Home Blog Page 46

95 रन कूट किंग कोहली ने रचा इतिहास, तोड़ा रोहित-गेल व जयसूर्या का रिकॉर्ड, बने नंबर 1 बल्लेबाज, देखें लिस्ट

0

ICC Cricket World Cup 2023: विश्व कप 2023 के 21वें मैच (ICC Cricket World Cup 2023) में भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से पराजित किया। India vs New Zealand, 21st Match में जीत के साथ ही भारतीय टीम वर्ल्डकप की अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। टूर्नामेंट में 5 जीत के बाद भारत के पास 10 अंक हो गये हैं।

धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Himachal Pradesh Cricket Association Stadium, Dharamsala) में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर्स में 10 विकेट खोकर 273 रन बनाए। जवाब में भारत ने छह विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर ऐतिहासिक जीत दर्ज की।

कोहली ने रचा इतिहास

विराट ने 95 रनों की मैच विनिंग पारी खेली और जीत में अहम योगदान दिया। कोहली ने एक और ऐतिहासिक पारी खेलकर मौजूदा वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा हैं। वहीं विराट कोहली अब 354 रनों के साथ टॉप स्कोरर बन गए हैं। दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा के हैं जिनके नाम 311 रन हैं।

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन

95 रन की पारी के साथ ही विराट कोहली वनडे क्रिकेट में भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। पूर्व भारतीय कप्तान कोहली ने सनथ जयसूर्या को पीछे छोड़ा। अब उनसे ऊपर बस सचिन तेंदुलकर, कुमार संगकारा और रिकी पोंटिंग हैं। आइए देखते हैं पूरी लिस्ट:-
सचिन तेंदुलकर- 18426
कुमार संगकारा- 14234
रिकी पोंटिंग- 13704
विराट कोहली- 13437
सनथ जयसूर्या- 13430

Most runs in ICC White ball matches

3000 – 𝗩𝗶𝗿𝗮𝘁 𝗞𝗼𝗵𝗹𝗶*
2942 – Chris Gayle
2876 – K Sangakkara
2858 – M Jayawardene
2733 – Rohit Sharma
2719 – Sachin Tendulkar
2422 – Ricky Ponting

INDvNZ: जडेजा ने तोड़ा पत्नीं का दिल, LIVE मैच की ऐसी हरकत, हाथों से मुंह छिपाती आई नजर, देखें VIDEO

0

ICC Cricket World Cup 2023: विश्व कप 2023 के 21वें मैच (ICC Cricket World Cup 2023) में भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हरा दिया। India vs New Zealand, 21st Match में जीत के साथ ही भारतीय टीम अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई। 5 जीत के बाद भारत के पास 10 अंक हैं। धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Himachal Pradesh Cricket Association Stadium, Dharamsala) में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर्स में 10 विकेट खोकर 273 रन बनाए। जवाब में भारत ने छह विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज की।

India vs New Zealand, 21st Match

वनडे विश्व कप 2023 में कीवी टीम का विजयरथ रुक चुका है, जबकि टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में अभी भी विजय रथ पर सवार है। कीवी टीम को रौंदने के साथ भारतीय टीम के पास 10 अंक हो गए हैं और अंक तालिका में भारत शीर्ष पर पहुंच गया है। वहीं, न्यूजीलैंड को पहली हार झेलनी पड़ी है और वह वर्ल्डकप की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है।

मैच (India vs New Zealand, 21st Match) में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर 273 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिचेल ने सबसे ज्यादा 130 रन का योगदान दिया। सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र ने 75 और और मध्यक्रम में ग्लेन फिलिप्स ने 23 रन का योगदान दिया। इन तीनों के अलावा सिर्फ विल यंग (17 रन) ही दहाई का आंकड़ा छू सके। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने पांच और कुलदीप यादव ने दो विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को एक-एक विकेट अर्जित हुआ।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के लिए विराट कोहली ने सबसे अधिक 95 रन की पारी खेली। रोहित शर्मा ने 46 और रवींद्र जडेजा ने नाबाद 39 रन बनाए। श्रेयस ने 33, राहुल ने 27 और गिल ने 26 रन का योगदान दिया। न्यूजीलैंड के लिए लॉकी फर्ग्यूसन ने दो विकेट लिए। वहीं, बोल्ट-हेनरी और सैंटनर को एक-एक विकेट मिला। शमी 48 साल में फाइव विकेट हॉल दो बार लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने|

शमी की गेंद पर कैच छोड़ने पर जडेजा की पत्नी का आया रिएक्शन

दरअसल, भारतीय टीम के लिए कीवी पारी का 11वां ओवर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी डाल रहे थे। इस ओवर की पांचवीं गेंद को सलामी बल्लेबाज रवींद्र ने बैकवर्ड पॉइंट पर खेला। यहां भारतीय टीम के सबसे चुस्त दुरुस्त फील्डर रवींद्र जडेजा तैनात थे। हालांकि जडेजा ने हाथ में आया आसान सा कैच टपका दिया| जडेजा के कैच छोड़ने पर उनकी पत्नी रिवाबा भी काफी हैरान नजर आईं और निराशा में हाथों से मुंह को ढक लिया। सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है। इस तस्वीर में वह जडेजा के कैच छोड़ने के बाद हैरानी भरे भाव के साथ अपने चेहरे पर हाथरखे हुए नजर आ रही हैं। हालांकि बाद में जडेजा ने कोहली के साथ मिलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई|

कोहली-शमी का धमाल, न्यूजीलैंड को रौंद पॉइंट टेबल में नंबर 1 बना भारत, टूटा 48 साल का रिकॉर्ड, ये बना मैन ऑफ द मैच

0

ICC Cricket World Cup 2023: विश्व कप 2023 के 21वें मैच (ICC Cricket World Cup 2023) में भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हरा दिया। India vs New Zealand, 21st Match में जीत के साथ ही भारतीय टीम अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई। 5 जीत के बाद भारत के पास 10 अंक हैं। धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Himachal Pradesh Cricket Association Stadium, Dharamsala) में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर्स में 10 विकेट खोकर 273 रन बनाए। जवाब में भारत ने छह विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज की।

India vs New Zealand, 21st Match

वनडे विश्व कप 2023 में कीवी टीम का विजयरथ रुक चुका है, जबकि टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में अभी भी विजय रथ पर सवार है। कीवी टीम को रौंदने के साथ भारतीय टीम के पास 10 अंक हो गए हैं और अंक तालिका में भारत शीर्ष पर पहुंच गया है। वहीं, न्यूजीलैंड को पहली हार झेलनी पड़ी है और वह वर्ल्डकप की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है।

मैच (India vs New Zealand, 21st Match) में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर 273 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिचेल ने सबसे ज्यादा 130 रन का योगदान दिया। सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र ने 75 और और मध्यक्रम में ग्लेन फिलिप्स ने 23 रन का योगदान दिया। इन तीनों के अलावा सिर्फ विल यंग (17 रन) ही दहाई का आंकड़ा छू सके। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने पांच और कुलदीप यादव ने दो विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को एक-एक विकेट अर्जित हुआ।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के लिए विराट कोहली ने सबसे अधिक 95 रन की पारी खेली। रोहित शर्मा ने 46 और रवींद्र जडेजा ने नाबाद 39 रन बनाए। श्रेयस ने 33, राहुल ने 27 और गिल ने 26 रन का योगदान दिया। न्यूजीलैंड के लिए लॉकी फर्ग्यूसन ने दो विकेट लिए। वहीं, बोल्ट-हेनरी और सैंटनर को एक-एक विकेट मिला। शमी 48 साल में फाइव विकेट हॉल दो बार लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने|

Highest partnerships for 6th wicket or below for India in WC
126* – Kapil Dev, Syed Kirmani vs ZIM, Tunbridge Wells, 1983
116 – MS Dhoni, Ravindra Jadeja vs NZ, Manchester, 2019 SF
82* – Kapil Dev, Kiran More vs NZ, Bengaluru, 1987
78 – Virat Kohli, Ravindra Jadeja vs NZ, Dharamsala, 2023
74* – Yuvraj Singh, Suresh Raina vs AUS, Ahmedabad, 2011 QF

Highest targets successfully chased by India in World Cups:
288 vs Zimbabwe, Auckland, 2015
275 vs Sri Lanka, Mumbai WS, 2011 Final
274 vs Pakistan, Centurion, 2003
274 vs New Zealand, Dharamsala, 2023
273 vs Afghanistan, Delhi, 2023
Most runs in ODIs
18426 – Sachin Tendulkar
14234 – Kumar Sangakkara
13704 – Ricky Ponting
13437 – Virat Kohli
13430 – Sanath Jayasuriya

बेशुमार पैसे और शौहरत के बावजूद बिल्कुल नहीं है घमंड, ये 10 तस्वीरें साबित करती हैं कि धोनी जमीन से जुड़े इंसान हैं

0
महेंन्द्र सिंह धोनी भारतीय क्रिकेट के इतिहास में यह नाम दशकों तक अमर रहेगा. बात 2007 के टी20 विश्व कप की हो या 2011 के एकदिवसीय विश्व की या फिर 2013 की चैंम्पियन ट्रॉफी की. माही ने हर मौके पर टीम इंडिया और सवा सौ करोड़ भारतीयों को गर्व से सीना चौड़ा करने का अवसर दिलाया है. धोनी के नाम आईपीएल में 3 टाइटल और एक बार चैम्पियन लीग टाइटल जीतने का भी रिकॉर्ड है.आज से करीब एक साल पहले धोनी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. 1985, 7 जुलाई को झारखंड में जन्मे धोनी ने 2005 में अपना पहला मैच खेला था. धौनी मैदान जितने शालीन नजर आए उतने ही मैदान के बाहर भी. आज हम उनकी कुछ ऐसी तस्वीरें लेकर आएं हैं जिन्हे देखकर आप भी कहेंगे की वाकई धोनी जमीन से जुड़े इंसान हैं.Pin on Rd धोनी को बाइक बहुत पसंद है और वह अपनी बाइक्स का खुद ख्याल रखते है इसे ये भी पता चलता है की धोनी के लिए उनकी चीजे कितने मायने रखती है. कई बाद धोनी क्रिकेट ग्राउंड में जमीन पर ही झपकी लेते हुए देखा गया हैं वह इस बात से बिलकुल नहीं झिझकते है की मीडिया और लोग उनके बारे में क्या कहते है. दूसरे क्रिकेटर जहां महंगे सैलूनों पर जाकर बाल कटवाते हैं तो वहीं धोनी इसके उलट कहीं भी आम सैलूनों पर बाल कटवा लेते हैं. धोनी अपने घर की छोटी छोटी चीजों का ध्यान भी खुद ही रखते हैं. यदि घर में कोई मरम्मत या छोटे मोटे काम की जरूरत हो तो इसे वे खुद ही कर देते हैं.माही को क्रिकेट से पहले फुटबॉल में काफी लगाव था आज भी वह अपने दोस्तों के साथ फुटबॉल ही खेलना पसंद करते है. वह जहां चाहिए वह पर खाना खा सकने वाले पर वह किसी भी छोटे रेस्टोरेंट,होटल में खाना खा लेते है. जब धोनी और उनकी बीवी साक्षी पासपोर्ट ऑफिस गए थे वह धोनी की सिम्प्लिसिटी साफ़ देख सकते हैं. धोनी कभी कभी अपने टीम के मेंबर्स के लिए पानी की बोतल,तौलिया,कोल्ड ड्रिंक लेकर के मैदान में आ जाया करते थे. धोनी को बाइक का शौक है लेकिन उन्हे साईकिल चलाना भी पसंद हैं.माहि के अनुसार हर सफल आदमी ने अपने गुजरे ज़माने में साइकल चलाई है,और लोग पैसा कमाने के बाद जिम जाकर साइकल चलते है,मगर ऐसे साइकल चलने को बहुत थर्ड क्लास मानते है.

सहवाग: दांत टूटने पर पिता ने खेलना किया बंद, चेतक स्कूटर से सफर, वकील की बेटी से 17 साल लड़ाया इश्क

0

वीरेन्द्र सहवाग Aarti Ahlawat: टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग का जन्म 20 अक्टूबर 1978 को हरियाणा के एक जाट परिवार में हुआ था। वीरेन्द्र सहवाग के पिता का नाम किशन सहवाग (Krishan SehwagKrishna Sehwag) जो अनाज का व्यापार करते हैं तथा वीरेन्द्र सहवाग की माता का नाम कृष्णा सहवाग है।

आपको बता दें पूर्व भारतीय कप्तान वीरेन्द्र सहवाग अपने माता-पिता के चार बच्चों में तीसरे नंबर की संतान हैं। वीरेन्द्र सहवाग से बड़ी दो बहनें मंजू और अंजू हैं जबकि उनसे छोटा एक भाई विनोद (Vinod SehwagManju SehwagAnju Sehwag) है। टीम इंडिया के धुरंधर वीरेन्द्र सहवाग को प्यार से “वीरू” ही कहते हैं। वैसे उन्हें “नज़फ़गढ़ के नवाब” व “आधुनिक क्रिकेट के ज़ेन मास्टर” के नाम से भी जाना जाता है।

वीरेन्द्र सहवाग की शिक्षा

टीम इंडिया के पूर्व आक्रामक बल्लेबाज सहवाग ने अपनी प्राथमिक स्कूली शिक्षा कालूवास, भिवानी में माध्यमिक स्कूली शिक्षा प्राप्त की| अंत में सहवाग ने वैश्य कॉलेज, भिवानी से स्नातक की डिग्री हासिल की।

“नज़फगढ़ के नवाब”, “मुल्तान के सुल्तान”, “वीरू” और “जेन मास्टर ऑफ़ माडर्न क्रिकेट” जैसे अनेक उपनामों से नवाज़े जाने जाने वाले वीरेंद्र सहवाग ने सबसे पहले 1997-1998 मे दिल्ली क्रिकेट टीम में शामिल होकर अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वर्ष 1998 में सहवाग का सिलेक्शन डुलेप ट्राफी के लिये नॉर्थ जोन क्रिकेट टीम में हुआ|

वर्ष 1999 डेब्यू में फ्लॉप होने के पश्चात सहवाग को लगभग बीस महीने तक राष्ट्रीय टीम मे खेलने का मौका नही मिला। इसके बाद वर्ष 2001 मे वापसी करते हुए बेंगलौर मे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेल कर सहवाग ने 54 गेंद मे 58 रन बनाये| इस तरह से सहवाग ने अपना पहला मैन ऑफ दी मैच का पुरुस्कार हासिल किया। हालांकि 1990 में खेलते हुए एक दांत टूट जाने के कारण सहवाग के पिता ने उन्हें क्रिकेट खेलने से रोक दिया था।

वीरेंद्र सहवाग की पत्‍नी आरती के साथ 4.5 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी, पार्टनर्स के खिलाफ केस दर्ज | वीरेंद्र सहवाग की पत्‍नी आरती के साथ 4.5 करोड़ ...अगस्त 2001 में श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्राई सीरीज में सहवाग ने पारी की शुरुआत की| चिदंबरम स्टेडियम में सहवाग ने पहले टेस्ट मे 319 रन बनाये जिसमे 278 बाल्स मे 300 रन बनाकर टेस्ट मैच मे सबसे तेज ट्रिपल शतक बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने| वीरेन्द्र सहवाग ने कुल 104 टेस्ट मैच में 8586 रन बनाए जिसमे की कुल 23 शतक ,6 दोहरा शतक ,32 अर्धशतक है और एक तिहरा शतक लगाने वाले भारत के एक मात्र बल्लेबाज है|

वीरेन्द्र सहवाग ने टी 20 इंटरनेशनल में साऊथ अफ्रीका के खिलाफ 1 दिसम्बर 2006 में पर्दापण किया है वीरेन्द्र सहवाग शिर्फ़ 19 टी 20 इंटरनेशनल मैच खेले है जिसमे उनका शिर्फ़ 2 अर्धशतक पारी शामिल है| जरूरत से ज्यादा अपील करने के कारण सहवाग को करियर के पहले वन-डे मैच में ही बैन कर दिया था।

सुंदरता देख भाभी की भतीजी पर ही लट्टू हो गए थे वीरेंद्र सहवाग, परिवार के खिलाफ जा रचाई शादीसहवाग की वाइफ Aarti Ahlawat दिल्ली के फेमस एडवोकेट सूरज सिंह अहलावत की बेटी हैं। सहवाग और आरती (Aarti Ahlawat) की 17 साल की दोस्ती को प्यार में बदलने में 14 साल लग गए थे। आरती (Aarti Ahlawat) की बड़ी बहन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि ये शादी (वीरेंद्र-आरती) फैमिली में हुई है।

Aarti Sehwag (Virender Sehwag's पत्नी) उम्र, परिवार, Biography in Hindi - बायोग्राफीये लव मैरिज थी। गौरतलब है कि 14 साल की दोस्ती के बाद मई, 2002 में सहवाग ने आरती को मजाकिया लहजे में प्रपोज किया था। वहीं, आरती ने इसे असल प्रपोजल समझकर तुरंत हां कह दिया था।

हार के बाद भड़के बाबर आजम, इसे ठहराया हार का जिम्मेदार, सुनाई खरी-खोटी, जमकर की गेंदबाजों की तारीफ़

0

ICC Cricket World Cup 2023: ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले दो मैचों में हार के बाद अब लगातार दूसरी जीत दर्ज की। पांच बार की चैंपियन टीम ने पिछले मैच में श्रीलंका को हराने के बाद, अब पाकिस्तान को 62 रनों से हराकर पॉइंट टेबल में लंबी छलांग लगाई। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M.Chinnaswamy Stadium, Bengaluru) में खेले गये मैच में कंगारू टीम के लिए बल्लेबाजी में डेविड वॉर्नर ने 163 और मिचेल मार्श ने 121 रनों की बेहतरीन पारियां खेली। इसके बाद गेंदबाजी में एडम जैम्पा ने पाकिस्तान बल्लेबाजों को स्पिन के जाल में फंसाया।

Australia vs Pakistan, 18th Match

मैच (Australia vs Pakistan, 18th Match) में लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम महज 305 रन ही बना सकी। मैच (Australia vs Pakistan, 18th Match) में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 367 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 259 रनों की जबरदस्त ओपनिंग पार्टनरशिप मार्श और डेविड वॉर्नर के मध्य हुई।

इसके बाद पाक गेंदबाजों ने वापसी की और ऑस्ट्रेलिया के अगले 9 विकेट महज 108 रन में ही गिर गए। जवाब में 368 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत भी अच्छी रही। सलामी बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक 64 और ओपनर इमाम उल हक 70 ने पहले विकेट के लिए 134 रन की साझेदारी की। इसके बाद पाकिस्तान का मध्यक्रम कुछ खास नहीं कर सका।

Imageपाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम फ्लॉप रहे और महज 18 रन बनाकर आउट हो गए। लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी पाकिस्तानी टीम 45.3 ओवर में 10 विकेट खोकर 305 रन ही बना सकी। इस पारी में ऑस्ट्रेलिया के स्टार स्पिनर एडम जैम्पा ने फिरकी से बल्लेबाजों को खूब छकाया। जम्पा ने 10 ओवर में 53 रन देकर चार विकेट झटके। जम्पा ने मोहम्मद रिजवान को भी आउट कर वनडे करियर का 150वां विकेट भी हासिल किया। उनके अलावा मार्कस स्टॉयनिस ने दो बड़े विकेट लिए। साथ ही कप्तान पैट कमिंस ने भी दो विकेट अपने नाम किए। मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड को 1-1 विकेट मिला।

बाबर आजम का बयान

बाबर आजम ने मैच के बाद कहा ‘हम गेंदबाजी में अच्छे नहीं थे और अगर आप वॉर्नर जैसे किसी खिलाड़ी का कैच छोड़ देंगे तो वह आपको नहीं छोड़ेंगे। यह एक बड़ा स्कोरिंग ग्राउंड है, गलती की गुंजाइश बहुत कम है। पूरा श्रेय तेज गेंदबाजों और स्पिनरों को जाता है जिन्होंने अंतिम ओवरों में वापसी कराई। बस लेंथ पर गेंद डालने की कोशिश की और स्टंप्स पर गेंद डाली।’ उन्होंने रन चेज को लेकर कहा ‘मैसेज सिंपल था- हम यह कर सकते हैं, हमने ऐसा पहले भी किया है। लाइट्स में गेंद अच्छी तरह से आ रही थी। बीच के ओवरों में बड़ी साझेदारियां नहीं मिल सकीं। पहले 10 ओवरों में गेंद से और बीच के ओवरों में बल्ले से बेहतर करने की जरूरत है।’

पॉइंट टेबल का हाल

जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम छठे से चौथे स्थान पर आ गई है। वहीँ पाक टीम चौथे से पांचवें स्थान पर आ गई है। इंग्लैंड की टीम पांचवें से छठे स्थान पर खिसक गई है।

25 छक्के-63 चौके, 672 रनों की जंग में हारा पाकिस्तान, पॉइंट टेबल में उलटफेर, इंग्लैंड को लगा झटका, टूटे कई रिकॉर्ड

0

ICC Cricket World Cup 2023: ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले दो मैचों में हार के बाद अब लगातार दूसरी जीत दर्ज की। पांच बार की चैंपियन टीम ने पिछले मैच में श्रीलंका को हराने के बाद, अब पाकिस्तान को 62 रनों से हराकर पॉइंट टेबल में लंबी छलांग लगाई। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M.Chinnaswamy Stadium, Bengaluru) में खेले गये मैच में कंगारू टीम के लिए बल्लेबाजी में डेविड वॉर्नर ने 163 और मिचेल मार्श ने 121 रनों की बेहतरीन पारियां खेली। इसके बाद गेंदबाजी में एडम जैम्पा ने पाकिस्तान बल्लेबाजों को स्पिन के जाल में फंसाया।

Australia vs Pakistan, 18th Match

मैच (Australia vs Pakistan, 18th Match) में लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम महज 305 रन ही बना सकी। मैच (Australia vs Pakistan, 18th Match) में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 367 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 259 रनों की जबरदस्त ओपनिंग पार्टनरशिप मार्श और डेविड वॉर्नर के मध्य हुई।

इसके बाद पाक गेंदबाजों ने वापसी की और ऑस्ट्रेलिया के अगले 9 विकेट महज 108 रन में ही गिर गए। जवाब में 368 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत भी अच्छी रही। सलामी बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक 64 और ओपनर इमाम उल हक 70 ने पहले विकेट के लिए 134 रन की साझेदारी की। इसके बाद पाकिस्तान का मध्यक्रम कुछ खास नहीं कर सका।

Imageपाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम फ्लॉप रहे और महज 18 रन बनाकर आउट हो गए। लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी पाकिस्तानी टीम 45.3 ओवर में 10 विकेट खोकर 305 रन ही बना सकी। इस पारी में ऑस्ट्रेलिया के स्टार स्पिनर एडम जैम्पा ने फिरकी से बल्लेबाजों को खूब छकाया। जम्पा ने 10 ओवर में 53 रन देकर चार विकेट झटके। जम्पा ने मोहम्मद रिजवान को भी आउट कर वनडे करियर का 150वां विकेट भी हासिल किया। उनके अलावा मार्कस स्टॉयनिस ने दो बड़े विकेट लिए। साथ ही कप्तान पैट कमिंस ने भी दो विकेट अपने नाम किए। मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड को 1-1 विकेट मिला।

जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम छठे से चौथे स्थान पर आ गई है। वहीँ पाक टीम चौथे से पांचवें स्थान पर आ गई है। इंग्लैंड की टीम पांचवें से छठे स्थान पर खिसक गई है।

जब Rohit Sharma की पत्नी Ritika Sajdeh के साथ डेट पर गए Virat Kohli, छुपाना पड़ा था मुंह

0

टीम इंडिया के टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसी खबरें आती हैं कि उनके और लिमिटेड ओवर के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बीच रिश्ते ठीक नहीं हैं. हालांकि, विराट कोहली और रोहित शर्मा कई बार इस बात को मीडिया के सामने कह चुके हैं कि उनके बीच किसी तरह का कोई तनाव नहीं है. रोहित शर्मा और विराट कोहली की पर्सनल लाइफ को लेकर भी फैंस के मन में सवाल रहते हैं. रोहित शर्मा ने रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) से 2015 में शादी की थी वहीं विराट कोहली बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा संग साल 2018 में शादी के बंधन में बंधे थे. रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच रितिका सजदेह का कनेक्शन है इस बात को बेहद कम लोग जानते हैं. इस आर्टिकल के माध्यम से हम अतीत के पन्नों में छिपी उसी कहानी को लेकर आपके सामने आए हैं.

रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह का नाम विराट कोहली के साथ जुड़ चुका है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विराट कोहली रोहित शर्मा की पत्नी को डेट कर चुके हैं. किस्सा पुराना है जब रितिका सजदेह इतनी ज्यादा पॉपुलर नहीं थीं और वह विराट कोहली की स्पोर्ट्स टैलेंट मैनेजर के रूप में काम करती थीं. विराट को 2013 में रितिका सजदेह के साथ मूवी डेट पर जाते हुए देखा गया था. उस दौरान उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुई थीं वह अंग्रेजी अखबार डीएनए में भी छपी थी.

 Virat Kohli Ritika Sajdeh
 Rohit Sharma

वायरल हुई तस्वीरों में विराट कोहली दोनों बिंदास अंदाज में नजर आ रहे थे लेकिन, फोटोग्राफर्स द्वारा फोटो लिए जाने पर रितिका सजदेह लगातार अपना चेहरा ढकने की कोशिश करती हुई नजर आई थीं. रितिका सजदेह ने पहले हाथों से खुद का चेहरा छिपाना चाहा और फिर एक अखबार के वह खुदको बचाती हुई नजर आई थीं.

एशियन एज में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली और रितिका की मुलाकात 2010 के आईपीएल के दौरान हुई थी. बतौर प्रोफेशनल विराट कोहली के मैनेजमेंट से जुड़े सारे काम रितिका ही देखा करती थीं. हालांकि, कभी भी विराट कोहली या फिर रितिका सजदेह ने इस रिश्ते पर खुलकर बातचीत नहीं की और ज्यादातर मौकों पर वह दोनों दोस्त के रूप में ही साथ नजर आए.

666666…शेख रशीद ने टी 20 में ठोका तूफानी शतक, साईं सुदर्शन का विनिंग पचासा, शाहरुख ने 220 के स्ट्राइक से कूटे रन

0

Syed Mushtaq Ali Trophy 2023: भारत के घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) 2023/24 संस्करण में 19 अक्टूबर के राउंड अप में 18 मुकाबले खेले गये| 18 अक्टूबर को खेले गये मैचों में कई टीमों ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की| वहीं झारखंड और उत्तराखंड के बीच खेला गया मुकाबला सुपर ओवर में खत्म हुआ। एक मुकाबले में रियान पराग (Riyan Parag) ने बल्ले से अर्धशतक और गेंद से कमाल करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। वहीं, क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने बड़ौदा के लिएअर्धशतकीय पारी खेली। टीम इंडिया के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की अगुवाई में मुंबई ने जीत की हैट्रिक लगाई।

आंध्रा vs अरुणाचल प्रदेश

मैच (Andhra vs Arunachal Pradesh, Group C) में अरुणाचल के विरुद्ध शेख रशीद (100 रन, 54 गेंद, 10 चौके, 6 छक्के) के शतक और हनुमा विहारी के 48 रन की मदद से पहले बल्लेबाजी करते हुए आंध्रा ने 20 ओवर में 228/4 का स्कोर खड़ा किया| जवाब में पूरे ओवर खेलने वाली अरुणाचल प्रदेश सिर्फ 83/8 का ही स्कोर बना पाई| इस तरह से अरुणाचल ने आंध्रा के विरुद्ध 145 रनों से मुकाबला गंवा दिया।

तमिलनाडु vs त्रिपुरा

त्रिपुरा ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 129/5 का स्कोर खड़ा किया| जवाब में तमिलनाडु ने हरी निशांत और साई सुदर्शन के अर्धशतकों की बदौलत 16.5 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम किया। आखिर में शाहरुख खान ने चौका-छक्का जड़ते हुए 7 गेंद पर नाबाद 15 रन बनाये|

Baroda vs Mumbai, Group A

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium, Jaipur) में मुंबई ने जीत की हैट्रिक लगाते हुए बड़ौदा को 3 रनों से पराजित किया। पहले खेलते हुए मुंबई की टीम ने जायसवाल 38 रन, दुबे 35 रन और अजिंक्य के 22 रन की मदद से 142/8 का स्कोर खड़ा किया, जवाब में कप्तान क्रुणाल पांड्या की 62 रनों की पारी के बावजूद पूरे ओवर खेलकर बड़ौदा की टीम 139/8 के स्कोर तक ही पहुँच पाई और आखिरी गेंद पर मैच हार गयी।

Syed Mushtaq Trophy: पांड्या की तूफानी पारी बेकार, आखिरी गेंद पर जीता मुंबई, जायसवाल-रहाणे ने मचाया धमाल

0

Syed Mushtaq Ali Trophy 2023: भारत के घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) 2023/24 संस्करण में 19 अक्टूबर के राउंड अप में 18 मुकाबले खेले गये| 18 अक्टूबर को खेले गये मैचों में कई टीमों ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की| वहीं झारखंड और उत्तराखंड के बीच खेला गया मुकाबला सुपर ओवर में खत्म हुआ। एक मुकाबले में रियान पराग (Riyan Parag) ने बल्ले से अर्धशतक और गेंद से कमाल करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। वहीं, क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने बड़ौदा के लिएअर्धशतकीय पारी खेली। टीम इंडिया के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की अगुवाई में मुंबई ने जीत की हैट्रिक लगाई।

Baroda vs Mumbai, Group A

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium, Jaipur) में मुंबई ने जीत की हैट्रिक लगाते हुए बड़ौदा को 3 रनों से पराजित किया। पहले खेलते हुए मुंबई की टीम ने जायसवाल 38 रन, दुबे 35 रन और अजिंक्य के 22 रन की मदद से 142/8 का स्कोर खड़ा किया, जवाब में कप्तान क्रुणाल पांड्या की 62 रनों की पारी के बावजूद पूरे ओवर खेलकर बड़ौदा की टीम 139/8 के स्कोर तक ही पहुँच पाई और आखिरी गेंद पर मैच हार गयी।

आंध्रा vs अरुणाचल प्रदेश

अरुणाचल के विरुद्ध शेख रशीद के शतक की मदद से पहले बल्लेबाजी करते हुए आंध्रा ने 20 ओवर में 228/4 का स्कोर खड़ा किया| जवाब में पूरे ओवर खेलने वाली अरुणाचल प्रदेश सिर्फ 83/8 का ही स्कोर बना पाई| इस तरह से अरुणाचल ने आंध्रा के विरुद्ध 145 रनों से मुकाबला गंवा दिया।