ICC Cricket World Cup 2023: विश्व कप 2023 के 21वें मैच (ICC Cricket World Cup 2023) में भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से पराजित किया। India vs New Zealand, 21st Match में जीत के साथ ही भारतीय टीम वर्ल्डकप की अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। टूर्नामेंट में 5 जीत के बाद भारत के पास 10 अंक हो गये हैं।
धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Himachal Pradesh Cricket Association Stadium, Dharamsala) में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर्स में 10 विकेट खोकर 273 रन बनाए। जवाब में भारत ने छह विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर ऐतिहासिक जीत दर्ज की।
कोहली ने रचा इतिहास
विराट ने 95 रनों की मैच विनिंग पारी खेली और जीत में अहम योगदान दिया। कोहली ने एक और ऐतिहासिक पारी खेलकर मौजूदा वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा हैं। वहीं विराट कोहली अब 354 रनों के साथ टॉप स्कोरर बन गए हैं। दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा के हैं जिनके नाम 311 रन हैं।
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन
95 रन की पारी के साथ ही विराट कोहली वनडे क्रिकेट में भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। पूर्व भारतीय कप्तान कोहली ने सनथ जयसूर्या को पीछे छोड़ा। अब उनसे ऊपर बस सचिन तेंदुलकर, कुमार संगकारा और रिकी पोंटिंग हैं। आइए देखते हैं पूरी लिस्ट:-
सचिन तेंदुलकर- 18426
कुमार संगकारा- 14234
रिकी पोंटिंग- 13704
विराट कोहली- 13437
सनथ जयसूर्या- 13430
Most runs in ICC White ball matches
3000 – 𝗩𝗶𝗿𝗮𝘁 𝗞𝗼𝗵𝗹𝗶*
2942 – Chris Gayle
2876 – K Sangakkara
2858 – M Jayawardene
2733 – Rohit Sharma
2719 – Sachin Tendulkar
2422 – Ricky Ponting