऑस्ट्रेलिया के सामने पाकिस्तान की चुनौती है। दोनों टीमें बंगलूरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M.Chinnaswamy Stadium, Bengaluru) में आमने-सामने हैं। मुकाबले (Australia vs Pakistan, 18th Match) में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

पहले बल्लेबाजी करने उतरे ऑस्ट्रेलिया की तरफ से विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वार्नर के साथ मिचेल मार्श क्रीज पर उतरे। ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को पांचवें ओवर में जीवनदान मिला। इस मौका का फायदा उठाकर वार्नर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की|

ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाजों डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ अपना-अपना शतक पूरा किया। सलामी बल्लेबाज वॉर्नर ने 31वें ओवर में मोहम्मद नवाज की गेंद पर एक रन लेकर अपना शतक पूरा किया। वहीं अगली ही गेंद पर मिचेल मार्श ने चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया।

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज वॉर्नर ने वनडे करियर का 21वां और मार्श ने दूसरा शतक जड़ा। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के लिए विश्व कप इतिहास में पहली बार एक ही मैच में दोनों सलामी बल्लेबाजों ने शतकीय पारी खेली है। शाहीन अफरीदी ने 34वें ओवर में पांचवीं गेंद पर मार्श को उसामा मीर के हाथों कैच कराकर पाक टीम को पहली सफलता दिलाई। सलामी बल्लेबाज मार्श ने 108 गेंद की पारी में 121 रन बनाए। ओवर की छठी गेंद पर शाहीन अफरीदी ने मैक्सवेल को कप्तान बाबर आजम के हाथों कैच कराकर ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दिया।

शतकीय पारी खेलते हुए डेविड वॉर्नर वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर गिलक्रिस्ट ने अपने क्रिकेट करियर के दौरान ऑस्ट्रेलिया के लिए वर्ल्ड कप में 1085 रन बनाये। वहीं वॉर्नर के नाम अब 1100 से अधिक रन हो गए हैं। इसके अलावा एक्टिव प्लेयर्स ने सबसे ज्यादा शतक बनाने के मामले में डेविड वॉर्नर ने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा|

डेविड वॉर्नर-मिचेल मार्श के शतकों में उड़ा पाकिस्तान, टूटा 48 साल का महारिकॉर्ड, शाहीन अफरीदी ने काटा गदर

0

ICC Cricket World Cup 2023: विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) के 18वें मैच में ऑस्ट्रेलिया के सामने पाकिस्तान की चुनौती है। दोनों टीमें बंगलूरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M.Chinnaswamy Stadium, Bengaluru) में आमने-सामने हैं। मुकाबले (Australia vs Pakistan, 18th Match) में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

पहले बल्लेबाजी करने उतरे ऑस्ट्रेलिया की तरफ से विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वार्नर के साथ मिचेल मार्श क्रीज पर उतरे। ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को पांचवें ओवर में जीवनदान मिला। इस मौका का फायदा उठाकर वार्नर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की|

ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाजों डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ अपना-अपना शतक पूरा किया। सलामी बल्लेबाज वॉर्नर ने 31वें ओवर में मोहम्मद नवाज की गेंद पर एक रन लेकर अपना शतक पूरा किया। वहीं अगली ही गेंद पर मिचेल मार्श ने चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया।

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज वॉर्नर ने वनडे करियर का 21वां और मार्श ने दूसरा शतक जड़ा। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के लिए विश्व कप इतिहास में पहली बार एक ही मैच में दोनों सलामी बल्लेबाजों ने शतकीय पारी खेली है। शाहीन अफरीदी ने 34वें ओवर में पांचवीं गेंद पर मार्श को उसामा मीर के हाथों कैच कराकर पाक टीम को पहली सफलता दिलाई। सलामी बल्लेबाज मार्श ने 108 गेंद की पारी में 121 रन बनाए। ओवर की छठी गेंद पर शाहीन अफरीदी ने मैक्सवेल को कप्तान बाबर आजम के हाथों कैच कराकर ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दिया।

खिलाड़ियों की जर्सी आखिर क्यों लगा होता है ये सोने का सिक्का, हैरान कर देगी वजह

0

गुरूवार को वर्ल्डकप 2023 के 17वें मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया. इस मैच में भारत के सलामी बल्लेबाज शुबमन गिल ने अर्धशतक बनाया. गिल ने 53 रन की पारी खेली. इस मैच में गिल की पारी के अलाव एक और चीज़ थी जिसने सबको ध्यान गिल की ओर आकर्षित किया. दरअसल, जब गिल खेल रहे थे तो उनके कॉलर पर एक गोल्ड रंग के सिक्के जैसी चीज लगी थी. हर कोई ये जानना चाहता था कि आखिर ये है क्या और क्यों गिल ने इसको अपनी जर्सी के कॉलर पर लगाया है. अब इसकी वजह भी सामने निकलकर आई है. गिल के अलावा यह कई और खिलाड़ियों की जर्सी पर भी देखा गया है.

जर्सी पर लगी ये gold coin

शुभमन गिल बल्लेबाजी कर रहे थे तो उनकी जर्सी पर लगी सोने के सिक्के जैसी चीज काफी चमक रही थी. जिस पर हर किसी का ध्यान था. दर्शक भी ये जानने चाहते थे कि आखिर ये क्या है? अब इससे पर्दा उठ चुका है. दरअसल शुबमन गिल को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए आईसीसी द्वारा ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ चुना गया है. जिसके बाद ये सोने का सिक्का आईसीसी देवारा शुबनमन गिल को मिला है. इसी सिक्के को जर्सी के कॉलर पर लगाकर शुभमन गिल बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में मैदान पर उतरे थे. आईसीसी की तरफ से शुभमन गिल को दूसरी बार ये पुरस्कार मिला है.

untitled 1

इस गोल्ड कॉइन जैसे दिखने वाला यह yellow Patch गिल के अलावा यह डेविड वार्नर, आर अश्विन जैसी खिलाड़ियों की जर्सी पर भी लगा हुआ दिखाई दिया है.

कोहली ने ठोका हाहाकारी शतक, ध्वस्त हुए 11 महारिकॉर्ड, सचिन-रोहित को पछाड़ा, बने दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज

0

India vs Bangladesh, 17th Match: बांग्लादेश के विरुद्ध विराट कोहली (Virat Kohli) ने वनडे इंटरनेशनल में अपना 48वां और वनडे वर्ल्ड कप का तीसरा शतक जड़ा। शतक जड़कर कोहली (Virat Kohli) ने India vs Bangladesh, 17th Match में टीम इंडिया को जीत दिलाई| टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट (Virat Kohli) ने बांग्लादेश के खिलाफ 97 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। इस वर्ल्ड कप में बल्लेबाज कोहली (Virat Kohli) अब तक दो अर्धशतक के साथ एक शतक लगा चुके हैं। बांग्लादेश के खिलाफ कोहली (Virat Kohli) ने नाबाद 103 रनों की पारी खेली जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल रहे।

मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) को शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी घोषित किया गया। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में इसी के साथ कोहली (Virat Kohli) 4 मैचों में 259 रन बना चुके हैं। कोहली (Virat Kohli) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 84 रन, अफगानिस्तान के खिलाफ 55 रन नाबाद, पाकिस्तान के खिलाफ 16 रन और अब बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 103 रन की शतकीय पारी खेली। कोहली ने शतकीय पारी से कई रिकॉर्ड ध्वस्त किये| आइये जानें-

ICC सफेद बॉल इवेंट्स में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने|
ICC इवेंट्स में सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द मैच जीतने वाले सयुंक्त रूप से पहले क्रिकेटर बने|
सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बने|
सबसे तेज 26 हजार रन के आंकड़े को पार किया|

वर्ल्डकप में तीसरे नंबर पर एक हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने|
ICC इवेंट्स में चेज करते हुए सबसे अधिक फिफ्टी का रिकॉर्ड कायम किया|
WC में दुसरे सबसे ज्यादा फिफ्टी जड़ने वाले बल्लेबाज बने|

ICC सफेद बॉल इवेंट्स में चेज करते हुए सबसे ज्यादा बार 50 से अधिक का स्कोर बनाया|
इंटरनेशल क्रिकेट में चौथे सबसे ज्यादा पचास से ज्यादा का स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज|
1500 से ज्यादा रन ICC इवेंट्स में चेज करते हुए नंबर 1 बल्लेबाज|

Fastest to complete 48 hundreds in

ODIs: Virat Kohli – 273* innings

Sachin Tendulkar – 438 innings

‘मुझे माफ़ कर दे’ मैन ऑफ द मैच बने कोहली हुए शर्मशार, खुलेआम जडेजा से मांगी माफ़ी, जीता फैन्स का दिल

0

India vs Bangladesh, 17th Match: बांग्लादेश के विरुद्ध विराट कोहली ने वनडे इंटरनेशनल में अपना 48वां और वनडे वर्ल्ड कप का तीसरा शतक जड़ा। शतक जड़कर कोहली ने India vs Bangladesh, 17th Match में टीम इंडिया को जीत दिलाई| टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट ने बांग्लादेश के खिलाफ 97 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। इस वर्ल्ड कप में कोहली अब तक दो अर्धशतक के साथ एक शतक लगा चुके हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ कोहली ने नाबाद 103 रनों की पारी खेली जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल रहे।
मुकाबले में विराट कोहली को इस शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी घोषित किया गया। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में इसी के साथ वह 4 मैचों में 259 रन बना चुके हैं। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 84 रन, अफगानिस्तान के खिलाफ 55 रन नाबाद, पाकिस्तान के खिलाफ 16 रन और अब बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 103 रन की शतकीय पारी खेली।

विराट कोहली ने इसी के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में 26 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं। मैच में आखिर में नाटकीय अंदाज में कोहली का शतक पूरा हुआ| दरअसल, विराट कोहली 97 रन बनाकर खेल रहे थे। कोहली को शतक के लिए एक-एक रन के लिए जद्दोजहद चल रही थी।

इतने में 42वां ओवर डालने आए बांग्लादेश के स्पिनर नसूम अहमद ने चतुराई दिखाने की कोशिश की और पहली बॉल वाइड फेंक दी, लेकिन ये क्या? अंपायर रिचर्ड केटलबोरो ने इसे वाइड नहीं दिया। इसके बाद कोहली ने छक्का जड़कर शतक पूरा किया| मैच के बाद अंपायर रिचर्ड केटलबोरो का डिसिजन फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया है। वहीं कोहली के शतक में राहुल का भी अहम योगदान रहा|

मैच के बाद कोहली ने बयान से जीता दिल

शतक जड़ने वाले विराट कोहली ने मैच के बाद कहा कि रवींद्र जडेजा से इसे (मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का अवॉर्ड) चुराने के लिए मुझे माफ करें। मैं टीम के लिए बड़ा योगदान देना चाहता था। विश्व कप में मैंने अर्द्धशतक बनाए हैं लेकिन इस बार इसे शतक में पूरा करना चाहता था। मैं शुभमन गिल से कह रहा था कि अगर तुम इस स्थिति के बारे में सपना देखते हो तो तुम फिर से सो जाओ।

विराट कोहली ने कहा कि मेरे लिए एक अच्छी शुरुआत थी, पहली चार गेंदें, दो फ्री-हिट, एक छक्का और एक चौका। बस आपको शांत रहना है। पिच काफी अच्छी थी और इसने मुझे अपना खेल खेलने की इजाजत दी। बस गेंद को टाइम करना, गैप में हिट करना, जोर से दौड़ना और जब भी जरूरत हो बाउंड्री हासिल करना। इस तरह के दर्शकों के सामने खेलना विशेष अहसास है। ड्रेसिंग रूम में बहुत अच्छा माहौल है। हमें एक-दूसरे का साथ अच्छा लग रहा है। मैदान पर हर कोई इस भावना को देख सकता है।

अंपायर-राहुल ने कोहली के शतक के लिए दिखाई दरियादिली, रोहित ने लगाया गले, जश्न से सजदे में झुकाई दुनिया

0

India vs Bangladesh, 17th Match: बांग्लादेश के विरुद्ध विराट कोहली ने वनडे इंटरनेशनल में अपना 48वां और वनडे वर्ल्ड कप का तीसरा शतक जड़ा। शतक जड़कर कोहली ने India vs Bangladesh, 17th Match में टीम इंडिया को जीत दिलाई| टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट ने बांग्लादेश के खिलाफ 97 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। इस वर्ल्ड कप में कोहली अब तक दो अर्धशतक के साथ एक शतक लगा चुके हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ कोहली ने नाबाद 103 रनों की पारी खेली जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल रहे।
मुकाबले में विराट कोहली को इस शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी घोषित किया गया। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में इसी के साथ वह 4 मैचों में 259 रन बना चुके हैं। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 84 रन, अफगानिस्तान के खिलाफ 55 रन नाबाद, पाकिस्तान के खिलाफ 16 रन और अब बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 103 रन की शतकीय पारी खेली।

विराट कोहली ने इसी के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में 26 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं। मैच में आखिर में नाटकीय अंदाज में कोहली का शतक पूरा हुआ| दरअसल, विराट कोहली 97 रन बनाकर खेल रहे थे। कोहली को शतक के लिए एक-एक रन के लिए जद्दोजहद चल रही थी।

इतने में 42वां ओवर डालने आए बांग्लादेश के स्पिनर नसूम अहमद ने चतुराई दिखाने की कोशिश की और पहली बॉल वाइड फेंक दी, लेकिन ये क्या? अंपायर रिचर्ड केटलबोरो ने इसे वाइड नहीं दिया। इसके बाद कोहली ने छक्का जड़कर शतक पूरा किया| मैच के बाद अंपायर रिचर्ड केटलबोरो का डिसिजन फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया है। वहीं कोहली के शतक में राहुल का भी अहम योगदान रहा|

कोहली-रोहित का धमाल, भारत ने बांग्लादेश को रौंदा, पॉइंट टेबल में IND को मिली मायूसी, ये बना मैन ऑफ द मैच

0

ICC Cricket World Cup 2023: भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे विश्व कप 2023 का 17वां मुकाबला खेला गया। भारत-बांग्लादेश के बीच यह मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Maharashtra Cricket Association Stadium, Pune) में खेला गया। मुकाबले (India vs Bangladesh, 17th Match) में बांग्लादेश के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

बांग्लादेश की शुरुआत मैच (India vs Bangladesh, 17th Match) में बेहद ही शानदार रही| 15वें ओवर में 93 के स्कोर पर बांग्लादेश की टीम को पहला झटका लगा। कुलदीप यादव ने बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज तंजीद हसन को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। हसन ने 43 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्के की मदद से 51 रन की पारी खेली। इसके बाद रवींद्र जडेजा ने कप्तान नजमुल हुसैन शांतो को 17 रन के निजी स्कोर पर एल्बीडब्ल्यू आउट किया|

कई बल्लेबाजों की छोटी-छोटी पारियों के दम पर बांग्लादेश ने India vs Bangladesh, 17th Match में पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट खोकर 256 रन बनाए हैं। वनडे विश्व कप 2023 में लगातार चौथी जीत हासिल करने के लिए मिले टीम इंडिया के सामने 257 रन का लक्ष्य को भारत ने अर्जित कर लिया। गौरतलब है कि मैच (India vs Bangladesh, 17th Match) बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा 66 रन लिटन दास ने बनाए।

वहीं, तंजीद हसन ने 51 रन का योगदान दिया। अंत में महमुदुल्लाह ने 46 रन की पारी खेल टीम का स्कोर 250 रन के करीब पहुंचाया। विकेटकीपर मुश्फिकुर रहीम ने 38 रन का योगदान दिया। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट चटकाए। शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट हासिल किया।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने धांसू शुरुआत की| भारत ने पावरप्ले में बिना कोई विकेट खोए 63 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज रोहित ने 40 गेंद में सात चौके और दो छक्कों की मदद से 48 रन बनाए। वहीं शुभमन गिल 55 गेंद में 53 रन बनाकर आउट हुए। आखिर में कोहली ने शतक जड़कर टीम इंडिया को जीत दिला दी| जीत के साथ टीम इंडिया पॉइंट टेबल में पहले पायदान पर आ गया|

INDvsBAN मैच में सारा तेंदुलकर ने हुस्न से लुटी महफ़िल, रितिका सजदेह ने लगाये चार चाँद, देखें VIDEO

0

भारत और बांग्लादेश के बीच पुणे के एमसीए स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 का 17वां मुकाबला (India vs Bangladesh, 17th Match) खेला जा रहा है। इस मैच (India vs Bangladesh, 17th Match) में बांग्लादेश की टीम की अच्छी शुरुआत रही| हालांकि पिछले मैच की तरह भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी की। इस मैच में हार्दिक पांड्या की चोट से भारतीय फैंस और टीम की टेंशन बढ़ गई। वहीं मैच के बीच सचिन तेंदुलकर की बेटी और सोशल मीडिया सेंसेशन सारा तेंदुलकर और रितिका सजदेह भी स्टैंड में टीम इंडिया को चीयर करती नजर आईं।

भारत की बैटिंग के दौरान सारा तेंदुलकर खुद भी शुभमन के एक सिक्स पर खूब चीयर करती नजर आईं। इसके बाद फैन्स के मध्य सोशल मीडिया पर हलचल मच गई और शुभमन गिल से लोगों ने मजे लेना शुरू कर दिए। गिल के फैन्स लगातार सारा से रिलेटेड मीम्स शेयर कर रहे हैं|

आपको बता दें इस दौरान सारा एक काली टीशर्ट पहने इंसान के साथ बैठी दिखाई दी। सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने उन्हें गिल का बेस्ट फ्रैंड भी बताया। ऐसी ही कई मीम्स सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। हालांकि अभी तक ये कन्फर्म नहीं हुआ उनके साथ में कौन है|

मैच में शुभमन गिल 55 गेंद में 53 रन बनाकर आउट हुए। मेहदी हसन की गेंद पर महमुदुल्लाह ने शुभमन गिल का शानदार कैच पकड़ा। शुभमन गिल ने 52 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। अपनी पारी में गिल ने पांच चौके और दो छक्के लगाये।

666… हिटमैन Rohit ने रचा इतिहास, 48 रन कूट तोड़े 5 विश्व रिकॉर्ड, बने सिक्सर किंग, वर्ल्डकप में सजा ताज

0

मैच (India vs Bangladesh, 17th Match) में लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार शुरुआत की। 257 रनों का पीछे करने उतरी भारतीय टीम के लिए गिल और रोहित की सलामी जोड़ी ने तूफानी अंदाज में पारी की शुरुआत की है। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने आज एक बार फिर से कप्तानी पारी खेलते हुए छक्के-चौके की झड़ी लगाते हुए टीम इंडिया को धाकड़ शुरुआत दिलाई। हालांकि, रोहित अपनी अर्धशतक से चूक गए और 48 के स्कोर पर पूल शॉट खेलकर आउट हो गये।

हिटमैन रोहित शर्मा ने 48 रन की पारी खेलकर 5 बड़े रिकॉर्ड बना दिए हैं। मैच (India vs Bangladesh, 17th Match) में रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ 40 गेंद में 48 रनों की पारी खेली है। अपनी इस पारी में कप्तान रोहित ने 7 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के भी लगाए हैं। इस छोटी सी पारी के बाद रोहित ने 5 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं।

रिकॉर्ड नंबर 1

रोहित शर्मा आईसीसी विश्व कप 2003 में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित 4 मैच में 265 रन के साथ पहले स्थान पर पहुंच गए हैं।

रिकॉर्ड नंबर 2

इसके अलावा रोहित शर्मा एशिया में खेलते हुए 6000 रन बनाने वाले सातवें बल्लेबाज बन गए हैं।

रिकॉर्ड नंबर 3

रोहित ने तीसरा रिकॉर्ड आईसीसी वनडे विश्व कप मैचों में चेज करते हुए सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है। रोहित ने चेज करते हुए 13 मैचों में सबसे अधिक 771 रन बनाए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड शाकिब अल हसन के नाम था।

रिकॉर्ड नंबर 4

हिटमैन रोहित शर्मा ने चौथा रिकॉर्ड एक कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक छक्का जड़कर बना दिया है। रोहित ने एक साल में 61 छक्के जड़कर एक कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक छक्के जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। रोहित ने 61 छक्के जड़कर इस मामले में इंग्लैंड के बल्लेबाज इयोन मोर्गन का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है। मोर्गन ने एक साल में 60 छक्के जड़े थे।

रिकॉर्ड नंबर 5

इसके अलावा टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा विश्व कप मैचों में सबसे अधिक रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित ने विश्व कप मैचों के 21 इनिंग में 1226 रन बनाया है।

VIDEO: 8 फीट की छलांग, KL राहुल ने जान जोखिम में डाल पकड़ा अद्भुत कैच, धोनी सी फुर्ती दिखा लुटी महफ़िल

0

ICC Cricket World Cup 2023: भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे विश्व कप 2023 का 17वां मुकाबला खेला जा रहा है। भारत-बांग्लादेश के बीच यह मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Maharashtra Cricket Association Stadium, Pune) में खेला जा रहा है। मुकाबले (India vs Bangladesh, 17th Match) में बांग्लादेश के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

बांग्लादेश की शुरुआत मैच (India vs Bangladesh, 17th Match) में बेहद ही शानदार रही| 15वें ओवर में 93 के स्कोर पर बांग्लादेश की टीम को पहला झटका लगा। कुलदीप यादव ने बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज तंजीद हसन को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। हसन ने 43 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्के की मदद से 51 रन की पारी खेली। इसके बाद रवींद्र जडेजा ने कप्तान नजमुल हुसैन शांतो को 17 रन के निजी स्कोर पर एल्बीडब्ल्यू आउट किया| 129 के स्कोर पर मोहम्मद सिराज ने मेहदी हसन मिराज को विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच कराकर टीम को तीसरी सफलता दिलाई।

लोकेश राहुल ने पकड़ा अद्भुत कैच

विकेटकीपर केएल राहुल ने 25वें ओवर की पहली गेंद पर हसन मिराज का हैरतअंगेज कैच पकड़ा। मोहम्मद सिराज ने लेग स्टंप से बाहर जाती हुई गेंद फेंकी और मिराज उसे फाइन लेग बाउंड्री से बाहर भेजना चाहते थे। इसके बाद दिखा राहुल का एक्शन जिन्होंने लेग स्टंप पर यानी अपनी बाईं ओर बेहतरीन डाइव लगाई और कैच पकड़कर सबको अचंभित कर दिया। उनके इस कैच का वीडियो देख आप भी खुद को यह कहने से रोक नहीं पाएंगे ‘वाह…’!

विकेटकीपर लोकेश राहुल का यह बेहतरीन कैच, कैच ऑफ द टूर्नामेंट का भी एक कंटेन्डर हो सकता है। इससे पहले बुधवार को न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच खेले गये मुकाबले में मिचेल सैंटनर ने शानदार कैच पकड़कर वाहवाही बटोरी थी। मिचेल सैंटनर ने अपने पीछे भागते हुए एक हाथ से कैच पकड़ा था। मिचेल सैंटनर के कैच को खुद आईसीसी ने भी Catch of the Tournament का कंटेन्डर बताया था।